सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती @legalteamcutoffbachao Channel on Telegram

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

@legalteamcutoffbachao


सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती (Nepali)

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती is a Telegram channel dedicated to providing valuable information and support to candidates preparing for the 69000 teacher recruitment exam. The channel, with the username @legalteamcutoffbachao, aims to assist individuals in navigating the complexities of the recruitment process and preparing effectively for the required exams. Whether you are looking for study materials, exam tips, or updates on important deadlines, this channel has got you covered. With a team of experienced educators and legal experts, you can trust that the information provided here is accurate and reliable. Join the channel today to stay ahead of the competition and increase your chances of success in the 69000 teacher recruitment process! Don't miss out on this valuable resource that can help you achieve your dream of becoming a teacher in Nepal.

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

06 Nov, 09:52


https://fb.watch/vGZrxARInQ/

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

07 Sep, 08:30


69000 शिक्षक भर्ती सम्बंधित भ्रामक जानकारियों से बचने और सही सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहे । एक एक को जानकारी न दे पाने से बचने के लिए ही एक जगह पर ही समस्त जानकारियां आपको दे दी जाए उस हेतु प्रयास के लिए ये चैनल दिया जा रहा है ।

https://whatsapp.com/channel/0029VaoK4ysEKyZLwlzLg02p

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

27 Aug, 05:45


https://www.facebook.com/share/v/i9KW4mmnPYRXQndx/?mibextid=xfxF2i

*सँयुक्त लीगल टीम 69000, अब तक कि तैयारी, SLP की कुछ सामान्य डिटेल्स, और टीम से जुड़ने और भुगतान सम्बन्धी समस्या और सीनियर अधिवक्ताओं समेत चयनसूची के सम्बंध में चल रहे समस्त घटनाक्रम को विस्तार से सुन लें ।*

जिन साथियों को टीम से जुड़कर याचिकाकर्ता के रूप में सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल होना है वो 9696333327 पर नाम और जनपद भेजकर टीम की डिटेल्स ले लीजिए फिर जुड़ जाएं ।।

*सँयुक्त लीगल टीम 69000*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

26 Aug, 12:06


https://youtu.be/oFTxg2_AIeQ?si=d8k2TOo9Dwt5fHGg

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

25 Aug, 16:37


https://www.facebook.com/share/v/d5Kb9BMRag2Kbe8E/?mibextid=qi2Omg

*सँयुक्त लीगल टीम 69000 द्वारा आज दिन भर का घटनाक्रम चयनितों के मध्य उपस्थित है, दिल्ली में मौजूदगी रखते हुए टीम द्वारा प्रयास है तैयारी को निर्णायक बनाया जाए और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहा जाए ।*

प्रत्येक चयनित साथी पूरा वीडियो सुने, और चयनित साथियों के मध्य साझा कर दे ।

वीडियो के अंत मे कुछ साथियों द्वारा प्रश्न उठाए गए हैं उनका भी जवाब दिया गया है, बाकी प्रश्नों का जवाब समूहों में समय समय पर टीम के द्वारा दिया जायेगा ।

*सँयुक्त लीगल टीम 69000 समूह से जुड़ने के लिए 9696333327🤳 पर नाम और चयनित जनपद व्हाट्सएप कर दें ।।*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

22 Aug, 12:43


https://www.facebook.com/share/v/iw6o4p1KEYyLuGHZ/?mibextid=qi2Omg

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

21 Aug, 17:10


https://www.facebook.com/share/v/VaZpzg3c3bJY4okF/?mibextid=oFDknk

इस विडियो को प्रत्येक चयनित साथी तक पहुँचने में सहयोग करें ।।

सूची एवम प्रभावित शिक्षकों के हित के लिए सँयुक्त लीगल टीम 69000 हर स्तर से प्रयासरत है । टीम सड़क से लेकर संसद और संसद से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक पूरी दमदारी से चयनितों की सुरक्षा के लिए सर्वस्व ताकत झोंककर प्रयास करेगी ।

सबसे महत्वपूर्ण ये बात है कि टीम के संयोजक राघवेन्द्र सोमवंशी हैं जिनकी याचिका 156/2019 पर आए डबल बेंच के आदेश और फिर उसपर सर्वोच्च न्यायालय की मुहर के क्रम में चयनसूची बनी है ।

