UPPSC ZONE @uppsc_zone Channel on Telegram

UPPSC ZONE

@uppsc_zone


#GS_Hindi_pyq_mcq_quiz
#His_Phy_Chem_Bio_Pol_Eco
#UPPSC, #UPSC, #UPPCS, #RO_ARO, #SSC, #UPSSSC #PET #Banking, #Railway, #RRB, #IBPS, #SBI, #Defence, #Police, #RBI etc.

Contact Owner-
@N.S.Pathak

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT (English)

Welcome to UPPSC ZONE, your go-to Telegram channel for all things related to UPPCS RO ARO CSAT exams. Whether you are a student preparing for these exams or someone interested in general knowledge, history, physics, chemistry, biology, politics, economics, and more, this channel is perfect for you.

Our channel provides GS Hindi pyq mcq quiz, helping you test your knowledge and prepare effectively for your exams. We cover topics related to UPPSC, UPSC, UPPCS, RO ARO, SSC, UPSSSC, PET, Banking, Railway, RRB, IBPS, SBI, Defence, Police, RBI, and more. We have a wide range of questions and resources to help you excel in your studies.

If you have any questions or need assistance, feel free to contact the owner of the channel, @Deshdeepak_Chaudhary. Join UPPSC ZONE now and take your exam preparation to the next level!

UPPSC ZONE

10 Jan, 16:30


आज रात 10 बजे polity टेस्ट के लिए तैयार रहना सभी

सब्जेक्ट[मूल अधिकार व डीपीएसपी]

अपने सभी मित्रो को शेयर कर दीजिए

https://t.me/uppcsgszone

UPPSC ZONE

10 Jan, 10:14


निबंध कार्यक्रम

https://t.me/uppsc_zone

UPPSC ZONE

10 Jan, 09:46


UPPSC ZONE pinned «उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की विशेषताएं 1) कृषि आधारित अर्थव्यवस्था Ex>राज्य के GsDP में 26% योगदान, राज्य में कुल कृषि क्षेत्र आकार 160.95लाख हेक्टेयर 2) उच्च विकास दर Ex>2023 24 विकास दर 19 परसेंट अनुमानित, महामारी के बाद से निरंतर 14% से अधिक आर्थिक…»

UPPSC ZONE

10 Jan, 09:42


उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की विशेषताएं

1) कृषि आधारित अर्थव्यवस्था
Ex>राज्य के GsDP में 26% योगदान, राज्य में कुल कृषि क्षेत्र आकार 160.95लाख हेक्टेयर
2) उच्च विकास दर

Ex>2023 24 विकास दर 19 परसेंट अनुमानित, महामारी के बाद से निरंतर 14% से अधिक आर्थिक वृद्धि दर्ज की गई

3) विशाल मानव संसाधन
Ex>कुल 24 करोड़ जनसंख्या में से 56 प्रतिशत कार्यशील जनसंख्या

4) सेवा प्रदान क्षेत्रीय रचना
Ex>सेवा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक योगदान 46%

5) विश्वसनीय निवेश गंतव्य
Ex>global इन्वेस्टर्स सबमिट 2023 में 40 लाख करोड़ का निवेश

6) कृषि उत्पादकता
Ex>इंडिया'एस फूड बॉस्केट

7) पर्यटन का महत्व
Ex>घरेलू पर्यटन प्राप्तकर्ता में प्रथम स्थान

8) निम्न प्रति व्यक्ति आय
Ex>96136 rs जबकि राष्ट्रीय आय 1.97 लाख

GS 6 Uppcs value addition

https://t.me/uppsc_zone

UPPSC ZONE

10 Jan, 02:54


आज के करंट अफेयर्स के क्वेश्चन कर दिए गए हैं आप लोग यह वाला चैनल अवश्य ज्वाइन कर लें इसी चैनल पर संडे को निबंध लेखन कार्यक्रम भी होगा साथ ही साथ डेली आपको हिंदी की क्विज,polityकी क्विज और प्रतिदिन का करंट अफेयर्स भी
https://t.me/uppcsgszone
सभी साथी इस ग्रुप को अवश्य ज्वाइन कर लें।

