काम संहिता🙏 @dev_your_buddy Channel on Telegram

काम संहिता🙏

@dev_your_buddy


सेक्स से जुड़ी हुई प्रेम से जुड़ी हुई सभी जानकारी के लिए सन्देश भेजे जय कामदेव कामसूत्र यौन स्थानों का सच्चा गुरु ग्रंथ है।
अपने यौन जीवन में विविधता लाने के तरीके खोज रहे हैं?
तब आप सही जगह पर आए हैं .. !!

काम संहिता🙏 (Hindi)

आपका स्वागत है 'काम संहिता🙏' टेलीग्राम चैनल पर! अपने यौन जीवन में विविधता लाने के लिए या सेक्स से जुड़ी हुई प्रेम से जुड़ी हुई सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ सन्देश भेजें। 'काम संहिता🙏' चैनल कामदेव के कामसूत्र और यौन स्थानों का सच्चा गुरु ग्रंथ है। यहाँ आपको यौन स्वास्थ्य, संभोग, और संबंधों के बारे में जानकारी मिलेगी। इस चैनल में आप विभिन्न तरीकों से अपने यौन जीवन में नईरूप लाने के उपाय सीख सकते हैं। तो अगर आप सही जगह पर आना चाहते हैं तो जुड़े 'काम संहिता🙏' चैनल से।

काम संहिता🙏

18 Jan, 11:26


*पुरुषो के संवेदनशील अंग, छूते ही होती है उत्तेजना*

हमने अक्सर सुना है की महिलाओ को उत्तेजित करने के लिए उनके शरीर के कुछ खास अंगो को छूना पड़ता है जैसे की उनके स्तन, होंठ, कान आदि। इनसे महिलाएं उत्तेजित हो जाती है और सेक्स में अपना भरपूर सहयोग देती है। लेकिन पुरुषो के शरीर में भी कामेच्छा बढाने वाले अंग होते है। ऐसे अंग जिन्हें छूने से उनके शरीर में उत्तेजना होती है।

1. *होंठो का निचला हिस्सा :*
आमतौर पर महिलाओ को उत्तेजित करने के लिए पुरुष उनके होंठो पर चुम्बन करते है और ऐसे में महिलाये उत्तेजित हो जाती है लेकिन पुरुष होंठो से नहीं बल्कि उसके नीचे ठुड्डी पर किस करने या उस अंग को सहलाने से उत्तेजित होते है। ऐसे में पुरुषो का मन सेक्स के लिए करने लगता है और सेक्स के लिए तैयार होने लग जाते है।

2. *निप्पल :*
जिस तरह से महिलाओ को उत्तेजित करने के लिए या उनकी सेक्स इक्षा बढाने के लिए निप्पल को चूसा या काटा जाता है उसी तरह पुरुषो के भी इस अंग में खास कामेच्छा होती है। पुरुषो के निप्पल को काटने या चूसने पर वो उत्तेजित होते है और उन्हें गुदगुदी होती है जो की उन्हें सेक्स के प्रति लालायित कर देती है। इसीलिए किसी पुरुष को उत्तेजित करने के लिए आप उसके निप्पल को काटे।

3.*पैरो में :*
अगर सेक्स के दौरान या उससे पहले कोई महिला बड़े प्यार से पुरूष के पैरो को चूमती है तो उनके मन में सेक्स को लेकर इक्षा बढने लगती है और वो सेक्स को लेकर और अधिक उत्तेजित हो जाते है। ये पुरुषो के शरीर में एक खास उत्तेजना भरा अंग होता है जो उनकी सेक्स इक्षा बढाने के लिए पर्याप्त होता है।

4. *नाभि के आसपास:*
जिस तरह से महिलाओ को नाभि के आसपास चूमने या काटने से हल्का मीठा दर्द होता है और उनकी कामेच्छा बढती है वैसा ही पुरुषो के साथ भी होता है। अगर आपका पार्टनर सेक्स के लिए तोयार नहीं हो रहा है तो आप उसके इस अंग विशेष पर किस कीजिए इसे सहलाएं जिससे इसकी कामेच्छा बढने लग जाएगी और वो सेक्स के लिए तैयार होने लग जाएगा। सेक्स के दौरान या उससे पहले पुरुष के नाभि में खास उत्तेजना होती है।

5. *बालो को सहलाना:*
यह काम करने से पुरुष रोमांटिक हो जाते है और बहुत जल्दी होते है। जब एक महिला बड़े प्यार से किसी पुरुष के बाल में हाथ फेरती है और उसके गालो में किस करती है तो पुरुष की सेक्स इच्छा आसमान में चढने लगती है और उसे सेक्स करने का मन करने लगता है। कई सारी महिलाये अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए ऐसा ही करती है और वो बालो को सहलाती है जिससे उनका पार्टनर सेक्स करने के लिए तैयार हो जाता है।

काम संहिता🙏

16 Jan, 18:09


https://www.instagram.com/dr_nupur_physiotherapist?igsh=MWFsaXA2azEyNTJ1Ng==

काम संहिता🙏

16 Jan, 15:11


कृपा करके इसमें अपना सहयोग दे एवम अच्छे काम में अपना योगदान यह हमारी विनती है

काम संहिता🙏

16 Jan, 15:08


हम और हमारे मित्र गण 20 जनवरी को गरीबों में कंबल एवम भोजन वितरण करने के उपलक्ष में एक सदभावना के तहत कार्यक्रम करने जा रहे है

आप में से जितने भी मित्र गण इसमें अपना योगदान देना चाहे तो ऊपर दिए गए Q R कोड पर अपने मन से योगदान दे सकते है

धन्यवाद 🙏🙏

काम संहिता🙏

15 Jan, 03:36


*शारीरिक सुख क्या है?*

सेक्स क्रिया के दौरान जब स्त्री-पुरुष एक-दूसरे में लीन हो जाते हैं और वह शारीरिक व मानसिक रूप से जो सकून महसूस करते उसे ही शारीरिक सुख कहते हैं।

सफल सेक्स संबंध बनाने के लिए स्त्री-पुरुष दोनों को ही एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना और समझना चाहिए। सेक्स संबंध बनाने के लिए दोनों की सहमति होनी आवश्यक है जिससे दोनों को सेक्स का सही आनन्द प्राप्त हो सके।

सेक्स विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स जल्दबाजी में किया जाने वाला काम नहीं है बल्कि सूझ-बूझ और धैर्य से किये जाने वाला काम है।

सेक्स संबंध का वास्तविक सुख वही है जिसमें स्त्री-पुरुष दोनों को ही शारीरिक व मानसिक सुख प्राप्त हो सके।

परन्तु आज के समय में हर 3 में से 2 औरतें ऑर्गेज्म से वंचित रह जाती है। इसका कारण यह है कि पुरुष जल्दी उत्तेजित हो कर जल्दी रास्खलित हो जाते है, वहीं औरत को संतुष्टि के लिए पूरा समय, ओर फोरप्ले के साथ संभोग चाहिए। ताकि वह संतुष्ट हो सके!
पुरुष को महिलाओं की जरूरत को समझ कर, उसके अनुरूप संभोग करना चाहिए।

अतः सेक्स विशेषज्ञों के अनुसार अच्छे सेक्स संबंधों के लिए सेक्स का ज्ञान होने के साथ-साथ स्त्री-पुरुष दोनों को एक-दूसरे को जानना बेहद आवश्यक है।

काम संहिता🙏

15 Jan, 03:14


*पति का सेक्स में कम हो रही है रुचि तो क्या करें ???*

शादीशुदा जिंदगी में सेक्स अहम रोल प्ले करता है। यह सिर्फ एक फिजिकल रिलेशन न होकर इमोशनल बॉन्ड को भी बढ़ाता है। हालांकि, कई कपल्स सेक्स लाइफ में शादी के कुछ दिन बाद चार्म गायब हो जाता है। कई बार पति सेक्स में रुचि नहीं लेते हैं ऐसे में वाइफ के लिए खासा परेशानी खड़ी हो सकती है।

*मिरर के सामने अनड्रेस होना:-*
पति बेड पर हो और आप नहाकर आएं तो कपड़े मिरर के सामने पहनें। इस दौरान उन्हें यह एहसास न होने दें कि आप ऐसा जानबूझकर कर रही हैं। बाथिंग रोब हटाकर कपड़े पहनने के दौरान आपका रिफ्लेक्शन मिरर में दिखेगा जो पति के नोटिस में जरूर आएगा और वह खुद को रोक नहीं पाएंगे।

*सेक्सटिंग:-*
सेक्सटिंग सिर्फ डेट करने वालों के लिए नहीं हैं। पति-पत्नी भी इस तरीके को अपनाते हुए अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइस अप कर सकते हैं। पति के घर लौटने का टाइम हो तो उन्हें सेक्सी सा मेसेज भेजें। उनके साथ सेक्सटिंग करने से वह एक्साइटिड फील करेंगे। चाहे तो आप घर पर रोमांटिक डिनर भी प्लान कर सकती हैं और इसके बाद आप हॉट सेक्स इंजॉय करने के लिए तैयार हो जाएं।

*सेक्सी लॉन्जरी:-*
सेक्सी लॉन्जरी पहनें और धीरे-धीरे पति के सामने अनड्रेस हों। उनके सामने बॉडी पर लोशन लगाएं जो उन्हें टीज करेगा।

*इरॉटिक सॉन्ग:-*
सॉन्ग्स मूड को सेट करने के लिए शानदार होते हैं। सेक्सी नाइट के लिए भी म्यूजिक काम आ सकता है। इरॉटिक सॉन्ग्स प्ले करें। लेकिन ध्यान रहे कि आवाज धीमी रहे ताकि यह टीज करने का काम करे, न की शोर मचाने का।

*इनिशीऐट करें:-*
पति के फर्स्ट स्टेप का इंतजार न करें। हॉट नाइट स्पेंड करने का मन है तो खुद इनिशीऐट करें। टचिंग और किसिंग के साथ उन्हें अराउज करें और सेक्सी नाइट इंजॉय करें।

*कुल मिलाकर अपनी सेक्स लाइफ में नयापन लाने की कोशिश करें, नए-नए तरीके से छेड़छाड़ करें और एक्साइटमेंट को बनाए रखें तभी एक बोरिंग सेक्स लाइफ से छुटकारा मिलेगा।*

काम संहिता🙏

09 Jan, 01:59


*शारीरिक सुख क्या है?*

सेक्स क्रिया के दौरान जब स्त्री-पुरुष एक-दूसरे में लीन हो जाते हैं और वह शारीरिक व मानसिक रूप से जो सकून महसूस करते उसे ही शारीरिक सुख कहते हैं।

सफल सेक्स संबंध बनाने के लिए स्त्री-पुरुष दोनों को ही एक-दूसरे को अच्छी तरह जानना और समझना चाहिए। सेक्स संबंध बनाने के लिए दोनों की सहमति होनी आवश्यक है जिससे दोनों को सेक्स का सही आनन्द प्राप्त हो सके।

सेक्स विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स जल्दबाजी में किया जाने वाला काम नहीं है बल्कि सूझ-बूझ और धैर्य से किये जाने वाला काम है।

सेक्स संबंध का वास्तविक सुख वही है जिसमें स्त्री-पुरुष दोनों को ही शारीरिक व मानसिक सुख प्राप्त हो सके।

परन्तु आज के समय में हर 3 में से 2 औरतें ऑर्गेज्म से वंचित रह जाती है। इसका कारण यह है कि पुरुष जल्दी उत्तेजित हो कर जल्दी रास्खलित हो जाते है, वहीं औरत को संतुष्टि के लिए पूरा समय, ओर फोरप्ले के साथ संभोग चाहिए। ताकि वह संतुष्ट हो सके!
पुरुष को महिलाओं की जरूरत को समझ कर, उसके अनुरूप संभोग करना चाहिए।

अतः सेक्स विशेषज्ञों के अनुसार अच्छे सेक्स संबंधों के लिए सेक्स का ज्ञान होने के साथ-साथ स्त्री-पुरुष दोनों को एक-दूसरे को जानना बेहद आवश्यक है।

काम संहिता🙏

31 Dec, 19:02


हिन्दू नववर्ष की शुरुआत
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हिन्दू नववर्ष का आरंभ चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च, 2025 से हो रहा है. यह विक्रम संवत 2082 होगा

काम संहिता🙏

27 Dec, 09:33


*महिलाओं ओर पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाती हैं ये 5 चीजें, आज से ही शुरू कर दें सेवन*

1. *हरी पत्तेदार सब्जियां:-* हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से प्रजनन अंग स्वस्थ बनते हैं। हरी सब्जियों में मौजूद आयरन, फोलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट महिला को कंसीव करने में मदद करता है।

2. *सूखे मेवे-जल्दी:-* कंसीव करने के लिए सूखे मेवों को डाइट में शामिल करना मददगार होता है। इनमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है।


3. *फल:-* फलों का नियमित रूप से सेवन भी फर्टिलिटी लेवल बढ़ाने में मददगार होता है। संतरा, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और किवी फ्रूट जैसे फलों का रोजाना सेवन करें। इनमें मौजूद विटामिन सी जल्दी कंसीव करने में मदद करता है।


4. *रेशा युक्त आहार:-* अपने भोजन में रेशा युक्त आहार जैसे साबुत अनाज, गेहूं की रोटियां, ब्राउन राइस और बींस को जरूर शामिल करें। ये पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ फर्टिलिटी को भी बेहतर बनाता है।


5. *दूध पिएं :-* दूध में कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन की भी अधिक मात्रा होती है। दूध में मौजूद प्रोटीन की मदद से फर्टिलिटी हॉर्मोन जल्दी बनने में मदद मिलती है।

काम संहिता🙏

27 Dec, 09:32


*चुंबन: एक उत्तेजक अनुभव*

चुंबन एक ऐसा अनुभव है जो दो लोगों के बीच की भावनात्मक और शारीरिक निकटता को बढ़ावा देता है। यह एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने प्रियजनों के साथ अपने प्यार और स्नेह को व्यक्त कर सकते हैं।

चुंबन के दौरान, होठों में उत्तेजक नसें होती हैं जो तुरंत जीभ में डुबो देने से उत्तेजित हो जाती हैं। चुंबन से महिला की कामुकता में तेजी से परिवर्तन होता है। लंबे समय तक चुंबन से स्त्री अधिक कामुक हो जाती है।

चुंबन के दौरान, महिला के निचले होंठ पर जीभ के मुड़ने से शरीर में कंपन होने लगता है। यह कामुकता की इंद्रियों से घिरा हुआ है। फिर, अपने होठों के बीच आदमी के होठों पकड़े और उसे कोमल और मुलायम चुंबन के साथ एक आम की तरह चुंबन द्वारा, औरत की कामुक अंगों सक्रिय केवल बन जाते हैं।

जैसे ही अंग कामुक होता है, महिला संभोग सुख का आनंद लेना शुरू कर देती है और पूर्ण चलती है। वह संभोग के दौरान भी आदमी को खुश करने लगती है। फिर स्त्री कामुकता के शिखर को उसी तरह छूती है, जैसे भयंकर भयावह। फिर स्त्री पुरुष को चरम सुख देती है।

चुंबन के दौरान, आदमी को महिला की गर्दन पर संवेदनशील स्पर्श करना चाहिए। फिर आपको अपनी कमर या नितंबों को छूते हुए नितंबों के साथ खेलना चाहिए। उसके स्तन को हाथों से दबाया जाना चाहिए और चुंबन इस समय के दौरान करते रहना चाहिए, अपने पिछवाड़े सभी स्थानों पर अपने हाथों से छुआ जाना चाहिए। इससे महिला का शरीर कामुकता से कांपने लगेगा। उनकी कामुकता उनके शरीर के सभी नसों को उकसाती है और संभोग के लिए आगे बढ़ती है।

जब एक महिला पूर्ण कामुकता के चरम पर पहुंचती है या पूर्ण उत्तेजना को जगाती है, तो वह पुरुष साथी के साथ संभोग की गहरी मंजिल तक संभोग का आनंद लेती है। और उसकी उँगलियाँ पुरुषों को संभोग के चरम पर ले जाती हैं।

काम संहिता🙏

18 Dec, 07:36


जब किसी विवाहित स्त्री से प्रेम हो जाता है, तो यह प्रेम साधारण नहीं होता, बल्कि बहुत सी जिम्मेदारियों और परवाह का नाम होता है। उसकी ज़िन्दगी के हर छोटे-बड़े पहलू का ध्यान रखना पड़ता है। उसके पति के घर लौटने के समय को गिनना होता है, और यह देखना होता है कि कहीं गली में कोई पहचान वाला तो नहीं आ रहा। कुकर की सीटी और चूल्हे की गैस बंद करने जैसी बातें भी मायने रखती हैं, ताकि उसके जीवन में कोई परेशानी न आए।

उसके परिवार का हिस्सा बनना पड़ता है, भले ही वह चुपचाप हो। उसके बेटे का हालचाल पूछना, उसकी सास की नासमझी या ननद-भौजाई की छोटी-बड़ी बातों से उसे दूर रखना, ये सब प्रेम का हिस्सा बन जाता है। उसकी बुझी हुई आँखों में जब आप झाँकते हैं, तो उसे यकीन दिलाना पड़ता है कि आप उसके साथ हैं।

रातों को जगकर उसकी पसंद-नापसंद सुननी होती है, उसके सुख-दुख को समझना पड़ता है। कभी उसके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए खुद को गुलाब बनाना पड़ता है, तो कभी उसके झुमकों की तरह ज़ुल्फ़ों में ढलना पड़ता है। उसकी बातों में छिपे दर्द को सुनकर भी धैर्य रखना होता है। उसकी खामोशी को शब्द देना और गले लगाकर यह एहसास कराना पड़ता है कि उसका यह सफर अकेले नहीं है।