*राघवेन्द्र भाई खुद लो मेरिट अभ्यर्थी होने के नाते पूरे दमखम से प्रयासरत हैं कि सबसे पहले चयनितों को सुरक्षित किया जाए उसके बाद सरकार बाकियों को चाहे जैसे नियुक्ति प्रदान करे ।*

*टीम के अन्य सहयोगियों में शामिल हैं -*
_शिवेन्द्र प्रताप सिंह (बीटीसी),_
_पवन पांडेय (बीएड), रणधीर सिंह (बीएड), प्रज्ज्वल सिंह(बीएड), अर्पित मिश्रा (बीटीसी), शुभम सिंह (बीटीसी) एवं अन्य चयनित बीटीसी बीएड शिक्षक साथी ।।_

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

21 Aug, 04:57


*सँयुक्त लीगल टीम 69000 की तरफ से आज शासन में उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी से मुलाकात करके चयनितों की पीड़ा से अवगत कराया गया । हम सब चयनितों को संरक्षण प्रदान करने का अनुरोध किया गया ।*

अब इसी क्रम में सिलसिलेवार ढंग से शासन के अधिकारियो और अन्य महत्वपूर्ण लोगो से मुलाकात की जाएगी ।

साथी पवन पांडेय(बीएड), शुभम सिंह, अर्पित मिश्रा भी मौजूद रहे ।

विस्तृत जानकारी शाम तक दे दी जाएगी निवेदन है सब चयनित साथी टीम के साथ आएं और परिचित प्रभावितों को जोड़कर एकजुट करें और हर फ्रंट पर निवेदन करके चयनितों को सुरक्षित किया जाए ।।

*शिवेन्द्र प्रताप सिंह "सूरज"*
*#सँयुक्त लीगल टीम 69000*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

21 Aug, 03:03


*दिनांक 21 अगस्त 69000 शिक्षक सम्बंधित पूरा घटनाक्रम और सँयुक्त लीगल टीम 69000 की आगे की पूरी रणनीति सुन लें.......एवं निवेदन है हर एक चयनित साथी तक शेयर कर दें ।*

कुछ साथी निजी संदेश में पूछ रहे हैं हम किस प्रकार प्रभावित होंगे, कितने तक सेफ है उन सबका जवाब एक है कि 67867+6696 एकजुट होंगे तभी सबका बचाव होगा । किसी प्रकार की फूट सबके सर पर मुसीबत बनकर गिरेगी ।
जो वर्ग सीधे प्रभावित हो रहा है उस से विशेष निवेदन है जल्द से जल्द जागरूक हों और हर सम्भव मंच से आवाज उठाएं ।

https://www.facebook.com/share/v/nFqjLGW648aea13F/?mibextid=oFDknk

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

20 Aug, 16:33


*#69000शिक्षकभर्ती #सँयुक्तलीगलटीम69000 #चयनसूची #डबलबेंचऑर्डर 🚩🚩🙏*

देरी से अपडेट के लिए क्षमा लेकिन मुलाकात और प्रयास करते हुए आप सबके बीच सूचना देरी से ही दे पाऊंगा क्योंकि लगभग सब कार्यों का सम्पादन स्वयं करना पड़ रहा है -

https://www.facebook.com/share/v/RkotMmR6g1SLR31C/?mibextid=oFDknk

🗽 आज टीम की तरफ से मुलाकात निदेशक एवं सचिव परिषद जी से की गई । आप सबकी जानकारी के लिए बताते चलें कि लिस्ट से लेकर भर्ती की समस्त आगे की प्रक्रिया परिषद के माध्यम से ही आगे बढ़ेगी । इसलिए टीम सरकार का थोड़ा सा आगे का रुख स्पष्ट जान लेना चाह रही है ।
सचिव परिषद एवं निदेशक द्वारा भी वही बात दोहराई गई कि अहित नहीं होगा, लेकिन अभी कार्ययोजना बताने के लिए तैयार नहीं है कोई भी विभागीय अधिकारी ।

