Love Shayari💝Status Song🥰 @status_song27 Channel on Telegram

Love Shayari💝Status Song🥰

@status_song27


यहाँ हम केवल Best शायरी और स्टेटस & सॉन्ग Post करते है,

💝✓Best latest Song & Old song ✓💝
💞✓बेहतरीन शायरी✓💞
🥰✓लाजवाब Song & Status ✓🥰

तुम सुकून का वो लम्हा हो,
जो मुझे हर पल चाहिए ...♥️

Love Shayari💝 Status Song🥰 (Hindi)

प्यार, इश्क, और खुशियों की भरपूर भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए एक स्थान है - 'Love Shayari💝 Status Song🥰' चैनल! यहाँ हम केवल Best शायरी और स्टेटस & सॉन्ग पोस्ट करते हैं। यहाँ आपको सबसे अच्छे और नवीनतम गाने, पुराने गाने, बेहतरीन शायरी, लाजवाब स्टेटस और गीत मिलेंगे। तुम सुकून का वो लम्हा हो, जो मुझे हर पल चाहिए... इस चैनल पर आनंद लें और अपनी भावनाओं को साझा करने का अवसर पाएं। तो जल्दी से जुड़ जाएं और अपने दिल की बातें शब्दों में व्यक्त करें।

Love Shayari💝Status Song🥰

11 Feb, 14:10


चार लोगों ने... न दिया मेरा साथ, कभी चार दिन,


चार लोगों का जिक्र रहा जिंदगी में, जिंदगी भर..! 🥹

Love Shayari💝Status Song🥰

11 Feb, 11:52


जो हमारे दिल के करीब होते है

अक्सर उनके घर बड़े दूर होते है...!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

Love Shayari💝Status Song🥰

10 Feb, 15:01


क्या मेरे पर्स में से 500 और 200 का

नोट गायब करने वाली बनोगी...??😐

Love Shayari💝Status Song🥰

09 Feb, 03:10


पार्थ, शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती सुंदर
होते हैं

व्यक्ति के कर्म और उनके विचार !!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

Love Shayari💝Status Song🥰

08 Feb, 15:26


तबियत खराब कर देती है, हवा सरसरी!
बच कर रहना बड़ी बदमाश होती है फरवरी.
....

Love Shayari💝Status Song🥰

08 Feb, 15:21


दुनियाँ तुम्हें कहेगी तुम काबिल नहीं हो,

तुम मुस्कुराकर कहना "वक़्त बतायेगा" !!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
😊

Love Shayari💝Status Song🥰

08 Feb, 15:21


स्त्रियों ने खो दिये उत्तम पुरुष

कभी धन तो कभी सुख के लोभ में !!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

Love Shayari💝Status Song🥰

08 Feb, 03:36


हाँ, वो थोड़ी अनपढ़ है,

पर मुझमें सारा ज्ञान उसी का है....!

"मेरी माँ”

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

Love Shayari💝Status Song🥰

07 Feb, 13:39


कोई सौतेली गर्लफ्रेंड ही बन जाऊ

14 फरवरी के बाद धोखा दे कर छोड़ देना 😐😅😅

Love Shayari💝Status Song🥰

07 Feb, 13:39


Sahi baat hai 🙂

Love Shayari💝Status Song🥰

06 Feb, 04:53


हैरत से ना देख मेरे चेहरे की दरारें,
मैं वक़्त के हाथों मैं खिलौने की तरह था...!

Love Shayari💝Status Song🥰

05 Feb, 10:44


https://youtube.com/shorts/qQDA8DtMibM?si=MPibLeQBiuZsbyno

Love Shayari💝Status Song🥰

03 Feb, 21:58


पत्नी : - इस महीने मैं आपसे कम लड़ूंगी.. 🙂



पति : - अरे वाह ये चमत्कार  कैसे हुआ..??🫢





पत्नी : - क्यों कि ये महीना ही 28 दिन का है इस लिए.. 😐😌

Love Shayari💝Status Song🥰

02 Feb, 03:44


ख़रीदकर जो परिंदे उड़ाए जाते हैं
हमारे शहर में क़सरत से पाये जाते हैं !!

कभी मिलोगे तो फिर जान जाओगे हमको
हम एैसे हैं नहीं ! जैसे बताये जाते हैं !!

Love Shayari💝Status Song🥰

30 Jan, 15:30


पत्तो ने रंग बदला और वो गिर गए ,



वरना पेड़ को सम्भालने में कोई दिक्कत नहीं थी .....

