राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩 @devotionalcontent Channel on Telegram

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

@devotionalcontent


कट्टर राष्ट्रवादी ही जुड़े ⚠️ वार्निंग K²O दूर रहना।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩 (Hindi)

राजधर्म एक Telegram चैनल है जो भारतीय संस्कृति, धर्म और राष्ट्रवाद को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है। यहाँ पर आपको भारतीय धर्मों के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी, उन्हें समझने के टिप्स और मंदिरों और राष्ट्रीय पर्वों के बारे में रोमांचक कहानियाँ मिलेगी। यदि आप अपने धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं को मजबूत करना चाहते हैं, तो यह चैनल आपके लिए सहायक हो सकता है। चैनल के माध्यम से आप भारतीय संस्कृति को अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान दे सकते हैं और उसका सम्मान कर सकते हैं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Feb, 17:17


वह योद्धा जिसे वे तोड़ नहीं पाए ⚔️

छत्रपति संभाजी महाराज सिर्फ़ एक राजा नहीं थे - वे प्रकृति की शक्ति थे। बचपन में क्रूर कठिनाइयों से बचने से लेकर युद्ध और भाषाओं में महारत हासिल करने तक, वे शक्तिशाली मुगल साम्राज्य के खिलाफ़ डटे रहे। असहनीय यातनाओं के बावजूद भी उन्होंने औरंगज़ेब के सामने झुकने से इनकार कर दिया। इतिहास की किताबों से छिपी उनकी कहानी आखिरकार बड़े पर्दे पर जीवंत हो गई है!

#छावा अभी सिनेमाघरों में देखें और किंवदंती का गवाह बनें।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Feb, 11:51


जिनके लिए बहन, भाभी, चाची, फूफी ही जान है ऐसे लोगो से संस्कारों की क्या ही उम्मीद करें 🥵🤯

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Feb, 04:14


मर्द कौन हैं ? सुनिए 🔥

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Feb, 04:14


वो नहीं भूले हमने उन्हें भुला दिया 🙏🏻

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Feb, 04:14


पूरे संसार में जिहादी आउट ऑफ कन्ट्रोल होते जा रहे हैं और साथ में मुस्लिम होने का विक्टिम कार्ड भी खेल रहे हैं..

एक और नया मामला देखिए..

बांग्लादेशी घुसपैठिए सलाहुद्दीन ने ग्रीस में पोलैंड की लड़की अनास्तासिया का अपहरण किया और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात#@& किया।

सब कुछ करने के बाद उस जिहादी ने उस बिटिया की हत्या कर दी। उसने उसके शव को मोटरसाइकिल से बांध कर उसे कई मील तक घसीटा।

फिर उस विकृत हत्यारे ने अनास्तासिया को एक कूड़े के थैले में डालकर एक पेड़ के नीचे छिपा दिया। अनास्तासिया की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह पोलैंड से ग्रीस के एक होटल में काम करने आई थी।

उसका उद्देश्य अपने परिवार का भरण-पोषण करना था।
लेकिन वो काफिर थी जिसके कारण जिहाद का शिकार हो गई।

हे प्रभु.
😪

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

14 Feb, 05:20


14 फरवरी 2019

किसी के पास मोहब्बत का वक्त था

कोई देश का भक्त था

लाल थी सड़के पुलवामा की

क्योंकि उस पर शहीदों का रक्त था🥀🥲💔


पुलवामा शहीदों को शत् शत् नमन 🙏🏻🖤

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

12 Feb, 06:52


ALL VED & PURAN COLLECTION

https://mega.nz/folder/35NghLJK#aPlma5kAMBx7Eaur7O6-1w

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

12 Feb, 06:39


चाहूँ राज मैं, जहाँ मिले सबन को अन्न।”
➝ मैं ऐसा राज्य चाहता हूँ जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिले।

संत रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

11 Feb, 13:32


Happening now in Pakistan.

Tomorrow in your neighbourhood.

Lesser the fertility rate, more vulnerable the society.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

11 Feb, 07:01


आलोचना ज़रूरी है!

सही कहा गया है.....निंदक नियरे राखिए.

पर सत्य का दूसरा पक्ष भी है.

महीने भर से हज़ारों यूपी पुलिस वाले महाकुंभ में ड्यूटी पर हैं......घर परिवार से दूर, बिना छुट्टी......वीकली ऑफ के.

दो मिनट के लिए भी ड्यूटी से नहीं हिल सकते. धूल मिट्टी के कारण कई बीमार पड़ चुके हैं. बोलते बोलते कई का गला ख़राब हो चुका है.

बैरिकेडिंग से लेकर संगम तक जो मिलता है, पुलिसवालों को सुना कर चला जाता है.

वे देर रात तक ड्यूटी पर रहते हैं फिर सूर्योदय से पहले जाना पड़ता है. न खाने का ठिकाना और न ही सोने की.

दो अच्छे शब्द तो इन पुलिस कर्मियों के लिए बनता है.... जब भी इन्हें मिलें..... कम से कम इन्हें बुरा ना बोलें.

अभी कम से कम शिवरात्रि तक इन्हें डटे रहना है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

11 Feb, 05:20


एक शहर, जो पिछले महीने भर से जाम है। एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले में जाना ऐसा है, जैसे एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना... दस में से नौ काम टाले जा रहे हैं... जब मार्केट से हरी तरकारी खरीद लाना युद्ध जीतने जैसा हो गया है, तब किसी के बीमार पड़ने पर परिवार की क्या गति होती होगी, यह प्रयाग जाने पर यूँ ही समझा जा सकता है।
हर गली में गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। अगली गाड़ी राजस्थान की है तो उसके ठीक पीछे बंगाल की। ठेठ तमिल में पूछे गए प्रश्न का भी उत्तर दे रहे प्रयागी लोग, वो भी बिना समझे ही... उस शहर की हर गली में पूरा भारत उतरा हुआ है, जैसे लोटे के जल में उतर आती हैं गङ्गे च यमुने चैव गोदावरी नर्मदा सिंधु कावेरी...
शहर के लड़के महीने भर से नाते रिश्तेदारों को गंगाजी नहवाने में लगे हुए हैं। कल बड़ी बुआ, आज मौसी... कल बड़े पापा के दोस्त आने वाले हैं तो परसो भैया के फेसबुक फ्रेंड... वे दौड़ रहे हैं, घर से सङ्गम, सङ्गम से घर... कभी बाइक से, कभी पैदल... तीन किलोमीटर की यात्रा दो घण्टे में भी पूरी नहीं होती, फिर भी वे चल रहे हैं, दौड़ रहे हैं, हँस रहे हैं...
उस बड़े शहर की अपनी हजार दैनिक परेशानियां हैं। हानि लाभ, जनम-मरण, दुख दलिद्दर... शादी विवाह, पर्व त्योहार भी... वे कैसे मैनेज कर रहे होंगे, यह सोच कर आश्चर्य होता है। पर वे कर ही रहे हैं। प्रयाग की प्रतिष्ठा मान कर, अपना दायित्व मान कर, अपना धर्म समझ कर...
इसमें कोई दो राय नहीं कि महीने भर से दुनिया की व्यवस्था संभालता प्रयाग थक चुका होगा। थकान स्पष्ट दिख रही है। पुलिसकर्मियों के चेहरों पर, संत शिविरों के व्यवस्थापकों, कार्यकर्ताओं के चेहरों पर, यहाँ तक कि साधु-संतों के चेहरों पर... किसी शिविर में जा कर वहाँ के कार्यकर्ताओं की दिनचर्या देख लीजिये, वे बीस बीस घण्टे जग रहे हैं, दौड़ रहे हैं, तप रहे हैं। यही स्थिति प्रयाग के सामान्य जन की है।
मैं मानता हूं कि कुछ तीर्थयात्रियों के बुरे अनुभव भी रहे होंगे। उन्हें वहाँ लूटने वाले भी मिले होंगे। बीस रुपये की पानी बोतल पचास में बेचने वाले भी होंगे, थोड़ी दूर पहुँचाने के बदले हजार पाँच लेने वाले भी... बाहरी भीड़ को देख कर कुढ़ने वाले भी हैं। पर कलियुग में सभी देवता तो नहीं हो सकते न मित्र! नकारात्मक लोग भी रहेंगे ही... फिर भी! कुम्भ में प्रयाग का जो मूल स्वभाव दिखा है, वह सहयोग का है, सम्मान का है, सेवा का है...
प्रयाग के मित्रों! उस पावन तीर्थ से लौटने के बाद सबसे पहले आपको धन्यवाद देने का मन है। कुम्भ का अमृत आपके जीवन में बरसे, यह एक तीर्थयात्री का सहज आशीष है... पूरी दुनिया जिस भूमि को प्रणाम करने के लिए दौड़ पड़ी है, उसकी गोद का निवासी होने के गर्व को साधिकार धारण कीजियेगा। जय हो...

सर्वेश तिवारी श्रीमुख
गोपालगंज, बिहार।
Sarvesh Kumar Tiwari

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

11 Feb, 05:20


महाकुंभ में कुछ लोगों को गंदगी ही गंदगी दिखी.

महाकुंभ में कुछ लोगों ने सड़क जाम और शव देखे.

कुछ लोगों को महाकुंभ में अध्यात्म और दिव्यता दिखी.

कुछ लोगों ने महाकुंभ में अपने माता-पिता और अपने सपनों को पूरा होते देखा।

लेकिन किसी ने नहीं देखा कि वहां आए 43.57 करोड़ लोगों में से एक भी हिंदू ने किसी के जूस, रोटी या चाय में थूका नहीं।

लेकिन किसी ने नहीं देखा कि आये हुए 43.57 करोड़ लोगों में से एक भी हिंदू ने नारे लगाकर किसी अन्य धर्म के अस्तित्व को चुनौती नहीं दी और उनके नरसंहार का आह्वान नहीं किया।

लेकिन किसी ने नहीं देखा कि 43.57 करोड़ में से एक भी हिंदू ने सड़कों पर, ट्रेनों में या रेलवे स्टेशनों पर प्रार्थना नहीं की, जिससे दूसरों को असुविधा हुई।

लेकिन किसी ने नहीं देखा कि दलितों, ब्राह्मणों, जाटों या अग्रवालों के लिए कोई अलग घाट नहीं थे। सभी हिंदुओं ने एक साथ स्नान किया.

जातिगत भेदभाव के बिना प्रत्येक हिंदू के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता था।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि यहां आए 43.57 करोड़ हिंदुओं में से एक भी भूखा या भटका हुआ नहीं रहा।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि करोड़ों हिंदुओं के आने के बावजूद अज़ान या सामूहिक प्रार्थना के दौरान अन्य धर्मों की धार्मिक संरचनाओं पर कोई पथराव नहीं किया गया।

लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि आए 43.57 करोड़ हिंदुओं में से एक ने भी किसी विदेशी का धर्म परिवर्तन कराने या किसी की जमीन पर दावा करने की कोशिश नहीं की।

यह हर किसी को देखना चाहिए !!
🚩🚩🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

11 Feb, 05:14


मशहूर गायक B Praak ने रणवीर अल्लाहाबादिया के साथ Podcast कैंसिल किया.

इन्होंने जो कहा है... वह बड़ा महत्वपूर्ण है.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

10 Feb, 11:17


I support this...Wholeheartedly ❤️

Most of these Cringe Comedians and Influencers are Left leaning. A strong law or act should be made to curb their Freedom Of Expression.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

10 Feb, 11:17


BJP MP Nishikant Dubey Ji on🔥.

Puts CONgress in SERIOUS TROUBLE!

USAID's ALLEGED FUNDING TO CONgress FOR REGIME CHANGE QUESTIONED ON RECORD🔥

1. Hasn't USAID paid ₹5000 Crore to George Soros to BREAK Bharat?

2. Hasn't Soros paid Rajiv Gandhi Foundation?

3. Hasn't USAID paid Sam Pitroda?

4. What are relations of Ghandy Family with Muhammad Yunus of Bangladesh?

5. Hasn't RGF kept Vijay Mahajan to BREAK Bharat?

6. Isn't Rural Development Trust which advocates Caste Census, funded by USAID?

Nishikant Ji has ripped apart CONgress🔥

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

10 Feb, 11:11


मैं अमूमन हिंसा का समर्थन नहीं करता.

लेकिन जिस तरह की हरकत ये लोग कॉमेडी के नाम पर कर रहे हैं... इनकी बीच चौराहे जूते चप्पल से पिटाई होनी चाहिए... इन्हें आधा गंजा करके मुँह काला करके गधे पर घुमाना चाहिए.

गंद ही मचा दी है इन लोगों ने

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Feb, 07:31


Seriously? People get killed in car accidents because the engine whams into them?

Car expert Rahul Gandhi

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Feb, 05:26


1. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जो अपने देश में बैठे गद्दारो पर कोई कारवाई नहीं करता.....

2. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जहाँ अअल्पसंख्यक समुदाय बहुसंख्यकँ समुदाय पर अत्याचार करता है....

3. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जिसमें सरहद पर तैनात सिपाही को एकसाल तक छुट्टी नहीं मिलती. लेकिन जेल में बंद संजय दत्त को हर 2 महीने से पैरोल पर छुट्टी मिल जाती है.....

4. भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ लाखों अरबो का घोटाला करने वाले आजाद घूमते है. लेकिन जिसपे आरोप साबित नहीं हुआ है कैंसर पीडित ऐसी साध्वी को जेल मे रखते है

5. भारत ऐसा देश है, जहाँ आतंकवादियों और बलात्कारियों के मानवाधिकारो के लिए लड़ने वाले मिल जाते है. लेकिन आतंकवादियों के हमलों में मरने वालों के लिए कोई मानवाधिकार की बात नहीं करता.....

6. भारत ऐसा देश है जहां हिरन का शिकार करने पर कडी सजा का प्रावधान है लेकिन गौमाता जिसे हिन्दू मां मानते है की हत्या पर सब्सिडी दी जाती है

7. भारत के सेकुलर नेता ऐसे है, जो आतंकवादियों को सम्मान देते है और राष्ट्रवादीयों को गालियां देते है.....

8. भारत दुनिया का ऐसा देश है, जहाँ बाहरी घुसपैठियों का घर बैठे राशन कार्ड और वोटर कार्ड बन जाते है. लेकिन इन सब के लिए चक्कर काटते काटते अपने देश के आम नागरिक की चप्पल घिस जाती है......

