Rajshthan GK (Currant affaire) @rajshthangkcurrantaffaire Channel on Telegram

Rajshthan GK (Currant affaire)

@rajshthangkcurrantaffaire


#राजस्थान का सर्वोच्च #GK चैनेल
#vanpal #वनपाल
#SI #si #si_bharti
#reet #REET
#Ras #सरकारीनौकरी
#gk #rajsthan_gk
#Rpse #GK
#currant_affaire
#Ras_Exam #quilty_gk
#bstc
#ptet
#gk
#reet

Rajshthan GK (Currant affaire) (Hindi)

आपके लिए राजस्थान का सर्वोच्च जनरल नॉलेज चैनल लेकर आया है - राजस्थान GK (करंट अफेयर्स)। यह चैनेल वनपाल, एसआई, रीट, रास एग्जाम, बीएसटीसी, पीटीईटी जैसी विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए उपयुक्त जीके सामग्री प्रदान करता है। इस चैनल पर राजस्थान की महत्वपूर्ण जीके से संबंधित अपडेट्स, प्रश्नोत्तर, और सरकारी नौकरियों की जानकारी बहुतायत मिलेगी। चैनल की सदस्यता लेने से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी को और भी सुविधाजनक बना सकते हैं। तो अब हो जाइए तैयारी में और भी मजबूत, और ज्वाइन कीजिए राजस्थान GK (करंट अफेयर्स) चैनल को।

Rajshthan GK (Currant affaire)

08 Dec, 04:46


Pls like

Rajshthan GK (Currant affaire)

08 Dec, 04:46


https://youtube.com/shorts/7BXhnsJcRas?feature=share

Rajshthan GK (Currant affaire)

23 Nov, 13:05


आज से हमेशा क्वेश्चन आयेंगे

Rajshthan GK (Currant affaire)

23 Nov, 12:39


Friends

Rajshthan GK (Currant affaire)

23 Nov, 12:39


Hii

Rajshthan GK (Currant affaire)

23 Jun, 07:41


#Jaipur: विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर आज आ सकता फैसला

20 लाख विद्यार्थियों की परीक्षाओं से जुड़ा मामला,समिति की रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराई जा सकेगी,प्रथम और द्वितीय श्रेणी के विद्यार्थियों को आगे की कक्षाओं में अस्थाई प्रवेश...

Rajshthan GK (Currant affaire)

17 Jun, 12:17


राजस्थान के कही विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं की तैयारिया शुरू

Rajshthan GK (Currant affaire)

15 Jun, 14:12


ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

Rajshthan GK (Currant affaire)

23 May, 04:36


🪐Important One of Geography Liners🪐
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

🌍पथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं
➡️57%

🌍उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है
➡️ 21 जून

🌍किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं
➡️ 21 मार्च व 22 सितंबर

🌍सर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है
➡️ 1011 वर्ष

🌍सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है
➡️ ओलिपस मेसी

🌍अरुण ग्रह की खोज कब हुई?
➡️ 1781 ई.

🌍पथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं?
➡️ सौर वर्ष

🌍पथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है?
➡️ अक्ष पर झुकी होने के कारण

🌍पलूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की?
➡️ 24 अगस्त, 2006 को

🌍बध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है?
➡️ 88 दिन

🌍सर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है?
➡️ वरुण

🌍कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं
➡️ बुध व शुक्र

🌍कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
➡️ बुध

🌍किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है?
➡️ शुक्र

🌍किस ग्रह पर जीव रहते हैं?
➡️ पृथ्वी

🌍पथ्वी का उपग्रह कौन है?
➡️ चन्द्रमा

🌍पथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है?
➡️365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड

🌍पथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है?
➡️जल की उपस्थिति के कारण

🌍किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है?
➡️चद्रमा को

🌍चद्रमा क्या है?
➡️उपग्रह

Rajshthan GK (Currant affaire)