Love Shayari💝Status Song🥰

26 Jan, 09:30


Happy Republic Day 🇮🇳🇮🇳

Love Shayari💝Status Song🥰

21 Jan, 04:36


मेरी बदतमीजियां तो जग जाहिर",,
__,,,,🖤🥀

शरीफों के शराफत के निशां क्यों नहीं मिलते...!¡!😬🖇️🚬

Love Shayari💝Status Song🥰

20 Jan, 07:47


Choice is yours 😂🤣😂🤣😂

Love Shayari💝Status Song🥰

18 Jan, 18:05


कितना बुरा होता है...
ना अचानक जो whatsapp chat सबसे ऊपर रहा करती थी कभी वो धीरे धीरे नीचे खिसकने लगती है और जिसके whatsapp कि dp देखकर आपकी सुबह और अपनी शाम करते थे अचानक से उसकी dp ही दिखना बंद हो जाती है फिर आप चाहे जितना ही उसके नाम वाली जगह पे click करते रहो वहाँ आपको अब कुछ नहीं दिखाई देता है
वो meseenger का chatbox जिसमे सबसे ज़्यादा बात होती थी वो हफ़्तों फिर महीनो और फिर सालों में बीत जाते है आप हर दिन आँखे टिकाए रहते है वहाँ से अब कोई msg नहीं आता
वो आपके status पे उसका ❤️ वाला react दे जाना और आपके चेहरे पे smile का आ जाना कही अचानक से ग़ायब ही हो जाता है
Instagram पे भी अब सिर्फ़ उसका नाम दिखता है उसकी कोई picture नहीं ना ही मै उसके follow list में ना ही वो मेरे follow लिस्ट में पर हाँ ग़र उसका नाम डाल के ढूनने की कोसिस की तो उसके picture के साथ इक और profile दिख जाती है अब
वो हरी बत्ती उसके नाम के आगे देख के खुश हो जाना और उस वक्त की व्याकुलता की उसके नाम के आगे हरी बत्ती देखकर सबसे पहले मै उसको msg करूँ..
कितना आसान होता होगा ना कुछ लोगों के लिए प्रेम का ख़त्म कर दिया जाना है ना?
तो सुनो ये सब करके मोह ख़त्म किया जा सकता है प्रेम नहीं प्रेम पीपल के समान होता है पानी ना पाने सूखने के बजाय अपनी जड़े और मज़बूत कर लेता है.
❤️🙏🏻😊

Love Shayari💝Status Song🥰

18 Jan, 18:04


SSC Exam

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Jan, 11:39


किसी से प्रेम होने के बाद अगर कभी लगे कि तुमसे भूल हो गई...



तो समझ जाना कि तुम्हें प्रेम हुआ ही नहीं तुम्हें बस लगाव हुआ था और कुछ नहीं ll

Love Shayari💝Status Song🥰

12 Jan, 21:21


किसी पर बीतती है , कोई बना लेता है,




"कहानियों" के भी अपने अपने किस्से हैं। 🙏🙏🙏

Love Shayari💝Status Song🥰

10 Jan, 14:06


💯 💶 💯 💶 💯

Love Shayari💝Status Song🥰

08 Jan, 20:18


इंतज़ार से कल्पनायें निकाल दे ..
तो इंसान क्षण-भर में मर सकता है..!

Love Shayari💝Status Song🥰

08 Jan, 09:09


Dekhte dekhte

Love Shayari💝Status Song🥰

06 Jan, 04:57


अभी कल ही तो 1 जनवरी था,


ये 6 जनवरी कब हो गया।🧐🧐🧐

Love Shayari💝Status Song🥰

04 Jan, 21:44


जब हम चाह कर भी मर नहीं पाते है तो कुछ घंटे के लिए सो जाते हैं....सोना भी एक प्रकार की मानसिक मृत्यु ही तो है...ना कोई याद,, ना कोई पीड़ा केवल सांसे चलती है... और दुनियां की नजर में हम जीवित भी रहते हैं 😊





#ख़ैर #शुभ_रात्रि😊😊😊

Love Shayari💝Status Song🥰

02 Jan, 13:20


अब न घायल कर सकेगी ये तेरी हंसी मुझको
मै अब वोह हु जो मोहब्बत को मानती ही नहीं ❤️

Love Shayari💝Status Song🥰

02 Jan, 05:02


साँस की उस गहराई तक चाहा है तुझे,
जहा कोई छूना तो दूर महसूस भी ना कर सके तुझे.....

