RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024) @railway_ssc_2024 Channel on Telegram

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

@railway_ssc_2024


शानदार ट्रिक और सभी exam के स्टडी मैटेरियल 📗 आपको यहां 💯 मिलेंगे





Crack Railway UPSC SSC BANKING RRB

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024) (Hindi)

आपका स्वागत है रेलवे, एसएससी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए RRB NTPC 2024 (रेलवे, एसएससी 2024) चैनल में! यहां आपको एक-दूसरे के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा और पाठ्यक्रम के लिए शानदार ट्रिक्स और मैटेरियल का उपयोग करके आप आसानी से परीक्षाएं क्रैक कर सकते हैं। यहां आपको रेलवे, UPSC, SSC, बैंकिंग और RRB परीक्षाओं के लिए सभी महत्वपूर्ण स्टडी मेटेरियल प्राप्त होगा। तो आइए, जुड़ जाएं हमारे साथ और अपने सपनों की नौकरी की दिशा में प्रगति करें! 📗💯✅

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

15 Oct, 10:06


Rrb ntpc graduation wala

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

15 Oct, 10:06


Konse zone me form bhra h apne ?????

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

08 Oct, 14:56


📍RRB NTPC Date Extended

🌱12 th level - 27 OCT

🌱Graduation level - 20 OCT

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

08 Oct, 11:32


☑️महत्वपूर्ण नियुक्तियां 2024 🎉  "Top - 20"
1. भारत के नए 'वायु सेना प्रमुख' :
👉  अमरप्रीत सिंह

2. भारत के नए 'वायु सेना उप प्रमुख' :
👉  एसपी धारकर

3. 'एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA)' के नए महानिदेशक :
👉  जितेंद्र जे जाधव

4. 'सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA)' के प्रमुख :
👉  अमित गर्ग

5. 'सशस्त्र सीमा बल (SSB)' के नए महानिदेशक :
👉 अमृत मोहन प्रसाद

6. 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM)' निदेशक :
👉  विनय गोयल

7. भारत के 'नए वित्त सचिव' :
👉  तुहिन कांता पांडे

8. 'भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)'  के नए अध्यक्ष :
👉  पार्थ सिन्हा

9. 'राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB)' के प्रमुख :
👉 आलोक रंजन

10. 'भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI)' के अध्यक्ष :
👉  कलिकेश नारायण सिंह देव

11. 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)' के अध्यक्ष :
👉अनुराग गर्ग

12. 'केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)' के नए निदेशक :
👉  राजविंदर सिंह भट्टी

13. 'सीमा सुरक्षा बल (BSF)' के महानिदेशक :
👉 दलजीत सिंह चौधरी

14. 'रेलवे बोर्ड' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी :
👉  सतीश कुमार

15. 'राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)' के नए महानिदेशक :
👉 बी श्रीनिवासन

16. 'भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP)' का अतिरिक्त महानिदेशक :
👉 संजीव रैना

17. 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)' के अध्यक्ष :
👉 जय शाह


18. 'संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)' के नए अध्यक्ष :
👉 प्रीती सुदन


19. 'केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)' के अध्यक्ष  :
👉
रवि अग्रवाल

20. 'भारतीय स्टेट बैंक (SBI)' के नए अध्यक्ष :
👉चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

24 Sep, 06:09


24 September 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 23 September ' International Day of Sign Languages' is celebrated.
हर वर्ष 23 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Leftist leader ' Anura Kumara Dissanayake 'has won the presidential election of Sri Lanka. He will be the 10th President of Sri Lanka.  
श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव वामपंथी नेता ‘अनुरा कुनारा दिसानायके’ ने जीता है। वह श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति होंगे।

➼ Minister of State for Defence ' Sanjay Seth'will preside over the Joint State Delegates and National Cadet Corps Deputy Director Generals' Conference on September 23 in New Delhi.
रक्षा राज्‍य मंत्री ‘संजय सेठ’ 23 सितंबर को नई दिल्‍ली में संयुक्‍त राज्‍य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे।

➼ Union Defence Minister Rajnath Singh will inaugurate ' Sainik School' , Jaipur  in Rajasthan on September 23 .
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को राजस्थान में ‘सैनिक स्कूल’, जयपुर का उद्घाटन करेंगे।

