Unscripted Feelings❤️ @heart_unfurled Channel on Telegram

Unscripted Feelings❤️

@heart_unfurled


खयाल तुम्हारे
लफ्ज़ हमारे♥️

Your thoughts,
Strewn into words..

For collaboration dm @braveme

Unscripted Feelings (English)

Unscripted Feelings is a Telegram channel that serves as a platform for individuals to express their raw and unfiltered emotions. With the username @heart_unfurled, this channel encourages users to share their innermost thoughts and feelings without any reservations or restrictions. Whether it's love, heartbreak, joy, or sorrow, Unscripted Feelings provides a safe space for people to open up and connect with others on a deeper level. Through written words, users can explore their emotions and join a community of like-minded individuals who appreciate the power of vulnerability and authenticity. If you are seeking a place to share your heart's deepest desires and fears, look no further than Unscripted Feelings. Join us today and let your emotions flow freely. Remember, your feelings are valid and valued here.

Unscripted Feelings❤️

14 Jan, 09:30


And, it's you, who taught me love, in its truest self...

I will forever be grateful to you for teaching me and making me aware of this kind of love, which transcends bodies and connects souls on a deeper level. I never knew of such love, until I found you. Teasing in someone's name, getting teased, crushing are all so timid when you feel the real essence ❤️

Unscripted Feelings❤️

14 Jan, 05:45


उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे, आपके यश एवम् कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो, आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों,

इसी प्रार्थना के साथ मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आप सभी ग्रुप मेंबर्स को हार्दिक शुभकामनाएँ...🙏

Unscripted Feelings❤️

14 Jan, 05:43


मैं तो हर दिल से निकली दुआओं में हूं,
मुझको महसूस कर मैं फिजाओं में हूं...

जिस्म मरता है पर मैं तो एहसास हूं,
मैं हजारों दिलों की सदाओं में हूं...

रूह से टूट कर प्यार करते हैं जो,
प्रेम को तरसती उन निगाहों में हूं...

मैं तो कदमों का कुचला हुआ धूल हूं,
दर बदर मै भटकते हवाओं में हूं...🖤

Unscripted Feelings❤️

14 Jan, 02:23


And , what a great start to a morning, 1.9k of us🎉🎉🎉🎉🎉

Thankyou so much for supporting us. Thankyou to every admin who has kept the channel going ❤️🤍

Unscripted Feelings❤️

14 Jan, 02:22


Aap sabhi ko aur aapke pariwar ko Makar Sankranti ki hardik shubhkamanayein🤍

Unscripted Feelings❤️

13 Jan, 15:30


इक उमर तक मैं उसको बड़ा क़ीमती रहा,

मैं अहम था,ये वहम था,बड़ी देर तक रहा…

~✈️

Unscripted Feelings❤️

12 Jan, 10:31


Take one step for yourself, and I bet, God will send those who help you at every step ❣️

Unscripted Feelings❤️

11 Jan, 17:36


हैरत करूँ, मलाल करूँ, या गिला करूँ,

तुम गैर लग रहे हो बताओ मैं क्या करूँ।

~🫰

Unscripted Feelings❤️

11 Jan, 02:41


Everyone has a thing for musi, whatever type it may be, coz we all are made of ragas as our bases❤️

Unscripted Feelings❤️

10 Jan, 21:11


यूं नहीं, मैं इतना बेकार हुआ हूँ,

तुम्हारे जैसी ही, एक बला का शिकार हुआ हूँ!

~Abhiwrites❤️

Unscripted Feelings❤️

09 Jan, 05:17


“दूरस्थ प्रेम " की यथास्थिति, यूं सरेआम बताती क्यों हैं,


तुम मुझे याद नहीं करती तो,हिचकियॉ इस तरह आती क्यों हैं...🖤

Unscripted Feelings❤️

09 Jan, 01:44


मैं वो शायर हूँ जो अश्क लिखता हूँ,
तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ,

लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा,
हर अल्फाज तुझपे मदमस्त लिखता हूँ,

तू तस्सवुर है एक आईने सा,
उस आईने को मैं गुलाब लिखता हूँ,

तुम इश्क़ की परवान तो चढ़ो,
मैं तुम्हे सुबह और एक हसीं शाम लिखता हूँ!!