9. भारत दुनिया ऐसा देश है जहां पांच फेल आदमी एक स्कूल का चपरासी तो नही बन सकता लेकिन शिक्षामन्त्री बन सकता है

10 इण्डिया दुनिया का ऐसा देश है जहां के इतिहास मे भगतसिंह को आतंकवादी और भारत पर हमला करने वाले अकबर और सिकन्दर को महान बताया गया है

11 इण्डिया दुनिया का ऐसा देश है जहां 80% अंक पाने वाला बेरोजगार घूम सकता है और 40% से भी कम अंक पाने वाला आरक्षण के माध्यम से डाक्टर या जज बन सकता है
जागो भाई जागो

🔴🔚

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Feb, 01:48


भारत के मुसलमान वही कायर डरपोक हिन्दू है जो डर से मुसलमान बन गए इनको ना तो इस्लाम से प्रेम है और ना ही हिन्दू धर्म से।

ये मुसलमान तभी तक है जब तक इनको मुसलमान होने पर फायदा होता रहेगा।

एक बार ये देख ले कि हिन्दू होने पर ज्यादा फायदा और सम्मान होता है ये तुरंत इस्लाम छोड़कर अपने पूर्वजो का DNA ढूढ़ने लगेगे और हिन्दू धर्म मे घर वापसी करने लगेंगे। धर्म बदलने वाले किसी धर्म के नही होते वो सिर्फ मौका देखते है कि इस समय किस धर्म मे हमारा फायदा होगा। इसीलिए आप देखना सनातन धर्म किसी का जबरदस्ती या किसी लालच से या डर दिखाकर धर्म नही बदलवाता।

क्योंकि सनातन धर्म के ऋषि मुनि बहुत ही ज्यादा पढ़े लिखे थे और उनको अच्छी तरह पता था कि जो व्यक्ति अपना धर्म छोड़के हमारे धर्म मे आ जायेगा ज़बरदस्ती तो वो यहाँ भी आकर गंध ही फैलाएगा। इसीलिए आप देखते होंगे पहले बुद्धिस्टो का बहुत सम्मान होता था लेकिन इन्होंने जबसे धर्म बदलवाना चालू किया तब जो ये जाहिल लोग है ये वहाँ भी पहुँचकर बुद्ध धम्म में गंददग्गी फैला दिए और देखना अब बुद्धिस्टो का भी सम्मान बहुत कम हो गया है वैसे इस्लाम का तो पूरी दुनियां जानती है कि दुनियां में कितना सम्मान है इनका ईसाई लोग खुद ईसाइयत छोड़कर सनातन धर्म मे घर वापसी कर रहे है। इस्लाम के दुनियां में अपमान का कारण है इसमे जो कन्वर्टेड हिन्दू गए या दूसरे धर्म के लोग कन्वर्ट होकर गए है।

आप अरब के मुसलमानों को आतंकवादी बनते हुए नही देखोगे और उनका अपमान भी नही होता लेकिन आप देखना जितने कन्वर्ट वाले मुसलमान है ये आतंकवादी भी इन्ही के बनते है। इसका सीधा मतलब है ये भारत के जो मुसलमान है ये मुसलमान इसीलिए है। इनको मुसलमान होने का फायदा होता है। और आतंकवादी भी इसीलिए बनते है क्योंकि ये सोचते है जन्नत मिलेगी और हूर मिलेगी यानी इसमे भी फायदा वही आप जो असली मुसलमान है उनको देखना वो कभी हूर और जन्नत के लिए आतंकवादी नही बनते और ना ही किसी दूसरे देश मे जाकर गंदग्गी करते है। ये जितनी गंददगी फैला रखी है हर धर्म मे सब के सब नकली कन्वर्ट हुए लोग होंगे क्योंकि इन्हें किसी धर्म का ज्ञान नही होता। अगर इन्हें धर्म का ज्ञान ही होता तो ये अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म मे जाते ही क्यों? इनको ना इस्लाम से प्रेम है ना ही उस धर्म से जो छोड़े है। इनको बस गमदग्गी ही करनी है हर जगह।
और भारत मे इनके कर्मो के चलते इनकीं इज्जत और सम्मान नही होता कही पर। लेकिन इनके लिए सम्मान और इज्जत बहुत मायने नही रखती क्योंकि इनका DNA ही वही है कि इनको बेज्जत और डराकर मुसलमान बनाया गया है। अगर हिन्दुओ को इनके बराबर फायदा मिलने लगा भारत मे तो हिन्दुओ के पास 2 चीजे हो जाएगी एक सम्मान जो हिन्दुओ का आभूषण है और दूसरा फायदा। लेकिन मुसलमान के पास सिर्फ फायदा बचेगा जिससे ये फिर धर्म छोड़कर अपने पूर्वजो को ढूढ़ने लगेगें और हिन्दुओ का सम्मान और फायदा देखकर ये फिर हिन्दू धर्म में आ जायेंगे। इनके लिए धर्म बदलना दाएं बाएं हाथ का खेल है बस इनको उस धर्म मे अपना फायदा दिखना चाहिए।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Feb, 01:48


Wait For End 😞

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Feb, 01:43


दशकों से, बॉलीवुड और मीडिया ने व्यापारियों को खलनायक के रूप में चित्रित किया है—- लेकिन क्यों? 🤔

महाभारत से लेकर चाणक्य नीति तक, धन सृजन करने वालों का हमेशा सम्मान किया जाता था, फिर भी आज, हम अपने उद्योगपतियों की तुलना में विदेशी कथाओं पर आँख मूंदकर भरोसा करते हैं!

वे भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं और रोजगार पैदा करते हैं—तो फिर इतनी नफरत क्यों? 💭
🔴🔚

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Feb, 01:26


मां-बाप कहते हैं यह तो पागल हो गया😟😨 प्रेमानंद महाराज || IIT BABA 📿🔱

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

05 Feb, 09:40


Har Har Gange 🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

05 Feb, 04:48


Waqf का बिल है.. कोई आसमानी आयत या किताब नहीं जो बदला ना जाए.

Waqf का बिल भी नेताओं ने बनाया.... तब इसे सभी भारतीयों पर थोप दिया था... किसी को जानकारी नहीं थी... किसी को नहीं पता था इसके दुष्परिणाम क्या होंगे.. बस कुछ नेताओं के मन को भाया और हम सब पर थोप दिया.

आज इसमें बदलाव हो रहा है तो आपको दर्द हो रहा है.

इतने दशकों से करोड़ों लोगों को दर्द हो रहा था.. उसका क्या??

और सबसे बड़ी बात... बिल पूरी तरह से कानून सम्मत बनाया गया है... आप सुप्रीम कोर्ट जाओ बेशक़.... निर्णय वहाँ भी यही होना है 😀

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

05 Feb, 04:47


''टीशर्ट और टीशर्ट के जीजाजी दोनों नेशनल हेराल्ड केस में जेल के अंदर चक्की पीसने चाहिए...मफलर ने ऐसा कहा है.''

- संबित पात्रा

😂🤣😂🤣

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

05 Feb, 04:34


Never Forgive. Never Forget! #VoteWisely

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

05 Feb, 04:32


Jahil qoum is mocking Hindus over Mahakumbh Stampede and claiming that there is no VIP culture in Mecca.

Here's the video of Designated Terrorist and Syrian President Ahmad al-Sharaa who visited the Kaaba in Mecca under VVIP protection and arrangements during his visit for Umrah.

महाकुंभ भगदड़ को लेकर हिंदुओं का मजाक उड़ाने वाले जाहिल कौन दावा कर रही है कि मक्का में वीआईपी सिस्टम नहीं है।

ये घोषित आतंकवादी और सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा का वीडियो है, जो कल उमराह के लिए वीवीआईपी सुरक्षा और व्यवस्था के तहत मक्का के काबा में गया।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

05 Feb, 03:13


मनु महाराज को बहुत अच्छे से ज्ञान था भविष्य के बारे में..

उनको इस देश में discredit कर दिया गया, ताकि हमारा पतन पक्का किया जा सके।

Wear headphones

Join: @WorldOfFeminism

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

04 Feb, 02:18


वर्तमान हालात देखकर भी आपको मज़ाक लगता है?

🔴🔚

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

03 Feb, 16:58


How and why DallanTop is damaging MahaKumbh's image? Must Watch

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

02 Feb, 03:33


“सर्वेभ्यः वसन्तपञ्चमीपर्वणः शुभाशयाः।
सरस्वतीदेव्याः कृपया विद्या, बुद्धिः च युष्माकं जीवनं प्रकाशयतु।
सततं सुखं, समृद्धिं च प्राप्नुयात्।”


“आप सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
माँ सरस्वती की कृपा से आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का संचार हो।
आपका जीवन सदैव खुशियों और सफलता से भरा रहे।”

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

01 Feb, 16:48


Tweet of the day!

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

01 Feb, 16:47


Opposition MPs were completely shocked and sad when FM Smt Nirmala Sitharaman announced tax exemption on income up to Rs. 12 Lakhs.

Also Modi ji's reactions, feeling like wo table ko nahi opposition aur critics ko Baja rahe the.

NDA MPs were happy to see Indians getting tax exemption but why Congress and other opposition MPs were sad when Indians are rejoicing?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

01 Feb, 03:07


महाकुंभ में पैदल चलने का नैरेटिव🤔

कैलाश मानसरोवर यात्रामें परिक्रमा पथ 52 KM का है.
बाबा अमरनाथ 45 KM की चढ़ाई है.
केदारनाथ 16 KM की चढ़ाई है.
वैष्णो देवी 14 KM की चढ़ाई है.

वृन्दावन परिक्रमा 15 KM की है.
गोवर्धन परिक्रमा 21 KM की है.
बृज चौरासी कोस परिक्रमा तो 252 KM की है.

लाखों करोड़ों श्रद्धालु हर साल जाते हैं इन तीर्थ स्थानों पर.....
लेकिन कोई नहीं रोता कि हाय इतना चल लिए....
हाय ये हो गया....
हाय पैर टूट गए.

प्रयागराज जैसे शहर में कुछ ही घंटो के अंतराल में करोड़ों लोगों को सीधे त्रिवेणी में उतार कर स्नान दुनिया का कोई प्रशासन नहीं करा सकता.

आपको पुण्य भी लेना है और 5,7,8,10 किलोमीटर पैदल भी नहीं चलना तो फिर प्रयागराज पर अहसान करने क्यों जा रहे हो भइया...
घर में ही नहाओ और ऑनलाइन संगम के दर्शन करो.

पुण्य चाहिए तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी....
और प्रयागराज तीर्थ तो वैसे भी सबसे सुलभ है....
ना पहाड़ चढने हैं, ना कड़कती ठण्ड में शरीर गलाना है, ना सांस की दिक्क़त होगी.

वैसे भी किसी ने कहा है....
श्रद्धालु शिकायत नहीं करते....
पर्यटक करते हैं. श्रद्धालु बन कर जाइये....
आनंद ही आनंद होगा.

🙏🙏🏻🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Jan, 08:30


यह कुकर्मी अब हिन्दू धर्म के ग्रंथो का मजाक उड़ा रहा है.

पहले रामायण की कहानी में फेर बदल कर दिया था... अब महाभारत के एक प्रसंग को गीता का बता रहा है.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Jan, 08:29


10 सालों में दिल्ली में किया गया एक भी काम नहीं गिना पाए महाठग साहब.

इनसे बड़ा कोई failure हो तो बताइयेगा

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Jan, 08:25


That's Alpha Attitude... That's the Indian Army ❤️

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

26 Jan, 03:19


Word's 📍🖇️

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

26 Jan, 01:45


श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी के आज के भस्म आरती श्रृंगार दिव्य दर्शन 26.01.2025

🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🇮🇳

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

26 Jan, 00:33


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम् |
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ||

समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो देश है उसे भारत कहते हैं तथा उसकी संतानों (नागरिकों) को भारती कहते हैं।

Source- विष्णु पुराण २.३.१

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

26 Jan, 00:30


🇮🇳 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

24 Jan, 02:00


खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने 🇺🇸 ट्रंप के उद्घाटन समारोह में अजीब तरीके से बुदबुदाते हुए उग्रवादी नारे लगाए।

अपने स्टूडियो में तो गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाता है, लेकिन वहां इसकी *** फट रही है चिल्लाने में। वहां चिल्लाता और खालिस्तान का झंडा लहराता, तो मानते कि ये खालिस्तानी “चूर्मा योद्धा” है। 😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

24 Jan, 01:32


*"चेटिंग एप्स की सच्चाई"*
आये दिन समाचार पत्रों में लव जिहादी कैसे चेटिंग एप्स पर अपनी हिन्दू नाम से आई डी बनाकर हिन्दू लड़कीयों को बहला फुसलाकर बर्बाद कर रहे हैं । उनकी Modus operandi यानी काम करने का तरीका ये होता है
आम हिन्दू लड़के या आदमी का *"चेटींग एप्स"* का प्रयोग बहुत भयावह होता है।ये जिहादी हिन्दू लड़के बनकर हिन्दू लड़कीयों से तो चेट कर ही रहे हैं बल्कि हिन्दू लड़की की आई डी बनाकर हिन्दू लड़को और आदमीयों से भी चेट कर रहे हैं। 99 % लड़कीयों की आई डी या तो कोमर्शियल है या फेक है। और चेटींग के दौरान अपनी तरफ से शुरूआत करके उसको बहला-फुसलाकर गलत हरकत करवाते हैं फिर ये जिहादी खुद साईबर क्राईम पुलिस का इंस्पेक्टर बनकर फोन करते हैं और बहाना लगाकर कि लड़की की चेट उसके घरवालों ने पकड़ ली और लड़की को मारा पीटा और लड़की ने बात खुलने के डर से आत्महत्या का प्रयास किया और वो अभी होस्पिटल में आई सी यू में भर्ती हैं। उसके घर के लोग कंप्लेंट लेकर आयें है और आप जल्दी से होस्पिटल का बिल 25,000 रुपए भेजो नहीं तो मुझे आपके राज्य की पुलिस को मेसेज करना पड़ेगा की वो आपको जाकर गिरफ्तार करेगी। इत्यादि तरीके लगाकर Extortion money मांगते हैं। ईन्ही जिहादीयों ने चेटींग ऐप पर एक और धंधा चलाया हुआ है जिससे आपके अकाउंट से सारा बेलेंस साफ किया जा सके। ये नेट से किसी भी अमीर व सुंदर जवान लड़कीयों की बहुत सारी फोटो अपने पास रखकर उससे बड़ी आत्मीयता दिखाकर उसे बताते हैं कि मै Amazon Company के लिए काम करती हूं और आप भी इसमें जुड़ जाईये। इसमें बहुत कमाई है। आप को कुछ नहीं करना है बस घर बैठे कुछ अच्छे रीव्यू भेजने है Amazon Company के नये खुलने वाले स्टोर्स के लिए। आपको इंग्लिश भाषा में क्या अच्छे रिव्यूस अपलोड करने है वो मैं तुम्हें भेज दूंगी। फिर यो कहती हैं कि यदि तुम मेरे भेजे लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन कराओगे तो मेरे पोईंट बड़ जायेंगे। ऐसा बहाना करके ये एक लिंक भेजती है जिसको खोलने के बाद शिकार के सब अकाउंट डीटेल मंगवा कर उसके खाते से पैसा साफ करते हैं।उपर जिन कोमर्शियल आई डी की बात की गयी हैउसमें अधिकतर आई डी ये जिहादी, लड़कीयों की आई डी बनाकर न्यूड वीडियो कोल करवाते हैं। वो लड़की के भेस में एक ऐप की सहायता से कोल करते समय शिकार के न्यूड वीडियो की रिकार्डिंग करके उस रिकार्डिंग को Morphed या Doctored करके किसी ग़लत हरकत वाले सेक्सी वीडियो में कंवर्ट करके उसे यू ट्यूब पर अपलोड करने व वाईरल करने की धमकी देते हैं और मनमाने पैसे वसूल करते हैं। ईनका पता कैसे कर सकते हैं कि जैसे इन्होने किसी लड़की के फर्जी नाम से आई डी बनाई हुई है वो आपने अपने फोन में उस लड़की के नाम से सेव कर रखी है। तो उसी नाम से आपके पास किसी अन्य पोप्यूलर ऐप जैसे स्नैपचैट या इंस्टाग्राम या टेलीग्राम जैसे एप्स पर उस जिहादी के असली नाम वाला नोटिफिकेशन आ जायेगा। तब आपको उस जिहादी का असली नाम पता पड़ जायेगा। यदि आपने उसकी असली नाम की ईन दूसरे एप्स का स्क्रीन शोट ले लिया और जब उनको पता पडे़गा की शिकार ने मेरे असली जिहादी नाम का स्क्रीन शोट ले लिया है तो वह जिहादी तुरंत अपना नाम वहां से हटा लेगा। कुछ गे टाईप के लड़कों ने भी लड़कीयों के नाम से आई डी बना रखी है। ईस तरह से ये अपनी तिजोरी भर रहे हैं। चेटींग के दौरान यदि आप गाहे बगाहे (मतलब जब शिकार चाहे तब)इनसे 5 - 10 सेकंड के 8 -10 म्यूट वीडियो कोल करने की कहेंगे और उसमें आवाज या बात करने की मना करने और केवल हाथ हिलाने की गुजारिश करेंगे तो ये कभी तैयार नहीं होंगे। कुछ ना कुछ बहाना बना देंगे।
इसलिए सब सनातनी हिंदू चैटिंग करें तो ईन सब सावधानीयों का ध्यान रखकर ईनके पेट पर लात मारें जिससे ये सब जिहादी भूखे मरैं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 11:45


खुद को हिंदू ब्राह्मण बताने और माथे पर शिखा और तिलक लगाकर लोगों को गुमराह करने के लिए बीफ(गौ मांस) खाते हुए फर्जी वीडियो जारी करने के जुर्म में मोहम्मद इदरीस नाम के शख्स को उसके दोस्त जफर के साथ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

A man named Mohammad Idrees along with his friend Zafar has been arrested for hurting religious sentiments by releasing a fake video of himself eating beef while claiming to be a Hindu Brahmin and wearing a Shikha and Tilak on his forehead to mislead people.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 11:34


आज के सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच के इस ताजा फैसले ने तुर्कों के मनमाने वक्फ बोर्ड ( WAQF BOARD ) की आत्मा को निकाल कर उसे सिर्फ लाश बनाकर रख दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय में यह कहा गया है कि जब तक बिक्री विलेख ( SALE DEED ) पंजीकृत ( REGISTERED ) नहीं हो जाता, अचल संपत्ति ( IMMOVABLE PROPERTY ) का स्वामित्व हस्तांतरित नहीं माना जाता है ( TRANSFER OF OWNERSHIP IS NOT ASSUMED AS COMPLETED )

आज के सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसला ( HISTORICAL JUDGEMENT ) से वक्फ बोर्ड और अन्य द्वारा अवैध रूप से दावा की गई पूरी संपत्ति अब अमान्य हो गई है ( ILLEGALLY CLAIMED BY WAQF BOARD AND OTHERS, ALL THE IMMOVABLE PROPERTIES HAVE BEEN LEGALLY INVALID )

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 11:34


पता नहीं कौन सी रामायण पढ़ा है यह दुराचारी... पक्का इसकी नानी ने सुनाई होगी यह कहानी.

