प्रतियोगिता दर्पण @partiyogita_darpan Channel on Telegram

प्रतियोगिता दर्पण

@partiyogita_darpan


भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था विषय से संबंधित तथा daily current affairs से संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण वीडियो,नोट्स,प्रश्नोत्तर , क्विज के लिए इस चैनल को जॉइन करे!

प्रतियोगिता दर्पण (Hindi)

अगर आप भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था, और daily current affairs से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए 'प्रतियोगिता दर्पण' चैनल बिल्कुल सही है। यह चैनल आपको वीडियो, नोट्स, प्रश्नोत्तर और क्विज द्वारा सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। इस चैनल में जुड़कर आप हर दिन नवीनतम जानकारी से अपडेट रह सकते हैं और अपनी प्रतियोगिता की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं। तो अब ही 'प्रतियोगिता दर्पण' चैनल को जॉइन करें और अपनी प्रतियोगिता की तैयारी में आगे बढ़ें।

प्रतियोगिता दर्पण

24 Sep, 11:15


*🖥 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान 🖥*





🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

🔷कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

🔷IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

🔷IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

🔷WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

🔷LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

🔷WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

🔷RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

🔷ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

🔷CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

🔷VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

🔷HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

🔷HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

🔷ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

🔷CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

🔷CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

🔷COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

🔷DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

🔷E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

🔷FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

🔷मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

🔷स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

🔷चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

🔷आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

🔷हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

🔺 8 बिट = 1 बाइट
🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट
🔺 1024 किलो बाइट = 1 MB
🔺 1024 MB = 1 GB

🔷 IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

🔷DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

🔷इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

🔷असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है


_______________________________________

प्रतियोगिता दर्पण

27 Jul, 05:18


🌴🌳टोक्यो ओलंपिक में शामिल किये गये चार नए खेल : मुख्य बिंदु



टोक्यो ओलंपिक में चार नए खेलों को शामिल किया गया है। वे खेल हैं : कराटे, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और सपोर्ट क्लाइम्बिंग हैं।

कराटे

मार्शल आर्ट 1970 के दशक से, ओलंपिक समावेश के लिए एक उम्मीदवार रहा है, लेकिन आयोजक इस खेल को स्वीकार करने के लिए कभी भी सहमत नहीं हुए।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता निप्पॉन बुडोकन में आयोजित की जाएगी और इसमें तीन भार वर्गों में प्रतिभाशाली कुमाइट प्रतियोगी शामिल होंगे।टेलीविजन और फिल्मों में इसकी पुनरुत्थान की लोकप्रियता के कारण, दर्शक इस खेल का आनंद लेने की उम्मीद कर रहे हैं।

स्केटबोर्डिंग

स्केटबोर्ड की शुरुआत आयोजकों द्वारा युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए की गई थी। दर्शक हाई-फ्लाइंग स्टंट और ट्रिक्स देख सकेंगे।इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी 12 से 47 वर्ष के बीच के हैं।

सर्फ़िंग

आठ दिन की अवधि में कम से कम तीन दिन की प्रतियोगिता होगी। वर्ष 1995 से, इंटरनेशनल सर्फिंग एसोसिएशन इस खेल को शामिल करने के लिए पैरवी कर रहा है, और यह टोक्यो 2020 ओलंपिक में पदार्पण कर रहा है।

सपोर्ट क्लाइम्बिंग

हाल के वर्षों में चढ़ाई (climbing) नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है और इसलिए यह टोक्यो 2020 ओलंपिक में अपनी एक और शुरुआत कर रहा है

प्रतियोगिता दर्पण

27 Jul, 05:13


भारत के प्रमुख ऐतिहसिक युद्ध

【01】 हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes) समय : 326 ई.पू.
किसके बीच – सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमे सिकंदर की विजय हुई।

【02】 कलिंग की लड़ाई (Kalinga War) समय : 261 ई.पू.
किसके बीच – सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई।

【03】 सिंध की लड़ाई (समय : 712 ई.)
किसके बीच – मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।

【04】 तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain) समय : 1191 ई.
किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे चौहान की विजय हुई।