➼ Indian Navy will host the  ' 5th Goa Maritime Symposium' on 23 September at the Naval War College, Goa .
भारतीय नौसेना 23 सितंबर को गोवा के नेवल वार कालेज में, ‘पांचवीं गोवा नौवहन संगोष्‍ठी’ की मेजबानी करेगी।

➼ Alok Ranjan, senior IPS officer of 1991 batch of Madhya Pradesh cadre, has been appointed as the Director of ' National Crime Records Bureau' .
मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘आलोक रंजन’ को ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।

➼ Prime Minister Narendra Modi has announced the opening of two new Indian Consulates in  Boston and Los Angeles in the USA.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के ‘बोस्‍टन’ और ‘लॉस एंजेल्‍स’ में दो नए भारतीय वांणिज्‍य दूतावास खोलने की घोषणा की है।

➼ Famous film actor 'Chiranjeevi Konidela'has been awarded the Best Actor award in the Indian film industry by the Guinness World Records.
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ‘चिरंजीवी कोनिडेला’ (Chiranjeevi Konidela) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में उत्‍कृष्‍ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

➼ Disney Plus Hotstar's web series ' The Night Manager' has been nominated for the ' International Emmy Awards 2024' .
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024’ में नॉमिनेट किया गया है।

➼ The Central Government has issued a notification for the appointment of Chief Justices of ' 8 High Courts' on 21 September . Let us tell you that the Supreme Court Collegium had recommended the names of Chief Justices for Delhi, Jharkhand, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir and Ladakh, Madhya Pradesh, Kerala, Meghalaya and Madras High Courts.
केंद्र सरकार ने 21 सितंबर को ‘8 हाई कोर्ट’ के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल, मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की थी।

➼ Indian Railways in collaboration with IRCTC and Uttarakhand Tourism Development Corporation will run  'Bharat Gaurav Train'for pilgrims travelling to Kedarnath, Badrinath and other pilgrimage places .
भारतीय रेलवे, IRCTC और उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्‍य तीर्थों की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाएगी।

➼ Prime Minister Narendra Modi held bilateral talks with  Nepal's Prime Minister ' K.P. Sharma Oli' and Kuwait's Crown Prince ' Sheikh Sabah Al Khalid Al Sabah' in the US.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ‘के.पी. शर्मा ओली’ और कुवैत के युवराज ‘शेख सबाह अल खालिद अल सबाह’ के साथ अमरीका में द्विपक्षीय वार्ता की है।

➼ India and USA signed agreement to set up the first national security semiconductor manufacturing plant 'Shakti'.
भारत और यूएसए ने किया पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र 'शक्ति' स्थापित करने के लिए समझौता किया।

➼ Oleg and Nikolai Russian astronauts aboard the ISS Made a record of staying for the longest time.
ओलेग और निकोलाई रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने आई.एस.एस. पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाया।

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

24 Sep, 06:08


🧿भारत में मुख्यतः तीन फसलों की बुआई की जाती है-
रबी फसल-बुआई : अक्टूबर-नवंबर, कटाई : मार्च-अप्रैल ।
प्रमुख फसलें - गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, मसूर तथा आलू इत्यादि।

खरीफ फसल-बुआई : जून-जुलाई, कटाई : अक्टूबर-नवंबर।
प्रमुख फसलें-चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूंगफली इत्यादि।

जायद फसल- मार्च-जुलाई (ग्रीष्मकालीन फसल)
प्रमुख फसलें -तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा, भिंडी आदि विभिन प्रकार की सब्जियों की खेती ।

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

24 Sep, 06:07


💥राजस्थान में नागर शैली के उदाहरण-

▪️सोमेश्वर मंदिर- किराडू (बाड़मेर)
▪️अम्बिका मंदिर- जगत (उदयपुर)
▪️दधिमाता मंदिर- गोठ मांगलोद (नागौर)
▪️औसियां के मंदिर- जोधपुर

🔸 राजस्थान में द्रविड़ शैली के उदाहरण-

▪️रंगनाथ मंदिर- पुष्कर (अजमेर)
▪️तिरूपति बालाजी का मंदिर-सुजानगढ़ (चुरू)

🔹 राजस्थान में पंचायत शैली के उदाहरण-

▪️भंडदेवरा शिव मंदिर- बारां
▪️बूढ़ादीत सूर्य मंदिर- कोटा
▪️जगदीश मंदिर- उदयपुर
▪️बाडोली के शिव मंदिर- बाडोली (रावतभाटा, चित्तौड़)
▪️हरिहर मंदिर औसिया