उसके दुःख, उसकी उलझनें आपके हिस्से में आने लगती हैं। उसके घावों पर चुपचाप मरहम लगाना पड़ता है। उसके चेहरे की हल्की-सी मुस्कान आपके लिए सबसे बड़ा इनाम बन जाती है। और जब कभी वह चुप हो जाए, तो आपको वह सवाल पूछने पड़ते हैं, जिनके जवाब उसकी उदासी को हल्का कर सकें।

प्रेम का यह रूप आसान नहीं है, लेकिन इसमें सच्चाई होती है। यह सिर्फ दो दिलों का मेल नहीं, बल्कि एक दूसरे के लिए खुद को समझने और समर्पित करने का अहसास है। यह प्रेम कभी-कभी बोझ भी लगता है, लेकिन जब आप सच्चे होते हैं, तो उसकी हँसी और खुशी आपका सबसे बड़ा मकसद बन जाती है।

यह सब मेरे अनुभव हैं। जरूरी नहीं कि मेरे विचार सही हों, लेकिन ये वे एहसास हैं, जिन्हें मैंने महसूस किया है।

काम संहिता🙏

16 Dec, 05:28


.*सेक्स की अनोखी जानकारी*
1. एक बार के मैथून में जो वीर्य निकलता है उसमें 30 से 45 करोड़ तक शुक्राणु होते हैं।
2. वीर्य को वीर्य बैंक में -196.9 डिग्री सेल्सीयस के तापमान पर रखा जाता है।
3. Sex करने से तनाव कम होने के साथ-साथ सिर दर्द भी गायब हो जाता है।
4. लगभग 25 प्रतीशत पुरूष वर्तमान समय मे सेक्स के बारे में सोच रहे होते हैं।
5. यौन क्रिया की चरम अवस्था के वक्त स्त्री-पुरूष दोनो के दिल की धड़कन 140 प्रति मिनट तक पहुँच जाती है।
6. महिलाएँ 45 साल तक उम्र तक औसतन 3000 बार काम(सेक्स) करती हैं।
7. 40 साल की उम्र तक के मर्दों के लिंग मात्र 10 सेकेंड में इरेक्टेड(खड़े) हो जाते हैं।
8. ग्रीक दंपत्ति एक वर्ष में सबसे ज्यादा औसतन 138 बार सेक्स करते है जबकि जापानी दंपत्ति सबसे कम केवल 45 बार ही करते हैं।
9. पुरूष के लिंग से वीर्य निकलने की गति 36.9 किलोमीटर प्रति घंटा होती है जो युसेन बोल्ट के 100 मीटर के रिकार्ड को तोड़ने के लिए काफी है।
10. एक व्यस्क पुरूष के अंडकोष में इतने शुक्राणु होते है कि इन्हें 404 मीटर तक फैला के रखा जा सकता है।
11. एक छोटे से कैप्सूल में इतने शुक्राणु आ सकते है जिनसे वर्तमान पृथ्वी पर मौजुद मनुष्यों से ज्यादा जनसंख्या बनाई जा सकती है।
12. संभोग करते समय महिलाओं के स्तन और यौनि के इलावा नाक का भीतरी भाग भी फूल जाता है।
13. सेक्स करते समय आदमी की दाढ़ी आम अवस्था के मुकाबले ज्यादा तेज़ी से बढ़ती है।
14. एक बार मैथून करने से पुरूष की 100 कैलोरी खप्त हो जाती है।
15. एक सर्वेक्षण के अनुसार ब्राजील के युवा-युवतियां किसी भी देश के मुकाबले सबसे पहले अपना कौमार्य खोते हैं। लेकिन भारत इस मामले में सबसे पीछे हैं।
16. ज्यादा शराब पीने वाले पुरुषों को महिलाएं सबसे पहले रिजेक्ट करती हैं।

17. Sex के समय पुरूषों को महिलाओं के मुकाबले ज्यादा पसीना आता है। स्त्रियों की शारीरिक संरचना में शरीर से निकलने वाले पसीने को कंट्रोल करने का गुण होता है।

18. 30 प्रतीशत पुरूष शीघ्र पतन के शिकार है।

19. 83 प्रतीशत स्त्रियां अपने साथी के लिंग के आकार से पुरी तरह संतुष्ट हैं।

काम संहिता🙏

13 Dec, 10:43


*महिलाओं के 4 प्रकार: सेक्सुअल संतुष्टि के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी*

जब आप अपनी साथी को सेक्सुअल रूप से संतुष्ट करना चाहते हैं, तो पहला कदम यह जानना है कि वह किस प्रकार की महिला है। सामान्यतः, महिलाओं को 4 प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है:

*1. क्लिटोरियन महिला:* ये महिलाएं लिंग प्रवेश से ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंचती हैं। वे केवल तब ऑर्गेज्म तक पहुंचती हैं जब उनके क्लिटोरिस को हल्के से छुआ जाता है। इसलिए, यह आवश्यक है कि आप एक ऐसी स्थिति अपनाएं जिसमें आप एक ही समय में प्रवेश करें और अपने हाथ से क्लिटोरिस को उत्तेजित करें।

*2. जी-स्पॉट महिला:* जी-स्पॉट योनि के ऊपरी हिस्से में स्थित एक अत्यधिक उत्तेजनीय क्षेत्र है, जो प्रवेश द्वार से कुछ सेंटीमीटर दूर है। जी-स्पॉट महिलाओं को क्लिटोरिस की तुलना में अधिक आनंद देता है। ऐसी महिलाएं जी - स्पॉट पर टच करने से ऑर्गेज्म प्राप्त करती है।

*3. योनि महिला:* ये महिलाएं क्लिटोरिस उत्तेजना को सहन नहीं कर सकती हैं। उनका आनंद लिंग और योनि की दीवार के बीच संपर्क से होता है। इसलिए, पुरुष को सीधे प्रवेश करने से बचना चाहिए। उन्हें अपने लिंग को विभिन्न दिशाओं में (बाएं-दाएं, आगे-पीछे) इशारा करना चाहिए ताकि लिंग योनि की हर तरफ की दीवारों को छू सके। वे इस बात को बहुत पसंद करती हैं कि लिंग योनि के अंदर लंबे समय तक रहता है। वे बहुत तेज गति से करना पसंद करती हैं, जिससे लिंग योनि के सभी कोनों को छू सके। इन प्रकार की महिलाएं बड़े लिंग को पसंद करती हैं और उन्हें तंग योनि में लिंग की गंध बहुत पसंद होती है।

*4. गहरे स्थान की महिला:* ये महिलाएं तब आनंद तक पहुंचती हैं जब लिंग गर्भाशय ग्रीवा से 2 सेंटीमीटर दूर तक पहुंचता है। इसलिए, एक मजबूत प्रवेश की आवश्यकता है। इन प्रकार की महिलाएं बहुत लंबे लिंग को पसंद करती हैं। यदि पुरुष ऊपर है, तो वे पुरुष को मजबूत प्रवेश के लिए जकड़ लेती हैं।

प्रत्येक रिलेशनशिप में, पुरुष को यह समझना चाहिए कि साथी महिला किस श्रेणी में आती है, अन्यथा रिलेशनशिप में सेक्सुअल संतुष्टि का आभाव निश्चित है।

काम संहिता🙏

12 Dec, 06:35


सम्भोग एक स्त्री के शरीर को पूर्ण करता हैं सही उम्र में यदि संभोग ना हो तो एक स्त्री का शरीर उभर नहीं पता
क्यों की रति क्रिया के समय जब एक महिला संतुष्टि की प्राप्ति करती है तब उसके शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन बनते हैं जो मासिक धर्म की समस्या चेहरे को चमक
उदर समस्या का भी भी समाधान करते हैं

काम संहिता🙏

12 Dec, 05:20


योनि बनाम महिलाएं

क्या सभी महिलाओं की योनि एक जैसी होती है
नहीं, सभी महिलाओं की योनि एक जैसी नहीं होती है,
योनि का आकार, आकृति और रंग अलग होता है।
1.आकार : योनि का आकार महिला से महिला में
भिन्न होता है। आमतौर से यह 7 से 10 सेंटीमीटर लंबी
और 4 से 6 सेंटीमीटर चौड़ी होती है।
2. आकृति: योनि की आकृति भी अलग होती है, कुछ
महिलाओं में यह अधिक गहरी और संकरी होती है, जबकि
अन्य में अधिक चौड़ी और छोटी होती है।

3. रंग: योनि का रंग भी महिला से महिला में अलग होता है,
यह गुलाबी, बैंगनी, भूरे रंग की भी हो सकती हैं।

4.स्थिति: योनि की स्थिति भी महिला से महिला में भिन्न
होती है।यह अधिक आगे और पीछे भी हो सकती है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि योनि आकार, आकृति
और रंग पूरी तरह से सामान्य होता है। और यह किसी भी
तरह से महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करता‼️

काम संहिता🙏

12 Dec, 05:19


प्रेम में ठहराव
और झटकों में ताकत हो तो
स्त्री हमेशा पुरुष की इज्जत करती है..!

काम संहिता🙏

11 Dec, 18:52


*5 तरीके जो आपकी सेक्स लाइफ को कई गुना बेहतर बनाने में करेंगे मदद*

रोमांटिक रिश्ते में सेक्स बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर सेक्स लाइफ अच्छी हो तो बहुत सी समस्याएं बिना कॉम्प्लिकेशन के सुलझ जाते हैं। हर इंसान, चाहे वो किसी भी जेंडर के हों, सेक्स को एंजॉय करना चाहते हैं।

कई बार पार्टनर के सहयोग के बावजूद सेक्स हमारे लिए मज़ेदार नहीं रह जाता। ऐसे में हम कभी खुद को तो कभी अपने पार्टनर को दोषी ठहराते हैं। लेकिन परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनसे आप अपने सेक्स के अनुभव और सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकती हैं।

यहाँ हम आपको कुछ सरल टिप्स(sex tips in hindi) बारे जानकारी देने जा रहे है जिनसे आप अपने सेक्स के अनुभव और सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकती हैं।

*1. वर्कआउट करें :-*
शरीर को फिट रखना आपकी सेक्स लाइफ को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। डांस, योग, हाइक करना, सलाद खाना, समय पर सोना और थोड़ा एक्स्ट्रा सोना आपके शरीर को नई ऊर्जा से भरता है। इससे आपकी सेक्स की इच्छा बढ़ती है।

सेक्स के दौरान शरीर को बहुत स्ट्रेंथ की ज़रूरत पड़ती है। कार्डियो वर्कआउट्स करने से आपका दिल एक्टिव होता है। इसकी वजह से जेनिटल्स और पूरे शरीर में खून का संचार बेहतर तरीके से होता है। इससे सेक्स में आपकी परफॉरमेंस बेहतर होती और ऑर्गैज़्म भी बेहतर होता है।

*2. खुद को नियमित रूप से संतुष्ट करें:-*
कहते हैं अगर आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो कोई और क्यों करेगा! इसीलिए नियमित रूप से मास्टरबेट करें। इससे आप समझ पाएंगी कि आपको क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं। मास्टरबेशन को लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं। लेकिन ये वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित है कि मास्टरबेशन का कोई नुकसान नहीं होता। ये तो आपके आपसे सम्बन्ध बेहतर बनाता है।

*3. एक-दूसरे को सिखाएं :-*
सेक्स को एक रोज़मर्रा का काम मत बनाइए। नाज़ुक पलों को एक-दूसरे के साथ एन्जॉय करें। अपने पार्टनर को अपनी पसंद की चीज़ें बताएं। ये मान लेना कि उन्हें सब पता होगा और वो सब खुद करेंगे, गलत है। आप दोनों दो अलग इंसान हैं, इसलिए आपकी पसंद-नापसंद अलग होंगी। जब तक आप दोनों एक-दूसरे से कहेंगे नहीं, आप एन्जॉय नहीं कर पाएंगे। इसीलिए खुद को प्लेजर देना अपने पार्टनर को सिखाएं।

*4. वैजाइना का ध्यान रखें :-*
बेहतर सेक्स के लिए अपने जेनिटल्स का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। वैजाइना का ड्राई रहना, उसमें खुजली या बदबू आप दोनों के सेक्स एक्सपीरियंस को बर्बाद कर सकता है। इसीलिए सफाई का ध्यान रखें। इसके साथ ही लुब्रिकेशन भी बहुत ज़रूरी है।

*5. फैंटेसी को खुलकर जिएं :-*
हर किसी के दिल में सेक्स से जुड़ी बहुत सी फैंटेसी होती हैं। अपने पार्टनर को इसके बारे में खुलकर बताएं। दोनों की रज़ामंदी हो तो कुछ भी गलत या सही नहीं होता। दिल से अपनी और अपने पार्टनर की फैंटेसी को एंजॉय करें। ये आपको कुछ नयापन दिलाएगा और सेक्स को एक बेहतरीन एहसास बना देगा।

सेक्स एक बेहद ख़ास और ज़रूरी एहसास है। इसे एंजॉय करना ज़रूरी है।

काम संहिता🙏

10 Dec, 14:58


एक शादीशुदा स्त्री क्यों पड़ जाती है
किसी के प्रेम में ?
ऐसा नहीं कि वो बदचलन है
ऐसा भी नहीं कि उसका
चरित्र ग़लत है
पर हाँ फिर भी वो पड़ जाती
है किसी के प्रेम में

उसके जीवन में जो खालीपन
हैं उसे किसी का साथ भरने
लगता है जब उसे लगता है उसे कोई
नहीं समझता कोई भी उसे
नहीं सुनता
तब वह उसे अच्छा लगने
लगता हैं जो उसे समझता
भी है और सुनता भी है।
एक ऐसे किसी का साथ
जिसके साथ वो बेफिक्री
वाली हंसी हंस पाती है
एक ऐसे किसी का साथ
जिसे वो हर बात कह जाती
है बिना ये सोचे कि कोई उसे
जज करेगा।
पूर्ण समर्पित भाव से खुद
को उसके हवाले कर देती है
देह से परे प्रेम को हर रंग में
बिखेर देती है.।। ....

काम संहिता🙏

10 Dec, 01:52


महिलाएं भी पुरुषों की तरह शारीरिक संबंधों की ओर आकर्षित होती हैं, लेकिन अक्सर वे अपनी रुचि को व्यक्त नहीं करतीं। वे अपने पति या साथी से भी इस बारे में खुलकर बात करने में हिचकिचाती हैं। इसके पीछे सामाजिक दबाव और दूसरों के विचारों की चिंता होती है। कई बार महिलाएं अपनी इच्छाओं को दबा देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके बारे में बात करने पर उन्हें गलत समझा जा सकता है

महिलाएं आमतौर पर गुप्त संबंधों के बारे में खुलकर बात नहीं करतीं
पुरुष अक्सर एक-दूसरे से शारीरिक संबंधों के बारे में खुलकर बात कर लेते हैं, जबकि महिलाएं इस तरह की बातें दूसरों से साझा करने में संकोच करती हैं। ज्यादातर महिलाएं केवल अपनी एक-दो करीबी दोस्तों से ही गुप्त बातें साझा करती हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड से इस बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन वह भी शायद इसे केवल अपनी सबसे करीबी दोस्त तक ही सीमित रखेगी।

महिलाओं को सफल पुरुषों में दिलचस्पी होती है
महिलाएं अक्सर ऐसे पुरुषों की ओर आकर्षित होती हैं जो सफल होते हैं। उनकी रुचि उन पुरुषों में अधिक होती है जो करियर और जीवन में सफल माने जाते हैं, जबकि पुरुष अक्सर सुंदर और आकर्षक महिलाओं की ओर आकर्षित होते हैं।

महिलाएं दिखावे पर ध्यान देती हैं
कई महिलाएं खुद को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। वे नए कपड़े पहनने और स्टाइलिश दिखने पर जोर देती हैं। सज-संवर कर बाहर जाना एक सामान्य व्यवहार है क्योंकि वे दूसरों की नजर में खूबसूरत दिखने की कोशिश करती हैं।

कुंवारी लड़कियां अक्सर अपने आदर्श पुरुष के बारे में सोचती हैं
अधिकतर कुंवारी लड़कियां अकेले में अपने भविष्य के पति या ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सोचती हैं। वे अपने आदर्श साथी और उनके साथ बिताए जाने वाले भविष्य के पलों की कल्पना करती हैं।

शारीरिक असंतोष से अवैध संबंधों की संभावना बढ़ती है
यदि एक महिला अपने साथी के साथ शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं होती, तो अवैध संबंध बनने की संभावना बढ़ जाती है। यह कई बार विवाहेतर संबंधों का प्रमुख कारण होता है।

कुंवारी माताओं की संख्या में वृद्धि
अध्ययनों के अनुसार, कुछ महिलाएं कुंवारी होते हुए भी मां बन जाती हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि 30% महिलाएं इस स्थिति में होती हैं।

महिलाओं का सबसे अधिक उत्साहित होने का समय
वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार, पीरियड्स के चार से पांच दिन बाद महिलाओं में शारीरिक और मानसिक उत्तेजना अधिक होती है।

महिलाओं को परिपक्व पुरुष पसंद आते हैं
अधिकांश महिलाएं परिपक्व और स्थिर पुरुषों की ओर आकर्षित होती हैं, जबकि पुरुष अक्सर छोटी उम्र की महिलाओं को प्राथमिकता देते हैं।

महिलाएं चाहती हैं कि लोग उनकी ओर देखें
अधिकतर महिलाएं सजने-संवरने में रुचि रखती हैं क्योंकि वे चाहती हैं कि जहां भी जाएं, लोग उनकी ओर ध्यान दें।

महिलाएं अपने सारे राज़ नहीं बतातीं
महिलाएं अपने गहरे राज़ कभी-कभी अपने साथी से भी साझा नहीं करतीं। वे कुछ बातें अपने तक ही रखना पसंद करती हैं।