【05】 तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain) समय : 1192 ई.
किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे मोहम्मद गौरी की विजय हुई।

【06】 चंदावर का युद्ध (Battle of Chandawar) समय : 1194 ई.
किसके बीच – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।

【07】 पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat ) समय : 1526 ई.
किसके बीच – मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच।

【08】 खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa) समय : 1527 ई.
किसके बीच – बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।

【09】 घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra) समय : 1529 ई.
किसके बीच – बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।

【10】चौसा का युद्ध (Battle of Chausal) समय : 1539 ई.
किसके बीच – शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया।

【11】कन्नौज /बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram) समय : 1540 ई.
किसके बीच – एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।

【12】 पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat) समय : 1556 ई.
किसके बीच – अकबर और हेमू के बीच।

【13】 तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota) समय : 1565 ई.
किसके बीच – इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गय।

【14】 हल्दी घाटी का युद्ध (Battle of Haldighati) समय : 1576 ई.
किसके बीच – अकबर और राना प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई।

【15】 प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey) समय : 1757 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।

【16】 वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash) समय : 1760 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।

【17】पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat) समय : 1761 ई.
किसके बीच – अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।

【18】 बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar) समय : 1764 ई.
किसके बीच – अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई।

【19】 प्रथम मैसूर युद्ध (समय : 1767-69 ई.)
किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।

【20】 द्वितीय मैसूर युद्ध (समय : 1780-84 ई.)
किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।

【21】 तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध (समय : 1790 ई.)
किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।

【22】 चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध (समय : 1799 ई.)
किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।

【23】 चिलियान वाला युद्ध (समय : 1849 ई.)
किसके बीच – ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।

【24】 भारत चीन सीमा युद्ध (समय : 1962 ई.)
किसके बीच – चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।

【25】 भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) समय : 1965 ई.
किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।

【26】 भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War) समय : 1971 ई.
किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।

【27】 कारगिल युद्ध (Kargil War) समय : 1999 ई.
किसके बीच - जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली।

प्रतियोगिता दर्पण

10 Jul, 10:37


❇️Indian polity important Question For All Exam❇️

प्रश्‍न 1– वर्तमान में कितने राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय दल है?
उत्‍तर – आठ

प्रश्‍न 2– लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है?
उत्‍तर – 1/10

प्रश्‍न 3– उच्‍चतम न्‍यायालय किनते प्रकार की रिट (Writ) जारी कर सकता है?
उत्‍तर – पाँच प्रकार की

प्रश्‍न –4 भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है?
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति

प्रश्‍न 5– कौन सा संविधान संशोधन भारत में पंचायत राज के सुदृढ़ीकरण से सम्‍बन्धित है?
उत्‍तर – 73वाँ संविधान संशोधन

प्रश्‍न6 – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसकी नियुक्तिकी गई?
उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव की

प्रश्‍न 7– भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे?
उत्‍तर – हीरालाल जे. कानिया

प्रश्‍न 8 – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
उत्‍तर – भाग 3 में

प्रश्‍न 9– संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है?
उत्‍तर – लोकसभा का स्‍पीकर

प्रश्‍न 10– भारतीय संसद द्वारा राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
उत्‍तर – 1956 में