Love Shayari💝Status Song🥰

02 Jan, 04:59


Lइंसान बाहर से मरता है तो सब देख सकते हैं लेकिन अंदर से मरते शख्स को देखते हुए भी कोई नहीं देखता...!!
इतनी अनजान दुनिया में रहते हैं हम!
फिर जब कोई चला जाता है तो कहते हैं कल ही मिला था सब ठीक था अचानक क्या हो गया..??

पर सच कहूं अचानक कुछ नहीं होता कितनी ही घटनायें ऐसी घटी होती हैं जिसने सांस घोंटी होती है पर वो इंसान चुप रह गया होता है..!!
कितना कुछ चुपचाप सह गया होता है
और कोई देख नहीं पाता अंदर से मरते हुए इंसान को..
ऐसी दुनियां में रहते हैं हम..

Love Shayari💝Status Song🥰

01 Jan, 15:52


#𝗚𝗱𝗻𝘆𝘁_𝘀𝗯𝗻𝘂_🫣😴

Love Shayari💝Status Song🥰

01 Jan, 15:52


सबसे महत्वपूर्ण होता है वक्त कल पंखे सगे थे,

आज कम्बल अपना लगने लगा है...!!🙊

Love Shayari💝Status Song🥰

01 Jan, 14:08


सब आ गए न 2025 में..

कोई रह तो नहीं गया 2024 में😊

Love Shayari💝Status Song🥰

31 Dec, 19:13


सदमा गहरा है की तुम साथ नहीं माँ ......
पर कोई लम्हा, पल नहीं जिसमें तुम नहीं माँ .....

हर जज़्बात मैं तुम हर आवाज मैं तुम......
और मेरी हरेक सांस मैं तुम हो माँ .....

नींद मैं गोद का सिरहाना तुम..... ,
उंगलिओं से बालों को पोरना तुम......
अच्छे मैं खुशी तुम,दुःख मैं सहारा तुम.....

तुमने जो किया उसका अंश भर भी मैं दे न सका.....
तुमने लुटाई गंगा और मैं अन्जरी भी भर न सका.....

मेरी हर निराशा की आशा तुम.....
मेरी बिखरी उमीदों का विश्वास तुम ......

मेरी हर मुश्किल का जवाब तुम......
मेरे हर ख्याल की आवाज तुम......
मेरी हस्ती की सिर्फ और सिर्फ पहचान तुम हो माँ ....

कबूल हो दुआ की तुम मेरे जीवन मैं फिर आओ
दर्दों के सागर मैं ख़ुशी का एक सीप लाओ

Love Shayari💝Status Song🥰

31 Dec, 17:17


सब खफा हैं मेरे लहजे से..
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं ... see more

Love Shayari💝Status Song🥰

28 Dec, 11:56


🤣🤣😅

Love Shayari💝Status Song🥰

28 Dec, 03:42


362 दिन सफलता पूर्वक खराब हो चुके हैं..
🙏
शेष 4 दिन बचे हैं, सहयोग बनाये रखें।
😂🤪

Love Shayari💝Status Song🥰

27 Dec, 23:46


बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना ।
जिन रिश्तों में आप टूट रहे हो... see more

Love Shayari💝Status Song🥰

27 Dec, 23:46


Love Shayari💝Status Song🥰 pinned «हर वो शख्स नफरत के काबिल है,,🤨 जो दिमाग चलाकर रिश्तों की हत्या करता है ....see more»

Love Shayari💝Status Song🥰

27 Dec, 23:45


हर वो शख्स नफरत के काबिल है,,🤨

जो दिमाग चलाकर रिश्तों की हत्या करता है ....see more

Love Shayari💝Status Song🥰

25 Dec, 21:51


तुझसे जुड़ी एक आखिरी ख्वाईश है मेरी कि तू कभी मिले फुरसत में एक दिन किसी घाट किनारे एक शाम जहां मैं हूं तू हो, हवाएं और घाट बस चुप रह कर तुझसे एक लंबी गुफ्तगू करनी है शब्दों की कोई जगह नहीं होगी बस तुम पहले की तरह हाथो में हाथ थामे कुछ पल बैठना मेरे साथ मुझे बस जीना है उस पल को और उस पल में तुझे ताकि बटोर संकू जिंदगी भर के लिए सुकून कैद कर लूं अपनी आंखो मे तेरी तस्वीर बस इससे ज्यादा कुछ नही क्योंकि तुम जाने को तो चले गए हो अब तेरा-मेरा कोई राब्ता नही बस एक आखिरी मुलाकात करनी है ..... फिर .....तुम चले जाना जहां तुम जाना चाहते हो ...उस दिन मैं कह दूंगा तुम्हें अलविदा।🙂🙂🙂