~🫰🌻

Unscripted Feelings❤️

09 Jan, 01:19


Be Grateful and things will come by themselves ❤️

Unscripted Feelings❤️

08 Jan, 16:30


जब से उनका आना जाना हो गया,
दिल मेरा जख्मों का खजाना हो गया...

लाश भटके है मेरी क्यूँ दरबदर,
मौत आए तो ज़माना हो गया...

याद करके दिल तुझे रोले अगर,
तो समझो मेरा मुस्कुराना हो गया...🖤

Unscripted Feelings❤️

08 Jan, 08:28


Love is such a deep topic for even philosophers to cover🤍

Unscripted Feelings❤️

06 Jan, 07:47


Deep conversations on life are my idea of romantic date❤️

Unscripted Feelings❤️

06 Jan, 05:22


जिन्दगी जुल्फ की मानिंद गर उलझी जाए,
शब के ख्वाबों की भला कैसे सहर हो पाए...

रात हर रोज यहाँ सुबह के इन्तज़ार में है,
तू जो आये तो मेरी शब़ ही सहर हो जाए...♥️

Unscripted Feelings❤️

05 Jan, 13:31


मेरे दिल के हर इक कोने में,
मेरे हंसने और मेरे रोने में,
मेरी बीती सारी बातों में,
मेरी तन्हाई और रातों में,
मेरे ग़म में, और मेरे हमदर्द में,
मेरी आस में और मेरे विश्वास में,
मेरे अपनों में और मेरे ख़ास में,
बस तुम ही तुम हो मैंने जहां देखा,
मैं ही जानता हूं तुम्हें कहा कहां देखा,
तुम्हारे बारे में सोचना मेरी आदत है,
शायद मेरी जिंदगी यही चाहत है,
अब ये चाहत मुझे तन्हाई दे या शहनाई दे,
दिल बस यही चाहता ये इजहार तुम्हे सुनाई दे...♥️

Unscripted Feelings❤️

05 Jan, 11:33


Which one are you?

Unscripted Feelings❤️

04 Jan, 15:45


प्रेम में लिखो ,पुकार में लिखो
दर्द में लिखो, बहार में लिखो!

रहे बेशक वो तुमसे, खफा ,जुदा या बेवफ़ा,
जिसे अपना कहो, उसके इंतज़ार में लिखो!

~अभी🫰🌻

Unscripted Feelings❤️

04 Jan, 15:40


सोच रहा आज कुछ खास लिखू,
अपने मन के सारे एहसास लिखूं,
दिल के सागर में उमड़ते जज्बात लिखूं,
या तेरे बिन कैसे हैं मेरे हालत लिखूं,
सम्मोहित करने वाले आवाज की मिठास लिखूं,
या तुम्हारे संग जिन्दगी बिताने की आस लिखूं,
मिले तेरे गोद में मेरे सर को आधार लिखूं
या तेरी बाहों को अपने गले का हार लिखूं,
तुमको अपनी सर्वश्रेष्ठ अभिलाषा जैसे लिखूं,
अब तुम ही बताओ ,तुमको मैं कैसे लिखूं...♥️

Unscripted Feelings❤️

03 Jan, 08:07


Think big, let your actions be bigger 💪

Unscripted Feelings❤️

03 Jan, 05:50


हालातों की मार खायी मोहब्बत ,

ताउम्र  खयालातों में  जीती है!

~Abhiwrites🫰🌻

Unscripted Feelings❤️

03 Jan, 04:56


उसने तो बस एक छोटी बिंदी ही लगा रखा है,
ना जाने मेरे जैसे कितनो को पागल बना रखा है...