महिलाएं भावनात्मक रूप से कमजोर होती हैं
महिलाएं आमतौर पर पुरुषों से अधिक भावनात्मक होती हैं। वे अपनी भावनाओं को ज्यादा महसूस करती हैं और छोटे-छोटे मामलों में भी आंसू बहा सकती हैं।

इस लेख का अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! 🌸

काम संहिता🙏

08 Dec, 18:13


*फोरप्ले और आफ्टर प्ले: सेक्स के दौरान इन बातों का रखें ध्यान*

कपल के बीच सेक्सुअल एक्टिविटी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करती है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि पुरुष और महिलाएं सेक्स के दौरान अलग-अलग चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

महिलाओं की शिकायत अक्सर होती है कि सेक्स के बाद उनके पति उनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उन्हें बहुत बुरा लगता है। लेकिन इसमें पुरुषों की गलती नहीं होती है। सेक्स को स्त्री और पुरुष दोनों अलग तरह से महसूस करते हैं।

पुरुष के लिए सेक्स में शारीरिक भागीदारी ज्यादा मायने रखती है, जबकि स्त्री के लिए ये मन से जुड़ा रिश्ता होता है। पुरुष बिना प्यार के अपनी इच्छा से सेक्स कर सकता है, लेकिन स्त्री जब तक किसी पुरुष को मन से नहीं चाहेगी, वो सेक्स के लिए तैयार नहीं होगी।

महिलाओं को सेक्स से पहले फोरप्ले और सेक्स के बाद आफ्टर प्ले की जरूरत होती है। सेक्स से पहले पति-पत्नी जब फोरप्ले करते हैं, एक दूसरे के बॉडी पार्ट्स को छूते हैं, किस करते हैं, तो इससे उनमें उत्तेजना बढ़ती है और वे शारीरिक संबंध को एंजॉय करते हैं।

इसी तरह सेक्स के बाद स्त्री की इच्छा होती है कि पति कुछ पल उसके पास रहे, उसे छूए, प्यार करे। ऐसा करने से स्त्री को संतुष्टि मिलती है।

कई पुरुष अपनी बीवी से प्यार बहुत करते हैं, लेकिन उसकी शारीरिक जरूरतों को समझ नहीं पाते, जिसके कारण बिना गलती के पत्नी उन्हें दोषी मान लेती है।

सेक्स को लेकर महिलाओं की क्या इच्छाएं और जरूरतें हैं, इसके बारे में उन्हें पति से बात जरूर करनी चाहिए। इससे पति आपके मन की बात समझ पाएंगे और आपकी सेक्स लाइफ और हेल्दी हो जाएगी।

काम संहिता🙏

30 Nov, 02:11


*सेक्स से बढ़ती है खूबसूरती: जानें कैसे सेक्स आपको बनाता है आकर्षक*

सुंदर दिखने के लिए लोग कई तरह के उत्पादों और उपचारों का उपयोग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेक्स भी आपको आकर्षक बनाने में मदद कर सकता है?
जी हां, सेक्स न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि यह आपकी त्वचा, बालों और शरीर को भी स्वस्थ और आकर्षक बनाता है।

*सेक्स से सुंदरता*

1. *_त्वचा की चमक_:* सेक्स से आपकी त्वचा की चमक बढ़ जाती है। सेक्स के दौरान निकले पसीने से त्वचा के रोमछिद्र साफ हो जाते हैं और उसे प्राकृतिक चमक मिलती है।

2. *_झुर्रियों को कम करना_:* सेक्स से आपकी उम्र के अनुसार झुर्रियों को कम किया जा सकता है। सेक्स से आपके शरीर में कोलेजन का उत्पादन बढ़ जाता है, जो आपकी त्वचा को मजबूत और चमकदार बनाता है।

3. *_बालों की सेहत_:* सेक्स से आपके बालों की सेहत भी बेहतर हो जाती है। सेक्स से आपके शरीर में रक्त संचार बढ़ जाता है, जो आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।

4. *_वजन कम करना_:* सेक्स से आप अपना वजन भी कम कर सकते हैं। सेक्स से आपके शरीर में कैलोरी का जलना बढ़ जाता है, जो आपके वजन को कम करने में मदद करता है।

5. *_आत्मविश्वास बढ़ाना_:* सेक्स से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है। सेक्स से आपके शरीर में ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन का उत्पादन बढ़ जाता है, जो आपको आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना देता है।

इस प्रकार, सेक्स न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि यह आपकी त्वचा, बालों और शरीर को भी स्वस्थ और आकर्षक बनाता है। इसलिए, सेक्स को अपने जीवन में शामिल करने से न केवल आपका रिश्ता मजबूत होगा, बल्कि आपकी सुंदरता भी बढ़ेगी।

नोट: आपके मन में भी सेक्स से सम्बन्धित समस्या व सवाल है तो आप हमें यह फॉर्म के द्वारा पूछ सकते है !

यहां पर पूछे गए सवालों का समाधान आपको हमारे व्हाट्सएप चैनल व ग्रुप में नियमित रूप से दिए जाएंगे।

काम संहिता🙏

29 Nov, 16:59


*चुम्बन*

होंठ उत्तेजक नसों से भरे होते हैं। उन्हें तुरंत जीभ में डुबो देना चाहिए। सज्जन चुंबन के साथ, वहाँ महिला कामुकता में तेजी से परिवर्तन है। लंबे समय तक चुंबन की अवधि लंबे समय तक रहता स्त्री अधिक कामुक हो जाता है। उसके होठों की नसें उसे कामुक बनाती चली जाती हैं।


संभोग के समय, महिला के निचले होंठ पर जीभ के मुड़ने से शरीर में कंपन होने लगता है। वह कामुकता की इंद्रियों से घिरा हुआ है। फिर, अपने होठों के बीच आदमी के होठों पकड़े और उसे कोमल और मुलायम चुंबन के साथ एक आम की तरह चुंबन द्वारा, औरत की कामुक अंगों सक्रिय केवल बन जाते हैं। जैसे ही अंग कामुक होता है, महिला संभोग सुख का आनंद लेना शुरू कर देती है और पूर्ण चलती है। वह संभोग के दौरान भी आदमी को खुश करने लगती है। फिर स्त्री कामुकता के शिखर को उसी तरह छूती है, जैसे भयंकर भयावह। फिर स्त्री पुरुष को चरम सुख देती है। वह संभोग की गहराई में उतरना शुरू कर देती है और पुरुष को पूरा आनंद देती है।

जब एक औरत को चूमने, आदमी अपने हाथों से महिला की गर्दन स्पर्श करना चाहिए। फिर आपको अपनी कमर या नितंबों को छूते हुए नितंबों के साथ खेलना चाहिए। उसके स्तन प्रकाश हाथों से दबाया जाना चाहिए और चुंबन अनुक्रम इस समय के दौरान फिर तोड़ा नहीं जाना चाहिए, अपने पिछवाड़े सभी स्थानों पर अपने हाथों से छुआ जाना चाहिए। इससे महिला का शरीर कांपने लगेगा। उनकी कामुकता उनके शरीर के सभी नशा को उकसाती है और संभोग के लिए आगे बढ़ती है। जब एक महिला पूर्ण कामुकता के चरम पर पहुंचती है या पूर्ण उत्तेजना को जगाती है, तो वह पुरुष साथी के साथ संभोग की गहरी मंजिल तक संभोग का आनंद लेती है। और उसकी उँगलियाँ पुरुषों को संभोग के चरम पर ले जाती हैं।

काम संहिता🙏

29 Nov, 04:23


संभोग की चरम सीमा पर जब दो जिस्म एक दूसरे से रगड़ खा रहे होते हैं तो वो जैसे एक दूसरे में समा जाना चाहते है... और चरम सुख की सन्तुष्टि चेहरे पे झलकने लगती है... चेहरे पर आया पसीना और आंखों से बहती अश्रु धारा बताती है कि कितना दिल लगाकर परिश्रम किया गया है..!

काम संहिता🙏

29 Nov, 04:20


मैं सब कुछ ढूंढ लेती हूं
रुमाल, घड़ी,
मोज़े, किताबें,
पिन, सुई..
खोई हुई बालियां….
इधर उधर रखी गई चाबियां..
सब कुछ ...

हर एक चीज़
जो घर में किसी को नहीं मिली
मैंने ढूंढ ली ।

पर मैं ढूंढ ही नहीं पा रहीं हूं
ख़ुद को ...
कि मैं मिल जाऊं किसी रोज़
अपने घर के किसी कोने में
और कहूं अपने आप से
देखो !! अब मिल गई हो तुम
अब खोना नहीं ।।

अनजान महिला

काम संहिता🙏

29 Nov, 04:20


दो शरीर संभोग करें तो "काम"
दो मन संभोग करें तो "प्रेम"

दो दिल संभोग करें तो "ध्यान"
दो आत्माएं संभोग करें तो "समाधि"

दो पति-पत्नी संभोग करें तो "कर्तव्य"
दो प्रेमी संभोग करें तो "सुकून"

दो अनजान संभोग करें तो "वासना"
दो पड़ौसी संभोग करें तो "मजबूरी"
🌹 😘 ❤️

काम संहिता🙏

29 Nov, 04:20


फोरप्ले में किस का महत्व: कामसूत्र के अनुसार लवमेकिंग का स्लो प्रोसेस

फोरप्ले के दौरान किस, यानी चुम्बन, एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कामसूत्र में लवमेकिंग को एक स्लो प्रोसेस बताया गया है, जिसमें हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसके बजाय, धीरे-धीरे प्यार जताना आवश्यक है।

किस करने का अर्थ सिर्फ लिप लॉक नहीं है। फोरप्ले का उद्देश्य दोनों पार्टनर की उत्तेजना को चरम तक पहुंचाना है, ताकि आप दोनों सेक्शुअल ऐक्ट को इंजॉय कर सकें।

किस करने के लिए कुछ सुझाव:

- पार्टनर के होंठों पर किस करें।
- गर्दन, कान के पीछे, चेस्ट पर और अन्य संवेदनशील स्थानों पर किस करें।
- पार्टनर की सांसें तेज होने तक किस करते रहें।
- धीरे-धीरे और संवेदनशीलता से किस करें।

फोरप्ले में किस का महत्व इस प्रकार है:

- दोनों पार्टनर के बीच निकटता बढ़ाता है।
- उत्तेजना को बढ़ाता है।
- सेक्शुअल ऐक्ट के लिए तैयार करता है।
- प्यार और स्नेह को व्यक्त करता है।

कामसूत्र के अनुसार, लवमेकिंग एक कला है, जिसमें धीरे-धीरे और संवेदनशीलता से प्यार जताना आवश्यक है। फोरप्ले में किस एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो दोनों पार्टनर के बीच निकटता और उत्तेजना बढ़ाता है।❤️

काम संहिता🙏

29 Nov, 04:20


.. कभी कभी पीठ पर पड़ी
नाखूनों की खरोचें
गर्दन में पड़े दांतों के निशान
हेय दृष्टि के नहीं बल्कि
प्रेम के भी सबूत होते हैं...!

काम संहिता🙏

29 Nov, 00:58


शादी से पहले हर लौंडा यही सोचता है कि रोज लूँगा... ऐसे लूँगा... वैसे लूंगा लेकिन जब शादी हो जाती है तब सच्चाई पता चलती है कि बोलना आसान है... और करना मुश्किल... आधे टाइम तो घरवाली काम कर के थक जाती है फिर अगर वो करवाने को राजी भी हो तो जितना मन आपका होता है उतना उसका नही होता...कभी रिश्तेदार आ जाते है...और सबसे बड़ी दिक्कत जब सर्दी में कर रहे हों तब बड़ा ध्यान रखना पड़ता है कि कही घरवालो को चप-चप की आवाज ना सुनाई दे तो कुल मिलाकर बात ये है कि शादी के बाद वैसा नही होता जैसा आप हस्तक्रिया के वक़्त सोचते है..!


काम संहिता🙏

29 Nov, 00:15


*प्रेम और संभोग*

प्रेम और संभोग एक दूसरे के पूरक है। दोनो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। दोनो जरूरी है।
जिंदगी में ऐसा कोई जोड़ा नही है जो जंदगी भर प्रेम करे संभोग न करे। न ही ऐसा कोई है जो जिंदगी भर संभोग करे प्रेम न करे। केवल एक से ही जिंदगी भर नही जिया जा सकता है।

जैसे प्रेम गलत नही है। वैसे संभोग भी गलत नही है।
लोगो की सोचने का तरीका गलत है

प्रेम से ही संभोग है...
संभोग से ही प्रेम है...
इसलिए जमकर प्यार करें और जमकर संभोग।

काम संहिता🙏

26 Nov, 15:31


यौन संबंध के बाद पुरुषों में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव

यौन संबंध मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण और स्वाभाविक हिस्सा है। यह केवल शारीरिक अनुभव नहीं है, बल्कि इसके साथ मानसिक और भावनात्मक बदलाव भी होते हैं। विशेषकर पुरुषों के लिए, यह अनुभव उनके शरीर और मन पर कई प्रभाव डाल सकता है। इस लेख में, हम उन बदलावों को विस्तार से समझेंगे जो पुरुषों में यौन संबंध के बाद देखे जा सकते हैं।

शारीरिक बदलाव

1. थकावट और ऊर्जा की कमी
यौन क्रिया के दौरान शरीर में बहुत सी ऊर्जा खर्च होती है, जिससे कुछ पुरुषों को थकावट का अनुभव हो सकता है। यह सामान्य है और शरीर को आराम देने से ऊर्जा पुनः प्राप्त होती है।

2. हार्मोनल परिवर्तन
यौन संबंध के बाद पुरुषों के शरीर में ऑक्सिटोसिन, डोपामाइन और प्रोलेक्टिन जैसे हार्मोनों का स्तर बढ़ता है। यह हार्मोन मानसिक संतोष और आराम की भावना को बढ़ावा देते हैं।

3. त्वचा पर निखार
यौन क्रिया के दौरान रक्त संचार बढ़ने से त्वचा अधिक चमकदार और स्वस्थ दिखाई देती है।

मानसिक और भावनात्मक बदलाव

1. मानसिक शांति और संतोष
संभोग के बाद अधिकांश पुरुष मानसिक रूप से शांत और तनावमुक्त महसूस करते हैं। यह ऑक्सिटोसिन हार्मोन के कारण होता है, जिसे "लव हार्मोन" भी कहा जाता है।

2. नजदीकी का एहसास
यौन संबंध के बाद अपने साथी के प्रति लगाव और नजदीकी की भावना बढ़ जाती है। यह एक सकारात्मक अनुभव है जो संबंधों को मजबूत करता है।

3. अपराधबोध या पछतावा (कुछ मामलों में)
अगर संबंध भावनात्मक जुड़ाव के बिना हुआ हो या व्यक्ति नैतिक दुविधा में हो, तो यौन क्रिया के बाद अपराधबोध या पछतावे का अनुभव भी हो सकता है।

यौन संबंध के प्रभाव को कैसे समझें और संभालें?

खुद को समझें: यह समझना जरूरी है कि हर व्यक्ति का अनुभव अलग होता है। अपने शरीर और भावनाओं को समय दें।

संबंधों में संवाद बढ़ाएं: अपने साथी के साथ खुलकर बातचीत करें। यह किसी भी संदेह या उलझन को सुलझाने में मदद करेगा।

स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं: व्यायाम, अच्छा आहार, और पर्याप्त नींद यौन अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

निष्कर्ष

यौन संबंध का अनुभव शरीर और मन पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। इसे समझना और स्वस्थ दृष्टिकोण से स्वीकार करना आपके संबंधों और जीवन में सकारात्मकता लाएगा। अपने अनुभवों को खुले मन से अपनाएं और जीवन के इस स्वाभाविक पहलू का आनंद लें।

---

इस लेख का उद्देश्य वयस्कों को यौन स्वास्थ्य और इससे जुड़े बदलावों को समझने में मदद करना है। आपकी हर प्रतिक्रिया और अनुभव महत्वपूर्ण है।

काम संहिता🙏

26 Nov, 15:30


योनि बनाम महिलाएं!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या सभी महिलाओं की योनि एक जैसी होती है,,,,
,,,,,
, नहीं, सभी महिलाओं की योनि एक जैसी नहीं होती है,
योनि का आकार, आकृति और रंग अलग होता है।

1... आकार,,,, योनि का आकार महिला से महिला में
भिन्न होता है। आमतौर से यह 7 से 10 सेंटीमीटर लंबी
और 4 से 6 सेंटीमीटर चौड़ी होती है।

2... आकृति,,, योनि की आकृति भी अलग होती है, कुछ
महिलाओं में यह अधिक गहरी और संकरी होती है, जबकि
अन्य में अधिक चौड़ी और छोटी होती है।

3... रंग,,,, योनि का रंग भी महिला से महिला में अलग होता है,
यह गुलाबी, बैंगनी, भूरे रंग की भी हो सकती हैं।

4... स्थिति,,,, योनि की स्थिति भी महिला से महिला में भिन्न
होती है।यह अधिक आगे और पीछे भी हो सकती है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि योनि आकार, आकृति
और रंग पूरी तरह से सामान्य होता है। और यह किसी भी
तरह से महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करता।
,,,,,,,,,,