UPPSC ZONE

10 Jan, 02:52


https://t.me/uppcsgszone

UPPSC ZONE

09 Jan, 18:07


Polity की क्विज डेली १० बजे हो रही चैप्टरवाइज़ चल रहे अभी।इसके बाद भारत का भूगोल फिर एक एक करके हमारी टीमसारे विषयों का टेस्ट करा देगी।इसी संडे करेंट अफेयर्स का टेस्ट होगा और सारे प्रश्न वही आयेगे जो डेली आप लोग सुबह हल करते है।जिससे आपको कम से कम १०० प्रश्न अच्छे से नवंबर के याद हो जाएं
इस रविवार का शेड्यूल इस प्रकार है
सुबह १० बजे लाइव क्विज टेस्ट करेंट अफेयर्स
सुबह निबंध लेखन जिसे शाम पांच बजे तक कभी भी जमा कर दो।
शाम को हिंदी रिवीजन टेस्ट 60 प्रश्नl
रात्रि १० बजे polity क्विज।
Polity के 150 प्रश्न की pdf से टेस्ट मेरी टीम कराएगी।polity के पूरा समापन होने के बाद उसके पूर्व दो दिन का अवकाश रहेगा भरपूर पढ़ के आओ फिर pdf में जबरदस्त प्रश्नों से लड़ो।टेलीग्राम quiz में कुछ सरल प्रश्न बन रहे जिससे अभी मनोबल अच्छा बना रहे पर pdf का टेस्ट बहुत ही धुंआधार होने वाला है।आपको मजा आ जाएगा हमारी टीम ने सब तैयारी कर ली गई है।
सब कुछ योजनाबद्ध काम हो रहा।पढ़ाई में व्यस्त रहिए😊😊😊
टीम UPPSC जोन आपके हित में सदैव तत्पर।
@pathaklok पर कुछ भी जानकारी के लिए लिखते रहिए।

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

25 Oct, 06:54


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 25 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के कितने जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए दो रेलवे परियोजनाएं मंजूर की गई हैं?
(a) 5 जिले
(b) 6 जिले
(c) 8 जिले
(d) 10 जिले

2. लीडरशिप समिट 2024 की मेजबानी किसने की?
(a) आईआईटी गुवाहाटी
(b) आईआईटी वाराणसी
(c) आईआईटी पटना
(d) आईआईटी दिल्ली

3. किसे हाल ही में ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) सौम्या स्वामीनाथन
(c) उर्मिला चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं

4. हर साल संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अक्टूबर
(b) 22 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 24 अक्टूबर

5. विश्व विकास सूचना दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 22 अक्टूबर
(b) 23 अक्टूबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 25 अक्टूबर

उत्तर:-

1. (c) 8 जिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने रेल मंत्रालय की दो रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जिनकी कुल अनुमानित लागत 6,798 करोड़ रुपये (लगभग) है. 3 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिलों को कवर करने वाले दो प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 313 किलोमीटर तक बढ़ा देंगे.

2. (a) आईआईटी गुवाहाटी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी के सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट (सीसीडी) ने "लीडरशिप समिट 2024" की सफलतापूर्वक मेजबानी की. यह दो दिवसीय कॉर्पोरेट-अकादमिक कार्यक्रम "युवा प्रतिभाओं को संवारना" थीम पर केन्द्रित था.

3. (c) उर्मिला चौधरी

नेपाल की उर्मिला चौधरी को नस्लीय समानता और मानवाधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए ग्लोबल एंटी-रेसिज्म चैंपियनशिप अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्होंने 42 सहकारी समितियों के माध्यम से पूर्व बंधुआ मजदूरों को सशक्त बनाने के लिए फ्रीड कमलारी डेवलपमेंट फोरम की सह-स्थापना की.  

4. (d) 24 अक्टूबर

इस साल पूरी दुनिया में संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 79वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. 24 अक्टूबर 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर लागू हुआ था. भारत और सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों सहित कई देशों ने मूलभूत दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किये थे.   

5. (c) 24 अक्टूबर

विश्व विकास सूचना दिवस हर साल 24 अक्टूबर को मनाया जाता है, इस साल इसकी 51वीं वर्षगांठ है. यह दिवस प्रमुख विकास समस्याओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और उन्हें हल करने की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करता है. इस दिवस के मनाये जाने की घोषणा साल 1972 में की गयी थी.     