अपनी बलखाती जुल्फों को फिर खुला रखा है,
लागे जैसे काले बादल ने चांद को छुपा रखा है...❤️

Unscripted Feelings❤️

29 Dec, 13:37


When you focus on the good,it becomes better ❤️

Unscripted Feelings❤️

29 Dec, 05:55


शायरी पढ़ने तक ही,
ताल्लुक रखते हैं लोग...
किसी ने अभी तक,
मेरी महबूबा का नाम नहीं पूछा...😢🙊

Unscripted Feelings❤️

28 Dec, 06:32


बचपन के घाव ज्यादा बेहतर थे
रोना आसान होता था,
और मां जमीन को मारती थी

अब जिसने घाव दिया, न कुछ कर सकते हैं, न बता सकते हैं🌱

Unscripted Feelings❤️

27 Dec, 17:30


मेरी मोहब्बत के दायरे समझो,

मुझे पत्थर कहना, आसान बहुत है!

चाँद कहाँ रुकता है धरती पर आकर,

चांद तो चांद है,चांद के आसमान बहुत है!!

~Abhiwrites 🌚

Unscripted Feelings❤️

26 Dec, 17:09


Rumi is love 😍😍

Unscripted Feelings❤️

26 Dec, 06:35


जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल हुए हैं,
हम यूँ ही नहीं शायर तैयार हुए हैं,

निकला जब तक मुनाफा तब तक चले साथ सभी,
धीरे धीरे यूँ ही हम बर्बाद हुए हैं ।

~🎮

Unscripted Feelings❤️

25 Dec, 14:15


There were times when my existence was nothing, if not for you, I would cry my heart out, tears of pain trickling down day and night for days to come, when you would not be by my side...

I still remember, my dairy would get filled by your memories which I would scribble just to let my feelings out , and feel better at heart. I was still an amateur at heart , or maybe too much in love to even understand that love stays the same wherever the person is.

Now, that you are away, I now understand, it's not your warmth, but memories that keep me alive 💖

Unscripted Feelings❤️

25 Dec, 12:06


Through the interiors of the heart, her name was scribbled in Cursive font💫

Unscripted Feelings❤️

25 Dec, 06:51


एक मंजिल है,
जो फिदा है हम पर...

और एक हम है,
जिसे सफर की आदत है....!!

~🫰

Unscripted Feelings❤️

24 Dec, 04:19


The falls taught of seeing the strength amongst the failures and the winter taught to remain silent during growth period

Unscripted Feelings❤️

23 Dec, 09:20


https://t.me/poetries_ablaze

Join this channel, you won't regret I promise

Unscripted Feelings❤️

23 Dec, 09:17


And one day, she became a dream for many, as I put the wedding ring in her finger ❤️

Unscripted Feelings❤️

23 Dec, 08:52


I was never sure of you, and shouldn't ever have been

Alas! it's too late

Unscripted Feelings❤️

22 Dec, 14:06


It's the will power to win that actually counts🙌🏼

Unscripted Feelings❤️

22 Dec, 07:08


The evenings looked even more beautiful, when we sat together in the bench watching sunsets❤️

Unscripted Feelings❤️

21 Dec, 09:07


And the Gen-Z terms never made sense, ghosting, benching, affordating, situationship.

She was still lost in the beauty of her husband who was there for her, during his happy times.

Witnessing such a love story was essential.

Hope you know about Srijana♥️💫🥺

Unscripted Feelings❤️

21 Dec, 04:06


दरख़्त, सूखने नही देती,
मेरे ज़ेहन में तेरी मोहब्बत के,

मालूम होता है तेरी यादों ने,
फ़ज़ाओं से बागबानी सीखी है...♥️

Unscripted Feelings❤️

20 Dec, 16:33


ये मुमकिन नहीं है कि वो बे-ख़बर है,
तो क्या मैं ये समझूँ कि वो बे-जिगर है...

जवानी की होती है सबकी कहानी,
बड़ी खूबसूरत सी नाजुक उमर है...

बुरा मर्ज़ है इश्क़ का तुम समझ लो,
दवाएँ दुआएँ सभी बेअसर हैं...

मोहब्बत की राहों पे काँटे ही काँटे,
बड़ी मुश्किलों से भरी ये डगर है...

अकेले अकेले चले जा रहे हैं,
न मंज़िल न रहबर ये कैसा सफ़र है...

नहीं कोई क़ीमत यहाँ आदमी की,
अँधेरों में डूबा ये कैसा नगर है...