प्रतियोगिता दर्पण

08 Jul, 11:57


Rajasthan Patwar Exam Date

प्रतियोगिता दर्पण

07 Jul, 15:12


🔴 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस ✔️

1. लुईस ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
2. विश्व हास्य दिवस – 10 जनवरी
3. राष्ट्रिय युवा दिवस – 12 जनवरी
4. थल सेना दिवस – 15 जनवरी
5. कुष्ठ निवारण दिवस – 30 जनवरी
6. भारत पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
7. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
8. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं उत्पाद दिवस - 26 जनवरी
9. सर्वोदय दिवस – 30 जनवरी
10. शहीद दिवस – 30 जनवरी
11. विश्व कैंसर दिवस – 4 जनवरी
12. गुलाब दिवस – 12 फरवरी
13. वेलेंटाइन दिवस – 14 फरवरी
14. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी
15. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस – 24 फरवरी
17. राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस – 4 मार्च
18. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च
19. के०औ०सु० बल की स्थापना दिवस – 12 मार्च
21. आयुध निर्माण दिवस – 18 मार्च
22. विश्व वानिकी दिवस – 21 मार्च
23. विश्व जल दिवस – 22 मार्च
24. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु शहीद दिवस – 23 मार्च
25. विश्व मौसम विज्ञानं दिवस – 23 मार्च
26. राममनोहर लोहिया जयंती – 23 मार्च
27. विश्व टी०बी० दिवस – 24 मार्च
28. ग्रामीण डाक जीवन बिमा दिवस – 24 मार्च
30. बांग्लादेश का राष्ट्रिय दिवस– 26 मार्च
31. विश्व थियेटर दिवस – 27 मार्च
32. विश्व स्वास्थ दिवस – 7 अप्रैल
33. अम्बेदकर जयंती – 14 अप्रैल
35. विश्व हीमोफीलिया दिवस – 17 अप्रैल
36. विश्व विरासत दिवस – 18 अप्रैल
37. पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
38. विश्व पुस्तक दिवस – 23 अप्रैल
39. विश्व श्रमिक दिवस – 1 मई
40. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
41. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
42. विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
44. राष्ट्रिय प्रौधोगिकी दिवस – 11 मई
45. विश्व संग्रहालय दिवस – 18 मई
46. विश्व नर्स दिवस – 12 मई
47. विश्व परिवार दिवस – 15 मई
48. विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई
50. जैविक विविधिता दिवस – 22 मई
51. माउन्ट एवरेस्ट दिवस – 29 मई
52. विश्व तम्बाकू रोधी दिवस – 31 मई
53. विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
54. विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून
55. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस – 6 जून
56.विश्व योग दिवस - 21 जून 
57. राष्ट्रिय सांख्यिकी दिवस – 29 जून
58. पी०सी० महालनोबिस का जन्म दिवस – 29 जून
60. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस – 1 जुलाई
61. चिकित्सक दिवस – 1 जुलाई
62. डॉ० विधानचंद्र राय का जन्म दिवस – 1 जुलाई
63. विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई
64. कारगिल स्मृति दिवस – 26 जुलाई
65. विश्व स्तनपान दिवस – 1 अगस्त
66. विश्व युवा दिवस – 12 अगस्त
67. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
68. राष्ट्रिय खेल दिवस – 29 अगस्त
69. ध्यानचन्द्र का जन्म दिवस – 29 अगस्त
70. शिक्षक दिवस – 5 सितम्बर
71. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस – 8 सितम्बर
73. विश्व-बंधुत्व एवं क्षमा याचना दिवस – 14 सितम्बर
74. अभियंता दिवस – 15 सितम्बर
75. संचयिता दिवस – 15 सितम्बर
76. ओजोन परत रक्षण दिवस – 16 सितम्बर
77. RPF की स्थापना दिवस – 20 सितम्बर
78. विश्व शांति दिवस – 21 सितम्बर
79. विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितम्बर
80. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस – 1 अक्टूबर
81. लाल बहादुर शास्त्री जयंती – 2 अक्टूबर
82. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस – 2 अक्टूबर
83. विश्व प्रकृति दिवस – 3 अक्टूबर
84. विश्व पशु-कल्याण दिवस – 4 अक्टूबर
85. विश्व शिक्षक दिवस – 5 अक्टूबर
86. विश्व वन्य प्राणी दिवस – 6 अक्टूबर
87. वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
88. विश्व डाक दिवस – 9 अक्टूबर
90. जयप्रकाश जयंती – 11 अक्टूबर
91. विश्व मानक दिवस – 14 अक्टूबर
93. विश्व खाद्य दिवस – 16 अक्टूबर
94. विश्व आयोडीन अल्पता दिवस – 21 अक्टूबर
95. संयुक्त राष्ट्र दिवस – 24 अक्टूबर
96. विश्व मितव्ययिता दिवस – 30 अक्टूबर
97. इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि – 31 अक्टूबर
98. विश्व सेवा दिवस – 9 नवम्बर
99. रा० विधिक साक्षरता दिवस – 9 नवम्बर
100. बाल दिवस – 14 नवम्बर
101. विश्व मधुमेह दिवस – 14 नवम्बर
102. विश्व विधार्थी दिवस – 17 नवम्बर
103. राष्ट्रिय पत्रकारिता दिवस – 17 नवम्बर
104. विश्व व्यस्क दिवस – 18 नवम्बर
105. विश्व नागरिक दिवस – 19 नवम्बर
106. सार्वभौमिक बाल दिवस – 20 नवम्बर
107. विश्व टेलीविजन दिवस – 21 नवम्बर
108. विश्व मांसाहार निषेध दिवस – 25 नवम्बर
109. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस – 26 नवम्बर
110. क्रिसमस डे - 25 दिसंबर

