PCS PMI @pcspmi Channel on Telegram

PCS PMI

@pcspmi


यह ग्रुप विशेषतः PCS प्री, मेन्स, इंटरव्यू और यूपी के अन्य एग्जाम के संबंध में सभी अपडेट यानी अधिसूचना, प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी, कोर्ट के जजमेंट, रिजल्ट आदि के लिए समर्पित है। @pcspmi

PCS PMI (Hindi)

PCS PMI एक टेलीग्राम चैनल है जो PCS प्री, मेन्स, इंटरव्यू और यूपी के अन्य एग्जाम के संबंध में जानकारी और अपडेट शेयर करता है। चैनल पर आपको नवीनतम अधिसूचनाएं, प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी, कोर्ट के जजमेंट, रिजल्ट और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होती हैं। @pcspmi चैनल उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो एकीकृत जानकारी और तैयारी की जरूरत रखते हैं। इस चैनल को ज्वाइन करें और अपनी परीक्षा की तैयारी में मदद प्राप्त करें।

PCS PMI

09 Jan, 15:30


क्या आपके फूफाजी तथा ताऊजी के बड़े लड़के को आपके परीक्षा परिणामो में विशेष रूचि है? 😊

PCS PMI

09 Jan, 15:25


आप जीवन में क्या करना चाहते थे और आपके अब्बू नहीं माने?

कृपया बताएँ।

धन्यवाद

PCS PMI

09 Jan, 03:16


गलन बहुत है 🥶

PCS PMI

09 Jan, 02:34


पुनः लेखपाल भर्ती होगी।
पुनः ज्यादा वैकेंसी आएगी।

PCS PMI

09 Jan, 00:52


शुभ प्रभात मित्रों ❤️

PCS PMI

08 Jan, 16:30


BPSC 70th PT Ans key 04.01.2025

PCS PMI

08 Jan, 15:51


How to increase Rural income

@pcspmi

PCS PMI

08 Jan, 13:27


@pcspmi

PCS PMI

08 Jan, 13:11


BPSC आंसर की💐

PCS PMI

08 Jan, 12:57


महत्वपूर्ण😐😐

PCS PMI

08 Jan, 12:38


राज्य का इतना इतना महत्वपूर्ण एग्जाम PET 2024 तो होना ही चाहिए। क्या हम लोग की नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती कि हमलोग एकजुट होकर PET 2024 करवाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में एक व्यापक स्तर पर आवाज बुलंद करें?

PCS PMI

08 Jan, 03:05


शुभ प्रभात मेरे परिवारजनों ❤️

PCS PMI

07 Jan, 13:07


अभी भी यही परम सत्य है मेरे परिवारजनों
कैलेंडर में विलंब हो सकता है😐😐

PCS PMI

07 Jan, 10:12


Mains की पढ़ाई करें।

PCS PMI

07 Jan, 10:09


..

PCS PMI

07 Jan, 08:59


.

PCS PMI

06 Jan, 15:57


April
June
July
September

कैलेंडर में महत्वपूर्ण साबित होंगे😐😐

PCS PMI

06 Jan, 15:41


Railway teaching vacancy Detailed notification 2025
Join @pcspmi

PCS PMI

06 Jan, 14:36


.

PCS PMI

06 Jan, 08:58


ताजा ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ 🔥

तांत्रिक का चौथी बार कट चुका है। ये मैसेज पढ़ें—

सुनो! अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो माफ कर देना।
अब मैं तुमसे बात नहीं कर पाऊंगी।
और.... अपना अकाउंट डिलीट करने जा रही हूं।

मैं तुम्हें हमेशा याद रखूंगी और जब भी पूजा करने बैठूंगी तो तुम्हारे नाम का एक दिया जलाऊंगी.....

Deleted Account
Last Seen A Long Time Ago.


...

हालांकि तांत्रिक को इस बार ज्यादा दुःख नहीं हो रहा है। कारण पूछे जाने पर तांत्रिक ने बताया कि अब तो कटाने की आदत हो गई है। यूट्यूब पर "क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलता" प्ले करके ठेकुआ खाते हुए खुशी खुशी उसके जाने का ग़म मना रहा हूं।अंत मे हंसते हुए तांत्रिक ने यह कह के अपनी बात खत्म की कि—

भूतनी सा फेस तुम्हारा,
आँखें चुड़ैल जैसी है,
तांत्रिक हूं तुम्हे करूंगा बस में,
दुनिया की ऐसी की तैसी है!!😎

PCS PMI

06 Jan, 08:27


सिविल लाइन्स वाले हनुमानजी को प्रणाम।

मंगलवार को कैलेंडर आपके हाथ में होगा।

PCS PMI

06 Jan, 02:10


शुभ प्रभात मेरे परिवारजनों ❤️

PCS PMI

05 Jan, 16:06


सिविल सर्विसेज की तैयारी नें इस देश का बहुत घाटा कर दिया है।

युवाओं की जवानी जल रही है। सरकार को आयु सीमा घटकर 26—27 साल कर देनी चाहिए।

सिलेबस को ऐसे डिजाइन करना चाहिए कि यूथ केवल तैयारी पर केंद्रित न होकर जीवन के अन्य पहलुओं पर भी नजर डालें।

गरीब बच्चों को हम सेमीकंडक्टर की ट्रेनिंग दे सकते हैं उनमे और भी उनमें कौशल विकसित कर सकते हैं , जिससे वे शत प्रतिशत नौकरी पा जाएंगे लेकिन सरकारी नौकरी में उनकी सफलता दर बहुत कम होगी ।

हां। उनमें कौशल का विकास और भी कई सारी चीजें। हमारा देश एक बहुत बड़ा बाजार है लेकिन दुर्भाग्य है विभिन्न क्षेत्रों में गिनी चुनी कंपनियों की मोनोपोली है।

एक आम भारतीय उच्च क्रयशक्ति वाला उपभोक्ता बनने की चाह रखता है, हम कभी भी उत्पादक नहीं बनना चाहते हैं।

हमारे पास एक विशाल बाजार है लेकिन कच्चा माल और श्रम होने के बावजूद हम चीन से आते हुए मालवाहक पोतों की ओर कातुरता से देखते हैं ।

यह एक कड़वा सच है जिसे कोई सुनना नहीं चाहता है लेकिन भारतीय सिविल सेवा सड़ चुकी है।

संसद से भी लोक सेवा में सुधारो के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जाती है।

यह कोई बहुत ही महान सेवा नहीं है। आज इंस्टाग्राम पर लोक सेवक इन्फ्लुएंर्स बनने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

इस होड़ में उत्तर प्रदेश लोक सेवा की कई महिला अधिकारी भी शामिल हैं। जाहिर सी बात है उन्होंने तैयारी के दौरान जिस ग्लैमरस लाइफ को जीने का सपना देखा था वह सिविल सेवा पूरा नहीं कर पाया और इसलिए उन्होंने अपने इस अल्टीमेट गोल को पूरा करने के लिए अपने हाथों में मोबाइल कैमरा लिया।

पीसीएसपन्हों

Team @pcspmi

PCS PMI

05 Jan, 07:49


राजा की नई क्वालिटी गाइज😁

PCS PMI

05 Jan, 07:09


UPSSSC Auditor 05 जनवरी 2025 पेपर.pdf

PCS PMI

05 Jan, 04:14


महिला/पुरुष मित्र😐😐

चौथा विकल्प

PCS PMI

05 Jan, 03:38


Mains answer writing 👇


उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखे जाएं?

