FactsUPSChindi @factsupschindi Channel on Telegram

FactsUPSChindi

@factsupschindi


All imp facts for Pre & mains.
इस चैनल का उद्देश्य अभ्यर्थियों को केवल ऐसे तथ्य, रिपोर्ट्स, इंडैक्स और जानकारी देना है जो UPSC/PCS प्रीलिम के साथ मुख्य परीक्षा के लिए भी महत्त्वपूर्ण हैं.
उत्तर को enrich कर पायेंगे..🖋️
#UPPSC #ROARO #PRELIMS #UPSC #PCS

FactsUPSChindi (Hindi)

फैक्ट्सयूपीएसचिंदी - यह एक ऐसा टेलीग्राम चैनल है जो UPSC/PCS परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा करता है। इस चैनल का उद्देश्य सिर्फ उन तथ्यों, रिपोर्टों, इंडेक्स और जानकारी को प्रस्तुत करना है जो UPSC/PCS परीक्षा के प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इस चैनल में आप अपने जवाबों को और अधिक समृद्ध करने के लिए मदद पा सकते हैं। यहाँ आपको अपडेटेड जानकारी मिलेगी जैसे कि #UPPSC, #ROARO, #PRELIMS और अन्य संबंधित मुद्दे।

FactsUPSChindi

03 Feb, 10:32


🔲 इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण (2020 से 2024)

🛠️ ₹6.14 लाख करोड़ मूल्य का उत्पादन.

📈 ₹3.12 लाख करोड़ का निर्यात

👷 1.28 लाख से ज़्यादा प्रत्यक्ष नौकरियाँ सृजित.

🔲 Electronics Manufacturing (2020 to 2024)

🛠️ Production worth ₹6.14 lakh crore.

📈 Exports worth ₹3.12 lakh crore.

👷More than 1.28 lakh direct jobs created.

FactsUPSChindi

03 Feb, 09:56


Topic : MSME को प्राथमिकता !

⚜️ निर्यात में एमएसएमईएस का कुल 45% योगदान, जिससे 7.5 करोड़ नौकरियों का सृजन.

⚜️ नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशनः छोटे से बड़े, सभी उद्योगों को प्रोत्साहन.

⚜️ MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर में वृद्धि.

✔️ प्रभाव:
एमएसएमई को बेहतर वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाता है, तथा नवाचार औ आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है!

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें... 🖋️

FactsUPSChindi

02 Feb, 04:48


⚜️ केंद्र ने 4 नए रामसर स्थलों को जोड़ने की घोषणा की है। इससे कुल रामसर स्थलों की संख्या 89 हो गई है।

1. तमिलनाडु में सक्करकोट्टई पक्षी अभयारण्य,
2. थेर्थंगल पक्षी अभयारण्य तमिलनाडु
3. सिक्किम में खेचोपलरी आर्द्रभूमि
4. झारखंड में उधवा झील

FactsUPSChindi

01 Feb, 09:52


बजट 2025 - 25

FactsUPSChindi

31 Jan, 19:45


मुख्य परीक्षा के लिए अतिमहत्त्वपूर्ण..

FactsUPSChindi

31 Jan, 06:30


टॉपिक : भीड़ द्वारा हिंसा

◆ इस प्रकार के प्रश्न में केवल मॉब लिंचिंग का उदाहरण न दें।

◆ भीड़ द्वारा अप्रत्यक्ष हिंसा के भी उदाहरण देने चाहिए, जैसे:-

● हाल ही में हुई कुंभ भगदड़ की हिंसा।
हाथरस के एक सत्संग में हुई भगदड।

✔️ कुछ वैश्विक घटनाओं को बताकर भी उत्तर को बेहतर बनाये , जैसे:-

दक्षिण कोरिया (2022) में होलोवीन फेस्टिवल में 159 लोग भगदड़ के कारण मारे गए थे।

● USA के टेक्सास प्रान्त के ह्यूस्टन शहर में (नवंबर, 2021) लाइव म्यूजिक कंसर्ट में भी 10 लोग मारे गए।

✔️ अगर किसी स्थान पर प्रति वर्ग मीटर में 5 से अधिक लोग जमा होते हैं तो वहाँ भीड़ अनियंत्रित होने की अधिक संभावना बढ़ जाती है।

✍️ उत्तर लेखन में यह डेटा और उदाहरण देकर अन्य से बेहतर अंक पाए...🖋️

FactsUPSChindi

30 Jan, 10:03


◻️ डिजिटल शासन के लाभ

⚜️ उमंग ऐप पर 2,100+ सेवाएँ एकीकृत हैं।

⚜️ डिजीलॉकर के जरिए करीब 10 अरब दस्तावेज जारी किए गए।

⚜️ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से 3.5 लाख करोड़ रुपये बचाए गए।

◻️ Digital governance benefits

⚜️ 2,100+ services integrated on the UMANG app

⚜️ About 10 billion documents issued via DigiLocker

⚜️ 3.5 lakh crore saved via Direct Benefit Transfers (DBT)

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें... 🖋️

FactsUPSChindi

30 Jan, 09:49


महत्त्वपूर्ण फैक्ट्स

⚜️ पीएम उजाला:

◆  प्रति वर्ष ₹19,000 करोड़ से अधिक की बचत

⚜️ एलपीजी सब्सिडी:

◆  ₹73,400+ करोड़ की बचत (मार्च 2023 तक)

⚜️ आयुष्मान भारत:

1.2 लाख करोड़ से अधिक की बचत

Important facts

⚜️ PM UJALA:

◆ Over ₹19,000 crore saved per year

⚜️ LPG Subsidies:

◆ ₹73,400+ crore Savings (Upto March 2023)

⚜️ Ayushman Bharat

◆ Saved over ₹1.2 Lakh Crore.

FactsUPSChindi

29 Jan, 10:53


Topic : भारत में और उत्तर प्रदेश में MSME डेटा (2024)

⚜️ कुल MSMSs(भारत)

4.77 करोड़ उद्यम पंजीकृत (31 जुलाई 2024, उद्यम पंजीकरण पोर्टल)


⚜️ उत्तर प्रदेश में MSMEs

◆ 96 लाख पंजीकृत एमएसएमई (2023)
◆ प्रदेश का योगदान: भारत के कुल एमएसएमई का 14%

⚜️ सेक्टर-वाइज MSME डेटा (भारत)

◆ उत्पादन क्षेत्र (Manufacturing): 31%
◆ सेवा क्षेत्र (Services): 69%

⚜️ रोजगार में योगदान

◆ भारत: 11 करोड़ लोगों को रोजगार
◆ उत्तर प्रदेश: 2.5 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार

⚜️ MSME का GDP योगदान

◆ भारत: GDP में 30% योगदान
◆ निर्यात में योगदान: 45%

⚜️ वित्तीय सहायता और ऋण (उत्तर प्रदेश)

