🌺🍁 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲 - 𝟓 - 𝐣𝐚𝐧. 𝟐𝟎𝟐𝟓 🍁🌺
🌷 “ जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो !!
•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•
𝟏. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्य के रूप में शामिल हुआ है ?
💥👉 पाकिस्तान
𝟐. हाल ही में किसे उत्तर प्रदेश अशीनास्थ सेवा चयन आयोग (𝐔𝐏𝐒𝐒𝐒𝐂) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
💥👉 डॉ सत्यनारायण साबत
𝟑. हाल ही में किसे 𝐀𝐒𝐒𝐎𝐂𝐇𝐀𝐌 का महासचिव नियुक्त किया गया है ?
💥👉 मनीष सिंघल
𝟒. हाल ही में किसने राजस्थान के कोटा में सुपोषित माँ अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया है ?
💥👉 ओम बिडला
𝟓. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 'ग्रामीण भारत महोत्सव 𝟐𝟎𝟐𝟓' का उद्घाटन किया है ?
💥👉 नई दिल्ली
𝟔. हाल ही में कौन 𝐈𝐂𝐌𝐑-राष्ट्रीय पोषण संस्थान की नई प्रमुख बनी हैं ?
💥👉 भारती कुलकर्णी
𝟕. हाल ही में तेनजिंग यांगकी किस राज्य की पहली महिला 𝐈𝐏𝐒 अधिकारी बनी हैं ?
💥👉 अरुणाचल प्रदेश
𝟖. हाल ही में अमरीका के किस प्रांत ने छात्रों पर होमवर्क के मानसिक तनाव को कम करने के लिए एक नया कानून पारित किया है ?
💥👉 कैलिफोर्निया
𝟗. हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ 'अपनी सेना को जानो' मेले का आयोजन किया है ?
💥👉 हैदराबाद
𝟏𝟎. हाल ही में 𝟖वां 'कौतिक' अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
💥👉 नैनीताल
𝟏𝟏. हाल ही में 𝟑𝟏वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कहाँ शुरू हुयी है ?
💥👉 भोपाल
𝟏𝟐. हाल ही में वन पारिस्थितिकी तंत्र को हरित सकल घरेलू उत्पाद से जोड़ने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
💥👉 छत्तीसगढ़
𝟏𝟑. हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का 𝟏𝟖वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
💥👉 भुवनेश्वर
𝟏𝟒. हाल ही में 𝐁𝐥𝐢𝐧𝐤𝐢𝐭 ने किस शहर में 𝟏𝟎 मिनट में एम्बुलेंस सेवा शुरू की है ?
💥👉 गुरुग्राम
𝟏𝟓. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 𝟐𝟎𝟐𝟒 में वाहनों की खुदरा बिक्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुयी है ?
💥👉 𝟗%
•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•
𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇🎗️👇
𝐉𝐨𝐢𝐧 ➤
https://t.me/Daily_Current_Affair_RWA
🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️🌺🎗️
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
𝙱𝚈🔥 ⃝➥ 🇦 🇰 - 𝟒𝟕 - 𝐋𝐨𝐯𝐞𝐫'𝐬
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