इसके लिए मिलते-जुलते विषयों पर मुख्य परीक्षा में भारत के संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखना चाहिए तथा पेपर 1, 2 और 3 की प्रचलित अध्ययन सामग्री में भारत के संबंध में तथ्यों के प्रस्तुतीकरण से सीख लेनी चाहिए। जो तथ्य, जिस ढंग से भारत के संबंध में लिखे जाते हैं, वैसे ही तथ्य, उसी ढंग से उत्तर प्रदेश के संबंध में लिखे जा सकते हैं।

उदाहरणार्थ, उ.प्र. के डिजिटल गवर्नेंस और डिजिटल डिवाइड वाले प्रश्न पर विचार करिए। आप यूपीएससी और पीसीएस के पिछले वर्षों के प्रश्न और पेपर 2 की प्रचलित अध्ययन सामग्री देखेंगे तो पाएंगे कि इस विषय पर भारत के संबंध में अलग-अलग ढंग से कई बार पूछा जा चुका है। भारत के डिजिटल गवर्नेंस के लाभों में शासन की दक्षता, पारदर्शिता और जनभागीदारी बढ़ना आदि को लिख सकते हैं। डिजिटल विभाजन के अंतर्गत ग्रामीण-शहरी विभाजन, महिला-पुरुष विभाजन, डिजिटल निरक्षरता और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुपलब्धता आदि को लिखा जा सकता है। उपायों में सरकार द्वारा डिजिटल साक्षरता अभियान चलाने आदि को लिख सकते हैं। इसमें कुछ भी अनोखा नहीं है। ये सब पेपर 2 की अध्ययन सामग्री में वर्षों से लिखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के संबंध में भी यही सब लिखना है, लेकिन आंकड़े, योजनाएं और तथ्य उत्तर प्रदेश के लिख देने हैं। भारत की जो समस्याएं और समाधान हैं, वही लगभग उत्तर प्रदेश की भी हैं। केवल आंकड़े और तथ्य अलग हैं।

इसलिए उत्तर प्रदेश से संबंधित आंकड़े और तथ्य संकलित करिये तथा भारत के संबंध में जैसा लिखा जाता है, उसी रूपरेखा में लिखते हुए इन आंकड़ों और तथ्यों का उपयोग करिये। आशा करता हूँ कि आपके संदेहों का निराकरण हो गया होगा। कोई अन्य प्रश्न हो तो पूछ सकते हैं।


शुभकामनाएं💐

Team @pcspmi

PCS PMI

05 Jan, 02:02


शुभ प्रभात मेरे परिवारजनों ❤️
परिवार का रिश्ता सबसे प्यारा होता है।
मां का रिश्ता अनमोल होता है।
पिता का प्यार अद्भुत होता है।

रिश्तेदार भी अच्छे होते हैं 😐

PCS PMI

04 Jan, 16:29


तांत्रिक की तीन ex गर्लफ्रेंड थीं।
अभी शायद एक हॉफ गर्लफ्रेंड है।

पहली वाली अभी बिहार में प्राइमरी की मास्टरनी हैं। उनके ही मित्र से उनका बियाह हो चुका है।

दूसरी वाली लॉस वेगस में कैसीनो का कुशल संचालन करती हैं। तथा विवाहित हैं।

तीसरी वाली ro aro की तैयारी करती हैं कभी कभी बाकी टाइम उनके दिखाई वाले आते हैं।

तांत्रिक आज कल काफी परेशान हैं, उधेड़ बुन में लगे रहते हैं।

समय है कट जायेगा।

PCS PMI

04 Jan, 15:38


जख्म इतने मिले फिर सिले भी नहीं,
दीप ऐसे बुझे फिर जले ही नहीं,
व्यर्थ किस्मत पे रोने से क्या फायदा,
सोच लेना कि हम तुम मिले भी नहीं।

-एडमिन की प्रेमिका

PCS PMI

04 Jan, 15:30


और फिर वो काट के चली गई😐😐
पापा नहीं माने बोलकर😐

PCS PMI

04 Jan, 15:22


वो लड़ कर भी सो जाए तो उस का माथा चूमूँ मैं

उस से मोहब्बत एक तरफ़ है उस से झगड़ा एक तरफ़


उस ने सारी दुनिया माँगी मैं ने उस को माँगा है

उस के सपने एक तरफ़ हैं मेरा सपना एक तरफ़


- एडमिन अपनी प्रेमिका के प्रति

PCS PMI

04 Jan, 13:01


तो अगले हफ्ते आ जाएगा कभी न कभी तो आयेगा ही😐😐

#परम सत्य😐

PCS PMI

04 Jan, 12:59


एडमिन अगर नहीं आया तो? 😊

PCS PMI

04 Jan, 12:58


.

PCS PMI

04 Jan, 12:52


सुना है बीपीएससी का पेपर एकदम हलवा आया था इलाहाबाद हाईकोर्ट के ग्रुप सी से भी आसान
क्या ये सच है😐😐?

PCS PMI

03 Jan, 11:12


शुभ संध्या मेरे परिवारजनों आज मैने घर बैठकर काफी ज्ञान दिया आप लोगों को उम्मीद है आप लोग उस लिए अमल करेंगे
और PMI का झंडा पीसीएस 24 में ऊंचा करें
गे☺️☺️

PCS PMI

03 Jan, 07:24


आप खुद की मनोज और श्रद्धा जैसी प्रेम कहानियां रचने की लाख कोशिशें कर लें लेकिन सच्चाई यही है कि, आप कभी भी ठीक वैसे ही प्रेम कहानी रच नहीं पाएंगे!

