सभी छात्र /छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय, चतुर्थ एवं छठा समेस्टर तथा
एमए, एमकॉम,एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओ का परीक्षा फॉर्म कल दिनांक 06.03.2025 से 25.03.2025 तक भरा जाएगा संपूर्ण बकाया शुल्क, परीक्षा शुल्क एवं प्रैक्टिकल शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर ले !
बैक पेपर का परीक्षा फॉर्म अप्रैल में भरा जाएगा!
परीक्षा फार्म के साथ हाई स्कूल का अंक पत्र, इंटरमीडिएट का अंक पत्र एवं पिछले सेमेस्टर का अंक पत्र, आधार कार्ड एवं एबीसी आईडी जमा करना है!
जिन छात्रों ने अभी तक अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं कराया है वे छात्र 08. 03.2025 तक अवश्य प्रवेश करा ले! उसके बाद कोई भी प्रवेश नहीं होगा और आप परीक्षा से वंचित हो जाएंगे!
प्राचार्य