हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan @tarun_paheliyan Channel on Telegram

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

@tarun_paheliyan


आपको ढेर सारी पहेलियाँ मिलेगी जो आपके दिमाग को सोचने के लिए मजबूर कर देगा साथ ही इससे आपका मनोरंजन भी होगा hindi riddles

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan (Hindi)

दोस्तों, आपका स्वागत है हिंदी पहेलियाँ चैनल में! यह चैनल @tarun_paheliyan द्वारा संचालित है और यहाँ आपको बहुत सारी मनोरंजक हिंदी पहेलियाँ मिलेंगी। यदि आपको सोचने में मज़ा आता है और आप चाहते हैं कि आपके दिमाग की चुनौतियों का सामना करें, तो हमारा यह चैनल आपके लिए सही स्थान है। हिंदी पहेलियाँ वाले इस चैनल में आपको विभिन्न प्रकार की पहेलियाँ मिलेंगी, जैसे की चरणवाली पहेलियाँ, मज़ेदार मस्तिष्क पहेलियाँ, और अन्य बहुत सारी रोचक पहेलियाँ। हमारा चैनल @tarun_paheliyan आपको मनोरंजन और मस्तिष्क के व्यायाम के साथ-साथ नई जानकारी भी देता है। इसके साथ ही, हमारी सदस्यता में शामिल होने से, आप नए दोस्त बना सकते हैं और हिंदी भाषा में सक्रिय रह सकते हैं। इसलिए, अब ही जुड़ें हमारे हिंदी पहेलियाँ चैनल में और अपने दिमाग की शक्ति को बढ़ाएं। धन्यवाद।

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

24 Feb, 04:07


[ पहेली ( Paheli ) – 107 ]

मुझे खाना चाहो तो,
सबसे पहले मुझे तोड़ो |

मेरे अंदर है सुनहरा खजाना,
फ्राई कर के झट से खा लो |

उत्तर – अंडा

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

24 Feb, 04:07


[ पहेली ( Paheli ) – 77 ]

उड़ नहीं सकती मैं वायु में,
चल नहीं पाती सड़कों पर |

लेकिन लाखों पर्यटकों को,
पहुँचाती हूँ इधर-उधर |

उत्तर – रेल

[ पहेली ( Paheli ) – 78 ]

बिन जिसके हो चक्का जाम |
पानी जैसी चीज है वह,
झट से बताओ उसका नाम |

उत्तर – पेट्रोल

[ पहेली ( Paheli ) – 79 ]

मैं एक बीज हूँ,
तीन अक्षर है मेरे |

दो दल वाला अन्न हूँ,
दाल बनाकर खाते हो |

उत्तर – मटर

[ पहेली ( Paheli ) – 80 ]

तरल हूँ पर पानी नहीं,
चिपचिपा हूँ गोंद नहीं |

मीठा हूँ पर चॉकलेट नहीं,
मधुमक्खियों द्वारा मैं बनता हूँ |

उत्तर – शहद


[ पहेली ( Paheli ) – 81 ]

दो सुंदर लड़के,
दोनों एक रंग के |

एक बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए |

उत्तर – जूता

[ पहेली ( Paheli ) – 82 ]

तरल हूँ पर पानी नहीं,
चिपचिपा हूँ गोंद नहीं |

मीठा हूँ पर चॉकलेट नहीं,
मधुमक्खियों द्वारा मैं बनता हूँ |

उत्तर – शहद

[ पहेली ( Paheli ) – 83 ]

पढ़ने में, लिखने में,
दोनों में हीं आता काम |

कलम नहीं, कागज़ नहीं,
बताओ क्या है मेरा नाम |

उत्तर – चश्मा


[ पहेली ( Paheli ) – 84 ]

बैठ तार में आती वह,
घर के दीप जलाती वह |

कई मशीनों का है वह प्राण,
बोलो क्या कहलाती वह |

उत्तर – बिजली

[ पहेली ( Paheli ) – 85 ]

जंगल मेरी जन्मभूमि है,
महफिल मेरा धाम |

सबके होंठ लग कर देती,
सरगम का पैगाम |

उत्तर – बाँसुरी

[ पहेली ( Paheli ) – 86 ]

एक सींग की ऐसी गाय,
जिता दो उतना हीं खाए |

खाते – खाते गाना गाए,
पेट नहीं उसका भर पाए |

उत्तर – आटा चक्की

[ Paheliyan | पहेलियाँ ]

[ पहेली ( Paheli ) – 87 ]

आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ |

अंत कटे साथ बन जाता,
संपूर्ण सबके मन भाता |

उत्तर – संगीत

[ पहेली ( Paheli ) – 88 ]

पूरे विश्व में एक यहीं,
सबसे बड़ा महाद्वीप |

भारत-पाक रूस और
इसमें हीं है चीन |

उत्तर – एशिया

[ पहेली ( Paheli ) – 89 ]

