दैनिक सुविचार @deniksuvichar Channel on Telegram

दैनिक सुविचार

@deniksuvichar


दैनिक सुविचार (Hindi)

दैनिक सुविचार एक टेलीग्राम चैनल है जो मनोरंजन और प्रेरणादायक सुविचारों से भरा है। यहां आपको हर दिन नए सुविचार मिलेंगे जो आपकी जिंदगी को और सुंदर बनाएंगे। चैनल का उद्देश्य लोगों को खुश और प्रेरित रखना है, ताकि वे हर दिन एक नये उत्साह और ऊर्जा से जीते। दैनिक सुविचार आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं पर सोचने के लिए प्रेरित करेगा। यहां सुविचार न केवल आपके मन को शांति देंगे, बल्कि आपको नई दिशा में ले जाने में मदद करेंगे। चैनल के मेम्बर्स के लिए हर दिन एक नया सुविचार एक नयी चुनौती होता है, जिससे उन्हें नई सोच विकसित करने का मौका मिलता है। अगर आप भी अपने जीवन में पॉजिटिविटी को बढ़ाना चाहते हैं और हर दिन नए उत्साह से जीना चाहते हैं, तो दैनिक सुविचार चैनल जॉइन करें और नए सुविचारों का लाभ उठाएं। चैनल में सदस्यता मुफ्त है और आप अपने दोस्तों और परिवार से भी इसे साझा कर सकते हैं। तो अब सोचना बंद करें और दैनिक सुविचार के साथ अपने जीवन को नयी दिशा दें!

दैनिक सुविचार

20 Nov, 01:36


तेरे गिरने में, तेरी हार नहीं। तू आदमी है, अवतार नही।। गिर, उठ, चल, दौड़, फिर भाग,

क्योंकि जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नही।।

वक़्त तो रेत है फिसलता ही जायेगा जीवन एक कारवां है चलता चला जायेगा मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियां थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के न आएगा।

दैनिक सुविचार

19 Nov, 03:45


. 🌹जय गुरुदेव 🌹
आज के आदमी को ना वादा पसन्द है,
ना कायदा पसंद है,
उसे तो सिर्फ और सिर्फ अपना फायदा पसंद है...!!

🚩
▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁
हरि बोल💓🥰🙏🏼

दैनिक सुविचार

18 Nov, 04:09


🌸अनमोल मोती🌸
कोहरे से एक अच्छी
बात सीखने को मिली
कि जब जीवन में कोई
रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो
बहुत दूर तक देखने की
कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम
चलो रास्ता खुलता जायेगा
🌹 आपका हर पल मंगलमय हो🌹

दैनिक सुविचार

17 Nov, 02:17


सुप्रभात

न कद बडा न पद बडा मुशिबत मे जो साथ खडा वो सबसे बडा..

Good Morning

दैनिक सुविचार

16 Nov, 01:47


उठिए.... जागिये.... मुस्कुराइए.... और प्रभु को धन्यवाद दीजिए कि हम और आप स्वस्थ हैं और अपनों के साथ हैं...

Good morning

दैनिक सुविचार

15 Nov, 02:14


...

जब बात आ जाए आत्मसम्मान पर तो आवाज़ उठाना जरुरी है, जब ना करे कद्र कोई...

तो दूरी बना लेना जरुरी है,

कब तक झुकते रहें हम

किसी के अपमान के आगे,

खुद की सम्मान के लिए कभी-कभी

ऐतराज़ जाताना जरुरी है।।

दैनिक सुविचार

14 Nov, 00:43


जो मन को छुआ करते हैं, वही अपने हुआ करते है...

दैनिक सुविचार

13 Nov, 02:32


अनमोल विचार

[दिल की गहराइयों से]

इस संसार में मनुष्य कितना लोभी होता है, बूँदी का लड्डू उसे देता है, जो उसे सलाम करता है और काजू की बर्फी उसे देता है, जिसे वह सलाम करता है। बात कड़वी जरूर है, लेकिन सौ प्रतिशत सही है।

दैनिक सुविचार

12 Nov, 02:50


🌹🔱 जय गुरुदेव 🔱🌹

मर्यादा लाघ कर,
वाह वाही लुटना,
कोई बड़ी बात नही है.

मजा तो तब है,
जब संस्कारों की मर्यादा मे रह कर,
हुकुमत की जाए...