आप असफल होंगे, और अगर आपने किसी तरह ठीक वैसे ही प्रेम कहानी रचने में सफलता भी पा ली तो भी वह एक भद्दी, फूहड़ और नकली प्रेम कहानी होगी।

आप की प्रेम कहानी अनूठी, विशिष्ट और रोचक होगी, क्योंकि आप ना ही मनोज/श्रद्धा हैं और ना ही आपकी प्रेमी/प्रेमिका, श्रद्धा/मनोज हैं।

लेखक आप जानते ही हो।
वही, मेरे बचपन का मित्र

- तांत्रिक

PCS PMI

03 Jan, 06:46


सिविल सेवा परीक्षा के लिए पहला अभ्यास उत्तर लिखने में अभ्यर्थियों को क्या क्या समस्या आती है? या क्या क्या बहाने बनाते है?
आपका भी उत्तर न लिखने का इन्हीं में से कोई एक या एक से अधिक कारण होगा।

■ अभी तो सिलेबस ही कम्पलीट नहीं है, पहले पूरा पढ़ लेते हैं। बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ जिस टॉपिक से क्वेश्चन पूछा गया है, वो तो अभी पढ़ा ही नहीं है। बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ अभी तो मुझे काफी कुछ समझना है। बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ काम करता हूँ, अभी रहने देता हूँ, शाम को लिख दूँगा अच्छे से।

■ अच्छा सबसे पहले टॉपिक पढ़ लेता हूँ। उसके बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ पहले UPSC फॉरमेट की कॉपी लाएंगे। फिर बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ टॉपिक तो पढ़ लिया, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा इसमें से लिखूं क्या? एक काम करता हूँ, अभी रहने देता हूँ। बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ अरे अभी मेंस तो काफी दूर है, पहले पीटी क़्वालीफाइ कर लूं, फिर बाद में लिखेंगे अच्छे से।

■ एक काम करता हूँ सिलेबस अच्छे से पढ़ लेता हूँ, फिर अच्छे से रिवाइज़ कर लेता हूँ, फिर बाद में लिखेंगे अच्छे से।

....

वो "बाद" बहुत से लोगों के जीवन में कभी आता ही नहीं है।

इसलिए मूकदर्शक बनने से अच्छा है कि लीखिये। लिख लीजिये।

पहला उत्तर लिखना कठिन होता है। मन बार बार बहकाता है, अलग अलग लॉजिकल बहाने बनाता है। ठान लीजिये की लिखना ही है।

एक घण्टा लगे, दो घण्टा लगे, या 10 घण्टा लग जाये। कोई दिक्कत नहीं हैं। लेकिन लिखिये।

ज्यादा से ज्यादा क्या होगा! उत्तर बहुत खराब लिखा होगा। इसके लिए कोई आपको फांसी तो चढ़ाने नहीं जा रहा है? तो फिर तोड़ के इनर्सिया को, आज लिख डालिये। भेजिये अपना पहला उत्तर। 😊


पहली बार आंसर राइटिंग वालों के लिए👆


@pcspmi

PCS PMI

03 Jan, 06:45


ये सब पहले ही चैनल में बताया जा चुका है

PCS PMI

03 Jan, 06:45


अच्छा उत्तर लिखने की कला अभ्यास से ही विकसित होगी। आप सैद्धांतिक रूप से चाहे जितना जान लें, बिना अभ्यास किए उसे लागू नहीं कर पायेंगे। निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखते हुए अभ्यास करिए-

1. पाठ्यक्रम में लिखे हुए पारिभाषिक शब्दों का अर्थ और उनकी परिभाषा याद होनी चाहिए।

2. पाठ्यक्रम के प्रत्येक विषय और उपविषय से संबंधित आंकड़े, तथ्य और उदाहरण (ऐतिहासिक और समसामयिक दोनों) याद होने चाहिए। इसलिए पढ़िए।

3. परीक्षक को आपके मुख्य बिंदु स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए। इसके लिए विषय पर आधारित शब्दावली का प्रयोग करिये। जैसे- लोकप्रशासन से संबंधित प्रश्न के उत्तर में दक्षता, पारदर्शिता और समावेशिता जैसे शब्दों का प्रयोग।

4. भूमिका छोटी से छोटी हो। निष्कर्ष भविष्योन्मुख और सकारात्मक हो। मुख्य उत्तर में हेडिंग वही बनाए, जो प्रश्न में पूछा गया है। जो न पूछा गया हो, वो न लिखें। यदि पेज भरने के लिए लिखना पड़े तो उसे पूछे गए विषय में ऐसे ढालकर लिखें कि वो अलग से लिखा हुआ न जान पड़े।

5. यथास्थान मानचित्र, फ्लोचार्ट, बारचार्ट, पाईचार्ट और वेन डायग्राम आदि बनाएं।

6. पाठ्यक्रम के प्रत्येक विषय को कई दृष्टिकोण से देखकर उनके विभिन्न आयाम पहचानें। जैसे- लाभ, हानि, उपयोग, कारण, समस्याएं, समाधान, उदाहरण, तथ्य, आंकड़े, संभावनाएं, सरकारी योजनाएं आदि।

अभ्यास करते-करते एक समय के बाद आपको समझ में आएगा कि बहुत से प्रश्नों के उत्तर में लगभग एक जैसे बिंदु लिखने होते हैं। यदि आपको 2024 का मेंस देना है तो अभी लिखने में लगे समय से अधिक उत्तर की संरचना, विषयवस्तु और प्रस्तुतीकरण पर ध्यान दीजिए। उसके बाद समय की समस्या भी दूर हो जाएगी।

मैं लिखने की ये योजना इन कठिनाईयों को दूर करने के लिए ही चला रहा हूँ। प्रश्न बहुत सावधानी से बनाता हूँ। प्रतिदिन उत्तर लिखिए और जिन उत्तरों का मूल्यांकन करता हूँ, उसे देखा करिये।

शुभकामनाएं।

@pcspmi

PCS PMI

03 Jan, 06:44


एक अच्छे उत्तर की क्या क्या विशेषता होती है―

■ उत्तर लेखन का अभ्यास UPSC वाले पेज फॉरमेट में ही करें, जिसमें पेज के दोनों तरफ लाइन खींची हुई हो।

■ इंट्रो छोटा और प्रश्न से सम्बंधित हो।

■ भाषा आसान, वाक्य छोटे हों, बात एकदम स्पष्ट हो।

■ ठोस आंकड़ों एवं उदाहरणों से आपके लिखे बात की पुष्टि हो।

■ प्वाइंट में लिखने से कई सारे तथ्य कम शब्दों में लिखे जा सकते हैं।

■ मैप, डायग्राम, फ्लोचार्ट आदि को शामिल करने से लाभ मिलता है, जहां जरूरत हो जरूर शामिल करें।

■ कोई रिपोर्ट, कमीशन, अनुच्छेद, संस्था का नाम, प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा कहीं बातों को उत्तर में शामिल करना चाहिए।

■ कन्क्लूजन, way forward (आगे की राह) आदि से उत्तर को समाप्त करना ठीक रहता है।

■ एक पंक्ति में 5-6 शब्द से अधिक न लिखें। अमूमन परीक्षक की उम्र अधिक होती है, इसलिए अक्षरों का आकार (font size) थोड़ा बड़ा ही लिखेंगे तो ठीक रहेगा।

■ त्रुटियां और अत्यधिक कटकूट करने से बचिये। आपका उत्तर ऐसा होना चाहिए कि बिना ज्यादा एफर्ट लगाए परीक्षक उसे पढ़ लें। अन्यथा कम नंबर दे सकते हैं।

