भारत का रिकॉर्ड दुबई में शानदार है—अब तक 10 वनडे खेले, 9 जीते और 1 टाई! यानी यहां टीम इंडिया का जलवा ऐसा है कि ग्राउंड भी उन्हें देखकर वेलकम बैक, बॉस! बोल देता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत की फॉर्म ज़बरदस्त है—पिछले 6 वनडे लगातार जीत चुके हैं! मतलब, न्यूज़ीलैंड टीम फाइनल में ऐसी फीलिंग ले रही होगी जैसे बोरिंग लेक्चर में बैठा स्टूडेंट—"यार, फिर वही कहानी
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन ठोक चुके हैं—217 रन बना डाले हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल है। मतलब, कोहली फॉर्म में ऐसे हैं जैसे सुबह-सुबह "चाय वाला" गाना सुनने के बाद चाय पीने का मन करता है। मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं—4 मैचों में 8 विकेट झटककर बल्लेबाजों को ऐसा नचाया कि वो विकेट के पीछे ही बैठ जाएं।