हाल – चाल यदि पूछो उससे,
नहीं करेगा सीधे बात |
सादा लगता है,
पर पेट में रखता दांत |

उत्तर – अनार


[ पहेली ( Paheli ) – 90 ]

ऐसा एक अजब खजाना,
जिसका मालिक बड़ा श्याना |

दोनों हाथों से लुटाता,
फिर भी दौलत बढ़ता हीं जाता |

उत्तर – ज्ञान

[ पहेली ( Paheli ) – 91 ]

मुझको उल्टा करके देखो,
लगता हूँ मैं नौजवान |

कोई पृथक नहीं रहता,
बूढ़ा बच्चा या जवान |

उत्तर – वायु

[ पहेली ( Paheli ) – 92 ]

सिर काट दो, मन दिखता हूँ,
पैर काट दो, आदर बना दूँ |

पेट काट दो, कुछ न बताता,
प्रेम से अपना शीश नवाता |

उत्तर – नमन


[ पहेली ( Paheli ) – 93 ]

लाल – लाल आँखें,
लंबे – लंबे कान |

रुई का फुहासा,
बोलो क्या है उसका नाम ?

उत्तर – खरगोश

[ पहेली ( Paheli ) – 94 ]

डिब्बे पे डिब्बा,
डिब्बे का गाँव |

चलती फिरती बस्ती,
लोहे का पाँव |

उत्तर – रेल

[ पहेली ( Paheli ) – 95 ]

हरी हरी मछली के
हरे हरे अंडे |

जल्दी से बूझो पहेली
नहीं तो पड़ेंगे डंडे |

उत्तर – मटर


[ पहेली ( Paheli ) – 96 ]

एक पैर है होती,
जाड़े में हरदम सोती |

गर्मी में छाया देती,
सावन में वह हरदम रोती |

उत्तर – छतरी

[ पहेली ( Paheli ) – 97 ]

सुबह सवेरे आता हूँ,
शाम ढले चल जाता हूँ |

मुझे देखकर दिन की शुरुआत,
सभी को रोशन कर जाता हूँ |

उत्तर – सूरज


[ पहेली ( Paheli ) – 98 ]

शुरू कटने से हूँ मैं पशु,
बीच कटे पर काम |

आखिर कटे तो पक्षी होता
बताओ मेरा नाम |

उत्तर – कागज

[ पहेली ( Paheli ) – 99 ]

एक बूढ़े के बारह बच्चे,
कोई छोटे तो कोई लंबे |

कोई गर्म और कोई ठंडे,
बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे |

उत्तर – साल

[ पहेली ( Paheli ) – 100 ]

बिन पावों के चलते देखा,
इत – उत उसको फिरते देखा |

काम विचित्र करते देखा,
जल से उसे मरते देखा |

उत्तर – जूता

[ पहेली ( Paheli ) – 101 ]

शरीर है, इसका लंबा-लंबा,
मुख है, कुछ-कुछ गोरा |

पेट में जिसके है काली डंडी,
नाम लिखे हैं वो मेरा |

उत्तर – पेंसिल


[ पहेली ( Paheli ) – 102 ]

भैया मैं हूँ तीन पंख का,
चार महीने पाता आराम |

बिजली का प्रवाह मैं सहता,
घंटों मैं तो चलता रहता |

उत्तर – पंखा

[ पहेली ( Paheli ) – 103 ]

दुम कटे तो सीता,
शीश कटे तो मित्र |

बीच कटे तो खोपड़ी.
पहेली है बड़ी विचित्र |

उत्तर – सियार


[ पहेली ( Paheli ) – 104 ]

धरती में मैं पैर छुपाता,
आसमान में शीश उठाता |

हिलता पर कभी न चलता,
पैरों से हूँ भोजन खाता |

उत्तर – पेड़

[ पहेली ( Paheli ) – 105 ]

तीन अक्षर का शहर हूँ,
विश्व में प्रसिद्ध हूँ |

अंत कटे तो आग बन जाऊँ,
मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ |

उत्तर – आगरा

[ पहेली ( Paheli ) – 106 ]

सात गांठ की रस्सी,
गांठ – गांठ में रस |

इसका उत्तर जो बताए,
उसको देंगे रूपए दस |

उत्तर – जलेबी

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

24 Feb, 02:44


मध्य कटे तो सास बन जाऊँ,
अंत कटे तो सार समझाऊँ |

मैं हूँ पक्षी, रंग सफेद,
बताओ मेरे नाम का भेद |

उत्तर – सारस


[ पहेली ( Paheli ) – 75 ]

सर्दी की रात मैं नभ से उतरूँ,
लोग कहते हैं मुझे मोती |

सूर्य का प्रकाश देखते हीं,
मैं गायब होती |

उत्तर – ओस

[ पहेली ( Paheli ) – 76 ]