■ कहा यह भी जाता है, और एक हद तक सच भी है, कि एग्जामिनर 20 उत्तर में से शुरू के 2-3 उत्तर देख के ही अंदाज़ा लगा लेता है कि अभ्यर्थी कितने पानी में है, इसलिए एग्जाम में शुरुआती 2-3 उत्तर बहुत ठीक से लिखना चाहिए।

■ UPPCS में पूरा पेज भरने से का रिवाज है, और देखा गया है कि जो पूरा पेज भर के आते हैं उन्हें अधिक अंक मिलता है।

@pcspmi

PCS PMI

03 Jan, 06:10


मैंस आंसर राइटिंग से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर लिखकर बताए @pcspmi के एडमिन एवं संवाद समूह में कई अनुभवी लोग हैं जो आपकी मदद करेंगे

PCS PMI

03 Jan, 06:04


मैंस आंसर राइटिंग में ध्यान देने वाली बातें

हैंडराइटिंग (जो आसानी से पढ़ा जा सके)
इंट्रो सिंपल सा
बॉडी
कनक्लूजन

कीवर्ड - हर प्रश्न में कुछ कीवर्ड होता है जो आंसर में जरूर आना चाहिए वही एग्जामिनर ढूंढता है

डायग्राम/फ्लो चार्ट

टू the पॉइंट् कहानी नहीं😐

यूपी बेस्ड एग्जांपल

PESTEL approach
(political,economical,social, technological, environmental,Legal)





Team @pcspmi

PCS PMI

03 Jan, 03:59


थोड़ी दूरी पर पियूष बाबू beer की केन बाँट रहे हैं।

❤️

PCS PMI

03 Jan, 03:50


आज मैं लखनऊ के हनुमान मंदिर के पास गरीबों में कंबल बाटूंगी। ~शाइन

PCS PMI

02 Jan, 17:32


पंजाब PCS

PCS PMI

02 Jan, 17:26


अवर पीसीएस (लोवर पीसीएस) का विज्ञापन इसी महीने

पदों की संख्या 1000+

PET 23

शुभकामनाएं💐💐



@pcspmi

PCS PMI

31 Dec, 19:07


सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं😊

PCS PMI

31 Dec, 15:50


1 जनवरी को सभी सरकारी
और निजी संस्थानों को बंद
कर देना चाहिए। क्योंकि

सुबह नींद नहीं खुलती है।

PCS PMI

31 Dec, 15:40


My 2025 resolution

हर दिन आधे घंटे
एक्सरसाइज करूंगा।

आपका क्या है?

PCS PMI

31 Dec, 15:29


शादी हो जाना अच्छा माना जाता है या खराब उसी के हिसाब से डिसाइड कर पाऊंगा😐

PCS PMI

31 Dec, 15:28


आख़िरी रात है इस साल की
आइये समय आबाद करें
हमसब मिलकर संवाद करें

https://t.me/+wRkNqFtgKyUwNDA9

PCS PMI

31 Dec, 15:21


तैयारी है अब ख़ुद को बदलने की

ये मेरे सब्र का आख़िरी दिसंबर है।

❤️

PCS PMI

31 Dec, 13:40


इश्क में हद से ज्यादा शराफत न हो
हुस्न के बाग में जख्म दे जाएगी
फूल के भेष में होंगे कांटे जहां
आपकी सादगी कैसे काम आएगी

गैर खुश है बड़ा ही उन्हें पाकर पर
याद इतना रहे दिल है उनका इधर
राह में जब मिलेगी हमारी नजर
चांदनी चांद को देखकर शर्माएगी

खुद से जग से छुपाओगे सब सच मगर
गैर की बाहों में रात के वक़्त पर
पायलों की छनक चूड़ियों की खनक
बेवफा बेवफा कह के चिल्लाएगी

क्यों आंख मिलाई थी?
क्यों आग लगाई थी?
अब रुख क्यों छुपा बैठे?
करके मुझे दीवाना

तेरा जुल्म नहीं है शामिल
गर मेरी बर्बादी में
फिर ये आंखे भीग रही है
क्यों मेरे अफसाने से

मुझको ठुकरा दिया मस्ती ए हुस्न में

जान जाने का फ़क़त इंतजार छोड़ गए
चला के तीर दिल में आर पार छोड़ गए
बहार ले गए याद-ए-बहार छोड़ गए
करार लुट लिया बेकरार छोड़ गए

बेकरारी को बेकरारी है
किसके घर जाऊं किसकी बारी है
सारी दुनिया का दिल दुखाने की
जान ए मन तेरी जिम्मेदारी है
जान ए मन तेरी जिम्मेदारी है
...

इश्क में हद से ज्यादा शराफत न हो
हुस्न के बाग में जख्म दे जाएगी
फूल के भेष में होंगे कांटे जहां
आपकी सादगी कैसे काम आएगी..

Written by Om Bhutkar Maghloob
Supported by तांत्रिक

PCS PMI

31 Dec, 12:52


नए साल में
बेरोजगारों के लिए कई
ख़ुशख़बरी है, आपमें से

■ कुछ की 2025 तक
नौकरी लग जायेगी

■ कुछ की 2025 तक
शादी हो जाएगी

■ कुछ की 2025 तक
बाबू/सोना बन जायगी

■ कुछ शादीशुदा की 2025
तक बेबी हो जाएगा

■ कुछ 2025 के बाद भी
तैयारी करेंगे

■ उनमें से कुछ की
2026 तक
नौकरी लग जायेगी

■ कुछ की 2026 तक
शादी हो जाएगी

■ कुछ की 2026 तक
बाबू/सोना बन जायगी

■ कुछ शादीशुदा की 2026
तक बेबी हो जाएगा

■ कुछ 2026 के बाद भी
तैयारी करेंगे

■ उनमें से कुछ की
2027 तक
नौकरी लग जायेगी

■ कुछ की 2027 तक
शादी हो जाएगी

■ कुछ की 2027 तक
बाबू/सोना बन जायगी

■ कुछ शादीशुदा की 2027
तक बेबी हो जाएगा

■ कुछ 2027 के बाद भी
तैयारी करेंगे

उनमें से कुछ की
2028 तक..

क्रमशः ...

