UPP में चयनित होने वाले सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई एवं अगले स्टेज की सफलता के लिए शुभकामनायें.. जिनका चयन कुछ मार्क्स से नहीं हुआ है वो बिल्कुल भी परेशान न हो...किसी शायर ने यूँ ही नहीं कहा है, 'शहसवार ही गिरते हैं मैदान-ए-जंग में, वे तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलें।' मतलब ये है कि जिंदगी का कोई भी क्षेत्र हो जीतने की इंसान पूरी कोशिश करता है लेकिन हर कोशिश के दो ही पहलू होते हैं, सक्सेस या फेलर। सक्सेस निश्चित रूप से हर किसी को खुशी देती है, हौसला बढ़ाती है, जबकि विफलता हमारा मोरल डाउन कर देती है।..हमें यह बात याद रखनी चाहिए की लड़ने बाला रण क्षेत्र में हमेशा अपना 100% देना चाहता है लेकिन कभी कभी परिस्थितियां विपरीत होती है न चाहते हुए भी वह असफल हो जाता है।
जिनका आज UPP में चयन नहीं हुआ वो चिंता न करें असफलता को सहर्ष स्वीकार करते हुए आगे आने वाले एग्जाम में लग जाये आपके जो भी एग्जाम है उनमें.. एक बात और जो कांस्टेबल नहीं बन पाता वो एक दिन SI जरूर बनता है इसलिए असफलता को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए आगे खूब मेहनत करें निश्चित ही सफलता एक दिन आपके पास होगी।
🦅💐💥❤️