◆ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: ₹25 लाख (उद्योग) और ₹10 लाख (सेवा क्षेत्र)
◆ बैंक ऋण वितरण: ₹1.5 लाख करोड़ (FY 2023-24)

⚜️ प्रमुख नीतियाँ और योजनाएँ

◆ उत्तर प्रदेश MSME नीति 2022
◆ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
◆ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)
(स्रोत: pib.gov.in, msme.up.gov.in)

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें... 🖋️

FactsUPSChindi

28 Jan, 11:59


तेरे दीदार से अच्छा तो तेरा इंतजार था,
एक चाह तो थी, एक गुबार तो था।

#ROARO वाले

FactsUPSChindi

28 Jan, 11:43


#uppsc कैलेंडर के बाद RO/ARO वाले छात्र 🎵🎶🎙️🎤

FactsUPSChindi

28 Jan, 11:31


Uppsc कैलेंडर

FactsUPSChindi

22 Jan, 10:25


Topic : इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण ( 2020 से 2024 तक)

⚜️ ₹6.14 लाख करोड़ मूल्य का उत्पादन.

⚜️ ₹3.12 लाख करोड़ का निर्यात.

⚜️ 1.28 लाख से ज़्यादा प्रत्यक्ष नौकरियाँ सृजित.

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें... 🖋️

FactsUPSChindi

22 Jan, 04:15


Topic : भूजल प्रदूषण

⚜️ देशभर में 440 जिलों में भूजल में नाइट्रेट की बढ़ी हुई मात्रा पाई गई है।

⚜️ अर्थात कुल जिले कुल 779 जिलों में से आधे से अधिक का भूजल नाइट्रेट से दूषित हो चुका है।

⚜️ 45 मिलीग्राम प्रतिलीटर से अधिक पाया गया नाइट्रेट।

⚜️ भूजल दोहन = 60.4% पहुँच चुका है।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें... 🖋️

FactsUPSChindi

21 Jan, 08:00


⚜️ पशुधन @ भारत

FactsUPSChindi

21 Jan, 05:21


Topic : डिजिटल उपभोग

⚜️ 'स्टैटिस्टा' के अनुसार भारत मे एक व्यक्ति औसतन प्रतिदिन 6 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन समय बिताता है।

⚜️ भारत मे 95.4 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं (मार्च 2024)।

⚜️ प्रतिव्यक्ति औसत मासिक डेटा उपभोग 20.27 GB है।

⚜️ आबादी का 85.69% दूरसंचार घनत्त्व है।

✍️ GS3 उत्तर लेखन में प्रयोग करें...🖋️

FactsUPSChindi

20 Jan, 06:23


Topic : ई वेस्ट

⚜️ भारत मे 2023 में लगभग 3.23 मिलियन टन ई वेस्ट उत्पन्न हुआ है।

⚜️ केवल 20% ई वेस्ट का ही वैज्ञानिक तरीके से पुनर्चक्रण हो पाता है।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें...🖋️

FactsUPSChindi

17 Jan, 10:30


Topic : बायो इकॉनॉमी
⚜️ 2014 से 2024 तक 1200% कि वृद्धि हुई है बायो इकॉनमी में।

⚜️ 2014 में 10 बिलियन डॉलर से बढकर 2024 में 130 बिलियन डॉलर हो गयी है।

⚜️ सरकार की प्रमुख पहलें :-
◆ नेशनल बायो इकॉनमी मिशन
◆ राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति -2018
◆ बायोटेक्नोलॉजी पार्क और इनक्यूबेशन केंद्रों की स्थापना - बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद में स्थापित।

FactsUPSChindi

16 Jan, 02:05


#GS3 #MAINS #Poverty

FactsUPSChindi

15 Jan, 06:19


Topic : राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड

⚜️ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया

⚜️ अगले 5 वर्षों में हल्दी के उत्पादन को दोगुना (करीब 20 लाख टन) करने का लक्ष्य रखा गया है।

⚜️ नवगठित बोर्ड का मुख्यालय निज़ामाबाद में स्थापित किया जाएगा।

FactsUPSChindi

13 Jan, 03:41


✍️ समाज का आपके मूल्यों पर क्या प्रभाव पड़ता है..
ऐसे प्रश्नों में इसका प्रयोग करे..🖋️

FactsUPSChindi

13 Jan, 03:40


#uppsc #ethics #GS4 - QUOTES

FactsUPSChindi

12 Jan, 06:41


◽️ टॉपिक : स्टार्टअप्स

⚜️ पिछले 9 वर्षों में 1300% से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश बढ़ा है।

⚜️ 2016 में देश भर में स्टार्टअप्स की संख्या मात्र 400 जो वर्तमान में बढ़कर 1,57,066 हो गई है

⚜️ 2016 में स्टार्टअप में 8 अरब डॉलर का निवेश मिला था जो 2024 में बढ़कर 115 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

⚜️ विगत 9 वर्षों में स्टार्टअप्स ने 16 लाख से अधिक नौकरियां सृजित की है।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें..🖋️

#GS3 #Mains #uppsc

FactsUPSChindi

11 Jan, 22:09


कंटेंट के लिए सहारा ले सकते है, हूबहू लिखने से बचें ✍️

FactsUPSChindi

11 Jan, 13:34


#GS4 #Ethics #Quotes

FactsUPSChindi

11 Jan, 11:36


#Mains #GS4 #answerwriting

FactsUPSChindi

10 Jan, 07:27


#uppsc #Mains #answerwriting

FactsUPSChindi

09 Jan, 11:50


◽️ पी एम विश्वकर्मा योजना

उद्देश्य: विश्वकर्माओं के उत्थान, उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त कदम ।

प्रावधान:

⚜️ विश्वकर्मा भाई-बहनों के लिए ₹ 3 लाख तक का बिना गारंटी ऋण।

⚜️ ₹15,000 रुपये तक की टूलकिट सहायता ।

⚜️ कौशल उन्नयन के लिए ट्रेनिंग और प्रतिदिन ₹500 स्टाइपेंड।

⚜️ उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता।

◽️ PM Vishwakarma Yojana

Objective: A strong step to uplift Vishwakarmas, connect them to the mainstream of development and make them self-reliant.

Provisions:

⚜️ Unsecured loan up to ₹ 3 lakh for Vishwakarma brothers and sisters.

⚜️ Toolkit assistance up to ₹ 15,000.

⚜️ Training for skill upgradation and stipend of ₹ 500 per day.

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें...🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

08 Jan, 09:38


◽️ राष्ट्रीय क्वांटम मिशन की स्थापना 2023 में की गई थी।

⚜️ भारत में इसमें अब तक 750 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

⚜️ 2015-2020 के मध्य क्वांटम संबंधित 339 पेटेंट भी भारतीय शोधकर्ताओं ने हासिल किए है।

◽️ The National Quantum  Mission was set up in 2023.

