डेट आफ इंटरव्यू: 12.11.2024
चंद्रशेखर रायकवार सर बोर्ड
रैकवार सर क्वेश्चंस:
आपका रोल नंबर क्या है?
आपका डेट ऑफ बर्थ क्या है?
यह आपके पैर में क्या प्रॉब्लम है, यह THR क्या होता है एक्सीडेंट कैसे हुआ था?
यह कौन सा अटेम्प्ट है ?
लास्ट टाइम किसका बोर्ड था ?
किस पद पर चयन हुआ ?
अभी किस पद पर कार्यरत है ?
पोस्ट प्रेफरेंस किसको दिया है?
एक्साइज डिपार्टमेंट में क्या काम किया जाता है ?
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या डिफरेंस होता है ?
डिमैट अकाउंट क्या होता है ?
उपराष्ट्रपति किस आर्टिकल के तहत चुने जाते हैं ?
लोकसभा स्पीकर का चुनाव कैसे होता है?
आपकी हॉबी क्या है?
Hate स्पीच क्या होता है?
Hate स्पीच का सिर्फ राजनीति में प्रयोग होता है या अन्य सेक्टर में भी होता है?
नदियों को अक्सर मां कहकर पुकारते हैं पिता के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है खास करके मध्य प्रदेश की ?
आपके सामने तीन लोग हैं एक जो देख नहीं सकता, एक चल नहीं सकता, एक सुन नहीं सकता, तो प्रश्न यह है कि कौन सबसे पहले आटा पीसा कर लेकर आएगा?
सेकंड मेंबर
आप ग्रामीण विकास विभाग में है तो बताइए एक तरफ तो सरकार अपना खजाना भरने के लिए शराब की दुकान खोलते जा रही है, दूसरी तरफ ग्रामवासी आए दिन क्राइम करते रहते हैं इस समस्या पर आपका व्यक्तिगत विचार क्या है?
महिलाओं के विरुद्ध अपराध बढ़ते जा रहे, कानून बनाकर उनको रोका भी जा रहा है, फिर भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं क्या कारण है इसके?
महिला LLB तो कर सकती है पर भारत में वकालत करने की परमिशन किसने दिलवाई?
थर्ड मेंबर
जनधन योजना क्या है ?
फायदे क्या है ?
फाइनेंशियल इंक्लूजन से क्या होगा ?
डीबीटी के क्या फायदे हैं ?
भ्रष्टाचार को लेकर किसी प्रधानमंत्री ने कुछ कहा था?
अपने 10th तक संस्कृत पड़ी है, कोई स्रोत पड़ा है जिससे सबको सीख दी जाए?
कौन से श्लोक और मंत्र आते हैं आपको?
भारत में कितनी ज्योतिर्लिंग है ?
मध्य प्रदेश में कौन सी एक ज्योतिर्लिंग है?
फोर्थ मेंबर क्वेश्चन:
निजीकरण क्या होता है ?
उदारीकरण क्या होता है ?
ग्लोबलाइजेशन क्या होता है ?
ग्लोबलाइजेशन के दो फायदे और दो नुकसान बताइए ?
किस सेक्टर में हम इंपोर्ट ज्यादा या कम और एक्सपोर्ट ज्यादा या कम करते हैं?
पेट्रोलियम की क्या स्थिति है?
ठीक है प्रियंका जी आपका इंटरव्यू पूरा हुआ।