हरि बोल💓🥰🙏🏼

दैनिक सुविचार

11 Nov, 02:34


💥स्नेह वंदन💥
🤔.✍️..✍️...✍️
"अपेक्षा"
और
"उपेक्षा"
ये दोनों ऐसी भावनायें हैं..
जो मजबूत से मजबूत सम्बन्धों की नींव को हिलाकर रख देती है...
🌹༺꧁🙏꧂༻🌹

दैनिक सुविचार

10 Nov, 04:04


💥स्नेह वंदन💥
🤔.✍️..✍️...✍️
मुकम्मल कहां हुई,
"जिंदगी"
किसी की भी..
"आदमी"
हर पल कुछ खोता ही रहा,
कुछ पाने के लिए...
🌹༺꧁🙏꧂༻🌹

दैनिक सुविचार

09 Nov, 03:48


꧁जय श्री कृष्णा꧂
जब भी विनाश होने
का प्रारंभ होता है...
शुरुवात वाणी के
संयम खोने से होती है.
🍁🌿सुप्रभात🌿🍁

दैनिक सुविचार

08 Nov, 04:06


*🌹🌹सुप्रभात🌹🌹*
*सिर्फ़ चाहने से कुछ नहीं होता*,
*भूख होनी चाहिए,*
*किसी चीज को पाने के लिए।*
🌹 *आपका हर पल मंगलमय हो*🌹

दैनिक सुविचार

07 Nov, 04:07


लोग बहुत अच्छे होते हैं, अगर हमारा वक़्त अच्छा हो तो...

•सुप्रभात

दैनिक सुविचार

06 Nov, 02:28


Emotions

"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है !! फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है !!

नहीं जरूरत, बूढ़ों की अब, हर बच्चा, बुद्धिमान बहुत है !! उजड़ गए, सब बाग बगीचे, दो गमलों में, शान बहुत है !!

मट्ठा, दही, नहीं खाते हैं, कहते हैं, जुकाम बहुत है!! पीते हैं, जब चाय, तब कहीं, कहते हैं, आराम बहुत है!!

बंद हो गई, चिट्ठी, पत्री, व्हाट्सएप पर, पैगाम बहुत है !! झुके-झुके, स्कूली बच्चे, बस्तों में, सामान बहुत है !!

नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़, ऐंठ, अहसान बहुत है !! सुविधाओं का, ढेर लगा है यार. पर इंसान, परेशान बहुत है !!

दैनिक सुविचार

05 Nov, 04:00


चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान.... क्योंकि बदलने वाले अक्सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैं....!!!

दैनिक सुविचार

04 Nov, 03:55


जो पीड़ा तुम स्वयं बर्दाश्त नहीं कर सकते वो किसी और को भी मत दो प्रकृति का नियम है कि आज तुम जो दूसरों को दोगे कल वही पाओगे।

दैनिक सुविचार

03 Nov, 03:52


!! सुप्रभात!!

खुश रहना है तो अपनी जिन्दगी के फैसले अपनी परिस्थितियों को देखकर करें

दुनिया को देखकर नहीं..!

दैनिक सुविचार

02 Nov, 04:34


पैरों में यदि जान हो तो मंज़िल दूर नही,,,, और दिल में यदि स्थान हो तो अपने दूर नहीं,,,,,,।

सुप्रभात

Good Morning

दैनिक सुविचार

01 Nov, 15:29


https://whatsapp.com/channel/0029Va4TOcPKQuJG8yI65p0q

शायरी जोक्स ग्रुप में जरूर जुड़े

दैनिक सुविचार

31 Oct, 03:52


सुप्रभात

यूँ ही नहीं आती खुबसुरती इंद्रधनुष पर, अलग अलग रंगो को अपनी अकड़ छोड़ कर एक होना पड़ता है..

रिश्ते भी ऐसे ही होते है..

दैनिक सुविचार

30 Oct, 05:23


कितना सुंदर लिखा है किसी ने.....

प्यास लगी थी गजब की, मगर पानी मे जहर था... पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते !!

बस यही दो मसले, जिंदगी भर ना हल हुए, ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए !!

वक़्त ने कहा... काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा... काश थोड़ा और वक़्त होता !!

शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हु कि जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता..!!

दैनिक सुविचार

29 Oct, 04:25


मकान & इंसान

टूटकर ही नया बनता..

दैनिक सुविचार

28 Oct, 04:42


सब पढ़ाया गया हमे... त्रिकोण, चौकोण, लघुकोण, समकोण परंतु जो जीवन में सबसे उपयोगी था वही नही पढ़ाया गया।।

।।... दृष्टिकोण..।।

!! शुभ प्रभात !!