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

23 Oct, 04:39


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 23 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. BRICS शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका

2. उड़ान योजना के तहत यूपी के किस जिले में नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया?
(a) हापुड़
(b) सहारनपुर
(c) बाराबंकी
(d) जौनपुर

3. राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) लखनऊ
(c) पटना
(d) पणजी

4. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' को किस देश ने नाम दिया है?
(a) बांग्लादेश
(b) थाईलैंड
(c) क़तर
(d) भारत

5. राष्ट्रमंडल खेलों के 2026 संस्करण से कई खेलों को बाहर कर दिया गया है, इसका आयोजन कहां होगा?
 (a) गोल्डकोस्ट
(b) बर्मिंघम
(c) ग्लासगो
(d) नई दिल्ली

उत्तर:-

1. (b) रूस  

वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य के बदलते दौर में, रूस के कज़ान में 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक BRICS शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी रूस कर रहा है. इस शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका और पांच नए सदस्य मिस्र, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब और इथियोपिया  भाग ले रहे है.

2. (b) सहारनपुर

पीएम मोदी ने उड़ान योजना के तहत रीवा (मध्य प्रदेश), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) में हवाई अड्डों का उद्घाटन किया. सरकार ने हाल ही में उड़ान योजना को 10 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.

3. (d) पणजी

राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन पणजी में किया जा रहा है. राजस्थान के लाखन सिंह ने पुरुषों की S4 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वहीं S5 100 मीटर फ़्रीस्टाइल में, ओडिशा के नरहरि ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. महाराष्ट्र के चैतन्य ने एस6 100 मीटर फ्रीस्टाइल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता.  

4. (c) क़तर

चक्रवाती तूफान 'दाना' के गुरुवार सुबह ओडिशा तट से टकराने की आशंका है और हवा की गति 120 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा तैयार उष्णकटिबंधीय चक्रवात नामकरण प्रणाली के अनुसार कतर द्वारा चक्रवात दाना का नाम रखा गया था.

5. (c) ग्लासगो

साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने जिन 12 खेलों में पदक जीता था, उनमें से छह को 2026 संस्करण से बाहर कर दिया गया है. जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, टेबल टेनिस और कुश्ती शामिल है. राष्ट्रमंडल खेलों का 2026 संस्करण ग्लासगो में आयोजित किया जायेगा. साल 2022 CWG में भारत ने 22 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते थे.

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

22 Oct, 12:45


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 22 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. राष्ट्रीय महिला आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) विजया किशोर राहतकर
(c) नेहा सिन्हा
(d) बांसुरी स्वराज

2. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) अदार पूनावाला
(c) कुमार मंगलम
(d) अभ्युदय जिंदल

3. आरबीआई ने हाल ही में नवी फिनसर्व सहित कितने एनबीएफसी पर प्रतिबंध लगाया?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

4. भारतीय सेना 'स्वावलंबन शक्ति अभ्यास' का आयोजन किस राज्य में कर रही है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश

5. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन है?
(a) कगिसो रबाडा
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) टिम साउदी
(d) कुलदीप यादव

उत्तर:-

1. (b) विजया किशोर राहतकर

केंद्र सरकार ने हाल ही में विजया किशोर राहतकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का अध्यक्ष नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के तहत की गई है. उनका कार्यकाल तीन साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए की गयी है. राहतकर NCW के 9वें अध्यक्ष हैं जो वह रेखा शर्मा का स्थान लेंगी. 

2. (d) अभ्युदय जिंदल

राष्ट्रीय व्यापार संघ, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल को नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा नई दिल्ली में आयोजित आईसीसी के वार्षिक पूर्ण बैठक में की गयी, जहां केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि थे. 

3. (c) 4

देश की केन्द्रीय बैंक आरबीआई ने हाल ही में ने अनुपालन मुद्दों पर नवी फिनसर्व सहित चार तीन एनबीएफसी पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चार एनबीएससी (आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और नवी फिनसर्व लिमिटेड) को ऋण स्वीकृत करने और वितरण करने से रोक दिया है.         

4. (d) उत्तर प्रदेश

भारतीय सेना की सुदर्शन कोर झाँसी के पास बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में "स्वावलंबन शक्ति अभ्यास" का आयोजन कर रही है. इस अभ्यास में लगभग 1,800 सैनिक, 210 बख्तरबंद वाहन और विमान भाग ले रहे हैं. 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य नई और उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके सेना की युद्ध क्षमताओं में सुधार करना है.

5. (a) कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. कगिसो रबाडा ने जब अपना 300वां टेस्ट विकेट लिया तब उन्होंने 11,817 बॉल फेंकी थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम था. उन्होंने 12,602 बॉल पर ये कारनामा किया था.  