🔸 राजस्थान में भूमिज शैली के अन्य उदाहरण-

▪️उडेश्वर मंदिर- बिजौलिया (भीलवाड़ा)
▪️महानालेश्वर मंदिर- मेनाल (भीलवाड़ा)
▪️भूमिज शैली का सबसे प्राचीन मंदिर
▪️सेवाड़ी जैन मंदिर (पाली) है।

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

24 Sep, 06:02


📌ADB IN NEWS 2024 :-

➢ Asian Development Bank commits USD 500 mn loan for improving healthcare in Maharashtra.

➢ ADB has approved a $200 million loan to expand metro rail corridors and improve transport connectivity in Nagpur.

➢ ADB approved USD 240.5 million in loans for rooftop solar system in India.

➢ ADB and ENGIE Group Signed Loan Agreement to Build 400 MW Solar Power Plant in Gujarat.

➢ Government of India and ADB sign $170 million loan to strengthen health system preparedness and response.
➢ ADB Approves $170 Million for India’s Health System Preparedness.

➢ ADB approves $2.6 billion in Sovereign lending to India in 2023.

➢ ADB operations reach USD23.6 billion in 2023, achieve record climate finance of USD9.8 billion.

➢ Government of India and ADB have signed a $23 million loan agreement to strengthen the fintech ecosystem in India.

➢ India and the Asian Development Bank (ADB) have collaboratively signed a $181 million loan agreement targeting the improvement of infrastructure and services in the peri-urban areas surrounding Ahmedabad city in Gujarat.

➢ Asian Development Bank (ADB) has recently appointed Mio Oka as the new director of the bank in India, replacing Takeo Konishi.

➢ Vikas Sheel has been appointed as Executive Director of Asian Development Bank (ADB).

🌼ASIAN DEVELOPMENT BANK (ADB) :-
➢ Founded : 19 December 1966.
➢ HQ : Mandaluyong, Metro Manila, Philippines.
➢ President : Masatsugu Asakawa (Japan).
➢ Vice President : Ashok Lavasa (Indian).
➢ Director of ADB for India : Mio Oka (Japan).
➢ Executive Director : Sameer Kumar.
➢ Member Counrtries : 68 (Nuie).

➢ ADB has grown to encompass 68 members; of which 49 are from within Asia and the Pacific and 19 outside.

➢ Japan is the largest contributor in the subscribed capital of the country.

➢ Asian Development Outlook, reports published by ADB.

Join➺ https://t.me/Railway_Ssc_2024

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

24 Sep, 00:36


India to Reclaim 297 Antiquities from the U.S.

👉PM Modi's visit to the U.S. resulted in the return of 297 antiquities, increasing total recoveries since 2014 to 640.

👉 Notable past recoveries include a 12th-century Nataraja statue and 105 artifacts returned post-2023 visit.

👉 India's efforts are bolstered by a 2024 Cultural Property Agreement with the U.S. to combat illicit trafficking and preserve cultural heritage.

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

23 Sep, 16:16


NEWLY FAMOUS SECRETARY 2024

▪️Tuhin Kanta Pandey : Finance Secretary

Govind Mohan : Home Secretary

Rajesh Kumar Singh : Defence Secretary

Vikram Misri : Foreign secretary

Deepti Umashankar : Secretary to the President.

Manoj Govil : Expenditure Secretary

T V Somanathan : Cabinet Secretary

Pramod Kumar Mishra : Principal Secretary to Prime Minister

Sanjay Malhotra : Revenue Secretary

Tarun Kapoor : Advisor to Prime Minister
 
Ajay Seth : Economic Affairs Secretary

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:19


RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024) pinned «RRB NTPC tyari kr rhe ho ?»

