अपने कल के किए वादे के अनुसार मैंने SVI JHARKHAND ऐप में Available तीनों JSSC CGL के संपूर्ण बैच को FREE कर दिया है ! App में 0 ₹ में कोई बैच Available करवाने की Feature नहीं है इसीलिए हमनें Minimum Limit 10 ₹ इस बैच का कर दिया है ! जो केवल एक Formality Charge है !
JSSC CGL में जो संघर्ष आपने सहा है एक जिम्मेदार शिक्षक होने के नाते मैंने अपना फ़र्ज समझा की JSSC CGL के अब किसी भी कोर्स को SELL नहीं करूँगा और हमारी JSSC CGL की सभी कोर्सेज निशुल्क छात्रों को उपलब्ध होंगी ! जो मैंने करवा दिया !
यह कोई खास दिन या त्यौहार का ऑफर नहीं है राज्य के स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर मैंने भी सोचा एक ऐसा कदम झारखण्ड में पहली बार उठाएँ जिससे मुझे बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिल सके ! तो बस उसी कड़ी में दिल से आपलोगों के लिए एक तोफा है ! 😊
साथ ही SVI JHARKHAND ऐप में उपलब्ध प्रत्येक बैच की FEES अब 499 ₹ कर दी गई है !
बस हमेशा याद रखना हम तन मन धन से सदैव निष्पक्ष भाव से आपके भविष्य के लिए समर्पित है 😊
🇮🇳जय हिंद 🇮🇳
आपका विशाल सर