है मुश्किल बड़ा रोज जीना हमारा,
भले हम-सफ़र वो नहीं हम-नज़र है...🖤

Unscripted Feelings❤️

20 Dec, 05:24


So, what's the plan for 2025?
She asked

To grow together - he said 💞

Unscripted Feelings❤️

20 Dec, 03:35


ले जाओ मुझको मुझसे मगर एक बात है,

लम्बे सफ़र के वास्ते अच्छा नहीं हूं मैं।

~🌼

Unscripted Feelings❤️

21 Nov, 02:43


Please listen 🙏

Unscripted Feelings❤️

20 Nov, 05:21


Hare Krishna

Unscripted Feelings❤️

19 Nov, 09:07


Patience 💫

Unscripted Feelings❤️

19 Nov, 05:32


Always

There is always a story behind every soul,
always a purpose behind every persons goals,
There is always a truth behind the lies
and always a smile masking our cries.
There is always a story of which you don't know
Strangers in the street, must go, go, go.
There is always a truth behind every joke,
and always a hurt behind the anger provoked.
There is always a ying to your yang
and always a fall for every spring, sprang.
There is always a moment you can stop and observe
the human species just trying to preserve.
A moment of quiet before starting home,
5 minutes of silence ignoring your phone.
A moment of pause as you gather your nerves
you will surely see if you would stop and observe,
and if you watch closely your will surely notice
that people aren't bad, just inwardly focused.
There is always a being just trying to survive
forgetting that none of us get out alive.
so there is always the hustle and always the bustle
always adversity and always some struggle.
But there is always hope and this you can't sour,
it's kind of humanities superpower.

#Sly

Unscripted Feelings❤️

18 Nov, 14:26


कभी दिल को सताओगे तो दुहाई देगा,

तू मुझे दिल से पुकारे तो सुनाई देगा!

मैं सारे गीत लिख रहा हूं आसमानों पर,

सभी की छत से तेरा नाम दिखाई देगा!!

~अभि

Unscripted Feelings❤️

18 Nov, 05:11


कितने गलत थे हम
जो सोचते थे
तुम हमारा अंग हो
खुद को राख बनाने चले थे
तुम्हारे लिए
भूल गए थे
क्या कुछ संभव नहीं
जब कृष्ण हमारे संग हो

जरूरी है क्या
उस एक मानव को
जीवन का लक्ष्य बनाना
क्या इतनी विपरीत है हमारी बुद्धि
जो कठिन है,
स्वयं के जीवन को खुद चलना


हां जुड़े थे हम तुमसे
मन में तुमको पनाह दी
हद से ज्यादा चाह लिया
ईश्वर ने हमको सजा दी

अब भी तुम्हारा भला चाहेंगे
सदैव देंगे तुम्हारा साथ
पर खुदको रखेंगे पहले
न कि तुम्हारे बाद

Unscripted Feelings❤️

18 Nov, 00:58


ये अदा ये शोखियाँ बादे-सबा से कम नहीं,
लग रहीं तुम आज साड़ी में बला से कम नहीं.

किसलिए ज़िद पे हो तुम, लब से वो अपने हाँ कहे,
मुस्कुरा के सर झुकाना भी रज़ा से कम नहीं.

अभि

Unscripted Feelings❤️

17 Nov, 12:20


तेरी आहटों को, खबर है मेरे सब्र की!

तू कहाँ, गले लगाने को तड़पता है!

~Abhiwrites🫰

Unscripted Feelings❤️

17 Nov, 04:09


Give yourself the time, to talk, to introspect and to grow 🪴

These are somethings which take time, but will lead you to the right place 💫

Unscripted Feelings❤️

16 Nov, 07:14


"We're just a collection of mirrors, reflecting what everyone else expects of us."

