UP EXAM GURU @upparikshaa Channel on Telegram

UP EXAM GURU

@upparikshaa


᯽┈──╌❊╌──┈᯽
आप सभी का स्वागत है UP परीक्षा Review मे !
................


ज्वाइन US ~

UP EXAM GURU (Hindi)

UP EXAM GURU चैनल आपका हार्दिक स्वागत करता है! यह चैनल UP परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए है। यहाँ पर आपको UP परीक्षा के नमूना प्रश्न, महत्वपूर्ण जानकारी, और तैयारी के टिप्स और ट्रिक्स मिलेंगे। UP परीक्षा की तैयारी के लिए आप अपनी सभी समस्याएं दरियाफ्त कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। 'UP EXAM GURU' चैनल में शामिल होकर आप अपनी UP परीक्षा की तैयारी को एक नए स्तर पर ले जा सकते हैं। आइए, हमारे साथ जुड़ें और UP परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाएं!

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 ध्यान देने योग्य

◾️यंग इंडिया - ( साप्ताहिक पत्रिका )  महात्मा गांधी

◾️यंग इंडिया पुस्तक -    लाला लाजपत राय

◾️वंदे मातरम् - अंग्रेज़ी साप्ताहिक
शुरू किया - बिपिन चंद्र पाल
संपादक -अरबिंदो घोष (कलकत्ता से )

◾️ वंदे मातरम् - समाचार पत्र - लाला लाजपत ( उर्दू भाषा )
#Impfacts #prelims #UPPCSpre2024

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


लक्ष्य 1: गरीबी उन्मूलन
लक्ष्य 2: शून्य भूख
लक्ष्य 3: अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली
लक्ष्य 4: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
लक्ष्य 5: लैंगिक समानता
लक्ष्य 6: स्वच्छ जल और स्वच्छता
लक्ष्य 7: सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
लक्ष्य 8: अच्छा कार्य और आर्थिक विकास
लक्ष्य 9: उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
लक्ष्य 10: असमानता कम करना
लक्ष्य 11: टिकाऊ शहर और समुदाय
लक्ष्य 12: जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन
लक्ष्य 13: जलवायु कार्रवाई
लक्ष्य 14: जल के नीचे जीवन
लक्ष्य 15: भूमि पर जीवन
लक्ष्य 16: शांति और न्याय मजबूत संस्थाएँ
लक्ष्य 17: लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साझेदारी

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🟧 देश की प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां

🌿हरित क्रांति –खाद्यान्न उत्पादन
🐄श्वेत क्रांति – दुग्ध उत्पादन
🐬नीली क्रांति – मत्स्य उत्पादन
🐌भूरी क्रांति – उर्वरक उत्पादन
🥚रजत क्रांति – अंडा उत्पादन
🍯पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन
🛢कृष्ण क्रांति – बायोडीजल उत्पादन
🍅लाल क्रांति – टमाटर/मांस उत्पादन
🦐गुलाबी क्रांति – झींगा मछली उत्पादन
🍛बादामी क्रांति – मासाला उत्पादन
🍋सुनहरी क्रांति – फल उत्पादन
💧अमृत क्रांति – नदी जोड़ो परियोजनाएं
🎲धुसर/स्लेटी क्रांति– सीमेंट
🥔गोल क्रांति– आलू
🌈इंद्रधनुषीय क्रांति– सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
🌄सनराइज/सुर्योदय क्रांति– इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के विकास के हेतु
🌊गंगा क्रांति– भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु वाटर मैन ऑफ इंडिया राजेन्द्र सिंह द्वारा
🐜सदाबहार क्रांति– जैव तकनीकी
🎋सेफ्रॉन क्रांति– केसर उत्पादन से
🐌स्लेटी/ग्रे क्रांति–उर्वरको के उत्पादन से
🎍हरित सोना क्रांति– – बाँस उतपादन से
🌽मूक क्रांति– मोटे अनाजों के उत्पादन से
🍴परामनी क्रांति– भिन्डी उत्पादन से
🌵 ग्रीन गॉल्ड क्रांति– चाय उत्पादन से
🌴खाद्द श्रंखला क्रांति– भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से
🌸 खाकी क्रांति– चमड़ा उत्पादन से
🌕व्हाइट गॉल्ड क्रांति– कपास उत्पादन से
🚏N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 बीमारी का नाम  -   प्रयुक्त लेंस

◾️मायोपिया - अवतल लेंस

◾️हाइपरमेट्रोपिया - उत्तल लेंस

◾️प्रेसबायोपिया - द्विफोकसी लेंस

◾️अबिन्दुकता - बेलनाकार लेंस

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 अनुच्छेद  - 3

◾️अनुच्छेद 3 के अंतर्गत संसद विधि द्वारा नये राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्र, सीमाओं या नामों परिवर्तन कर सकती है, जो

