Johar Guruji @ulgulaan Channel on Telegram

Johar Guruji

@ulgulaan


Subscribe us on YouTube - www.youtube.com/Joharguruji

Facebook Page - www.facebook.com/Joharguruji

Facebook Group - www.facebook.com/Groups/Joharguruji

Johar Guruji (English)

Are you looking for spiritual guidance and wisdom? Look no further than Johar Guruji! With a strong online presence on platforms like YouTube, Facebook, and Telegram, Johar Guruji aims to provide valuable insights and teachings to its followers. Subscribe to the YouTube channel for in-depth videos on various spiritual topics, visit the Facebook page for daily inspiration, and join the Facebook group to connect with like-minded individuals who are on a similar spiritual journey. Whether you are seeking answers to life's deepest questions or simply looking for a sense of community, Johar Guruji has something for everyone. Join us today and start your journey towards enlightenment!

Johar Guruji

29 Jan, 07:22


इसरो का 100वां उपग्रह प्रक्षेपण – एनवीएस-02 मिशन

● इसरो आज सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपना 100वां मिशन लॉन्च किया

● जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट से नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-02 का प्रक्षेपण किया गया।

भारतीय उपमहाद्वीप व 1500 किमी दूर तक सटीक स्थिति, वेग व समय की जानकारी देगा।

● रुबिडियम एटॉमिक फ्रीक्वेंसी स्टैंडर्ड से लैस, सटीक समय निर्धारण में सहायक।

@dainik_samachaar

Johar Guruji

24 Jan, 06:11


राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025

● प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।

● इस दिन का उद्देश्य देश में लड़कियों द्वारा झेली जा रही समस्याओं को उजागर करना और उनके अधिकारों व कल्याण की वकालत करना है।

Johar Guruji

22 Jan, 17:20


है अन्धेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है?


क्या हवाएँ थी कि उजड़ा प्यार का वह आशियाना,
कुछ न आया काम तेरा शोर करना, गुल मचाना,

नाश की उन शक्तियों के साथ चलता ज़ोर किसका?
किंतु ऐ निर्माण के प्रतिनिधि, तुझे होगा बताना,

जो बसे हैं वे उजडते हैं प्रकृति के जड़ नियम से

पर किसी उजडे हुए को फिर बसाना कब मना है?
है अन्धेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है?


~ हरिवंशराय बच्चन 🪔🪔

Johar Guruji

14 Jan, 04:35


त्यौहार एक, नाम अनेक


आप सभी को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं 💐

उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।

Johar Guruji

13 Jan, 06:13


🔴तिलका आंदोलन के प्रमुख तथ्य 🔴

🔰तिलका आंदोलन का प्रारंभ 1783 ई. में तिलका मांझी के नेतृत्व में हुआ।

🔰इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी स्वायत्ता की रक्षा एवं इस क्षेत्र से अंग्रेजों को खदेड़ना था। इन्होंने आधुनिक रॉबिनहुड की भांति अंग्रेजी खजाना लूट कर गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच बांटना प्रारंभ किया। तिलका मांझी द्वारा गांव-गांव में सखुआ पत्ता घुमाकर विद्रोह का संदेश भेजा जाता था।

🔰तिलका मांझी ने सुल्तानगंज की पहाड़ियों से छापामार युद्ध का नेतृत्व किया।

🔰तिलका मांझी के तीरों से मारा जाने वाला अंग्रेज सेना का नायक अगस्टीन क्लीवलैंड था।

🔰1785 ई. में तिलका मांझी को धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया और भागलपुर में बरगद पेड़ पर लटका कर फांसी दे दी गयी।

🔰वह स्थान आज भागलपुर में बाबा तिलका मांझी चौक के नाम से प्रसिद्ध है।

🔰भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले विद्रोही शहीद तिलका मांझी थे।

🔰सर्वाधिक महत्व की बात यह है कि तिलका विद्रोह में महिलाओं की भी भागीदारी थी, जबकि भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में महिलाओं ने काफी बाद में हिस्सा लेना प्रारंभ किया।

Johar Guruji

13 Jan, 06:13


अंग्रेजी हुकूमत और उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़े गए देश के पहले जनयुद्ध के नायक आदिविद्रोही बाबा तिलका माँझी (जबरा पहाड़िया) का आज बलिदान दिवस (13 जनवरी 1785) है।।