@pcspmi

PCS PMI

31 Dec, 10:03


250 सीटों की खबर सुनने के बाद अभ्यर्थी😭

ये तो बस meme था मेरे परिवारजनों PMI कोई अफवाह नहीं फैला रहा😭😭😭

PCS PMI

31 Dec, 07:47


गुप्त स्रोतों से पता चला है कि
2025 में बंपर वैकेंसी आने
वाली है।

PCS PMI

31 Dec, 07:41


बहुत ही कम संख्या मे आपत्तियां पहुंची हैं आयोग मे अब तक, उसमे भी अधिकतर सीसैट की पहुंची हैं ,केवल सोशल मीडिया पर ही बकैती चलती रहती है दिन-रात।आज अंतिम दिन है, जल्दी से पहुंचवा दो,किसी के भरोसे मत बैठे रहो। एक-एक नंबर की लड़ाई है अब की।सीसैट मे बहुत लोग लटक रहे खासकर ज्यादातर ऐसे जिनके पहले पेपर मे 80 से 90 के बीच सवाल सही हैं,इसीलिए सीसैट मे ज्यादा आपत्तियां लगी हैं क्योकि उनको पता है सीसैट मे काम बनते ही मेंस पक्का है उनका। बाकी लोग लगता है निराश हो चुके हैं आपत्तियां भेज नही रहे जीएस की।


#Copied

PCS PMI

31 Dec, 07:33


सर्वे को देखते हुए क्या कट ऑफ रहेगी मित्रो

PMI के हिसाब से अभी भी

UR 75-78
OBC 79-82
SC. 69-72
Female 72-75



सीट - 850- 1000

PCS PMI

31 Dec, 04:22


शुभ प्रभात मेरे परिवारजनों ❤️

प्रतिदिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन
ईमानदारी पूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें।

PCS PMI

30 Dec, 16:09


2021 पर टिक करने वालों से दूर रहें।
ये झूठे हैं। PMI जून 2022 में बना था।

PCS PMI

09 Dec, 12:38


आपलोग पढ़ाई कीजिए
कीजिए पढ़ाई आपलोग
आपलोग कीजिए पढ़ाई
पढ़ाई आपलोग कीजिए
कीजिए आपलोग पढ़ाई
पढ़ाई कीजिए आपलोग

PCS PMI

08 Dec, 12:23


मेरे परिवारजनों, आप इस तथ्य से भलीभांति अवगत हैं कि परीक्षा का समय नजदीक आ गया है। अतः आप लोग से विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि आप सभी पूर्ण एकाग्रता से अपना अधिकांश समय स्वाध्याय में व्यतीत करें।

PCS PMI

08 Dec, 12:21


नई कहानी

DiTi

ही ही ही
ही ही ही

Nikki

हा हा हा
हा हा हा



DiTi

ही ही ही
ही ही ही

Nikki

हा हा हा
हा हा हा



DiTi

ही ही ही
ही ही ही

Nikki

हा हा हा
हा हा हा

PCS PMI

08 Dec, 07:45


.

PCS PMI

08 Dec, 04:44


स्त्री का प्रेम पवित्र है
पुरुष का प्रेम छलावा है

PCS PMI

07 Dec, 15:30


अब पढ़ो नहीं तो नये साल में मुँह दिखाने लायक नहीं रहोगे। तुमसे अच्छी मेरी बकरी हैं।

- तांत्रिक

PCS PMI

07 Dec, 14:42


प्रवेश पत्र भी बहुत जल्द

PCS PMI

07 Dec, 14:37


पहिले PCS24 वाला करा लेवे दा🙄

PCS PMI

07 Dec, 14:35


PCS 25 के लिए भी अधियाचन आने लगे🫠

PCS PMI

07 Dec, 13:12


पुरुष
प्रेम सतत करता है,
पर, प्रायः, थोड़ा-थोड़ा,

नारी
प्रेम बहुत करती है,
सच है, लेकिन, कभी-कभी।

~ रामधारी सिंह 'दिनकर'

PCS PMI

07 Dec, 06:37


1247💐

PCS PMI

07 Dec, 03:54


सुप्रभात मेरे परिवारजनों☺️☺️

PCS PMI

06 Dec, 16:58


💥 ब्रेकिंग न्यूज़ 💥

अबसेक सर की शादी में
तांत्रिक खा रहा था
शाही पनीर।

बाहर किसी ने इसकी
दो बकरी गायब कर दी।

PCS PMI

06 Dec, 15:56


छह बारह चौबीस

PCS PMI

04 Dec, 16:41


यही रात अंतिम
यही रात भारी

— अबसेक 😐

PCS PMI

04 Dec, 14:14


परमसत्य

😊

22 को मिलेंगे एक नये रूप में।

PCS PMI

04 Dec, 06:01


प्रयागराज

यूपी पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा से जुड़ी बड़ी ख़बर,

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा,

विश्विद्यालयों, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र,

गृह जनपद में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र नहीं आवंटित होंगे,

पुरुष अभ्यर्थियों को मंडल के बाहर जबकि महिला अभ्यर्थियों को मंडल के जनपद में होगा परीक्षा केंद्र,

दिव्यांग अभ्यर्थियों को उन्हीं के गृह जनपद में बनेगा परीक्षा केंद्र,

22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा,

220 पदों के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने किया है ऑनलाइन आवेदन,

अगले सप्ताह आयोग प्री परीक्षा के लिए जारी करेगा प्रवेश पत्र..।

PCS PMI

04 Dec, 05:51


.

PCS PMI

04 Dec, 05:51


■ अगर यहां के मैसेज open नहीं हो रहे तो पहले ये ग्रुप ज्वाइन करें।
https://t.me/+46-1tWCJbWMwYmQ1

1 ■ कौन सा स्टडी मैटेरिल पढ़ें?
https://t.me/c/1522243922/238

2 ■ हार्ड कॉपी और pdf में किसे वरीयता दें?
https://t.me/c/1522243922/239

3 ■ RO/ARO के लिए क्या पढ़ें?
https://t.me/c/1522243922/240

4 ■ RO/ARO के लिए बुकलिस्ट
https://t.me/pcspmi/2868

5 ■ UPPCS के लिए बुकलिस्ट
https://t.me/pcspmi/2592

6 ■ यूपी स्पेशल (मेंस) के लिए आवश्यक बुकलिस्ट
https://t.me/pcspmi/719

7 ■ ग्रुप के नियम
https://t.me/c/1522243922/242

8 ■ अगले 10 सप्ताह का मॉडल स्टडी प्लान
https://t.me/c/1522243922/200

9 ■ सफलता के गूढ़ रहस्य
https://t.me/c/1522243922/252

10 ■ अच्छे उत्तर की मुख्य विशेषताएं
https://t.me/c/1522243922/246

11 ■ अच्छा उत्तर लिखने की कला कैसे सीखें
https://t.me/c/1522243922/916

12 ■ ऑनलाइन कोर्स लेना ठीक रहेगा या बुक्स से ही पढ़ाई करें?
https://t.me/c/1522243922/387

13 ■ मुख्य परीक्षा के लिए पहला उत्तर न लिखने का कारण
https://t.me/c/1522243922/397

14 ■ यहां उत्तर भेजने के पहले कुछ जरूरी बातें
https://t.me/c/1522243922/488

15 ■ किसी उत्तर का मूल्यांकन में किन बातों का ध्यान रखें
https://t.me/c/1522243922/568

16 ■ UPPCS 2023 प्रीलिम्स का रिजल्ट विश्लेषण, नये स्टूडेंट्स को सलाह और आगे की राह
https://t.me/pcspmi/3039

17 ■ हिंदी मीडियम Vs इंग्लिश मीडियम
https://t.me/c/1522243922/680

18 ■ यूपी स्पेशल के प्रश्नों को कैसे लिखें
https://t.me/c/1522243922/668

PCS PMI

04 Dec, 04:53


MPPCS के लिए आप PMI के सबसे प्रमुख सदस्यों में एक सुश्री पीवी जी की स्ट्रैटजी को फॉलो कर सकते हैं

जिनके पास यूपी और mp की परीक्षाओं का गहरा अनुभव है

PCS PMI

04 Dec, 04:52


https://youtu.be/JnHA6N8AlgI?si=aBYzScp_X4nqk623

PCS PMI

04 Dec, 02:57


मार्टिन लूथर ने कहा था..."अगर तुम उड़ नहीं सकते तो , दौड़ो ! अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो , चलो ! अगर तुम चल नहीं सकते तो , रेंगो ! पर आगे बढ़ते रहो !"