एक हाथ है लकड़ी की डंडी,
बने हुए हैं इसमें आठ घर |

ज्यों-ज्यों हवा जाए उस भवन में,
त्यों-त्यों निकले हैं मीठे स्वर |

उत्तर – बाँसुरी

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

24 Feb, 02:44


[ पहेली ( Paheli ) – 42 ]

एक घर में पचास चोर,
रहते हैं सब साथ-साथ |

उत्तर – मोमबत्ती

[ पहेली ( Paheli ) – 43 ]

हरा मकान लाल दुकान,
और उसमें बैठता लल्लूराम |

उत्तर – तरबूज

[ पहेली ( Paheli ) – 44 ]

न भोजन खाता, न वेतन लेता,
फिर भी पहरा डटकर देता |

उत्तर – ताला

[ पहेली ( Paheli ) – 45 ]

एक पेड़ की तीस है डाली,
आधी सफेद और आधी काली |

उत्तर – महीना

[ पहेली ( Paheli ) – 46 ]

सफेद मुर्गी हरी पूँछ,
तुझे ना आए काले से पूछ |

उत्तर – मूली

[ पहेली ( Paheli ) – 47 ]

छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता,
रोज दही की नदी में नहाता |

उत्तर – दहीबड़ा


[ पहेली ( Paheli ) – 48 ]

चार ड्राइवर एक सवारी,
उसके पीछे जनता भारी |

उत्तर – मुर्दा

[ पहेली ( Paheli ) – 49 ]

बीसों का सिर काट लिया,
ना मारा ना ख़ून किया |

उत्तर – नाख़ून

[ पहेली ( Paheli ) – 50 ]

एक पैर है, काली धोती,
जाड़े में वह हरदम सोती |

गरमी में है, छाया देती
सावन में वह हरदम रोती |

उत्तर – छतरी

[ Paheliyan with Answer | पहेलियाँ उत्तर सहित ]

[ पहेली ( Paheli ) – 51 ]

पगरी में भी, गगरी में भी,
और तुम्हारी नगरी में भी |

कच्चा खाओ, पक्का खाओ
शीश में मेरा तेल लगाओ |

उत्तर – नारियल

[ पहेली ( Paheli ) – 52 ]

लाल घोड़ा रुका रहे,
काला घोड़ा भाग जाए, बताओ कौन ?

उत्तर – आग और धुँआ

[ पहेली ( Paheli ) – 53 ]

वह पाले नहीं भैंस, ना गाय,
फिर भी दूध मलाई हीं खाए |

घर बैठे हीं वह करे शिकार,
रिश्ते में भी है, वह मौसी यार |

उत्तर – बिल्ली


[ पहेली ( Paheli ) – 54 ]

कटोरा पर कटोरा,
बेटा बाप से भी गोरा |

उत्तर – नारियल

[ पहेली ( Paheli ) – 55 ]

भवनों से मैं नजर आता,
सब बच्चों को खूब भाता |

दूर का हूँ लगता मामा,
रूप बदलता पर दिल को भाता |

उत्तर – चंद्रमा

[ पहेली ( Paheli ) – 56 ]

एक पाँव का काला मेंढक,
वर्षा काल में आता |

बहुत बरसता है जब पानी,
उपयोगी मैं बन जाता |

उत्तर – छाता

[ पहेली ( Paheli ) – 57 ]

बिना पाँव पानी पर चलती,
बत्तख नहीं, ना पानी की रानी |

उसे न चाहिए सड़क या पटरी,
सिर्फ चाहिए गहरा पानी |

उत्तर – नाव

[ पहेली ( Paheli ) – 58 ]

सात रोज में हूँ आता,
बालकों का हूँ चहेता |

वे करते हैं बस मुझसे प्यार,
नित्य करते हैं मेरा इंतजार |

उत्तर – रविवार

[ पहेली ( Paheli ) – 59 ]

रंग है उसका पीला,
तपाया है तो ढीला |

पीटा है तो फैला,
कीमती है तो छैला |

उत्तर – सोना


[ पहेली ( Paheli ) – 60 ]

खबर लाता हूँ सुबह
नहीं लगाता हूँ देर मैं |

फेंक दिया जाता हूँ,
दूसरे दिन रद्दी के ढेर में |

उत्तर – अख़बार

[ पहेली ( Paheli ) – 61 ]

बोल नहीं पाती हूँ मैं,
और सुन नहीं पाती |

बिना आँखों के हूँ अंधी,
पर सबको राह दिखाती |

उत्तर – पुस्तक

[ पहेली ( Paheli ) – 62 ]

तीन अक्षर का मेरा नाम,
बीच कटे तो रिश्ते का नाम |

आखिरी कटे तो सब खाए,
भारत के तीन तरफ दिखाए |

उत्तर – सागर

[ Hindi Paheliyan | हिंदी पहेलियाँ ]

[ पहेली ( Paheli ) – 63 ]

