Rahat indori shayari @rahat_indori_shayari Channel on Telegram

Rahat indori shayari

@rahat_indori_shayari


जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे।।

#rahatindori #dr.rahatindori #rahatindorisahab

Rahat Indori Shayari (Hindi)

यदि आप शायरी के विशेष प्रशंसक हैं और राहत इंदोरी की कलम से निकली खूबसूरत शब्दों की मधुर धुन सुनना पसंद करते हैं, तो 'राहत इंदोरी शायरी' नामक टेलीग्राम चैनल का आपका स्वागत है। राहत इंदोरी, जिन्हें उनकी शानदार शायरी के लिए पूरी दुनिया जानती है, इस चैनल के माध्यम से अपनी शायरी के गहरे संदेश को सुनाते हैं। यहाँ आपको राहत इंदोरी साहब के उत्कृष्ट काव्य का आनंद लेने का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं को सुंदरता से व्यक्त किया है। इस चैनल में आपको राहत इंदोरी की प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली शायरी सुनने को मिलेगी। उनके शब्दों ने जीवन की हर सीमा को पार किया है और आपको उस राह पर ले जाएंगे जहाँ आपने कभी नहीं सोचा था। तो आइए, 'राहत इंदोरी शायरी' टेलीग्राम चैनल को जवाब दीजिए और उनकी शायरी के संग अपने जीवन को सुंदर और माधुर बनाइए।

Rahat indori shayari

09 Jan, 15:53


गुज़र गई है मगर रोज़ याद आती है,

वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है..

Rahat indori shayari

07 Jan, 12:46


मरने पर रोने बाले तो लाखों है मेरे.....
तलाश तो उसकी है जो मेरे रोने पर मर जाए.....

Rahat indori shayari

06 Jan, 14:24


याद आए ,तो इस कदर आए,
चाँद जब निकला,तुम नज़र आए!

Rahat indori shayari

06 Jan, 14:24


जो लम्हे तक़दीर में लिखे नही होते,
उन की आरज़ू को ही इश्क़ कहते हैं...!!!

Rahat indori shayari

05 Jan, 14:30


पाबन्दियाँ जब भी लगी इंसानो पर,

बेजुबानों को बहुत सुकून मिला !!

Rahat indori shayari

05 Jan, 14:29


खैरियत से हैं हम अपने शहर में,
तुम अपने शहर में अपनी हिफाज़त रखना।

Rahat indori shayari

03 Jan, 11:47


बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में,
लेकिन ..!
तुम्हे वो टूट के चाहने की आदत,
अब तक नहीं बदली ..!!

Rahat indori shayari

02 Jan, 15:13


बात ये है कि लोग बदल गए है,
ज़ुल्म ये है की वो मानते भी नही!!

Rahat indori shayari

01 Jan, 13:42


मिले थे एक अजनबी बनकर

मगर आज इस दिल की जरूरत है वो..

Rahat indori shayari

30 Dec, 13:56


दिल की ना सुन ये फ़कीर कर देगा,

वो जो उदास बैठे हैं, नवाब थे कभी..

Rahat indori shayari

29 Dec, 14:25


जरूरी तो नहीं हमारे बीच कोई रिश्ता हो,
वो मेरी दोस्त है और मैं उसे अच्छा लगता हूँ!

Rahat indori shayari

28 Dec, 15:00


एक तमन्ना थी कि जिन्दगी रंगीन हो,
और दस्तूर देखिये जितने भी मिले रंगीन ही मिले!

Rahat indori shayari

28 Dec, 15:00


Unhe faaslo ki kya fikar ,
Jo rooh se talluq rakhte ho.

Rahat indori shayari

27 Dec, 10:05


तुझे भूल कर करें भी तो क्या करें,
इकलौता शौक है तू मेरी ज़िंदगी का..

Rahat indori shayari

27 Dec, 10:05


जायका ए जिंदगी जिसकी हर एक घूंट मे बसा है।
साजिसें तो मोहब्बत करवाती है जनाब ।।
चाय तो एक मदहोशी है,एक नशा है

Rahat indori shayari

26 Dec, 14:29


शिकवे भी हों, शिकायत भी हों,मेरा ऐतबार कर लेना.....!
नज़रों से कभी हो जाऊं ओझल, मेरा इंतजार कर लेना.......!!

Rahat indori shayari

25 Dec, 13:20


दूर रहना मंजूर नहीं,
साथ रहना तकदीर में नहीं!

Rahat indori shayari

24 Dec, 13:02


Tum sikho kuch tumhari yado se,
Aaj tak unhone mera sath nahi chorda

Rahat indori shayari

24 Dec, 13:02


इतना प्यार दिखती हो.. अच्छा एक बात बताओगी,
कभी तुम्हारे शहर आया तो चाय पिलाओगी?