ये सुनकर एक भाई ने खैनी ठोकते हुए कहा...ऊ...सब त ठीक बा.. लूथर भाई... लेकिन मरदे ई बताबा कि... जाए के कहाँ बा हो........???😂😄

PCS PMI

04 Dec, 02:22


सुप्रभात मेरे परिवारजनों

एडमिट कार्ड अगले सप्ताह

PCS PMI

03 Dec, 15:35


एग्जाम होगा
आपलोग पढ़ाई कीजिए
क्योंकि एग्जाम होगा।

PCS PMI

25 Nov, 16:24


शुभ रात्रि मित्रो केवल 25 दिन शेष

अब एक बार दिन में बचा समय बताऊंगा और रात में एक दिन कम कर दूंगा😐😐

सीट 1000+

PCS PMI

25 Nov, 13:05


सरकारी नौकर चाहिए🫠

PCS PMI

25 Nov, 03:43


सुप्रभात मेरे परिवारजनों


26 दिन शेष

PCS 24

PCS PMI

25 Nov, 03:22


Good morning dosto

अब दिन कैलकुलेट करने में लगेगा डर 😂
इसलिए चुपचाप पढ़ते रहो बस।

PCS PMI

24 Nov, 11:14


ऋषभ पंत

27 Crore

PCS PMI

24 Nov, 10:51


श्रेयस अय्यर

पंजाब ने खरीदा


26.75 crore


@pcspmi

PCS PMI

24 Nov, 09:49


परमसत्य—
हमसब एकदिन
मर जाएंगे।
— तांत्रिक

PCS PMI

24 Nov, 06:34


आपके अनुसार परम सत्य क्या है।

PCS PMI

24 Nov, 04:01


शादी के बाद मैं आजादी से
रह पाऊंगा या नहीं?
बहुत डर लग रहा है।

PCS PMI

24 Nov, 03:03


मेरी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं..... 😂

11 दिन शेष

-
अबसेक सर

PCS PMI

24 Nov, 02:47


सुप्रभात मेरे परिवारजनों


27 दिन शेष

PCS 24

1000+

PCS PMI

23 Nov, 13:24


मुख्य सेविका

PCS PMI

23 Nov, 08:44


किसी कोचिंग की टेस्ट सीरीज लगाने से अच्छा है आप 10-15 साल की PYQ ,PCS और समीक्षा अधिकारी की ही बार बार लगाइए

करेंट के प्रश्नों के लिए टेस्ट सीरीज देख सकते हैं

PCS PMI

23 Nov, 04:12


उस से मुहब्बत

झीलें क्या हैं?
उसकी आँखें

उम्दा क्या है?
उसका चेहरा

ख़ुश्बू क्या है?
उसकी साँसें

खुशियाँ क्या हैं?
उसका होना

तो ग़म क्या है?
उससे जुदाई

सावन क्या है?
उसका रोना

सर्दी क्या है?
उसकी उदासी

गर्मी क्या है?
उसका ग़ुस्सा

और बहारें?
उसका हँसना

मीठा क्या है?
उसकी बातें

कड़वा क्या है?
मेरी बातें

क्या पढ़ना है?
उसका लिक्खा

क्या सुनना है?
उसकी ग़ज़लें

लब की ख़्वाहिश?
उसका माथा

ज़ख़्म की ख़्वाहिश?
उसका छूना

दुनिया क्या है?
इक जंगल है

और तुम क्या हो?
पेड़ समझ लो

और वो क्या है?
इक राही है

क्या सोचा है?
उस से मुहब्बत

क्या करते हो?
उस से मुहब्बत

मतलब पेशा?
उस से मुहब्बत

इस के अलावा?
उस से मुहब्बत

उससे मुहब्बत........

वरुण आनंद

PCS PMI

23 Nov, 01:15


सुप्रभात मेरे परिवारजनों


28 दिन शेष

PCS 24


1000+

PCS PMI

22 Nov, 23:54


Good morning guys

पढ़ लीजिये अब मन लगा कर
एक ठो महीना रह गया है।

22 दिसम्बर की हार्दिक शुभकामनायें

PCS PMI

22 Nov, 15:04


मृत्यु परम सत्य है -

तांत्रिक

PCS PMI

22 Nov, 14:41


.

PCS PMI

22 Nov, 14:16


.

PCS PMI

22 Nov, 14:15


13 Dec - 2035 Posts BPSC

22 Dec -1000+ posts UPPCS



@pcspmi

PCS PMI

22 Nov, 13:42


किसी भी झांसे में न आइएगा ये अत्यंत महत्वपूर्ण समय है पढ़ाई करते रहिए😊

PCS24

22 December

PCS PMI

22 Nov, 13:40


तांत्रिक की बकरियां भी 22 December की तैयारी में लग गई हैं😐

PCS PMI

22 Nov, 05:19


🥲🥲

PCS PMI

22 Nov, 03:59


सुप्रभात मेरे परिवारजनों


29 दिन शेष

PCS 24

PCS PMI

22 Nov, 01:30


क्या आपको ऐसे सपने आते हैं जब आप अपना एडमिट कार्ड घर पर भूल जाएँ और परीक्षा केंद्र से आपको भगा दिया गया हो?