शुरू कटे तो कान कहलाऊँ,
बीच कटे तो मन बहलाऊँ |

परिवार की मैं करूँ सुरक्षा
बारिश, आँधी, धूप से रक्षा |

उत्तर – मकान

[ पहेली ( Paheli ) – 64 ]

सोने की वह चीज है,
पर बेचे नहीं सुनार |

मोल तो ज्यादा है नहीं,
बहुत है उसका भार |

उत्तर – चारपाई

[ पहेली ( Paheli ) – 65 ]

नकल उतारे सुनकर वाणी,
चुप-चुप सुने सभी की कहानी |

नील गगन है इसको भाए,
चलना क्या उड़ना भी आए |

उत्तर – तोता


[ पहेली ( Paheli ) – 66 ]

राजा महाराजाओं के ये,
कभी बहुत आया काम |

संदेश इसने पहुचाएँ,
सुबह हो या शाम |

उत्तर – कबूतर

[ पहेली ( Paheli ) – 67 ]

आगे ‘प’ है मध्य में भी ‘प’,
अंत में इसके ‘ह’ है |

पेड़ों पर रहता है,
सुर में कुछ कहता है |

उत्तर – पपीहा

[ पहेली ( Paheli ) – 68 ]

देखी रात अनोखी वर्षा,
सारा खेत नहाया |

पानी तो पूरा शुद्ध था,
पर पी न कोई पाया |

उत्तर – ओस

[ पहेली ( Paheli ) – 69 ]

करती नहीं यात्रा दो गज,
फिर भी दिन भर चलती है |

रसवंती है, नाजुक भी,
लेकिन गुफा में रहती है |

उत्तर – जीभ

[ पहेली ( Paheli ) – 70 ]

नहीं सुदर्शन चक्र मगर,
मैं चकरी जैसा चलता |

सिर के ऊपर उल्टा लटका.
फर्श पर नहीं उतरता |

उत्तर – पंखा

[ पहेली ( Paheli ) – 71 ]

पास में उड़ता-उड़ता आए,
क्षण भर देखूँ , फिर छिप जाए |

बिना आग के जलता जाए,
सबके मन को वह लुभाए |

उत्तर – जुगनू

[ पहेली ( Paheli ) – 72 ]

छिलके को दूर हटाते जाओ,
बड़े स्वाद से खाते जाओ |

इतना पर अवश्य देखना,
छिलके इसके दूर हीं फेंखना |

उत्तर – केला

[ पहेली ( Paheli ) – 73 ]

आँखें दो हो जाए चार,
मेरे बिना कोट बेकार |

घुसा आँखों में मेरा धागा,
दर्जी के घर से मैं भागा |

उत्तर – बटन

[ पहेली ( Paheli ) – 74 ]

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

24 Feb, 02:44


[ पहेली ( Paheli ) – 01 ]

ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?

उत्तर – गुलाब जामुन

[ पहेली ( Paheli ) – 02 ]

अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?

उत्तर – माचिस

[ पहेली ( Paheli ) – 03 ]

paheliyan in hindi with answer
वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है ?

उत्तर – अप्रैल फूल

[ पहेली ( Paheli ) – 04 ]

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |

उत्तर – सिगरेट


[ पहेली ( Paheli ) – 05 ]


ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?

उत्तर – मशरूम

[ पहेली ( Paheli ) – 06 ]

ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

उत्तर – नक्शा

[ पहेली ( Paheli ) – 07 ]

एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हाँ में नहीं दे सकता ?

उत्तर – क्या आप मर गए हैं ?

[ पहेली ( Paheli ) – 08 ]

वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं ?

उत्तर – धोखा


[ पहेली ( Paheli ) – 09 ]

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं ?

उत्तर – गोता

[ पहेली ( Paheli ) – 10 ]

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं ?

उत्तर – ताश के पत्ते

[ पहेली ( Paheli ) – 11 ]

खुद कभी वह कुछ न खाए,
लेकिन सब को खूब खिलाए |

उत्तर :- चम्मच

[ पहेली ( Paheli ) – 12 ]

जब भी आए होश उड़ाए,
फिर भी कहते हैं कि आए !

उत्तर – नींद

[ पहेली ( Paheli ) – 13 ]

पंख नहीं पर उड़ती हूँ,
हाथ नहीं पर लड़ती हूँ |

उत्तर :- पतंग

[ पहेली ( Paheli ) – 14 ]

डब्बे पर डब्बा, डब्बे का गाँव,
चलती फिरती बस्ती है, लोहे के पाँव |

उत्तर – रेलगाड़ी

[ पहेली ( Paheli ) – 15 ]

paheli
कमर पतली है, पैर सुहाने,
कहीं गए होंगे बीन बजाने |

उत्तर – मच्छर

[ पहेली ( Paheli ) – 16 ]

राजा के महल में रानी पचास,
सिर पटके दीवार से, जलकर होए राख |

उत्तर – माचिस


[ पहेली ( Paheli ) – 17 ]