प्रतियोगिता दर्पण

05 Jul, 11:00


1857 विद्रोह के प्रमुख केंद और उनके नेता
────────────────────━❥

❑ बरेली ➭ खान बहादुर खान

❑ कानपुर ➭ नाना साहब

❑ आरा (बिहार) ➭ कुँवर सिंह

❑ अवध ➭ हजरत महल

❑ झाँसी ➭ रानी लक्ष्मीबाई

❑ हरियाणा ➭ राव तुलाराम

❑ सम्बल ➭ सुरेंद्र साईं

❑ इलाहाबाद ➭ लियाकत अली

❑ ग्वालियर / कानपुर ➭ तात्या टोपे

❑ लखनऊ ➭ बेगम हजरत महल 

❑ बैरकपुर ➭ मंगल पांडे

प्रतियोगिता दर्पण

05 Jul, 10:58


International Organisations ( अन्तराष्ट्रीय संग़ठन ) जिनका मुख्यालय जिनेवा में है –

GK Tricks –

जीने के लिए शरणार्थी ख़राब मौसम में श्रम करे तो स्वास्थय व व्यापार अच्छा होता है और उनके गेट पर रेडक्रॉस लग जाता है


Explanation –

जीने जिनेवा में स्थित मुख्यालय
शरणार्थी विश्व शरणार्थी संगठन ( UNHCR )
मौसम विश्व मौसम विज्ञानं संगठन ( WMO)
श्रम विश्व श्रम संगठन ( ILO )
स्वास्थय विश्व स्वास्थय संगठन ( WHO )
व्यापार विश्व व्यापार संगठन ( WTO )
गेट गेट ( GATT )
रेडक्रॉस रेड क्रॉस (Red Cross)

प्रतियोगिता दर्पण

05 Jul, 10:56


◆ राजस्थान
1. केवला देवी राष्ट्रीय उद्यान
2. रणथ्मभोर राष्ट्रीय पार्क
3. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
4. डैजर्ट राष्ट्रीय पार्क
5. दर्रा राष्ट्रीय पार्क
6. घना पक्षी राष्ट्रीय पार्क
7. केवला देवी राष्ट्रीय पार्क
8. ताल छापर अभ्यारण्य
9. माउंट आबू वाईल्ड लाइफ सैंचुरी

◆ मध्य प्रदेश
1. कान्हा राष्ट्रीय पार्क
2. पेंच राष्ट्रीय पार्क
3. पन्ना राष्ट्रीय पार्क
4. सतपुड़ा राष्ट्रीय पार्क
5. वन विहार पार्क
6. रुद्र सागर झील राष्ट्रीय पार्क
7. बांधवगढ नेशनल पार्क
8. संजय नेशनल पार्क
9. माधव राष्ट्रीय पार्क
10. कुनो नेशनल पार्क
11. माण्डला प्लांट फौसिल राष्ट्रीय पार्क

◆अरुणाचल प्रदेश
1. नामदफा राष्ट्रीय पार्क

◆ हरियाणा
1. सुलतानपुर राष्ट्रीय पार्क
2. कलेशर राष्ट्रीय पार्क

◆ उत्तर प्रदेश
1. दूदवा राष्ट्रीय पार्क
2. चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार

◆ झारखंड
1. बेतला राष्ट्रीय पार्क
2. हजारीबाग राष्ट्रीय पार्क
3. धीमा राष्ट्रीय पार्क

