Padhega India || Quiz Question (@padhega_india_quiz_question)の最新投稿

Padhega India || Quiz Question のテレグラム投稿

Padhega India || Quiz Question
INDIA NO.1 TRENDING CHANNEL ❤️‍🔥

जय हिंद 🇮🇳 ॥ जय भारत 🇮🇳
79,674 人の購読者
6 枚の写真
1 本の動画
最終更新日 05.03.2025 18:20

Padhega India || Quiz Question によってTelegramで共有された最新のコンテンツ

Padhega India || Quiz Question

10 Nov, 14:44

997

.
Padhega India || Quiz Question

17 Jul, 08:52

14,552

17 July Current Affairs Quiz In Hindi |

Q1. हाल ही में ‘बैस्टिल दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 12 जुलाई
b. 14 जुलाई
c. 13 जुलाई
d. 16 जुलाई

Q2. हाल ही में खारची पूजा का आयोजन कहाँ किया गया है ?

a. पश्चिम बंगाल
b. त्रिपुरा
c. सिक्किम
d. आंध्र प्रदेश

Q3. हाल ही में ‘हमारा संविधान हमारा सम्मान’ पर दूसरा क्षेत्रीय कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

a. मुंबई
b. नई दिल्ली
c. प्रयागराज
d. कोलकाता

Q4. हाल ही में आयी UN की रिपोर्ट के अनुसार किस देश की जनसंख्या अगले.38 वर्षों में घटने लगेगी ?

a. रूस
b. कनाडा
c. भारत
d. अमेरिका

Q5. हाल ही में ‘सबीर हैरिस’ ने इटली में शॉटगन जूनियर विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ?

a. स्वर्ण
b. रजत
c. कांस्य
d. A & B

Q6. हाल ही में कौन तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए हैं ?

a. पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड
b. के.पी शर्मा ओली
c. सैम डी जेनेरियो
d. सेख हसीना

Q7. हाल ही में किस राज्य में पहली ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है ?

a. गुजरात
b. बिहार
c. अरुणाचल प्रदेश
d. उत्तरप्रदेश

Q8. हाल ही में एक सड़क का नाम भारतीय मूल के डॉक्टर के नाम पर रखा गया है?

a. श्रीलंका
b. UAE
c. पाकिस्तान
d. अफगानिस्तान

Q9. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य के उपराज्यपाल को अधिक शक्ति देने के लिए नियमों में संशोधन किया है ?

a. लक्षद्वीप
b. हिमाचल प्रदेश
c. जम्मू कश्मीर
d. लद्दाख

Q10. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर कौन बने हैं ?

a. नरेंद्र मोदी
b. व्लादामीर पुतिन
c. एच एच सेख मोहम्मद
d. जॉर्जिया मेलोनी

Q11. हाल ही में विश्व प्रसिद्ध बाहुडा यात्रा कहाँ आयोजित हो रही है ?

a. छत्तीसगढ़
b. ओडिशा
c. गोवा
d. गुजरात

Q12. हाल ही में इस राज्य सरकार ने स्कूलों के पास उच्च कैफीन वाले ऊर्जा पेय की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है ?

a. केरल
b. असम
c. महाराष्ट्र
d. सिक्किम

Q13. हाल ही में भारत और कौनसा देश पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं ?

a. बांग्लादेश
b. श्रीलंका
c. भूटान
d. रूस

Q14. हाल ही में विंबलडन 2024 का खिताब किसने जीता है ?

a. नोवाक जोकोविच
b. कार्लोस अल्कराज
c. सी हेनरी
d. डी गॉफिन
Padhega India || Quiz Question

06 May, 14:03

12,366

VERY IMPORTANT GENERAL KNOWLEDGE

1. भारत का सबसे लंम्बा सड़क पुल !
-- भूपेन हजारिका सेतु

2. भारत का सबसे बड़ा पशुओं का मेला !
-- सोनपुर में

3. भारत का सबसे बड़ा मीनार !
-- कुतुबमीनार

4. भारत का सबसे बड़ा झील !
-- बूलर झील

5. भारत का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बाँध !
-- भाखड़ा बाँध

6. भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान !
-- थार रेगिस्तान

7. भारत का सबसे बड़ा गुफा मन्दिर !
-- कैलाश मन्दिर

8. भारत का सबसे बड़ा चिड़िया घर !
-- जूलोजिकल गार्डन

9. भारत का सबसे बड़ा मस्जिद !
-- जामा मस्जिद

10. भारत का सबसे ऊंची चोटी !
-- गॉडविन ऑस्टिन

11. भारत का सबसे लंम्बी सुरंग सड़क !
-- चेनानी नाशरी सुरंग

12. भारत का सबसे लंम्बी सुरंग रेलवे !
-- पीरपंजाल

13. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा !
-- सुन्दरवन डेल्टा

14. भारत का सबसे अधिक वनों वाला राज्य !
-- मध्य प्रदेश

15. भारत का सबसे बड़ा कोरिडोर !
-- रामेश्वरम मन्दिर

16. भारत का सबसे ऊंचा झरना !
-- जोग या गरसोप्पा

17. भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा !
-- बुलन्द दरवाजा

18. भारत का सबसे लंम्बी नदी !
-- गंगा नदी
Padhega India || Quiz Question

05 May, 14:03

8,914

VERY IMPORTANT GENERAL KNOWLEDGE

1. भारत का सबसे लंम्बा सड़क पुल !
-- भूपेन हजारिका सेतु

2. भारत का सबसे बड़ा पशुओं का मेला !
-- सोनपुर में

3. भारत का सबसे बड़ा मीनार !
-- कुतुबमीनार

4. भारत का सबसे बड़ा झील !
-- बूलर झील

5. भारत का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बाँध !
-- भाखड़ा बाँध

6. भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान !
-- थार रेगिस्तान

7. भारत का सबसे बड़ा गुफा मन्दिर !
-- कैलाश मन्दिर

8. भारत का सबसे बड़ा चिड़िया घर !
-- जूलोजिकल गार्डन

9. भारत का सबसे बड़ा मस्जिद !
-- जामा मस्जिद

10. भारत का सबसे ऊंची चोटी !
-- गॉडविन ऑस्टिन

11. भारत का सबसे लंम्बी सुरंग सड़क !
-- चेनानी नाशरी सुरंग

12. भारत का सबसे लंम्बी सुरंग रेलवे !
-- पीरपंजाल

13. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा !
-- सुन्दरवन डेल्टा

14. भारत का सबसे अधिक वनों वाला राज्य !
-- मध्य प्रदेश

15. भारत का सबसे बड़ा कोरिडोर !
-- रामेश्वरम मन्दिर

16. भारत का सबसे ऊंचा झरना !
-- जोग या गरसोप्पा

17. भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा !
-- बुलन्द दरवाजा

18. भारत का सबसे लंम्बी नदी !
-- गंगा नदी
Padhega India || Quiz Question

18 Jan, 18:39

20,702

♦️●●● जनवरी के महत्त्वपूर्ण दिवस ●●●♦️

● 4 जनवरी - विश्व ब्रेल दिवस

● 9 जनवरी - प्रवासी भारतीय दिवस

● 10 जनवरी - विश्व हिंदी दिवस

● 12 जनवरी - राष्ट्रीय युवा दिवस

● 15 जनवरी - भारतीय सेना दिवस

● 18 जनवरी - राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

● 18 जनवरी - पोलियो दिवस

● 24 जनवरी - राष्ट्रीय बालिका दिवस

● 25 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस

● 25 जनवरी - राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

● 26 जनवरी - भारतीय गणतंत्र दिवस

● 27 जनवरी - अंतर्राष्ट्रीय स्मृति दिवस

● 30 जनवरी - शहीद दिवस
Padhega India || Quiz Question

01 Jan, 01:49

18,714

नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है, जीवन में नया प्रकाश लाए, हर कदम पर सफलता का साथ दे, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Happy New Year Wishes 🎊🎉
Padhega India || Quiz Question

16 Dec, 09:41

16,381

*🦋 दिसंबर : December माह के महत्वपूर्ण दिवस...*

📌1 दिसंबर - *विश्व एड्स दिवस*

📌2 दिसंबर - *विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, गुलामी के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस*

