أحدث المنشورات من LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी (@kasifali) على Telegram

منشورات LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी على Telegram

LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी
कानून की बाते लॉ नॉलेज LAW KNOWLEDGE
कानून जो आपके लिए बना है कानून की कम नॉलेज के कारण आप पुलिस से डरते है ट्रैफिक पुलिस से डरते है बहुत सी बार आप बैंक मैं पैसे काटने या चार्ज लगाने से बैंक मैं बात करने से या कोई भी कानूनी दावपेंच से डरते है ।अब डरना नही
1,774 مشترك
212 صورة
4 فيديو
آخر تحديث 06.03.2025 12:52

أحدث المحتوى الذي تم مشاركته بواسطة LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी على Telegram

LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

06 Nov, 06:18

1,448

क्या है pocso एक्ट क्यों 1 ईयर के अंदर मुजरिम के देनी होती है सजा?
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

25 Oct, 09:32

1,586

https://youtube.com/shorts/VBTlH8275Z0?si=nbBghupItodwdITb
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

19 Oct, 06:53

1,481

Join and share
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

19 Oct, 06:52

1,366

अपने हक़ के लिए लड़े ।
आपके लिए एक सच्ची घटना।

मेरा जनवरी का बिजली का बिल जो 1100 आना था 8684 का भेज दिया था ,मैने बिजली ऑफिस गया वहाँ SDO ने बाबू के पास भेज दिया बाबू ने 2019 के बिल निकाल कर बताया कि आपको पीछे बिल कम आ रहे थे अब ये 1 साल का बड़ा कर इतना बनता है इसलिए भेजा है और सही है, मैंने बोला कि मै मकान किराये पर देता हूं पीछे मकान खाली था तो 30 से 40 यूनिट आता था जो मैंने हमेशा भरा है, नहीं माना ,में एक्सईएन के पास गया उसने करा कर 4600 करा दिया मैने 1912 पर शिकायत कर रखी थी ,इसके बाद मैनें ऊर्जा मंत्री को शिकायत की 20 दिन हो गए काल मेल करते करते मेने SDO एक्सईएन को मेल का स्क्रीन शॉट भेज दिया कि में गलत नही हूँ मेरा बिल 1100 आना चाहिए में शिकायत जहां तक हो सकेगा लेकर जाऊँगा लेकिन में गलत बिल नही भरूँगा।। ऊर्जा मंत्री के यहाँ से sdo से रिपोर्ट मांगी उसने सारा विवरण हाथ से लिखकर ऊर्जा मंत्री को भेज दिया वहाँ से मुझसे बोला कि आपका 8486 से 4684 कर दिया और क्या चाहिये।आप अब sdo से ही मिलो जो करना था कर दिया।।। मैंने फिर एक मेल लिखा और SDO को MSG Kiya उससे बोला कि किर्पया आप मुझे CGRF का एडरेस और कांटेक्ट नंबर भेजने का कष्ट करें, MSG का अशर हुआ और तुरंत ही SDO का फोन आया, उसने मुझे मकान पर बुलाया में गया उसने किरायेदार बुलाया उससे पूछा आप कब से रह रहे हो उसने बोला अक्टूबर 2019 से, मुझे बोला कि आपका हो जाएगा।। तब जाकर मेरा बिल 1100 के आस पास का किया गया मैंने एक चवन्नी रिस्वत नही दी मैंने अनगिनत मेल sms और आना जाना जरूर हुआ लेकिन मूझे पता था कि कानून क्या करता है। मैंने वही किया।। नही तो बिजली विभाग में बहुत रिस्वतखोरी है परेशान अलग करते हैं।
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

19 Oct, 06:35

697

Join and share
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

19 Oct, 06:34

797

अगर कोई सरकारी कर्मचारी आपके काम करने में देरी करे तो पहले आप लिखित में उस काम को करने का आवेदक दे और उसकी एक साइन की हुई कॉपी आपने पास रखे और काम होने का इंतजार करे अगर फिर भी आपका वो कर्मचारी काम न करे तो सूचना के अधिकार का एक फॉर्म में आपका काम अब तक क्यो नही हुआ क्या कारण है इस विषय मैं पूछे आपका काम जल्द हो जाएगा
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

14 Oct, 05:35

1,093

*मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना*

आप सभी से अनुरोध है कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या उनके माता या पिता किसी एक कि मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है और बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को 4000/= प्रतिमाह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मिलेगा । ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाये ।
फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराये
इस पुण्य कार्य मे भागी बने!
*सभी लोगो से अनुरोध है कि यह फार्म कम से कम 10 -10 लोगो को भेजिये, सबको जानकारी देकर किसी बच्चे को लाभ दिलाया जा सके*

*Documents -*

1. बच्चा एवं मां का Joint खाता
2. राशन कार्ड
3. आधार कार्ड (मां एवं बच्चा का)
4. स्कूल Id Card/ Principal से लिखा कर
5. Fathers Death Certificate
6. Income Certificate (72000/75000)
नोट - CWC Office में फॉर्म मिलता है और वहीं जमा भी होता है field worker भी साथ में ले जाकर जमा करते हैं मां और बच्चे को साथ में जाना जरूरी है
*इसकी सूचना विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को दे दिया जाए ताकि संबंधित छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके*
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

07 Oct, 08:44

1,185

क्या करे अगर सरकारी कर्मचारि आपकी सही बात भी नही मान रहे। शीघ्र ही जानकारी दी जाएगी कानून की रोशनी मैं इंशा अल्लाह
Join and share
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

03 Oct, 12:20

1,209

ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के एडवर्स पजेशन के अनुसार, अगर कोई किरायेदार किसी प्रॉपर्टी पर 12 साल तक या उससे ज्यादा समय से रह रहा है और संपत्ति उसके कब्जे में है, तो उसे प्रॉपर्टी बेचने का अधिकार होता है। यानी किसी किरायेदार के पास मकान का एडवर्स पजेशन है तो वह उस संपत्ति का मालिक माना जाएगा।
LAW KNOWLEDGE कानून की जानकारी

03 Oct, 12:19

1,117

अगर नोटिस देने के 15 दिन बाद भी किराएदार मकान खाली नहीं करता है. तो आप कोर्ट में जाकर रेंट कंट्रोल एक्ट के तहत केस दायर कर सकते हैं. और इसके बाद आप कोर्ट से घर खाली करवाने का आर्डर ले सकते हैं.