काम संहिता🙏

25 Nov, 10:24


#ओरल_सेक्स ●●●●
ओरल सेक्स से महिला पार्टनर की योनि (Vagina) अधिक गीली हो जाती है, जिससे कि वह बिना दर्द और चुभन के सेक्स पूर्ण आनन्द लेती/लेता है।
#क्या है ओरल सेक्स और इसे किन-किन तरीकों से करके आप पार्टनर को चरमसुख तक पहुंचा सकते हैं.....?
आइए आगे जानते हैं........
सेक्स को लेकर अमूमन लोगों में यही धारणा रहती है कि यह सिर्फ इंटरकोर्स तक ही सीमित है। जबकि संपूर्ण सेक्स का मजा फोरप्ले (Forplay) के बिना संभव नहीं है। चूंकि फीमेल पार्टनर को उत्तेजित होने में काफी समय लगता है और बहुत बार जल्दबाजी में मेल पार्टनर स्खलित हो जाए तो सेक्स का आनंद अधूरा रह जाता है या यूं कहें कि फीमेल पार्टनर असंतुष्ट रह जाती है। इसलिए सेक्स और ऑर्गेज्म (चरमसुख) के लिए दोनों का उत्तेजित होना बेहद जरूरी है। और उत्तेजना के लिए जरूरी है- फोरप्ले। इस एक्ट में मेल और फीमेल पार्टनर एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट्स को हाथों, पैरों और जीभ से सहलाकर, रगड़कर, छूकर और चूमकर उत्तेजित करते हैं। ओरल सेक्स (Oral Sex) भी इसी फोरप्ले का हिस्सा है।
#क्या है ओरल सेक्स और इसे किन-किन तरीकों से करके आप पार्टनर को चरमसुख तक पहुंचा सकते हैं....? आइए आगे जानते हैं...
#ओरल सेक्स का मतलब
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ओरल यानी 'मुंह-जबान' और सेक्स मतलब 'सहवास।' अर्थात मुंह-जीभ आदि से किया गया सेक्स। यह काफी आनंददायक होता है।
#महिलाओं को ओरल सेक्स करना पसंद ( कमेंट कर के जरूर बताएं । )
सेक्स एक्सपर्ट बताते हैं कि सेक्स के पहले तमाम महिलाओं को ओरल सेक्स करना काफी पसंद होता है, लेकिन भारतीय समाज में शर्म-झिझक के चलते वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाती हैं। इससे उनके अतरंगी अरमान ठंडे बने रहते हैं। असंतुष्टि की यही वजह कई घरों में मनमुटाव और झगड़ों का कारण भी बनती है।
#ओरल सेक्स की बेहतर पोजीशन्स
जर्नल ऑफ सेक्स एंड मैरिटिकल थेरेपी की एक रिसर्च में बताया गया कि सत्तर फीसदी महिलाओं को ओरल सेक्स काफी अधिक पसंद होता है। जबकि 30 फीसदी को इसे करना अच्छा नहीं लगता। अगर आप भी अपने पार्टनर को ओरल सेक्स से चरमसुख तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ओरल सेक्स की इन चार बेहतर पोजीशन्स को स्टेप बाई स्टेप जानना होगा।
#हिप्प-नितम्ब ( बट ) के नीचे ऊंची ( तकिया ) चीज लगाएं
फोरप्ले के दौरान पूरी तरह निर्वस्त्र होने पर आपकी कोशिश होनी चाहिए पार्टनर के प्राइवेट पार्ट तक आपका मुंह आसानी से पहुंच जाए। इसके लिए बेड पर या जमीन पर बिछे बिस्तर पर आपको तकिया का इस्तेमाल करना चाहिए। पार्टनर के नितम्बों यानी बट के नीचे तकिया रख दें और जब उसकी योनि ऊपर की ओर हो जाए तो अपनी जीभ से क्लिटोरिस को सहलाएं, इसके बाद खुद समझ जाएंगे इस पोजीशन का महत्व ।
#मुद्रा_69_की
ओरल सेक्स करने के लिए 69 की पोजीशन भी सबसे बेस्ट रहती है। इसमें मेल और फीमेल पार्टनर का मुंह एक-दूसरे के प्राइवेट पार्ट पर ही होता है। इस पोजीशन से दोनों के आनंद में पंख लग जाते हैं। खास बात यह है कि 69 की मुद्रा कोई आज की पोजीशन नहीं है, इसे तो सदियों पहले भी लोग आजमाते रहे हैं।
#बेड_और_जमीन_पर
इस पोजिशन में महिला को बेड, सोफा या कुर्सी पर होना चाहिए और पुरुष को जमीन पर। सिर्फ इस बात का ध्यान रखा जाए कि ऊंचाई इतनी हो कि पुरुष साथी की जीभ महिला योनि तक पहुंच सके। इस पोजिशन की खास बात यह है कि ओरल सेक्स करते हुए पुरुष साथी के कंधों पर महिला अपने पैरों से जोर डालती है और इसी जोर में जैसे-जैसे ताकत बढ़ती जाती है, उसी से समझ आने लगता कि दोनों को कितना आनंद मिल रहा है......।
युवाओं के साथ-साथ मैच्योर महिला पुरुषों में भी बढ़ रही है इसकी पसंद........
किसी भी सेक्शुअलिटी का कोई भी व्यक्ति कई प्रकार से सेक्स कर सकता है। जैसे- ओरल सेक्स, वजायनल सेक्स etc । यह पूरी तरह से दोनों पार्टनर की पसंद-नापसंद और शारीरिक क्षमताओं पर निर्भर करता है । दरअसल जैसा कि इसके नाम से ही साफ होता है, यह एक ओरल एक्टिविटी है। ओरल से मतलब है कि, इसमें आपके मुंह, जीभ, होंठ आदि का उपयोग किया जाता है। यह जानने के बाद हमारी समझ यह बात अच्छी तरह आने लगती है कि, ओरल सेक्स का मतलब एक पार्टनर का अपने मुंह, जीभ, होंठ आदि का उपयोग करके दूसरे पार्टनर के जननांगों, गुदा या संवेदनशील शारीरिक हिस्सों को उत्तेजित करना होता है। इसका अभ्यास मर्द और औरत दोनों ही समान रूप से कर सकते हैं। इसमें ओरल एक्टिविटी के साथ पार्टनर के पेनिस, वजायना के साथ प्ले किया जाता है । ओरल सेक्स को अगर पॉर्न इंडस्ट्री की देन कहा जाए, तो काफी हद गलत नहीं होगा। इसके प्रचार-प्रसार में इसका संपूर्ण योगदान है। लेकिन, इसका सबसे ज्यादा फायदा समलैंगिक कपल्स को लेस्बियन सेक्स और गे सेक्स में हुआ। उन्हें शारीरिक आनंद के लिए एक नए आयाम को एक्सप्लोर करने का मौका मिला। देखते ही देखते यह विषमलैंगिक कपल्स के बीच भी लोकप्रिय होने लगा।

काम संहिता🙏

25 Nov, 10:24


लेकिन, ऐसा नहीं है कि ओरल सेक्स सिर्फ पॉर्न इंडस्ट्री की ही देन है। बल्कि अनेक रूपों में यह आपको कामसूत्र में भी देखने और पढ़ने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि, ओरल सेक्स कोई नयी गतिविधि नहीं है। बल्कि पौराणिक काल से ही इसे संभोग का एक हिस्सा माना गया है।❤️🔥💋

काम संहिता🙏

23 Nov, 06:06


जीवन में ऐसी स्त्री का होना आवश्यक है जिसे देखते, छूते ही l तन बदन में उत्तेजना भर जाए। 🔥🫦 चित्र में दिखाइ युवती का हाथ लगते ही यह युवा निराशा से ऊपर जाकर मस्तराम बन जाता है💞 आप भी निराश हो गए हो तो ऐसी उत्तेजित युवती के स्पर्श संसर्ग से जीवन में नई ऊर्जा का संचार कीजिए
ऊर्जा वृद्धि के लिए उत्तेजना उत्पन्न होना आवशयक है। दैहिक रूप से स्पर्श, चुंबन, सम्भोग से उत्तेजन पाया जा सकता है किन्तु उसकी एक सीमा है। इसके अतरिक्त उत्तेजक लेखन पढ़ के या फिर उत्तेजक चित्र/चलचित्र भी विकल्प है। यह भी उत्तेजना को एक सीमा तक हे बढ़ा सकते हैं। मानव मस्तिष्क, जिसकी कप्लना शक्ति की कोई निर्धारित सीमा नहीं है, उत्तेजना बढ़ने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। कल्पना के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी उत्तेजना को जितना चाहे उतने ऊँचे स्तर तक ले जा सकता है। यदि दो व्यक्ति आपस में अपनी उत्तेजक कल्पनाओं को साझा करे तो और भी अधिक उत्तेजना उत्पन्न की जा सकती है। अपनी कल्पना में व्यक्ति बिना किसी सीमा के, बंधन के या अवरोध के कुछ भी उत्तेजक सोच सकता है, जो की वास्तविक जीवन में विभिन्न बंधनों के कारण संभव ना हो। ❤️🔥👄

काम संहिता🙏

21 Nov, 04:01


महिलाओं के 4 प्रकार 🔞
____

[ यह पोस्ट जज करने के लिए नहीं है, बल्कि यह जोड़े की मदद करने के लिए आई है, उनके साथी के साथ अंतरंग संबंध].

जब आपके पास एक पत्नी है और आप उसे यौन रूप से संतुष्ट करना चाहते हैं, तो पहला कदम यह जानना है कि वह किस तरह की महिला है...

यौन सुख के मामले में आमतौर पर 4 प्रकार की महिलाएं होती हैं:

1. क्लिटोरिडियन महिला:
इस तरह की महिलाएं लिंग के प्रवेश से संभोग तक नहीं पहुँच पाती हैं। वे केवल संभोग तक पहुंचते हैं जब आप धीरे से क्लिटोरिस को स्पर्श करते हैं। इस प्रकार, स्त्री रोग संबंधी स्थिति को अपनाना आवश्यक होगा ताकि एक ही समय में आदमी अपने हाथ से क्लिटोरिस को घुसे और उत्तेजित कर सके।

2. महिला जी बिंदु:
जी-स्पॉट एक बहुत ही निर्लज्ज क्षेत्र है जो योनी के ऊपरी भाग में स्थित है, प्रवेश द्वार से सिर्फ कुछ सेंटीमीटर दूर है। G-spot औरत को क्लिटोरिस से ज्यादा आनंद देता है। बाबा कामपुरुष

3. योनि महिला:
वे क्लिटोरिस उत्तेजना का सामना नहीं कर सकते हैं। लिंग के योनि की दीवार से संपर्क करने के कारण इनका सुख होता है। इस प्रकार, आदमी को सीधे प्रवेश करने से बचना चाहिए। उसे अपनी 🍆 को सभी दिशाओं (बाएं-दाएं, सामने-पीछे) में इशारा करना पड़ता है ताकि लिंग योनि की दीवारों को छू जाए। जब लिंग लंबे समय तक योनी के अंदर रहता है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
इनको घुटना बहुत पसंद है, लिंग को योनि के सभी कोनों को छूने देने का सवाल है। इस तरह की महिलाओं को बड़ी 🥒 पसंद है और वास्तव में तंग तंग लिंग के अंदर सूंघना पसंद है।

4. महिला गहरी जगह:
वे आनंद प्राप्त करते हैं यदि लिंग सभी तरह से छूता है (सर्विक्स से 2 सेमी) । इसलिए एक मजबूत प्रवेश। इस तरह की महिलाओं को बहुत लंबा पसंद है 🥒.
यदि आदमी शीर्ष पर है, तो वे एक मजबूत प्रवेश प्राप्त करने के लिए आदमी को मजबूत पकड़ते हैं।

हर घर में पुरुष को समझना चाहिए की उसकी पत्नी किस श्रेणी में है वरना घर की यौन विफलता की गारंटी है 💋🔥

काम संहिता🙏

21 Nov, 04:00


कुछ पुरुष होते हैं
जो अपने हृदय में बसी स्त्री के प्रति
अपने प्रेम को व्यक्त नही कर पाते,
पर वे प्रेम में उसके हर अंग, हर भाव पर एक किताब लिख सकते हैं,
कविताएं लिख सकते हैं, व्याख्या कर सकते हैं
उसकी हर एक अदाओं पर,
पर नही व्यक्त कर पाते तो उस स्त्री के प्रति
अपना अथाह प्रेम करते है.....
❤️❤️🔥💋

काम संहिता🙏

21 Nov, 04:00


पति के लिंग की सख्ती कम हो जाए और योनि का गीलापन बना रहे तो पराए मर्दों के प्रति आकर्षण हो ही जाता है।

अवैध रिश्ते तो हर दौर में, हर जाति में, हर धर्म में और हर देश में रहे हैं।

किसी को मालूम हो गया तो बदनामी नहीं मालूम तो पतिव्रता नारी होने का ढोंग रचती लाखों स्त्रिया घूम रही हैं।💋🔥

काम संहिता🙏

21 Nov, 03:59


स्त्री की अंगड़ाई बयान करती है की उसे पुरूष की जरुरत है, पुरूष के ऊपर चढ़ते ही उसकी सिसकियां बता देती है की स्त्री पुरूष के नीचे कितना आनंद ले रही है पुरूष जब अपना नंगा बदन उस के सुलगते बदन से रगड़ता है तो नारी मानो सातवे आसमान में जा चुकी होती है.
जब औरत ठोकते वक्त बेशर्म हो जाए और दिल खोलकर चिल्लाने लग जाए तब अपने आप को मर्द समझो वरना रात तो कोई भी गुजार सकता है
औरत अपना तन बदन सिर्फ असली मर्द को ही देना चाहती है जो उसको परमानंद दे

काम संहिता🙏

21 Nov, 03:58


प्रेम चाहने वाली स्त्री सारी शिकायतें करके, उन्हें अपने जूड़े में बाँध देती है, और छोड़ती है दो लटें

प्रेम और आलिंगन की

वो चाहती है, आप उँगलियों से सँवारें उनकी यह दो लटें, और सारे गिले-शिकवे
गजरे में फँसा कर दूर कर दें !!!

काम संहिता🙏

21 Nov, 03:58


स्तन महिलावाद की प्रतीक हैं और उनकी महिलाओं में आत्मविश्वास एवं स्वाभाविकता को प्रदर्शित करते हैं। यह महिलाओं को महसूस कराते हैं कि वे स्त्रीत्व की प्रतिष्ठा के धनी हैं और उनकी महिलावादी पहचान को सुदृढ़ करते हैं।

स्तनों की आकर्षकता और आकार महिलाओं की सेक्सुअल आकर्षण शक्ति को बढ़ाती है। यह महिलाओं को और अधिक आकर्षक और प्रभावशाली बनाता है और उन्हें स्वाभाविक रूप से अपनी शक्ति और सुंदरता का अनुभव करने की क्षमता प्रदान करता है।

काम संहिता🙏

21 Nov, 03:57


स्त्री से प्रेम में अगर आप ये उम्मीद करते हैं कि वो आपसे पूरी तरह खुश है तो आप नादानी में हैं...
ये स्त्री के मूल में ही नहीं है...

अगर आप बहुत ज्यादा केयर करते है तो उससे भी ऊब जाएगी...
अगर आप बहुत उग्र हैं तो वो उससे भी बिदक जाएगी...
अगर आप बहुत ज्यादा विनम्र हैं तो वो उससे भी चिढ जाएगी...

अगर आप उससे बहुत ज्यादा बात करते हैं तो वो आपको टेक इट फौर ग्रांटड लेने लगेगी ...
अगर आप उससे बहुत कम बात करते हैं तो वो मान लेगी कि आपका चक्कर कहीं और चल रहा है...

यानी आप कुछ भी कर लीजिए वो संतुष्ट नहीं हो सकती...

ये उसका स्वभाव है...

वो एक ऐसा डेडली काॅम्बीनेशन खोजती है जो बना ही न हो, बन ही न सकता हो...

ठीक वैसे ही जैसे कपड़ा खरीदने जाती है तो कहती कि इसी कलर में कोई दूसरा डिजाइन दिखाओ, इसी डिजाइन में कोई दूसरा कलर दिखाओ...

कपड़े का गट्ठर लगा देती है...
बहुत परिश्रम के बाद एक पसंद आ भी गया, तो भी संतुष्ट नहीं हो सकती...
आखिरी तक सोचती है कि इसमे ये डिजाइन ऐसे होता तो परफैक्ट होता...

इन सबके बावजूद एक बहुत बड़ी खूबी भी है औरत के अंदर ...
एक बार उसे कुछ पसंद आ गया तो उसे आखिरी दम तक सजो के रखती है
वो चाहे रिश्ते हो या चूड़ी...

रंग उतर जाएगा, चमक खत्म हो जाएगी पर खुद से जुदा नहीं करेगी....बस यही खूबी स्त्री को विशिष्ट बनाती है....🥰

काम संहिता🙏

17 Nov, 15:11


7 TYPES OF WOMEN MEN SHOULD NEVER DATE/MARRY !

1. Manipulative Women:
These individuals may use emotional manipulation, guilt-tripping, or deceit to control their partners. Such relationships can be emotionally draining and damaging to self-esteem.

2. Narcissistic Women:
Women with narcissistic traits often prioritize their own needs and desires above others. They may lack empathy and exploit their partners for personal gain, leading to one-sided and unfulfilling relationships.

3. Drama Queens:
Constant drama and conflict can be exhausting and unsustainable in a relationship. Women who thrive on drama may create unnecessary stress and chaos, making it challenging to maintain a healthy and stable connection.

4. Emotionally Unavailable Women:
Partners who are emotionally unavailable may struggle to connect on a deeper level or express vulnerability. This can lead to feelings of neglect and frustration for their partners, hindering the development of intimacy and trust.

5. Controlling Women:
Control is often a sign of insecurity or a desire for power. Women who exhibit controlling behavior may dictate their partner’s actions, isolate them from friends and family, or undermine their autonomy, leading to feelings of suffocation and resentment.

6. Substance Abusers:
Dating someone with substance abuse issues can be emotionally tumultuous and potentially dangerous. Substance abuse can impair judgment, lead to erratic behavior, and strain the relationship with lies and instability.

7. Unfaithful Women:
Trust is the foundation of any healthy relationship. Women who repeatedly betray their partner’s trust through infidelity undermine the core values of commitment and loyalty, causing irreparable damage to the relationship.