⚜️ India has invested $750 million in it so far.

⚜️ Indian researchers have also obtained 339 quantum-related patents between 2015 and 2020.

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें...🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

08 Jan, 06:36


✔️ अभी आपको 1 दिन के गैप के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रश्न दिए जाएंगे।

✔️ सुनिश्चित करे कि अगले दिन तक उत्तर सबमिट कर दे। अब आपको 2 दिन मिल यह है तो timely submit कर सकते हैं।

✔️ प्रश्नों की संख्या बढ़कर 3 कर दी जाएगी अगले प्रश्न पत्र से।

✔️ weekly 1 निबंध भी आपको दिया जाएगा निरंतर।

✔️ अगर response अच्छा रहा तो 1-2 प्रश्न हिंदी के भी देना शुरू करने पट विचार किया जा सकता है। (hit 👍 if agree)

FactsUPSChindi

08 Jan, 05:36


◽️स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या

⚜️ भारत में 2014 से 2024 तक स्टार्टअप्स की संख्या में 300 गुना की वृद्धि हुई है।

⚜️ 2014 में, देश में लगभग 350 स्टार्टअप्स थे।

⚜️ 30 जून 2024 तक, यह संख्या बढ़कर 1,40,803 हो गई है।

◽️Growing number of startups

⚜️ The number of startups in India is set to increase 300 times from 2014 to 2024.

⚜️ In 2014, there were around 350 startups in the country.

⚜️By June 30, 2024, this number is set to increase to 1,40,803.

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें... 🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

08 Jan, 04:35


🔲 UNICEF - रिपोर्ट

🔵 दुनिया भर में 70 मिलियन से ज़्यादा बच्चों के लिए संघर्ष और संकटों के कारण स्कूल जाना एक दूर का सपना है।

🔵 1 बिलियन से ज़्यादा बच्चे - दुनिया के लगभग आधे बच्चे - ऐसे देशों में रहते हैं जो जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के अत्यधिक जोखिम में हैं।

🔵 विकलांग बच्चों के साथ हिंसा, दुर्व्यवहार और उपेक्षा का सामना करने की संभावना 3 से 4 गुना ज़्यादा होती है।

🔲 UNICEF - Report

🔵 For over 70 million children globally, school is a distant dream because of conflicts and crises.

🔵 Over 1 billion children – nearly half of the world’s children – live in countries that are at extremely high risk of the impacts of climate change.

🔵 Children with disabilities are 3 to 4 times more likely to experience violence, abuse and neglect.

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

07 Jan, 05:57


◽️ SDG इंडिया इंडेक्स (नीति आयोग)

⚜️ भारत का समग्र स्कोर 2018 में 57 से बढ़कर 2020-21 में 66 हो गया और 2023-24 में 71 हो गया।

◽️ SDG INDIA INDEX (NITI AYOG)

⚜️ The composite score for India improved from 57 in 2018 to 66 in 2020-21 to further to 71 in 2023-24

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करे.. 🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

06 Jan, 19:54


#Ethics - अभिवृत्ति

FactsUPSChindi

06 Jan, 19:53


#Ethics

FactsUPSChindi

06 Jan, 09:57


🔻 ग्रामीण गरीबी में भारी गिरावट देखी गई!📉

⚜️ 2023-24 में, ग्रामीण गरीबी 2011-12 में 25.7% से घटकर 4.8% हो गई। 📉

⚜️ शहरी गरीबी भी केवल 12 वर्षों में 13.7% से गिरकर 4.09% हो गई।📉

Rural Poverty Witnesses a Massive Drop!📉

In 2023-24, rural poverty dropped to 4.8% from 25.7% in 2011-12. 📉

🔻Urban poverty also fell to 4.09% from 13.7% in just 12 years.📉

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

06 Jan, 04:38


🔲 स्कूल नामांकन में गिरावट

⚜️ शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 2022-23 और 2023-24 के लिए दो एकीकृत जिला सूचना प्रणाली शिक्षा प्लस (UDISE+) रिपोर्ट जारी की हैं।

⚜️ यह 2018-19 से 2021-22 तक औसत नामांकन आंकड़े से स्कूल नामांकन में 1 करोड़ से अधिक की गिरावट दर्शाता है.

⚜️ 2018-19 से 2021-22 तक देशभर के स्कूलों में नामांकन 26 करोड़ से ऊपर रहा.

⚜️ 2022-23 में यह आंकड़ा गिरकर 25.17 करोड़ हो गया.

⚜️ 2023-24 में यह और गिरकर 24.8 करोड़ हो गया.

🔲 Drop in school enrolment

The Ministry of Education has recently released two Integrated District Information System for Education Plus (UDISE+) reports for 2022-23 and 2023-24.

⚜️ It shows a drop of over 1 crore in school enrolment from the average enrolment figure from 2018-19 to 2021-22.

⚜️ Enrolment in schools across the country remained above 26 crore from 2018-19 to 2021-22.

⚜️ This figure fell to 25.17 crore in 2022-23.

⚜️ It fell further to 24.8 crore in 2023-24.

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें..🖋️

Join Telegram 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

04 Jan, 10:04


⚜️ विश्व बैंक द्वारा जारी लॉजिस्टिक सूचकांक में भारत 38वे स्थान पर पहुँच गया है। (2014 रैंक - 54वीं)

⚜️ PM गति शक्ति, नेशनल इन्वेस्टमेंट पाइपलाइन जैसी योजनाओं ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

✍️ GS3 के अवसंरचना सम्बंधित प्रश्न में प्रयोग करे.. 🖋️

⚜️ India has reached 38th position in the Logistics Index released by the World Bank. (2014 rank - 54th)

⚜️ Schemes like PM
Gati Shakti, National Investment Pipeline have played an important role in this.

✍️ Use in GS3 infrastructure related questions..🖋️

FactsUPSChindi

03 Jan, 09:53


⚖️ एथिक्स केस स्टडी: झाँसी में सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को बुल्डोजर चढ़ाकर नष्ट कर दिया गया !

नैतिक मुद्दे:

अधिकारों का उल्लंघन: विक्रेताओं का जीवन यापन छीनना।

समाज का उत्थान: गरीब विक्रेताओं को रोजगार से वंचित करना।

कानूनी और मानवीय पहलू: क्या बुलडोजर कार्रवाई कानूनी है, और क्या यह मानवीय दृष्टिकोण से उचित है?

⚖️ Ethics Case Study: In Jhansi, vegetables of roadside vendors were destroyed using bulldozers !

Ethical Issues:

Violation of Rights: Taking away the livelihood of vendors.

Societal Upliftment: Displacing poor vendors from their source of income.

Legal and Humanitarian Aspects: Is the bulldozer action legal, and is it just from a humanitarian perspective ?