Love Shayari💝Status Song🥰

22 Dec, 08:10


Selmon bhoi 🥲


Tu kya dekh rha h bmro you also will be displaced 😁

Love Shayari💝Status Song🥰

21 Dec, 06:10


Wife of the year ❤️

Love Shayari💝Status Song🥰

19 Dec, 11:27


Lekhpal sahb 😁🙊

Love Shayari💝Status Song🥰

12 Dec, 11:53


Kab kroge 😁

Love Shayari💝Status Song🥰

10 Dec, 04:30


नई शिक्षा नीति को मिली,
केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।

========================
भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई ।
कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके की इस प्रकार हैं:
Five Years Fundamental
1.  Nursery    @ 4 Years
2.  Jr KG        @ 5 Years
3.  Sr KG        @ 6 Years
4.  Std 1st     @ 7 Years
5.  Std 2nd    @ 8 Years
Three Years Preparatory
6.  Std 3rd     @ 9 Years
7.  Std 4th     @10 Years
8.  Std 5th     @11 Years
Three Years Middle
9.  Std 6th     @ 12 Years
10.Std 7th     @ 13 Years
11.Std 8th     @ 14 Years
Four Years  Secondary
12.Std 9th     @ 15 Years
13.Std SSC    @ 16 Years
14.Std FYJC  @ 17Years
15.STD SYJC @18 Years

खास बातें :
#केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
★MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
■10वीं बोर्ड खत्‍म.
◆अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
●पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.
★ 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।
■वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.।
◆3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे.
●MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.
★स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स. हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है.
■हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.
●सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।

                    धर्मेंद्र प्रधान
                     शिक्षा मंत्री
                    भारत सरकार

Love Shayari💝Status Song🥰

07 Dec, 15:04


गुजरूँगा तेरी गली से अब

गधे लेकर क्योंकि...

तेरे नखरों के बोझ मुझसे

अब उठाए नहीं जाते!!...
🤣😂🤭

Love Shayari💝Status Song🥰

06 Dec, 15:04


आज की तारीख 6--12--24
दिनांक --आधा दर्जन
महीना --एक दर्जन
साल ---दो दर्जन
😂😀😎

Love Shayari💝Status Song🥰

05 Dec, 08:51


एक उम्र के बाद लड़कों से खैरियत कौन पूछता हैं,

कोई नौकरी का पूछता है कोई सैलरी का पूछता है!💔💯

Love Shayari💝Status Song🥰

04 Dec, 14:09


दर्द की हद से गुज़ारे तो सभी जाएंगे
जल्द या देर से मारे तो सभी जाएंगे

नद्दियां लाशों को पानी में नहीं रखती हैं
तैरें या डूबें किनारे तो सभी जाएंगे

Love Shayari💝Status Song🥰

04 Dec, 10:14


Love Shayari💝Status Song🥰 pinned «"तुम तो यूँ ही आँसुओं से परेशान हो.. मुस्कुराना और भी मुश्किल होता हैं...💔🔥»

Love Shayari💝Status Song🥰

04 Dec, 10:14


"तुम तो यूँ ही आँसुओं से परेशान हो..
मुस्कुराना और भी मुश्किल होता हैं...💔🔥

Love Shayari💝Status Song🥰

03 Dec, 15:42


जनवरी हमेशा सपने दिखाती है...

और दिसंबर सच्चाई दिखाती है!!...