🗽 टीम ने निर्णय किया है प्रभावित साथियों को जोड़कर सर्वोच्च न्यायालय के सम्मुख याचिका की तैयारी करने का । जिस से किसी आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर पूरी प्रक्रिया पर स्टे लिया जा सके और मामले का निर्णय होने तक यथास्थिति बरकरार रखी जा सके ।

🗽 इस चयनसूची के बचाव में कुछ अन्य साथी भी प्रयासरत हैं अगर आप उनसे जुड़ चुके हैं तो शुभकामनाएं हैं,
जिन साथियों को हम पर विश्वास है वो हमारे साथ जुड़े अतीत में हमने अपनी टीम की तरफ से एशिया के चौथे नम्बर के अधिवक्ता, वर्तमान सर्वोच्च न्यायालय के जज श्री के वी विश्वनाथन सर को अपने पैनल की तरफ से उतारा था जिनकी जोरदार बहस के परिणामस्वरूप 90 97 कटऑफ अंक बहाल हुआ था । इस बार भी जैसा आप सबका सहयोग रहेगा उसी हिसाब से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास रहेगा ।

🗽 साथियों सिर्फ जुड़कर याची बन जाने से आपके कर्तव्य की इतिश्री नहीं हो जाएगी आपको अपने परिचित सब प्रभावित साथियों को टीम के साथ जुड़वाना पड़ेगा ताकि उस सहयोग के माध्यम से बेहतरीन सीनियर पैनल भी न्यायालय में खड़ा किया जा सके ।

🗽 अंतिम में सबसे महत्वपूर्ण निवेदन है कि हर पटल पर सब चयनित अपनी बात रखें और कोई साथी अनावश्यक गुणांक गुणांक कैटेगरी कैटेगरी न खेले, सब चयनित साथी जो किसी भी वर्ग के हो एक साथ आगे आएं और चयनसूची कि सुरक्षा सुनिश्चित करें ।

🗽 जो चयनित या प्रभावित साथी टीम से जुड़ना चाहते हैं वो व्हाट्सएप के माध्यम से 9696333327🤳 पर अपना नाम और चयनित जनपद लिखकर छोड़ दें उनको उचित समूह में जोड़ लिया जाएगा । उसके बाद उनका दायित्व रहेगा स्वयं से जुड़े सभी साथियों को जोड़ दें ।

*#राघवेन्द्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#संयुक्तलीगलटीम69000*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

19 Aug, 18:12


https://youtube.com/shorts/qj2yc5IxiQM?si=g6KMGa91LAztrx7-

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

19 Aug, 04:25


*#69000शिक्षकभर्ती #सँयुक्तलीगलटीम69000 #चयनसूची #डबलबेंचऑर्डर 🚩🚩🙏*

https://www.facebook.com/share/v/Vw6SCCjSntKkZUmf/?mibextid=oFDknk

*⚛️ साथियों अभी अधिवक्ताओं के माध्यम से ये स्पष्ट करने का प्रयास है कि सीधे ऑर्डर को चुनौती देना लाभप्रद है ?,ऑर्डर की कुछ कमियां और उस ऑर्डर से उपज रहे विरोधाभास को भी चिन्हित किया जा रहा है जिसके आधार पर केस prepare हो सके ।*
*हम आपाधापी में premature याचिका लेकर न्यायालय में दाखिल भी नहीं होना है ।*
इसलिए जल्दबाजी में कोई कदम टीम द्वारा नहीं उठाया जा रहा है जिस से परिस्थितियां प्रतिकूल बने ।

*⚛️ समस्त साथियों को सूचित किया जाता है कि 69000 भर्ती पर आए हुए संकट से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस फ़ाइल करने की तैयारी गतिमान है । जो भी चयनित साथी हमारी टीम पर भरोसा करते हैं और टीम से जुड़ना चाहते हैं अपना व्यक्तिगत सहयोग करना चाहते है वो इस नम्बर पर व्हाट्सएप के माध्यम से 9696333327🤳 पर अपना नाम और जिला भेजकर सम्पर्क कर सकते है ।*