कुछ ही दिन शेष
पढ़ लो भियो भिनो

PCS PMI

21 Nov, 10:49


ऐसे ही लोक सेवा आयोग को भी बताना चाहिए

फिर खबरियों का कारोबार बंद हो जाएगा

हमारा भी😐😐

PCS PMI

21 Nov, 09:22


डिजिटल अरेस्ट से सावधान रहे

PCS PMI

21 Nov, 07:37


UP Police

PCS PMI

21 Nov, 02:59


सुप्रभात मेरे परिवारजनों

30 दिन शेष

PCS 24

PCS PMI

20 Nov, 17:28


🦅 को जब पता चला परीक्षा दिसंबर में होगी😭

PCS PMI

20 Nov, 13:57


मेरे परिवारजनों इसको हल्के में मत लेना

1000+

@pcspmi

PCS PMI

20 Nov, 12:48


शुभ संध्या मेरे परिवारजनों

PCS 24

1000+😋

तैयारी तेज कर दो

PCS PMI

20 Nov, 06:28


लोअर PCS में अच्छे खासे पद आएंगे इस बार

PET 23

@pcspmi

PCS PMI

20 Nov, 03:29


सुप्रभात मेरे परिवारजनों

31 दिन शेष

PCS 24

PCS PMI

19 Nov, 14:17


राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2023

PCS PMI

19 Nov, 11:24


UP Police वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं

@pcspmi

PCS PMI

19 Nov, 11:12


आज पुरुष दिवस है।
पुरुष दिवस की सभी
पुरुषों कोबहुत बहुत बधाई।

पुरुष भी इंसान है
पुरुषों को भी सम्मान
मिलना चाहिए।

PCS PMI

19 Nov, 06:37


जो बहुत दिनों से किसी के
शादी में नहीं गये, अभी जाना है
वो लोग ध्यान दें–

हल्दी के दिन पीला पहनना है
मेहंदी के दिन हरा पहनना है।

PCS PMI

19 Nov, 04:20


हम संतोष पागल ना हईं,

अब प्रीलिम्स तक रोज
ठीक से पढ़ाई करब।

PCS PMI

19 Nov, 01:57


Current
science
Environment
Geography
History (Modern)
Polity


PYQ

रट लो प्री क्लियर😁

@pcspmi

PCS PMI

19 Nov, 01:56


सुप्रभात मेरे परिवारजनों

32 दिन
शेष

PCS 24

PCS PMI

10 Nov, 15:02


https://youtu.be/YnsdrR-0QqI?si=siSyd5J9aDiL2hK6

PCS PMI

10 Nov, 14:30


शुभ रात्रि मेरे परिवारजनों कल सुबह मिलते हैं आयोग के गेट नंबर 2 पर

PCS PMI

10 Nov, 12:53


@pcspmi

PCS PMI

10 Nov, 11:47


Things to keep with yourself


1. PHONE CHARGE 💯 %
2. CHARGER OR POWER BANK
3. BAG
4. WATER BOTTLE (1 L)
5. CHIPS,BISCUIT ( for glucose intake )
6. Crocin/comliflame/paracetamol
7. Some Money
8. Blanket for night ( as winter is approaching)
9. One Chaadar for sleeping

PCS PMI

10 Nov, 10:57


सभी अभ्यर्थी इन बातों का जरूर ध्यान रखें

PCS PMI

10 Nov, 09:58


याद रखना
11/11/24/11AM❤️❤️

PCS PMI

10 Nov, 09:00


Credit - हिमालय सिंह

PCS PMI

10 Nov, 05:28


सुप्रभात मेरे परिवारजनों

एक दिन शेष

11 तारीख💐

PCS PMI

09 Nov, 17:22


https://youtu.be/-qYAhUxdCIE?si=thLdnZYtM95sZmk9

PCS PMI

09 Nov, 16:52


📌📌📌

🔥 आवश्यक सूचना 🔥

प्रयागराज से बाहर का कोई भी अभ्यर्थी यदि आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज आना चाहता हो और उसे ठहरने, रहने,खाने की व्यवस्था न हो तो वह संपर्क करे...

उसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी...

9264954806
इलाहाबाद विश्वविद्यालय


🔥🔥✌️💪💪

PCS PMI

09 Nov, 16:06


11 फरवरी की शाम से ही पेपर लीक को लेकर जब चारों ओर शोर होने लगा तो आयोग ने इतिहास में पहली बार नोटिस जारी करके यह बताया था कि परीक्षा शुचितापूर्ण सम्पन्न हुई।
जब ट्विटर पर कैम्पेन उन्वान पर था तो भी आयोग ने चालाकी से नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों के जोश को शांत करने की कोशिश की।
नोटिस का खेल तो चलेगा ही.......
पहले दिन से बताया जा रहा है पढ़ाई बिल्कुल मत रोकिए, दबा के पढ़िए...👍
बस 11 नवंबर को UPPSC गेट पर नोट्स, मैगजीन के साथ पहुँचिए, बैठकर जोर लगाकर रिवीजन किया जाएगा।

PCS PMI

09 Nov, 15:39


सेंटर letter का कोई मतलब नहीं है आयोग अपना काम कर रहा हमे अपना करना है

PCS PMI

07 Nov, 15:52


Worth watching.

Please try to apply in your life.

PCS PMI

07 Nov, 14:22


.

PCS PMI

07 Nov, 13:15


RO /ARO 2016 re exam में तो परीक्षा के बीच में नेगेटिव मार्किंग कर दिया था पूरा पैटर्न ही चेंज😐😐😐

PCS PMI

07 Nov, 11:36


किसी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति देने के मामले में, चयन सूची से नियुक्ति न करने के अपने निर्णय को उचित ठहराने का दायित्व राज्य पर है।

निष्कर्ष

42. अतः हम इस संदर्भ का उत्तर निम्नलिखित शब्दों में देते हैं:

(1) भर्ती प्रक्रिया आवेदन आमंत्रित करने वाले विज्ञापन जारी होने से शुरू होती है और रिक्तियों को भरने के साथ समाप्त होती है;

(2) भर्ती के प्रारंभ में अधिसूचित चयन सूची में रखे जाने के लिए पात्रता मानदंड

सिविल अपील संख्या 2634/2013

पृष्ठ 42 का 44

भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रक्रिया में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकता जब तक कि मौजूदा नियम इसकी अनुमति न दें, या विज्ञापन, जो मौजूदा नियमों के विपरीत न हो, इसकी अनुमति न दें। भले ही मौजूदा नियमों या विज्ञापन के तहत ऐसा बदलाव स्वीकार्य हो, लेकिन बदलाव को संविधान के अनुच्छेद 14 की आवश्यकता को पूरा करना होगा और गैर-मनमानेपन की कसौटी पर खरा उतरना होगा;

(3) के. मंजूश्री (सुप्रा) में दिया गया निर्णय अच्छे कानून को स्थापित करता है और सुभाष चंद्र मरवाहा (सुप्रा) में दिए गए निर्णय के साथ विरोधाभासी नहीं है। सुभाष चंद्र मरवाहा (सुप्रा) में चयन सूची से नियुक्त किए जाने के अधिकार से संबंधित है जबकि के. मंजूश्री (सुप्रा) में चयन सूची में रखे जाने के अधिकार से संबंधित है। इसलिए दोनों मामले पूरी तरह से अलग-अलग मुद्दों से संबंधित हैं;

(4) भर्ती निकाय, विद्यमान नियमों के अधीन रहते हुए, भर्ती प्रक्रिया को उसके तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए उपयुक्त प्रक्रिया तैयार कर सकते हैं, बशर्ते कि अपनाई गई प्रक्रिया पारदर्शी, गैर-भेदभावपूर्ण/गैर-मनमानी हो तथा उसका प्राप्त किए जाने वाले उद्देश्य से तर्कसंगत संबंध हो।