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

03 Jan, 05:41


◽️ साइबर सुरक्षा

⚜️
वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2024 - भारत ने टियर 1 का दर्जा हासिल किया 100 में से 98.49 अंक प्राप्त किए

⚜️ साइबर सुरक्षा तत्परता के मामले में
शीर्ष देशों में से एक

▫️ CYBERSECURITY

⚜️ Global Cybersecurity Index 2024 - India secured Tier 1 status.

⚜️ Scored 98.49 out of 100

⚜️ Among the top countries for cybersecurity readiness.

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

03 Jan, 02:38


#GS3 #Mains #Agri

◆ भारत मे करीब 45% जनसंख्या कृषि कार्यों में संलग्न है परंतु वहाँ केवल 5% ही निवेश होता है।

◆ विकास का जो मॉडल हमने अपनाया है उसमें 80% निवेश केवल संगठित क्षेत्रों में किया जा रहा है।

◆ जबकि देश की अर्थव्यवस्था में 50% से अधिक का योगदान करने वाले असंगठित क्षेत्र के लोगों का कुल कार्यबल में हिस्सा 80 प्रतिशत है।

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

02 Jan, 16:24


◽️ Advantages of digital technologies in agriculture

1. Precision farming: Drones, sensors and GPS can help make farming more precise.

2. Increased productivity: Automated irrigation systems and crop management software can help increase productivity.

3. Cost reduction: Automated tractors and drones can help reduce costs.

4. Crop management: Crop management software and mobile apps can help in crop management.

5. Market access: Online marketplaces and e-commerce platforms can help in market access.

6. Exchange of information: Mobile apps and online platforms can help farmers exchange information.

7. Agricultural education: Online courses and mobile apps can help in agricultural education.

8. Agricultural research: Data analytics and modeling can help in agricultural research.

9. Agricultural policy: Data analytics and modeling can help in agricultural policy.

10. Agricultural Security: Sensors and drones can help in agricultural security.

✍️ Use it in answer writing...🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

02 Jan, 16:19


◽️ कृषि में डिजिटल तकनीकों के फायदे

1. सटीक खेती: ड्रोन, सेंसर और जीपीएस खेती को अधिक सटीक बनाने में मदद कर सकती हैं।

2. उत्पादकता में वृद्धि: स्वचालित सिंचाई प्रणाली और फसल प्रबंधन सॉफ्टवेयर उत्पादकता में वृद्धि करने में मदद कर सकते हैं।

3. लागत में कमी: स्वचालित ट्रैक्टर और ड्रोन लागत में कमी करने में मदद कर सकते हैं।

4. फसल प्रबंधन: फसल प्रबंधन सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप फसल प्रबंधन में मदद कर सकते हैं।

5. बाजार तक पहुंच: ऑनलाइन मार्केटप्लेस और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बाजार तक पहुंच में मदद कर सकते हैं।

6. जानकारी का आदान-प्रदान: मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म किसानों को जानकारी का आदान-प्रदान करने में मदद कर सकते हैं।

7. कृषि शिक्षा: ऑनलाइन कोर्स और मोबाइल ऐप कृषि शिक्षा में मदद कर सकते हैं।

8. कृषि अनुसंधान: डेटा एनालिटिक्स और मॉडलिंग कृषि अनुसंधान में मदद कर सकते हैं।

9. कृषि नीति: डेटा एनालिटिक्स और मॉडलिंग कृषि नीति में मदद कर सकते हैं।

10. कृषि सुरक्षा: सेंसर और ड्रोन कृषि सुरक्षा में मदद कर सकते हैं।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें...🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

02 Jan, 15:54


◽️ PM Matsya Sampada Yojana

⚜️ The budget allocation for this scheme has almost doubled in the last 3 years.

⚜️ Aquaculture area in inland pond area has increased to 21,958 hectares.

⚜️ 586 ice plants and cold storages have been built.

⚜️ The scheme aims to reach fish exports of Rs 1 lakh crore by 2025.

★ UPPSC asks direct questions on important schemes every year.

★ Alternatively, you can use this data directly in the Marine Resources and Infrastructure topic in GS3....🖋️

◽️ पीएम मत्स्य संपदा योजना

⚜️ पिछले 3 वर्षों में इस योजना के बजट आवंटन लगभग दोगुना वृद्धि हुई है।

⚜️ अंतर्देशीय तालाब क्षेत्र में जल कृषि क्षेत्रफल बढ़कर 21,958 हेक्टेयर  हो गया है।

⚜️ 586 आइस प्लांट और कोल्ड स्टोरज बनाये जा चुके हैं।

⚜️ योजना का लक्ष्य 2025 तक मछली निर्यात को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचना है।

★ आयोग प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण योजनाओं पर सीधा प्रश्न पूछता है।
★ इसके अलावा आप GS3 में समुद्री संसाधनों और अवसंरचना के टॉपिक में सीधे यह डेटा प्रयोग कर सकते हैं...🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

02 Jan, 11:29


कॉपियां नीचे दिए गए ग्रुप में ही सबमिट कर सकते हैं .. 🖋️

https://t.me/FocusUPPSC

FactsUPSChindi

02 Jan, 09:38


⚜️ FAO की स्टेट ऑफ फ़ूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन रिपोर्ट (July,2024) में बताया गया है कि दुनिया मे लगभग 75 करोड़ लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं।

⚜️ इनमें से 52% कुपोषित एशिया में हैं।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें..🖋️

#gs3 #gs1 #mains #uppsc

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

02 Jan, 04:17


◽️ Self-reliance in Defense Sector

⚜️ Defense sector production has increased by more than 60 percent in the last five years.

⚜️ About one-third of defense items have been indigenized.

◽️ रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

⚜️ पिछले पांच वर्ष में रक्षा क्षेत्र के उत्पादन में 60% से अधिक की वृद्धि हुई है।

⚜️ लगभग एक तिहाई रक्षा वस्तुओं का स्वदेशीकरण किया जा चुका है।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें...🖋️

Join 🔜 @FactsUPSChindi

FactsUPSChindi

01 Jan, 19:02


▫️ कर्तव्य :  लोक सेवा में कर्तव्य अनिवार्य कार्य हैं जिन्हें अनुबंध के एक भाग के रूप में किसी से करने की अपेक्षा की जाती है।

⚜️ उदाहरण: कानूनों और नीतियों को लागू करना, कानून और व्यवस्था बनाए रखना, आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करते समय पक्षपातपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों से बचना

◽️ सद्गुण: सद्गुण वे गुण हैं जो किसी के नैतिक चरित्र का हिस्सा होते हैं और सार्वभौमिक रूप से माना जाता है कि उनमें कुछ अच्छाई होती है।

⚜️ उदाहरण: ईमानदारी, साहस, करुणा, उदारता, निष्ठा, अखंडता, निष्पक्षता, विवेक।

◽️ Duties: In civil service Duties are obligatory actions that someone is required or expected to do as a part of contract.