◆ मणिपुर
1. काइबुल लाम्झो राष्ट्रीय पार्क
2. सिरोही राष्ट्रीय पार्क

◆ सिक्किम
1. खांचनजोंगा राष्ट्रीय पार्क

◆ त्रिपुरा
1. क्लाउडेड राष्ट्रीय पार्क

◆ तमिलनाडु
1. गल्फ आफ मनार राष्ट्रीय पार्क
2. इन्दिरा गांधी ( अन्नामलाई ) राष्ट्रीय पार्क
3. प्लानी हिल्स राष्ट्रीय पार्क
4. मुकुरूथी नेशनल पार्क
5. गुनीडे नेशनल पार्क

◆ ओडिसा
1. भीतरगनिका राष्ट्रीय पार्क
2. सिंमली राष्ट्रीय पार्क
3. नन्दनकानन राष्ट्रीय चिड़ीयाघर
4. चिल्का झील अभयारण्य

◆ मिजोरम
1. माउन्टेन राष्ट्रीय पार्क
2. मुरलेन राष्ट्रीय पार्क
3. फांगपुई नेशनल पार्क
4. डाम्फा अभ्यारण्य

◆ जम्मू-कश्मीर
1. दाचीग्राम राष्ट्रीय पार्क
2. सलीम अली राष्ट्रीय पार्क
3. किस्तवाड़ राष्ट्रीय पार्क
4. हैमनिश नेशनल पार्क
5. जैव मण्डल रीजर्व , श्रीनगर

◆ पश्चिम बंगाल
1. सुन्दरवन राष्ट्रीय पार्क
2. बुक्सा राष्ट्रीय पार्क
3. जलधपारा राष्ट्रीय पार्क
4. गोरूवारा राष्ट्रीय पार्क
5. सिंघालिला राष्ट्रीय पार्क
6. नियोरा वैली नेशनल पार्क

◆ असम
1. मानस राष्ट्रीय पार्क
2. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
3. नामेरी राष्ट्रीय पार्क
4. राजीव गांधी ओरांग पार्क
5. डिब्रूगढ़ शेखोवाल राष्ट्रीय पार्क

◆ आंध्र प्रदेश
1. कसरू ब्रह्मानंदा रेड्डी नेशनल पार्क
2. इन्दिरा गाँधी प्राणी विज्ञान पार्क
3. मरूग

प्रतियोगिता दर्पण

07 Jun, 03:31


संविधान के स्रोत

✺ ब्रिटेन
➭ संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता

✺ अमेरीका
➭ न्यायिक, स्वतंत्रता का अधिकार और मौलिक अधिकार

✺ जर्मनी
➭ आपातकाल का सिद्धांत

✺ फ्रांस
➭ गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था

✺ कनाडा
➭ राज्यों में शक्ति का विभाजन

✺आयरलैंड
➭ नीति निदेशक तत्व

✺ऑस्ट्रेलिया
➭ समवर्ती सूची

✺ दक्षिणअफ्रीका
➭ संविधान संशोधन की प्रक्रिया

✺ रूस
➭ मूल कर्तव्य

प्रतियोगिता दर्पण

07 Jun, 03:29


❇️Most important Question for all Exam❇️

Q1 प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के

Q2 रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन

Q3 हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम

Q4 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी

Q5 मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
उत्तर – तमिलनाडु

Q6 भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद

Q7 किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
उत्तर –महात्मा गांधी ने

Q8 1947के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर – राजेन्द्र प्रसाद

Q9 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

Q10 गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस भारतीय खिलाडी को कहा जाता है?
उत्तर – पी.टी.उषा

प्रतियोगिता दर्पण

17 Mar, 14:04


📖 वन लाइनर्स ऑफ द डे, 17 मार्च 2021

🏆अर्थव्यवस्था🏆

❤️______ ‘भीम UPI’ पर "UPI-हेल्प" के साथ सक्रिय हो गया है, जो भीम एप के उपयोगकर्ताओं के लिए एक शिकायत निवारण तंत्र के रूप में कार्य करेगा - भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI)

❤️सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जिसने नई ‘बचत प्लस’ पॉलिसी प्रस्तुत की है - भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