*⚛️ सीनियर पैनल का नाम जल्द आपके बीच समय से रख दिया जाएगा, जो लोग टीम पर भरोसा जताएंगे टीम मात्र उनके साथ ही अपनी रणनीति और चीजें साझा करने को बाध्य है और सिर्फ टीम के समूह में ही सारी जानकारियां दी जाएंगी ।*

✡️ याची प्रक्रिया एक बार सारे बिंदु स्पष्ट हो जाये उसके बाद ही शुरू किया जाएगा जिस से टीम से जो जुड़े उसे शुरू से स्पष्ट रहे हम केस किस बिंदु पर कर रहे हैं और उसको किस आधार पर हम डिफेंड करेंगे ।

*✡️ टीम पारदर्शी तरीके से खाते का विवरण और अन्य चीजें आपके मध्य रखेगी । कुछ भी गोपनीयता बाहर वालो के लिए रहेगी टीम के साथ जुड़े साथियों के बीच कोई गोपनीयता नहीं रखी जाएगी ।*

✡️हमने सफलतापूर्वक सँयुक्त संघर्ष से नौकरी अर्जित की है और सँयुक्त संघर्ष से ही हम इसका बचाव करेंगे ।
जो साथी हमसे जुड़ना चाहें उनका स्वागत है जो साथी किसी और व्यक्ति या टीम के माध्यम से नौकरी का बचाव करना चाहेंगे उनको शुभकामनाएं हैं ।
हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है जितनी जरूरी एकजुटता है उतना ही जरूरी सबका उस मंच पर पहुँचना है ताकि न्यायालय को प्रभावितों की संख्या दिखाई जा सके ।

*✡️ नकारात्मक विचारों का परित्याग कर दीजिए आप सब अतीत में तमाम केस ऐसे रहे हैं जिसमे सिंगल डबल बेंच से विफ़ल रहे चयनितों ने सर्वोच्च न्यायालय में सारी बातें सुस्पष्ट करके अपनी नौकरी का बचाव सफलतापूर्वक किया है इसलिए हम भी एकजुट रहे तो अपनी नौकरी का बचाव सफलतापूर्वक कर ले जाएंगे ।।*

*#राघवेन्द्रप्रतापसिंहसोमवंशी*
*#सँयुक्तलीगलटीम69000*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

18 Aug, 09:18


शेयर करते रहें 👍

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

18 Aug, 06:59


ये चयनितों का क्या होगा वाली बात पक्ष विपक्ष में से कोई नहीं कर रहा है इस ओर ध्यान आकर्षण बेहद जरूरी है ।

🧭 साथियों इस लड़ाई में हमें कई फ्रंट पर लड़कर ही विजयश्री प्राप्त होगी, सबसे महत्वपूर्ण फ्रंट सर्वोच्च न्यायालय तो है ही लेकिन उस से इतर मीडिया, सरकार, जनप्रतिनिधि, विपक्ष और शासन के अधिकारी इन सबको भी लगातार अपनी समस्याओं से अवगत कराना पड़ेगा ।
उक्त सभी कार्यो को अतीत में टीम ने करके दिखाया है इस बार भी प्रयास रहेगा कि टीम सफलतापूर्वक चयनितों की पीड़ा को सभी आवश्यक लोगो के मध्य रख सके।

🧭 टीम से जुड़ने के लिए साथी टीम के हेल्पलाइन नम्बर 9696333327 पर व्हाट्सएप पर नाम चयनित जनपद लिखकर भेज दें उन्हें व्हाट्सएप समूह में जोड़ दिया जाएगा जिसमें आगे की सभी रणनीति साझा किया जाएगा । सोशल मीडिया की नकारात्मक चीजों से लोगो को दूर रखते हुए लक्ष्य की तरफ ले चलने का प्रयास रहेगा । आगे की रणनीति सार्वजनिक नहीं गोपनीय तरीके से प्रभावित चयनितों के मध्य ही साझा किया जाएगा ।

🧭 साथियों आदेश आने के बाद से लगातार हजारों फोन और उतने ही संदेशों के माध्यम से परेशान लोगो को सुना गया है इसलिए आगे व्यस्तता बढ़ेगी तो उसके लिए आवश्यक है एक प्रभावित साथी दूसरे प्रभावित साथी को खुद से और हमसे जोड़ता चले, इस क्रम में हमारे कुछ साथियों ने सफलतापूर्वक प्रभावित साथियों को जोड़ा भी है उनके माध्यम से और सहयोग से ही आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी ।