(5) वैधानिक बल वाले मौजूदा नियम प्रक्रिया और पात्रता दोनों के संदर्भ में भर्ती निकाय पर बाध्यकारी हैं। हालाँकि, जहाँ नियम मौजूद नहीं हैं, या चुप हैं, प्रशासनिक निर्देश अंतराल को भर सकते हैं;

(6) चयन सूची में स्थान दिए जाने से नियुक्ति का कोई अपरिवर्तनीय अधिकार नहीं मिल जाता। राज्य या उसके द्वारा नियुक्त संस्था

सिविल अपील संख्या 2634/2013

पृष्ठ 43 का 44


@pcspmi

PCS PMI

07 Nov, 11:32


सुप्रीम कोर्ट डिसीजन

@pcspmi

PCS PMI

07 Nov, 07:17


मेरा नाम कल्लू मालपुआ है। मैं आयोग के किनारे स्थित समोसे और चाय की दुकानों पर पड़ा जुठा पत्तल उठाता हूं और मैं परसेंटाइल और मल्टीपल शिफ्ट परीक्षा का पुरजोर का समर्थन करता हूं।

11 नवंबर को 11 बजे देख लूंगा।

-मित्र की कलम से

PCS PMI

07 Nov, 05:08


आंदोलन के साथ साथ पढ़ाई भी करते रहें मेरे परिवारजनों क्योंकि लोक सेवा आयोग बहुत rigid है😐😐

PCS PMI

07 Nov, 03:36


UPPCS

29 दिन शेष

PCS PMI

07 Nov, 02:54


छठ निर्वाण का पर्व है,
निर्वाण एक सतत प्रक्रिया है,
सतत सिर्फ जन्म - मरण का चक्र है,
जन्म आपका हो चुका है,
बाकी परीक्षा देके देख लेना,
कैसे जाना है,
छठ मुबारक हो,

- रानी (बकरी )
चरवाहा मालिक -तांत्रिक

PCS PMI

06 Nov, 18:49


11Nov

#UPPCS

@pcspmi

PCS PMI

26 Oct, 15:10


BSNL जिंदाबाद 🔥

PCS PMI

26 Oct, 14:42


आयोग पर अभी तक तो कोई प्रभाव नहीं पड़ा है वो 7/8 के हिसाब से ही तैयारी कर रहा है😢

सभी लोग शांतिपूर्वक अपनी बात रखने के साथ साथ पढ़ाई भी जारी रखिए💐

PCS PMI

26 Oct, 14:35


ईगल एक साधारण मनुष्य थे। कोई बहुमुखी प्रतिभा नहीं थी बातें बनाके के अलावा। बारह की उम्र में पहला प्यार हुआ उसके बाद प्यार होते ही गए इनको।

रिश्तेदार की सलाह मानकर ये भी pcs के चंगुल में फंसे। कई साल किताबें चाटी, कई बार प्रयास किये बहुत कुछ सीखा बहुत कुछ भूला। भूलते भटकते खलिहर की प्रेरणा से इन्होने टेलीग्राम की दुनिया देखी और पाया कि यहाँ बहुत मधुबालाएं हैं। किन्तु ये करते थे लिबीर लिबीर तो कोनु काम बना नहीं।

फिर परीक्षा टालते टालते श्रीखेत ने इन्हें ग़ालिब, मीर, फैज़ के इश्क़ भरे दीवान पढ़ने पर मजबूर कर दिया। ये यहीं नहीं रुके, इन्होंने सस्ती सरस छिछोरी शायरी लिखने की एक मुहिम छेड़ दी। आज अनेक मधुमालतियाँ इनकी परिक्रमा करती हैं।

ईगल ने घटनाचक्र के सभी पन्नों पर हसीनाओं के नाम लिख रखे हैं, शायरियाँ लिख रखी हैं। इतिहास -भूगोल के नाम पर इश्क़ की दुकाने सजी हुई हैं। ईगल की कोशिश है एक खुशनुमा माहौल बनाकर टेली ग्रुप्स से tinder जैसे प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करना। PMI इन्हें इनके मिशन के लिए शुभकामनायें प्रेषित करता है।
परीक्षा शायद अब नहीं होंगी तो ये पूर्ण फोकस के साथ अपना प्रेम व्यापार चला सकते हैं।

धन्यवाद
अब ज्यादा नहीं

PCS PMI

26 Oct, 10:50


एडमिन आज कुछ लिखा नहीं तुमने?

PCS PMI

26 Oct, 02:03


शुभ प्रभात मेरे
परिवारजनों ❤️

जग जाइए और
आठ बजे तक
कुकर में दाल
चढ़ा दीजिए 😐

PCS PMI

25 Oct, 16:22


.... साहब के झांसे में न आइएगा की परीक्षा तिथि अभी निश्चित नहीं है😐😐

PCS PMI

25 Oct, 16:19


७/८ तारीख की सेंटर लिस्ट लगभग सभी जगह से जा रही है इसी के हिसाब से सभी लोग तैयारी करते रहें

शुभकामनाएं💐

PCS PMI

25 Oct, 15:28


CSE 2023 Reserve list

PCS PMI

25 Oct, 14:38


Music is soo good❤️❤️

PCS PMI

25 Oct, 13:01


अवर पीसीएस UPSSSC से इसी साल संभावित
पदों की संख्या 1000+
PET 23

@pcspmi

PCS PMI

25 Oct, 11:11


आज शुक्रवार है आयोग में मीटिंग हुई होगी कोई खबरी अपडेट दे क्या हुआ😢

PCS PMI

25 Oct, 10:19


नई कहानी

DiTi

ही ही ही
ही ही ही

Nikki

हा हा हा
हा हा हा



DiTi

ही ही ही
ही ही ही

Nikki

हा हा हा
हा हा हा



DiTi

ही ही ही
ही ही ही

Nikki

हा हा हा
हा हा हा

PCS PMI

25 Oct, 10:13


PET 2024 अगले साल होगा😔

PCS PMI

25 Oct, 05:29


सभी अभ्यर्थी ध्यान दें आज सुबह 11 बजे 
#UPPCS_ROARO_ONESHIFT
Twitter पर अभियान चलाएंगे।
अभी हम लोग आयोग पर धरना दिए थे उनको कल तक का समय भी दिया गया है नहीं मानेंगे तो पुनः आयोग धरना दिया जाएगा लेकिन अभी के लिए यही है कि आज twitter पर अभियान चलाया जाए

सभी ग्रुप एडमिन से सहयोग की अपेक्षा है आप सभी अपने ग्रुप में इस सूचना को प्रेषित करें ।

@pcspmi

PCS PMI

25 Oct, 05:05


आओ मित्रो भिखारी बना जाए 😌

शुरुआती वेतन उप जिलाधिकारी के वेतन से भी ज्यादा कोई वर्कलोड नहीं😌