सभी छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय, चतुर्थ एवं छठा समेस्टर तथा
एमए, एमकॉम,एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं कल *03.02.2025* दिन सोमवार से संचालित होगी!
जिन छात्रों ने अभी तक अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं कराया है वे छात्र 10. 02.2025 तक अवश्य प्रवेश करा ले!प्रवेश न होने की दशा में महाविद्यालय की कोई भी आवश्यक जानकारी आपको नही दी जाएगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे!
प्राचार्य