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

19 Oct, 03:35


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 19 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) ने कहां लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की?
(a) दुबई
(b) कुवैत सिटी
(c) मनामा
(d) अबू धाबी

2. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उच्च स्तर के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत वित्तपोषण कितने बैंकों के साथ समझौता किया है? 
(a) 05
(b) 06
(c) 08
(d) 10

3. गुरप्रीत पाल सिंह ने ग्रीस में ACO विश्व शतरंज चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता?
(a) गोल्ड
(b) सिल्वर
(c) ब्रॉन्ज
(d) कोई नहीं

4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में घोषित करने की तैयारी कर रहा है?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) गुजरात

5. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसके नाम की सिफारिश की गई है?
(a) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
(b) जस्टिस राजकुमार सिन्हा
(c) जस्टिस संजीव खन्ना
(d) जस्टिस सूर्यकांत

6. किसे हाल ही में को JSW स्पोर्ट्स में क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया?
(a) अजय जडेजा
(b) राहुल द्रविड़
(c) सौरव गांगुली
(d) अनिल कुंबले

उत्तर: -

1. (c) मनामा

भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) - आईएनएस तीर और आईसीजीएस वीरा ने 16 अक्टूबर 24 को मनामा, बहरीन में अपनी लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की. समुद्री प्रशिक्षुओं सहित 1TS के एक प्रतिनिधिमंडल ने नौसेना सहायता सुविधा, बहरीन का दौरा किया और टास्क फोर्स 59 के बारे में जानकारी भी हासिल की. 

2. (d) 10

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उच्च स्तर के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत वित्तपोषण को बढ़ावा देने के लिए दस बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. इसके तहत नौ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक निजी बैंक के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया गया है.

3. (a) गोल्ड

भारत के FIDE मास्टर गुरप्रीत पाल सिंह ने ग्रीस के क्रेते में ACO विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. गुरप्रीत को ग्रैंडमास्टर और पूर्व अंडर-10 विश्व चैंपियन सहज ग्रोवर जैसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए जाना जाता है.

4. (a) उत्तराखंड

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने हाल ही में राज्य भर के 416 मदरसों में संस्कृत को अनिवार्य विषय बनाने की योजना बनाई है. बोर्ड राज्य के संस्कृत विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि वर्तमान में, 100 से अधिक मदरसों में अरबी पढ़ाई जाती है. 

5. (c) जस्टिस संजीव खन्ना

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है. बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को रिटायर हो रहे है. वहीं  जस्टिस खन्ना 13 मई, 2025 को रिटायर होने वाले है. 

6. (c) सौरव गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली को हाल ही में JSW स्पोर्ट्स में क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. JSW स्पोर्ट्स आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स (एसएटी20 लीग) जैसी क्रिकेट संपत्तियों की देखरेख का काम करता है.  

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

19 Oct, 01:15


सविधान के सभी अनुच्छेद

▪️अनुच्छेद 1 :- संघ कानाम और राज्य क्षेत्र

▪️अनुच्छेद 2 :- नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना

▪️अनुच्छेद 3 :- राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन

▪️अनुच्छेद 4:- पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां

▪️अनुच्छेद 5 :- संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता

▪️अनुच्छेद 6 :- भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता

▪️अनुच्छेद 7 :-पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता

▪️अनुच्छेद 8 :- भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता

▪️अनुच्छेद 9 :- विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर नागरिकता का ना होना