19 May, 12:30


📚 रसायन सूत्र 📚

1. आक्सीजन—O₂

2. नाइट्रोजन—N₂

3. हाइड्रोजन—H₂

4. कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂

5. कार्बन मोनोआक्साइड—CO

6. सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂

7. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂

8. नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO

9. डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O

10. क्लोरीन — Cl₂

11. हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl

12. अमोनिया — NH₃

अम्ल
13. हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl

14. सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄

15. नाइट्रिक एसिड — HNO₃

16. फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄

17. कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃

क्षार
18. सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH

19. पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH

20. कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂

लवण
21. सोडियम क्लोराइड—NaCl

22. कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃

23. कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃

24. कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄

25. अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄

26. नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃

आम रसायनों के व्यावसायिक एवं रासायनिक नाम
व्यावसायिक नाम — IAPUC नाम — अणु सूत्र
27. चाक — कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃

28. अंगूर का सत — ग्लूकोज — C6H₁₂O6

एल्कोहल — एथिल 29. एल्कोहल — C₂H5OH
30. कास्टिक पोटाश — पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH

31. खाने का सोडा — सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃

32. चूना — कैल्सियम आक्साईड — CaO

33. जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O

34. टी.एन.टी. — ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃

35. धोने का सोडा — सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃

36. नीला थोथा — कॉपर सल्फेट — CuSO₄

37. नौसादर — अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl

38. फिटकरी — पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O

39. बुझा चूना — कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂

40. मंड — स्टार्च — C6H10O5

41. लाफिंग गैस — नाइट्रस आक्साईड — N₂O

42. लाल दवा — पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄

43. लाल सिंदूर — लैड परआक्साईड — Pb₃O₄

44. शुष्क बर्फ — ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂

45. शोरा — पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃

46. सिरका — एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH

47. सुहागा — बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O

48. स्प्रिट — मैथिल एल्कोहल — CH₃OH

49. स्लेट — सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O

50.हरा कसीस — फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄)




▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓

Rajshthan GK (Currant affaire)

19 May, 12:28


📕भारत के पर्वत, पहाड़ियाँ व राज्य

🔳कराकोरम, कैलाश श्रेणी – भारत एवं चीन

🔳लद्दाख श्रेणी – भारत (जम्मू कश्मीर)

🔳जास्कर श्रेणी – जम्मू कश्मीर

🔳पीरपंजाल श्रेणी – जम्मू कश्मीर

🔳नंगा पर्वत (8126) – जम्मू कश्मीर

🔳कामेत पर्वत (7756) – उत्तरांचल

🔳नंदा देवी (7817) – उत्तरांचल

🔳धौलागिरि (8172) – हिमाचल प्रदेश

🔳गुरू शिखर (1722) – राजस्थान

🔳मांउट एवरेस्ट (8848) – नेपाल

🔳खासी,जयंतिया,गारो पहाडियां - असम-मेघालय

🔳नागा पहाड़ी – नागालैण्ड

🔳अरावली श्रेणी – गुजरात, राजस्थान,दिल्ली

🔳माउंटआबू (1722) – राजस्थान

🔳विन्ध्याचल श्रेणी – मध्य प्रदेश

🔳सतपुड़ा पहाड़ी – मध्य प्रदेश

🔳महादेव पहाड़ी(धूपगढ़ 1350) – मध्य प्रदेश

🔳मैकाल पहाड़ी (अमरकंटक 1036) मध्य प्रदेश

🔳राजमहल पहाड़ी – झारखण्ड

🔳सतमाला पहाडी – महाराष्ट्र

🔳अजंता श्रेणी – महाराष्ट्र

🔳महेन्द्रगिारि पहाड़ी – उड़ीसा

🔳महाबलेषवर पहाड़ी – महाराष्ट्र

🔳नीलगिरि पहाड़ी – तमिलनाडू

🔳अन्नामलाई पहाड़ी (1695) – तमिलनाडू

🔳छोटा नागपुर का पठार – झारखंड

🔳बुंदेलखण्ड पठार –  (म.प्र., उ.प्र

🔳बघेल खण्ड पठार – म.प्र

🔳तेलांगना पठार- आंध्र प्रदेश (नर्मदा के दक्षिण)