रावण नहीं मरीच बना था हिरण

खैर कलयुगी कालनेमी से और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं.... बाकि जो नीचे बैठे हाँ में हाँ मिला रहे है.... उन्हें लट्ठ का प्रसाद प्रतिदिन मिलना चाहिए.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 11:33


Inter Circle Roaming started in India.

Now Jio, BSNL, and Airtel users can now make calls using any available network even when their own SIM has lost signal.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 03:22


📌 On this day, 1 year ago 💖

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 03:20


🚨 Students of a school recites 'Shri Ram Stuti' during Prayers. MESMERIZING view 💖

— A decade ago, Prayers in many school began with 'Almighty God'. GOOD CHANGE.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

22 Jan, 03:10


📍Ram Mandir, Ayodhya Uttar Pradesh 🧡

22 January 2024: Unforgettable day for every Sanatani 🚩

GOOSEBUMPS guaranteed 🔥

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

17 Jan, 15:09


Farq hai !

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

17 Jan, 15:09


World Chess Champion Gukesh D. conferred National Sports Award by President Droupadi Murmu.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

17 Jan, 06:32


🚨 Sanatani devotees are enough for Akbaruddin Owaisi who said 'Remove Police for 15 minute'. हटा दे क्या...?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

17 Jan, 06:02


Some More

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

17 Jan, 06:02


Some Stunning Images of #MahaKumbh2025

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 11:10


धर्म चर्चा 🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 10:28


🚩🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 08:21


“We invest only 5% of our defence budget on R&D. This has to increase to 10-15% if we have to achieve all our goals.

The first priority is aero engines. Recently, we have demonstrated a 4th generation aero engine for our fighter aircraft. Going ahead we will need a 6th generation aero engine.

But one has to realise that if we want this capability the country will have to invest close to 4-5 billion dollars. That's Rs 40,000-50,000 crores because we should not repeat the mistakes that we have made in the past.”

— DRDO Chairman Dr Samir V Kamat said (Link)

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 07:45


🚨 Delhi has to take a call this time.

Enough of destroying it's infrastructure, future and character in the name of fake promises and freebies.

Don't repeat the mistake.

#AAPDa_Nahi_Sahenge_Badal_Ke_Rahenge
#Chunn_Ne_Mein_Bhool
#Bad_Roads
#aamaadmiparty
#Vote4BJP

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 07:42


Warmest Birthday wishes to Dr. Shri S. Jaishankar, a true statesman and diplomat who tirelessly works for India's global stature.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 07:25


काँग्रेस संविधान के मध्यम से भारत को मुस्लिम राष्ट्र बना चुकी थी: बस घोषणा नहीं कर पाई

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 06:01


बात 1947 से पहले की है. यह कहानी है एक जर्मन महिला की नाम था एमिली शेंकल (Emilie Schenkl) मुझे नहीं पता आप में से कितनों ने ये नाम सुना है और अगर नहीं सुना है तो आप दोषी नहीं, इस नाम को इतिहास से खुरच कर निकाल फेंका गया है।

श्रीमती एमिली शेंकल ने 1937 में भारत मां के सबसे लाडले बेटे से विवाह किया और एक ऐसे देश को ससुराल के रूप में चुना जिसने कभी इस बहू का स्वागत नहीं किया। न बहू के आगमन में किसीने मंगल गीत गाये और न उसकी बेटी के जन्म पर कोई सोहर गायी गयी। कभी कहीं जनमानस में चर्चा तक नहीं हुई के वो कैसे जीवन गुज़ार रही है।

सात साल के कुल वैवाहिक जीवन में सिर्फ 3 साल ही उन्हें अपने पति के साथ रहने का अवसर मिला फिर उन्हें और नन्हीं सी बेटी को छोड़ पति देश के लिए लड़ने चला आया इस वादे के साथ, कि पहले देश को आज़ाद करा लूं फिर तो सारा जीवन तुम्हारे साथ वहां बिताना ही है।

पर ऐसा हुआ नहीं और 1945 में एक कथित विमान दुर्घटना में वो लापता हो गए...!

उस समय एमिली शेंकल बेहद युवा थीं चाहतीं तो यूरोपीय संस्कृति के हिसाब से दूसरा विवाह कर सकतीं थीं, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और सारा जीवन बेहद कड़ा संघर्ष करते हुए बिताया।

एक तारघर की मामूली क्लर्क की नौकरी और बेहद कम वेतन के साथ वो अपनी बेटी को पालतीं रहीं न किसी से शिकायत की न कुछ मांगा।

भारत भी तब तक आज़ाद हो चुका था और वे चाहती थीं कम से कम एक बार उस देश में आएं जिसकी आजादी के लिए उनके पति ने जीवन दिया।

भारत का एक अन्य राजनीतिक परिवार इतना भयभीत था इस एक महिला से, कि जिसे सम्मान सहित यहां बुला देश की नागरिकता देनी चाहिए थी, उसे कभी भारत का वीज़ा तक नहीं दिया गया।

आखिरकार बेहद कठिनाइयों भरा, और किसी भी तरह की चकाचौंध से दूर रह बेहद साधारण जीवन गुज़ार श्रीमती एमिली शेंकल ने मार्च 1996 में गुमनामी में ही जीवन त्याग दिया।

श्रीमती एमिली शेंकल का पूरा नाम था "श्रीमती एमिली शेंकल बोस" जो इस देश के सबसे लोकप्रिय जननेता नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की धर्मपत्नी थीं और जिन्हें गांधी कुनबे ने कभी इस देश में पैर नहीं रखने दिया।

देश के गद्दारों का कुनबा जानता था ये देश इस विदेशी बहू को सर आंखों पर बिठा लेगा। उन्हें एमिली बोस का इस देश में पैर रखना अपनी सत्ता के लिए चुनौती लगा और शायद था भी।

"राष्ट्रहित सर्वोपरि"

जय श्री राम

हर हर महादेव

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 05:58


हम लोग 1971 की लड़ाई में इंदिरा गांधी की पीठ थपथपाते हैं लेकिन हम लोगों को बेनजीर भुट्टो के पति आसिफ अली जरदारी का पाकिस्तान के संसद में दिया गया यह बयान जरूर पढ़ना चाहिए।

जब पाकिस्तान के 90000 से ज्यादा सैनिक भारत की कैद में थे उनके तीन हजार से ज्यादा सैनिक अधिकारी हमारी हिरासत में थे... पाकिस्तान की सेना आत्मसमर्पण कर चुकी थी।

भारतीय सेना सिंध के जिले थारपारकर को भारत में मिला चुकी थी और उसे गुजरात का एक नया जिला घोषित कर दिया गया था और मुजफ्फराबाद पार्लियामेंट पर तिरंगा झंडा फहरा दिया गया था।

जुल्फिकार अली भुट्टो जब इंदिरा गांधी से शिमला समझौता करने आया तब वह अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो को भी साथ में लाया था।

जुल्फिकार अली भुट्टो अपनी बेटी को राजनीति सिखा रहा था।

इंदिरा गांधी ने जुल्फिकार अली भुट्टो के सामने शर्त रखी यदि आपको अपने 93000 सैनिक वापस चाहिए तब आप कश्मीर हमें दे दीजिए, जुल्फिकार अली भुट्टो ने इंदिरा गांधी से कहा कि हम आपको कश्मीर नहीं देंगे, मैं कोई दस्तखत नहीं करूंगा, आप यह 93000 सैनिकों को अपने पास ही रखो।

इंदिरा गांधी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जुल्फिकार अली भुट्टो उनसे भी बड़ा खिलाड़ी है। वह जानता है कि सीमाओं पर हारी हुई युद्ध को टेबल पर कैसे जीता जाता है।

इंदिरा गांधी की हालत ऐसी हो गई थी जैसे कोई नमाज़ पढ़ने जाए और उसके गले रोजे पड़ जाएं।

पुपुल जयकर और कुलदीप नैयर दोनों ने अपनी किताब में लिखा है, इंदिरा गांधी उस मौके पर चूक गई, उनके और उनके सलाहकारों के पास कोई ऐसा कूटनीतिक ज्ञान नहीं था कि ऐसी स्थिति को कैसे संभाला जाए।

जिनेवा समझौते के तहत यदि कोई देश किसी युद्ध बंदी को पकड़ता है तब उसे युद्ध बंदी की डिग्निटी का पूरा ख्याल रखना होता है।

जुल्फिकार अली भुट्टो ने शाम को होटल में अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो से कहा इस युद्ध में भारत की कमर टूट चुकी है, हमने युद्ध पूरी बहादुरी से लड़ा हमने भारत की अर्थव्यवस्था को बहुत करारी चोट दिया है। भारत पहले ही बांग्लादेशी शरणार्थियों का बोझ झेल चुका है अब भारत 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को कैसे पालेगा और अगर भारत 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को अपने पास बसाना चाहता है तो बसाए और उन कायर सैनिकों को हम वापस लेकर भी क्या करेंगे? मैंने इंदिरा गांधी की हालत सांप के गले में पड़ी छबूंदर जैसी कर दी है।

और अंत में इंदिरा गांधी की हालत ऐसी हो गई जैसे कोई.........

इंदिरा गांधी ने कश्मीर भी पाकिस्तान को दे दिया, 93000 सैनिक भी वापस कर दिए और अपने 56 सैनिकों को पाकिस्तान की जेल में मरने को छोड़ दिया।

इतना ही नहीं 8 महीने के बाद नोबेल पुरस्कार पाने की इच्छा में भारत के गुजरात राज्य में शामिल जिला थारपारकर को भी पाकिस्तान को वापस कर दिया जबकि थारपारकर की उस वक्त 98% आबादी हिंदू थी।

शिमला समझौते के बाद उस वक्त के सेना प्रमुख ने रिटायरमेंट के बाद जो किताब लिखी थी उसमें कहा था इस युद्ध को हमने लड़ाई के मैदान में तो जीत लिया लेकिन टेबल पर राजनेताओं ने भारत को हरा दिया और वो राजनेता इंदिरा गांधी थी जिसे कॉन्ग्रेसी चमचे iron lady कहते हैं।

कांग्रेस का इतिहास बताता है कि इन्होंने भारत को बर्बाद ही किया!!

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

09 Jan, 05:36


अगर अब भी हिंदुओं की आँख नहीं खुली तो केज़रूद्दीन को वोट देना बहुत भारी पड़ने वाला है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

08 Jan, 10:52


Yearly reminder to read the PFI Vision Document 2047.

Each and every Hindu must read it.

You will find a lot of relatable content in the document on how Muslim leaders and Muslims in general behave, as they are actually following this doctrine.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Jan, 05:22


Rangila Rasool
Download+ Read + Share

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Jan, 05:22


Bharosewala Bapu.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Jan, 04:11


-Mahakumbh was mentioned in Rigved (8000 yo). In case you don't believe in Rigved, Kumbh Mela was documented by Chinese traveler Xuanzang in 6th century

-Islam was born in 7th century
-Waqf board was established in 20th century

Today Waqf board is claiming that land on which Mahakumbh is being organised belongs to them.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Jan, 04:11


9 more Bangladeshis have been SENT BACK to Bangladesh.

Crackdown part of a special drive from January 1-5.

Delhi Police have DEPORTED over 30 Bangladeshis in the last few days.

Meanwhile... Delhi Govt is crying as usual.... Hamara Vote Bank gaya baba 🤣🤣

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Jan, 04:10


रमेश बिधूड़ी पर कांग्रेस या केजरीवाल जितने हमलावर होंगे उतना ज़्यादा गुर्जर वोट बिधूड़ी भाजपा के खाते में जोड़ेंगे..और जितना केजरू प्रवेश वर्मा पर हमलावर होगा उतना ही दिल्ली के भीतर का जाट वोट प्रवेश वर्मा के सिस्टम से जुड़ेगा. पहाड़ी उम्मीदवारों को केजरू ने टिकिट तक नहीं दिया तो उनमें वैसे ही निबट रहा है और पूर्वांचली वोट में इस बार भाजपा मजबूती से आगे बढ़ेगी. पंजाबी वोट सबमें ही बंटेगा..मुसलमान वोट सीट वाइज जो भी भाजपा को हरा रहा होगा वहाँ जाएगा. बाक़ी जातियों का वोट जिस प्रोपोर्शन से अब तक पड़ता रहा है लगभग उसी पैटर्न से पड़ेगा. ये 2013 के चुनाव जैसा है. लेकिन याद रहे 2013 तक केजरू इतना जनता में बदनाम भी नहीं हुआ था. दिल्ली game on है. इस बार एकतरफा लीड केजरीवाल के पास नहीं है.

- अजी हाँ

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Dec, 07:10


पंजाब में "मुर्दे हो रहे जिंदा"..😱

विश्वास नहीं हो रहा तो देखिए- पादरी Bajinder Singh को, इन्होंने कैसे ये बुखार से मृत हुए बच्चे को जीवित कर रहा है..🤔

Indian News channels जो रोज रोज हिन्दू संतों का अपमान करने के लिए उनको सच का सामना करने के लिए बिठाए रखते हैं, इनको कब बुलाया रहे है?

Hello
@IMAIndiaOrg
कब भेज रहे हो नोटिस.?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Dec, 07:03


कुमार विश्वास फ़ायर मूड में चल रहे 🔥🔥

ये कौन से जाहिलो की संस्कृति थी जो बाहर से आई ?

और इस देश को जाहिलो से सवाल पूछने में 75 साल क्यूँ लगें

मस्जिदें तुमने बनाई मंदिरों को तोड़कर
मस्जिदें क्या बन नहीं सकती थी मंदिर छोड़कर ?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Dec, 01:59


चुनाव आते ही श्रीयुत् श्री गौरांग बाबा और श्रीमती ठठेरा वाड्रा की मंदिर यात्रा शुरु हो जाती है पर हम सनातन धर्मियों को इन ढोंगियों की यात्रा कैसे देखी जानी चाहिये ।

पिछले चुनाव में जब पाड़ा मंदिर मंदिर जा रहा था तब एक सज्जन ने जिज्ञासा करी है कि भगवान का स्थान तो सबके लिये खुला होता है फिर दूसरा वर्ग राहुल प्रियंका के मंदिर गमन पर हंसी क्यों उड़ाता है अथवा गंभीरता से क्यों नहीं लेता ?

इसका उत्तर भी महाभारत काल की एक घटना में है ..

तेरह वर्ष के वनवास में पांडव अपना जीवन वन में व्यतीत कर रहे थे और अंतिम एक वर्ष उन्हें अज्ञातवास भी करना था अतः गुप्तचरों की सहायता दोनों ओर से ली जा रही थी ।

धर्मराज युधिष्ठिर जी ने अपने गुप्तचर हस्तिनापुर भेजे पता लगाने के लिये कि दुर्योधन ने प्रजा को कैसे रखा हुआ है । यज्ञादि अनुष्ठान हो रहे हैं कि नहीं ?

लौटकर गुप्तचरों ने युधिष्ठिर को बताया कि दुर्योधन तो और भी अधिक पूजा पाठ धार्मिक कार्य और यज्ञादि करवा रहा है ।

युधिष्ठिर थोड़े चिंतित हुये कि कहीं प्रजा भी उन्हें न भूल जाये ? युधिष्ठिर को पता था कि हम हिन्दू बहुत जल्दी ही उपकार भूल जाते हैं ।

तब गुप्तचरों ने बताया कि महाराज आप चिंतित न हों , हस्तिनापुर के महात्माओं से बातचीत करने पर यही निष्कर्ष निकला है कि दुर्योधन आपके भय से ढोंग पूर्वक यह सब मंदिर मंदिर की परिक्रमा कर रहा है । उसके मन में न कोई श्रद्धा है और न ही धर्म के प्रति कोई अनुराग । दुर्योधन के मन में तो भगवान मनु के प्रति पाप भरा हुआ है ।

तो राहुल या प्रियंका ही नहीं जो भी ढोंग के लिये मंदिरों की यात्रा करता है वह ढोंग ही होता है , छुपता नहीं है ।

याद रखें कि यह वही इकोसिस्टम है जो कुछ ही एकड़ भूमि पर अस्पताल स्कूल सब बनाना चाहता था पर लाखों एकड़ वक्फ पर मौन है ।

यह वही इकोसिस्टम है जो कल तक कहता था कि राममंदिर बनने से किसी का पेट भरेगा ? और आज राममंदिर , एक ग्रोथ इंजन भी बन चुका है ।

और भइया इकोसिस्टम वालो जितना तर्क तुम्हारे पास होते है उतने तर्क तो हम चूहों को डाल देते हैं उनके भोजन के लिये ।

- राज शेखर तिवारी

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Dec, 01:59


What a sad week for Global Airlines Industry.