क-किसी राज्य में से उसका राज्यक्षेत्र अलग करके अथवा दो या अधिक राज्यों के भागों को मिलाकर नये राज्य का निर्माण कर सकेगी।

ख-किसी राज्य के क्षेत्र को बढ़ा सकेगी।

ग- किसी राज्य का क्षेत्र घटा सकेगी।

घ- किसी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी।

ङ- किसी राज्य के नाम में परिवर्तन कर सकेगी।
#Impfacts #prelims #UPPCSpre2024

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 बालकों के नियोजन से संबंधित अधिनियम

◾️बालक नियोजन अधिनियम, - 1938

◾️बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, - 1986

◾️कारखाना अधिनियम , - 1948

◾️खान अधिनियम, - 1953

◾️शिशु अधिनियम, - 1966

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 संवैधानिक निकाय

संवैधानिक निकाय वे निकाय होते हैं जिसका उल्लेख भारतीय संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के तहत किया गया है। संवैधानिक निकायों को सीधे संविधान से शक्ति प्राप्त होती है। संवैधानिक निकायों में किसी भी प्रकार के परिवर्तन के लिए संविधान संशोधन की आवश्यकता पड़ती है।

अनुच्छेद - संबंधित निकाय

◾️अनुच्छेद- 280 - वित्त आयोग

◾️अनु. 315-323 - संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग

◾️अनु. 148 - भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

◾️अनु. 323क - केन्द्रीय प्रशासनिक आधिकरण

◾️अनु. 338 - राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

◾️अनु. 338क - राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

◾️अनु. 338ख - राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग

◾️अनु. 324 - निर्वाचन आयोग

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 प्रदूषक

◽️ प्राथमिक प्रदूषक - DDT, CO2, CO, प्लास्टिक, SO2 , अमोनिया (N3), नाइट्रिक ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कणिकीय पदार्थ (PM), वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड ( VOC )

◾️ द्वितीयक प्रदूषक - PAN, ओजोन, सल्फर ट्राई ऑक्साइड, सल्फ्यूरिक अम्ल, हाइड्रोजन परऑक्साइड

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:23


🔳 कैस्पियन सागर

▪️5 देशो से सीमा साझा करती है ( कजाखस्तान, अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान, रूस, ईरान )
▪️विश्व की सबसे बड़ी झील
▪️वोल्गा और यूराल जैसी मुख्य नदियों का मुहाना
▪️एशिया और यूरोप की विभाजक

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:22


🔳 अफ्रीका महाद्वीप

◾️पूर्वी भाग में प्रवाहित होने वाली विश्व की सबसे लंबी नदी 'नील' (लंबाई लगभग 6650 किमी.) एक अंतरराष्ट्रीय नदी है।

◾️भूमध्य सागर में समाहित होने से पूर्व इस नदी बेसिन के जल का उपयोग 11 देशों द्वारा किया जाता है।

◾️इसका उद्गम श्वेत नील नदी के रूप में मध्य-पूर्व अफ्रीका स्थित महान विक्टोरिया झील से होता है।

◾️हालांकि नवीन अनुसंधानों में दक्षिणी रवांडा में किवू झील (Lake Kivu) के निकट न्यूंगवे वनों (Nyungwe Forests) को श्वेत नील नदी का उद्गम माना जा रहा है।

◾️इसकी मुख्य सहायक नदियों में नीली नील नदी (Blue Nile River)इथिओपिया की 'ताना झील (Tana Lake) से उद्गमित होती है।

◾️श्वेत नील' तथा 'नीली नील' नदियों के परस्पर सम्मिलन के फलस्वरूप नील नदी का आविर्भाव होता है।

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:22


निराश्रित महिला पेंशन योजना

मासिक पेंशन - 1000₹

भाग्य लक्ष्मी योजना

सुकन्या समृद्धि खाता योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

यूपी महिला सामर्थ्य योजना

लखपति दीदी योजना

रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष

UP EXAM GURU

25 Nov, 06:22


🟧 पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत

◽️खनिज तेल
◽️प्राकृतिक गैस
◽️चारकोल
◽️सूखा गोबर
◽️कोयला
◽️पेट्रोलियम
◽️लकड़ी
🟥 गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत

◾️सौर ऊर्जा
◾️पवन ऊर्जा
◾️ज्वारीय ऊर्जा
◾️बायोगैस
◾️शेल गैस
◾️परमाणु ऊर्जा
◾️भू-तापीय ऊर्जा

