राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) के पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, (Second Grade Teacher) कक्षा 9 से 10 में पढ़ाने वाले।
विज्ञापन के प्रमुख बिंदु इस प्रकार है -
1. योग्यता - आपने ग्रेजुएशन किया हो, इसके साथ ही डिग्री या डिप्लोमा किया हो शिक्षा शास्त्र में।
2. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू एवं पंजाबी विषय के लिए,
इनमें से कोई सा भी विषय आपके ग्रेजुएशन में एक वैकल्पिक विषय के रूप में रहा हो तो आप इन विषयों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
.
3. Science के लिए -
आपके ग्रेजुएशन में इनमें से कोई से भी दो सब्जेक्ट्स आपको ग्रेजुएशन में रहे हों, ये विषय हैं - Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro Biology, Biotechnology और Bio Chemistry.
4. SST (सामाजिक विज्ञान ) इनमें से कोई से भी दो सब्जेक्ट्स वैकल्पिक विषय को रूप में आपके ग्रेजुएशन में रहें हों, ये विषय हैं -
History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Public Administration और Philosophy.
5. आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष।
6. आवेदन शुरू होने की दिनांक 26 दिसंबर 2024, मतलब ये कि कल से आवेदन शुरू हो चुके हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है।
7. राजस्थान राज्य से बाहर के लोग केवल सामान्य श्रेणी में ही आवेदन कर पायेंगे, चाहे वो किसी भी केटेगरी से संबंधित हों।
8. TSP क्षेत्र में केवल TSP क्षेत्र के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
NON TSP में सभी लोग आवेदन कर सकते हैं, बाहरी राज्यों के कैंडिडेट्स भी NON TSP में ही आवेदन करें, नहीं तो आवेदन निरस्त हो जाएगा।
9. आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भर लें, आयोग की वैबसाइट पर संपूर्ण जानकारी इस संबंध में दी गई है, आवेदन पत्र में गलतियां करने से बचें, फिर भी यदि गलती होती है तो, आवेदन की अंतिम तिथि से पहले, और अंतिम तिथि की समाप्ति के 10 दिन के भीतर त्रुटि सुधार कर सकते हैं, लेकिन ₹500 देने होंगे, इसलिए त्रुटि नहीं करें।
10. CTET की आवश्यकता नहीं है, और ना REET की, ये एग्जाम REET से भिन्न हैं, केवल एक ही एग्जाम होगा और उसी के आधार पर सिलेक्शन होगा।
11. परीक्षा योजना -
परीक्षा 500 अंकों की होगी, दो पेपर आयोजित होंगे, पहला पेपर 200 अंको का होगा, जिसमें राजस्थान GS और भारत और विश्व GS, और साथ ही में Education Psychology होगी।
दूसरा पेपर आपके विषय से संबंधित होगा, जो कि 300 अंको का होगा, Negative Marking भी की जायेगी दोनों पेपर में। परीक्षा में Qualifying Marks(न्यूनतम अंक प्रतिशत) लाने होंगे। 40% Qualifying Marks होंगे दोनों पेपर में अलग-अलग 40% अंक लाने होंगे।
12. जो अभ्यर्थी अंतिम वर्ष में हैं या अंतिम वर्ष में जाना वाला है तो ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनको एग्जाम से पहले पात्रता पूरी करनी होगी।
13. परीक्षा केंद्र सिर्फ राजस्थान में होंगे, तो एग्जाम देने यहीं आना होगा।