वाहेगुरु जी की फतेह
आप सब संगत के चरणों में विनती कृपया ठीक 10:00 बजे समागम को ज्वाइन कर लें और संगत से विनती जो संगत श्रीगंगानगर के आसपास के इलाकों के है गांव की है वह इस समागम में श्री गंगानगर साहिब गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर जरूर हाजिरी भरे गुरु साहिब से अरदास करें समागम सफल हो
आप सब संगत के लिये नाश्ते की वयवस्था गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद श्री गंगानगर में सरोवर के पास की गई है। आप सब नाश्ता लेकर दरबार हाल में प्रवेश करे।कृपया ज्यादा से ज्यादा संगत पहुंचे।
जिस संगत ने समागम के लिए सेवा देनी हो वह कमेटिबके बैंक अकाउंट में डाल दे या जसपाल सिंह जी 96949-65286 से मिलकर दे ओर रशीद प्राप्त करे।