नोट - आयोग हर साल पूछता है अभ्यर्थी गलत भी कर देते है l

UP EXAM GURU

28 Oct, 14:14


कठिन समय है
लेकिन जो भी धीरज के साथ आगे का विज़न रखते हुए
सही निर्णय लेगा और लगातार प्रयास रत रहेगा
डेली टारगेट के साथ रहेगा
मैं उसे गारंटी दे सकता हूँ ये उसका लास्ट एटेम्पट होगा
बस पॉजिटिव रहो
जो चीज़ हमारे हाथ में नहीं है उसको छोड़ कर जो हमारे हाथ में है उस पर ध्यान दो

टॉपर कुछ नया नहीं करते
बस वो वही साधारण काम इतनी बार कर लेते है की जब परफॉर्म करना होता है तो उनको वहाँ प्लानिंग नहीं करनी पड़ती वो सबसे तेज़ तरीक़े से सोच लेते है intro निष्कर्ष ,elimination sab pahle se mind me kam krna start kar deta hai kyoki उस काम को उन्होंने हज़ारो बार करके अपनी आदत में शुमार कर लिया है aur aapko aadat kabhi aapko dhokha nahi degi

इसलिए ये थ्योरी प्री और मेंस दोनों लेवल पर काम आएगी


आप भी topper बन सकते हो बस जो अंतर है जो गैप है उसको समझो और उसे भर दो

UP EXAM GURU

26 Oct, 01:41


"कम उम्र में ब्याह दी गयी लड़कियाँ,
और सही उम्र बीत जाने तक रोजगार
न पाने वाले बेरोजगार लड़को का दुःख,
इस दुनिया के तमाम दुःखों में सबसे ऊपर है,
जिनसे सपने और अपने दोनों रूठ जाते है..!" 😔

UP EXAM GURU

25 Oct, 14:11


वो बेटे कभी बिगड़ नहीं पाते,
जिन्होंने माता पिता का संघर्ष देखा है !

UP PARIKSHA REVIEW

20 Oct, 16:48


Always do your study with chill mood 😁😁
Good night 🌃🌉

UP PARIKSHA REVIEW

20 Oct, 09:18


"आपकी एकमात्र सीमा वही है जो

आप खुद तय करते हैं।"

UP PARIKSHA REVIEW

18 Oct, 12:31


915

#UPPSC

UP PARIKSHA REVIEW

16 Oct, 02:29


🔰69000 शिक्षक भर्ती अब 11 नवंबर को होगी सुनवाई ✔️✔️

UP PARIKSHA REVIEW

15 Oct, 01:38


🔰 69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज ✔️✔️

UP PARIKSHA REVIEW

14 Oct, 10:14


AHC संभावित Exam Date
16 Nov - Driver
17 Nov - steno
23 Nov - group C
24 Nov - group D

UP PARIKSHA REVIEW

13 Oct, 03:15


happiness is a gift.

LIFE TIPS✅️
🌸❤️😊

UP PARIKSHA REVIEW

02 Oct, 16:17


🔰 श्री राम जन्मभूमि प्रस्तावित दिनचर्या✔️

UP PARIKSHA REVIEW

02 Oct, 12:36


युद्ध मे तीर चलाना सभी जानते हैँ लेकिन मछली की आँख वही भेदता है जिसका फोकस अर्जुन जैसा होता है


एकांत मे जो गया वो या तो योद्धा बना या फिर तपस्वी

UP PARIKSHA REVIEW

01 Oct, 03:14


ALWAYS REMEMBER - The DISTANCE between DREAMS and REALITY is called DISCIPLINE. ~Paulo Coelho

UP PARIKSHA REVIEW

28 Sep, 17:55


जिंदगी मे अगर मंजिल ना मिले तो हर दिन आपको अफ़सोस रहेगा इसलिए मंजिल पाने के लिए जी जान से पढ़ाई करो क्यूंकि समय बहुत मूल्यवान है

अधूरी ख्वाइशें बहुत दुःख देती हैँ

UP PARIKSHA REVIEW

25 Sep, 03:42


अब कोई यह नहीं बता रहा है कि यूपी पीसीएस इतना दिन शेष क्या हुआ, एक मैसेज ने पूरा टेलीग्राम पर भूचाल मचा दिया 😊

UPPCS प्री - 31 दिन शेष 💐

नोट 👉 होइहि सोइ जो आयोग रचि राखा ll इसलिए आपके पास पढ़ाई के सिवा और कोई ऑप्शन है नहीं तो पढ़ो ना भाई ll

बस ये सोचो कि पेपर जब भी होगा हिट करके निकलना है , इसलिए सोचने में टाइम व्यर्थ मत करो आप लोग

3,518

subscribers

286

photos

26

videos