🔳मैसूर पठार – कर्नाटक

🔳दोदाबेटा – केरल, तमिलनाडू

🔳इलाइची पहाड़ियां – केरल, तमिलनाडू

🔳डाफ्ला पहाड़ियां – अरूणाचल प्रदेश

🔳मिषमी पहाड़िया – अरूणाचल प्रदेश

🔳मिकिर पहाड़ी – अरूणाचल प्रदेश

🔳लुशाई  – मिजोरमI

🔳गाडविन आस्टिन चोटी (के2) जम्मू-कश्मीर

🔳कंचनजंघा – सिक्किम

Rajshthan GK (Currant affaire)

19 May, 07:15


पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस : 𝙿𝙾𝙺𝙷𝚁𝙰𝙽 𝙽𝚄𝙲𝙻𝙴𝙰𝚁 𝙴𝚇𝙿𝙻𝙾𝚂𝙸𝙾𝙽𝚂 𝙳𝙰𝚈 - 𝟷𝟾 𝙼𝙰𝚈 𝟷𝟿𝟽𝟺

📌 पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस, आज ही के दिन 18 मई 1974 को भारत ने रचा था इतिहास..!!

आज से कई साल पहले 18 मई, 1974 की सुबह आकाशवाणी के दिल्ली केंद्र पर चल रहे फिल्मी गीतों के प्रोग्राम को अचानक ही बीच में रोककर उद्घोषणा हुई कृपया एक महत्त्वपूर्ण प्रसारण की प्रतीक्षा करें। कुछ ही क्षण पश्चात् उद्घोषक का स्वर गूँज उठा। “आज सुबह 8.05 पर पश्चिमी भारत के एक अज्ञात स्थान पर शांतिपूर्ण कार्यों के लिये भारत ने एक भूमिगत परमाणु परीक्षण किया है।”

इस परीक्षण से पाँच दिन पहले 13 मई को परमाणु ऊर्जा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष होमी सेठना की देखरेख में भारत के परमाणु वैज्ञानिकों ने परमाणु डिवाइस को असेंबल करना शुरू किया था और 14 मई की रात डिवाइस को अंग्रेज़ी अक्षर एल की शक्ल में बने शाफ्ट में पहुँचा दिया गया था।

यह था भारत का पहला परमाणु परीक्षण जो थार मरुस्थल में जैसलमेर से 110 कि.मी. दूर पोखरण के निकट बुद्ध पूर्णिमा के दिन 18 मई को निर्जन क्षेत्र में किया गया था। शायद इसीलिये पोखरण-1 को ‘बुद्ध की मुस्कान’ कोड नाम दिया गया था। परीक्षण के लिये पोखरण को इसलिये चुना गया था क्योंकि यहाँ से मानव बस्ती बहुत दूर थी। पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस प्रत्येक वर्ष '18 मई' को मनाया जाता है।

भारतीय परमाणु आयोग ने पोखरण, राजस्थान में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण 18 मई, 1974 में किया था। इस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष ‘पोखरण परमाणु विस्फोट ​दिवस’ मनाया जाता है। इसके बाद वर्ष 1998 में भारत ने 11 मई व 13 मई को राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था।

अचानक किये गए इन परमाणु परीक्षणों से अमेरिका, पाकिस्तान सहित सभी देश अचंभित रह गए थे। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की अगुआई में यह मिशन कुछ इस तरह से अंजाम दिया गया कि पूरी दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पहले 1974 में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण पोखरण-1 कर दुनिया को भारत की ताकत का लोहा मनवाया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का स्थान और उसकी साख एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर उभरी।

Rajshthan GK (Currant affaire)

17 May, 13:05


https://youtu.be/w8auNqZahdU