महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा -
1 पोस्टर प्रतियोगिता
2 मॉडल प्रतियोगिता
3 क्विज प्रतियोगिता
4 भाषण प्रतियोगिता ( भाषण समय 3 से 5 मिनट )
संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता के प्रमुख विषय-
1 संविधान निर्माण का प्रारम्भिक इतिहास
2 संविधान के विदेशी स्त्रोत
3 संविधान निर्माण में संविधान सभा की भूमिका
4 संविधान निर्माण में BR अम्बेडकर का योगदान
5 संविधान की प्रमुख विशेषताएँ
6 संविधान की रुपरेखा
7 संविधान दिवस का महत्त्व
सभी विद्यार्थियों को इन प्रातयोगिता में भाग लेना अनिवार्य है क्योंकि की आन्तरिक मुल्यांकन में संत्राक भेजने के लिए ये प्रतियोगिताएँ भी शैक्षणिक गतिविधियों में आती है।
अतः सभी विद्यार्थी किसी भी एक या एक से अधिक प्रतियोगिता में अपना नाम श्रीमती सुशीला जी को लिखवायें । कार्यक्रम के अवसर पर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।