▪️अनुच्छेद 10 :- नागरिकता के अधिकारों का बना रहना

▪️अनुच्छेद 11 :- संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन

▪️अनुच्छेद 12 :- राज्य की परिभाषा

▪️अनुच्छेद 13 :- मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां

▪️अनुच्छेद 14 :- विधि के समक्ष समानता

▪️अनुच्छेद 15 :- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध

▪️अनुच्छेद 16 :- लोक नियोजन में अवसर की समानता

▪️अनुच्छेद 17 :- अस्पृश्यता का अंत

▪️अनुच्छेद 18 :- उपाधीयों का अंत

▪️अनुच्छेद 19 :- वाक् की स्वतंत्रता

▪️अनुच्छेद 20 :- अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण

▪️अनुच्छेद 21 :-प्राण और दैहिक स्वतंत्रता

▪️अनुच्छेद 21 क :- 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार

▪️अनुच्छेद 22 :- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण

▪️अनुच्छेद 23 :- मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम

▪️अनुच्छेद 24 :- कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत

▪️अनुच्छेद 25 :- धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता

▪️अनुच्छेद 26 :-धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता

▪️अनुच्छेद 29 :- अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण

▪️अनुच्छेद 30 :- शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार

▪️अनुच्छेद 32 :- अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार

▪️अनुच्छेद 36 :- परिभाषा

▪️अनुच्छेद 40 :- ग्राम पंचायतों का संगठन

▪️अनुच्छेद 48 :- कृषि और पशुपालन संगठन

▪️अनुच्छेद 48क :- पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा

▪️अनुच्छेद 49:- राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण

▪️अनुच्छेद 50 :- कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण

#PrelimsFact Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

18 Oct, 03:19


UPPSC पर संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करने का दबाव।

Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

17 Oct, 02:58


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 17 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई ?
A) 2%
B) 3%
C) 4%
D) 5%

2. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
A) उमर अब्दुल्ला
B) मनोज सिन्हा
C) सुरिंदर कुमार चौधरी
D) फारूक अब्दुल्ला

3. आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल की गई भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
A) मिताली राज
B) झूलन गोस्वामी
C) नीतू डेविड
D) हरमनप्रीत कौर

4.  23वीं एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) एस जयशंकर
C) राजनाथ सिंह
D) पीयूष गोयल

5. विशाखापत्तनम में एनएसटीआई के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किसने किया?
A) राजनाथ सिंह
B) पीयूष गोयल
C) चिराग पासवान
D) जयंत चौधरी

उत्तर:-

1. B) 3%

केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो दीवाली से पहले लागू होगी. इससे पहले महंगाई भत्ता 42% था. इस 3% वृद्धि के साथ, महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) 1 जुलाई, 2024 से 45% तक पहुँच जाएगा.

2. C) सुरिंदर कुमार चौधरी

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर 2024) को श्रीनगर में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस मौके पर जम्मू क्षेत्र के एक प्रमुख चेहरे सुरिंदर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री (DCM) के रूप में नियुक्त किया गया. यह समारोह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

3. C) नीतू डेविड

आईसीसी ने हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक, भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी नीतू डेविड और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को इसमें शामिल किया गया है. 

4. B) एस जयशंकर

16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में आयोजित 23वीं एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया. इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की, जिसमें चीन, रूस, ईरान और मध्य एशियाई देशों के नेता भी शामिल हुए. क्षेत्रीय सहयोग और स्थिरता को बढ़ाने के लिए 2001 में एससीओ की स्थापना की गई थी.

5. D) जयंत चौधरी

16 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने विशाखापत्तनम में आंध्र मेडिकल टेक जोन (एएमटीजेड) परिसर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) के विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) के तहत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन (CSA) में प्रशिक्षण प्रदान करेगा. 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू होकर, यह केंद्र प्रशिक्षकों को डिजिटल कौशल में दक्ष बनाएगा.

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

17 Oct, 01:33


आंखों से हटी पट्टी, हाथ में संविधान... 'न्याय की देवी' की प्रतिमा में दिखे ये बदलाव

सुप्रीम कोर्ट में 'न्याय की देवी' वाली प्रतिमा में बड़े बदलाव किए गए हैं. अबतक इस प्रतिमा पर लगी आंखों से पट्टी हटा दी गई है. वहीं, हाथ में तलवार की जगह भारत के संविधान की कॉपी रखी गई है.

#PrelimsBooster Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

16 Oct, 02:59


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 16 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह 
(c) एकनाथ शिंदे 
(d) चिराग पासवान

2. भारतीय नौसेना के नए जहाज 'समर्थक' का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) हिंदुस्तान शिपयार्ड
(b) एलएंडटी शिपयार्ड
(c) मज़गांव डॉक शिपबिल्डर्स
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स

3. हाल ही में एस परमेश को किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) बीएसफ
(b) एनआईए
(c) सीआरपीएफ
(d) भारतीय तटरक्षक बल

4. सितंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) कामिंदु मेंडिस
(c)  संजु सैमसन
(d) जो रूट

5. जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप कौन शपथ लेंगे?
(a) फारुख अब्दुल्ला
(b) उमर अब्दुल्ला
(c) महबूबा मुफ़्ती
(d) इनमें से कोई नहीं

6. हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) अभिषेक रंजन
(b) रमेश कुमार गर्ग
(c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
(d) रेखा मेहता

उत्तर:

1. (a) नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का भी उद्घाटन किया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस, एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है.

