➡️कुल पद - 21413
➡️योग्यता - हाईस्कूल पास
➡️चयन पद्धति - कक्षा 10 की मेरिट के आधार पर चयन
➡️आनलाइन आवेदन - 10 फरवरी से 3 मार्च तक
क्योंकि मैने इसमें 1 साल नौकरी की है, इसलिए कुछ सुझाव देता हूं :
1) जिसका 10th में 90% प्रतिशत से कम अंक है, वो इसके बारे में न सोचे। (Sc/st कैटिगरी 85% से ऊपर हों तो भर दें!)
2) चयन पूर्ण रूप से कंप्यूटर से होता है, इसलिए किसी को 1 रुपया भी न दें।
3) यदि आपके 95% अंक या अधिक हैं तभी BPM (ब्रांच पोस्ट मास्टर) पद का चयन फॉर्म भरते हुए करें ।
4) यदि आप लड़की हैं तो आपके लिए सिर्फ BPM ही करने लायक नौकरी है। डाक सेवक और ABPM (सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर) आप ज्यादा दिन नहीं कर पाएंगी क्योंकि ये दोनों फील्ड जॉब है यानी "पोस्टमैन" का काम करना पड़ेगा। BPM OFFICE JOB है।
5) यदि आप लड़के हैं तो BPM होकर भी बहुत ज्यादा संभावना है कि आपसे BPM और ABPM दोनों का काम लिया जाए। (थोड़ा बहुत पैसा अधिक मिलेगा)।
6) BPM की पहली सैलरी : 20000 के आस पास रहेगी। ABPM/डाकसेवक की सैलरी 16000 के आस पास रहेगी। (ऑन हैंड, सबकुछ जोड़ कर)
7) अपने गांव के आस पास के ही विकल्प फॉर्म भरते हुए चुनें। वरना आगे पढ़ नहीं पाएंगे।
8) जिनका 10वीं में 80% से लेकर 85% तक अंक है और वो इस नौकरी को किसी भी कीमत पर करना चाहते हैं तो विकल्प चुनते हुए नागालैंड,त्रिपुरा, असम आदि राज्यों का चुनाव करें।
9) जिस राज्य में हिंदी बोली जाती है, सिर्फ उसी राज्य का फॉर्म आप (यूपी वाले) भर सकते हैं।
धन्यवाद। 👍