- Azerbaijan Airlines Flight 28243
- KLM Flight 1204
- Jeju Air Flight 2216
- Air Canada Flight 2259
- UAE Ras Al Khaimah aircraft crash

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Dec, 01:59


यह सच है... इसके लिए शोध की जरूरत भी नहीं है. दोस्तों के साथ आप अच्छा महसूस करते हैं.... बकैती करते हैं, खेलते हैं.. साथ खाते पीते हैं.... एडवेंचर्स करते हैं..... जीतते हैं हारते हैं... सुख दुःख जीते हैं.

दोस्तों के साथ रह कर उम्र बढ़े या नहीं... यह तो पता नहीं... लेकिन जितना समय बिताते हैं वह यादगार बन जाता है.

अकेलापन आज के ज़माने की सबसे बड़ी बीमारी है.... जो हजारों अन्य बीमारियों को जन्म देती है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Dec, 01:59


👍👍

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Dec, 06:29


मनमोहन सिंह की मृत्यु पर उनके सम्मान के लिए राजनीतिक ड्रामा करने वाली कांग्रेस और नेहरू परिवार के का कुछ काला सच।

सरदार पटेलजी की जब मृत्यु हुई तो एक घंटे बाद तत्कालीन-प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक घोषणा की।
घोषणा के तुरन्त बाद उसी दिन एक आदेश जारी किया गया, उस आदेश के दो बिन्दु थे। पहला यह था, ककि सरदार-पटेल को दी गयी सरकारी-कार उसी वक्त वापिस लिया जाय और दूसरा बिन्दु था की गृह मंत्रालय के वे सचिव/अधिकारी जो सरदार-पटेल के अन्तिम संस्कार में बम्बई जाना चाहते हैं, वो अपने खर्चे पर जायें।

लेकिन तत्कालीन गृह सचिव वी.पी मेनन ने प्रधानमंत्री नेहरु के इस पत्र का जिक्र ही अपनी अकस्मात बुलाई बैठक में नहीं किया और सभी अधिकारियों को बिना बताये अपने खर्चे पर बम्बई भेज दिया।

उसके बाद नेहरु ने कैबिनेट की तरफ से तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को सलाह भेजवाया की वे सरदार-पटेल के अंतिम-संस्कार में भाग न लें लेकिन राजेंद्र प्रसाद ने कैबिनेट की सलाह को दरकिनार करते हुए अंतिम-संस्कार में जाने का निर्णय लिया। लेकिन जब यह बात नेहरु को पता चली तो उन्होंने वहां पर सी. राजगोपालाचारी को भी भेज दिया और सरकारी स्मारक पत्र पढ़ने के लिये राष्ट्रपति के बजाय उनको पत्र सौंप दिया।

इसके बाद कांग्रेस के अन्दर यह मांग उठी की इतने बड़े नेता के याद में सरकार को कुछ करना चाहिए और उनका 'स्मारक' बनना चाहिए तो नेहरु ने पहले तो विरोध किया फिर बाद में कुछ करने की हामी भरी।

कुछ दिनों बाद नेहरु ने कहा की सरदार-पटेल किसानों के नेता थे, इसलिये सरदार-पटेल जैसे महान और दिग्गज नेता के नाम पर हम गांवों में कुआँ खोदेंगे। यह योजना कब शुरु हुई और कब बन्द हो गयी किसी को पता भी नहीं चल पाया।

उसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव में नेहरु के खिलाफ सरदार पटेल के नाम को रखने वाले पुराने और दिग्गज कांग्रेसी नेता पुरुषोत्तम दास टंडन को पार्टी से बाहर कर दिया।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Dec, 06:29


Pants ceremony 2.0, coming soon 😁

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Dec, 06:29


उधर तालिबान वाले पाकिस्तानी सेना को पेल रहे हैं.

अमेरिका का छोड़ा हुआ हथियार, उनके पैसे, भारत का अनाज और भारत द्वारा तैयार की गयी सड़को का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है.

पिछले दो दिनों में 20 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और ढेरों घायल हैं.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Dec, 06:29


बताओ लोग कहते हैं यह आदमी आईआईटी से पढ़ा है, आयकर अधिकारी भी था.

मुझे तो लगता है किसी दूसरे की डिग्री चुरा कर ये दिखा रहा है।

इसकी प्लानिंग सुन कर लगता है यह अनपढ़ है और सारे data और facts गलत हैं इसके.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Dec, 04:11


Sikhs of the past 👳‍♀

Sikhs of the present 🤡

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Dec, 08:30


मनमोहन कैबिनेट का फैसला और फंसी हुई कांग्रेस :-

कांग्रेस मनमोहन सिंह की स्मृति में स्मारक की मांग कर बुरी तरह फंस गई है । वह इसलिए क्योंकि 2013 में स्वयं मनमोहन सिंह और उनकी कैबिनेट ने यह फैसला लिया था कि अब अब किसी प्रधानमंत्री की समाधि के लिए अलग से जमीन नहीं दी जाएगी

तो ऐसे अब क्या करना उचित होगा? आप सब सोचे

नेहरू परिवार के मुर्दों की जमीन बचाने के लिए किए गए मनमोहन सिंह के 2013 के कैबिनेट फैसले का सम्मान करें या कोई नई परंपरा कायम हो.

हुआ यूं था कि 2013 आते आते कांग्रेस को साफ लगने लगा कि सोनिया गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगी और राहुल और प्रियंका के लक्षण भी ठीक नहीं हैं. इस समय तक राहुल मार्क्सवादी तेवर दिखाने लगे थे.

तब सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में चल रही मनमोहन कैबिनेट ने मार्च, 2013 को एक फैसला लिया. यमुना किनारे राजघाट के पास अब किसी प्रधानमंत्री की समाधि के लिए अलग से जमीन नहीं दी जाएगी.

मनमोहन सरकार का ये आदेश पारित हो गया कि अब जो भी राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मरेंगे उनकी समाधि दिल्ली में एक ही जगह पर बनाई जाएगी. वे जगह तय हुई पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के स्मारक के पास. नाम तय हुआ- राष्ट्रीय समृति. नई जमीन नहीं दी जाएगी.

मकसद?

चूंकि नेहरू और इंदिरा, राजीव और संजय की समाधि सौ एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनी हुई थी, तो नए सिरे से जमीन देने का मतलब यहीं से जमीन लेना था.

तो नेहरू परिवार के मरे हुए सदस्य जो सौ एकड़ जमीन घेरकर सोए हुए हैं, उनकी जमीन 2013 के कैबिनेट फैसले से बचा ली गई.

अब समय है कि मनमोहन सिंह के फैसले का सम्मान करने का. दिल्ली में उनका स्मारक बने. लेकिन जैसे बाकी पूर्व प्रधानमंत्रियों की बनती है, वैसे ही. या नई जमीन दी जाए? ये जमीन नेहरू, इंदिरा, संजय या राजीव की समाधि से आसानी से दी जा सकती है.

क्या होना चाहिए?

सादर/साभार

Sudhanshu Tak जी की wall से

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Dec, 07:29


गुरु गोबिंद सिंह जी के युवा पुत्रों का बलिदान दिवस।

उनकी हत्या किसने की?
-इस्लामी मुगलों ने

गुरु गोबिंद सिंह की हत्या किसने की?
-इस्लामी मुगलों ने

खालसा पंथ की स्थापना किसने की?
-गुरु गोबिंद सिंह

खालिस्तानी किसे अपना दुश्मन मानते हैं?
-हिंदू को

खालिस्तानी किसे अपना लाड़-प्यार देते हैं?
-इस्लामी मुगलों ने

X से साभार
मूल अंग्रेज़ी पोस्ट का गूगल अनुवाद

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Dec, 03:00


बाबा साहब का दूध पीने वालो पुस्तक जलाने की आजादी तुम्हें चोटी वालों ने दी है टोपी वालों ने नहीं भरोसा ना हो तो एक प्रति उनकी भी जला कर देख लो

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Dec, 02:57


#मीडिया_का_अर्थशास्त्री या घोटालेबाज
मनमोहन सिंह उर्फ मौनी बाबा को मोदी जी ने क्यों कहा था कि मनमोहन सिंह तो बाथरूम में भी रेनकोट पहन कर नहाने की कला जानते हैं।

इस घटनक्रम को जानेगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा तथाकथित ईमानदार मनमोहन सिंह कितना बड़ा खिलाड़ी था।

…..👉 आखिर अमर्त्यसेन अमेरिका में बैठे बैठे भारत सरकार की आर्थिक नीतियों की इतनी आलोचना या दूसरे शब्दों में कहें तो मोदी पर विष-वमन क्यों करते रहते हैं ?
अगर आप भी अपनी जिज्ञासा शांत करना चाहते हैं तो ध्यानपूर्वक पढ़िए और जानिये क्यों ....

👉 वर्ष 2007 में जब नेहरू-गांधी परिवार के सबसे वफादार "डॉ मनमोहन सिंह" प्रधानमंत्री पद से अपनी शोभा बढ़ा रहे थे तब उन्होंने एक समय बिहार के विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने की "महायोजना" पर काम शुरू किया (महायोजना क्यों कह रहा हूँ आगे स्पष्ट होगा)

👉 डॉ मनमोहन सिंह ने नोबल पुरस्कार विजेता "डॉ अमर्त्यसेन" को असीमित अधिकारों के साथ नालंदा विश्वविद्यालय का प्रथम चांसलर नियुक्त किया। उन्हें इतनी स्वायत्तता दी गयी कि उन्हें विश्विद्यालय के नाम पर बिना किसी स्वीकृति और जवाबदेही के कितनी भी धनराशि अपने इच्छानुसार खर्च करने एवं नियुक्तियों आदि का अधिकार था । उनके द्वारा लिए गये निर्णयों एवं व्यय किये गये धन का कोई भी हिसाब-किताब सरकार को नहीं देना था ।

👉 क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि छुपे रुस्तम मनमोहन सिंह और अमर्त्यसेन ने मिलकर किस तरह से जनता की गाढ़ी कमाई और टैक्स के पैसों से भयंकर लूट मचाई ? वो भी तब जबकि अमर्त्यसेन अमेरिका में बैठे बैठे ही 5 लाख रुपये का मासिक वेतन ले रहे थे जितनी कि संवैधानिक रूप से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, मुख्य चुनाव आयुक्त, रक्षा सेनाओं के अध्यक्षों, कैबिनेट सचिव या किसी भी नौकरशाह को भी दिए जाने का कोई प्रावधान ही नहीं है ।

👉 इतना ही नहीं अमर्त्यसेन को अनेक भत्तों के साथ साथ असीमित विदेश यात्राओं और उस पर असीमित खर्च करने का भी अधिकार था ।

👉 कहानी का अंत यहीं पर नहीं हुआ बल्कि उन्होंने मनमोहनी कृपा से 2007 से 2014 की सात वर्षों की अवधि में कुल 2730 करोड बतौर चांसलर नालंदा विश्वविद्यालय खर्च किये.... आपकी आंखें फटी रह गयी न ... विश्वास नहीं हो रहा न कि मनमोहन सिंह ईमानदारी के चोंगे में कितने बड़े छुपे रुस्तम थे ?

👉 चूंकि यूपीए सरकार द्वारा संसद में पारित कानून के तहत अमर्त्यसेन के द्वारा किये गये खर्चों की न तो कोई जवाबदेही थी और न ही कोई ऑडिट होना था और न ही कोई हिसाब उन्हें देना था इसलिए देश को कभी शायद पता ही न चले कि दो हज़ार सात सौ तीस करोड़ रुपये आखिर गये कहाँ ?

👉 राफेल राफेल चिल्लाने वाले राहुल और रंक से राजा बने दर्जाप्राप्त भूमाफिया रॉबर्ट वाड्रा की धर्मपत्नी प्रियंका वाड्रा की पारिवारिक विरासत ही है कानूनी जामा पहना कर संगठित लूट की ताकि कानून के हाथ कितने भी लंबे हो जायँ पर उनका कुछ न बिगड़े ।

👉 ऐसी ही संस्कृति में पलने बढ़ने के कारण दोनों भाई-बहनों में कोई आत्मग्लानि का भाव है ही नहीं बल्कि आंखों में बेशर्मी की चमक हो जैसे...किस मुंह से ये गरीब, दलित, किसान और पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ने की बात करते हैं !! निपट ढोंग है ये ।
अभी कहानी खत्म नहीं हुई, पिक्चर अभी बाकी है -

अमर्त्यसेन सेन ने जो नियुक्तियां कीं उसपर भी कानूनन कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता । उन्होंने किन किन की नियुक्तियां कीं ... आइये ये भी जान लेते हैं -
प्रथम चार नियुक्तियां जो उन्होंने कीं वो थे -
👉 1. डॉ उपिंदर सिंह
👉 2. अंजना शर्मा
👉 3. नवजोत लाहिरी
👉 4. गोपा सब्बरवाल

..... कौन थे ये लोग
... ? ? जानेंगे तो मनमोहन सिंह के चेहरे से नकाब उतर जायेगा ।

डॉ उपिंदर सिंह मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी पुत्री हैं और बाकी तीन उनकी करीबी दोस्त और सहयोगी ।

इन चार नियुक्तियों के तुरंत बाद अमर्त्यसेन ने जो अगली दो नियुक्तियां कीं वो गेस्ट फैकल्टी अर्थात अतिथि प्राध्यापक की थी और वो थे -
👉 1. दामन सिंह
👉 2. अमृत सिंह
.....गोया ये कौन थे ?

👉 पहला नाम डॉ मनमोहन सिंह की मझली पुत्री और दूसरा नाम उनकी सबसे छोटी पुत्री का है ।

👉 और सबसे अद्वितीय बात जो दामन सिंह और अमृत सिंह के बारे है वो ये कि ये दोनों "मेहमान प्राध्यापक" अपने सात वर्षों के कार्यकाल में कभी भी नालंदा विश्वविद्यालय नहीं आयी ... पर बतौर प्राध्यापक ये अमेरिका में बैठे बैठे ही लगातार सात सालों तक भारी-भरकम वेतन लेती रहीं ।

👉 उस दौर में नालंदा विश्वविद्यालय की संक्षिप्त विशेषता ये थी कि -
विश्विद्यालय का एक ही भवन था, इसके कुल 7 फैकल्टी मेम्बर और कुछ गेस्ट फैकल्टी मेम्बर (जो कभी नालंदा आये ही नहीं ) ही नियुक्त किये गये जो अमर्त्यसेन और मनमोहन सिंह के करीबी और रिश्तेदार थे ।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Dec, 02:57


👉 विश्विद्यालय में बमुश्किल 100 छात्र भी नहीं थे और न ही कोई वहां कोई बड़ा वैज्ञानिक शोध कार्य ही होता था जिसमे भारी भरकम उपकरण या केमिकल आदि का प्रयोग होता हो ।

👉 फिर वो 2730 करोड़ रुपये गये कहाँ आखिर ?
मोदी जब सत्ता में आये और उन्हें जब इस कानूनी लूट की जानकारी हुई तो अमर्त्यसेन के साथ साथ मनमोहनी पुत्रियों को भी तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

👉 कहाँ गए वो राफेल राफेल चिल्लाने वाले... लौट आये बैंकॉक से ? कहाँ गयी गरीब किसान की पत्नी जिनके साथ अत्याचार हो रहा ह

👉 ....अभी गरीब गुरबा के साथ सेल्फी में ही जुटी हैं क्या ? कहाँ गये वो 49 मॉब लिंचिंग के स्वयम्भू चिंतक जिनके पीठ पर लदा पुरस्कारों का अहसान अभी उतरा नहीं है तो आंखों में बेहयाई अभी बाकी है ?

👉 इस मौनी बाबा ने अपनी मनमोहनी खामोशी से जो खेल खेला उसमें अपने परिवार और अपने इटालियन मालिक को भरपूर लाभ लेने का मौका दिया वो इनकी साफ सुथरे चेहरे को बेनकाब करने के लिए काफ़ी है।

👉 आज वही अमर्त्य सेन मोदी जी का सबसे बड़ा विरोधी है और मौका मिलते ही हर बार मोदी जी के बारे में पूरी दुनिया को गुमराह करने का प्रयास करता रहता है।

समझिए कौन था ....??

🔴🔚

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 09:24


#GemsOfMMS

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 09:24


Why should he be given state honours.. Muslims should have been given the right to get that honour?

Hope he also doesn't get a samadhi .. his family should give away that land to Rohingyas

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 09:24


UPA govt under the leadership of Dr Manmohan Singh & Sonia Gandhi has almost decided to give lifetime pensions to the slain terrorist families.
( Video from UPA era )

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 09:24


This man was our Prime Minister for 10 years..

Even a dog sometimes barks at its master..