दैनिक सुविचार

26 Oct, 23:05


अच्छी राय और अच्छी चाय सिर्फ कहीं-कहीं मिलती हैं

दैनिक सुविचार

26 Oct, 04:04


हम इच्छाओं की कतार लगा दे, या आशाओं के अम्बार, परंतु सुख का ताला केवल और केवल संतुष्टि की चाबी से ही खुलता है, खुशियाँ तो बहुत सस्ती हैं इस दुनियाँ में, लेकिन अक्सर हम ढूंढते हैं उसे महँगी दुकानो में...
जय श्री कृष्ण.....🙏🏼🙏🏼🙏🏼

दैनिक सुविचार

25 Oct, 03:37


रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं दिल की शुद्धि होनी चाहिए

दैनिक सुविचार

25 Oct, 02:13


🌳🦚आज की कहानी🦚🌳


💐💐 मन चंगा तो कठौती में गंगा 💐💐



माघी पूर्णिमा, 1398 ई. में धर्म की नगरी काशी में "संत रविदास जी" का जन्म हुआ था।
रविदास जी को रैदास जी के नाम से भी जाना जाता है। इनके माता-पिता चर्मकार थे। इन्होंने अपनी आजीविका के लिए पैतृक कार्य को अपनाया लेकिन इनके मन में भगवान की भक्ति पूर्व जन्म के पुण्य से ऐसी रची बसी थी कि, आजीविका को धन कमाने का साधन बनाने की बजाय संत सेवा का माध्यम बना लिया।

संत और फकीर जो भी इनके द्वार पर आते उन्हें बिना पैसे लिये अपने हाथों से बने जूते पहनाते। इनके इस स्वभाव के कारण घर का खर्च चलाना कठिन हो रहा था।

इसलिए इनके पिता ने इन्हें घर से बाहर अलग रहने के लिए जमीन दे दिया। जमीन के छोटे से टुकड़े में रविदास जी ने एक कुटिया बना लिया।
जूते बनाकर जो कमाई होती उससे संतों की सेवा करते, इसके बाद जो कुछ बच जाता उससे अपना गुजारा कर लेते थे।

https://whatsapp.com/channel/0029Va4TOcPKQuJG8yI65p0q
एक दिन एक ब्राह्मण इनके द्वार आये और कहा कि गंगा स्नान करने जा रहे हैं एक जूता चाहिए।
इन्होंने बिना पैसे लिया ब्राह्मण को एक जूता दे दिया।
इसके बाद एक सुपारी ब्राह्मण को देकर कहा कि, इसे मेरी ओर से गंगा मैया को दे देना।
ब्राह्मण रविदास जी द्वारा दिया गया सुपारी लेकर गंगा स्नान करने चल पड़ा। गंगा स्नान करने के बाद गंगा मैया की पूजा की और जब चलने लगा तो अनमने मन से रविदास जी द्वारा दिया सुपारी गंगा में उछाल दिया।

तभी एक चमत्कार हुआ गंगा मैया प्रकट हो गयीं और रविदास जी द्वारा दिया गया सुपारी अपने हाथ में ले लिया। गंगा मैया ने एक सोने का कंगन ब्राह्मण को दिया और कहा कि इसे ले जाकर रविदास को दे देना।
ब्राह्मण भाव विभोर होकर रविदास जी के पास आया और बोला कि आज तक गंगा मैया की पूजा मैने की लेकिन गंगा मैया के दर्शन कभी प्राप्त नहीं हुए।
लेकिन आपकी भक्ति का प्रताप ऐसा है कि गंगा मैया ने स्वयं प्रकट होकर आपकी दी हुई सुपारी को स्वीकार किया और आपको सोने का कंगन दिया है।
आपकी कृपा से मुझे भी गंगा मैया के दर्शन हुए। इस बात की ख़बर पूरे काशी में फैल गयी।
रविदास जी के विरोधियों ने इसे पाखंड बताया और कहा कि अगर रविदास जी सच्चे भक्त हैं तो दूसरा कंगन लाकर दिखाएं।
विरोधियों के कटु वचनों को सुनकर रविदास जी भक्ति में लीन होकर भजन गाने लगे। रविदास जी चमड़ा साफ करने के लिए एक बर्तन में जल भरकर रखते थे।
इस बर्तन में रखे जल से गंगा मैया प्रकट हुई और दूसरा कंगन रविदास जी को भेंट किया।
रविदास जी के विरोधियों का सिर नीचा हुआ और संत रविदास जी की जय-जयकार होने लगी।

इसी समय से यह दोहा प्रसिद्ध हो गया।

‼️मन चंगा तो कठौती में गंगा !‼️

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए जुड़िये एक कहानी सुंदर सी,,,, जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaA9AohDDmFX8KAAUY39