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:19


Parts of Indian Constitution :

भाग I - संघ और उसके क्षेत्र(अनुच्छेद 1-4)

भाग II- नागरिकता(अनुच्छेद 5-11)

भाग III- मूलभूत अधिकार(अनुच्छेद 12 - 35)

भाग IV- राज्य के नीति निदेशक तत्व(अनुच्छेद 36 - 51)

भाग IVA- मूल कर्तव्य(अनुच्छेद 51A)

भाग V- संघ(अनुच्छेद 52-151)

भाग VI- राज्य(अनुच्छेद 152 -237)

भाग VII- संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित

भाग VIII- संघ राज्य क्षेत्र(अनुच्छेद 239-242)

भाग IX- पंचायत(अनुच्छेद 243- 243O)

भाग IXA- नगर्पालिकाएं(अनुच्छेद 243P - 243ZG)

भाग X- अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र(अनुच्छेद 244 - 244A)

भाग XI- संघ और राज्यों के बीच संबंध(अनुच्छेद 245 - 263)

भाग XII- वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद(अनुच्छेद 264 -300A)

भाग XIII- भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम(अनुच्छेद 301 - 307)

भाग XIV- संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं(अनुच्छेद 308 -323)

भाग XIVA- अधिकरण(अनुच्छेद 323A - 323B)

भाग XV- निर्वाचन(अनुच्छेद 324 -329A)

भाग XVI- कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध(अनुच्छेद 330- 342)

भाग XVII- राजभाषा(अनुच्छेद 343- 351)

भाग XVIII- आपात उपबंध(अनुच्छेद 352 - 360)

भाग XIX- प्रकीर्ण(अनुच्छेद 361 -367)

भाग XX- संविधान के संशोधनअनुच्छेद

भाग XXI- अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध(अनुच्छेद 369 - 392)

भाग XXII- संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन(अनुच्छेद 393 - 395)

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:18


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन।

▶️  1885 का कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन।

◆स्थान -बम्बई।

◆ अध्यक्ष - व्योमेश चन्द्र बनर्जी दो बार अध्यक्ष (1885,1892)

◆ 72 प्रतिनधियों ने भाग लिया।

◆ दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नाम रखा गया।

▶️  1886 कांग्रेस का अधिवेशन ।

◆ स्थान -कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - दादा भाई नौरोजी (तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने 1886,1893,1906)

▶️  1887 का कांग्रेस अधिवेशन ।

◆ स्थान - मद्रास।

◆ अध्यक्ष - बदरुद्दीन तैय्यब ( कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष थे)

▶️  1888 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - इलाहाबाद।

◆ अध्यक्ष - जॉर्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष)

▶️  1896 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी।

◆ इस अधिवेशन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का पहली बार गायन किया गया।

▶️  1905 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - वारणसी।

◆ अध्यक्ष - गोपाल कृष्ण गोखले।

◆ स्वदेशी आंदोलन का समर्थन।

▶️  1906 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - दादा भाई नैरोजी।

◆ इस अधिवेशन में पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया गया।

▶️  1907 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - सूरत।

◆ अध्यक्ष - रास बिहारी घोष।

◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन ।

▶️  1911 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - विशन नारायण दर।

◆ इस अधिवेशन में पहली बार जन गण मन का गान किया गया।

▶️  1916 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - लखनऊ।

◆ अध्यक्ष - अम्बिकचरण मजूमदार।

◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस-लीग के बीच लखनऊ पैक्ट (पृथक निर्वाचन स्वीकार)

◆ नरम दल और गरम दल एक हुए।

▶️ 1917 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कलकत्ता।

◆ अध्यक्ष - एनी बेसेंट ( कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनी )

◆ तीन महिलाएं कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ।

◆ 1917 में एनी बेसेंट।

◆ 1925 में सरोजिनी नायडू (प्रथम भातीय महिला )

◆ 1933 में नलनी सेन गुप्ता।

▶️ 1919 का कांग्रेस अधिवेशन

◆ स्थान - अमृतसर।

◆ अध्यक्ष - मोती लाल नेहरू ( दो बार अध्यक्ष बने 1919,1928)

▶️  1920 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - नागपुर।

◆ अध्यक्ष - वीर राघवाचारी।

◆ असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।

◆ कांग्रेस द्वारा पहली बार भाषाई आधार पर प्रान्तों के गठन की बात की गई।

▶️  1924 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - बेलगाँव ( कर्नाटक )

◆ अध्यक्ष - महात्मा गांधी ( मात्र एक बार )

▶️  1929 का कांग्रेस अधिवेशन ।

◆ स्थान - लाहौर।

◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।

◆ इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ।

◆ 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने का निश्चय किया गया।

▶️  1931 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - कराची।

◆ अध्यक्ष - बल्लभ भाई पटेल।

◆ इस अधिवेशन में मौलिक अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।

◆ इसी अधिवेशन में गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते हैं परतन्तु गांधीवाद नहीं।