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 07:59


Naxal free India - Security forces demolished a Memorial built by Naxals in Chhattisgarh's Bijapur with a bomb.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 07:11


दिवंगत के खिलाफ कुछ नहीं, लेकिन तथ्य तो तथ्य ही रहेंगे 👇
MMS कार्यकाल के दौरान कुछ स्कैम
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला (2008-2011):
कोयला आवंटन घोटाला (कोलगेट, 2012):
कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला (2010):
आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला (2009-2011):
राडिया टेप घोटाला (2010):
वक्फ अधिनियम संशोधन (2013):
पूजा स्थल अधिनियम (1991), जिसे यूपीए कार्यकाल के दौरान फिर से लागू किया गया:
धार्मिक आरक्षण और कोटा: विधेयक धार्मिक-आधारित आरक्षण की ओर बढ़ा, खासकर मुसलमानों के लिए।
कैश-फॉर-वोट घोटाला (2008):
एस-बैंड स्पेक्ट्रम आवंटन (2011):
एंट्रिक्स-देवास डील (2005):
कैश-फॉर-जॉब घोटाला (2012):
नक्सली/माओवादी हमले, जिसमें 2010 दंतेवाड़ा घात भी शामिल है
26/11 मुंबई हमला (2008)
एंट्रिक्स-देवास डील (2005)
सांप्रदायिक हिंसा विधेयक (2005-2014): यदि यह पास हो जाता तो देश में होने वाली हर धार्मिक हिंसा (चाहे उसका जिम्मेदार कोई भी हो) का जिम्मेदार बहुसंख्यक समाज ही माना जाता।

अंत में

जो 'हरिचनद भई सो भई, अब प्रान चले चहैं तासों सुनावैं।
प्यारे जू है जग की यह रीति, बिदा के समै सब कंठ लगावैं॥

— भारतेंदु हरिश्चंद्र

ईश्वर दिवंगत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। 💐💐
ॐ शांति

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

27 Dec, 07:02


R.I.P.

Former PM Dr Manmohan Singh

Om Shanti 🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

26 Dec, 02:57


'वीर बाल दिवस' पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के अमर बलिदानी साहिबजादों की वीरता को कोटि-कोटि नमन।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 13:06


दिलीप मण्डल जैसे लोग किसी भी पक्ष में रहें.... इनकी एक बहुत बड़ी ताकत होती है....Research करना.. तथ्यों को सामने रखना... जो छुपाना हो उसे छुपा लेना.

मनुस्मृति के बारे में आज कल हल्ला हो रहा है....अम्बेडकर को मानने वाले ऊल जुलूल बोल रहे हैं.. जबकि सत्य यह है कि अम्बेडकर ने हिन्दू बिल code में कई चीजें मनुस्मृति से ही ली हैं.....महिलाओं को सबल करने के कई कानून बनाये गए.

आज दिलीप मण्डल ने बाकायदा अम्बेडकर की लिखी किताबों, उनके पत्रों... और अन्य चीजों को share करके यह सब कुछ साबित भी कर दिया है... और इन तथाकथित अम्बेडकर fanboys का मुँह बंद कर दिया है.

मैं कोई दिलीप मण्डल Fan नहीं..... लेकिन उसे कम से कम एक tool की तरह इस्तेमाल करके अपना पक्ष मजबूत करने में कोई बुराई नहीं.

इस सूचना युद्ध में वही सही है जो सही समय पर सही सूचना दे कर दुश्मन को निष्क्रिय करने में सहायता कर सके....... दिलीप मण्डल का भी वही रोल है.... उसकी दी हुई सूचना का इस्तेमाल कीजिये.

Tweet लिंक - https://x.com/Profdilipmandal/status/1871090528952996281?t=nW-Aljk-8VuxXglMNLx9Mw&s=19

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 13:06


सरकार ने खत्म की No Detention Policy, अब फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है.

अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा.

यह बेहद शानदार कदम है..... बिना पढ़े और बिना मेहनत करने वाले बच्चों को जबरदस्ती पास करने से कोई फायदा नहीं होता. एक basic स्तर की प्रतिस्पर्धा तो होनी ही चाहिए.... वरना बच्चों में लड़ने और आगे बढ़ने की क्षमता विकसित नहीं हो पाएगी.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 12:36


यूरोप इस समय बस इसी हालात से गुजर रहा है.... कातिल भी तैयार हैं हथियार भी तैयार हैं....बस सही समय का इंतजार है.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 12:36


देख लिया पत्थरबाजी का नतीजा जाहिलों !

5 निपट गए, 500 पर FIR हो गई, 100 जेल के अंदर है जिन्हे अच्छे से लाठियाँ पड़ रही है, जो बच गए वो घर छोड़ के भाग गए, पूरा मोहल्ला खाली हो गया है.

बिजली की चोरी भी पकड़ी गई, अब बिजली काट दी गई है और चोरी की गई बिजली का लाखो का बिल थमा दिया गया है, बिजली के खंबे भी घर के अंदर ले लिए थे.

अब तुम्हारे अवैध घरों पर बुलडोजर चल रहा है और सबसे अद्भुत बात की एक छिपा हुआ मंदिर भी मिल गया.

यह बाबाजी की सरकार है.... आगे और भी बुरा हाल करेंगे बाबाजी.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 10:54


कांग्रेस की सोच हमारी सोचने की क्षमता से भी ज्यादा विनाशकारी है....

#श्री_अटल_बिहारी_वाजपेयी की सरकार के समय, एक मशहूर कम्पनी #एनरॉन ने महाराष्ट्र के दाभोल में कारखाना लगाने की प्लानिंग की, लेकिन यह स्थानीय लोगों के प्रतिरोध के कारण हो न सका। फलस्वरूप बदलती विषम परिस्थितियों से नाराज एनरॉन ने भारत सरकार पर 38,000 करोड़ के नुकसान की भरपाई का मुकदमा दायर कर दिया।
वाजपेयी सरकार ने #हरीश_साल्वे, जिन्हें आप सभी जानते है ने कुलभूषण जाधव का मुकदमा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में लड़ कर जीता, को भारत सरकार का वकील नियुक्त किया। पर आप जान कर चोंक जाएंगे कि एनरॉन के वकील #पी_चिदंबरम बने यानी पी चिदंबरम भारत के विरुद्ध।
समय बीता, यूपीए सरकार बनी, कैबिनेट मंत्री चिदंबरम एनरॉन की तरफ से मुकदमा नहीं लड़ सकते थे पर वो कानूनी सलाहकार बने रहे और वो मुकदमे को एनरॉन के पक्ष में करने में सक्षम थे।
अगला खुलासा और चौकानें वाला है।
चिदंबरम ने तुरंत हरीश साल्वे को एनरॉन केस से हटा दिया।
हरीश साल्वे की जगह #खबर_कुरेशी को नियुक्त किया,आप ठीक समझे, ये वही #पाकिस्तानी वकील है जिसने कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान सरकार का मुकदमा लड़ा।
कांग्रेस ने भारत सरकार कि तरफ से पाकिस्तानी वकील को 1400 करोड़ दिये वकील कि फीस के रुप में।
अंततः भारत मुकदमा हार गया और भारत सरकार को 38,000 करोड़ का भारी भरकम मुआवजा देना पड़ा। लेकिन लुटीयन मिडिया ने ये खबर या तो गोल दी या सरसरी तौर पर नहीं दिखाई ।
अब सोचिए कि 38000 करोड़ का मुकदमा लडने के लिए फीस कितनी ली होगी ? जो पाठक किसी क्लेम के केस मे वकील कि फीस तय करते है उन्हें पता होगा कि वकील केस देखकर दस प्रतिशत से लेकर साठ प्रतिशत तक फीस लेता है।
सोचिए इस पर कोई हंगामा नही हुआ ?
अगर ये केस मोदी के समय मे होता और भारत सरकार कोर्ट में हारती तो? चमचो की छोड़िए, भक्त भी डंडा लेकर मोदी के पीछे दोड़ते ।
और मजेदार बात जिन कम्पनियों का एनरान मे निवेश करके यह प्रोजेक्ट केवल फाईल किया था उनका निवेश महज मात्र 300 मिलियन डालर याने उस वक्त कि डालर रुपया विनियम दर के हिसाब से महज 1530 करोड़ था और वह भी बैठे बिठाये। महज सात साल मे 38,000 करोड़ का फायदा वो भी एक युनिट बिजली का संयंत्र लगाये बिना ???

(यह थी विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री,अनुभवी और पढे लिखे लुटेरो की सरकार) जो आज संविधान बचाव की दुहाई देने निकले है।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 10:26


ये हैं पाकिस्तानी Journalist हसन निसार.

यह पाकिस्तान के कुछ गिने चुने लोगों में हैं... जो सच बोलते हैं, साफ बोलते हैं और बड़ी हिम्मत वाले भी हैं.

इनकी बात सुनिए..... यह पूरी उम्माह के मुँह पर एक तमाचा है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 10:10


Ye chhati faad faad kar chillate hai Godi media Godi Media 😂😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Dec, 08:24


रोहिंग्या मुसलमानों को हरियाणा से निकालेगी BJP सरकार: झुग्गी-झोपड़ियों में कागज चेक कर रही पुलिस, CID भी अलर्ट; दिल्ली बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


This should be forever.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


The finance department of Delhi Govt. has flagged Rs 1000 Mahila Samman Rashi in Delhi as financially inviable.

अब ये रोयेगा कि बीजेपी, LG और मोदी हमारी योजना के लिए पैसा नहीं दे रहे जी 😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


Bangladeshi cattle smuggler shot after attack on BSF team on IB.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


BAD NEWS for Anti-Hindu brigade.

Supreme Court constitutes 'Special Bench' to hear pleas challenging 'Validity of Worship Act'

CJI Sanjiv Khanna, Justice Sanjay Kumar & Justice K V Viswanathan will hear the matter.

The Hearing is schedule on 12th december at 3:30 pm.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


बहुत अच्छा किया... धन्यवाद

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


जब पापा मम्मी की सरकार थी... तब तो कोई योजना नहीं लाये वो लोग. लोगों से पैसा छीनने वाले, जानवरो का चारा हड़पने वाले, नौकरी के बदले ज़मीन कब्ज़ाने वाले ये लोग क्या किसी को पैसा देंगे.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


Google to set up a cloud data centre with a huge investment in Vizag, Andhra Pradesh.

MoU is expected to be signed next week.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


अगर करोगे दंगा गुंडई उत्तरप्रदेश में,
बाबाजी की पुलिस दे देगी डंडा स्थान विशेष में

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


Big Big Breaking : AAP spokesperson Priyanka Kakkar says "We were earlier in favour of abrogating Article 370 but now we are not" This needs to go viral on every Dilliwala WhatsApp number

Big exposé by Shehzad_Ind which cornered PKakkar_ into blurting out the truth 😅

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 16:11


असम: बराक घाटी के होटलों में हिंदुओं पर हमले बंद होने तक बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बैन

हम तो कह रहे हैं...इनकी देश में एंट्री बंद हो.. हमेशा के लिए. हमें इन सस्ते पाकिस्तानियो की जरूरत नहीं

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 15:12


सारे आरोपी K²A हैं!
🔹मेहजबीन मुस्लिम नर्स है, IVF में काम करती है!

🔹हिंदू बच्चे चोरी होते हैं, फिर बेच दिए जाते हैं!
🔹अंग अंग बेच कर कमाई होती है।

🔹ये भी हिंदू आबादी खत्म करने का बड़ा खेला है।

🔹जात पात सिर्फ हमारे लिए है, उनके लिए सिर्फ काफिर!

🔹उनको फिर देश, संविधान से कोई लेना देना नहीं है भाई!
🔹अंतिम लड़ाई सड़क पर ही लड़ी जाएगी और लडी जा रही है !

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Dec, 15:07


आज बांग्लादेश का कोई हिंदू टैक्स के लिए:- परेशान नहीं है,
महंगाई के लिए:- परेशान नहीं है,
बेरोजगारी के लिए:- परेशान नहीं है,
फ्री बिजली पानी के लिए:- परेशान नहीं है,
गटर और सड़क के लिए:- परेशान नहीं है,
जात-पात के लिए:- परेशान नहीं है,
ऊंच-नीच के लिए:- परेशान नहीं है, अमिर गरीब के लिए:- परेशान नहीं है, किसी भी अन्य सुविधाओं के लिए परेशान नहीं है।

आज वो परेशान है तो सिर्फ अपनी:- जान बचाने के लिए!!

आज वो परेशान है तो सिर्फ अपने:- बच्चों की जान बचाने के लिए!!

आज वो परेशान है तो सिर्फ अपने:- घर की महिलाओं की इज्जत बचाने के लिए !!😭

भारत के हिन्दुओं कुछ समझ में आ रहा है या अब भी खटाखट के इंतजार हैं..???

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 15:29


वक्फ बोर्ड: माफ़ करें, ये मंदिर ग्रीन समुदाय का है।

कांग्रेस: ज़मीन ग्रीन समुदाय को दे दो! ये वक्फ एक्ट 1995 का नियम है। ग्रीन समुदाय की कोई भी संपत्ति ग्रीन समुदाय की ही होगी।

हिंदू: लेकिन क्यों? ये मेरी ज़मीन है।

वक्फ बोर्ड: तुम्हारा मंदिर उस ज़मीन पर बना है जो 1624 में एक ग्रीन व्यक्ति की थी।

हिंदू: फिर मेरा हरी हर मंदिर मुझे वापस दो, वो वहीं है जहाँ तुमने संभल, यूपी में अपनी मस्जिद बनाई।

कांग्रेस: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? 1991 का पूजा स्थल अधिनियम (Places of Worship Act) धार्मिक स्थलों को बदलने से रोकता है।

वक्फ बोर्ड: एक बार मस्जिद बन गई, तो वो हमेशा मस्जिद रहेगी। उसे बदला नहीं जा सकता।

कहानी का सार:
2024 में एक मंदिर को मस्जिद में बदला जा सकता है, लेकिन मस्जिद को मंदिर में नहीं बदला जा सकता।
और भारतीय लोग फिर भी कांग्रेस को वोट देते हैं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 15:07


सुनहरी गोटे में ... रुपहली गोटे में~
सज रही...
अरे हाँ .. हाँ ~~~~
सज रही रे~~~


सज रही गली मेरी माँ सुनहरी गोटे में

सज रही गली मेरी अम्मा सुनहरी गोटे में

सुनहरी गोटे में रुपहली गोटे में ...

सुनहरी गोटे में रुपहली गोटे में ...


सज रही गली मेरी माँ सुनहरी गोटे में
सज रही गली मेरी माँ सुनहरी गोटे में

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 13:35


Media and opposition is sold out to Anti National force. Stop jumping like a frog on every issues, we know how its done and we also know how it need to be taken care off

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 13:33


Timeline of Anti India TOOLKIT gang in Parliament on which Popcorn jump all the time

Farmers Report: 3 Feb 2021 | Budget Session: 29 Jan 2021

Pegasus Report: 18 July 2021 | Monsoon Session: 19 July 2021

Hindenburg Report: 24 Jan 2023 | Budget Session: 31 Jan 2023

BBC Documentary: 17 & 24 Jan 2023 | Budget Session: 31 Jan 2023

Manipur Video: 19 July 2023 | Monsoon Session: 20 July 2023

SEBI Chief Report: 10 Aug 2024 | Monsoon Session: Aug 2024

US Court Proceedings: 20 Nov 2024 | Parliament Session: 25 Nov 2024

This is the chronology set by CIA, MSS, ISI, Soros and Rahul Gandhi gang follow

How to handle this is very simple. TRUST MODI all the time. He need your support and not your advice

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 13:04


सभी हरियाणा वासियों का दिल से धन्यवाद 🙏🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 13:01


Farmer leader announces suspension of 'Delhi Chalo' march for the day, says some farmers suffered injuries due to teargas shells.

एक ही दिन में झाग बैठ गया 😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Dec, 13:01


दो दिन से हल्ला मच रहा था.... केजरीवाल expose करेंगे... बीजेपी के Voting scam को

दो दिन से हवा बनाई जा रही थी.... पता नहीं कैसा scam होगा.....पक्का कोई बड़ा काण्ड पकड़ लिया IIT वाले ने.

लेकिन ये तो ये तो बासी ड्रामा निकला 😂😂

6 साल पहले आज के ही दिन, इन्ही केजरीवाल ने 30 लाख वोटर का नाम हटाने की बात कही थी, क्या हुआ??

उसके बास इस ठग ने 62 सीट जीती थी..... उसके बाद यह चोट्टा चुप बैठा रहा

इस बार चुनाव से पहले फिर से शुरू कर दिया झूठ बोलना......इसका हर बार का ड्रामा है।।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


बेवफा बहिलु - टोंटी चोर 🤣🤣

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


Female SPG Officer with PM Modi ♥️

This is real women empowerment 👍

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


WAQF का अगला निशाना आपका घर हो सकता है⁉️

115 साल पुराने उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित,
"उदयप्रताप कॉलेज" वाराणसी पर Waqf Board का दावा। 🤷🤷

1909 में इस कॉलेज की स्थापना की गई थी।
500 एकड़ में फैला है यह कॉलेज। 20 हजार छात्र अध्ययनरत हैं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


देख रहे हो विनोद 😀

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


संभल में मस्जिद के सर्वे के बाद का footage है.... देखिये कैसे यह महिला अपने घर की छत से पुलिस पर पत्थरबाजी कर रही है.