हिंदी शायरियां ग्रुप को join/Follow करो
👇👇👇👇👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029Va4TOcPKQuJG8yI65p0q



सदैव प्रसन्न रहिये।

जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।
🙏🙏🙏🙏🌳🦚🦚🌳🙏🙏🙏🙏

दैनिक सुविचार

24 Oct, 03:31


_🌺आज का विचार🌺_


_✍🏻...अगर आपको जीवन में डर को जीतना है तो हाथ पर हाथ रख कर मत बैठिये, उठिये और अपने आप को उस काम में मशगूल करलो जो आप पसन्द करते हैं.!!


_॥ जय श्री राधे कृष्णा ॥_
_🌺🌷सुप्रभात🌷🌺_

दैनिक सुविचार

23 Oct, 06:27


💥स्नेह वंदन💥
🤔.✍️..✍️...✍️
एक अजीब सी 'दौड़' है,
ये जिन्दगी,_
"जीत" जाओ,
तो
कई अपने "पीछे छूट" जाते हैं
और
हार जाओ तो,
अपने ही "पीछे छोड़ जाते हैं...
😥
🌹༺꧁🙏꧂༻🌹

दैनिक सुविचार

22 Oct, 02:29


.
🌹जय गुरुदेव 🌹
जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि सामने वाला गलत नहीं है सिर्फ उसकी सोच हमसे अलग है..,
उस दिन जीवन से दुःख समाप्त हो जायेंगे..!!
हरि बोल💓🙏🏼🥰

दैनिक सुविचार

21 Oct, 01:52


बात छोटी हैं पर गहरी हैं जीवन में सिर्फ उन लोगों को चुनो जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे हो...!

सुप्रभात

दैनिक सुविचार

20 Oct, 01:36


💥स्नेह वंदन💥
🤔.✍️..✍️...✍️
एक अजीब सी 'दौड़' है,
ये जिन्दगी,_
"जीत" जाओ,
तो
कई अपने "पीछे छूट" जाते हैं
और
हार जाओ तो,
अपने ही "पीछे छोड़ जाते हैं...
😥
🌹༺꧁🙏꧂༻🌹

दैनिक सुविचार

19 Oct, 01:44


_सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम लो,_

_अगर वो हमारे अंदर नहीं है तो कहीं नहीं है।_

_🌺शुभ दिन🌺_

दैनिक सुविचार

18 Oct, 03:05


कभी किसी के सामने
अपनी सफाई पेश मत करना
क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है
उसे जरूरत नही
और जिसे तुम पर विश्वास नही
वो मानेगा ही नही…..

दैनिक सुविचार

18 Oct, 02:40


*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*


*💐💐लक्ष्य प्राप्ति💐💐*


एक किसान के घर एक दिन उसका कोई परिचित मिलने आया। उस समय वह घर पर नहीं था।

उसकी पत्नी ने कहा: वह खेत पर गए हैं। मैं बच्चे को बुलाने के लिए भेजती हूं। तब तक आप इंतजार करें।

कुछ ही देर में किसान खेत से अपने घर आ पहुंचा। उसके साथ-साथ उसका पालतू कुत्ता भी आया।

कुत्ता जोरों से हांफ रहा था। उसकी यह हालत देख, मिलने आए व्यक्ति ने किसान से पूछा... क्या तुम्हारा खेत बहुत दूर है ?

किसान ने कहा: नहीं, पास ही है। लेकिन आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं ?

उस व्यक्ति ने कहा: मुझे यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि तुम और तुम्हारा कुत्ता दोनों साथ-साथ आए...
लेकिन तुम्हारे चेहरे पर रंच मात्र थकान नहीं जबकि कुत्ता बुरी तरह से हांफ रहा है।

किसान ने कहा: मैं और कुत्ता एक ही रास्ते से घर आए हैं। मेरा खेत भी कोई खास दूर नहीं है। मैं थका नहीं हूं। मेरा कुत्ता थक गया है। इसका कारण यह है कि मैं सीधे रास्ते से चलकर घर आया हूं, मगर कुत्ता अपनी आदत से मजबूर है।

वह आसपास दूसरे कुत्ते देखकर उनको भगाने के लिए उसके पीछे दौड़ता था और भौंकता हुआ वापस मेरे पास आ जाता था।