Love Shayari💝Status Song🥰

03 Dec, 15:26


Aap ki hi trah bol rha h ye 🤣🤣🤣🤣

Love Shayari💝Status Song🥰

03 Dec, 10:32


मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ, बेहिसाब हूँ, बेइन्तहा हूँ मैं!🦅🦅

Love Shayari💝Status Song🥰

03 Dec, 09:20


दूरियाँ विभाजन का प्रतीक नहीं होती
हम भी दूर हैं अलग नहीं
हमारे हाथ की रेखाएँ बस पथ की बाधाएँ मात्र हैं
दो देशों की सीमाएँ नहीं

हम विभाजित नहीं हैं
मुझे आज भी प्रतीक्षा है
एक दिन तुम्हारे लौट आने की

जैसे किसी ठूँठ को होती किसी कोंपल के फूटने की
रेगिस्तान के टीलों को मीठे पानी की
पसीने से लथपथ किसान को खिलती गेंहूँ की बालियों की

माँ बताती है चाँद में कोई दाग़ नहीं है
वहाँ सदियों से एक बूढ़ी औरत
अपने प्रेमी की प्रतीक्षा में गहरे शून्य में खोई
सारी रात अपने चरखे से तारे बुनकर
वापस लौटते प्रेमियों के लिए
अँधेरे में दूधिया रौशनी बाँटती है

तुम्हारे बिना मेरे भीतर उतनी ही शून्यता है
जितनी कविता लिखने के पश्चात
किसी कवि के हृदय में शेष रहती है
नये विचारों की तलाश में ममै
स्मृतियों की यात्राएँ करता हूँ
और कविताएँ चुगता हूँ
इसी प्रतीक्षा में कि जब तुम मिलोगी तो
मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ तो होगा

तुम जानती हो मैं अंधविश्वास नहीं मानता
लेकिन अब मुँडेर पर किसी कौए को बोलता देखकर
मैं उसी तरह राह देखता हूँ
जैसे हर शाम प्रतीक्षारत चिड़िया के छोटे बच्चे
किसी भी छोटी सी आवाज़ पर
घौंसलों से बाहर गर्दन निकालते हैं
मैं इतना समझ गया हूँ
प्रेम में पड़ा मनुष्य
मान्यताओं पर अधिक विश्वास करने लगता है

प्रतीक्षा कितना सुंदर शब्द है
घनघोर अन्धकार में तैरता हुआ एक जुगनू
सबसे आख़िर में बची हुई एक उम्मीद

कि एक दिन कोई लौटेगा
तुम्हारे आँसू पोंछेगा और खींच लेगा तुम्हे इस अँधेरे से बाहर
और अगर नहीं पोंछेगा तो कम से कम
तुम्हें रोने के लिए कन्धा तो देगा ही देगा

तुम सोचो ज़रा
कितना सुखद क्षण होगा
कि एक दिन तुम लौट आओगी
और मैं तुम्हें तुम्हारी प्रतीक्षा करता हुआ मिलूँगा

वापस लौटने की सार्थकता तभी है
जब किसी को तुम्हारे लौटने की प्रतीक्षा हो

Love Shayari💝Status Song🥰

28 Nov, 16:50


लड़कों को नहीं आता आपस में प्रेम जाहिर करना,
तू नहीं आएगा तो मैं भी नहीं आऊंगा" उनकी प्रेम की भाषा है.......!!❤️

Love Shayari💝Status Song🥰

28 Nov, 08:35


Love Shayari💝Status Song🥰 pinned «🚫 अपनी प्रेमिका को शुद्ध हिंदी माध्यम से पढ़े एक विज्ञान के विद्यार्थी का रासायनिक प्रेमपत्र🚫 मेरी अति प्रिय मैडम क्यूरी... जबसे मैंने तुम्हारी परखनली जैसी पतली नाज़ुक उंगलियो को स्पर्श किया है, मेरे हृदय में लगातार बहुत सी रासायनिक औऱ भौतिक प्रतिक्रियाएं…»

Love Shayari💝Status Song🥰

28 Nov, 08:35


प्रेमिकाओं का कोई नाम नहीं होता
उनका कोई चेहरा भी नहीं होता
प्रेमिकाओं का नाम ज़ोर से नहीं पुकारा जाता
सार्वजनिक स्थानों पर उन्हें
अक्सर अनदेखा किया जाता है
प्रेमिकाएं मौन की साथी होती हैं
जहां धीरे से बोला जाता है उनका नाम
चेहरे को कहा जाता है चाँद।

प्रेमिका सुख की
सबसे आखिरी हिस्सेदार होती है
और दुख की पहली।

Love Shayari💝Status Song🥰

27 Nov, 08:56


🚫 अपनी प्रेमिका को शुद्ध हिंदी माध्यम से पढ़े एक विज्ञान के विद्यार्थी का रासायनिक प्रेमपत्र🚫

मेरी अति प्रिय
मैडम क्यूरी...