बच्चों ! एक लाठी की सुनो कहानी,
छुपा है जिसमें मीठा – मीठा पानी |

उत्तर – गन्ना

[ पहेली ( Paheli ) – 18 ]

अगर नाक पर मैं चढ़ जाऊँ,
तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊँ |

उत्तर – चश्मा

[ पहेली ( Paheli ) – 19 ]

एक गुफा के दो रखवाले,
दोनों लंबे, दोनों काले |

उत्तर – परीक्षा

[ पहेली ( Paheli ) – 20 ]

मेरे नाम से सब डरते हैं,
मेरे लिए परिश्रम करते हैं |

उत्तर – मूंछें


[ पहेली ( Paheli ) – 21 ]

एक राजा की अनोखी रानी,
दुम के सहारे पीती पानी |

उत्तर – दीपक

[ पहेली ( Paheli ) – 22 ]

मैं मरती हूँ, मैं कटती हूँ |
पर रोते हो तुम, पहचानो कौन हूँ मैं |

उत्तर – प्याज

[ पहेली ( Paheli ) – 23 ]

बूझो भैया एक पहेली,
जब काटो तब नई नवेली |

उत्तर – पेंसिल

[ पहेली ( Paheli ) – 24 ]

काली काली माँ, लाल लाल बच्चे,
जहाँ जाए माँ, वहाँ जाए बच्चे |

उत्तर – ट्रेन

[ पहेली ( Paheli ) – 25 ]

आवाज है पर इंसान नहीं,
जुबान है पर निशान नहीं |

उत्तर – ऑडियो कैसेट

[ पहेली ( Paheli ) – 26 ]

हरी डिब्बी, पीला मकान,
उसमें बैठे कालू राम |

उत्तर – पपीता और बीज

[ पहेली ( Paheli ) – 27 ]

बेशक न हो हाथ में हाथ,
जीता है वह आपके साथ |

उत्तर – परछाई

[ पहेली ( Paheli ) – 28 ]

कमरा बाँध कोने में पड़ी,
बड़ी सबेरे अब है खड़ी |

उत्तर – झाड़ू


[ पहेली ( Paheli ) – 29 ]

तीन रंग की तितली
नहा धोकर निकली

उत्तर – समोसा

[ पहेली ( Paheli ) – 30 ]

एक प्लेट में 3 चम्मच |

उत्तर – पंखा

[ पहेली ( Paheli ) – 31 ]

हरी डंडी, लाल कमान,
तौबा – तौबा करे हर इंसान |

उत्तर – लाल मिर्च

[ पहेली ( Paheli ) – 32 ]

काला घोड़ा, सफेद सवारी,
एक उतरा तो दूसरे की बारी |

उत्तर – तवा और रोटी

[ पहेली ( Paheli ) – 33 ]

मैं हरी, मेरे बच्चे काले,
मुझे छोड़, मेरे बच्चे खा ले |

उत्तर – इलायची

[ पहेली ( Paheli ) – 34 ]

काले वन की रानी है,
लाल पानी पीती है |

उत्तर – खटमल

[ पहेली ( Paheli ) – 35 ]

एक पहेली मैं बुझाऊँ,
सिर को काट नमक छिड़काऊँ |

उत्तर – खीरा

[ पहेली ( Paheli ) – 36 ]

तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान |

उत्तर – जहाज

[ पहेली ( Paheli ) – 37 ]

ऊँट की बैठक, हिरन की चाल,
बोलो वह कौन है पहलवान |

उत्तर – मेढ़क

[ पहेली ( Paheli ) – 38 ]

हजार लाख में रहे अँधेरा,
मात्र एक हीं में उजाला |

उत्तर – चाँद

[ पहेली ( Paheli ) – 39 ]

खड़ा पर भी खड़ा,
बैठने पर भी खड़ा |

उत्तर – सींग

[ पहेली ( Paheli ) – 40 ]

कान मरोड़ो, पानी दूँगा,
मैं कोई पैसे नहीं लूँगा |

उत्तर – नल


[ पहेली ( Paheli ) – 41 ]

दिन में सोए, रात में रोए |
जितना रोए, उतना खोए |

उत्तर – माचिस

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

27 May, 16:18


genius

Answer: ?

Paheliyan in Hindi 67: काला रंग है मेरी शान, सबको मैं देता हूं ज्ञान, शिक्षक करते मुझ पर काम, नाम बताकर बनो महान। Puzzles in hindi for students.

जवाब: ?

मजेदार पहेलियाँ 68: एक राज की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।

उत्तर: बताओ क्या?

हिंदी पहेली 69: जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे, मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करें।

answer: ?

पहेलियाँ सुलझाओ 70: हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा, धुप में जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुंह लटक जाता।

Answer: बताओ क्या?

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

27 May, 16:18




Answer: ?

Jasoosi Paheliyan 31: तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान।

Answer: ?

Funny Hindi Paheli 32: ऐसी कौन-सी चीज हैं जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?