Unscripted Feelings❤️

16 Nov, 03:35


Live stream finished (3 minutes)

Unscripted Feelings❤️

16 Nov, 03:32


Live stream started

Unscripted Feelings❤️

15 Nov, 10:45


#Sly

Unscripted Feelings❤️

15 Nov, 06:53


कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं,
जो ये कहते हैं मेरा चाल-चलन ठीक नहीं।

जलो वहा, जहाँ उजाले की जरूरत हो,
उजालो में चिरागों की तपन ठीक नहीं।

~❤️

Unscripted Feelings❤️

15 Nov, 03:41


Live stream finished (26 minutes)

Unscripted Feelings❤️

15 Nov, 03:15


Live stream started

Unscripted Feelings❤️

15 Nov, 00:56


मेरे जीवन वो संजीवनी हो तुम!
जिसे सिर्फ़ महसूस करके मन ख़ुश हो जाता है!

सुप्रभात🍀

~Abhiwrites🌻🫰

Unscripted Feelings❤️

14 Nov, 10:32


#Sly

Unscripted Feelings❤️

13 Nov, 09:38


#Sly

Unscripted Feelings❤️

13 Nov, 06:49


#Sly

Unscripted Feelings❤️

12 Nov, 07:04


मेरी रूह तरसती है तेरे ज़िस्म की खुशबु को
मेरी हदों मे बिखरे सारी,
समेट कर रखूं खुद मे एसे तुझको ||
#Sly

Unscripted Feelings❤️

12 Nov, 03:04


वो शख्स भी फ़िज़ूल परेशान तो नहीं,
दिल से निकालना हमें आसान तो नहीं,

तुमको मै भूल जाऊंगा हो जाऊंगा मैं दूर,
देखो तुम्हारा इसमें भी नुकसान तो नहीं।

~🐻‍❄️

Unscripted Feelings❤️

10 Nov, 03:59


Live stream finished (1 minute)

Unscripted Feelings❤️

10 Nov, 03:57


Live stream started

Unscripted Feelings❤️

09 Nov, 04:18


Live stream finished (11 minutes)

Unscripted Feelings❤️

09 Nov, 04:06


Live stream started

Unscripted Feelings❤️

08 Nov, 16:41


And sometimes, you just don't know, if you should stop loving hard, or let go. Given the chaos, the circumstances, the unspoken tension, the unrevealed future, you are just in the deepest phase of tension, and want to express it. To whom, how and when, you are unaware, but you want to speak, get sure of a lot of things and get answers to many untold queries. You are unsure of to live, or not to love, to fear or not to fear, but you stay silent and watch with patience. You just see tears, trickling down your cheeks, expressing the monotony of your life, the toxicity it contains, the toxicity brewing within, but you choose to be silent, and take every step with precaution, sometimes questioning love, coz this was not what you perceived it to be.

Unscripted Feelings❤️

08 Nov, 02:48


सुप्रभात राधेश्याम🍀

Unscripted Feelings❤️

07 Nov, 03:22


हम एक जैसे जिद्दी थे जानते थे,

बिछड़ेगें तो कभी राब्ता ना करेंगे..!!

~⭐️

Unscripted Feelings❤️

06 Nov, 11:25


ज़िन्दगी के धागे सुलझाना चाहता हूँ।
किसी बिखरे हुए शख्स के पास जाना चाहता हूँ।

मेरे सीने का जो दर्द पढ़ ले,बस उसे सीने से लगाना चाहता हूँ।
बर्बादी के किस्से छोड़ आबादी के गीत गुनगुनाना चाहता हूँ।

वैसे तो खुदा पर विश्वास रहा नहीं, पर उस शख्स को ख़ुदा बनाना चाहता हूँ।

हैरत होती कभी ख़ुद को सोच कर,उसे सोच सोच अब मुस्कुराना चाहता हूँ।

बीता कल बीती बातें, सब भूलकर उसे आज दिखाना चाहता हूँ।

पढ़कर जो मुझे दिल से मुस्कुराए,
मैं उसे अपने लफ़्ज़ों में लाना चाहता हूँ।

होता है जीना मरने से मुश्किल।
बस ये बात अब दुनिया को बताना चाहता हूँ।

#Abhiwrites

Unscripted Feelings❤️

06 Nov, 03:12


Being good to the world is a path of your loneliness✌️

Good morning🌻🌀

~Abhiwrites🩵

Unscripted Feelings❤️

05 Nov, 02:07


महज़ एक बूंद का सैलाब हो जाना,

इश्क़ की कशिश है बेहिसाब हो जाना!

