UPSC PoST🇮🇳

@upsc_post


🇮🇳 जब पढ़ाई में मन न
लगे....तो मोटिवेट होने के
लिए ज्वाइन करें हमारा
मोटिवेशनल
चैनल....❤️

UPSC PoST🇮🇳

15 Oct, 15:42


तीव्र बुद्धि वाले लोग आत्मा
परमात्मा की चर्चा करते हैं।

मध्यम बुद्धि वाले संसार की
घटनाओं पर चर्चा करते हैं।

और कम बुद्धि वाले तो एक दूसरे की
निंदा और चुगली ही करते रहते हैं।
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

UPSC PoST🇮🇳

17 Sep, 15:18


नेक लोगों की संगत से हमेशा
भलाई ही मिलती हैं क्योंकि
हवा जब फूलो से गुज़रती है,
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हैं।
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

UPSC PoST🇮🇳

17 Sep, 15:17


वर्तमान ही अनमोल है
इसलिए मौज से जी लो
कारण कि भूतकाल वापस आता नहीं
और भविष्य की किसी को खबर नहीं!

खुश रहना है तो
जिंदगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देख कर ले
दुनिया को देखकर नहीं..
क्योंकि जो दुनिया को देखकर
फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते हैं..l
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

वृक्ष कभी इस बात पर दुःखी नहीं होता
कि उसने कितने पुष्प खो दिए !                              
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर,
क्या नया कर सकते हैं इस पर विचार करें..

UPSC PoST🇮🇳

14 Sep, 06:15


❇️ 14th सितंबर

🪴 हिंदी दिवस


🔸हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि देवनागिरी लिपि में हिंदी भाषा को भारत में आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था।

🔸हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाने के उनके प्रयासों के लिए यह दिन 14 सितंबर, 1949 को बोहर राजेंद्र सिंह की जयंती भी है।

🔸भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार, भारत में 22 अनुसूचित भाषाओं में से हिंदी को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाया गया है।

🔸 सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाएँ  (डेटाबेस एथनोलॉग का 22वां संस्करण )

1. अंग्रेजी  (1132 मिलियन )
2. मंदारिन (1117 मिलियन )
3. हिंदी     (615 मिलियन )


🪴 1950 में हिंदी भाषा को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था
🔥 ⃝➥@IAS_IPS_Post

🪴 पृथ्वीराज रासो हिंदी साहित्य में लिखी गई पहली महाकाव्य कविता थी।

🪴 बिहार हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करने वाला भारत का पहला राज्य है ।

🪴 संविधान की 8वीं अनुसूची में राजभाषा का उल्लेख है।

UPSC PoST🇮🇳

13 Sep, 17:10


ज्ञान, धन और विश्वास
तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे,
तीनों में बहुत प्यार भी था।

एक वक्त ऐसा आया जब
तीनों को जुदा होना पड़ा…!

तीनों ने एक दूसरे से सवाल
किया की हम कहाँ मिलेंगे?

ज्ञान ने कहाँ -
मैं मंदिर, विद्यालय में मिलूँगा…
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post
धन ने कहाँ -
मैं अमीरों के पास मिलूँगा…

विश्वास चुप था,
दोनों ने चुप होने की वजह
पूछी तो विश्वास ने रोते हुए कहाँ -
मैं एक बार चला गया तो फिर कभी
नहीं मिलूँगा…॥

UPSC PoST🇮🇳

13 Sep, 17:08


❤️भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं
जो रास्ता आसान लगता हैं
लेकिन उसका मतलब यह नहीं
कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती हैं !
अपने रास्ते ख़ुद चुनियें क्यों कि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता !!📖✔️

🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

UPSC PoST🇮🇳

07 Sep, 05:45


🕉 गणपति बप्पा मोरया!

@UPSC_PoST की तरफ़ से आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌸विघ्नहर्ता भगवान गणेश आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करें और आपको ज्ञान, शक्ति और समृद्धि प्रदान करें।

इस पर्व पर एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने सपनों को पूरा करने का संकल्प लें।
जोश और दृढ़ संकल्प के साथ,
One Day Exam की तैयारी करें और सफलता की ओर बढ़ें। 💪गणपति बप्पा मोरया!

हर सफल कदम के साथ आपके जीवन में नई संभावनाएं और खुशियों का आगमन हो। 🙏

जुड़ें रहिए
UPSC_PoST के साथ और हर दिन पाएं नई प्रेरणा!
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

🔔 Stay Motivated, Stay Focused! 🔔

UPSC PoST🇮🇳

07 Sep, 04:33


संघर्ष नहीं जिनके जीवन में, वह भी बड़े अभागे होंगे या तो प्रण को तोड़ा होगा या फिर रण से भागे होंगे..!
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

UPSC PoST🇮🇳

06 Sep, 05:09


❤️जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर
आता है नया जीवन हरियाली
तीज भी आप सभी की जिंदगी में
लेकर आए नई शुरुआत,
नए अवसर, ढेरों खुशियां..!🙏

🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

Happy Hariyali Teej 2024 !

