https://t.me/UGCNET_JRF_LS
#UGC #NTA #NET #Paper-I #material #Books, #PYQ
🎯 SWAYAM (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है जिसे शिक्षा में पहुँच,समानता व गुणवत्ता को प्राप्त करने हेतु डिज़ाइन किया गया है।
🎯 इसका उद्देश्य सभी तक सर्वोत्तम शिक्षण अधिगम संसाधन पहुँचाना व डिजिटल क्रांति से अछूते छात्रों के मध्य के डिजिटल डिवाइड को खत्म कर ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में शामिल करना है ।
🎯 यह कक्षा 9 से स्नातकोत्तर तक के सभी पाठ्यक्रमों की मेजबानी की सुविधा प्रदान करता है जिसे कोई भी,कहीं भी,कभी भी एक्सेस कर सकता है।
🎯 सभी पाठ्यक्रम इंटरैक्टिव हैं एवं देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए हैं और किसी भी शिक्षार्थी हेतु निःशुल्क उपलब्ध हैं।
🎯 इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने में देश भर से 1,000 से अधिक विशेष रूप से चुने गए संकाय और शिक्षकों ने भाग लिया है ।
🎯 SWAYAM के 4 चतुर्थांश (Quadrants) हैं -
(1) वीडियो व्याख्यान (Video Lecture)
(2) डाउनलोड/प्रिंट करने योग्य विशेष रूप से तैयार पठन सामग्री (Reading Material)
(3) टेस्ट और क्विज़ के माध्यम से स्व-मूल्यांकन परीक्षण ।
(4) संदेहों को दूर करने हेतु एक ऑनलाइन चर्चा मंच ।
🎯 SWAYAM प्लेटफॉर्म को शिक्षा मंत्रालय,एनपीटीईएल, आईआईटी मद्रास द्वारा गूगल इंक व परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड की मदद से विकसित किया गया है।
🎯 यह सुनिश्चित करने के लिए कि सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री का उत्पादन और वितरण किया जाए नौ राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए हैं ।
🎯 स्कूल शिक्षा के लिए NIOS,NCERT व स्कूल से बाहर शिक्षा हेतु IGNOU,NITTTR को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया हैं ।
🎯 स्नातक (UG) शिक्षा हेतु NPTEL,AICTE,CEC,IIMB
एवं स्नातकोत्तर (PG) शिक्षा हेतु NPTEL,AICTE,IIMB, UGC को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया हैं ।
🏝🏝 *स्वयंप्रभा (SWAYAM PRABHA)* 🏝🏝
🎯 स्वयंप्रभा वेब पोर्टल का का उद्घाटन 07 जुलाई, 2017 को हुआ था ।
🎯 स्वयंप्रभा 40 डीटीएच (DTH) चैनलों का समूह है जो GSAT-15 उपग्रह का उपयोग करके 24X7 आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण हेतु समर्पित है ।
🎯 प्रतिदिन न्यूनतम 4 घंटे के लिए नई सामग्री को दिन में 5 बार दोहराया जाता है जिसे छात्र अपनी सुविधा के अनुसार समय चुन सकते हैं ।
🎯 चैनल को BISAG-N (भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो-इंफॉर्मेटिक्स),गांधीनगर से अपलिंक किया गया हैं इस पर सामग्री IIT, UGC, CEC, IGNOU द्वारा प्रदान की जाती है,
🎯 स्वयंप्रभा वेब पोर्टल का रखरखाव यूजीसी के स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र INFLIBNET (सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क) केंद्र,गांधीनगर द्वारा किया जाता है ।
🎯 स्वयंप्रभा के "उच्च शिक्षा" में 40 चैनल है इसका प्रथम चैनल भाषा व साहित्य तथा अंतिम (40वां) चैनल व्यास यूजीसी (Vyas-UGC) है ।
🎯 स्वयंप्रभा के "विद्यालयी शिक्षा" में 187 चैनल है इसका प्रथम चैनल एनसीईआरटी पीएम ई-विद्या 1 तथा अंतिम (187वां) चैनल का नाम पीएम ई-विद्या 200 है ।
🎯 स्वयंप्रभा के "SATHEE (प्रतियोगी परीक्षा)" में 08 चैनल है जिसका प्रथम चैनल SATHEE इंजीनियरिंग एवं अंतिम चैनल का नाम SATHEE है ।
🎯 कक्षा 1 से 10 तक के लिए,स्वयं प्रभा डीटीएच टीवी चैनलों पर दो घंटे का प्रसारण कार्यक्रम (रिकॉर्डेड और लाइव कार्यक्रम सहित) किया जा रहा है ।
🎯 कक्षा 11 और 12 के लिए,स्वयंप्रभा डीटीएच टीवी चैनलों पर तीन घंटे का प्रसारण कार्यक्रम (रिकॉर्डेड और लाइव कार्यक्रम सहित) किया जा रहा है ।
🎯 साप्ताहिक प्रसारण कार्यक्रम CIET-NCERT वेबसाइट के साथ-साथ स्वयंप्रभा वेबसाइट पर भी उपलब्ध किया जा रहा है ।
🎯 आईआईटी पाल (IIT PAL) के भौतिकी,रसायन विज्ञान और गणित पर व्याख्यान के लिए चैनल 22 को एकीकृत किया जा रहा है ।
🎯 12 डीटीएच (DTH) टीवी चैनल शामिल हैं इसके स्वयं प्रभा चैनल #23 (कक्षा-1) एवं अंतिम स्वयं प्रभा
चैनल #34 (कक्षा-12) हेतु संचालन में है ।