फिर जब प्रशासन action लेता है... तो पहले ये मजहब का card खेलते हैं.. फिर महिला card मार देते हैं.... कि देखो हमारे साथ जुल्म हो रहा है.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


Alt News standing with Zubair.

Meanwhile.... Picture 2 shows the actual meaning here 😂😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


मुझे न एक प्रश्न बार बार सताता है कि काँग्रेस के शासनकाल में कई शहरों का जो मुख्य मार्ग होता है जिसपर सबसे अधिक जगमगाहट होती है उसका नाम महात्मा गाँधी मार्ग रखा गया, जवाहर मार्ग रखा गया, भव्य खेल संकुलों (हिंदी में स्टेडियम) का नाम नेहरू के नाम पर, हवाई अड्डे का नाम इंदिरा के नाम पर रखा गया

किंतु शहर की सबसे निर्धन बस्तियो का नाम हमेशा भीम नगर, अंबेडकर नगर, बुद्ध नगर रखा गया

ऐसा क्यों?

सबसे अधिक जगमगाते मार्ग का नाम भीम मार्ग क्यों नहीं?

सबसे भव्य हवाई अड्डे का नाम गौतम बुद्ध क्यों नहीं?

सबसे बडे स्टेडियम का नाम कभी बाबासाहेब के नाम पर क्यों नहीं रखा गया?

बहुत सताता है यह प्रश्न मुझे। आपके पास उत्तर है?

कांग्रेस वालों ने शुरू से ही गाँधी नेहरू परिवार के नेताओं को सबसे उपर रखा.... और अन्य सभी को नीचा दिखाया.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


मेरा बेटा तो दवाई लेने गया था जी.
मेरा बेटा तो ब्रेड लेने गया था... पुलिस ने मार दिया
मेरा बेटा तो सब्जी लेने गया था... पुलिस ने गोली मार दी.

Meanwhile... बेटों के CCTV footage कुछ और ही कह रहे हैं.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


ये हमारा हिंदुस्तान है...

जहाँ, बाबर की कब्जाई जमीन पर तो वक्फ बोर्ड दावा कर सकता है...

लेकिन, बाबर द्वारा कब्जाए मन्दिर पर हिन्दू दावा नहीं कर सकता है..!!

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


Finally NSG is doing what they are trained for 👍

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


अखिलेश यादव का जो track record है.... ऐसे record वाले बच्चों का हमारे यहाँ Placement में बैठने तक नहीं दिया जाता... Placement छोड़िये... Exam तक नहीं देने दिए जाते 😂😂

लेकिन ये ठहरे बड़े घर के बेटे..... बिना कुछ करे सब कुछ मिल गया.... ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से फर्जी degree ले ली..... फिर सीधे मुख्यमंत्री बन गए.... उसके बाद राज्य को बर्बाद कर दिया.. गुंडागर्दी के नये प्रतिमान बनाये..... और अंततः टोंटी चुरा कर ले गए.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


Rajasthan is planning to set up a new IT city, 50 km from Gurugram.

If I am not wrong.. Its Bhiwadi.

This area is well connected with the Delhi Jaipur Highway, Jamnagar-Ambala Highway and even the Delhi Mumbai Expressway is nearby.

We have a Western Dedicated Freight Corridor nearby.

The cost of living is very low, compared with NCR.

Rajasthan Govt is working with Tata Group to form an IT City in next 4 years.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


यह वीडियो बहुत कुछ कहता है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


संभल में एक शाही जामा मस्जिद है....... ऐसा बताया जाता है कि 1529 में इस मस्जिद को बनाने के लिए एक मंदिर, जिसे हरि हर मंदिर कहा जाता था.. उसे ध्वस्त कर दिया गया था.

हिन्दू पक्ष इस सच को बाहर लाने के लिए कोर्ट गया, कोर्ट में सबूत दिखाए गए, जिसके बाद कोर्ट ने इस मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया.

सर्वे लगभग पूरा हो गया था.. तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी.. पुलिस पर हमला हुआ.. उनकी गाड़ियां जलाई... बदले में पुलिस ने लाठीचार्ज और रबर bullets का इस्तेमाल किया.

इसी बीच 5 लोगों के मारे जाने की ख़बर आई.. पोस्टमॉर्टम के अनुसार इनकी मौत पुलिस की गोलियों से नहीं हुई.

यह था सारा विवाद... जो इन दिनों काफी ज्यादा भड़क रहा है. इस पर कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसे हर मस्जिद का सर्वे करने से क्या मिल जायेगा.... ऐसे तो समाज में नफ़रत फैलेगी.

बात एकदम सही है.
लेकिन अगर यह सच है.... तो उनके बारे में सोचिये जो 500 सालों से इस सच के साथ जी रहे हैं.... क्या उनका कोई sentiment नहीं?

सच क्या है?
कहते हैं जो राजा जीतता था...वह अपने हिसाब से इतिहास लिखवाता था.

इस मंदिर का इतिहास अकबर के समय ही लिखा गया था... कोर्ट में वही पेश किया गया है.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


यह वीडियो बहुत कुछ कहता है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Nov, 12:26


पत्थरबाज़ी का सबसे परफेक्ट इलाज़ पैलेट गन ही है.

दंगाई मरता तो नहीं, पर ठीक से जीने लायक भी न रहता है... टूट फूट भी हो जाती है.

पहचान और गिरफ़्तारी भी आसान हो जाती है... क्यूंकि इनके छर्रो के निशान नहीं जाते.......सो क़ानूनी रगड़ाई और आर्थिक तबाही भी पूरी होती है.

सबसे शानदार विकल्प है... कश्मीर में आजमा भी चुके ही हैं सफलता से......सभी राज्यों की पुलिस को यह गन देनी चाहिए

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

21 Nov, 16:08


स्वरा अकेली नही है। ऐसी हजारों या लाखों में हैं जिनका सारा फेमिनिज्म अब्दुल के चक्कर मे बत्ती बन गया।
हिन्दू रहते हुए इन्हें "my body my choice" करना था।
अब ये हिजाब पहन "its my choice" किया करती हैं।

खैर, जो भी हुआ लेकिन नुकसान हिन्दुओ का ही हुआ।
अब ये जितनी सब हैं, सारी छोटे अब्दुल, तैमूर, जहांगीर, औरंगजेब पैदा कर हमारा ही नुकसान कर रही हैं।

इसलिए जरूरी नही कि हर कोई फ्रिज में ही जाए।
जो नही भी जाती, वो भी हिन्दुओ के दुश्मन ही बढ़ा रही होती हैं।

इसलिए हर लव जिहाद बुरा है। फिर वो धोखे से हो या बेवकूफी में।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

21 Nov, 16:04


हमें ज्ञान देने वाले बाबा नहीं चाहिए,
हमें पैसे लेकर प्रवचन देने वाले नहीं चाहिए
हमें ढोंग करने वाले धार्मिक लोग नहीं चाहिए.

हमें ऐसे लोग चाहिए... जो आज के ज़माने के हिसाब से, आज की समस्याओं को समझ कर, उनका समाधान करने के लिए समाज को प्रेरित करें.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी उन्हीं कुछ लोगों में से हैं.. जो अपने प्रभाव का प्रयोग समाज को जगाने के लिए कर रहे हैं 🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

21 Nov, 15:53


ऐसे रोस्ट नही करना चाहिए..😋

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

21 Nov, 14:56


CONFESSION

"We have obliterated PM Modi's credibility." This one line is enough to prove that the whole "Adani-Adani" drama is just a ploy to tarnish PM Modi’s image.

Pappu Ji finally admitted the real agenda to defame, whether Modi or Adani.

Thanks for admitting it.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

21 Nov, 14:51


नवाब मलिक अजीत पवार की पार्टी से ही चुनाव लड़ रहे हैं

हुआ यह की मैडम को इनके पॉ पॉ 5 लाख हर महीने का कॉन्ट्रेक्ट किए थे

फिर इन्होंने कुछ एक्स्ट्रा कमाई की सोची और नवाब मलिक से संपर्क किया

फिर नबाब मलिक ने अपने विरोधी अबू आजमी के खिलाफ इनसे एक वीडियो बनवाया और इनको 4 लाख रुपये का भुगतान दिया

उसके बाद कांग्रेस ने इनका पेमेंट यह कहकर रोक दिया यह तो दलाली के उसूलों के खिलाफ है कि यदि हम तुमको दलाली का पैसा दे रहे हैं तो फिर दूसरी वाली पार्टी की भी दलाली कैसे कर सकती हो ?

मेडम का पेमेंट रूक गया है, सफाई देते घूम रही है

“पेमेंट दिला दो पॉ पॉ” “पेमेंट दिला दो पॉ पॉ” मैं थूक कर "चाट" रही हूँ! “पेमेंट दिला दो पॉ पॉ

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

21 Nov, 05:34


चलिए किसी ने तो सच बोलने का साहस दिखाया 🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

20 Nov, 14:22


इन मोहतरमा का नाम है शमिता यादव..... जो Social Media पर Ranting Gola के नाम से कुख्यात हैं

ये टेढ़ा मेढ़ा मुँह करके... चिल्ला चिल्ला कर हाथ हिला हिला कर कुछ ना कुछ बोलती रहती हैं.... और खासकर प्रधानमंत्री मोदी को कोसती रहती हैं.. कई बार गाली गलौच भी करती हैं... और बदजुबानी तो खैर इनके डीएनए में ही है.

हुआ यह कि इनका एक वीडियो वायरल हो गया.. जिसमें ये समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को अपनी स्टाइल में सुना रही हैं..... बड़ा उल जुलूल बोल रही हैं.

इस वीडियो के वायरल होने के कुछ ही घंटो में इन्होंने स्पष्टीकरण दे दिया... कि यह वीडियो तो इन्होंने ऐसे ही बनाया था.. किसी ने script दे दी और इन्होंने सब उगल दिया.

कमाल है... प्रधानमंत्री को पानी पी पी कर दिन रात गाली देने वाली Ranting Gola एक छोटे से नेता पर वीडियो बना कर डर गई.

हुआ यह है कि वीडियो वायरल होते ही इन्हें धमकियाँ मिलने लगी और डर कर इन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा.

वहीं प्रधानमंत्री को रात दिन गाली देने पर इन्हें कोई धमकी नहीं देता.. कोई इन्हें गाली नहीं देता.. कोई इन पर Legal action नहीं लेता.

प्रधानमंत्री को ये हिटलर बोलती हैं 🤣🤣

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

20 Nov, 13:41


They kill Jews.
They kill gays.
They kill women.
They kill journalists.
They kill blasphemers.
They kill critics of Islam.

Killing is the language that Islamists speak.

And then they call everyone who opposes their killings “Islamophobic” and “genocidal.”"

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

20 Nov, 04:59


ब्रिटिश मुस्लिम काउंसिल (Muslim Council of Britain) की महासचिव जारा मोहम्मद ने 18 नवंबर को एक ट्वीट में गार्डियन समाचारपत्र को कोट करते हुए लिखा कि इस्लामोफोबिया ब्रिटेन में “क्रूर रूप से विभाजनकारी” हो गया है और इसके मूल कारणों को चुनौती देने में विफलता से और अधिक नस्लवादी दंगे होंगे।

इस ट्वीट को अभी तक 220 लाइक मिल चुके है, जबकि 1600 से अधिक लोग टिप्पणी कर चुके है।

लगभग सभी टिप्पणियों (सौ से अधिक पढ़ने के बाद) में जारा की ट्वीट की आलोचना की गयी है। लगभग सभी लोग यूरोपियन है। सभी लोगो ने पंथ विशेष के लिए अपशब्द लिखा है। आत्मालोचना करने की सलाह दी है कि ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई है। आतंकी हमलो, बच्चियों से बलात्कार, बच्चियों का गला रेतना, सड़क पर असुरक्षा, रेल-बस-स्टेडियम में आतंकी हत्याओं का उल्लेख किया। सलाह दी कि उन देशो में लौट जाए जहाँ मध्ययुगीन कानून अभी भी व्याप्त है।

कई टिप्पणियां ऐसी है कि अगर भारत में कोई लिख दे, तो सर तन से ... वाला गैंग एक्टिव हो जाएगा। संभव है कि सामाजिक सदभाव को डिस्टर्ब करने के आरोप में पुलिस अरेस्ट कर ले। लिखने वाले का अकाउंट भी ससपेंड हो जाएगा।

निश्चित रूप से ब्रिटेन में असहिष्णुता बढ़ गयी है। अल्पसंख्यकों एवं उनके पंथ को अपशब्द कहा जा रहा है।

मैं ऐसे बहुसंख्यक समाज की कड़ी निंदा करता हूँ।

सर्वगुणी सहिष्णु अल्पसंख्यक समाज कभी भी गलत नहीं हो सकता है, ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है। उनके द्वारा आत्ममंथन की मांग करना पूर्णतया सांप्रदायिक है।

आशा है कि अगले डेमोक्रेसी इंडेक्स में ब्रिटेन को भारत के नीचे रखा जाएगा।

ऐसी रैंकिंग ही ऐसे साम्प्रदायिक बहुसंख्यक समाज को सुधारने में मदद करेगा।

-अमित सिंघल जी

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

20 Nov, 04:59


बात तो सही है

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

20 Nov, 04:41


खटाखट खटाखट

बिकाऊ है: देख लो किसी ने लेना हो तो कहीं फिर कहते फिरो अंबानी-अदानी को बेच दिया
वैसे चमचे अब कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि बेचने वाले चमचो के ही चाचा हैं। 😂😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

20 Nov, 01:46


Upma was served in a breakfast every morning in a hostel with a capacity of 100 people. Out of those 100 people, 80 people used to complain every day that different items should be made instead of upma.
But, the other 20 people were happy to eat upma. The remaining 80 people wanted to cook something other than upma.

The hostel warden voting method was proposed as some decision had to be reached in this chaotic situation.

According to this, whichever tiffin gets the most votes, that tiffin will be cooked that day.*

20 students who wanted Upma cast their vote accurately. The remaining 80 people cast their vote as follows.

18 - Masala Dosa
16 - Aloo Parotta & Dahi
14 - Roti & Subg
12 - Bread & Butter
10 - Noodles
10 - Idli Sambar

So, as per the voting results, Upma gets the highest number of votes, and again the same is served every day.

Lesson: As long as 80% of the population is selfish, divided and scattered, 20% will rule us.

This is a silent message.

vote wisely

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

19 Nov, 10:40


भारत की विमानन क्रांति पर एक नजर

505,412 से ज्यादा घरेलू यात्रियों का एक ही दिन 17 November 2024 को सफर करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। लेकिन दिल्ली के टर्मिनल 2 का दृश्य देखकर ऐसा लगा मानो हम किसी 'सब्जी मंडी' या 'अंतरराज्यीय बस अड्डे' पर खड़े हों। बैठने को कुर्सियां नदारद, लोग जमीन पर बैठे हैं, और 400 रुपये का डोसा खरीदने के लिए अंतहीन कतारें।

लाउंज का हाल तो ऐसा था जैसे किसी लंगर में पहुंच गए हों।

और फिर भी, हम यही सोचते हैं कि "हमारे यहां तो गरीबी थी, ना?"
क्या यही गरीबी का नया संस्करण है? या फिर यह संकेत है कि आम आदमी ने आसमान छूने का सपना पूरा करना शुरू कर दिया है, भले ही व्यवस्था थोड़ा संघर्षरत हो?

यह एक करारा तमाचा है उस विपक्ष में मुंह पर जो राग अलापता फिरता है कि मोदी देश को बेचकर खा गया है।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

19 Nov, 07:08


इस्लाम की काली सच्चाई को उजागर करने के लिए सलमान रश्दी द्वारा लिखी The satanic verse पुस्तक को इंग्लैंड में जब एक जिहादी ने देखा तो देखें कितना आग बबूला हो गया पुस्तक छीन लिया..इस्लाम को एक्सपोज़ करने वाली इस पुस्तक को इंगलैड में Whitbread अवार्ड भी दिया गया था । इसका प्रकाशन होते ही पूरी दुनियां के मुसलमानों ने दंगा शुरू कर दिया और इसके लेखक सलमान रश्दी को मारने की धमकी दी मस्जिदों से फतवे निकले। भारत के जिहादियों और कांग्रेसियों ने इस पुस्तक को भारत मे बैन कर दिया । भारत पहला देश था इस किताब को बैन करने वाला । बाकी मुस्लिम देशों में बाद में बैन हुआ । क्या भारत मुल्लों का देश है जो यहां इस किताब को बैन किया गया ? यूरोप अमेरिका रूस कहीं बैन नहीं तो फिर भारत मे मुल्लों के आगे क्यों झुकती है सरकार ??
तो अब जब भारत में इस पुस्तक पर से बैन हैट गया है तो हम इसकी पीडीएफ और epub फाइल शेयर कर रहे हैं पढ़िए और जानिये की ऐसा क्या है इसमें कि जिहादियों और उनके द्वारा समर्थित सरकार द्वारा इस पुस्तक को बैन किया गया था।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Nov, 11:48


History has never supported a community who stood by justice ,goodness , equality or secularism …

If that was true then there would have been no babar road or Aurangzeb road in India …if that was true we would not be moved out from Kashmir ..