▶️  1936 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - लखनऊ।

◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।

◆ इसी अधिवेशन में नेहरू ने कहा मैं समाजवादी हूँ।

▶️  1937 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - फैजपुर।

◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।

◆ पहली बार कांग्रेस का अधिवेशन किसी गॉव में हुआ।

▶️  1938 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - हरिपुरा ( गुजरात )

◆ अध्यक्ष - सुभाष चंद्र बोस।

◆ इसी अधिवेशन में राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन।

▶️  1939 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान - त्रिपुरी ( जबलपुर, मध्यप्रदेश)

◆ अध्यक्ष -सुभाष चंद्र बोस।

◆ इसी अधिवेशन में गाँधी जी से विवाद होने के कारण सुभाष द्वारा त्यागपत्र दिया जाना तथा  राजेन्द्र प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया।

▶️  1940 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ स्थान -  रामगढ़।

◆ अध्यक्ष - अबुल कलाम आजाद।

◆ ये सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे 1940-1945 तक।

▶️ 1947 का कांग्रेस अधिवेशन।

◆ अध्यक्ष - जे.बी. कृपलानी।

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:17


विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध  ट्रॉफियां
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

⧠ "हॉकी" भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी सेेेे संबंधित कप व ट्राफी
◎ आगा खाँ कप
◎ बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)
◎ महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप
◎ नेहरू ट्रॉफी
◎ सिंधिया गोल्ड कप
◎ मुरुगप्पा गोल्ड कप
◎ वेलिंग्टन कप
◎ इंदिरा गांधी गोल्ड कप
◎ बेटन कप
◎ लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)
◎ गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)
◎ ध्यानचन्द ट्रॉफी
◎ रंगास्वामी कप

⧠ "फुटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ डूरंड कप
◎ रोवर्स कप
◎ डी० सी० एम० ट्रॉफी
◎ वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ आई० एफ० ए० शील्ड
◎ सुब्रतो मुखर्जी कप
◎ सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी
◎ मर्डेका कप

⧠ "क्रिकेट" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ दिलीप ट्रॉफी
◎ सी० के० नायडू ट्रॉफी
◎ रानी झाँसी ट्रॉफी
◎ देवधर ट्रॉफी
◎ रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ ईरानी ट्रॉफी
◎ जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी
◎ रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी 

⧠ "टेबल टेनिस" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बनविले कप (पुरुष)
◎ जय लक्ष्मी कप (महिला)
◎ राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)
◎ रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)

⧠ "बैडमिंटन" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ नारंग कप
◎ चड्ढा कप
◎ अमृत दीवान कप

⧠ "बास्केटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप
◎ नेहरू कप
◎ फेडरेशन कप

⧠ "ब्रिज" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ रामनिवास रुइया
◎ चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी
◎ होल्कर ट्रॉफी

⧠ "पोलो" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ ऐजार कप
◎ पृथ्वीपाल सिंह कप
◎ राधा मोहन कप
◎ क्लासिक कप

⧠ "गोल्फ" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ राइडर कप
◎ स्किट कप
◎ इन हिल कप
◎ वाकर कप

Share जरूर करें ‼️....

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:15


🔰भारतीय संविधान किन किन देशों से लिया गया है🔰

✺ ब्रिटेन
➭ संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता

✺ अमेरीका
➭ न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार

✺ जर्मनी
➭ आपातकाल का सिद्धांत

✺ फ्रांस
➭ गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था

✺ कनाडा
➭ राज्यों में शक्ति का विभाजन

✺आयरलैंड
➭ नीति निदेशक तत्व

✺ऑस्ट्रेलिया
➭ समवर्ती सूची

✺ दक्षिणअफ्रीका
➭ संविधान संशोधन की प्रक्रिया

✺ रूस
➭ मूल कर्तव्य

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:13


📌RRB NTPC Under Graduate (12th Level) Notification Out.

Total Post: 3445

🌐Apply Online:- https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing

RRB NTPC 2024 ( Railway,SSC 2024)

22 Sep, 16:11


Channel name was changed to «RRB NTPC 2024»