Answer: बल्ब

हिंदी पहेलियाँ बच्चों के लिए 33: वो कौनसा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?

जवाब: अनार (Pomegranate)

हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 34: वो कौन-सा महिना हैं जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं?

उत्तर: फरवरी

तेज नजर वालों के लिए पहली 35: इस तस्वीर में अंग्रेजी में क्या लिखा हैं बताओ?

Riddles in hindi for genius

Answer: ?

Hindi Majedar Paheli 36: ऐसा क्या है जो गर्मी में जम जाता है और सर्दी में पिघल जाता हैं।

Answer: ?

Majedar Paheli with Answer 37: गाय दूध देती है, मुर्गी अंडा देती है, ऐसा कौन है जो दूध, अंडा दोनों देता हैं। बताओ!

Answer: दुकानदार

Funny Paheliyan in Hindi 38: एक घर में तीन लोग हैं, A -लंगड़ा, B -अँधा, C -बहरा। अब बताओ 50 किलो आटा पिसवाने कौन जाएगा।

Answer: ?

Brain Test Paheliyan 39: एक नीम के पेड़ के निचे 5 लोग बैठे थे।

1. पहला आदमी गुंगा था,
2. अँधा,
3. बहरा था,
4. चौथे आदमी के दोनों हाथ नहीं थे,
5. पांचवे आदमी के दोनों पैर नहीं थे

अब ऊपर से एक आम गिरा, तो बताओ पहले आम किसने उठाय होगा? देखते हैं कौन इसका answer देता हैं, दिमाग तो उत्तर दो।

Answer: ?

Romantic Paheliyan 40: अँधेरी रात थी, वो मेरे साथ थी, मैं उसके ऊपर था, वो मेरे निचे थी, बताओ वो कौन थी।

Answer: ?

Hindi Paheliyan for Kids 41: रात दिन है मेरा, तुम्हारे घर में डेरा, रोज मीठे गीत से, करती नया सवेरा। बताओ मैं कौन?

उत्तर: ?

Fanny Puzzles 42: पानी का मटका, पेड़ पर लटका, हवा हो या झटका, उसको नहीं फटका।

जवाब: ?

Paheliyan Hindi Mein 43: प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं। बताओ वो क्या हैं?

answer: नारियल (Coconut)

हिंदी पहेली उत्तर के साथ 44: हरी झंडी, लाल कमान, तोबा तोबा करे इंसान।

उत्तर: मिर्ची

हिंदी puzzle 45: ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते।

उत्तर: केले का पेड़

Majedar Hindi Paheliyan for kids 46: ऐसी कौन-सी चीज हैं जो दिन-रात चलती रहती हैं।

उत्तर: नदी

Logic Puzzle 47: आप इस लॉजिक puzzle में कितने अंक खोज पा रहें हैं। सिर्फ जीनियस ही सही बता सकते हैं।

Logic Puzzles photos

answer: ?

Paheliyan 48: मेरे पास 6 अंडे हैं, मैंने 2 को तोड़ा, मैंने 2 अंडो को तला और 2 को खाया, अब बताओ मेरे पास कितने अंडे बचे?

Answer: ?

Love Paheliyan 49: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम बिना छुए भी तोड़ सकते हैं।

Answer: ?

Puzzle Hindi Paheli 50: रंग है मेरा काला, उजाले में दिखाई देती हूँ, अँधेरे में छिप जाती हूँ। बताओ मैं क्या हूँ?

Answer: ?

Paheliyan in hindi with answer 51: क्या आप बता सकते हैं।

एक लाठी की सुनो कहानी,
इसमें भरा मीठा पानी।

Answer: ? गन्ना (Sugarcane)

Hindi Puzzles 52: चींटी के दो आगे चींटी, चींटी के दो पीछे चींटी, बोलो कितनी चींटी।

Answer: 3

हिंदी पहेली 53: काली काली माँ, लाल-लाल बच्चे, जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे। बताओ क्या?

answer: ट्रेन

Guess Puzzles 54: तीन पैरों वाली तितली, नहा धो कर कढ़ाई से निकली। बताओ क्या?

Answer: समोसा

हिंदी मजेदार पहेलियाँ 55: आगे से गांठ-गठीला, पीछे से वो टेढ़ा, हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझो पहेली मेरी।

उत्तर: बिच्छू

Hindi Paheli 56: काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं, बल खाती है ढोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं।

उत्तर: चोटी

Funny Paheliyan 57: एक पेड़ पर पाँच पंछी बैठे थे, दो ने उड़ने का फैसला किया, बताओ कितने बचे?

Answer: ?

हिंदी मजेदार पहेलियाँ उत्तर के साथ 58: लिखता हूं पर पेन नहीं, चलता हूं पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूँ पर घड़ी नहीं। बताओ मैं क्या?

answer: ?