काम संहिता🙏

17 Nov, 00:27


फोरप्ले में किस का महत्व: कामसूत्र के अनुसार लवमेकिंग का स्लो प्रोसेस

फोरप्ले के दौरान किस, यानी चुम्बन, एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कामसूत्र में लवमेकिंग को एक स्लो प्रोसेस बताया गया है, जिसमें हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसके बजाय, धीरे-धीरे प्यार जताना आवश्यक है।

किस करने का अर्थ सिर्फ लिप लॉक नहीं है। फोरप्ले का उद्देश्य दोनों पार्टनर की उत्तेजना को चरम तक पहुंचाना है, ताकि आप दोनों सेक्शुअल ऐक्ट को इंजॉय कर सकें।

किस करने के लिए कुछ सुझाव:

- पार्टनर के होंठों पर किस करें।
- गर्दन, कान के पीछे, चेस्ट पर और अन्य संवेदनशील स्थानों पर किस करें।
- पार्टनर की सांसें तेज होने तक किस करते रहें।
- धीरे-धीरे और संवेदनशीलता से किस करें।

फोरप्ले में किस का महत्व इस प्रकार है:

- दोनों पार्टनर के बीच निकटता बढ़ाता है।
- उत्तेजना को बढ़ाता है।
- सेक्शुअल ऐक्ट के लिए तैयार करता है।
- प्यार और स्नेह को व्यक्त करता है।

कामसूत्र के अनुसार, लवमेकिंग एक कला है, जिसमें धीरे-धीरे और संवेदनशीलता से प्यार जताना आवश्यक है। फोरप्ले में किस एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो दोनों पार्टनर के बीच निकटता और उत्तेजना बढ़ाता है।

काम संहिता🙏

16 Nov, 18:17


पुरुषों का दृष्टिकोण: उनकी पसंदीदा सेक्स स्थितियों में से शीर्ष 3💋

मिशनरी
जैसा कह रहा है, सब कुछ नया एक भूली हुई मिशनरी मुद्रा है। शायद एक कोमल रोमांटिक रिश्ते के लिए, सेक्स के दौरान एक-दूसरे की आँखों में देखने में सक्षम होना ही डॉक्टर का आदेश है। हालांकि ऐसे "रोमांटिक" केवल 6.67% हैं।

घुड़सवार
19,17% पुरुष आसानी से समझ सकते हैं: लेटना, कुछ नहीं करना, आप अच्छा महसूस करते हैं, वह अच्छा, शांति और आकर्षण महसूस करती हैं। इस मुद्रा को "जी-स्पॉट" के चिन्ह के नीचे से गुजरने दें - उसे शीर्ष पर रहने में मज़ा आएगा।

डॉगी स्टाइल
प्रशंसकों ने अपनी सांस रोक रखी है और डॉगी स्टाइल सबसे आगे है। 28.33% पुरुष अपनी प्राथमिकताओं में चिंपैंजी और अन्य स्तनधारियों से सहमत हैं: त्वरित, आसान और बिना तामझाम के।

काम संहिता🙏

16 Nov, 18:16


एक आदर्श यौन संबंध का रहस्य

👉एक-दूसरे को अधिक बार स्पर्श करें - और न केवल संभोग के दौरान, बल्कि बातचीत के दौरान या बीच में भी।

👀एक-दूसरे को यूं ही गले लगाना न भूलें, फोरप्ले के तौर पर नहीं। एक-दूसरे की पीठ रगड़ने या मालिश करने जैसी अमूल्य चीजों का तो जिक्र ही नहीं।

🧏‍♀स्पर्श से निकटता का एहसास होता है।

काम संहिता🙏

16 Nov, 05:48


HABITS A WOMAN SHOULD LEARN AND PRACTICE IN MARRIAGE

1. Play with your husband. Don’t be too serious always. Put romance and playfulness in your daily schedule. Look for ways to laugh together. Say something funny and do something funny.

2. Invite and Take a bath with your husband, especially at night. Enjoy the pleasure of bathing together. Showering with your spouse is sweet, intimate, and a great way to get fully comfortable with each other’s bodies. Tell him to help you scrub your back as you bathe together. Play together in the bathroom.

3. Give your husband a serious shoulder, back, and neck massage in the bathroom, bedroom, and living room as often as possible. You don’t need to be an expert to give your spouse a good message. Ask your spouse to lie on his body.

4. Say “I love you” to your husband often. Tell him and show him you love him so much. It is not only women that are moved by what they hear. Men are moved by what they hear too.

5. Call, Or Send A Romantic Text Message To Your Husband. Call, email, or send a romantic text message to him when you’re apart so he knows you are thinking of him. Call him on phone whenever he goes out just to say, “I love you”, and you can’t wait to see him back home. Do it now!

6. When your husband comes back from the office, meet him as if this is what you have been waiting for all day. Smile at him. Give him a kiss and a hug. Don’t have a sour face. Smile when you see him always and welcome him home with a hug. Let him know you are happy to see him. Help him unbutton his shirt as he undresses after an outing.

7. When last did you buy a gift for your husband? Surprise him with a fun gift of some kind that he’d enjoy having this month. Buy him a new set of underwear. Buy him new pair of socks, belts, shoes, shirts, trousers, wristwatch or handset. Nothing is too small or big to give to your dear husband.

8. Give your “Husband of the Year Award”, “Father of the Year Award” or “Lover of the Year Award”. Organize a special ceremony to celebrate this. Dedicate any award you receive or any book you write to your spouse.

9. Celebrate his birthday elaborately. Don’t take his birthday for granted. Call his friends, your friends, and your families to remind them of his birthday. Tell them to call and pray for him.

10. Never allow family members or friends to treat him disrespectfully: Defend him before anyone who dishonors him or trivializes his position as your husband.

11. Appreciate his efforts. Men like to be appreciated. Nothing provokes a man to perform than appreciation.

12. Cook his food promptly. Specially serve him. Treat him like a king. Serve your husband as your king. Special plates are for your husband, not for your pastor or visitors. Don’t just cook his food alone, serve it specially. Don’t delegate it to someone else. Treat him like a VIP. Treat him like a special guest on the dining table.

13. Dress to attract your husband always. Every man loves a good-looking and attractive woman. Don’t stop looking good because you are now married. Walk like a beauty queen. Put on a smiling face, and properly compose yourself. Get attractive wear (gown) for private use. Invest in sexy attires that turn him on when you are with him.

14. Support his vision and buy books that pertain to his career and vision for him: PRAY FOR YOUR HUSBAND ALWAYS. Believe in your husband. Make him know that you believe in him and his vision. Be his number-one fan.

15. Make your bedroom a sex sanctuary. Keep it clean, neat, and smelling fresh at all times. Don’t use your bedroom as a place to throw your dirty laundry.

16. Continue to show love to your husband, even if you don’t receive it. God who sees your efforts will touch his heart. When God steps in, miracles happen. (Galatians 6:9).

काम संहिता🙏

16 Nov, 05:45


औरत का #जिस्म वो बगीचा है... जिसके अंदर भिन भिन प्रकार के फल लगे हुए है जिनका इस्तेमाल एक मर्द अगर सही तरीके से करें तो औरत के हर अंग का अलग अलग स्वाद होता है " औरत के #होंठ जैसे कोई अंजीर हो जिसे चूस चूस कर खाना चाहिए, उसके दोनों #उरोज जैसे कोई संतरा उसके उपर अंगूर जैसे #निप्पल देखते ही उन्ही दबा दबा कर चूस चूस कर खाना चाहिए, उसका सेपाट पेट पर गहरी #नाभि जिसके अंदर सहद डाल कर जीभ की नोक घुसा कर चूस चूस कर जितना खाये उतना खाते रहे दिल नहीं भरता, उसकी कमर जैसे फूलो की डाली, उसके मांसल जाँघे जैसे की पपीता का तना, दोनों #जांघो के बिच एक घणा जंगल जिसके अंदर एक गहरी कुई उसका पानी पीकर उसके अंदर अपना हैंडपंप डाल कर जब पानी दिया जाता है तो औरत का योबन गुलाब की तरहा महक उठता है।

औरत का जिस्म ऐसा होता है जिसे हर दिन #मर्द के हैंडपंप के पानी की चाहत होती है.....
अपनी #ब्लाउज को डोरी खोल कर पेटीकोट का नाड़ा बाहर लटका कर इंतजार करती है कब उसका मर्द (जो उसके योबन को भंवरे की तरहा चूस कर उसे महकने पर मजबूर कर दे) आए और उसके इस प्यासे और पसीने से भीगे #बदन को पीछे से ऐसे अपनी बाहों में जकड़े की उसका लम्बा मूसल उसकी गांड़ को रगड़ कर एहसास दे की अब उसकी तड़प इसी बिस्तर की सिलवटों की तरह टूटने वाली है.....
मर्द पूरी रात उसके हर अंग को अच्छे से मसले रगड़े एक मीठा दर्द दे, उसकी सिसक रात भर चलती रहे अंग अंग दुखने लगे पर वो उस मीठे दर्द को आँखे बंद करके अनुभूत करती हुए अपने चरसूख को प्राप्त करें सुबह उसकी आँखो की शर्म उसकी रात की कहानी बया करें।

काम संहिता🙏

15 Nov, 03:58


किसी मादा के चेहरे पर ऐसी मुस्कान लाना
आज भी कई पुरुषों का सपना ही है...🥹

काम संहिता🙏

15 Nov, 03:27


क्लीवेज: एक गलतफहमी

क्लीवेज शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर महिलाओं के शरीर के उस हिस्से को संदर्भित करने के लिए किया जाता है जो उनके स्तनों के बीच का क्षेत्र होता है। यह शब्द अंग्रेजी भाषा से आया है और हिंदी में इसका कोई सटीक अनुवाद नहीं है।

क्यों यह शब्द गलतफहमी पैदा करता है:

अंग नहीं, क्षेत्र: क्लीवेज एक अंग नहीं है, बल्कि शरीर का एक क्षेत्र है। यह स्तनों के ऊपरी हिस्से के बीच का वह स्थान होता है जो कपड़ों के कट के अनुसार दिखाई दे सकता है।
शारीरिक बनावट में अंतर: हर महिला की शारीरिक बनावट अलग होती है, इसलिए क्लीवेज का आकार और दिखावट भी अलग-अलग होती है।
सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण: क्लीवेज को लेकर समाज में अलग-अलग दृष्टिकोण होते हैं। कुछ लोग इसे आकर्षक मानते हैं, जबकि अन्य इसे अश्लील मानते हैं।
क्लीवेज और महिलाओं का शरीर:

स्वास्थ्य: क्लीवेज का महिलाओं के स्वास्थ्य से कोई सीधा संबंध नहीं होता है।
सौंदर्य: क्लीवेज को आकर्षक मानना एक व्यक्तिगत पसंद है। हर महिला को अपने शरीर को स्वीकार करना चाहिए और उसे प्यार करना चाहिए।
समाज: क्लीवेज को लेकर समाज में होने वाली चर्चाएं अक्सर महिलाओं के शरीर को एक वस्तु के रूप में देखने को बढ़ावा देती हैं।
क्या आप क्लीवेज के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं?

महत्वपूर्ण बातें:

सम्मान: हर व्यक्ति के शरीर का सम्मान करना चाहिए।
समानता: सभी महिलाएं समान हैं और उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए।
स्वास्थ्य: शरीर के बारे में चिंता होने पर हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
🌹❤️🔥🔥

काम संहिता🙏

12 Nov, 05:27


सेक्स में पुरुष कमजोर होता है।

अक्सर आप देखते हैं कि मर्द किसी स्त्री को देखता है कि सेक्स करने, उस स्त्री का जिस्म पाने के लिए उत्तेजित हो जाता है ।

उत्तेजना मन मे , दिमाग में, और तन में भी आ जाता है पुरुष का लिंग उत्तेजित होकर खड़ा हो जाता है कई बार तो कुछ के साथ ऐसा भी है कि जेब मे हाथ रखकर लिंग को पकड़ना पड़ता है इस तरह की कहीं लिंग शरीर से उखड़कर भाग न जाय ।

कई पुरुषों का तो ऐसा हाल हो जाता कि वीर्य कपड़े में ही स्खलित हो जाता है ।🔥

ठीक इसके विपरीत आप स्त्री में ऐसा नही देखेंगे जितना पुरुष में देखेंगे। स्त्री को जब तक प्यार से छुआ न जाये, चूमा न जाये, स्तन दबाया न जाय उसकी योनि गीली नही होती है। बहुत कम स्त्री होती हैं जिनका योनि किसी पुरुष को देखकर गीली हो जाय । बाबा कामपुरुष
इस दोनों का मतलब समझिए ! जो वस्तु हल्का ,कमजोर होता है वो जल्दी हिल जाएगा,उखड़ जाएगा और जो मजबूत, भारी होता है वो लम्बा समय तक टिकता है, उखड़ता नहीं । 🌹
कमजोर पुरुष जल्दी उत्तेजित हो जाता है पर स्त्री जल्दी सेक्स के लिए उत्तेजित नही होती है ,स्त्री को उत्तेजित करने के लिए मुहब्ब्त करना पड़ता है ,प्यार का स्पर्श देना पड़ता है ये सब करने के लिए पुरुष का मजबूत होना जरूरी है तभी स्त्री की योनि गीली होती है और सम्भोग में आनन्द आता है ।🔥❤️

काम संहिता🙏

11 Nov, 02:39


चिकनी जिस्म पर जीभ को दौड़ाओ जब
पानी निकले तब घोड़ा को दौड़ाओ

बड़ी उम्र की स्त्रियों का शरीर बहुत गदराया हुआ,चंचल व कामुक होता है, बड़ी उम्र की औरतें छोटे लडको को आनंद देना व लेना दोनों ही बखूबी जानती हैं,उनका भरा हुआ बदन बता देता है कि इमारत अभी मजबूत है!!!
इसीलिए बड़ी उम्र की औरतें ही असली नाजुक कमसिन लड़के की पहली पसंद होती हैं 😘

शर्माने वाली महिलाएं मेसेज कर सकती हैं ।
सिर्फ महिलाएं ही मैसेज करें ।

काम संहिता🙏

11 Nov, 02:39


स्त्री प्रेम नहीं करती, पूजा करती है,❤️, उस पुरूष की, जो उसे सम्मान देता है.!!!

स्त्री सौंप देती है अपना सब कुछ,, उस पुरूष को, जिसके स्पर्श और भाव से वो संतुष्ट होती है.!!!

स्त्री छूना चाहती है प्रेम में उस पुरूष को,, जिसके कांधे पर सिर रख ख़ुद को सुरक्षित महसूस करती है.!!!

स्त्री होकर भी नहीं हो पाती उस पुरूष की, जो ख़ुद के पौरुष की ताकत हर वक्त दिखाता रहता है,, कभी उसके तन पर तो कभी उसके कोमल मन पर.!!!

स्त्री नफरत करती है उस पुरूष से, जो उसके अस्तित्व को ठेस पहुंचाते है.!!!

स्त्री लड़ना नहीं चाहती पर लड़ जाती है उस पुरूष से, जिस पर अपना अधिकार समझती है.!!!

स्त्री बड़बोली होती है, पर खामोश हो जाती है तब जब प्रेम में किसी वस्तु की तरह ठुकरा दी जाती है.!!!

स्त्री कभी पलटकर नहीं देखती उस पुरूष को, जो प्रेम के नाम पर या तो उसके शरीर से प्रेम करता है या उसके यौवन से.!!!

स्त्रियाँ प्रेम नहीं करती, पूजा करती है उस पुरूष की जो उनका सम्मान करते हैं, जो उन्हें तब तक स्पर्श नहीं करते, जब तक वो उसके मन को छू नहीं लेते.!!!

स्त्रियाँ पुरूष के पौरुष से नहीं उसके व्यक्तित्व से प्रेम करती है,, जो परमेश्वर नहीं होता बल्कि होता है प्रेमी, बस एक प्रेमी जो पढ़ना जानता हो उसका मौन को.!!!

स्त्रियां अपने आपको समर्पित करती हैं उस पुरुष को, जिसकी दृष्टि में हर वक्त वो देखे, (ढलती आयु में भी) अपने सौंदर्य और यौवन को.!!! ....

काम संहिता🙏

11 Nov, 02:38


प्रियतमा !