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Nov, 11:48


History has witnessed that Those communities who give less importance to unity /strength / political power get removed from the world map sooner or later …

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Nov, 11:48


Bharat was defeated by the Indians who supported foreign invaders , who betrayed our country because of their personal gains and ambitions..

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

16 Nov, 06:57


भारत मे भी यही स्तिथि होगी बस कुछ समय और

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 12:45


पाकिस्तान की ‘चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी’ का सपना:

पाकिस्तान के सपने थे कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके वह दुनिया को दिखाएगा कि वह सिर्फ आतंक फैलाने में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट आयोजनों में भी “महान” है। लेकिन भारत ने अपनी आपत्ति का ऐसा ‘बाउंसर’ फेंका कि पाकिस्तान का सपना सीधा “कैच आउट” हो गया।

पहला झटका: ‘PoK में मैच होंगे’

पाकिस्तान को उम्मीद थी कि PoK में मैच कराके वह “अंतरराष्ट्रीय मान्यता” हासिल कर लेगा। लेकिन ICC ने यह कहते हुए उसे रोक दिया, “भाई, यह क्रिकेट है, कोई गली क्रिकेट नहीं कि विवादित जमीन पर मैच कराओ।”

भारत का करारा जवाब

भारत ने कहा, “हम PoK में तो क्या, पाकिस्तान में भी कदम तभी रखेंगे जब मौसम ठीक होगा। और PoK? वो तो हमारा ही है। वहाँ मैच कराने का सपना छोड़ दो।”
यह सुनकर पाकिस्तान को लगा कि भारत शायद मज़ाक कर रहा है। लेकिन जब ICC ने वही बात दोहरा दी, तो पाकिस्तान को समझ आ गया कि दुनिया सिर्फ उसकी बातों से नहीं चलती।

पाकिस्तान का गुस्सा

अब पाकिस्तान ने ICC से पूछा, “हम PoK में मैच क्यों नहीं करा सकते?”
ICC ने जवाब दिया, “क्योंकि तुम PoK को ‘अपना’ कहते हो, लेकिन दुनिया इसे विवादित मानती है। और भारत की सुरक्षा चिंताओं के कारण वहाँ मैच कराना असंभव है।”
पाकिस्तान की हालत उस बच्चे जैसी हो गई जो चोरी का खिलौना लेकर खेलना चाहता है, लेकिन उसकी चोरी पकड़ी गई हो।

दूसरा झटका: अपनी ही बेइज्जती

पाकिस्तान ने जब अपने “बेहतर आयोजन” के सपने को तर्कों से बचाने की कोशिश की, तो ICC ने कहा, “पहले अपने देश में सुरक्षा सुनिश्चित करो। मैच कराना तो दूर, तुम्हारे देश में खिलाड़ी खेलने आने से पहले दुआ करते हैं।”
यह सुनकर पाकिस्तान की इज्जत ऐसी ‘क्लीन बोल्ड’ हुई कि उसका कप्तान भी शर्म से सर झुका ले।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का छक्का

भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि उसकी आवाज ICC समेत हर जगह कितनी मजबूत है। पाकिस्तान के प्लान का ‘DRS’ लिया गया और फैसले को पलट दिया गया। अब पाकिस्तान को बस बाउंड्री के बाहर बैठकर रोने के अलावा और कुछ नहीं बचा।

निष्कर्ष: पाकिस्तान का ‘क्रिकेट डिप्लोमेसी’ वाला गुब्बारा फूट गया

अब पाकिस्तान के पास दो ही रास्ते हैं:

1. ICC के सामने और गिड़गिड़ाना।
2. या फिर मान लेना कि भारत जैसा बड़ा खिलाड़ी जब मैदान में होता है, तो उनकी हर चाल सिर्फ “नो-बॉल” साबित होती है।

आखिर में: पाकिस्तान के लिए संदेश
“सपने देखो, पर अपनी हदों में रहकर। वरना, PoK में मैच कराने का सपना टूटेगा, और तुम बस बाउंड्री के बाहर गेंद ढूंढते रह जाओगे।”

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 12:44


ICC Champions trophy:
India Vs Pakistan row

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 12:38


कश्मीर फाइल्स तो ऐसे Director ने बनाई थी.. जो अपने आप को खुलेआम Leftist और Naxal बोलता था.... Secularism के नशे में धुत था.

लेकिन उसी ने Buddha In Traffic Jam बनाई.... जो Naxal Ecosystem को नंगा करती है.

उसी ने कश्मीर फाइल्स बनाई... जो कश्मीर की समस्या को काफी हद तक दिखाती है.

आप यह मत देखिये कि सामने वाले ने अतीत में क्या किया... यह देखिये वो आज क्या कर रहा है.

2014 से पहले हममे से भी अधिकांश सेक्युलर ही थे.... हम भी गंगा जमुनी तहजीब का हल्ला काटते थे.... हमारे घर परिवार वाले भी गाँधी नेहरू को पूजते थे.

हम भी बदले ना??

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 12:38


कुछ मित्र यह फ़िल्म देख कर आये हैं..... कट्टर हैं..... और उनका कहना है कि फ़िल्म में काफी कुछ सच दिखाया गया है.

मेरा मानना है कि यह घटना और इसके बाद trigger हुआ संहारक दंगा इतना वीभत्स है कि उसका सच ना कभी सामने आएगा और ना कभी देखा जा सकेगा.

लेकिन इस बहाने कुछ तो तथ्य सामने आ रहे हैं.

जहाँ एकतरफा narrative वाली परजानिया, फिराक, काई पो छे जैसी फ़िल्में हमने देखी थी... ऐसे में यह देखने में कोई बुराई नहीं.

चाहे हॉल में मत देखिये.... Telegram पर देखिये.... लेकिन सिक्के का दूसरा पहलु देखना जरूरी है.

याद रखिये... फ़िल्में narrative गढ़ने का सबसे बड़ा माध्यम हैं....... आप Boycott करके खुद को अलग कर सकते हैं... लेकिन आज के युवा को कैसे दूर करेंगे?

बेहतर है... अपने narrative को आगे बढ़ाने वाला सिनेमा बनाएं और देखें.

कश्मीर फाइल्स और केरला स्टोरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.... इन फिल्मों ने हमारे समाज में ही व्याप्त दो बहुत बड़ी समस्याओं को सामने रखा.... लोगों को झटका दिया.

हमारे समाज को ऐसे झटके लगते रहने चाहिए.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 11:09


This video should reach everyone 🔥

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 04:18


जय श्री राम 🙏
आप सभी को गंगा स्नान देव दिवाली की बहुत सारी शुभकामनाएं🙏🙏
आप सभी को परमात्मा सदा खुश और संपन्न रखे🙏🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 04:04


Uttarakhand: Har ki Pauri decked up with Diyas ahead of Dev Deepawali

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

15 Nov, 04:03


📌📸 | Golden Temple on eve of Guru Nanak Jayanti.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

14 Nov, 15:48


श्रीलंका एयरलाइन्स ने यह बेहद शानदार advertisement बनाया है...... और ये सच में बहुत प्यारा बनाया है

हमारे यहाँ बनता तो अब तक कथित सेक्युलर लिबरल लोग हल्ला मचा देते.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

14 Nov, 09:27


नेहरू जी और उनकी उपलब्धियों को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए

* 'काराकोरम दर्रा' चीन को दे दिया
* नेपाल को भारत में फिर से शामिल होने से रोक दिया।
* चीन को तिब्बत पर विजय प्राप्त करने में मदद की।
* 1962 में अक्साई चीन को चीन को दे दिया।
* ओमान द्वारा ग्वादर बंदरगाह को उपहार में देने से मना कर दिया।
* मणिपुर की काबो घाटी बर्मा को उपहार में दे दी।
* कोको द्वीप बर्मा को उपहार में दे दिया।
* 'गिलगित' और 'बाल्टिस्तान' को जाने दिया।
* गोवा की मुक्ति में देरी की।
* 'सियाचिन ग्लेशियर विवाद' पैदा किया।
* बलूचिस्तान में शामिल होने के खान ऑफ कलात के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
* जम्मू-कश्मीर में 'अनुच्छेद 370' लागू किया।
* कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गए।
* हैदराबाद को मुक्त करने की पटेल की योजना में बाधा डाली।
* 'सोमनाथ मंदिर' के जीर्णोद्धार पर आपत्ति जताई।
* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट को अस्वीकार कर दिया।
* 'कश्मीर' समस्या का निर्माण किया।
* भारत को परमाणु शक्ति बनाने के अमेरिकी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
* असमान 'सिंधु जल संधि' पर हस्ताक्षर किए।
* केवल 'फिलिस्तीन' का पक्ष लिया।
* संयुक्त राष्ट्र की सीट के लिए चीन की बोली का समर्थन किया।
* 'हिंदू पर्सनल लॉ' को समाप्त कर दिया।
* 1948 का जीप कांड।
* 1964 में 'शेख अब्दुल्ला' को रिहा किया।
* 'भारतीय सेना' को खत्म करने का सुझाव दिया।
* नेताजी बोस के खिलाफ साजिश रची।
* भारत के विभाजन के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
* 'एडविना' की धुन पर नाचते रहे।
* खुद को 'भारत रत्न' पुरस्कार दिया।
* और सबसे बढ़कर भारत के एकमात्र अनिर्वाचित प्रधानमंत्री थे।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

13 Nov, 16:20


कांग्रेस को वोट देने वाले हिंदुओ को चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए

इन नाली के कीडो की तुलना देश के गद्दार से कम नही होनी चाहिए

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

12 Nov, 02:00


राहुल गाँधी तुम्हारा **या बना रहा है -प्रकाश अम्बेडकर (अम्बेडकर जी का पोता)

इसकी भी आँखें खुल गई 🤣🤣

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

08 Nov, 04:12


Are you ready Jihadis?

Your dad has arrived..

Modi was buying time only for this .. Global headwinds were not in his favour

Ab aao 😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

08 Nov, 03:58


If you just want to know what's happening behind the scenes in Ukraine war, this is just simple video.

Must watch

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 10:54


फ्रांस जल गया उसका राफेल उसके काम नही आया,हमारा भी राफेल धरा रह जायेगा,काम आयेगी हमारी एकता और लट्ठ😎


#संगठित रहो-सुरक्षित रहो🙏🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 10:52


Video from हरि हर

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 10:51


दीनी तालीम देता एक मौलाना

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 10:44


🔰मस्जिद बनाई हथियार रखने के लिए।
मदरसे बनाये ट्रेनिंग देने के लिए।
बुर्का पहनाये पहचान छिपाने के लिए।
टोपी पहनाई पहचान बनाने के लिए।
बकरे कटवाये निर्दयी बनाने के लिए।
मातम बनाये खून-खराबे के लिए।
कब्र बनाई जमीन हथियाने के लिए।
जनसंख्या बनाई देश कब्जाने के लिए।
आतंकवादी बनाये डराने के लिए।
लब जिहाद का माहौल बनाया,
हिन्दू लड़कियों को फंसाने के लिए।
और झूठा भाईचारा दिखाया,
हिन्दू भाईयों को चारा बनाने के लिए।

कृपया सजक रहें, सचेत रहें, दूरी बनाएं, खुद जाग्रत हों, औरों को भी जगाऐं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 10:09


पंजाब के मुख्यमंत्री के संगरूर के निवास के बाहर किसानों पर जम कर लाठीचार्ज हुआ.

अब चूँकि किसानों पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लट्ठ बजाया है, इसलिए दुनिया भर में चुप्पी रहेगी और डकैत, राजेबाल, चारुणी तथा अन्य किसान हितैषियों के मुह में दही जम जाएगा तथा बात बात पर ट्वीट करने वाली उँगलियाँ खुजाने के काम आएंगी

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 06:55


सभी मित्रों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनायें 🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 06:39


अंटोनिया एडवीज अल्बिना मायनो को राजमाता मानकर चरण चाटने वाले लोग
Mani Shankar Aiyar AGAIN...!

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

07 Nov, 05:26


अनिरुद्धाचार्य जी से पहले शायद ही कभी किसी ने इतना साफ और स्पष्ट संदेश दिया हो ।

A must watch message 😍

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 16:11


Bageshwar Baba four requests to Hindus

1st - Stop Bali Pratha

Remaining 3 listen the video.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 15:51


Give a listen to this Malecha mindset from Pakistan.

Also check what's in the bag of the Nibba Malechas.

🌟@AngrySaffron

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 10:26


कन्या गुरुकुल 🚩जहाँ शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान ले रही है भारत की बेटियां 🚩 आज नारी को आवश्यकता है अपनी संस्कृति की ओर लौटने की 🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 10:23


साल 2020 आज ही के दिन जम्मू कश्मीर प्रशसन ने 20 साल पुराने रोशनी एक्ट खत्म करके चवन्नी अठन्नी में बेची गई सभी जमीनों का आवंटन रद्द कर दिया था और ये सारी जमीनें वापस ली जाएगी।

मुफ्ती और अब्दुल्ला ने मिलकर इस कानून को जम्मू की डेमोग्राफी बदलने के लिए बनाया था। जम्मू एक हिन्दू बहुल क्षेत्र है। वहां की सरकारी जमीनों को इस कानून के जरिए चवन्नी अठन्नी में मुसलमानों को दी गई, ताकि 20-30 साल बाद जम्मू से भी हिन्दुओं को कश्मीरी पंडितों की तरह भगाया जा सके।

लेकिन दुर्भाग्यवश अब्दुल्ला और मुफ्ती का यह ख्वाब पूरा होने से पहले देश में मोदी सरकार आ गई। जम्मू कश्मीर से 370 हटा दिया, जम्मू कश्मीर और लद्दाख को 2 केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान के सभी कानून लागू करवाया, डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिया, भारत के किसी भी व्यक्ति को जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने का अधिकार दिया, जम्मू कश्मीर के दलितों को सारे अधिकार दिए जिससे अब तक वे वंचित थे और अब "लैंड जिहाद" के लिए बनाए गए "रोशनी एक्ट" को 72 हूरों के पास भेज दिया है।

इतना सब करने के बाद भी कट्टर हिन्दू घड़ी घड़ी मोदी जी का हिंदुत्व नापता रहता है। जबकि देशद्रोही छछूंदरों को अच्छी तरह समझ में आ गया है कि मोदी सिर्फ राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के एजेंडे को सबका विश्वास की चाशनी में लपेट कर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे है।

मौलाना मोदी हाय हाय... 😂
साहब सबका विश्वास जीत रहे है... 😄

#TrustNaMo #ModiMatters

🔴🔚

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 10:19


हज के समय गैर मुस्लिमों को मक्का जाने पर रोक हैं तो,



कुंभ में मुस्लिमों पर क्यों नहीं

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 10:19


अल्पसंख्यक कहकर इस्लाम को लाभ दिया और धर्मनिरपेक्ष कहकर हिन्दुओ के अधिकार छीन लिए

षड्यंत्र समझो.. ये धर्मनिरपेक्षता तुम्हारे गले में डाला गया फंदा है



🔴

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 10:19


कौन है अल्पसंख्यक?,

लक्षद्वीप का 2% हिंदू : 97% मुस्लिम

मिजोरम का 3% हिंदू : 90% ईसाई

नागालैंड का 8% हिंदू : 90%ईसाई

मेघालय का 11% हिंदू : 84% ईसाई

कश्मीर का 28% हिंदू : 69% मुस्लिम

अरुणाचल का 29% हिंदू : 31% ईसाई

मणिपुर का 31% हिंदू : 42%ईसाई

1947 to 2019 Secularism is on the rise.

🔴🔚

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

06 Nov, 10:19


"हिंदुओ मूर्ख मत बनो"

हिंदू धर्म में पैदा होकर हिंदुत्व का विरोध करने वाले लोग कोठे पर बैठे लोगों की तरह हैं, जिन्हें धर्म से नहीं सिर्फ धंधे से मतलब है।

इसीलिए हिंदुओ भावुक नहीं जिद्दी बनो, वक्त करवट ले रहा है,
क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य, दलित नहीं सिर्फ हिंदु बनो।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

02 Nov, 13:59


गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश:- सुक्खा गांव, कासिमाबाद में तीन मुस्लिम व्यक्ति हिंदू संतों का भेष बनाकर भीख मांगते हुए पकड़े गए। स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया, पुलिस ने बीच-बचाव किया और इन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

जिहादी कौम को जय श्रीराम बोलकर लंगर में खाना खाने से समस्या होती है, पर राम के नाम से मांगने और अपने रोजगार को हिंदू देवताओं के नाम पर चलाने में कोई समस्या नहीं है।

#JihadiCrimes #FakeHinduSaints

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

01 Nov, 16:18


“Goosebumps! Amazing visuals from a school in Sikar.

