1. इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था ?
Ans ➺ रॉबर्ट वालपोल
2. भारत की वित्तीय राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ मुंबई
3. राज्य अपहरण नीति का प्रवर्तक कौन था ?
Ans ➺ लार्ड डलहौजी
4. ‘मार्ले मिंटो सुधार’ कब प्रस्तुत किया गया था ?
Ans ➺ 1909
5. पम्पास कहाँ के घास का मैदान है ?
Ans ➺ दक्षिण अमेरिका
6. सूर्य में उपस्थित नोकिया ईंधन क्या है ?
Ans ➺ हाइड्रोजन
7. भारत के पश्चिमी समुद्री तट को क्या कहाँ जाता है ?
Ans ➺ कोंकण तट
8. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
Ans ➺ चालुक्य
9. व्यापारिक वैसलीन किससे निकाला जाता है ?
Ans ➺ पेट्रोलियम
10. ध्वनि तरंगे किससे होकर यात्रा नहीं कर सकती है ?
Ans ➺ निर्वात
11. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
Ans ➺ श्रीमती इंदिरा गांधी
12. सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ कोणार्क
13. ‘केप कोड’ किसके समीप स्थित है ?
Ans ➺ फ्लोरिडा
14. सुड्डा जलडमरूमध्य किसके बीच स्थित है ?
Ans ➺ जावा तथा सुमित्रा
15. भारत में चुनाव की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
Ans ➺ ग्राम पंचायत
16. ‘भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ सरोजिनी नायडू
17. ध्वनि का वेग किसमें अधिक होता है ?
Ans ➺ इस्पात
18. इन्फ्लूएंजा रोग किससे होता है ?
Ans ➺ वायरस
19. बांग्लादेश कब स्वतंत्र राष्ट्र बना ?
Ans ➺ 1971
20. जैन धर्म के कुल कितने तीर्थंकर हुए ?
Ans ➺ 24
21. मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
Ans ➺ बाबर
22. ‘पंच परमेश्वर’ किसकी रचना है ?
Ans ➺ प्रेमचंद
23. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ उत्तराखंड
24. मुस्लिम लीग का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ अमृतसर
25. नार्वेस्टर (गर्म एवं शुष्क हवा ) का संबंध किससे है ?
Ans ➺ न्यूजीलैण्ड
26. संचायक बैटरियों में किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans ➺ सीसा
27. निओलिथिक का क्या अर्थ है ?
Ans ➺ ‘नव -पाषाण काल’
28. ज्वालामुखी के मुख को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ क्रेटर
29. हृदयाघात का कारण क्या है ?
Ans ➺ कोलेस्ट्रॉल
30. वास्कोडिगामा कहाँ का यात्री था ?
Ans ➺ पुर्तगाल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⭕👉@Star_Classes_Official
⭕👉@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