अंतरराष्ट्रीय

❤️म्यांमार के नए उपराष्ट्रपति - मान विन खांग थान

🏆राष्ट्रीय🏆

❤️FICCI के सहयोग से रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग 17-19 मार्च, 2021 के दौरान ____ में ‘‘भारत: रसायन एवं पेट्रो-केमिकल के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब" इस विषय के साथ 11वें ‘इंडिया केम-2021’ का आयोजन करेगा - नई दिल्ली

❤️केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्त्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन ____ को बंद करने की स्वीकृति दे दी है - हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (HHEC)

❤️‘राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्था (संशोधन) विधेयक 2021’ में ____ इन शहरों में स्थित मौजूदा छह संस्थानों को ‘राष्ट्रीय महत्व की संस्था’ का दर्जा देने का प्रयास किया गया है - अहमदाबाद, गुवाहाटी, हाजीपुर, हैदराबाद, कोलकाता और रायबरेली

❤️______ ने ‘डेयरी सर्वेयर’ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया है - राष्ट्रीय डेयरी विकास मंडल (NDDB)

❤️‘राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन विधेयक, 2019’ _ में स्थित दो खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थाओं को ‘राष्ट्रीय महत्व का दर्जा’ देता है - कुंडली (हरियाणा) और तंजावुर (तमिलनाडु)

🏆व्यक्ति विशेष🏆

❤️15 मार्च 2021 से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के नए महानिदेशक - अजय माथुर

राज्य विशेष

❤️इस राज्य सरकार ने दान विभाग की एक प्रणाली के अंतर्गत सभी मंदिरों को लाने के लिए एक व्यापक ‘मंदिर प्रबंधन प्रणाली’ का आरंभ किया - आंध्र प्रदेश

❤️इस राज्य सरकार ने 14 मार्च 2021 को दो दिवसीय ‘वसंत महोत्सव’ का उद्घाटन किया - उत्तराखंड

🏆ज्ञान-विज्ञान🏆

❤️___ के वैज्ञानिकों ने पर्यावरण से संपर्क में पदार्थ की एक ऐसी चौंकाने वाली अवस्था का पता लगाया है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड की उपस्थिति में भौतिक स्वभाव को बदल सकती है, जिससे क्वान्टम प्रौद्योगिकी को बेहतर किया जा सकता - रमण अनुसंधान संस्था (RRI)

❤️___ के वैज्ञानिकों ने पानी से भारी धातुओं को हटाने के लिए एक बायोपॉलिमर-आधारित सामग्री का उपयोग करके एक रेशेदार झिल्ली छन्नी विकसित किया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (IIT) मंडी

सामान्य ज्ञान

👉राखी-ख़ास और राखी-शाहपुर के प्राचीन स्थल, जिसे सामूहिक रूप से राखीगढ़ी के रूप में जाना जाता है, __ में स्थित है, जो की भारत के सबसे बड़े हड़प्पा स्थलों में से एक है - हिसार जिला, हरियाणा

👉ऑस्ट्रिया - राजधानी: विएना; मुद्रा: यूरो

👉अजरबैजान - राजधानी: बाकू; मुद्रा: मानत

👉बहामास - राजधानी: नासाउ; मुद्रा: बहमियन डॉलर

👉बहरीन - राजधानी: मनामा; मुद्रा: बहरीन दीनार

👉बांग्लादेश - राजधानी: ढाका; मुद्रा: टाका

👉बेलारूस - राजधानी: मिन्स्क; मुद्रा: बेलारूसी रूबल

प्रतियोगिता दर्पण

17 Mar, 09:29


💐 डेली करेंट अफेयर्स 2021 📗
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
📖 17 मार्च 202१

1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने किन पाठ्यक्रमों को स्नाकोत्तर डिग्री धारकों के समकक्ष योग्यता देने की घोषणा की है?

उत्तर : चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी या कास्ट एन्ड वर्क्स अकाउंटेंट।

2. संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर कितने वर्ष करने की सिफारिश की है?

उत्तर : 16 वर्ष।

३. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था?

उत्तर : दिलीप गाँधी।

४. पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में किसने गोल्ड मेडल जीत लिया है?

उत्तर : धनलक्ष्मी (तमिलनाडु)।

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है?