☺️......⤴️⭐️

Unscripted Feelings❤️

03 Nov, 06:06


कुछ पुरुष होते हैं जो
अपने ह्रदय में बसी स्त्री के
प्रति अपने प्रेम को व्यक्त
नही कर पाते,
पर वे प्रेम में उसके हर अंग,
हर भाव पर एक किताब लिख सकते हैं,
कविताएं लिख सकते हैं,
व्याख्या कर सकते हैं
उसकी हर एक अदाओं पर,
पर नही व्यक्त कर पाते तो
उस स्त्री के प्रति अपना अथाह प्रेम.....

Unscripted Feelings❤️

01 Nov, 17:25


Lies are truths you are afraid to say

Unscripted Feelings❤️

28 Oct, 03:17


सब धुंधला और, पुराना हो जाता है,
जब महबूब का, किसी और से याराना हो जाता है!
कुछ कहते है, मोहब्बत में रखा नहीं कुछ!
फिर क्यों मोहब्बत में घायल, ये जमाना हो जाता है!
बेशक़ शिद्दत कितनी भी हो, किसी रिश्ते नाते में,
एक अरसे के बाद, सब पुराना हो जाता है!
लाख देखे हो संग ,सपने महलों और मीनारों के!
पर टूटे आशिक़ का, पहला घर मयखाना हो जाता है!

~Abhiwrites🩵

Unscripted Feelings❤️

28 Oct, 00:52


Maybe I am too weak to love ,
In this horrid world of lies,
I will still try to make the promises true, Take those vows under the skies.
Maybe I am a coward,
Whose heart fails to move on,
Or maybe ill at heart,
Or afraid to be alone.

Maybe I love you way beyond I can make you feel,
This little heart of mine,
Is a bit innocent, to heal...
So fast , so smooth and with chill

People speak of strength,
Which lies in moving on,
After you know your fate...
I believe in trying till the end,
With minimal chance, till your heart melts....

Unscripted Feelings❤️

24 Oct, 17:25


Do you want positivity podcast series?

Unscripted Feelings❤️

24 Oct, 03:19


मेरे लम्हों को, रफ़्तार देता है,
ठहरा हुआ, एक ख़्याल तेरा,
हर लम्हा, सँवार देता है,
ठहरा हुआ,एक ख़्याल तेरा...

सुनी-अनसुनी, तेरी हर बात,
उमड़ आते हैं, दिल के जज़्बात,
गिरफ्त होने को, कारागार देता है,
ठहरा हुआ, एक ख़्याल तेरा..

रुकी हुई है, ज़िंदगी,
जहाँ छोड़ा था, तुमने हमनशीं,
ख़ुशियों का त्यौहार, देता है,
ठहरा हुआ, एक ख़्याल तेरा...
♥️

Unscripted Feelings❤️

23 Oct, 03:42


Sometimes the city feels silent, even with cars blaring, horns honking and skies lit up

You know why?

Unscripted Feelings❤️

23 Oct, 02:03


महसूस किए जाते हैं एहसास जताए नहीं जाते,
                    
प्यार और परवाह वही है जो बताए नहीं जाते..!!

🦋🌻

सुप्रभात🍀

Unscripted Feelings❤️

22 Oct, 05:50


Those flowers wilted,
Even before they bloomed

For they saw something, much more than their age could handle

Unscripted Feelings❤️

22 Oct, 03:20


बेहद सलीके से दिल तोड़ने का आदी है ,

ये इश्क़ बड़ा सुलझा हुआ आतंकवादी है...!!

सुप्रभात

~🌻

Unscripted Feelings❤️

21 Oct, 01:55


कुछ दिलासों और कुछ हौसलों का नाम है जिंदगी!
गिरना उठना और संभलना,इबादत का इनाम है जिंदगी!