बाबा तिलका माँझी के शहादत को हूल जोहार..🙏🙏

Johar Guruji

27 Dec, 11:14


RRB Group D Recruitment 2024 Short Notifications .pdf

Johar Guruji

21 Dec, 07:15


Fact

अगस्त घोषणा - 1917 - मोंटेग्यू

अगस्त प्रस्ताव - 1940 - लिनलिथगो

अगस्त संकल्प - 1942 - महात्मा गांधी

Johar Guruji

13 Dec, 12:02


BPSC PT (1).pdf

Johar Guruji

13 Dec, 03:41


70th BPSC Prelims

Checklist

✔️ एडमिट कार्ड की 2 कॉपी

✔️ 2 Pen (नीला/काला)

✔️ ID प्रूफ (आधार या जो फॉर्म में हो)

✔️ 2 फोटो (जरूरत नहीं फिर भी रख लें)

✔️ स्वयं भी समय से सेंटर पहुंचे। 11 बजे लास्ट इंट्री है। उससे पहले प्रवेश कर जाएं।

@newspaper_updates

Johar Guruji

08 Dec, 16:35


बैठ लें कुछ देर,
आओ,एक पथ के पथिक-से
प्रिय, अंत और अनन्त के,
तम-गहन-जीवन घेर।

मौन मधु हो जाए
भाषा मूकता की आड़ में,
मन सरलता की बाढ़ में,
जल-बिन्दु सा बह जाए।

सरल अति स्वच्छ्न्द
जीवन, प्रात के लघुपात से,
उत्थान-पतनाघात से
रह जाए चुप,निर्द्वन्द ।


~ सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'

Johar Guruji

04 Dec, 12:11


रातापानी [मध्यप्रदेश] देश का 57वाँ तथा MP का 9th टाइगर रिज़र्व घोषित

Johar Guruji

03 Dec, 14:45


Revised ans key for Publish-JGGLCCE-2023.pdf

Johar Guruji

01 Dec, 12:43


🎯🎯👏💥

Johar Guruji

30 Nov, 03:12


Choose the correct statement from the following.

A) Recently the first indigenously developed pollution control vessel Samudra Pratap was inaugurated by the Indian Coast Guard.
B) It has been launched in Goa.

निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें ।

A)हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा पहले स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रताप का उद्घाटन किया गया।

B) इसको गोवा में लॉन्च किया गया है ।

Johar Guruji

16 Nov, 10:22


BPSC : आवश्यक सूचना

अफवाहों से बचें

Johar Guruji

15 Nov, 14:04


भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती

Johar Guruji

08 Nov, 04:56


हे छठी मईया अगले वर्ष आना तो बेरोजगारों के लिए खुशियां समेटे आना

उस मां बाप के गर्व को लेकर आना जिसके इंतजार में ना जाने कितनी रातें उन्होंने मायूसी में गुजारी हैं

उस बहन के लिए भी कुछ लाना जो अपने भाइयों की हथेली पर राखी के साथ साथ चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती हैं

इसी आशा और विश्वास के साथ एक बार फिर से विदा कर रहा हूं🙏🙏🙏🙏🙏

Johar Guruji

04 Nov, 01:35


किसी को 'ना' बोलने का साहस
अर्थात् मना करने की विशेष कला
आपका बहुत सारा कीमती समय
और किसी का शिकार बनने से बचाता है।

सुप्रभात 🙏

Johar Guruji

23 Oct, 17:51


नींद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गई,
पाँव जब तलक उठे कि ज़िन्दगी फिसल गई,

पातपात झर गये कि शाख़शाख़ जल गई,
चाह तो निकल सकी न, पर उमर निकल गई,

गीत अश्क बन गए,
छंद हो दफन गए,

साथ के सभी दिऐ धुआँधुआँ पहन गये,
और हम झुकेझुके,
मोड़ पर रुकेरुके

उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे।
कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे।

~गोपालदास नीरज

Johar Guruji

18 Oct, 11:39


Notice Final Answer Key (1).pdf

Johar Guruji

11 Oct, 03:06


नवरात्रि पूजन के नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।


मां सिद्धिदात्री का रूप अत्यंत ही परम दिव्य है। मां का वाहन सिंह है और देवी कमल पर भी आसीन होती हैं।