उत्तर : पीके सिन्हा।

६. तेलंगाना के किस 7 वर्षीय बच्चे ने अफ्रीका के सबसे ऊँचे पर्वत किलिमंजारो को फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है?

उत्तर : विराट चंद्रा।

7. विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी बन गयी है?

उत्तर : दिल्ली (तीसरी बार)।

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर : 28903 (188 मौतें).

9. फिल्म कामगारों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने कोरोना नियमों को तोड़ने पर किस अभिनेत्री पर 2 महीने तक काम करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

उत्तर : गौहर खान।

१०. कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी चाको ने किस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है?

उत्तर : एनसीपी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

प्रतियोगिता दर्पण

14 Mar, 17:48


“प्रमुख समाधि स्थल एवं सम्बन्धित व्यक्ति”
═══════════════════════

● राजघाट ➭ "महात्मा गांधी"

● विजय घाट ➭ "लाल बहादुर शास्त्री"

● किसान घाट ➭ "चौधरी चरण सिंह"

● वीर भूमि ➭ "राजीव गांधी"

● महाप्रयाण ➭ "डाँ राजेन्द्र प्रसाद"

● नारायण घाट ➭ "गुलजारीलाल नन्दा"

● शांति वन ➭ "जवाहर लाल नेहरू"

● शक्ति स्थल ➭ "इंदिरा गांधी"

● चैत्रा भूमि ➭ "डाँ बी. आर. अम्बेडकर"

● कर्म भूमि ➭ "शंकर दयाल शर्मा"

● उदय भूमि ➭ "के. आर. नारायणन" 

● अभय घाट ➭ "मोराजी देसाई"

● समता स्थल ➭ "जगजीवन राम"

● एकता स्थल ➭ "ज्ञानी जैल सिंह"

प्रतियोगिता दर्पण

14 Mar, 15:13


💡 टॉप हेडलाइंस : 14 मार्च 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा तैयार कोविड वैक्सीन के आपातकालीन इस्‍तेमाल करने की मंजूरी दे दी है

2. प्रधानमंत्री ने ‘अमृत महोत्सव’ का उद्घाटन किया

3. SERB द्वारा प्रोजेक्ट इनफाॅर्मेशन सिस्टम एंड मैनेजमेंट या प्रिज़्म (PRISM) नामक एक पोर्टल की स्थापना की गई

4. झारखंड द्वारा निजी नौकरियों में 75% स्थानीय आरक्षण

5. इसरो द्वारा ध्वनि रॉकेट RH-560 लॉन्च

6. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस शार्दुल पोर्ट लुई पहुंचा

7. जम्मू-कश्मीर: रामबन जिला प्रशासन का ई-सुविधा नाम से मोबाइल एप शुरू

8. प्रधानमंत्री मोदी 26 और 27 मार्च को बंग्लादेश की स्‍वतंत्रता की स्‍वर्ण जयन्‍ती में शामिल होंगे

9. सूचना और प्रसारण मंत्री ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से संबंधित 'आजादी का अमृत महोत्‍सव' पर आधारित प्रदर्शनी का 6 स्‍थानों पर वर्चुअल उद्घाटन किया

10. अमृत महोत्‍सव के सिलसिले में देशभर में 75 हुनर हाट आयोजित किये जायेंगे: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

11. श्रीलंका ने धार्मिक अतिवाद का प्रतीक बताकर बुर्के पर बैन लगाया

12. उत्तराखंड सरकार ने IBM के साथ STEM फॉर गर्ल्स शुरू करने के लिए समझौता किया

13. पल्लव मोहपात्रा बने ARCIL के एमडी और सीईओ

14. प्रादेशिक सेना में कैप्‍टन के रूप में पदोन्नत हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

15. हिमाचल सीएम ने स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का उद्घाटन किया

16. इंडोनेशिया के सक्रिय ज्वालामुखी माउंट सिनाबुंग में विस्फोट

17. भारत ने ब्रिक्स CGETI की पहली बैठक की अध्यक्षता की

18. पीएम मोदी ने पहले क्वाड समिट 2021 में वर्चुअली भाग लिया

19. कैबिनेट ने बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन को दी मंजूरी