⚜️ Examples: Implementing laws and policies, Maintaining law& order, Avoiding partisan political activities while undertaking official duties

◽️ Virtues: Virtues are those qualities that are part of one's moral character and universally believed to have some goodness.

⚜️ Examples: Honesty, courage, compassion, generosity, loyalty, integrity, fairness,  prudence

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

01 Jan, 16:55


🔵 Uttar Pradesh contribution in Indian Economy 📈📈

⚜️ Uttar Pradesh is the state which has installed the maximum number of compressed biogas plants.

⚜️ Produces the maximum amount of ethanol.

⚜️ Produces the maximum amount of sugar(120 sugar mills and production of 78.95 lakh tonnes of sugar in the crushing season 2023-24).

⚜️ Provides the maximum employment and jobs in the country.

🔵 देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश का योगदान 📈📈

⚜️ देश के अंदर संपीड़ित बायोगैस के सबसे अधिक प्लांट लगाने वाला राज्य।

⚜️ सबसे अधिक इथेनॉल उत्पादन करने वाला राज्य (क्षमता लगभग 2 अरब लीटर प्रति वर्ष) ।

⚜️ सबसे अधिक चीनी उत्पादन करने वाला राज्य ( 120 चीनी मिले और पिराई सत्र 2023-24 में 78.95 लाख टन चीनी का उत्पादन)।

⚜️ सबसे अधिक रोजगार व नौकरी देने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।

Join 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

01 Jan, 07:42


#mains #gs1 #gs3

Topic : जनसंख्या वृद्धि के पर्यावरण पर प्रभाव।

⚜️ वर्ष 2025 में प्रवेश करते ही विश्व की जनसँख्या 809 करोड़ पहुंच चुकी है।

⚜️ खनिज: 1970 से अब तक खनिज संसाधनों का दोहन 300% बढ़ चुका है।

⚜️ प्लास्टिक उत्पादन: हर साल 300 मिलियन टन प्लास्टिक का उत्पादन होता है, जिसमें से केवल 9% ही पुनर्चक्रित किया जाता है।

⚜️ जीवाश्म ईंधन: वैश्विक CO2 उत्सर्जन प्रतिवर्ष लगभग 40 गीगाटन तक पहुंच रहा है।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें ... 🖋️

Join Telegram 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

31 Dec, 13:57


#mains #GS3

Topic: उर्वरक सब्सिडी

⚜️ पिछले 10 साल में सरकार ने उर्वरक पर 12 लाख करोड़ सब्सिडी दी है।

⚜️ डीएपी के 50 किलोग्राम के एक बैग पर सरकार सब्सिडी देती है 1083 रूपए, कुल कीमत पड़ती है 2433 रूपए लेकिन किसान को मिलता है 1350 रूपए में।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें ... 🖋️

Join Telegram 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

31 Dec, 13:42


#mains #GS3 #GS2

Topic: स्वास्थ्य

⚜️ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट कहती है -

"भारत में 2015 से 2023 के बीच मलेरिया के मामलों और इससे होने वाली मौतों में 80 प्रतिशत की कमी आई है"।

⚜️ स्वतंत्रता प्राप्ति के समान (1947) में, मलेरिया से प्रति वर्ष लगभग 8 लाख मौतें होती थीं, जो 2023 तक घटकर केवल 83 रह गई हैं (PIB Report)।

✍️ उत्तर लेखन में प्रयोग करें ... 🖋️

#uppsc #upsc #mains #answerwriting #GS3 #economy

FactsUPSChindi

31 Dec, 11:45


और उत्तर लेखन में सुधार के लियूए जुड़े

https://t.me/FocusUPPSC

FactsUPSChindi

31 Dec, 11:45


इस ग्रुप में PYQ पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जब तक एग्जाम होगा सारे pyq आपके रटे जौएँगे जो आपका 70% काम कर देंगे mains में।
इसलिए लिखते रहे...

जो लोग सोचते है कि दूसरों या टॉपर्स की कॉपी देखकर अच्छा लिख लेंगे, वे एग्जाम हॉल में भी यही सोचेंगे कि अच्छा उत्तर पढ़ा तो था पर वहाँ याद नही आयेगा 🤣🤣

FactsUPSChindi

31 Dec, 11:45


इसलिए अगर exam में अच्छा लिखना है तो केवल एक है रास्ता है लिखना पड़ेगा।

FactsUPSChindi

31 Dec, 10:33


18वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023

🌳 हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 18 वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 (आईएसएफआर 2023) जारी की । 

🌳 आईएसएफआर को भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) द्वारा 1987 से द्विवार्षिक आधार पर प्रकाशित किया जाता है ।

🌳 वन एवं वृक्ष आवरण: देश का कुल वन एवं वृक्ष आवरण 8,27,356.95 वर्ग किमी है , जो देश के भौगोलिक क्षेत्र (जीए) का 25.17% है।

🌳 कुल वन आवरण क्षेत्र 7,15,342.61 वर्ग किमी ( 21.76%) है , जबकि वृक्ष आवरण क्षेत्र 1,12,014.34 वर्ग किमी ( 3.41%) है।

🌳 वन एवं वृक्ष आवरण में वृद्धि: देश के वन एवं वृक्ष आवरण में 1,445.81 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है, जिसमें 2021 की तुलना में वन आवरण में 156.41 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है ।

🌳 अधिकतम वृद्धि (वन एवं वृक्ष आवरण): छत्तीसगढ़ (684 वर्ग किमी) उसके बाद उत्तर प्रदेश (559 वर्ग किमी), ओडिशा (559 वर्ग किमी) तथा राजस्थान (394 वर्ग किमी)।

🌳 अधिकतम वृद्धि (वन आवरण): मिजोरम (242 वर्ग किमी) उसके बाद गुजरात (180 वर्ग किमी) और ओडिशा (152 वर्ग किमी)। 

🌳 सबसे बड़ी कमी: मध्य प्रदेश (612.41 वर्ग किमी) उसके बाद कर्नाटक (459.36 वर्ग किमी), लद्दाख (159.26 वर्ग किमी) और नागालैंड (125.22 वर्ग किमी)।

🌳 शीर्ष तीन राज्य: क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले शीर्ष तीन राज्य मध्य प्रदेश (77,073 वर्ग किमी) हैं, जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश (65,882 वर्ग किमी) और छत्तीसगढ़ (55,812 वर्ग किमी) हैं।

🌳 कुल भौगोलिक क्षेत्र के संबंध में वन आवरण के प्रतिशत की दृष्टि से , लक्षद्वीप (91.33%) में सबसे अधिक वन आवरण है, जिसके बाद मिजोरम (85.34%) और अंडमान एवं निकोबार द्वीप (81.62%) का स्थान है।

🌳 उच्च वन आवरण: 19 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में 33% से अधिक भौगोलिक क्षेत्र वन आवरण के अंतर्गत है। 

