भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार, प्रत्येक वर्ष 10 फरवरी को "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल है, जिसके अंतर्गत 1 से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में, जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्यों की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार, आपके विद्यालय में दिनांक 13 फरवरी 2025 को कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों को कृमि नाशक औषधि (ALBENDAZOLE 400mg) की एकल खुराक प्रदान की जाएगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि दिनांक 13 फरवरी 2025 को अपने विद्यार्थी की अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे वे इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ प्राप्त कर सकें।
आपके सहयोग हेतु धन्यवाद।