#स्तन_मर्दन_प्रेम_की_तरंग_है।

में किसी महिला को देखकर प्रभावित होता हूँ पर तुम किसी रोमांटिक नॉवेल का एक पैसेज पढ़कर उत्तेजित हो सकती है।

बड़े स्तन वाली स्त्री पुरुष को जल्दी और ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करती है , साथ ही बड़ी स्तन की स्त्री कामूक ज्यादा होती हैं । सेक्सुअल सिग्नल्स की थ्योरी को शारीरिक रूप से पुष्ट स्तनों के माध्यम से बल मिलता है। यही वजह है कि पोर्नोग्राफी में इसका ज्यादा प्रयोग होता है।

दुनिया भर में रहने वाली मानव प्रजाति यौन संसर्ग से पहले स्तनों के माध्यम से किए गए फोर प्ले में संलग्न रहती है।

मास्टर्स एंड जॉनसन की यौन संबंधों पर लिखी गई प्रसिद्ध किताब में दर्ज है कि महिला को यौन संसर्ग के लिए उत्तेजित करने एवं तैयार करने में #स्तन_मर्दन का विशेष महत्व है।

इसको स्पष्ट करना मुश्किल है कि स्तन केवल विजुअल सिग्नल प्रेषित करने के लिए ही उपयोगी हैं। यौन संसर्ग शुरू होने से पहले स्तन अपने अधिकतम आकार में तन जाते हैं ताकि पार्टनर को यौन संसर्ग के लिए आकर्षित कर सकें। स्तन मर्दन से ही महिला के मस्तिष्क में स्थित योनी एवं भगनासा से जुड़े केंद्र उत्तेजित होकर क्रियाशील हो जाते हैं। पर ध्यान रखें स्तन मर्दन प्यार से करें धीरे धीरे हल्के से चूसते हुए निप्पल को।

इसलिए सेक्स करने से पहले स्तन को सही तरीके से सहलाएं ताकि योनि आसानी से गीली हो सके और सेक्स आनंददायक और संतुष्ट होए।💋🔥❤️

काम संहिता🙏

11 Nov, 02:36


सुंदर स्तन अनादि काल से हम मर्दों को आकर्षित करते रहे हैं। पता नहीं क्या मिलता है हम मर्दो को स्त्रियों के स्तन में । बात करते समय हमारी नज़र आँखों मे कम स्तन पे ज्यादा होती है। स्त्रियों के अध नंगे स्तन देखकर ही हम शरारती और उत्तेजित हो जाते हैं और कहीं ब्रा हमारे सामने उतार गयी तो स्तन को मसलकर चूसकर वो हाल करते है की स्तन मे दर्द 2 दिन तक होता रहता है।से$क्स के दौरान पुरुष द्वारा स्त्री के स्तनों को छूना,सहलाना,दबाना, मसलना, निप्पल को चूसना, दांतों से धीरे-धीरे काटना, उस पर अपना चेहरा रगड़ना प्यार और से$क्स का सर्वाधिक आनंद प्राप्त करने का जरिया होता है। निप्पल को चाटने और चूसने का काम बारी-बारी से करें।पुरुषों द्वारा इन क्रियाओं के करने से स्त्री को आनंद और उत्तेजना की अनुभूति होती है🌊💧

स्तनों पर पर्याप्त ध्यान देकर, आप बिना किसी जननांग उत्तेजना के अपनी महिला को ऑर्गेज्म प्राप्त करा सकते हैं। महिला के स्तनों को छूने से और चूमने से वह काफी उत्तेजित हो जाती हैं। एक यह भी बड़ा कारण है कि पुरुष सेक्स के दौरान फोरप्ले करते हुए महिलाओं के स्तन चूमते हैं।

से$क्स के दौरान आपके हाथों में इसका अहसास और भी अविश्वसनीय होता है। पुरुषों को स्तन सहलाने बहुत ही अच्छे लगते हैं। जब लोग काउगर्ल पोजीशन में से$क्स कर रहे होते हैं तो उस दौरान है पुरुष का ध्यान महिलाओं के स्तन पर ही होता है। जिससे उत्तेजना बढ़ती है और पुरुष इसका बहुत आनंद भी लेते हैं।💧🔥❤️

काम संहिता🙏

09 Nov, 13:02


DO NOT DO THIS DURING SEX...🍆💦🔥

1. Looking at time when you are having sex gives the other an impression that you are wasting their time!

2. Acting annoyed when the other partner takes long to get an orgasm. Instead help them to reach there if you already have.

3. Having an orgasm first, then not bothering if your partner should have an orgasm or not. That is pure selfishness do something to make them reach there too!

4. Sneezing or coughing on partners face. If you must, look aside no need to splash someone with your saliva!

5. Making reference to a technique an ex used to do great to you, that is unhealthy comparison and will ruin that moment. IF you feel someone is not giving you well as you wish, address them not making references.

6. Faking that you are enjoying sex, making all dramatic movements, dramatic moans etc. until someone can just tell you are faking.

7. Being too silent until someone feels like he is a mortician. At least make some sound when it feels good.

8. Being a passive participant and expecting your partner to do everything to you. Makes someone feel like a doctor operating a half dead patient!

9. Making disapproval faces when not satisfied. You better say it since your partner is not a psychic.

10. Not telling your partner you wish to try something new, then going on to try something so strange in bed. Nothing irritates someone than feeling like an experiment. Seek approval beforehand.

11. Calling out the wrong name when the pleasure is at the peak. That is a total deal breaker.

12. Not kissing. Kissing is so intimate to be ignored.

13. Pushing someone’s head towards your sexual organs in order to request for oral sex. Oral sex is a sensitive matter and if someone is not feeling like it, do not force them.

14. Rushing through foreplay, this is totally wrong. Heat up the moment to enjoy more.
Love Life Matters

Follow Moses Adeniyi

काम संहिता🙏

08 Nov, 20:18


अगर जिस्म के साथ सेहत और ज़िन्दगी खुशहाल रखनी है तो

सुबह सुबह योग एवम संभोग से
शुरुआत कीजिए।

काम संहिता🙏

08 Nov, 05:29


पति का सेक्स में कम हो रही है रुचि तो क्या करें ???

शादीशुदा जिंदगी में सेक्स अहम रोल प्ले करता है। यह सिर्फ एक फिजिकल रिलेशन न होकर इमोशनल बॉन्ड को भी बढ़ाता है। हालांकि, कई कपल्स सेक्स लाइफ में शादी के कुछ दिन बाद चार्म गायब हो जाता है। कई बार पति सेक्स में रुचि नहीं लेते हैं ऐसे में वाइफ के लिए खासा परेशानी खड़ी हो सकती है।

*मिरर के सामने अनड्रेस होना:-*
पति बेड पर हो और आप नहाकर आएं तो कपड़े मिरर के सामने पहनें। इस दौरान उन्हें यह एहसास न होने दें कि आप ऐसा जानबूझकर कर रही हैं। बाथिंग रोब हटाकर कपड़े पहनने के दौरान आपका रिफ्लेक्शन मिरर में दिखेगा जो पति के नोटिस में जरूर आएगा और वह खुद को रोक नहीं पाएंगे।

*सेक्सटिंग:-*
सेक्सटिंग सिर्फ डेट करने वालों के लिए नहीं हैं। पति-पत्नी भी इस तरीके को अपनाते हुए अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइस अप कर सकते हैं। पति के घर लौटने का टाइम हो तो उन्हें सेक्सी सा मेसेज भेजें। उनके साथ सेक्सटिंग करने से वह एक्साइटिड फील करेंगे। चाहे तो आप घर पर रोमांटिक डिनर भी प्लान कर सकती हैं और इसके बाद आप हॉट सेक्स इंजॉय करने के लिए तैयार हो जाएं।

*सेक्सी लॉन्जरी:-*
सेक्सी लॉन्जरी पहनें और धीरे-धीरे पति के सामने अनड्रेस हों। उनके सामने बॉडी पर लोशन लगाएं जो उन्हें टीज करेगा।

*इरॉटिक सॉन्ग:-*
सॉन्ग्स मूड को सेट करने के लिए शानदार होते हैं। सेक्सी नाइट के लिए भी म्यूजिक काम आ सकता है। इरॉटिक सॉन्ग्स प्ले करें। लेकिन ध्यान रहे कि आवाज धीमी रहे ताकि यह टीज करने का काम करे, न की शोर मचाने का।

*इनिशीऐट करें:-*
पति के फर्स्ट स्टेप का इंतजार न करें। हॉट नाइट स्पेंड करने का मन है तो खुद इनिशीऐट करें। टचिंग और किसिंग के साथ उन्हें अराउज करें और सेक्सी नाइट इंजॉय करें।

*कुल मिलाकर अपनी सेक्स लाइफ में नयापन लाने की कोशिश करें, नए-नए तरीके से छेड़छाड़ करें और एक्साइटमेंट को बनाए रखें तभी एक बोरिंग सेक्स लाइफ से छुटकारा मिलेगा।

काम संहिता🙏

08 Nov, 02:22


आमतौर पर महिलाएं बिस्तर पर अपने पार्टनर से अपनी बातें करने में हिचकिचाती हैं और अपने आपको पुरुष के हवाले कर देती हैं। लेकिन, हमेशा ऐसा करना आपकी सेक्स लाइफ को बोरिंग बना सकता है। यह सोचना कि सेक्स के दौरान सिर्फ पुरुषों का ही काम होता है कि वह महिलाओं को खुश करें, बिल्कुल गलत है। अपने पार्टनर को खुश करने की जिम्मेदारी महिलाओं की भी उतनी ही होती है जितनी कि पुरुषों की। वैसे भी महिलाओं में प्राकृतिक रूप से ऐसे गुण होते हैं, जिनके जरिए वह अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप इसमें कुछ नई चीजें ऐड कर लें तो मजा दोगुना हो जाएगा और आपका पार्टनर भी आपसे काफी खुश रहेगा।

काम संहिता🙏

03 Nov, 01:51


प्रेम और सेक्स

जब तक पुरुष के लिंग में तनाव है ,तब तक वो प्रेम नही दे सकता ।
अगर किसी स्त्री के पास पुरुष जाता भी है और ये कहता है कि मैं तेरे करीब इस कारण हु की मैं प्यार करता हूँ ,तो ये धोखा है ।गलत है ।

सेक्स शरीर की जरूरत है ,तो ये गलत नही है ।पर सेक्स को प्यार कहने की भूल से बचें।
ईमानदार होकर रहे ।अगर सेक्स करना है तो सामने वाले को साफ शब्दों में कहे ।और साथी से पहले ,खुद को स्पष्ठ कर ले कि मैं प्यार में हु या वासना में !

ओरत फूल की तरह कोमल होती है ।और फूल को रगड़कर ,नोचकर ,उसके शरीर पर निशान बनाकर या बाहर भीतर घिसकर ,प्यार नही किया जाता । स्त्री का शरीर और उसकी योनि की नसें ,बेहद संवेदनशील होती है ।बहुत ज्यादा बारीक होती है ।
आज जो महिलाए ,अपनी डॉक्टर के पास जा रही है ,उसका एक कारण ये भी है कि उनके शारीरिक सम्बन्धो में हिंसा है ।वासना के वेग के चलते ,न तो पुरुष को होश रहता और न स्त्री इतनी हिम्मत कर पाती की पुरुष को( न) कह सके ।
और फिर बच्चादानी में हजारो बीमारी लग जाती है ।महावारी में भयानक दर्द ,ocd ,pocd और पता नही क्या क्या ,सहन करना पड़ता है ।
पुरुष एक्टिव है स्वभाव से और स्त्री पैसिव !
इसलिए यहां पुरुष को समझना चाहिए कि पल भर की वासना के लिए किसी स्त्री का शरीर खराब न करें ।वैसे भी अगर सेक्स को भी धर्य और तरीके से किया जाए ,और एक ठहराव हो भीतर तो उसके परिणाम दोनों व्यक्तियों के लिए सुखद होते है ।और सन्तुष्टि भी मिलती है ।
लेकिन जोश में आकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने वाले पुरुष ,कभी भी सन्तुष्टि को उपलब्ध नही होते ।
जो व्यक्ति विवाहित है ,उन्होंने अनुभव किया होगा कि सालो तक सेक्स करने पर भी उनके भीतर सेव इच्छा ज्यों की तँयो है ।
इसका कारण यही है कि उन्हें गहराई ही नही जानी कभी इस चीज की ।
45 मिनेट से पहले तो स्त्री का शरीर खुलता ही नही की वो तुम्हे अपनी बाहों में भरे ,या तुम्हे अनुमति दे कि तुम उसके भीतर प्रवेश करो ।
इसलिए फोरप्ले का इतना महत्व है ।और ठीक उसी तरह आफ्टरप्ले भी अर्थ रखता है कि तुम्हारी वजह से मैं जीवन ऊर्जा का आनंद ले पाया।
केवल पेनिट्रेशन को सेक्स समझने वाले ,बलात्कारी है ।अपने ही साथी का बल पूर्वक हरण करना ,बलात्कार ही होता है ।

आज जो 70 फीसदी महिला ऑर्गेज़्म से अनजान है ,उसका कारण सेक्स की अज्ञानता है ।इस बात को अहंकार पर चोट न समझे ,ब्लिक अपने आपको बेहतर बनाने का प्रयास करें ।अपनी महिला मित्र के पैर छुए ,उससे अनुमति ले ,उसके प्रति श्रद्धा भाव रखे ,और इस बात का ध्यान रखे कि उसे दर्द न दे ।आनंद दे ।

भले तुम दस मिनट ,आधे घण्टे का सेक्स कर लो ,पर ओरत अछूती ही रह जाती है तुम्हारे स्पर्श से ,और तुम भी अधूरे ही लौटकर आते है । बहुत धीरे धीरे शरीर तैयार होता है ,बहुत धीरे धीरे वो द्वार खुलते है ,जब तुम्हे अनुमति मिले।
और ये सब समझने के लिए भीतर स्थिरता चाहिए ।और बिना मैडिटेशन के ये सम्भव नही ।
बिना मैडिटेशन जीवन उथला ही रहता है ।अगर गहराई चाहिए जीवन मे ,तो ध्यान बहुत जरूरी है ।
होश ,ठहराव ,स्थिरता ,धीरज ,प्रेम ,श्रद्धा
ये सारे शब्द केवल ध्यान करने से ही जीवन मे उतरेंगे ।
किताबे पढ़ने या ज्ञान सुनने से कुछ नही होगा ।
बाकी फिर कभी ।
#Story

काम संहिता🙏

03 Nov, 01:34


चोरी की हुई पोस्ट...
महिला एक संभोग के बाद तुरंत दूसरे के लिए तैयार हो सकती है, इसी आधार पर दुनिया के वेश्याघर चलते हैं। जबकि नर के लिए दो संभोगों के बीच एक अंतराल होता ही होता है। पहली बार के बाद वह झटके से मादा से अलग हो जाएगा और सोना चाहेगा—यह उसकी प्रकृति है। 😴

मगर मादा की प्रकृति बिल्कुल अलग होती है। वह संभोग के तुरंत बाद नर के मुँह से ऐसे शब्द सुनना चाहती है, जो उसे गुदगुदा दें, उसे संतुष्ट करें। 💖 वह यह नहीं समझती कि नर प्रेम के तुरंत बाद फिर से प्रेम नहीं कर सकता। वो युद्ध के बाद प्रेम की लालसा रखता है। नर की मूल प्रवृत्ति शिकारी की तरह होती है। 🏹

सभ्य समाज में उसकी इस प्रवृत्ति को ज़रूर सुंदर लिबास में ढक दिया जाता है, पर इसका अस्तित्व बना रहता है। दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाहों में से एक, हिटलर, रोज़ाना सैकड़ों लोगों को मरवाने के बाद अपनी प्रेमिका की गोद में सिर रखकर प्रेमगीत लिखता था। उसके आँसू उन लम्हों की याद में बहते थे जो उसने अपनी प्रेमिका से जुदाई में बिताए थे। 😢

अशोक, जिसने कलिंग युद्ध में भयंकर मारकाट देखी, प्रेम के लिए तड़प उठा था। उसी तड़प ने उसे बौद्ध धर्म की ओर खींचा और आज अशोक और बौद्ध धर्म को अलग करना नामुमकिन है। नेपोलियन बोनापार्ट भी युद्ध के कवच को उतार कर अपनी प्रेयसी के प्यार में डूबता था। युद्ध के मैदान में जितना वह योद्धा होता, उतना ही प्रेम में समर्पित भी होता। 🛡️❤️

सामान्य पुरुष न तो इतनी गहराई से प्रेम कर सकता है और न ही इतनी घृणा से युद्ध। वह अक्सर संभोग को महज कुछ मिनटों का खेल समझता है, जिससे उसे वास्तविक संतुष्टि नहीं मिलती। 😕 इस असंतोष के चलते वह साथी बदलने की तरफ झुक सकता है। जहाँ सामाजिक बंधन कमजोर होते हैं, वहाँ यह बदलाव छह महीने के अंदर हो सकता है।

लेकिन बार-बार साथी बदलने से न तो परिस्थितियाँ बदलती हैं और न ही उसकी मानसिक स्थिति। नर तब तक प्रेम में सफल नहीं हो सकता जब तक वह अपनी जंगली प्रवृत्तियों को बाहर निकालने का रास्ता नहीं ढूंढता। यही वजह है कि मादा अक्सर सामाजिक रूप से सभ्य पुरुष की बजाय उद्दंड, बागी पुरुष की तरफ आकर्षित होती है। 😏 इसी कारण बिगड़े हुए लड़कों को अक्सर समर्पित प्रेमिकाएँ मिल जाती हैं, जबकि सभ्य दिखने वाले लड़के पीछे रह जाते हैं।

यह सिक्के का सिर्फ एक पहलू है। हर इंसान की अपनी पसंद और प्रेम करने का अपना तरीका होता है। 🌸💖

कुल मिलाकर, बात यही है कि आपने पुरुष और महिला दोनों के संभोग से जुड़े पहलुओं को परिभाषित किया है, लेकिन हर व्यक्ति की अपनी विचारधारा और मूल्य होते हैं।

काम संहिता🙏

02 Nov, 15:04


💞

ये तन, ये मन सब समर्पण के लिए हीं तो है, सब न्योछावर कर देने के लिए हीं तो है। और जवानी ढल जाने के बाद इसे कौन पूछेगा, इसकी रौनक़ भी फीकी हो जाएगी।

जो ताजगी, जो सम्मोहन, जो मदकता, जो आकर्षण अभी है, वो सब दिन तो नहीं रहेगी। इस जवानी में एक मन का मीत मिल जाये, जो खूब प्रेम करे, अंदर तक, तन को रोज रोमांचित करदे। फिर बुढ़ापा भी उसके साथ कामुक हो जाएगी।

ये जवानी बुढ़ापे की जमा पूंजी है, आज मीत जितनी लेगा, वो बुढ़ापे में देगा भी। बाबा कामपुरुष

अत: यदि मन का मीत मिले तो उसे अपना बना लीजिये। उसे जी भर प्यार दीजिये, इतनी को वो भी डूब जाये इश्क की दरिया में ।

सोचकर देखिये, सही रास्ते मिलेंगे, फिर दो अजनबी एक हो जाएंगे, सात जन्म नहीं, जन्म जन्म के लिए...