🌳 इनमें से आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात् मिजोरम, लक्षद्वीप , अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर में वन क्षेत्र 75% से अधिक है।

🌳 कार्बन स्टॉक: देश का वन कार्बन स्टॉक 7,285.5 मिलियन टन अनुमानित है , जो 2021 की तुलना में 81.5 मिलियन टन अधिक है ।

🌳 शीर्ष 3: अरुणाचल प्रदेश (1,021 मीट्रिक टन) उसके बाद मध्य प्रदेश (608 मीट्रिक टन), छत्तीसगढ़ (505 मीट्रिक टन) और महाराष्ट्र (465 मीट्रिक टन)।

🌳 भारत का कार्बन स्टॉक 30.43 बिलियन टन CO2 समतुल्य तक पहुंच गया है , जो 2005 के आधार वर्ष से 2.29 बिलियन टन अधिक है , तथा 2030 के 2.5-3.0 बिलियन टन के लक्ष्य के करीब है ।

🌳 मैंग्रोव आवरण: भारत का मैंग्रोव आवरण 4,991.68 वर्ग किमी है , जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 0.15% है, जिसमें 2021 से 7.43 वर्ग किमी की शुद्ध कमी आई है । 

🌳 गुजरात में मैंग्रोव आवरण में 36.39 वर्ग किमी की कमी देखी गई , जबकि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में क्रमशः 13.01 वर्ग किमी और 12.39 वर्ग किमी की वृद्धि देखी गई ।

Join Telegram 🔜 @FactsUPSChindi 🔹

FactsUPSChindi

31 Dec, 04:43


Topic: सेवा क्षेत्र

◆ भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल 2024 के मासिक रिपोर्ट में प्रकाशित एक शोध में बताया गया है कि पिछले तीन दशकों(1993-2022) के बीच डॉलर के रूप में भारत का सेवा निर्यात 14% से अधिक समेकित वार्षिक दर से बढ़ा है।

◆ सेवा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 0.5% से बढ़कर 4.3% पहुंच गई है।

◆ भारत विश्व में सातवां सबसे बड़ा सेवा निर्यातक देश बन गया है, जो वर्ष 2001 में 24वें स्थान पर था ।

✍️ उत्तर लेखन में प्रायोग करें ... 🖋️

#uppsc #upsc #mains #answerwriting #GS3 #economy

FactsUPSChindi

31 Dec, 04:42


#mains #GS3

Topic: डिजिटल डिवाइड

⚜️6.9 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई।

⚜️ 2.14 लाख गांवों को सीधा लाभ हुआ।

⚜️गांवों में 1,04,574 वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए गए


✍️ उत्तर लेखन में प्रायोग करें ... 🖋️

#uppsc #upsc #mains #answerwriting #GS3 #economy

FactsUPSChindi

27 Dec, 12:45


#uppsc #answerwriting #GS3 #upsc

FactsUPSChindi

26 Dec, 08:51


आपातकाल वाले प्रश्न के साक्ष्य यहाँ से दे सकते है।
सुभाष कश्यप की किताब का साक्ष्य आयोग जरूर स्वीकार करेगा

#uppsc

FactsUPSChindi

25 Dec, 16:44


CSAT answer key by aayog

FactsUPSChindi

25 Dec, 16:44


Aayog official answer key GS1

FactsUPSChindi

25 Dec, 07:15


📢 mains का स्तर भी अब आयोग थोड़ा ऊँचा रखेगा। सीधे सपाट प्रश्नों के बजाय घुमाकर पूछेगा।

📢 लेकिन हमे आयोग के ट्रैप में नही आना है, प्रश्न को break करेंगे तो पाएंगे कि उत्तर वही लिखना है जो सीधे प्रश्न का होता है।

📢 प्रश्न की मुख्य मांग को समझकर आसानी से लिखा जा सकता है।

📢 आप सब एक बात का विशेष ध्यान रखे, एक औसत उत्तर से औसत मार्क्स मिलेंगे जिनसे ज्यादा से ज्यादा इंटरव्यू कॉल आ सकती है पर सिलेक्शन मुश्किल है

📢 इसलिए हर दूसरे-तीसरे प्रश्न में एक डायग्राम add करने का प्रयास कीजिये। अभी टाइम है तो इसको daily answer writing में हैबिट बना लीजिए, फिर 2 -3 महीने बाद आपको 20-30 डायग्राम कंठस्थ हो जायेगे, जो अच्छे अंक दिलाने में मदद करेंगे।

📢 अंत मे लेखनी साफ सुथरी रखे, क्योंकि मैंने पहले भी आपको बताया है कि यह आयोग इस पर बहुत फोकस करता है।

📢 सोचिए 15000 बच्चों में से 2000 के पास तो अच्छा कंटेंट होगा ही, लेकिन उसके बाद भी किसे अच्छे नंबर मिलेंगे यह आपके presentation पर ही निर्भर करेगा।

FactsUPSChindi

25 Dec, 07:03


अपनी कॉपियां नीचे दिए गए ग्रुप में ही सबमिट करें

https://t.me/FocusUPPSC

FactsUPSChindi

25 Dec, 07:02


#uppsc #mains #answerwriting

FactsUPSChindi

25 Dec, 07:02


⚜️ अभी धीरे धीरे लिखना शुरू कीजिए, 1Jan के बाद स्पीड तेज़ कर देंगे और proper secedule बनाकर सभी पेपर्स के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर लेंगे... 🖋️

FactsUPSChindi

25 Dec, 07:02


अभी मैं टेबलेट का पेन साथ मे लाना भूल गया हूं, तो कमैंट्स या तो टेक्स्ट में दे दूंगा, या one-to-one massage करके फीडबैक दे दिया जाएगा, अगर आपको कोई दिक्कत नही है।

धन्यवाद।

FactsUPSChindi

25 Dec, 07:02


जो लोग सहमत है वो ऊपर वाले msg का रिप्लाई (YES) करके बता दीजिए

FactsUPSChindi

24 Dec, 16:24


जो छात्र सहमत है लाइक करे

FactsUPSChindi

24 Dec, 16:24


अगर 2 4 प्रश्न ऊपर गयी भी तो कुछ नही कर सकते अब, mains की तैयारी तो करनी ही है , अब उस पर फोकस कीजिये बाद में काम आएगी ही

FactsUPSChindi

24 Dec, 16:22


कटऑफ drastically low जाएगी

FactsUPSChindi

24 Dec, 16:22


फीमेल कैंडिडेट की 70 मान सकते है तो mains की तैयारी में लग जाये ये सब

FactsUPSChindi

24 Dec, 16:21


75 to 80 अभी तक यही range आ रही है तो कटऑफ यही समझो general male कैंडिडेट की, बाकी चैनल से भी यही आ रही है

FactsUPSChindi

24 Dec, 04:31


पूछ लो कितना स्कोर हुआ #uppsc2024 #prelims में..