हिंदी पहेलियाँ: बूझो तो जानें 59: बिना कान के सुनने वाला नीचे गोरा ऊपर काला।

उत्तर: ?

आसान पहेली 60: ऐसा शब्द लिखिए जिससे फूल मिठाई दोनों बन जाए।

उत्तर: गुलाबजामुन

हिंदी पहेली 61: सुख-दुःख की जीवन साथी, पग-पग साथ निभाती हूँ, क्षण भर भी जुदा न होती, हाँ बड़ी छोटी बन जाती हूँ। बताओ क्या?

उत्तर: ?

Puzzles in Hindi 62: दीन दुखियों को देखकर तेरे मन में आती हूं, और तुझमें सेवा का भाव जगाती हूँ।

answer: ?

पहेलियाँ इन हिंदी 63: ऐसी कौन सी चीज हैं जिसे आदमी छूपा कर चलता हैं और औरतें दिखा कर चलती हैं।

जवाब: ?

मजेदार हिंदी पहेलियाँ 64: वो क्या चीज है जिसे अँधा भी देख सकता हैं।

उत्तर: ?

इंटरेस्टिंग पज़ल्स 65: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे लड़की खाती भी हैं और पहनती भी हैं।

जवाब: ?

Math Puzzles 66: मैथ की पहेलियाँ, Brain test puzzle images.

Math puzzles for

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

27 May, 16:18


Paheli 1: वो क्या हैं जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते?

उत्तर: धोखा

पहेली 2: 3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देंगी?

उत्तर: 300 क्योंकि एक मुर्गी एक दिन में केवल एक ही अंडा देती हैं।

दिमागी पहेली 4: एक डॉक्टर ने आपको 3 गोलियां दी, और हर आधे घंटें में एक गोली खाने को कहा, तो बताओ 3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा?

उत्तर: 1 घंटा

New Paheliyan 5: एक टेबल पर, प्लेट में 2 सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी हैं, कैसे खायेंगे सेब कटना नहीं चाहिए।

Answer: तीनो एक-एक सेब खायेंगे क्योंकि एक सेब टेबल पर और 2 प्लेट में हैं।

Majedar paheli 6: 2 बेटे और 2 बाप सर्कस देखने गए, उनके पास केवल 3 टिकट थे, फिर भी सबने सर्कस देखी बताओ कैसे?

Answer: क्योंकि वो 3 ही थे, दादा, पिता और बेटा।

Pahelian with answer 7: यदि 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?

Answer: 20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खायेंगे।

Paheli question 8: ऐसी कौन-सी चीज हैं जो ठंड में भी पिघलती हैं?

Answer: मोमबत्ती

Mind quiz Paheli 9: ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?

Answer: प्यास

Puzzle in Hindi 10: मान लीजिये आप, बस में १० सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।

पहले स्टेंड पर 2 उतरी और 4 चढ़ी, दुसरे स्टेंड पर 5 उतरी और 2 चढ़ी, अगले स्टेंड पर 2 उतरी और 3 चढ़ी।

अब यह बताओ कि, बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?

Answer: 11 (10 सवारी और एक आप)

Hindi Maths Puzzles 11: एक दूकान में छोटे बच्चे के शर्ट और पेंट की किमत 400 रूपये हैं, अगर पेन्ट की किमत शर्ट की अपेक्षा 100 रूपये अधिक हो, तो बताईये कि, सिर्फ एक शर्ट की किमत कितनी होगी?

Answer: ?

Maths Puzzles with Answer 12:

1 + 4 = 5
2 + 5 = 12
3 + 6 = 21
8 + 11 = ?

Answer: 40

Puzzle Questions in Hindi 13: एक मंदिर के 9 दरवाजे हैं, एक दरवाजे में 9 पंडित हैं, एक पंडित की 9 बीवी हैं, एक बीवी के 9 बच्चे हैं, एक बच्चे के पास 9 टोकरी हैं, एक टोकरी में 9 फुल हैं, बताईये कुल कितने फूल हैं?

Answer: ?

Hindi Paheliyan 14: केवल बुद्धिमान ही जबाव दे सकता हैं।

शहद से ज्यादा ...... मीठा हैं।
सूरज से ज्यादा गर्म ...... हैं।
बादशाह को ...... चाहिए।
फकीर के ...... पास हैं।
जो ...... खायेगा वह मर जाएगा।

पांचों खाली स्थानों पर एक ही शब्द भरो।

Answer: ?

Majedar Paheliyan in Hindi 15: लास्ट विकेट बाकि है और 3 गेंद पर 7 रन चाहिए और दोनों बेट्समेन 94 रनों पर हैं और दोनों को 100 पूरा करते हुए मैच भी जीताना है, तो बताईये ये मैच कैसे होगा?

Answer: ?

IPS Questions Paheliyan in Hindi 16: सिर्फ जीनियस ही जबाव दे सकते हैं।

आपके पास एक बास्केट में 10 apple हैं, आपके 10 friend आपसे apple मांगते हैं, आपने सभी मित्रों को apple दे दिया, फिर भी बास्केट में अभी एक 1 apple हैं कैसे?