2. (b) एलएंडटी शिपयार्ड

भारतीय नौसेना के नए बहुउद्देश्यीय पोत (एमपीवी) 'समर्थक' (Samarthak) का निर्माण एलएंडटी शिपयार्ड द्वारा किया गया है. यह जहाज कट्टुपल्ली शिपयार्ड में स्वदेशी निर्माण के तहत बनाया गया, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है. इसका लॉन्च भारतीय नौसेना की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

3. (d) भारतीय तटरक्षक बल

हाल ही में केंद्र सरकार ने एस परमेश को भारतीय तटरक्षक बल का नया प्रमुख नियुक्त किया है. परमेश पूर्व डीजी राकेश पाल के निधन के बाद पदभार संभालेंगे. तीन दशकों से अधिक की सेवा के साथ, परमेश ने उप महानिदेशक (संचालन और तटीय सुरक्षा) और प्रमुख आईसीजी जहाजों के कमांड सहित कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी है.

4. (b) कामिंदु मेंडिस

हाल ही में श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को सितंबर के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. मेंडिस अपने टेस्ट करियर के पहले आठ मैचों में से प्रत्येक में पचास का आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए. वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को सितंबर के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

5. (b) उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. नई सरकार का गठन जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को हटाने के बाद हुआ है, जो 2019 में पूर्व राज्य के पुनर्गठन के बाद से लागू था.

6. (c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता

हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को नियुक्त किया गया है. आरबीआई ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के रूप में मंजूरी दे दी है. उन्होंने संस्थापक एमडी और सीईओ चंद्र शेखर घोष का स्थान लिया, जिन्होंने 9 जुलाई, 2024 को इस्तीफा दे दिया था.

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

13 Oct, 03:04


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन

🧑‍💻  1885 का कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन।
◆स्थान -बम्बई।
◆ अध्यक्ष - व्योमेश चन्द्र बनर्जी दो बार अध्यक्ष (1885,1892)
◆ 72 प्रतिनधियों ने भाग लिया।
◆ दादा भाई नौरोजी के सुझाव पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नाम रखा गया।

🧑‍💻  1886 कांग्रेस का अधिवेशन ।
◆ स्थान -कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - दादा भाई नौरोजी (तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने 1886,1893,1906)

🧑‍💻  1887 का कांग्रेस अधिवेशन ।
◆ स्थान - मद्रास।
◆ अध्यक्ष - बदरुद्दीन तैय्यब ( कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष थे)

🧑‍💻 1888 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - इलाहाबाद।
◆ अध्यक्ष - जॉर्ज यूले (प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष)

🧑‍💻  1896 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी।
◆ इस अधिवेशन में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का पहली बार गायन किया गया।

🧑‍💻  1905 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - वारणसी।
◆ अध्यक्ष - गोपाल कृष्ण गोखले।
◆ स्वदेशी आंदोलन का समर्थन।

🧑‍💻   1906 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - दादा भाई नैरोजी।
◆ इस अधिवेशन में पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया गया।

🧑‍💻   1907 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - सूरत।
◆ अध्यक्ष - रास बिहारी घोष।
◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस का विभाजन ।

🧑‍💻  1911 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - विशन नारायण दर।
◆ इस अधिवेशन में पहली बार जन गण मन का गान किया गया।

🧑‍💻  1916 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - लखनऊ।
◆ अध्यक्ष - अम्बिकचरण मजूमदार।
◆ इस अधिवेशन में कांग्रेस-लीग के बीच लखनऊ पैक्ट (पृथक निर्वाचन स्वीकार)
◆ नरम दल और गरम दल एक हुए।

🧑‍💻 1917 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कलकत्ता।
◆ अध्यक्ष - एनी बेसेंट ( कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनी )
◆ तीन महिलाएं कांग्रेस की अध्यक्ष बनी ।
◆ 1917 में एनी बेसेंट।
◆ 1925 में सरोजिनी नायडू (प्रथम भातीय महिला )
◆ 1933 में नलनी सेन गुप्ता।