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:17


प्यार में सेक्स करना जरूरी है??? ये एक ऐसा विषय है, जिस पर सभी लोगों की अलग अलग राय है। कुछ लोग सही मानते हैं तो कुछ लोग गलत।

आज इस विषय पर बात करूंगा, मगर उससे पहले सेक्स के अलग अलग भाव पर बात करूंगा।
सेक्स, हवस और वासना तीनों एक जैसे होने के बावजूद भी तीनों एक दूसरे से अलग हैं।
__वासना और हवस:- ये सेक्स का वो मानसिक विकृति है जो ना तो नर-नारी, पशु-पक्षी, छोटे-बड़े आदि में भेद नहीं करता। जब ये विकृति मन में सवार होती है तो वासना से ग्रसित इंसान किसी के साथ कुकृत्य कर देता है।
सामने वाले के इच्छा के विरूद्ध उसके साथ जोड़ जबरदस्ती कर सामने वाले का शारीरिक और मानसिक रूप से क्षति पहुंचाता है।
सीधे शब्दों में कहूं तो जिसके अंदर हवस और वासना पाई जाती है, वो जानवर होते हैं और उन्हें प्रेम से कोई लेना देना नहीं होता है।

वहीं सेक्स कि बात करूं तो ये दो लोगों की रजामंदी से किया जाने वाला वो सुख है, जिसे न पाने वाला अतृप्त रहता है। ये वो चीज है जिसके बिना संसार का कल्पना करना ही बेकार है।

अब सवाल है कि प्रेम में सेक्स जायज है या नहीं?
अगर प्रेम हवस और वासना का केंद्र बिंदु है तो वो प्रेम ही नहीं है, क्योंकि सामने वाला इंसान प्रेम नहीं बल्कि अपनी इच्छाएं पूरी करना चाहता है और जैसे उसकी इच्छाएं पूर्ण हुई वो आपका अहित कर सकता है। लड़के लड़कियों का सेक्स वीडियो वायरल होना इसमें से ही एक है।

जहां तक सेक्स कि बात करूं तो प्रेम में सेक्स उतना ही आवश्यक है, जितना आपके नंगे शरीर पर एक कपड़े का होना।
वो कपड़ा आपके शरीर को परिपूर्णता देता है।
प्यार के शुरुआत का पहला बिंदु आकर्षण होता है, जो इंसान की व्यक्त्तिव, उसके अच्छे आचरण आदी से शुरू होती है और जैसे जैसे समय बीतता जाता है प्यार की गहराई उतनी ही बढ़ती जाती है। साइंस कहता है कि जब तक हम फिजिकली रिलेशन में नहीं रहते तब तक हम अपने प्रेमी या प्रेमिका के प्रति लापरवाह होते हैं, क्योंकि हम सिर्फ उससे मेंटली रूप से जुड़े होते हैं... मगर हम जैसे फिजिकली रूप से जुड़ते हैं हम अपने प्रेमी/प्रेमिका की छोटी छोटी चीजों के बारे में सोचने लग जाते हैं। उसके प्रति वफादारी की प्रतिशत बढ़ जाती है।
सेक्स में प्यार की भागीदारी हो या नहीं हो, मगर प्यार की मजबूती में सेक्स अहम भूमिका निभाता है।
जिस तरह से एंगेजमेंट कि अंगूठी सीधा दिल तक टच करती है, सेक्स भी उसी प्रकार प्यार के भावनाओं को टच करता है।

धार्मिक दृष्टि से देखें तो बिना काम के प्रेम का कोई महत्व ही नहीं है। अगर बिना काम के प्रेम होता तो कामदेव नहीं होते।
देवताओं में कामदेव का अपना अलग महत्व है और बिना कामदेव के प्रेम को अनुभव कर पाना नामुमकिन है।
प्रेम और काम का सामंजस्य और महत्ता खजुराहो की मंदिर बतलाती है, इसलिए प्रेम में सेक्स गलत नहीं है अगर इसका दुरुपयोग ना किया गया हो।🙋‍♂

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:16


संभोग से होने वाली कसरत एक औरत के शरीर को पूर्ण करती हैं सही उम्र में यदि संभोग ना हो तो एक औरत का शरीर उभर नहीं पता
क्यों की रति क्रिया के समय जब एक महिला संतुष्टि की प्राप्ति करती है तब उसके शरीर में कुछ ऐसे हार्मोन बनते हैं जो मासिक धर्म की समस्या चेहरे को चमक
उदर समस्या का भी भी समाधान करते हैंकॉलेज की पढ़ाई खत्म होते ही मेरी उम्र 23 साल की थी, और पापा और चाचा मेरे लिए रिश्ता देखने लगे थे। कई लड़के घर देखने आते थे, लेकिन किसी को सही नहीं समझा जाता था। कारण यह था कि सबको सरकारी नौकरी चाहिए थी। मेरी मां इस चिंता में टोटके करती रहती थीं ताकि मेरी शादी जल्दी हो जाए। एक दिन मैंने मां से कहा, "मां, इन टोटकों से क्या होगा? जहाँ शादी होनी होगी, वहाँ हो जाएगी।"
मां ने डांटते हुए कहा, "तुम चुप रहो, शादी और ब्याह दोनों अपने समय पर हों तो ही अच्छा होता है।" उनकी बात सुनकर मैं चुपचाप हट गई। मुझे लगता था कि मेरी राय का कोई महत्व नहीं था।
करीब छह महीने बाद, एक रिश्ता आया। वह लड़का सरकारी नौकरी में था और उसकी उम्र 37 साल थी, मुझसे 14 साल बड़ा। पापा और चाचा ने सरकारी नौकरी देखकर तुरंत हां कर दी, और मां ने भी सहमति दे दी। मुझसे यह तक नहीं पूछा गया कि मुझे लड़का पसंद है या नहीं।
फिर, लड़के के घरवाले हमारे घर आए और उन्होंने मुझे देखा। उन्होंने मुझे पसंद कर लिया। जब मैंने उस लड़के को देखा, तो वह उम्र में मुझसे काफी बड़ा लगा, लेकिन मैं यह सवाल करने की हिम्मत नहीं कर पाई कि इतना उम्र का अंतर क्यों है। जब हमें कमरे में अकेला छोड़ा गया, तो मेरे मन में हिम्मत ही नहीं हुई कि कुछ पूछ सकूं।
शाम को जब सब चले गए, तो मैंने बहुत धीमी आवाज़ में अपनी मां से कहा, "मां, वो मुझसे काफी बड़े हैं।" मां ने डांटते हुए कहा, "इतना अंतर चलता है।" उनकी बात मानकर मैंने यह रिश्ता स्वीकार कर लिया। पापा और मां की मर्जी को मैंने अपना आशीर्वाद मान लिया और हमारी शादी हो गई।
शादी की पहली रात हमारे बीच कुछ भी नहीं हुआ। मैंने सोचा कि शायद वह तनाव में हैं। धीरे-धीरे दो हफ्ते बीत गए, और मैंने उनसे पूछा, "क्या मैं आपको पसंद नहीं हूं? आप मेरे करीब क्यों नहीं आना चाहते?" उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर कहा, "ऐसी बात नहीं है।" फिर एक दिन मैंने खुद ही उनके करीब जाने की कोशिश की और जो एक पत्नी का हक होता है, उसे पाने की कोशिश की।
हमारी कोशिश के दौरान अचानक उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह शर्मिंदा होकर कमरे से बाहर चले गए। मैंने उन्हें पूरा समय दिया और एक हफ्ते बाद उनसे पूछा कि क्या उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा। मेरा दिल बैठ गया।
एक स्त्री के लिए शारीरिक सुख एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और जब वह सुख न मिले तो न केवल स्त्री का मन असंतुष्ट रहता है, बल्कि वह मां भी नहीं बन सकती। धीरे-धीरे हमारे बीच की दूरी बढ़ने लगी। जब मैं डॉक्टर के पास गई, तो उन्होंने बताया कि मेरे पति की नसें उनकी उम्र की वजह से कमजोर हो गई हैं और काम के प्रेशर की वजह से उनकी काम इच्छा खत्म हो चुकी है। इस उम्र में ऐसी समस्याएं जल्दी ठीक भी नहीं होतीं।
मेरी उम्र 24 साल थी, जहाँ मेरा शरीर शारीरिक सुख की मांग कर रहा था। दूसरी तरफ, मेरे 38 साल के पति थे, जिनकी काम इच्छा खत्म हो चुकी थी। यह मेरे लिए जीते जी मरने जैसा था। मेरे पति मुझे शारीरिक सुख नहीं दे सकते थे, लेकिन वह अच्छे इंसान हैं, और मैं उनसे प्रेम करती हूं, वह भी मुझसे। लेकिन सरकारी नौकरी की चाहत ने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया।
अब मुझे लगता है कि अगर मैंने अपने हमउम्र लड़के से शादी की होती, भले ही वह कम पैसे कमाता, लेकिन वह मुझे खुश रखता। आज मेरे पास सभी सुख-सुविधाएं हैं, लेकिन इन सबके बावजूद मेरी जिंदगी में एक बड़ी कमी है। अब ये सुविधाएं भी फीकी लगने लगी हैं।
मैं हर लड़की के माता-पिता से कहना चाहूंगी कि सरकारी नौकरी की तलाश में अपनी बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ मत करें। जीवन में खुश रहने के लिए सिर्फ पैसे ही सबकुछ नहीं होते। एक समय था जब 50 साल के आदमी में भी 25 साल के लड़के जैसी ताकत होती थी, लेकिन आज लोग 30 की उम्र में ही बूढ़े हो रहे हैं।
जीवन एक बार मिलता है, इसे अच्छे से जिएं। सही समय पर, सही उम्र के लड़के के साथ शादी करें।💋 💋

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:15


स्त्री सुहागन होती है परंतु संतुष्ट नहीं होती !
पुरुष अपना वीर्य नाली में बहा रहे हैं,
जिस कारण स्त्रियों का भरण पोषण पूर्ण रूप से नहीं होता क्योंकि भरण पोषण में केवल अन्न ही नहीं आता,
एक सुखपूर्वक संतुष्ट संभोग भी आता है !
जिससे स्त्री के सौंदर्य और
स्वभाव में चरम निखार आता है
🔥🫦❤️

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:15


सेक्स हर कोई करना चहता है चाहे वह महिला हो या पुरुष।

कामुक बातें हर किसी को पसन्द हैं

हर कोई कामवासना में लिप्त है।

और होगा भी क्यों नहीं यह प्रकृति ने दिया है और स्वाभाविक प्रक्रिया है।

सहमति से सेक्स कोई गलत नहीं है और मैं सेक्स को आम क्रियाओं की तरह ही मानती हूं।

जो जीवन को, रूह कोआनंदित कर दे वह विषय खराब कैसे हो सकता है।

और फिर जिस विषय पर महर्षि वात्स्यान जैसे महान दार्शनिक ने कामसूत्र पुस्तक लिखी हो और विस्तार पूर्वक वर्णन किया हो बह विषय चर्चा के योग्य क्यों नहीं हो सकता वह विषय खराब कैसे हो सकता है

सेक्स को अच्छे से किया जाए तो फिर सेक्स सबसे ज्यादा आनंदित करने बाली क्रिया है।

लेकिन कुछ लोगऊपर से दिखावा ऐसा करेंगे जैसे सारे संस्कार सिर्फ इन्हीं में कूट कूट कर भर दिए हों।
जब कोई सेक्स की बातें करेगा तो बहुत ही संस्कार वान बनेंगे जैसे ये सेक्स करते ही न हों और यदि सच कहूं तो ऐसे ढोंगी लोग ही कामवासना में सबसे ज्यादा लिप्त हैं यही वो लोग हैं जो अकेले में हर रोज पोर्न वीडियो देखते हैं लेकिन सबके सामने बड़े ही मर्यादित बनेंगे।

सेक्स एक क्रिया है महान दार्शनिक रजनीश ओशो जी ने कहा है कि जिस प्रकार नहाना धोना,खाना पीना, सोना जागना, एक क्रिया ठीक वैसे ही सेक्स भी एक क्रिया ही है हालाकि ये सिर्फ महिला और पुरुष द्वारा एकांत में करने वाली क्रिया है।

लेकिन सेक्स से संबंधित जरूरी जानकारी पर खुलकर बात करने में कोई बुराई नहीं है।
❤️

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:12


मैं देती रही रात भर प्यार उनको
वो लेते रहे रात भर मजा हुस्न का
हल्की बारिश थी सुहाना था मौसम
साथ देती रही मैं भी हर थाप का
तन पे चोली कसी पल भर में खुली
महंगा लहंगा भी था फर्श पर पड़ा
उनके जज्बात तो थे आसमान पर
उनका हथियार तो था एकदम खड़ा
मैं मजबूर होकर बस खड़ी रह गयी
दर्द सहने के सिवाय न कुछ था बचा
एक झटके ने सब कुछ था बदल ही दिया
बस आंखों में आँसू छलकता रहा
वो आगोश में भरकर जज्बाती हुए
फिर सहने के सिवाय अब कुछ न रहा
सिसकती सिसकती कब मदहोश हो गई
उनके आगोश में मैं भी अब खो गई
अचानक से एक सैलाब सा आ गया
जोर धक्कों का अब और बढ़ने लगा
हाथ छाती पर दोनों थे कसने लगे
और जज्बात का सैलाब बढ़ने लगा
अचानक सा एक ऐसा लावा फूटा
दो जवानी आपस मे थी खो गयी
दोनो के जज्बात एक संग ऐसे मिले
एक पल में पानी पानी हो गई
आंखों में नशा था ऐसा चढ़ा
उनके सीने में मैं भी थी खो गई....
🌹❤️🌹


अज्ञात

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:10


जिसके साथ खून का सम्बन्ध नहीं है फिर भी प्रिय लगे वह हो तुम..

जिसके साथ दुनियां भर की बातें करके भी थकान ना लगे वह हो तुम...

जिसके साथ छोटी सी बात पर भी खुल कर हंस लेती हूँ वह हो तुम...

जिसके कंधे पर माथा रख कर रो सकती हूँ वह हो तुम...

जिसके साथ ठंडी चाय भी एक दम गरम लगे वह हो तुम...

जिसके साथ खिचड़ी भी खाने में दावत जैसी लगे वह हो तुम...

जिसको आधी रात को भी उठा कर दिल की बात कर सकती हूँ वह हो तुम...

जिसके साथ बिताए गए पलों को याद करने भर से चेहरे पर मेरे मुस्कान आ जाती वह हो तुम...

जिसके साथ कोई भूमिका बनाए बिना खुल कर बात करती हूँ वह हो तुम...

एक अरसे के बाद भी जिसको मिलते ही दिल झूम उठे वह हो तुम..

दूर रहते हुए भी जिसके साथ दिल के तार जुड़े हो वह हो तुम...

जिसने मेरी बेजान जिंदगी में भी जान डाल दी वह हो तुम...

संक्षेप में तुम वो हो जो हर मुसीबत में हर तरह से मेरे साथ खड़े रहे...
वो हो तुम....🌹 ❤️



अज्ञात

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:09


स्त्रीत्व को छूना भी एक कला है।

तुम नंगे हो जाओ, कपडे उतारने की बात नहीं कह रहा हूँ; मन के आवरणों को हटाने की बात कह रहा हूँ। लेकिन जब भी ऐसी कोई बात होती है तो तुम्हारे ख्यालो में स्त्री ही आती है! क्योकि ये बात जानकर तुम हैरान होगे कि तुम्हारी पत्नी भी स्त्री ही है!

तुम रोज उसे बिस्तर पर साथ पाते हो पर फिर भी उसे समझने की, जानने की चाह कभी नही की! अभी तुम्हे स्त्रीत्व तक पहुँचने में देर है; स्त्री को समझने का, उसके तन को जानने का दम चाहिए। अदभुत साहस चाहिए, प्रेम की अनुभूति चाहिए। परम की आकांक्षा चाहिए।

जबकि लोग उसके उभारो की ऊँचाई देखकर गिर जाते हैं। उसकी गहराइयो में ऐसे डूबते हैं कि मरकर के वापस आते हैं। इसलिए जब भी तुम्हें स्त्री के नजदीक जाने का अवसर मिले तो चूकना मत! जरुरी नहीं कि हर बार तुम सेक्स में हो जाओ, कुछ समय ऐसा भी गुजारना; जहाँ तुम शरीर के पार देखने की कोशिश करना; शायद तुम उसके दिल की धडकन सुन सको, शायद तुम उसके स्त्रीत्व को छू सको, और जिस पल तुमने उसके स्त्रीत्व को छू लिया!