📌3 दिसंबर - *विकलांगता या विश्व विकलांगता दिवस के लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस*

📌4 दिसंबर - *भारतीय नौसेना दिवस*

📌5 दिसंबर - *आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस*

📌7 दिसंबर - *अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन दिवस, भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस*

📌9 दिसंबर - *अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस*

📌10 दिसंबर - *विश्व मानवाधिकार दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस का प्रसारण*

📌11 दिसंबर - *अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस, यूनिसेफ दिवस*

📌14 दिसंबर - *राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (भारत)*

📌16 दिसंबर - *विजय दिन*

📌18 दिसंबर - *अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों का दिन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस*

📌19 दिसंबर - *गोवा के लिबेशन डे*

📌20 दिसंबर - *अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस*

📌23 दिसंबर - *राष्ट्रीय किसान दिवस या किसान दिवस*

📌25 दिसंबर - *क्रिसमस दिवस*
Padhega India || Quiz Question

04 Dec, 07:47

16,242

❇️ यन्त्र और उनके उपयोग❇️

1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र

2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन

3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन

4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना

5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना

6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन

7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन

8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी

9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन

10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी

11) कैपिलर्स → कम्पास

12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन

13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलना

14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण

15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना

16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन

17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु

18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना

19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।

20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
Padhega India || Quiz Question

15 Nov, 04:20

20,294

प्रमुख राशियाँ एवं उनके भौतिक इकाई

Q1. ऊष्मा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. किग्रा. मी . 2 / से. 3 (Kg.m2/s3)

Q.2. घनत्व का SI मात्रक क्या है ?
Ans. किग्रा./मी. 3 (Kg/m3)

Q.3. वेग का SI मात्रक क्या है ?
Ans. मीटर / सेकंड (m/s)

Q4. त्वरण का SI मात्रक क्या है ?
Ans. मीटर / सेकंड 2 (m/s2)

Q5. बल एवं भार का SI मात्रक क्या है ?
Ans. न्यूटन (N)

Q6. विद्युत् उर्जा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. इलेक्ट्रान वोल्ट

Q.7. कोणीय संवेग का SI मात्रक क्या है ?
Ans. किग्रा. मी . 2 / से. (Kg.m2/s)

Q_8. कार्य एवं ऊर्जा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. जूल (J)

Q_9. शक्ति का SI मात्रक क्या है ?
Ans. वाट (W)

Q10. चुम्बकीय प्रेरण का SI मात्रक क्या है ?
Ans. टेसला या बेबर / मी. 3 (wb/m2)

Q_11. पृष्ठ तनाव का SI मात्रक क्या है ?
Ans. न्यूटन / मी. ( N/m)

Q12. कोणीय वेग का SI मात्रक क्या है ?
Ans. रेडियन/से. (rad/s)

Q.13. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है ?
Ans. ओम (2)

Q_14. आवेश का SI मात्रक क्या है ?
Ans. कुलम्ब (C)

Q15. दूरी का SI मात्रक क्या है ?
Ans. प्रकाश वर्ष

Q_16. ज्योति तीव्रता का SI मात्रक क्या है ?
Ans. कैंडेला

Q.17. विद्युत् धारा का SI मात्रक क्या है ?
Ans. एम्पियर

Q_18. ताप का SI मात्रक क्या है ?
Ans. केल्विन

Q_19. ज्योति -फ्लक्स का SI मात्रक क्या है ?
Ans. ल्यूमेन

Q_20. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या है ?
Ans. वेबर

Q_21. तरंगदैधर्य का SI मात्रक क्या है ?
Ans. एंग्स्ट्रम

Q-22. विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक क्या है ? Ans. जूलप्रति किलोग्राम / केल्विन

Q.23. विभवान्तर का SI मात्रक क्या है ?
Ans. वोल्ट (V)

Q_24. लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है ?
Ans. डाईऑप्टर

Q.25. प्रदीप्त घनत्व का SI मात्रक क्या है ?
Ans. लक्स (LUX)
Padhega India || Quiz Question

15 Nov, 03:50

12,486

🔴50 जबरदस्त Gk यहाँ क्लिक करें
🟢50 जबरदस्त Gk यहाँ क्लिक करें