🧑‍💻 1919 का कांग्रेस अधिवेशन
◆ स्थान - अमृतसर।
◆ अध्यक्ष - मोती लाल नेहरू ( दो बार अध्यक्ष बने 1919,1928)

🧑‍💻  1920 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - नागपुर।
◆ अध्यक्ष - वीर राघवाचारी।
◆ असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।
◆ कांग्रेस द्वारा पहली बार भाषाई आधार पर प्रान्तों के गठन की बात की गई।

🧑‍💻 1924 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - बेलगाँव ( कर्नाटक )
◆ अध्यक्ष - महात्मा गांधी ( मात्र एक बार )

🧑‍💻  1929 का कांग्रेस अधिवेशन ।
◆ स्थान - लाहौर।
◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
◆ इस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित हुआ।
◆ 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने का निश्चय किया गया।

🧑‍💻  1931 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - कराची।
◆ अध्यक्ष - बल्लभ भाई पटेल।
◆ इस अधिवेशन में मौलिक अधिकार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।
◆ इसी अधिवेशन में गाँधी ने कहा था गाँधी मर सकते हैं परतन्तु गांधीवाद नहीं।

🧑‍💻  1936 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - लखनऊ।
◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
◆ इसी अधिवेशन में नेहरू ने कहा मैं समाजवादी हूँ।

🧑‍💻  1937 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - फैजपुर।
◆ अध्यक्ष - जवाहर लाल नेहरू।
◆ पहली बार कांग्रेस का अधिवेशन किसी गॉव में हुआ।

🧑‍💻  1938 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - हरिपुरा ( गुजरात )
◆ अध्यक्ष - सुभाष चंद्र बोस।
◆ इसी अधिवेशन में राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन।

🧑‍💻  1939 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान - त्रिपुरी ( जबलपुर, मध्यप्रदेश)
◆ अध्यक्ष -सुभाष चंद्र बोस।
◆ इसी अधिवेशन में गाँधी जी से विवाद होने के कारण सुभाष द्वारा त्यागपत्र दिया जाना तथा  राजेन्द्र प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया।

🧑‍💻  1940 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ स्थान -  रामगढ़।
◆ अध्यक्ष - अबुल कलाम आजाद।
◆ ये सबसे लंबे समय तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे 1940-1945 तक।

🧑‍💻  1947 का कांग्रेस अधिवेशन।
◆ अध्यक्ष - जे.बी. कृपलानी।

#PrelimsFact Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

12 Oct, 03:32


╭───────────────────╮
        डेली डोज़ : 12 अक्टूबर 2024
           By#D.D. Chaudhary
╰───────────────────╯

1. टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लिया टाटा
(b) माया टाटा
(c) नोएल टाटा
(d) एन चंद्रशेखरन

2. बिहार के किस जिले में स्थापित किया जायेगा राज्य का दूसरा टाइगर रिज़र्व?
(a) कैमूर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) भागलपुर

3. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी क्लीन एनर्जी के लिए किस आईआईटी के साथ सहयोग किया है?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी दिल्ली
(d) आईआईटी खडगपुर

4. आईआरएफसी लिमिटेड का नया सीएमडी किसे नियुक्त किया गया?
(a) आलोक कुमार
(b) मनोज कुमार दुबे
(c) अजय सिन्हा
(d) राजीव कपूर

5. हाल ही में किस टेनिस स्टार ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की?
(a) कार्लोस अल्कारेज
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे

6. साल 2024 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार हान कांग को प्रदान किया गया, वह किस देश की है?
(a) स्पेन
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान

उत्तर:-

1. (c) नोएल टाटा

नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, वह रतन टाटा के सौतेले भाई हैं और टाटा समूह में गहरी भागीदारी रखते हैं. वह टाइटन सहित टाटा की कई कंपनियों में बोर्ड मेंबर है. वहीं टाटा संस की कमान नटराजन चंद्रशेखरन के हाथों में है, जो 2017 से चेयरमैन हैं.   

2. (a) कैमूर

केंद्र सरकार ने बिहार राज्य के दूसरे टाइगर रिजर्व को अस्थायी मंजूरी दे दी है. यह रिज़र्व राज्य के कैमूर जिले में स्थापित किया जायेगा. यह निर्णय बिहार राज्य सरकार के एक प्रस्ताव के बाद आया और इसका उद्देश्य क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण में सुधार करना है. कैमूर के जंगल बिहार में सबसे बड़े हैं, जिनका क्षेत्रफल 1,134 वर्ग किमी है.     