जबसे मैंने तुम्हारी परखनली जैसी पतली नाज़ुक उंगलियो को स्पर्श किया है, मेरे हृदय में लगातार बहुत सी रासायनिक औऱ भौतिक प्रतिक्रियाएं हो रही हैं। तुम्हारी कार्बन जैसी काली आंखे, लाल लिटमस पत्र जैसे होंठ, शंकू के आकार के नाक और कैल्शियम जैसे दांतो के चुम्बकीय प्रभाव से मेरे आसपास प्रेम व आकर्षण का एक वृहत विद्युत क्षेत्र बन गया है। जिससे मेरे शरीर की इश्क़ रुपी कोशिकायें तुम्हारे प्रति जबरदस्त रूप से आवेशित हो गई है।

हे प्राणप्रिय...

विपरीत ध्रुव तो वैसे भी एक दूसरे को आकर्षित करते हैं, इसीलिये तुम्हारे शरीर से निकलने वाली सुगंधित गैसें मेरे मन मस्तिष्क में प्रेम रूपी द्रव्य का संचार करती हैं और यही एक ठोस वजह है जिससे मेरे ह्रदय की धमनियों में प्यार की ध्वनि तरंगे प्रवाहित होकर द्रव के समान तरल हो रही हैं।

क्या तुम्हारे मन की पिरियोडिक टेबल में मेरे नाम का कोई भी रासायनिक पदार्थ नहीं है। प्रत्येक क्रिया के बराबर एक विपरीत प्रतिक्रिया होती है, मतलब एक दिन तुम्हारें इन उदासीन अणुओं को मेरे प्रेम से आवेशित परमाणु, अवश्य ही बल लगाकर, कठोरता से द्रव्यता की ओर विस्थापित करेंगें और हम अवश्य ही दो जिप्सम एक जान बनेंगें।

मेरे प्रेम की त्रिज़्या का दायरा बड़ा छोटा हो भी सकता है पर केंद्र हमेशा तुम में ही आकर अटकता है। मैं हर हाल में तुम्हारे मन मस्तिष्क के सफ़ेद लिटमस पत्र को नीला करके ही दम लूंगा भले ही मेरे जीवन की प्रकाश संश्लेषण क्रिया बंद हो जाए।

सिर्फ़ तुम्हारे दिल के केन्द्रक का न्युट्रान...

अभी तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा
अल्फा बीटा
S/o गामा डेल्टा
साभार अज्ञात

Love Shayari💝Status Song🥰

27 Nov, 05:03


Sarkari nokri😍

Love Shayari💝Status Song🥰

26 Nov, 16:43


Love Shayari💝Status Song🥰 pinned «"मेरे हृदय स्पंदन की आवाजाही में सदा ही सम्मिलित रही स्मृतियां तुम्हारी।"»

Love Shayari💝Status Song🥰

26 Nov, 16:42


"मेरे हृदय स्पंदन की आवाजाही में सदा ही सम्मिलित रही स्मृतियां तुम्हारी।"

Love Shayari💝Status Song🥰

19 Nov, 16:52


गलत UPI पर पेमेंट कर दी...

उस नंबर पर कॉल किया तो वो बोला, मेरा रिचार्ज खत्म है ,नेट नहीं चल रहा...









फिर155 का उसका रिचार्ज करवाया....

फिर फोन किया तो उसने ये कह कर ब्लॉक कर दिया "कोई पैसे नही आए"
😭😤

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Nov, 12:06


तेरी फितरत ऐसी क्यों है ए जिन्दगी..

तू लगती रुई सी है और चुभती सुई सी है..!!

🖤🖤😢

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Nov, 12:06


एक बात पूछनी थी 🤔🤔
.
.
.
.
.
प्यार में अंधे लोगो का
चश्मा 🕶️ कहाँ बनता है...

😎😂😂🤣😂

Love Shayari💝Status Song🥰

13 Nov, 10:52


🤣😁😜

तुम सींग मारती गाय सी, मैं कोने में दुबका

बैल प्रिये..

