*सीयूईटी यूजी एंट्रेंस टेस्ट के पैटर्न में बदलाव होगा, पेपर में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान*
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित द कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी-2025 में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा। प्रश्न छोड़ने पर कोई अंक नहीं कटेगा।
इस बार क्वेश्चन पेपर में सभी प्रश्नों को हल कराना जरूरी होगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी। यूजी में बारहवीं स्तर के और पीजी में स्नातक स्तर के सिलेबस से प्रश्न आएंगे।
जनरल पेपर स्किल बेस्ड होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सीयूईटी की नामांकन प्रक्रिया में बदलाव के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है जो यूजी-पीजी टेस्ट प्रक्रिया को स्टैंडर्ड बनाने पर काम कर रही है। उनके द्वारा नामांकन प्रक्रिया को लेकर कुछ नए प्रपोजल ड्राफ्ट किए गए हैं। उस पर सुझाव भी ले लिए गए हैं।
लागू करने की तैयारी है। अगर वह उसी तरह से लागू होता है तो टेस्ट प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव इस वर्ष की सीयूईटी की में स्टूडेंट्स को देखने को मिल सकते हैं। यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुल पांच विषय का चयन कर सकते हैं। हर विषय के पेपर में आने वाले 50 प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन होंगे। परीक्षा एक घंटे की होगी। वहीं, सीयूईटी 2022 से 2024 तक आ रहे जनरल टेस्ट को अब जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट के रूप में री-डिजाइन किया गया है।नए सीयूईटी एग्जाम फॉर्मेट में 20 लैंग्वेज समेत जिन 26 विषयों को हटाया गया है, उनमें नामांकन के लिए जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर ही मान्य होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मल्यालम, मराठी, ओड़िसा, पंजाबी, तमिल, तेलगु, उर्दू में होगी। इसके अलावा कुछ विदेशी भाषा भी होगी।
छात्रों को अपनी च्वॉइस के अनुसार प्रश्न उक्त भाषा में चुनने हैं। अकाउंटेंसी, बुक कीपिंग, बिजनेस स्टडीज, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, अप्लाइड मैथ्स, बायलॉजी, बॉयोलॉजिकल साइंस, बॉयोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, परफार्मिंग आर्ट्स, फाइन आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स, कमर्शियल आर्ट्स, भूगोल, इतिहास, होम साइंस, मास कॉम, मॉस मीडिया, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, इंवायरनमेंट साइंस, नॉलेज ट्रेडिशन, फिजिकल एजुकेशन, एंथ्रोपॉलॉजी, अर्थशास्त्र, बिजनेस अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, इंफार्मेशन प्रैक्टिस पीजी की परीक्षा 90 मिनट की होगी सीयूईटी पीजी की परीक्षा 90 मिनट की होगी। पीजी में भी निगेटिव मार्किंग रहेगी। दो भाषाओं में प्रश्न रहेंगे। जनरल पेपर स्किल बेस्ड होगा।
जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में ज्यादा आवेदन की उम्मीद इस बार जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में सबसे ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद है। इसका कारण 2025 के लिए एंटरप्रन्योरशिप, टीचिंग ऐप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स और 20 लैंग्वेज (कुछ विदेशी लैंग्वेज) के पेपर हटाए गए हैं। इन 26 विषयों में दाखिला जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट के जरिए होगा। जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग (सिंपल एप्लीकेशन ऑफ बेसिक मैथेमैटिकल कान्सेप्ट अर्थमैटिक्स, अलजेबरा, जियोमेट्री) और लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग को शामिल किया गया है।
Telegram - https://t.me/Saathi4u