🧭 साथियों आपके जनपद में जो समूह बने हुए हो उनमें आप हमें 🤳8004007496 को जुड़वा सकते हैं आप स्वयं समूह बनाकर हमें जोड़ सकते हैं । विगत दिनों अलग अलग 8 से 10 जनपद के साथियों से वॉइस चैट के माध्यम से संवाद करके उनकी शंकाओं का समाधान किया गया है और जोड़ा गया है इसलिए इस क्रम को प्रदेश के समस्त जनपदों में आगे बढ़ाएं ।।

*#शिवेन्द्रप्रतापसिंह*
*#सँयुक्तलीगलटीम69000*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

18 Aug, 06:59


*#69000शिक्षकभर्ती #हाल_ए_चयनसूची #अग्रिमरणनीति 🙏🎌*
https://www.facebook.com/share/v/YYHNYM1i2EHwH5PU/?mibextid=oFDknk
_(पूरा पढ़ें और हर एक चयनित साथी को शेयर कर दें ।)_

साथियों आप सबको याद ही है आपने अपनी नौकरी संघर्ष से अर्जित की है, इस संघर्ष में आपने और हम सबने मिलकर सिंगल बेंच के 90-97 के विपक्ष में आए जजमेंट को सँयुक्त लीगल टीम की अगुवाई में 156/2019 राघवेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह एंड others के माध्यम से बदलकर 90 97 के पक्ष में बहाल कराया था ।।
तदोपरांत रामशरण मौर्या द्वारा जब उस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई तो #सँयुक्तलीगल_टीम ने पुनः राघवेन्द्र भाई रवि भाई के साथ मिलकर सफलतापूर्वक आदेश का बचाव किया था ।

*आदेश के बचाव में हमने वर्तमान में सुप्रीमकोर्ट के जज और निवर्तमान उस समय एशिया के चौथे नम्बर के अधिवक्ता श्री के वी विश्वनाथन सर को पैनल में रखकर लड़ाई लड़ी थी ।*
*उस केस में विश्वनाथन सर के माध्यम से 67867 चयनसूची को SC में ऑन रिकॉर्ड मेंशन भी करवाया गया था । जिस से सर्वोच्च न्यायालय हमारी चयनसूची से अनभिज्ञ नहीं है ।*
उस दौर में कुछ अन्य टीमें भी केस में सहयोगी की भूमिका में थी उन सबका सहयोग भी उचित रहा था ।

वर्तमान परिस्थितियों में डबल बेंच के 13.08.2024 के आदेश से जो परिस्थिति बन रही है वो निम्नलिखित है-

१- पिछली समस्त चयनसूची (67867 (31+36),6696,6800 को इग्नोर करते हुए और विसंगतियों को हटाकर सरकार एक नई चयनसूची बनाए ।

२-चयनसूची में बदलाव का प्रभाव समस्त वर्गों पर अलग अलग स्वरूप में पड़ेगा, एक वर्ग के कुछ अभ्यर्थी की नौकरी में संकट आएगा तो दूसरी तरफ हाई मेरिट होते हुए भी कुछ वर्ग के अभ्यर्थी अपने जनपदों से दूर भेजे जा सकते हैं,जिला और विद्यालय बदल सकता है वहीं कुछ वर्गों के अनुपस्थिति में जो सीटें बदली गई और एक वर्ग को आवंटित थी वो बैकलॉग में भी जा सकती हैं ।

इसलिए परोक्ष या अपरोक्ष रूप से प्रभावित हो रहे सब साथियों के हित में सर्वसम्मति से ये तय किया गया है कि सरकार का साथ मिलता है तो भी नहीं मिलता है तो भी दोनों स्थिति में स्थिति के अनुसार रणनीति बनाकर समस्त चयनितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी ।