– If school managements across Bharat act like this, Sanatan Dharma will thrive forever 🎯

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

01 Nov, 15:05


Support the Giga Chads of the Bajrang Dal.

If you can't help them monetarily, join them.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

01 Nov, 01:04


रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 17:55


📍Badalta Naya Kashmir 🥰

Beautiful and grand diwali celebrations at Lal Chowk - Srinagar.

VC SaahilSuhail X-twitter

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 16:56


Raja Ram Chandra Ki Jai 🚩🙏🏼

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 16:56


No regret. No repentance. No sorrow. No grief!

🗿 They were/are real chads !

Jai Shree Ram 🚩🙏 🌺

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 12:45


यह दीपावली आपका और आपके परिवार का दामन खुशियों से भर दें।

#शुभ_दीपावली... 💐🪔🪔🎉

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 12:45


• अरब शेख और ईरान केवल व केवल अपने मुस्लिमों के लिए खैरात भेजते हैं एशियाई मुल्कों में।

• ईसाई मिशनरियां,,, केवल ईसाइयों को ही डोनेशन और स्कॉलरशिप देते हैं।

• पारसी हमेशा पारसियों की ही आर्थिक सहायता करते हैं। यहूदी केवल अपने समाज तक ही सीमित है पूरी तरह।

…सो, अब हिन्दू भी केवल व केवल अपने धर्म एवं समाज के लिए परोपकार करने हेतु स्वतंत्र है, हिन्दू किसी भी देश में रहता वो उस देश में सबसे अधिक टैक्स देने वाला समाज होने के बाद अब हिन्दू ने ठेका नहीं उठाया हुआ की वह दूसरों के लिए ही परोपकार करता रहे अपना समाज छोड़कर। वैसे भी आजतक कोई दूसरा कभी काम नहीं आया हिन्दुओं के… इसलिए हिन्दू भी अपने परोपकार व पुण्य स्वयं के समाज एवं धर्म तक सीमित रखने की पूरी स्वतंत्रता रखता है।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 12:45


*कितना प्यारा समृद्धि का त्यौहार है दीपावली...?*

*1. कबाड़ खरीदने वाले खुश*
*2. रंगाई-पुताई मजदूर खुश*
*3. हलवाई व उसके सहायक मजदूर खुश*
*4. कुम्हार खुश, मूर्तिकार खुश*
*5. कपास, सरसों व फूल उत्पादक किसान खुश*

*6. बम-पटाखे, लड़ी, झालर, दीप, अगरबत्ती, मोमबत्ती बनाने वाले खुश*
*6. दर्जी व झाडू वाले भी खुश*
*7. रिक्शा से समान पहुँचाने वाले खुश*
*8. दुकान से लेकर ट्रेडर व्यसायिक खुश*

*9. व्यावसायिक खुश (ऑटो उद्योग, चीनी उद्योग, कपड़े उद्योग, घरेलू उपकरण निर्माता, पेंट उद्योग, कॉस्मेटिक और गहने उद्योग। रोशनी और धातु उद्योग आदि ..)*

*10. ट्रांसपोर्ट व्यसायिक खुश*

*इतने बड़े वर्ग की खुशीयों की वजह बनने पर अवश्य आपको अपने धर्म ओर संस्कृति पर गर्व होगा !!!*

*शुभः दीपावली*🪔🪔

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 12:45


*"काफिरों" की गर्दन काटने का मन रखने वाले "हिन्दू देवी" देवताओं की तस्वीरे बेचकर "धन" कमा रहे हैं यह 🐷 हमारे "त्योहारों" से धन कमाके हमारे मंदिर और यात्राओं पे "पत्थर" फेंकेंगे, और प्रसाद में मास, थूक, मूत मिलाकर बेचेंगे इसलिए इनका "सम्पूर्ण आर्थिक बहिस्कार करो" 🚫*.
#picturechallenge #postoftheday

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 05:26


Indian Army Jawan at LoC sings a song to extend Diwali wishes to countrymen.

Jai Hind 🇮🇳

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 05:10


📌 Some beautiful Glimpses of laser show & light show at Saryu Ghat, Ayodhya. #Deepotsav 🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

31 Oct, 03:14


आपको व आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

धन ,वैभव ,यश ,ऐश्वर्या के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थय व ख़ुशियों में वृद्धि करें ।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 16:18


आज का एक घटनाक्रम जो सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल किया जा रहा है।

एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी जेब से टाटा हॉस्पिटल के बाहर खाना बाँट रहे थे। उनकी एक ही अपील थी कि प्रत्येक व्यक्ति जय श्री राम बोलकर भोजन को ग्रहण करें।

इतने में एक नकाबधारी महिला की खाना लेने की बारी आती है, तब वह कहती है कि “राम का नाम नहीं लूँगी।” चाचा (बूढ़ा व्यक्ति) कहते हैं कि “राम का नाम नहीं ले सकते तो लाइन से हट जाइये।”

तब यह जिहादिन महिला उस बूढ़े व्यक्ति से अभद्रता करने लगती है और उन्हें अपशब्द कहने लगती है। कौम विशेष का एक व्यक्ति भी वहाँ पर मौजूद होता है और वह जानबूझकर इस मामले को यह कहकर साम्प्रदायिक रंग देने लगता है कि बुजुर्ग ने उस महिला को आतंकवादी कहा, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति इससे इनकार करता रहा और उसने ऐसा कुछ भी नहीं कहा।

कुछ सवाल उठते हैं:

1. क्या चाचा ने कोई जोर-जबरदस्ती की महिला के साथ?
• उत्तर: नहीं।
2. क्या चाचा ने महिला को आतंकवादी कहा?
• उत्तर: नहीं।
3. क्या चाचा को अपने द्वारा दिए जा रहे दान धर्म को अपनी मर्जी से करने का हक है?
• उत्तर: हाँ, बिल्कुल है।

कुछ कट्टरपंथी इस घटना पर इस बुजुर्ग से आहत हैं कि उसने जय श्री राम का नाम लेने को क्यों कहा। मेरा सवाल यह है कि यह कौन सी नफरत है जो तुम्हें हिन्दुओं के आराध्य का नाम लेने से रोक रही है?

तुम खुद दूसरे धर्म के भगवानों को इज्जत नहीं दे सकते, प्रेम से नाम नहीं ले सकते, पर तुम्हें मुफ्त का माल भी उन्हीं लोगों से चाहिए जिनके भगवानों का नाम लेना भी तुम्हें गवारा नहीं। पर ये जिहादी अपने काम-धंधे एवं रोजगार के नाम हिंदू देवताओं के नाम पर रख लेंगे। पर उन्ही का नाम लेने पर इनका मजहब खतरे में आ जाता है।

यह कैसी मानसिकता है? यह कैसी नफरत है कि इस महिला ने गाली तो आसानी से दे दी पर भगवान का नाम नहीं लिया गया इससे।

और हिन्दू 70 साल से गंगा-जमुनी तहजीब वाली सेक्युलरिज्म की चरस फूंक कर मस्त हैं।

नोट: लंगर, भंडारे और तमाम तरह के सामाजिक कार्य हिन्दू, सिख, पारसी, जैन इत्यादि समय-समय पर चलाते हैं। इसलिए इनसे अलग, वे लोग ज्ञान देने की कोशिश न करें जिनके द्वारा ऐसे कोई सार्वजनिक कार्य नहीं किए जाते, पर लेने में सबसे आगे होते हैं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 14:55


अयोध्या सज गई है.... श्री राम लल्ला पूरे 500 वर्ष बाद इस बार अपने घर में दिवाली मनाएंगे 🙏🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 06:29


सभी को छोटी दिवाली की बड़ी शुभकामनायें 🙏🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


जब शूद्रों को शिक्षा का अधिकार नहीं था तो
फिर महर्षि बाल्मिकी और वेद व्यास शुद्र होते हुए संस्कृत के महान विद्वान कैसे हुए।



🙏🚩जय श्री राम🚩🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


अपने त्योहारों का मजाक न बनने दें 🙏🏻🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


🔴 पूरा वीडियो जरूर ध्यान से सुने🙏🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


दीपावली को ना हैप्पी बोले और ना ही मुबारकबाद दें।


दीपावली सर्वदा शुभ एवं मंगलमय होती है।


🙏कृप्या अपनी सनातनी पहचान को अक्षुण्ण रखें। अंग्रेजों और मुगलों की भाषा से परहेज करें।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


जो हिंदू अपनी ही परम्पराओं का उपहास करता है..

उनके DNA में अवश्य ही कोई मिस्टेक है..!!



😠😠
#सनातनहमारीपहचान

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


भारत में बांझपन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसके कई कारण हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण कारण है खाने में मिलावट।
आपको पता ही नहीं है कि आपको क्या खिलाया जा रहा है। आपकी सब्ज़ियाँ, अनाज, मिठाइयाँ, दूध, घी, बेकरी, आदि सब कुछ मिलावटी है।

कल सहारनपुर में 800 किलो नकली टमाटर सॉस जब्त किया गया !
अवैध फैक्ट्री में नकली लाल रंग और अरारोट पाउडर का इस्तेमाल करके सॉस बनाया जा रहा था, जिसमें असली टमाटर या प्राकृतिक तत्व नहीं थे।

यह टमाटर सॉस फिर स्ट्रीट फूड स्टॉल, रेस्तरां, छोटे शहरों और अंततः आपके पेट तक पहुँचता है।
ये सिर्फ टमाटर सॉस के बारे में नहीं है; वस्तुतः आप जो कुछ भी खाते हैं उसमें भारी धातुएँ, नैनोप्लास्टिक, कीटनाशक, रंग, थूक और बहुत कुछ होता है।

इसलिए अपने आप पर एक उपकार करें: जब भी संभव हो, केवल विश्वसनीय ब्रांडों से ही खाद्य या रसोई सामग्री खरीदें, जितना संभव हो सके उतना कम बाहर खाएं, उपयोग करने से पहले सब्जियों को अच्छी तरह से धो लें, यदि आपके पास जगह है तो स्वयं उगाएं, यदि उपलब्ध हो तो जैविक विकल्पों पर विचार करें, तथा लेबल और सामग्री के प्रति सजग रहें।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

30 Oct, 02:47


कोई भी समान विधर्मियों, थूकने वालों से न खरीदे !

वैसे तुम मानते कहां हों?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Oct, 14:30


यह संदेश ईरान से है, मुसलमान आमतौर पर केवल इज़राइल और अमेरिका के झंडे जलाते हैं... इस बार उन्होंने व्हाट्सएप और टेलीग्राम लोगो भी जोड़ दिया। लेकिन संदेश को उन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा जिसका बहिष्कार मुसलमानो द्वारा किया गया।

This message is from Iran, Muslims usually burn only the flags of Israel and America... This time they also added the WhatsApp and Telegram logos. But the message was shared on the same social media platforms which were boycotted by Muslims.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Oct, 05:34


This is Divine ❤️

Sitar Maestro Rishab Sharma........ He has started a new Genre..... Sitar For Mental Health.

इनके सितार वादन को सुनिए.... आप के मन को आत्मा को बेहद शान्ति मिलेगी 😀

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

29 Oct, 01:27


सभी को धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 💸💶 💵 🪙

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 14:46


Fir bhi vote will go to.....

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 11:05


पाकिस्तान को बचाया गांधी ने अपनी जान देकर
भारत को बचाया गोडसे ने गांधी का प्रण लेकर

अब बताओ गांधी महान या गौडसे..?

पाकिस्तानियों द्वारा उजागर किया गया छिपा इतिहास! इसके लिए पहली बार मैं किसी पाकिस्तानी का शुक्रिया अदा करता हूँ।

यह हमारा दुर्भाग्य कि हिन्दू बात नहीं समझते 😨😓

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 11:04


मेरे राम ❤️🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 11:03


महाकाल 🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 11:01


Nari shakti 🙏🏻

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 11:01


हर शरीर मन्दिर सा पावन 🙏 ❤️

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:56


Divine Aarti of Prabhu Shree Ram Lalla ❤️🙏

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:50


“बंटेंगे तो कटेंगे”

महाराष्ट्र के लिए गाना आ गया 🎶

कन्हैया मित्तल ने गाया है

जय श्री राम

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:47


आज मेरे पिया घर आएँगे! 🚩

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:45


256 वर्षों में किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार में ऐसा कहने की हिम्मत नहीं थी...

ये मोदीजी और भारत की बढ़ती लोकप्रियता का रुतबा है।

अंतिम लाइन जरूर सुनें

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:44


🔥🔥🔥 Goosebumps........

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:43


Children are future

जय श्री राम ❤️

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 10:42


मदिरालय में नृत्य करने वाली नृत्यांगना के अपवित्र गर्भ से सावरकर पैदा नहीं हो सकता...!

धमाकेदार थप्पड़ मारा है जिसकी गूँज काफी दूर तक सुनाई देगी।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 08:11


IMA takes strong action against Hindu Babas but they are quiet on this superstitions, why?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

28 Oct, 08:09


कौन जन्नत जाएगा 😂

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 11:07


एक भारतीय मुस्लिम हिंदुओं को खुलेआम धमकी दे रहा है कि जल्द बांग्लादेश और पाकिस्तानी मुस्लिम भारत में आयेंगे और भारतीय मुसलमानों के साथ मिलकर वे हिंदुओं के सर काटकर कुत्तों को खिला देंगे

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 11:07


चार हिज़ाबी ख़ातूनों की बुलंदशहर से
गिरफ्तारी हुई है.....

1. कासिम की बेग़म सानिया
2. जाहिर की बेग़म मुन्नी
3. इमरान की बेग़म रूबी
4. आरिफ की बेग़म शमा

ये सभी ब्लेड मार कर पर्स छीनने की आरोपी हैं।

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:29


Sheikh Hasina’s 'MISSING' resignation letter has become the biggest mystery in Bangladesh.

MASSIVE KHELA in Bangladesh !!

Bangladesh President has said there is no documentary evidence that Sheikh Hasina has resigned in August.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:29


"Actress Ananya Panday will get a project worth Rs 60 crores, and Actor Sooraj Pancholi will become a big star in 2026 and also the owner of an Industry" ~ Pastor Bajinder Singh.

Aditya Pancholi and Chunky Pandey has no idea that the pastor is using them to promote religious conversions

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:29


One more Hindu actress bites the dust

Meet the actress Anita Hassanandani.She was madly in love with actor Eijaz Khan. She didn't accept her mother's advice. She was thinking her Abdul is different.

She broke up when she realised that Eijaz is trying to change her.

All Abduls are the same.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:29


If you are ever stuck in a traffic jam, you are not alone.

Traffic jam at Mount Everest.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:20


CIA's lapdog and American terrorist Pannun issues new threat against recalled Indian High Commissioner to Canada Sanjay Verma.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:19


Big report on Anti-Hindu agenda by Bollywood! An eye-opener compilation

Must watch and Share

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:17


📱 Every Girl, Read This Carefully! Stay Safe in the Modern Tech Era 🔒💻

🌐 The digital world offers countless opportunities, but it also comes with risks. This guide will empower you with essential tips to protect yourself online. Your safety and privacy matter—be smart, stay cautious, and embrace technology with confidence! 💪👩‍💻

🔔 Knowledge is power, and your safety is non-negotiable! 🚀

Share it Your All Female Friends / Sister's And Every Girl Or Women In Your Family........

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:13


हरियाणा में एक लव जिहादी हिंदू नाम बताकर एक हिंदू लड़की को फंसाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:09


"The Deshbhakt" of Bangladesh & Pakistan uploaded a video about Lawrence Bishnoi, look at the thumbnail of his video in which he referred to him as the Hindu Don.
Though he never mentions Dawood as Musl¡m Don, Or Azmal Kasab as Muslim Terr0rists but Hindu Bashing is so common nowadays.

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:09


बॉलीवुड में गंगा-जमुनी तहज़ीब के नाम पर मुस्लिमों को हर जगह सही दिखाने की कोशिश होती है, जबकि हिंदुओं को गलत ठहराया जाता है।

Watch full

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

25 Oct, 10:07


Save Plaza for Humanity 😁

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

24 Oct, 16:00


Bangladesh:- A Puja happening since 300 years has been shut down by Islamists, a great achievement in Islam!!

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

24 Oct, 15:28


ठग तांत्रिक ही क्यों ठग मुल्ला/मौलवी/मौलाना क्यों नहीं?

राजधर्म 🇮🇳 🕉️🚩

23 Oct, 17:29


Peaceful ✌️ People

2,125

subscribers

1,124

photos

1,944

videos