सुप्रभात 🌼

~अभीwrites🤍

Unscripted Feelings❤️

21 Oct, 01:44


सपनों का कोई बसेरा नहीं होता
वो तो बस उड़ना जानते हैं

♥️🌸

Unscripted Feelings❤️

20 Oct, 01:30


एक सलामी उन त्रिकालदर्शी लड़कियों के लिए भी , जो अविवाहित होकर भी आज हज़ारो जतन करके अपने बाबू शोना को हजार साल का बना देंगी!

#करवाचौथ2024

🐺

Unscripted Feelings❤️

19 Oct, 17:59


Unscripted Feelings❤️ pinned «1.5k of us 💗🙌🏼 Thankyou to everyone who has been there till now 🌸»

Unscripted Feelings❤️

19 Oct, 17:59


1.5k of us 💗🙌🏼
Thankyou to everyone who has been there till now 🌸

Unscripted Feelings❤️

18 Oct, 07:18


हां सुनो,

भूले कुछ भी नही है हम..
ना तुम्हारा चेहरा,
ना वो हंसी,
ना प्यारी सी मुस्कान..
पलट कर जब भी देखोगे तुम हमारी ओर,
हम हमेशा तुमको, तुम्हारी ओर ही देखते मिलेंगे ..
तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हारी यादें,
तुम्हारी बातें..
सब संजो कर रखेंगे...

बस यूं ही! 🙂❤️

Unscripted Feelings❤️

18 Oct, 02:10


And through the tides of time, I got to know more of you

And the more I knew, the more I fell for you ❤️

Unscripted Feelings❤️

17 Oct, 07:46


Almost everything is ok✔️

But sometimes I miss you badly....☹️

~🌟

Unscripted Feelings❤️

17 Oct, 04:30


मेरी मोहब्बत का यही आख़िरी पड़ाव है,

कि मैं जब रोऊँ तो तूझे आहट न हो,

मैं मुस्कुराउं झूठा और तुझसे बनावट न हो,

मैं दर्द लाख रखूँ सीने में ,मगर आहें न हो!

कि जब टूट कर  बिखरुं, तो तेरी बाहें न हो!

मेरी किसी तड़प में, तू शामिल न हो

इश्क़ सामने रहे,मग़र क़ामिल न हो

तेरी हर आजमाइश, मेरा ईमान बन जाए!

तुझे इतना चाहूं ,गुरूर में भगवान बन जाए!

~Abhiwrites🩶

Unscripted Feelings❤️

15 Oct, 16:58


रास्ते जो भी चमक-दार नज़र आते हैं,
सब तेरी ओढ़नी के तार नज़र आते हैं,

कोई पागल ही मोहब्बत से नवाज़ेगा मुझे,
आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं,

मैं कहाँ जाऊँ करूँ किस से शिकायत उस की,
हर तरफ़ उस के तरफ़-दार नज़र आते है।।

Unscripted Feelings❤️

15 Oct, 15:47


कोई मरहम कोई दवा नही,

इश्क की इश्क से बढकर कोई दवा नही।

~🌟

Unscripted Feelings❤️

14 Oct, 16:10


काफी वक्त हो गया है मुझे अब समझ आ गया है कि कुछ दरारें जीवन में कभी भी नहीं भरती हैं तुम्हारे और मेरे बीच यह जो जो खालीपन और दूरियां है इनका कोई भी निदान नहीं है यह सारी उम्र चलने वाली एक प्रक्रिया थी !
अच्छा हुआ तुम मुझसे ज्यादा समझदार निकली तुमने समझा कि शायद समय रहते हम अलग हो जाए
तुमने निर्णय किया मैंने स्वीकार किया! शायद मेरा तुम्हारी चीजों को स्वीकार करना मेरी किताब का सबसे प्रमुख पन्ना रहा है हां लेकिन कुछ चीज थी जो हमेशा से तुम्हारी थी और हमेशा तुम्हारी ही रहेंगे वक्त कितना भी आगे निकल जाए रास्ते कितने भी जुदा हो जाए लेकिन जो दरार तुम छोड़ कर गई हो वह दरार कोई भर नहीं सकता!

#Review

~Abhiwrites

Unscripted Feelings❤️

14 Oct, 12:52


A friend is Someone
who knows All about you
And still loves you!

~🫂

1,958

subscribers

970

photos

203

videos