इनकी चार भुजाएं हैं, दाहिने ओर के नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा और बाईं ओर के नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल का फूल है।

मां सिद्धिदात्री को देवी सरस्वती का भी स्वरूप माना गया है।

🙏🙏❤️

Johar Guruji

10 Oct, 07:59


नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है और कन्या पूजन किया जाता है।

देवी महागौरी का अत्यंत गौर वर्ण हैं। इनके वस्त्र और आभूषण आदि भी सफेद ही हैं। इनकी चार भुजाएं हैं। महागौरी का वाहन बैल है। देवी के दाहिने ओर के ऊपर वाले हाथ में अभय मुद्रा और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है। बाएं ओर के ऊपर वाले हाथ में डमरू और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है।

🙏🙏🙏❤️

Johar Guruji

09 Oct, 04:37


शारदीय नवरात्रि का सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना होती है

मां कालरात्रि त्री नेत्रधारी हैं. इनके गले में विद्युत की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है. गधा देवी का वाहन है.

ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं, इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं

🙏🙏❤️

Johar Guruji

08 Oct, 03:02


नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की उपासना की जाती है जो बेहद शांत और हृदय को सुख देने वाला हैं।

मां कात्यायनी की पूजा करने से व्यक्ति को अपनी सभी इंद्रियों को वश में करने की शक्ति प्राप्त होती है।

मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था, इसलिए इनको कात्यायनी कहा जाता है।

इनकी चार भुजाएँ हैं। माताजी का दाहिनी तरफ का ऊपरवाला हाथ अभयमुद्रा में तथा नीचे वाला वरमुद्रा में है। बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प सुशोभित है। इनका वाहन सिंह है।


महिषासुर का वध करने वाली देवी मां कात्यायनी को महिषासुर मर्दनी के नाम से भी पुकारते हैं।

🙏🙏❤️

Johar Guruji

07 Oct, 16:50


Document verification notice_07.10.2024.pdf

Johar Guruji

07 Oct, 11:31


विषय:- फिजियोलॉजी या मेडिसिन

विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को माइक्रोआरएनए की खोज और पोस्ट-ट्रांसक्रिप्शनल जीन विनियमन में इसकी भूमिका के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Johar Guruji

07 Oct, 05:19


नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की उपासना की जाती है। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम दिया गया है।भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं।

वे देवी दुर्गा की पांचवां स्‍वरूप हैं और करुणा, मातृत्व और प्रेम से भरी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं।

🙏🙏❤️

Johar Guruji

06 Oct, 05:17


शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन माँ दुर्गा के स्वरूप देवी कुष्मांडा की पूजा की जाती है।

अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कूष्माण्डा पड़ा।

उन्हें आठ भुजाओं के साथ चित्रित किया गया है, और माना जाता है कि वे अपने भक्तों के लिए समृद्धि लाती हैं।

🙏🙏🙏

Johar Guruji

04 Oct, 16:30


Document verification notice 04.10.2024.pdf

Johar Guruji

04 Oct, 13:54


शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। 🙏

देवी ब्रह्मचारिणी साक्षात ब्रह्म का स्वरूप है अर्थात तपस्या का मूर्तिमान रूप है। ब्रह्म का मतलब तपस्या होता है, तो वहीं चारिणी का मतलब आचरण करने वाली। इस तरह ब्रह्माचारिणी का अर्थ है- तप का आचरण करने वाली देवी।

मां ब्रह्माचारिणी के दाहिने हाथ में मंत्र जपने की माला और बाएं में कमंडल है। 🙏🙏❤️

Johar Guruji

03 Oct, 05:28


माँ शैलपुत्री जिनके नाम का अर्थ ‘पहाड़ों की बेटी’ है, उन्हें लोग शारदीय नवरात्रि के नौ पवित्र दिनों के दौरान पहले दिन पूजते हैं। देवी शैलपुत्री के कई नाम हैं जैसे सती, भवानी, पार्वती और हेमावती।



प्रकृति की देवी शैलपुत्री बैल पर सवार होकर और एक हाथ त्रिशूल धारण कर जो अतीत, वर्तमान और भविष्य को दर्शाता है और एक हाथ में कमल का फूल जो शांति का प्रतीक है, धारण किए भक्तों के कष्टों का निवारण करती हैं।

🙏🙏❤️