FactsUPSChindi

20 Dec, 12:35


#uppsc #prelimsbooster #trick

FactsUPSChindi

20 Dec, 11:40


भारत की रैंक

⚜️ विदेशी मुद्रा भंडार - 4th
⚜️ शेयर बाजार पूंजीकरण - 5th
⚜️ गोल्ड भंडार - 9th

#uppsc2024 #prelimsbooster

FactsUPSChindi

20 Dec, 11:36


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

19 Dec, 14:00


#prelimsbooster #uppsc

FactsUPSChindi

18 Dec, 22:11


#prelimsbooster #uppsc

FactsUPSChindi

28 Nov, 07:39


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

27 Nov, 04:59


⚜️भागीदारी प्रदेश - ओडिशा
⚜️ सहभागी देश - तंजानिया

#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

25 Nov, 04:26


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

24 Nov, 07:00


⚜️ 25वा हॉर्नबिल महोत्सव(नागालैंड)⚜️

➡️ वेल्स के बाद जापान और इसके बाद पेरू - कुल 3 भागीदार देश बन चुके।

➡️ यहां बड़ी मुश्किल से वेल्स याद किया था, ये धड़ाधड़ जोड़े जा रहे नए नए देश, हमारा काम बढ़ाते रहते ये नेता लोग..🤣

Dimapur: After Wales and Japan, Peru has become the third country partner for the 25th edition of the upcoming Hornbill festival at Kisama in Nagaland from December 1.

FactsUPSChindi

24 Nov, 02:03


⚜️ संजय मूर्ति भारत के नए CAG नियुक्त।
⚜️ यह स्वतंत्रत भारत के 15वे CAG होंगे।

⚜️ स्वतंत्र भारत के पहले कैग वी. नरहरि राव थे।



#uppsc2024 #uppsc #prelimsbooster

FactsUPSChindi

23 Nov, 07:58


⚜️ नेपाल की प्रमुख चोटियां - Trick ⚜️

➡️ नेपाली गुरु को काला अन्न धुलकर दो

● गुरु - गुरला मंधाता
● काला - मकालू
● अन्न - अन्नपूर्णा
● धुलकर - धौलागिरि


शिखर   — देश   — ऊँचाई (मीटर)
🔅 माउंट एवरेस्ट   — नेपाल  - 8,848.86
🔅 कंचनजंगा   — भारत   — 8,598
🔅 मकालु   — नेपाल   — 8,481
🔅 धौलागिरि   — नेपाल   — 8,172
🔅 नंगा पर्वत   — भारत   — 8,126
🔅 अन्नपूर्णा   —नेपाल   — 8,078
🔅 नंदादेवी   — भारत   — 7,817
🔅 कामेत   — भारत   — 7,756
🔅 नामचा बरवा   — भारत   — 7,756
🔅 गुरला मंधाता   — नेपाल   — 7,728


#uppsc #roaro #uppcs2024 #uppsc2024

FactsUPSChindi

22 Nov, 04:12


⚜️ उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) में शामिल जिलों की ट्रिक ➡️L-BRUSH

B - बाराबंकी
R - रायबरेली
U - उन्नाव
S - सीतापुर
H - हरदोई
और - L- लखनऊ तो है ही

#uppsc #prelimsbooster

FactsUPSChindi

20 Nov, 13:07


🔅 2024 के महत्वपूर्ण सूचकांक एवं भारत का स्थान 2024🔅


⚜️ वैश्विक नवाचार सूचकांक - 39वाँ

⚜️ वैश्विक शांति सूचकांक - 116वाँ

⚜️ ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स - 129वाँ

⚜️ सतत विकास रिपोर्ट - 109वाँ

⚜️ पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक - 176वाँ

⚜️ वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक - 63वाँ

⚜️ आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक - 126वाँ

⚜️ विश्व प्रेस स्वतंत्र सूचकाक - 159वाँ

⚜️ यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक - 39वाँ

⚜️ विश्व खुशहाली रिपोर्ट - 126वाँ

⚜️ लोकतंत्र सूचकांक - 41वाँ

⚜️ भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2023 - 93वाँ

#uppsc #prelimsbooster

FactsUPSChindi

17 Nov, 16:04


#uppsc #prelimsbooster

FactsUPSChindi

17 Nov, 16:02


#uppsc #prelimsbooster

FactsUPSChindi

17 Nov, 06:37


#uppsc #currentAffairs

FactsUPSChindi

15 Nov, 09:25


#UPPSC
प्रारंभिक परीक्षा - 22 दिसंबर को

FactsUPSChindi

15 Nov, 04:36


⚠️ कैसे स्पीकर और सचिव से लेकर अन्य नेता और अधिकारी अपने लोगो को भर रहे हैं उत्तम प्रदेश में..

⚠️ 20 % चढ़ावा इनको जा रहा है कुल सीटों का

FactsUPSChindi

14 Nov, 11:35


#नोटिस

FactsUPSChindi

13 Nov, 07:43


https://youtu.be/kUZfYNMNPR8?si=ENx66FVTVdbvwzuY

FactsUPSChindi

11 Nov, 08:18


Trending at top

FactsUPSChindi

11 Nov, 07:14


https://www.youtube.com/live/sskckSo75Fk?si=mp-NCnGowYbaQvGd

FactsUPSChindi

11 Nov, 07:14


आयोग के गेट तक एंट्री हो चुकी है

FactsUPSChindi

10 Nov, 15:05


https://youtu.be/TyGnEtzmsqs?si=usvIHEOT8pzRF9y0

FactsUPSChindi

10 Nov, 12:14


"समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध।
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध।"

#NoNormalization #OneDayOneShift #uppsc
#Prayagraj
11- 11-2024 @ 11AM

FactsUPSChindi

10 Nov, 03:56


https://youtu.be/-qYAhUxdCIE?si=caTrHbVb7IMABY6U

FactsUPSChindi

10 Nov, 03:34


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

09 Nov, 06:09


⚜️राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024⚜️

● थीम 'सीखने के अधिकार का जश्न' है. 
● यह दिवस हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है

FactsUPSChindi

08 Nov, 20:41


दिल्ली, मुखर्जी नगर वर्धमान मॉल में आंदोलन
नॉर्मलाइजेशन के विरोध में..

FactsUPSChindi

08 Nov, 07:04


https://youtu.be/UoPAi7_0_HM?si=9IaP9QTYJHCG_rwJ

FactsUPSChindi

08 Nov, 07:04


Normalization कितनी अनिश्चितता ला सकता है, एक बार उत्कर्ष sir के वीडियो से समझिए..