Answer: ?

Paheli in Hindi 17: ऐसा कौन-सा फूल हैं जो कभी नहीं खिलता।

Asnwer: ?

Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

Interesting paheli 18: लड़कियों की ऐसी कौनसी चीज हैं जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती।

Answer: ?

Majedar Puzzles in Hindi 19: ऐसी कौन-सी सब्जी हैं जिसमें ताला और चाबी दोनों आती हैं।

Answer: ?

दिमागी पहेली 20: ऐसी कौन-सी चीज हैं जिसे हम हमेशा खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं।

Answer: ?

Paheliyan in Hindi for Genius 21: Only for Genius (90% fail) Paheliyan in hindi Images.

paheliyan in hindi for genius

Answer: ?

Math Puzzle 22: Math puzzles images only for genius

Math puzzles images

Answer: ?

Thinking Puzzles 23: क्या आप इसको हल कर सकते हैं? इस दिमागी पहेली का जबाव सिर्फ बुद्धिमान ही दे सकते हैं।

Brain test puzzles

Answer: ?

दिमागी कसरत पजल 24: रिक्त स्थान पूर्ति पहेलियाँ। एक ही शब्द आएगा सभी में।

एक लड़की का नाम .....
एक कार का नाम .....
एक शहर का नाम .....
एक सिंगर का नाम .....

Answer: ?

Brain Riddles 25: ऐसी पहलियाँ जो दिमाग की बत्ती जला दें।

आप किसी सवाल का जवाब कभी नहीं दे सकते?

Answer: क्या आप अभी तक सो रहे हैं?

Riddle 26: अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं: विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?

Answer: अजय

Paheli Number 27: ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?

Answer: किताब

पहेली 28: एक अंगूठा और चार अंगुलियाँ लेकिन हाथ नहीं हैं, बताओ क्या हैं?

Answer: दस्ताना

Puzzles 29: बोल नहीं पाती हूँ मैं और सुन नहीं पाती, बिन आँखों के हूँ अंधी पर सबको राह दिखाती। बताओ क्या?

Answer: ?

Paheli 30: ऐसी कौनसी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती हैं

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 03:03


हिंदी पहेली 10

लाल हूँ, खाती हूँ मैं सूखी घास । पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास ॥ हिंदी पहेलियाँ #10

Answer: आग


हिंदी पहेली 11

सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो नानी से पूछ ॥ हिंदी पहेलियाँ #11

Answer: मूली
हिंदी पहेली 12

चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम । शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार ॥ हिंदी पहेलियाँ #12

Answer: फुलझड़ी
हिंदी पहेली 13

कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ । रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सब के काम, कोई बताए मेरी नाम ॥ हिंदी पहेलियाँ #13

Answer: ताला
Download Hindi Paheli 13
हिंदी पहेली 14

आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ । अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता ॥ हिंदी पहेलियाँ #14

Answer: संगीत
Download Hindi Paheli 14
हिंदी पहेली 15

मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान । कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान ॥ हिंदी पहेलियाँ #15

Answer: वायु

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 03:03


हिंदी पहेली 6

धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह । जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए ॥ हिंदी पहेलियाँ #6

Answer: विद्या
Download Hindi Paheli 6
हिंदी पहेली 7

चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ॥ हिंदी पहेलियाँ #7

Answer: मोमबत्ती
Download Hindi Paheli 7
हिंदी पहेली 8

फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई । तो बताओ क्या हूँ मैं भाई ॥ हिंदी पहेलियाँ #8

Answer: गुलाबजामुन

हिंदी पहेली 9

जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँच लटका । पी लो पानी है मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा ॥ हिंदी पहेलियाँ #9

Answer: नारियल

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 02:55


1.
Answer गुब्बारा

हिंदी पहेली 2

ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल॥ हिंदी पहेलियाँ #2

Answer: मेंढक

हिंदी पहेली 3

तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥ हिंदी पहेलियाँ #3

Answer: जहाज

हिंदी पहेली 4

1 लाल डिबिया में हैं पीले खाने । खानों में मोती के दाने ॥ हिंदी पहेलियाँ #4

Answer: अनार

हिंदी पहेली 5

जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे । मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥ हिंदी पहेलियाँ #5

Answer: पेड़

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 02:50


1 गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥
2 ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल॥
3 तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥
4 1 लाल डिबिया में हैं पीले खाने । खानों में मोती के दाने ॥
5 जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे । मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 02:15


https://m.youtube.com/watch?v=VMnjc38V2TQ

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 02:13


चमच

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 02:13


जूते

हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan

06 Jun, 02:06


Channel name was changed to «हिंदी पहेलियाँ | Hindi paheliyan»

3,176

subscribers

6

photos

1

videos