फिर जैसे ही उसे और कोई कुत्ता नजर आता, वह उसके पीछे दौड़ने लगता।

अपनी आदत के अनुसार उसका यह क्रम रास्ते भर जारी रहा। इसलिए वह थक गया है।

देखा जाए तो यही स्थिति आज के इंसान की भी है।

जीवन के लक्ष्य तक पहुंचना यूं तो कठिन नहीं है, लेकिन राह में मिलने वाले कुत्ते, व्यक्ति को उसके जीवन की सीधी और सरल राह से भटका रहे हैं।

इंसान अपने लक्ष्य से भटक रहा है और यह भटकाव ही इंसान को थका रहा है।

यह लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। आपकी ऊर्जा को रास्ते में मिलने वाले कुत्ते बर्बाद करते है।

भौंकने दो कुत्तों को और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में सीधे बढ़ते रहो.. फिर एक ना एक दिन मंजिल मिल ही जाएगी।

लेकिन इनके चक्कर में पड़ोगे तो थक ही जाओगे। अब ये आपको सोचना है कि किसान की तरह सीधी राह चलना है या उसके कुत्ते की तरह।
~~~
सफलता के लिए सही समय की नहीं, सही निर्णय की जरूरत होती है।
प्रेम दुर्लभ है उसे पकड़ कर रखें, क्रोध बहुत खराब है, उसे दबाकर रखें।
भय बहुत भयानक है, उसका सामना करें, स्मृतियाँ बहुत सुखद है उन्हें संजोकर रखें।

*ऐसे और पोस्ट देखने के लिए जुड़िये एक कहानी सुंदर सी,,,, जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇*

https://whatsapp.com/channel/0029VaA9AohDDmFX8KAAUY39

*हिंदी शायरियां ग्रुप को join/Follow करो*👇👇👇👇👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029Va4TOcPKQuJG8yI65p0q


सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।
🙏🙏🙏🙏🌳🦚🦚🌳🙏🙏🙏🙏

दैनिक सुविचार

18 Oct, 02:40


https://chat.whatsapp.com/Goj0MYBemphLU5FbE9lBlY

हिंदी कहानियों के साथ साथ आपको हिंदी& साउथ फिल्में भी देखनी हो तो आप इस ग्रुप में जरूर जुड़े।🙏🙏🙏🙏🙏

दैनिक सुविचार

17 Oct, 03:23


_🌺जय श्री राम 🌺_


**_✍🏻...जीवन में कभी भी इतना मत बोलिए कि लोग आपके चुप होने की प्रती
क्षा करें बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइये कि लोग आपको दुबारा सुनने की प्रतीक्षा करें.!!_**

_॥ जय श्री राधे कृष्णा ॥_
_🌺🌷सुप्रभात🌷🌺_

दैनिक सुविचार

16 Oct, 02:31


जिद, गुस्सा, गलती, लालच और अपमान, खर्राटों की तरह होते है जो दूसरा करे तो चुभते है परन्तु स्वयं करे तो एहसास तक नहीं होता..!!

दैनिक सुविचार

15 Oct, 03:07


सुख का आनंद और दुख का समाधान ही जीवन है..

सुप्रभात

दैनिक सुविचार

14 Oct, 03:28


(कल का क्या भरोसा)

किसी की जिंदगी छोटी, तो किसी की बड़ी होती है! मौत किसी के दरवाज़े पर, तो किसी के सिर पर खड़ी होती है! कौन जाने किसी के हिस्से में, कल का सुरज आएगा कि नहीं! जिससे मुंह फुलाकर बैठे हो आज़, वो क्या पता कल मिल पाएगा की नहीं! दिल से जुड़े रिश्तों को, युं ना गलतफहमियों का शिकार बनाइए! मन-मुटाव की इस गांठ को, इतना कस कर ना लगाइए! ये वक्त की रेत हाथों से, पल में फिसल जाएगी! तुम आवाज़ लगाते रहोगे, और वो बहुत दुर निकल जाएगी!

दैनिक सुविचार

12 Oct, 23:37


ज़हर से ही "मौत" हो.. ज़रूरी तो नहीं,,,,,

"अपमान" की एक घूंट से भी,,,,,

सांसें थमने लगतीं हैं

दैनिक सुविचार

12 Oct, 01:40


जिंदगी बहुत छोटी है इसे ऐसे लोगों के साथ बिताए,

जो आपको हसाए और महसूस कराए की आप उनके लिए जरूरी है..!

दैनिक सुविचार

11 Oct, 03:14


शांत रहना सीखें, आपका गुस्सा किसी और की जीत है.... Believe in God, एक दिन सब ठीक हो जाएगा..

Good Morning

1,569

subscribers

48

photos

2

videos