20. “कालानमक चावल महोत्सव” का आयोजन

21. आजादी के 75 वर्षों को मनाने के लिए 2021 दांडी मार्च

22. DoT ने शुरू किया 5G टेक्नोलॉजी पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

23. पैरेंटहुड का समर्थन करने के लिए टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया 'व्हील्स ऑफ लव'

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫

प्रतियोगिता दर्पण

14 Mar, 09:27


📖 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स मार्च : 2021
💡 8 मार्च से 13 मार्च :: पार्ट 1
 •───────────────────
─────•
• हाल ही में जिस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है- स्विट्जरलैंड

• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में प्रतिवर्ष अनुमानतः जितने प्रतिशत खाद्य उत्पादन बर्बाद हो जाता है- 17 प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है- उत्तराखंड

• जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- 7 मार्च

• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) जिस दिन मनाया जाता है- 8 मार्च

• केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 112 सबसे प्रदूषित स्थलों में जिस राज्य को पहला स्थान दिया है- ओडिशा

• नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी जिसे सौंप दी है- ऋषि कट्टेल

• हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती के फाइनल में जीत दर्ज कर 65 किलो भार वर्ग में विश्व की नम्बर वन पहलवान बन गयीं हैं- विनेश फोगाट

• जिस देश की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नौ प्रसिद्ध हस्तियों और एक संगठन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘स्वाधीनता पुरस्कार 2021’ प्रदान करने की घोषणा की है- बांग्लादेश

• जिस अभिनेता को 19 मार्च 2021 को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स' (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा- अमिताभ बच्चन

• हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के प्रयासों को बढ़ाने हेतु अपने पहले बड़े टीकाकरण ‘क्लिनिक’ का उद्घाटन किया- न्यूजीलैंड

• केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने हाल ही में अधिसूचित किया कि वित्त मंत्रालय ने अनिवार्य ई-इनवॉइस की सीमा को 100 करोड़ रुपये से घटाकर जितने करोड़ रुपये कर दिया है -50 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने पार्टी विधायकों की नाराजगी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- उत्तराखंड

• जिस कंपनी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- ग्लेनमार्क फार्मा

• जिस पुरस्कार से सम्मानित भारतीय एथलीट ईशर सिंह देयोल का निधन हो गया है- ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री को कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- भारत
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

प्रतियोगिता दर्पण

14 Mar, 09:27


📖 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स मार्च : 2021
💡 8 मार्च से 14 मार्च :: पार्ट 2
 •───────────────────
─────•
• पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में जो पदक हासिल किया है- रजत पदक

• महिला उद्यमियों को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिस बैंक ने हाल में 'स्मार्टअप-उन्नति' नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की है- एचडीएफसी बैंक

• ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने जिस देश के साथ अपने रक्षा सहयोग को निलंबित कर दिया है - म्यांमार

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और जिस देश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन कर दिया है- बांग्लादेश

• राजस्थान और जिस राज्य के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति अंशुमान सिंह का हाल ही में निधन हो गया- गुजरात

• हाल ही में अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात के कच्छ में जितने मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है- 100 मेगावाट

• ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने जिस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है- वीमेन विल वेब

• हाल ही में जिस राज्य में पहला वन चिकित्सा केंद्र खोला गया है- उत्तराखंड

• टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज जो बन गए हैं- हशमतउल्लाह शाहिदी

• जिस अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री हामेद बकायोको का कैंसर के कारण 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- आइवरी कोस्ट

• चुनाव आयोग ने जिस राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दे दिया है- पश्चिम बंगाल

• महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर जो बन गई हैं- मिताली राज

• वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट टीम का नया कप्तान जिसे नियुक्त किया है- क्रेग ब्रेथवेट

• पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने जिस चीनी ऐप को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है- टिकटॉक

• विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारीज की जिस मुख्य प्रशासक का हाल ही में निधन हो गया- दादी हृदय मोहिनी

• हाल ही में जिस देश ने खराब, मिलावटी सामान बेचने और फर्जी ऑफर देने को लेकर 184 चीनी वेबसाइटों को बंद कर दिया है- सऊदी अरब
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

8,694

subscribers

88

photos

1

videos