तब अचानक से वासना तिरोहित होगी, और प्रेम का आगमन होगा, तुम एक परमसुख की अनुभूति करोगे, एक ऐसा आनंद जो तुम्हे जन्मों जन्मों तक गुदगुदाता रहेगा, तुम मुस्करा उठोगे, खिल जाओगे, और यही खिलावट तुम्हे जीवन के परम सत्ता की अनुभूति देगी, जीवन के परमआनंद से तुम्हारा मिलन होगा।

~ओशो
स्त्री काया नही ... ह्रदय हैं
जो छू सको तो स्त्रीत्व छूना

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:08


पुरुषों को अपनी पार्टनर को इग्नोर बिल्कुल नहीं करना चाहिए …
क्योंकि जैसे ही तुम उसे इग्नोर करोगे कोई ना कोई तुमसे ज्यादा केयर प्यार अटेंशन देकर उसे फुर से उड़ा ले जायेगा …
और लड़कियों को भी अपने पार्टनर की इज्जत करनी चाहिए …
लड़ाई झगड़े तो तुम अपने माँ बाप भाई बहनों से भी करती हो ….
तो उनको तो नहीं छोड़ देती …
फिर अपने प्रेमी को छोड़ कर किसी और के पास कैसे चली जाती हो ….
कभी अपने माँ -बाप भाई -बहन की जगह जब तुम दुसरो को नहीं दे सकती ….
तो अपने प्रेमी या पति की जगह किसी और को कैसे दे देती हो……!!
❤️ 💙 💜

काम संहिता🙏

01 Nov, 23:08


औरत की योनि और स्तन उनके शरीर का ऐसा भाग है जिसके लिए मर्द कुछ भी करने को तैयार होते हैं यहां तक कि जो काम उन्होंने जिंदगी में कभी नहीं किया वो काम इसकी चाहत में कर गुजरते हैं

समझ में नहीं आता की ये प्रेम अपनी पत्नी के लिए है या उनके शरीर के लिए, ये लगाव उनसे है या उनके निजी अंगो से

यदि कोई स्त्री किसी पुरुष को अपने निजी अंगो तक पहुंचने दे रही है तो बेशक वो पुरुष उसके जीवन में कुछ खास जगह रखता है

घर में विवाह की बात होती तो मेरे मन में भी ख्याल आता की अब तो वो सब मिलेगा जो हर लड़के को चाहिए होता है,

खैर घर वालो ने शादी के लिए लड़की ढूंढना शुरू कर दिया, और कुछ ही महीने में प्रीति से शादी फिक्स हो गई,

शुरुवाती आकर्षण जिस्मानी होता है, दिखने ने सुंदर सुडौल शरीर, हो सकता हो आप को ये लग रहा हो कैसा लड़का है, लेकिन यकीन मानिए 90% लड़के शादी से पहले ये सब देखते हैं

मन में कई सवाल थे, लेकिन उन सब पर एक सवाल भारी था ये योनि और स्तन दिखने में चुने में कैसे होते होंगे

शादी हो गई, सब अच्छा चल रहा था, प्रीति से प्रेम हो गया था, लेकिन ये समझ नही आता की ये प्रेम प्रीति से है या उसके शरीर से

क्यों की किसी रात यदि प्रीति कुछ करने से मना करती तो मेरा मन खिन्न हो जाता और कई दिन हमारी बात ही नही होती

पर जब हमारे बीच समागम होता तो ना जाने कैसी पल भर में सब ठीक हो जाता,

कुछ समय बाद मेरी पत्नी पेट से होती है, डॉक्टर का इलाज शुरू करवाया, अब मन में एक बेचैनी भी थी की कैसे नए मेहमान की जिमेदारी ली जाए

अभी दिमाग में ये सब चल रहा था, तभी डॉक्टर ने बताया की प्रीति की नॉर्मल डिलीवरी नही हो सकती है ऑपरेशन करना होगा

ऑपरेशन को लेके दिमाग में अलग डर था, तभी कुछ लोगो ने सलाह दी की किसी और डॉक्टर को दिखाओ

2 3 डॉक्टर को दिखाने के बाद ये बात सामने आई की थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन नॉर्मल डिलेवरी करना ज्यादा अच्छा है,

9 मार्च को मैने प्रीति को भर्ती किया, कुछ ही समय बाकी था, बच्चे की डिलीवरी में, लेकिन तभी दर्द की वजह से प्रीति की पल्स गिरने लगी, और वो होश खोने लगी

डॉक्टर जानते थे की अगर ऐसी स्थिति में कुछ गडबड हुआ था तो बच्चा बाहर नही आपाएगा,

तुरंत डॉक्टर अपनी अटेंडेंट को बाहर भेजती हैं

और मुझे अंदर बुलाती हैं

मुझे पूरी बात समझाई गई और बोला गया की अपनी पत्नी को बुलाओ और उसे मोटिवेट करूं

मैने ऐसे ही किया, मेरे सामने मेरी पत्नी नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी, उसकी योनि खुली हुई थी जिसे मैं देख सता था l,

मुझे दिखाई दे रहा था की बच्चे का सिर बाहर दिख रहा है

ये वही जगह थी जहां जिसकी चाहत मुझे हर रात होती थी

बच्चा बाहर आया तुरंत उसके सीने के कपड़े को हटाया गया और उसके स्तन दिख रहे थे और उसी स्तन पर बच्चे को लेता कर साफ कपड़े से ढक दिया गया

ये दोनो शरीर का वही अंग था जिसके लिए पुरुष सब कुछ करने को तैयार होता है उसे पाने की चाहत रखता है

जन्म भी उसी स्थान से होता है और जन्म के तुरंत बाद उसी छाती से गर्मी दी जाती है

लेकिन उस रात के बाद मेरी सोच मेरी पत्नी को लेके बदल गई, एक औरत इतने कष्ट और दर्द सिर्फ इस लिए सहती है की मेरा वंश आगे बढ़ सके

उस दिन मुझे ये समझ आया की मुझे उसके शरीर से नहीं बल्कि उससे प्रेम है

और उससे ज्यादा मेरी आंखों में मेरी मां की इज्जत बढ़ गई, और मुझे ये एहसास हुआ की इस दुनिया में मुझे लाने के लिए मेरी मां ने कितने कष्ट सहे हैं

मेरा मानना है जो लोग अपनी पत्नी को सिर्फ संभोग करने की चीज समझते हैं उन्हें एक बार प्रसव के दौरान अपनी पत्नी को जरूर देखना चाहिए

❤️

लिखित अज्ञात

काम संहिता🙏

01 Nov, 05:32


ये तन, ये मन सब समर्पण के लिए हीं तो है, सब न्योछावर कर देने के लिए हीं तो है। और जवानी ढल जाने के बाद इसे कौन पूछेगा, इसकी रौनक़ भी फीकी हो जाएगी।

जो ताजगी, जो सम्मोहन, जो मदकता, जो आकर्षण अभी है, वो सब दिन तो नहीं रहेगी। इस जवानी में एक मन का मीत मिल जाये, जो खूब प्रेम करे, अंदर तक, तन को रोज रोमांचित करदे। फिर बुढ़ापा भी उसके साथ कामुक हो जाएगी।

ये जवानी बुढ़ापे की जमा पूंजी है, आज मीत जितनी लेगा, वो बुढ़ापे में देगा भी।

अत: यदि मन का मीत मिले तो उसे अपना बना लीजिये। उसे जी भर प्यार दीजिये, इतनी को वो भी डूब जाये इश्क की दरिया में ।

काम संहिता🙏

27 Oct, 02:36


उसके होंठो को चुमा तो अहसास हुआ
इक जल ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए !!!

काम संहिता🙏

27 Oct, 02:33


महिला ने खुद को आईने में देखा और अपने आदमी से पूछा: क्या तुम अब भी मुझसे प्यार करते हो? आदमी ने जवाब दिया: ओह हाँ!
महिला: लेकिन क्या मेरा शरीर वैसा नहीं है जैसा जब हम पहली बार मिले थे?
नहीं, मैंने ध्यान नहीं दिया, आदमी ने जवाब दिया।
उसने अपना हाथ अपने पेट पर रखा और कहा, देखो मेरा पेट बहुत बड़ा और भारी हो गया है, मेरे पैर अब चिकने नहीं रहे। वह आँखों में आँसू लिए उसके पास आई और पूछा, "तुम मुझसे इस तरह प्यार क्यों करते हो?"
उस आदमी ने जवाब दिया: देखो, जब मैं तुम्हारे शरीर को छूता हूँ, तो मुझे तुम्हारा प्यार महसूस होता है, मैं तुम्हारा दयालु हृदय देखता हूँ, मैं तुम्हारी सुंदर आकृति देखता हूँ, मुझे पता है कि यह एक आदर्श आकार है, मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
तुम जिस तरह से दिखती हो, उससे नाराज़ मत हो, जिस तरह से मैं तुम्हें देखता हूँ, उसका आनंद लो और जिस तरह से मैं अभी भी तुम्हें महसूस करता हूँ।
मुझे तुम्हारी आत्मा की कामुकता और दयालुता से प्यार हो गया, न कि तुम्हारे शरीर की हलचल से, और आँसुओं के माध्यम से मैंने उसके चेहरे पर एक मुस्कान खींची, जो फिर से चमकती है।
जीवन और प्रेम में ऐसा ही होना चाहिए, क्योंकि आप अपनी आँखों से नहीं, बल्कि अपने दिल से प्यार करते हैं।

काम संहिता🙏

27 Oct, 02:32


पुरुष और स्त्री का निवास एक मंदिर है जिसमें स्त्री का शरीर एक देवी है, और स्त्री से सम्बन्ध बनाना एक पूजा है।

इस तरह पूजा कभी भी जोर जबरदस्ती नहीं की जा सकती है। इसलिए जब भी हम संबंध में उतरें तो सर्वप्रथम अपने पुरुषोचित अहंकार,अभिमान ,पौरुष को त्याग दें,क्योंकि पुरुष से 16 गुना अधिक कामुक स्त्री होती है लेकिन शर्म की संस्कार उसे नियंत्रित कर लेती है।

पुरुषोचित अहंकार स्त्री के लिए कोई मायने नहीं रखता है, स्त्री चाहती है एक स्वच्छ ,प्रेममय , सम्मानित हृदय ❤️❤️

काम संहिता🙏

25 Oct, 23:36


औरते अक्सर महसूस करती हैं कि संभोग के दौरान पुरुष इतना जल्दबाजी में रहता है कि औरत के पूरे जिस्म को चूम लेता है। फिर उसका वेग इतना प्रबल हो जाता है कि उसका लिंग स्त्री की योनी खोजने लगता है।घर्षण के बाद जब डिस्चार्ज होता है तो ये ही 20 या 25 सैकंड का समय होता है जब वास्तविक चरम सुख मिलता है।
लेकिन इस सारी क्रीड़ा में औरत का तो कोई रोल ही नहीं रहा ना, पुरुष ने अपनी मनमानी की, शरीर को चुमने से लेकर औरत के शरीर को मनमर्जी से दबाने की और योनी में लिंग डालने की। पुरुष को औरते के हर अंग को छूने में, दबाने में मजा आता है। लेकिन औरत को छूने, उसके अंग दबाने में जितना मजा आता है उतना ही औरत को आता है उसके अंग छूआने और दबवाने में।
लेकिन क्या कोई पुरुष औरत को इतना समय दे पाता है कि औरत भी पुरुष को हर तरह से चूमे और उसको छूये। नहीं दे पाते ज्यादातर समय।औरत के कुछ हाथ नहीं आता, आता है तो बस पुरूष के होंठ, वो भी तब, जब पुरुष औरत के उपर लेट कर औरत के होठो के चूमता है।

काम संहिता🙏

25 Oct, 23:35


शादी के बाद किसी और से संबंध बनाना सही है या गलत, यह पूरी तरह से हालात पर निर्भर करता है। हर रिश्ते और स्थिति की अपनी जटिलताएँ होती हैं, इसलिए कोई एक ही नियम सभी पर लागू नहीं हो सकता। ऐसे मामलों में अतिवादी सोच से बचना चाहिए, क्योंकि इससे चीज़ें और बिगड़ सकती हैं। 💭

सबसे पहले, यह समझना जरूरी है कि आपके वैवाहिक जीवन में क्या चल रहा है। यदि किसी वजह से आपका जीवनसाथी आपको शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पा रहा है, तो सबसे पहले खुलकर बातचीत करना जरूरी है। अगर आपका साथी आपकी भावनाओं और जरूरतों को समझता है, तो शायद वह कुछ परिस्थितियों में इसे समझ सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि वह आपको इसके लिए खुली अनुमति दे, लेकिन हो सकता है वह इसका विरोध भी न करे।

अगर ऐसी स्थिति बनती है, तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप ऐसा कोई व्यक्ति ढूंढें जो आपकी शारीरिक ज़रूरतों को पूरा कर सके, लेकिन वो मानसिक रूप से परिपक्व और भरोसेमंद भी हो। यह जरूरी है कि वह आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और पारिवारिक सम्मान को बनाए रखे। अगर आप अपने पारिवारिक दायित्वों को निभाते हुए सीमित और सुरक्षित संबंध रखते हैं, तो इसमें बुराई नहीं मानी जा सकती, बशर्ते कि यह सब समझदारी और सावधानी के साथ किया जाए।

आज भी बहुत से ऐसे अवैध रिश्ते हैं जो आपसी प्रेम और समझदारी से निभाए जाते हैं। जो लोग समझदार होते हैं, वे इसे समझते हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी नासमझी में खुद को और अपने परिवार को मुश्किल में डाल सकते हैं।

हालांकि, शादीशुदा जीवन में अवैध संबंध कभी-कभी गंभीर परिणाम भी ला सकते हैं। ऐसी घटनाएँ आम हैं जहाँ कोई पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर देती है, या पति पर झूठे आरोप लगाकर उसे फँसा देती है। इसका कारण यह होता है कि महिलाएँ अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हैं लेकिन पति की संपत्ति और धन से भी छुटकारा नहीं चाहतीं। ऐसे मामलों में, गंभीर अपराध तक हो सकते हैं।

इसलिए, कोई भी निर्णय लेने से पहले, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यह आपके और आपके परिवार के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक हो। अपनी भावनाओं और ज़िम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट रहें और किसी भी कदम से पहले पूरी समझदारी से सोचना जरूरी है।

काम संहिता🙏

25 Oct, 23:33


सवाल : क्या 50 की उम्र में संभोग करना चाहिए ?
हमारा जवाब :
संभोग करने की उम्र के बारे में कोई निश्चित सीमा नहीं है, लेकिन यह जरूरी है कि दोनों साथी स्वस्थ और सहमत हों। 50 की उम्र में संभोग करना पूरी तरह से सुरक्षित हो सकता है, बशर्ते कि आप अपने स्वास्थ्य और साथी की सहमति का ध्यान रखें।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं:

1. स्वास्थ्य: 50 की उम्र में स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह, या हृदय रोग। ऐसे में अपने डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।
2. सहमति: सुनिश्चित करें कि दोनों साथी सहमत हैं और संभोग करने के लिए तैयार हैं।
3. सुरक्षा: गर्भनिरोधक उपायों का उपयोग करें और यौन संचारित रोगों से बचाव के लिए सावधानी बरतें।
4. संवाद: अपने साथी के साथ खुलकर बात करें और अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताएं।
5. आराम: अपने साथी के साथ आराम से बैठें और संभोग करें।

यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें और उनकी सलाह का पालन करें।

कुछ सामान्य सुझाव:

1. नियमित व्यायाम करें।
2. स्वस्थ आहार लें।
3. तनाव कम करें।
4. नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं।
5. अपने साथी के साथ संवाद बनाए रखें।

याद रखें, संभोग करना एक व्यक्तिगत पसंद है, और यह आपकी स्वास्थ्य और साथी की सहमति पर निर्भर करता है।

काम संहिता🙏

25 Oct, 14:01


7863031029 व्यक्तिगत समस्या का समाधान लेने के लिए इस नंबर पर कॉल करे

काम संहिता🙏

15 Oct, 10:25


अच्छे से अच्छा पुरुष यह पिघलता है🙏🙏

काम संहिता🙏

14 Oct, 10:35


संभोग की चरम सीमा पर जब दो जिस्म एक दूसरे से रगड़ खा रहे होते है तो वो जैसे एक दूसरे में समा जाना चाहते है और चरम सुख की सन्तुष्टि चेहरे पे झलकने लगती है। चेहरा पर आया पसीना और आंखों से बहती अश्रु धारा बताती है कि कितना परिश्रम किया गया है..

काम संहिता🙏

14 Oct, 03:49


तुम किसी स्त्री को निर्वस्त्र कर सकते हो, नग्न नहीं। और जब तुम निर्वस्त्र कर लोगे तब स्त्री और भी गहन वस्त्रों में छिप जाती है। उसका सारा सौंदर्य तिरोहित हो जाता है; उसका सारा रहस्य कहीं गहन गुहा में छिप जाता है। तुम उसके शरीर के साथ बलात्कार कर सकते हो, उसकी आत्मा के साथ नहीं। और शरीर के साथ बलात्कार तो ऐसे है जैसे लाश के साथ कोई बलात्कार कर रहा हो। स्त्री वहां मौजूद नहीं है। तुम उसके कुंआरेपन को तोड़ भी नहीं सकते, क्योंकि कुंआरापन बड़ी गहरी बात है।
लाओत्से वैज्ञानिक की तरह जीवन के पास नहीं गया निरीक्षण करने। उसने प्रयोगशाला की टेबल पर जीवन को फैला कर नहीं रखा है। और न ही जीवन का डिसेक्शन किया है, न जीवन को खंड-खंड किया है। जीवन को तोड़ा नहीं है। क्योंकि तोड़ना तो दुराग्रह है; तोड़ना तो दुर्योधन हो जाना है। द्रौपदी नग्न होती रही है अर्जुन के सामने। अचानक दुर्योधन के सामने बात खतम हो गई; चीर को बढ़ा देने की प्रार्थना उठ आई। वैज्ञानिक पहुंचता है दुर्योधन की तरह प्रकृति की द्रौपदी के पास; और लाओत्से पहुंचता है अर्जुन की तरह--प्रेमातुर; आक्रामक नहीं, आकांक्षी; प्रतीक्षा करने को राजी, धैर्य से, प्रार्थना भरा हुआ। लेकिन द्रौपदी की जब मर्जी हो, जब उसके भीतर भी ऐसा ही भाव आ जाए कि वह खुलना चाहे और प्रकट होना चाहे, और किसी के सामने अपने हृदय के सब द्वार खोल देना चाहे।
तो जो रहस्य लाओत्से ने जाना है वह बड़े से बड़ा वैज्ञानिक भी नहीं जान पाता। क्योंकि जानने का ढंग ही अलग है। लाओत्से का ढंग शुद्ध धर्म का ढंग है। धर्म यानी प्रेम। धर्म यानी अनाक्रमण। धर्म यानी प्रतीक्षा। और धीरे-धीरे राजी करना है। धर्म एक तरह की कोघटग है। जैसे तुम किसी स्त्री के प्रेम में पड़ते हो, उसे धीरे-धीरे राजी करते हो। हमला नहीं कर देते।
ओशो
ताओ उपनिषद भाग # 6 ,

2,509

subscribers

954

photos

4

videos