UPSC PoST🇮🇳

29 Aug, 07:06


📖बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती है उसे जिंदगी कहते हैं..!🎈✔️

🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

UPSC PoST🇮🇳

14 Aug, 20:10


सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

🇮🇳 आइए स्वतंत्रता, एकता और प्रगति की भावना का जश्न मनाएं। हमारा देश शांति और समृद्धि के साथ चमकता रहे। जय हिंद!

UPSC PoST🇮🇳

11 Aug, 13:40


दुनिया में दो तरह के लोग
होते हैं,......
एक वो जो मौका आने पर
साथ छोड़ देते हैं..
और दूसरे वो जो साथ देने के
लिये मौका ढूँढ लेते है...!
अच्छे लोगों से रिश्ता रखिये
जीवन बेहतर होगा ...!!

UPSC PoST🇮🇳

28 Jul, 03:49


❤️गलत कदम मत उठाओ
क्योंकि फिर से शुरू करना मुश्किल है,
Step by Step चलते जाओ
सब कुछ मिलेगा..!
🌱

UPSC PoST🇮🇳

26 Jul, 15:48


🗓️ 26 July Celebrated As 👇

➡️ Kargil Vijay Diwas

UPSC PoST🇮🇳

22 Jul, 13:10


नमस्कार बच्चों 🙏🏻
दिल की बात

अगर बात अच्छी लगे तो अपने उन दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जिनको आप वाकई दिल से सफल होते देखना चाहते हो..

बच्चों बहुत बार देखा होगा खुद को confuse होते हुए कि किस चीज की तैयारी करूँ ताकि आसानी से नौकरी मिल सके...


समस्या
क्योंकि कई बार बहुत सोचने के बाद हम लक्ष्य बना लेते है कि इस Exam की तैयारी करेंगे कुछ दिनों बाद दूसरी vacancy आ जाती है और फिर हमारा मन भटकता कि ये बेहतर है और अब पहले वाली तैयारी छोड़कर नई वाली भर्ती की तैयारी का मन बनाते है और बार बार ऐसा ही होता जाता है जिससे हमारा Goal हर बार कमजोर होता जाता है और अंततः हम यह decision नहीं ले पाते कि किसकी तैयारी करना ज्यादा बेहतर रहेगा...?

समाधान

आपने अक्सर देखा होगा कि मेरा selection किसी एक vacancy में भी मुश्किल हो रहा है और कोई आपका साथी या आपका कोई जानने वाला लगातार कई Competitive Exams को clear कर जाता है.. और इस कारण हम और demotivate होते चले जाते हैं कि मैं ही क्यों हर बार रह जाता हूँ, और दूसरी तरफ उनका ही Example देकर हमारे घर वाले या रिश्तेदार हमे ताने देकर हमारे जले पर नमक का काम करते हैं.. जिसके कारण हम खुद को हारा हुआ मानने लगते हैं... अब आप ही बताइए कि एक मन से हारा हुआ इंसान कैसे आज के इतने भारी Competition में खुद को साबित कर पाएगा?

मैं बताता हूँ आप में और आपके साथी में क्या अन्तर था?
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

आपके साथी ने ना, कभी किसी Exam को Target रख कर तैयारी नहीं की थी..
बल्कि उसने अपने Subject को strong किया...क्योंकि हर किसी Competitive Exams में लगभग वही Subjects Maths, Reasoning, GS, Eng/हिन्दी आते हैं जो भी बच्चा Exam Specific तैयारी न करके अपने Subjects को strong करने का Target बनाता है.. उसका Selection लगभग हर Competitive Exam में आसानी से होता चला जाता है..
आपको सिर्फ यही करना है... अपने weak subjects पर काम उस समय करो जब आप पर Exam date का बोझ ना हो क्योंकि Exam Date आने पर सिर्फ प्रेशर बढ़ता है तैयारी नहीं..

तो आज से अपनी सोच बदले तैयारी भर्ती की नहीं Subjects को strong करने की करें ...

Thanks 😊

UPSC PoST🇮🇳

07 Jul, 15:07


#प्रेम
प्रेम सिर्फ शारिरिक नही होता हैं ,
प्रेम किसी व्यक्ति से नही होता हैं ,
प्रेम व्यक्तित्व से होता हैं ,
इंसान के व्यवहार से होता हैं ,
किसी की बातो से जब मन को खुशी मिलती हैं ,
किसी की परवाह जब तुम्हें सुकूँ देती हैं ,
🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post
तुम कितने अनमोल हो उसके लिए ,
जब कोई तुम्हें ये महसूस कराता हैं ,
अपने व्यस्त समय मे से भी ,
जो आपके लिए समय निकालता हैं ,
जिसको आप समझते हो और
जो तुम्हें समझता हो ,
ऐसे इंसान से हर बार आपको प्यार होगा ,
क्योंकि प्रेम व्यक्ति से नही व्यक्तित्व से होता हैं..!

UPSC PoST🇮🇳

03 Jul, 13:20


🪴राते भी अच्छी होगी, मंज़र भी अच्छा होगा, आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर, सब कुछ अच्छा होगा...!!🌱

🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

UPSC PoST🇮🇳

25 Jun, 04:48


🪴जहां बदलना जरूरी हो जाता है वहां बदलना सीखिए ..!🌱

🔥 ⃝➥
@IAS_IPS_Post

3,649

subscribers

198

photos

5

videos