साथियों अतीत में कुछ लोगो ने प्रयास किया लेकिन उन्होंने हमें अपेक्षित परिणाम प्रदान नहीं किया, लोगो को जोड़ नहीं सके, समझा नहीं सके, या लोग उनपर भरोसा करके जुड़े नहीं मैं इस सबपर नहीं जाऊँगा लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय अंतिम पायदान है इसमे कोई ढील हुई तो कुछ भी शेष रह नही जाएगा । अतः यहां पर अपनी और अपने साथ जुड़े हुए हजारों नौकरी की सुरक्षा मैं उन लोगो या टीमो के हाथों में सौंपने को बिल्कुल तैयार नहीं हूँ जो किन्हीं भी कारणों वश हमें विजय नहीं दिला पाए या जिन्होंने इस लड़ाई को लड़ा भी नहीं ।

हम सभी पुनः 69000 शिक्षक भर्ती के अगुवा रहे राघवेन्द्र सिंह सोमवंशी रवि पांडेय और पूरी सँयुक्त लीगल टीम का आव्हान करते हैं कि वो आगे एकसाथ आएं और मैं स्वयं और अपने समस्त सहयोगी साथियों की अगुवाई में उनके साथ अपनी नौकरी और चयनसूची का बचाव करने के के लिए लड़ने को प्रस्तुत हूँ ।

हमने सफलतापूर्वक सँयुक्त संघर्ष से नौकरी अर्जित की है और सँयुक्त संघर्ष से ही हम इसका बचाव करेंगे ।

जो साथी हमसे जुड़ना चाहें उनका स्वागत है जो साथी किसी और के माध्यम से नौकरी का बचाव करना चाहेंगे उनको शुभकामनाएं हैं ।
हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है जितनी जरूरी एकजुटता है उतना ही जरूरी सबका उस मंच पर पहुँचना है ताकि न्यायालय को प्रभावितों की संख्या दिखाई जा सके ।

*★हम चयनितों को अधिकारियों या शासन के किसी भी त्रुटि के कारण वंचित किसी के नियुक्ति पाने से कोई समस्या न है, लेकिन हमारी नौकरी भी समस्त मानकों को पूर्ण करने के बाद मिली है इसलिए हमें भी इसके बचाव का पूरा हक है ।★*

*💡#अबतक_टीम_द्वारा_उठाये_गए_कदम_क्या_है 💡*

🧭 शासन के अधिकारियों के साथ उचित माध्यम से कुछ बातें रखकर निवेदन किया गया है कि सरकार चयनितों के हितों को दरकिनार करते हुए किसी निर्णय पर न जाए । सभी सम्भव विकल्पों पर विचार किया जाए । कार्यालय खुलने के बाद टीम के कुछ साथियों द्वारा उनसे मुलाकात करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा ।

🧭 टीम के पैनल के विद्वान AOR अधिवक्ताओं को आदेश प्रेषित करके उनसे न्यायालय सम्बंधित शुरुआती कागजी कार्यवाही को तैयार रखने के लिए भी निवेदन कर लिया गया है, ताकि किसी आकस्मिक अप्रिय स्थिति का सामना भी मजबूती से किया जा सके ।

🧭 स्थानीय विधायकों और सांसदों और पार्टी के बड़े नेताओं के माध्यम से चयनितो के हितों के संरक्षण के के लिए मुख्यमंत्री के नाम पत्राचार करवाने का प्रयास भी जारी है जिस से सरकार अनावश्यक रूप से किसी दबाव के सामने विवश न पड़ जाए । चयनितों के हितों की सुरक्षा भी सरकार और जनप्रतिनिधियों के दायित्व है इस बवंडर में

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

03 Aug, 17:55


https://x.com/01shivendra/status/1819779485207519398?t=qA6-D2q2DzSxuc3EwZudzA&s=08

*जिस व्यक्ति का स्क्रीनशॉट संलग्न है यही व्यक्ति विभाग के नाम से ट्विटर ID का संचालन करता है । अपनी निजी ID से शिक्षकों पर अभद्र टिप्पणी भी करता है । उचित जवाब अपेक्षित है आप सबसे क्योंकि beo के कुकृत्य को ये महाशय शिक्षक की ही गलती बता रहे हैं।*

सँयुक्त लीगल टीम 69000 शिक्षकभर्ती

27 Jul, 06:56


निवेदन 👍👍