मैं सीधा सा पीपल का पेड़ हूँ, तुम उसपे

लटकी चुड़ैल प्रिये...😅

Love Shayari💝Status Song🥰

05 Nov, 06:39


अच्छे लोगों के साथ बुरा होता हैं,




लेकिन मैं तो अच्छा इंसान भी नहीं हूं, फिर मेरे साथ बुरा क्यों हो रहा हैं।🥺🥺

Love Shayari💝Status Song🥰

22 Oct, 14:28


मैं अपनी चाय में 🍪 Biscuit डूबने नहीं देता,

और वो चाहती है मैं उसके प्यार में डूब जाऊं ।।

Love Shayari💝Status Song🥰

22 Oct, 09:27


जब मैं छोटा था तो
मेरे घर वाले मार मार के सुलाते थे

और अब मार मार के जगाते हैं
पता नहीं ये सब चाहते क्या हैं।🙁🙁

Love Shayari💝Status Song🥰

22 Oct, 03:27


अगर लड़कियां मुझे ऐसे ही ब्लॉक करती रही तो

एक दिन मैं ब्लॉक प्रमुख बन जाऊंगा...!!🙈😂

Love Shayari💝Status Song🥰

21 Oct, 14:27


❝किसी ने पूछा मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,

मैंने कहा किसी के साथ मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ।❜❜

Love Shayari💝Status Song🥰

21 Oct, 08:31


°•𝗠𝗲: 𝗜 𝗛𝗮𝘁𝗲 𝗣𝗿𝗼𝗯𝗹𝗲𝗺𝘀❄️

         𝗣𝗿𝗼𝗯𝗹𝗲𝗺: "𝗦𝗵𝘂𝘁 𝘂𝗽 𝗜 𝗟𝗼𝘃𝗲 𝗬𝗼𝘂 𝗦𝗼 𝗠𝘂𝗰𝗵."🩷😣

Love Shayari💝Status Song🥰

21 Oct, 08:25


Cut off tabhi high jaa rhi 🙆🙆

Junoon dekh rhe ho 🙊

Love Shayari💝Status Song🥰

18 Oct, 14:46


जितना वक्त मैंने इंस्टाग्राम और फेसबुक

पर बर्बाद किया 😁

😂





😂

उतना वक्त जादू टोना सीखता तो सब के

बाबू शोना मेरे काबू में होते।😂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Love Shayari💝Status Song🥰

18 Oct, 09:46


गाँव मुहल्ले में इज्ज़त बनाये रखने के

लिए कुछ खर्चे बेवजह भी करने पड़ते है

😂

.

.

😂

जैसे मैं इंग्लिश न्यूज़पेपर मंगवाता हूँ पर

पढ़ता नहीं......!!!!!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Love Shayari💝Status Song🥰

18 Oct, 05:46


ग़ालिब से एक मित्र ने पूछा –

परिवर्तन की परिभाषा क्या है?
.
.
.
.
जो कभी लिपट जाया करती थी
बादलों के गरजने पर,

शादी के बाद वो बादलों से भी
ज्यादा गरजती है.... 🤨😂🤣😂

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Oct, 14:46


इश्क़ मे उदासी का मसला अब पुराना हुआ,


दुःख तो लड़कों को अब बेरोजगारी देती है...🥀

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Oct, 09:46


टीचर– बेटा, तुम्हारी उम्र क्या है ?


😂 😂 😂 😂 😂


बच्चा – जी, घर में 14,

स्कूल में 12,

ट्रेन में 7,

और …

फेसबुक पर 18 साल …😂

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Oct, 05:45


बहुत बिजी चल रही जिंदगी

मेरी नहीं,,,, मोबाइल की


बेचारा या तो हाथ में रहता है
या फिर चार्जिंग पर...!! 😂😂😜😜😝😝🙊🙊🙊🙈🙈

Love Shayari💝Status Song🥰

17 Oct, 05:44


^^की कुछ तो था उसके होंठो में..!!
पर न जाने क्यूं शर्माती थी..!!

एक दिन वो खुल कर हसी तो
पता चला मोहतरमा तंबाकू खाती थी..!!

Love Shayari💝Status Song🥰

13 Oct, 11:52


जलती कार के सामने खड़े होकर तमाशा देख रहे लोगो को कार ने कहा रुको जरा थोड़ा पास से दिखाती हूं!🙈😳

Love Shayari💝Status Song🥰

09 Oct, 14:21


जिस उम्र में आज कल के,

बच्चों के दिलों में घण्टी बज रही है...🙃

🔔

🔔

🔔

उस उम्र में हम,

लोगों के घरों 🏠 की घण्टी...

बजा कर भाग जाया करते थे..🫣🙈😜😂😂

🔔🔔🔔🔔🔔

1,254

subscribers

655

photos

556

videos