FactsUPSChindi

07 Nov, 09:43


लगता है आयोग अच्छी खासी भर्ती को फंसा देगा अपनी मनमानी करके

FactsUPSChindi

18 Oct, 13:14


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

17 Oct, 04:12


⚜️ गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रु की वृद्धि की गई।

⚜️ बढ़कर अब हुआ 2425 रु प्रति कुंतल।

#uppsc #prelimsbooster

FactsUPSChindi

16 Oct, 13:36


Edit, Sign and Share PDF files on the go. Download the Acrobat Reader app: https://adobeacrobat.app.link/Mhhs4GmNsxb

FactsUPSChindi

16 Oct, 13:36


#uppsc #prelims #notification

FactsUPSChindi

16 Oct, 07:33


आप इसे सीधा कॉपी पेस्ट कर सकते है, समय भी नही लगेगा

FactsUPSChindi

16 Oct, 07:32


महोदय सादर प्रणाम,


श्रीमान (अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश) ,

जैसा कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से खबरे आ रही है कि आयोग PCS-2024 प्रीलिम्स परीक्षा को 2 पालियों में कराने पर विचार कर रहा है और फिर NORMALIZATION की प्रक्रिया लागू करेगा।

श्रीमान मैं आपका ध्यान आकृर्षित करना चाहता हूँ कि इसमें बहुत छात्रों का नुकसान होने की संभावना है। क्योंकि यह तय कर पाना बहुत ही मुश्किल है की कौन सी पाली का पेपर कठिन है और कौन सा आसान, क्योंकि यह सब्जेक्टिव विषय है। 

इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि भले ही थोड़ा समय अतिरिक्त ले लीजिए पर एक ही पाली में पेपर कराने का प्रयास कीजिये।

सादर,
प्रतियोगी छात्र

FactsUPSChindi

16 Oct, 07:06


📢 नए लोग जब UPPSC की तैयारी में आते है तो उनको लगता है की इतनी मेहनत करूंगा कि पहले ही साल में सिलेक्शन ले लूँगा क्योंकि सब कुछ मेहनत से हांसिल किया जा सकता है।

📢 परंतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली कुछ ऐसी है कि यह किस्मत का रोल आपके सिलेक्शन में मेहनत से भी ज्यादा बढ़ा देता है।

उदाहरण:

◆ हर 1-2 साल में पैटर्न चेंज करना, केवल प्रश्नों के स्तर की बात नही, ये एग्जाम का पूरा फॉरमेट ही बदल देता है।

◆ 2018 का PYQ देखिए ऐसा पेपर बनाया जैसे SSC का होता है एकदम 1 लाइनर घटिया फैक्ट, वही 2019 का सही था।

◆ कभी 1-2 ऑप्शनल हटाना जैसे सोशल वर्क और डिफेंस(2018) जबकि 90% लोग ये ऑप्शनल रखते थे, कम से कम 1 साल पहले नोटिस दे कि अगले साल से ये ऑप्शनल हटाने है, कभी सभी ऑप्शनल ही हटा देना (2023)

◆ mains में अभी भी normalization/ moderation कर रहे है, मैंने RTI से अपनी cooy देखी लास्ट वीक, GS3 और GS6 में मेरे 7-8 प्रश्नों में नंबर काट कर कम किये गए।

◆ अब ये लोग प्रीलिम्स जैसी ऑब्जेक्टिव परीक्षा में भी NORMALIZATION लागू कर SUBJECTIVITY घुसाने में लगे हैं।
50% प्रीलिम्स पास करने वाले लोग तो 2-5 नंबर से ही कटऑफ क्लियर करते है, अब वो तो किस्मत के सहारे हो जाएंगे।

★ इसलिए इसका पुरजोर विरोध करिए, पोस्ट नही भेज सकते तो कम से कम ईमेल ही कर दीजिए।

★ इतना तो अपने हक़ के लिए जहमत उठाइये। अन्यथा 1 बार normalization लागू हुआ तो कभी हटेगा नही, और जो लोग ये सोचते है कि और मेहनत करके में 10 नंबर बढ़ा लूँगा वो इतना आसान नही है।

★ ये आयोग की email है इस पर ईमेल करे

[email protected]
[email protected]

★ घबराए नही आपको आयोग ट्रैक या दंडित नही करेगा इसके लिए, इसमें कुछ गलत नही है। आयोग संविधानिक संस्था है उसे आपके अधिकारों का भी पता है।

धन्यवाद।

FactsUPSChindi

16 Oct, 05:39


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

15 Oct, 11:30


प्रिय अभ्यार्थियों,
मैं UPPCS और RO की प्रारम्भिक परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होने का पूर्णतः समर्थन करता हूँ।

यदि दो शिफ्ट में परीक्षा होगी तो आयोग के द्वारा प्रश्नों के कठिनता का स्तर और मानकीकरण तय कर पाना मुश्किल होगा। साथ ही, आयोग के पास नार्मलाइजेशन करने की भी कोई स्पष्ट प्रक्रिया नहीं है जो आयोग की पारदर्शिता और शुचिता पर प्रश्न चिह्न खड़ा करेगी।

इसके अतिरिक्त, दूसरी शिफ्ट वाले अभ्यार्थियों को कम से कम 15-20 अंक का लाभ हो सकता है, क्योंकि दूसरी शिफ्ट में पहली शिफ्ट के प्रश्न पत्र के टॉपिक से कुछ प्रश्न मिलने की संभावना बनी रहती है। जो कि अभ्यार्थियों के मनोबल को कमजोर करेगा।

अतः सभी अभ्यार्थियों से निवेदन है कि वह वर्तमान में UPPCS और RO प्रीलिम्स के दो शिफ्ट विरोधी आंदोलन का हिस्सा बनकर अपने अधिकार के लिए लड़ें। MakeIAS की पूरी टीम आपके साथ है।

मुकुल बाजपेयी
MakeIAS

FactsUPSChindi

15 Oct, 04:20


#uppsc #prelims

FactsUPSChindi

14 Oct, 07:15


Normalization से प्रीलिम्स पास करना किस्मत का खेल बन जाता है।

जिस एग्जाम में 2-4 नंबर से हज़ारों छात्र बाहर हो जाते है वहां normalization के बहाने किसी शिफ्ट के 4-5 marks बढ़ा देना कितना नुकसानदायक हो सकता है, समझिए आप इसे।

इसलिए अपने हक़ के लिए थोड़ी मेहनत कीजिये ट्विटर पर और थोड़ा time निकालकर अगर एक साल बच जाता है तो क्या दिक्कत है।

सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि 1 बार लागू हुआ तो आने वाले है सालों में इसका नुकसान झेलना पड़ेगा।

FactsUPSChindi

14 Oct, 07:03


नम्बर -01 पर आ गया है🔥🔥🔥

#uppsc_oneshift_onedayexam ट्वीट करते रहें ज्यादा से ज्यादा

📍Normalistan के सर दर्द से अच्छा है आज थोड़ा ट्वीट करके उंगलियों का दर्द ले लें🙏

1,728

subscribers

998

photos

5

videos