3. (c) आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने क्लीन एनर्जी ट्रांजीशन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. एमओयू का उद्देश्य नीति विश्लेषण, ऊर्जा प्रौद्योगिकी रुझानों पर सूचना आदान-प्रदान करना है. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी एक पेरिस स्थित स्वायत्त अंतरसरकारी संगठन है, इसकी स्थापना 1974 में हुई थी.

4. (b) मनोज कुमार दुबे

हाल ही में मनोज कुमार दुबे को आईआरएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गयी है. मनोज कुमार इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स से पढ़ें है और वित्त और रेलवे प्रशासन, भारतीय रेलवे में कार्य का अनुभव भी है.

5. (b) राफेल नडाल

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने 22 बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब अपने नाम किया है. साथ ही वह करियर में गोल्डन स्लैम हासिल करने वाले भी खिलाड़ी है. नडाल ने अपने करियर में 92 एटीपी एकल खिताब जीते है, जिसमें एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है.      

6. (c) दक्षिण कोरिया

साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग (Han Kang) को सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार हान को उनके गहन काव्यात्मक गद्य के लिए दिया गया. स्वीडिश अकादमी ने इस अवार्ड की घोषणा की है, इसके साथ 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन की राशि भी प्रदान की जाएगी. 

#dailydose Join @uppsc_zone

UPPSC ZONE : UPPCS RO ARO CSAT

11 Oct, 02:59


भारत के पर्वत, पहाड़ियाँ व राज्य

🔹कराकोरम, कैलाश श्रेणी – भारत एवं चीन

🔹लद्दाख श्रेणी – भारत (जम्मू कश्मीर)

🔹जास्कर श्रेणी – जम्मू कश्मीर

🔹पीरपंजाल श्रेणी – जम्मू कश्मीर

🔹नंगा पर्वत (8126) – जम्मू कश्मीर

🔹कामेत पर्वत (7756) – उत्तराखंड

🔹नंदा देवी (7817) – उत्तराखंड

🔹धौलागिरि (8172) – हिमाचल प्रदेश

🔹गुरू शिखर (1722) – राजस्थान

🔹मांउट एवरेस्ट (8848) – नेपाल

🔹खासी,जयंतिया,गारो पहाडियां - असम-मेघालय

🔹नागा पहाड़ी – नागालैण्ड

🔹अरावली श्रेणी – गुजरात, राजस्थान,दिल्ली

🔹माउंटआबू (1722) – राजस्थान

🔹विन्ध्याचल श्रेणी – मध्य प्रदेश

🔹सतपुड़ा पहाड़ी – मध्य प्रदेश

🔹महादेव पहाड़ी(धूपगढ़ 1350) – मध्य प्रदेश

🔹मैकाल पहाड़ी (अमरकंटक 1036) मध्य प्रदेश

🔹राजमहल पहाड़ी – झारखण्ड

🔹सतमाला पहाडी – महाराष्ट्र

🔹अजंता श्रेणी – महाराष्ट्र

🔹महेन्द्रगिारि पहाड़ी – उड़ीसा

🔹महाबलेषवर पहाड़ी – महाराष्ट्र

🔹नीलगिरि पहाड़ी – तमिलनाडू

🔹अन्नामलाई पहाड़ी (1695) – तमिलनाडू

🔹छोटा नागपुर का पठार – झारखंड

🔹बुंदेलखण्ड पठार –  (म.प्र., उ.प्र

🔹बघेल खण्ड पठार – म.प्र

🔹तेलांगना पठार- आंध्र प्रदेश (नर्मदा के दक्षिण)

🔹मैसूर पठार – कर्नाटक

🔹दोदाबेटा – केरल, तमिलनाडू

🔹इलाइची पहाड़ियां – केरल, तमिलनाडू

🔹डाफ्ला पहाड़ियां – अरूणाचल प्रदेश

🔹मिषमी पहाड़िया – अरूणाचल प्रदेश

🔹मिकिर पहाड़ी – अरूणाचल प्रदेश

🔹लूशाई  – मिजोरम

🔹गाडविन आस्टिन चोटी (के2) जम्मू-कश्मीर

🔹कंचनजंघा – सिक्किम
#PrelimsFact Join @uppsc_zone

2,340

subscribers

160

photos

14

videos