Rahat indori shayari

23 Dec, 14:25


मिलो एक बार को तुम
शिदत से एक बात करनी है
तूझ से गले लग कर
तेरी ही शिकायते हजार करनी है.!!

Rahat indori shayari

01 Dec, 15:20


लिपट कर मुझसे बहुत रोई तमन्नाएँ मेरी ,

ख़बर थीं उनको भी कि अब दिल से निकाला जाएगा ।

Rahat indori shayari

01 Dec, 15:20


बदनाम है काँटे की चुभ जाते हैं...
वरना दर्द तो फूल भी देते हैं...

Rahat indori shayari

27 Sep, 14:52


हम तराश देंगे तुमको इस कदर लफ्जों के दरमियां ....
की हमारी शायरी में सिर्फ, तुम्हारा ही किस्सा होगा...!

Rahat indori shayari

27 Sep, 14:52


मैं सुकून लिखूं...
तुम अपनी बाहें समझना....🌹

Rahat indori shayari

14 Sep, 13:19


ख्वाब में तो अकेली आ जाया करो,
.
.
हर जगह सहेली को लाना जरूरी हैं क्या☺️🙈

Rahat indori shayari

11 Sep, 14:42


मोहब्बत और चाय एक जैसी होती है,

हर बार वही नयापन हर बार वही ताज़गी☕️☺️

Rahat indori shayari

09 Sep, 03:33


तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,

ख्वाबों में आऊंगा तुम्हारे मैं उसी रात को ☺️☺️

Rahat indori shayari

07 Sep, 14:38


तुम भुला दो मुझे ये तुम्हारी अपनी हिम्मत है,

पर मुझसे तुम ये उम्मीद जिन्दगी भर मत रखना...

Rahat indori shayari

02 Sep, 15:41


नज़र ना आया फिर ख्वाबों में भी कभी,
रूठने वाला मुझसे इस हद तक रूठ गया...

Rahat indori shayari

30 Aug, 08:07


कौन कहता है
हम झूठ नहीं बोलते

एक बार...
खैरियत पूछ के तो देखिये !!

Rahat indori shayari

30 Aug, 08:06


मेरे लफ़्ज़ों में तुम, मुझको न ढूँढ पाओगे,
मतलब निकालोगे अगर, तो डूब जाओगे,

लिखते वक्त, मैं कुछ और हुआ करता हूँ,
मुझ में झांकोगे तो खुद को ही पाओगे !!

Rahat indori shayari

29 Aug, 15:26


सभी का धूप से बचने को सर नहीं होता

हर आदमी के मुक़द्दर में घर नहीं होता...

Rahat indori shayari

28 Aug, 04:34


Join us on WhatsApp 😍
. https://whatsapp.com/channel/0029Valcg0p6rsQnnk2KZz0c

Rahat indori shayari

26 Aug, 11:42


रास्ते कहा खत्म होते है जिंदगी के सफ़र में

मंज़िल तो वहीं है जहा रब का दीदार हो जाए..

Rahat indori shayari

25 Aug, 15:05


छुप छुप कर आँसू बहाना याद है हमको

अब तक वो मोहब्बत का जमाना याद है हमको

Rahat indori shayari

24 Aug, 15:54


तुझे भुलाने के हज़ार तरीक़े सोचता रहा रात भर,

और इस तरह तेरी याद में एक रात और गुज़र गयी !!

Rahat indori shayari

23 Aug, 15:10


खुला मत छोड़ो ज़िन्दगी की किताब को,
बिगाड़ देंगे ज़माने वाले.
जमे-जमाए हिसाब को....

Rahat indori shayari

22 Aug, 14:53


मेरी खुशी के लिये वो शख्स टूट जाया करता था
मुझे मनाने के लिये मुझसे रूठ जाया करता था

Rahat indori shayari

21 Aug, 14:49


तुम हसीन हो तुम्हारी फिक्र हर किसी को होगी,

हम आशिक हैं अपना ख्याल खुद ही रखते हैं।.
☺️

Rahat indori shayari

21 Aug, 05:34


दुनिया में हूं, दुनिया का तलबगार नहीं हूं

बाज़ार से गुज़रा हूं, ख़रीदार नहीं हूं।।

Rahat indori shayari

20 Aug, 16:26


बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,

नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही !!"

Rahat indori shayari

20 Aug, 14:38


तोहमतें तो लगती रही हम पर
रोज़ नयी नयी

पर इल्ज़ाम जो सबसे हसीन लगा
वो तुझसे वफ़ा का था ......!!