Important Operations & Mission by Indian
Government
ऑपरेशन नमस्ते: भारतीय सेना द्वारा खुद को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए।
ऑपरेशन वंदे भारत : विदेश मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के दौरान विदेश में फंसे 14800 भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए।
ऑपरेशन मिशन सागर : विदेश मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए मालदीव, मेडागास्कर, सेशेल्स और कोमोरोस को खाद्य आपूर्ति हेतु।
ऑपरेशन ग्रीन : केन्द्र द्वारा टमाटर, प्याज तथा आलू के अतिरिक्त जल्द नष्ट होने वाले 22 और कृषि उत्पादों को शामिल करने हेतु।
ऑपरेशन वनीला : नौसेना द्वारा मानवीय सहायता तथा आपदा राहत मिशन।
ऑपरेशन संकल्प : भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री सुरक्षा हेतु खाड़ी में चलाया गया।
ऑपरेशन बंदर : बालाकोट स्ट्राइक का कोड।
ऑपरेशन प्रवाह : कोचीन एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट को बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए।
ऑपरेशन सुदर्शन : बीएसएफ द्वारा पंजाब एवं जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर घुसपैठ रोधी उपायों को पुख्ता बनाने के लिए।
ऑपरेशन थर्स्ट : रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा रेलवे परिसरों एवं रेलगाड़ियों में अनाधिकृत ब्राण्ड वाली पानी की बोतलों की बिक्री पर रोक हेतु।
ऑपरेशन समुद्र मैत्री : भूकम्प और सुनामी से प्रभावित इंडोनेशिया की मदद के लिए।
ऑपरेशन अमृत : केरल सरकार द्वारा एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग को कम करने के लिए।
ऑपरेशन अजय : भारत सरकार द्वारा इजरायल हमास युद्ध के दौरान इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए।
ऑपरेशन चक्र-2 : इसके तहत सीबीआई द्वारा साइबर अपराध माफिया को खत्म करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
ऑपरेशन त्रिनेत्र-2 : सुरक्षा बलों (सेना और पुलिस) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में छिपे आतंकियों को ढेर करने हेतु।
ऑपरेशन करूणा : भारत सरकर (भारतीय नौसेना) द्वारा चक्रवात मोचा से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए।
ऑपरेशन ध्वस्त : राष्ट्रीय जाँच एजेंसी द्वारा संगठित अपराध और आतंकवाद को समाप्त करने के लिए।
ऑपरेशन कावेरी : भारत सरकार द्वारा यूद्धग्रस्त सूडान में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए।
ऑपरेशन मर्यादा : उत्तराखंड पुलिस द्वारा, राज्य में तीर्थ स्थलों एवं पर्यटक स्थलों में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से।
ऑपरेशन सद्भावना : भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण क्षेत्रों और LOC के पास के क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए।
ऑपरेशन अलर्ट: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए।
ऑपरेशन मिशन अमानत: भारतीय रेल द्वारा यात्रियों के खोए हुए सामान के ट्रैकिंग हेतु।
ऑपरेशन गंगा : भारत सरकार द्वारा युद्धग्रस्त युक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को भारत लाने के लिए।
ऑपरेशन ओलिविया : भारतीय तटरक्षक द्वारा ओडिशा के ओलिव रिडले कछुओं को बचाने के लिए।
ऑपरेशन सतर्क : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में अवैद्य तम्बाकू और अवैद्य शराब की तस्करी रोकने के लिए।
ऑपरेशन देवी शक्ति : विदेश मंत्रालय द्वारा तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
ऑपरेशन उपलब्ध : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे टिकट कालाबाजारी पर अंकुश लगाने तथा लोगों को अिकअ उपलब्ध कराने हेतु।
ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम : समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा सियाचीन ग्लेशियर पर दिव्यांग लोगों को ट्रैकिंग के लिए एक अभियान।
ऑपरेशन आहट (AAHT): रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महिलाओं तथा बच्चों को तस्करों से बचाने के लिए।
ऑपरेशन सर्द हवा : सीमा सुरक्षा बल द्वारा राजस्थान के पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घने कुहासे में घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए।
ऑपरेशन परिवर्तन : आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा भांग की खेती एवं आपूर्ति को समाप्त करने हेतु।
ऑपरेशन समुद्रसेतु : नौसेना द्वारा कोविड-19 के दौरान मालदीव में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए।
ऑपरेशन समुद्रसेतु-II :नौसेना द्वारा ऑक्सीजन कंटेनरों की तीव्र गति से शिपमेंट हेतु।
ऑपरेशन ऑक्टोपस : NIA एवं ED द्वारा पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के विरूद्ध देश में हिंसा फैलाने एवं टेरर फंडिंग के लिए छापामारी।
ऑपरेशन दोस्त : भारत सरकार द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के मदद के लिए वायुसेना का C17 ग्लोबमास्टर विमान लगाया गया।
ऑपरेशन गरूड़ : सीबीआई ने ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के लिए।
ऑपरेशन मेघचक्र : सीबीआई ने चाइल्ड प्रोनोग्राफी सर्कुलेट करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए।
ऑपरेशन नार्कोस: रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए।
ऑपरेशन आयरन स्वॉईस: इजरायल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई का कोड नाम दिया है।
ऑपरेशन सजग: भारतीय तट रक्षक बल द्वारा तटीय सुरक्षा को बढ़ाने वाले सभी हितकारकों को शामिल करने के लिए।