Ranchi Updates @officialranchiupdates Channel on Telegram

Ranchi Updates

@officialranchiupdates


Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi. Ranchi Updates is inspired by people and their love for Ranchi. We dedicate the page to the wonderful place on planet Earth - Ranchi.
Thank you for joining Ranchi Updates.

Ranchi Updates (English)

Welcome to Ranchi Updates, your go-to platform for all the latest news and information about our beloved city - Ranchi! Whether you're a resident, a visitor, or simply have a special connection to Ranchi, this channel is dedicated to keeping you informed and updated on everything happening in our city.

At Ranchi Updates, we are inspired by the people of Ranchi and their immense love for this beautiful place on Earth. We strive to provide you with timely updates on local events, news, culture, and much more. From upcoming festivals and events to important community announcements, we've got you covered.

By joining Ranchi Updates, you are not just subscribing to a channel; you are becoming a part of a community that shares a deep appreciation for Ranchi and all that it has to offer. We aim to create a space where residents and enthusiasts alike can come together to celebrate the unique charm and spirit of Ranchi.

Whether you're looking for recommendations on the best local eateries, updates on infrastructure developments, or simply want to stay connected to the heartbeat of Ranchi, Ranchi Updates is here to fulfill your needs. Join us in celebrating the essence of Ranchi, its people, and its vibrant culture.

Thank you for joining Ranchi Updates. Let's continue to explore, appreciate, and stay connected with our beloved city - Ranchi!

Ranchi Updates

23 Nov, 07:25


विधानसभा चुनाव - 2024

कांके से सुरेश कुमार बैठा चल रहे आगे।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

23 Nov, 07:11


विधानसभा चुनाव - 2024

हटिया से नवीन जायसवाल चल रहे आगे।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

23 Nov, 07:09


विधानसभा चुनाव - 2024

राँची से सी. पी. सिंह चल रहे आगे

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

22 Nov, 05:12


लालपुर थाना पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में नगड़ाटोली सरना मैदान निवासी रोहित लकड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और घटनास्थल से डीजे भी जब्त किया है। यह केस लालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार दास की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, रात के गश्त के दौरान सूचना मिली कि नगड़ाटोली सरना मैदान के पास एक विवाह समारोह में तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे हैं, जिससे आसपास के लोग परेशान हो रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि आसपास आवासीय इलाके हैं और वहां तेज आवाज में डीजे बज रहा था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया।

साभार : प्रभात खबर

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

21 Nov, 16:30


अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के एक शिष्टमंडल ने आज दीपक टाना भगत के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की।
इस भेंट के दौरान शिष्टमंडल ने टाना भगत समुदाय की समस्याओं को राज्यपाल के समक्ष रखा। राज्यपाल गंगवार ने उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

21 Nov, 15:36


घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, मनिका, लातेहार, डाल्टनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं।

Ranchi Updates

21 Nov, 15:36


झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनुसार, राज्य में एक बार फिर हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। पार्टी कार्यालय, रांची में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह दावा किया।

उन्होंने विधानसभावार सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों के 11 जिलों में तो खाता भी नहीं खुलेगा। इसके विपरीत, झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 59 सीटों पर स्पष्ट जीत मिलने की संभावना है। इसके अलावा, 22 विधानसभा सीटों पर अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। जिन सीटों पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा, उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोडैयाहाट, बरकट्टठा, बरही, माण्डु, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, टुंडी,

Ranchi Updates

21 Nov, 15:11


झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म हो गए हैं और निश्चित ही आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन तथा श्रीमती कल्पना सोरेन को लगतार चुनाव प्रचार के बाद फुर्सत के क्षण मिले होंगे।
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन के साथ के अपने फोटो को शेयर करते हुए लिखा "चुनाव प्रचार समाप्ति पर फुर्सत के कुछ क्षण।"
वहीं दूसरी ओर श्रीमती कल्पना सोरेन ने अपनी माता जी के साथ के फोटो को शेयर करते हुए लिखा "चुनावी सभाओं और कल खत्म हुए मतदान के पश्चात आज मां की छांव में। "
#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

21 Nov, 14:55


विधानसभा चुनाव में कल मतदान संपन्न होने के बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) परिवार के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत और संघर्ष की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा, "आप सभी ने दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत की है। आपका खून-पसीना झामुमो के मिशन को आगे बढ़ाने में लगा है। इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं और जोहार करता हूं।"
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अब जबकि मतदान खत्म हो चुका है, हमें 23 तारीख तक अपने जोश और जज़्बे को बनाए रखना है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "हमें भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है और झारखंड के भविष्य के लिए एकजुट रहना है।"
#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

21 Nov, 14:09


https://youtube.com/shorts/4CiYLuRfnL8?si=gJEHhqMSEn7Je5e4

Ranchi Updates

21 Nov, 12:55


भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शिवराज ने कहा कि झारखंड से मैं ढेर सारी मीठी स्मृतियाँ लेकर जा रहा हूं। यह प्रदेश न केवल अद्भुत है, बल्कि संसाधनों से भी भरपूर है। यहां की भूमि अत्यंत उपजाऊ है और लोग बेहद मेहनती हैं। झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। मैं विश्वास करता हूं कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी और यहां के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हम झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करेंगे और यहां की धरती को गरीबी से पूरी तरह उबार सकते हैं। इस प्रदेश से मेरा व्यक्तिगत संबंध अब मजबूत हो चुका है।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

21 Nov, 08:36


हज़ारीबाग़ में भीषण सड़क दुर्घटना

गुरुवार सुबह हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 11 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, गोरहर थाना से केवल 200 मीटर की दूरी पर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गई। सड़क एकतरफा थी और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क को काटकर छोड़ दिया था। आसपास के ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

21 Nov, 07:09


मिलिए रांची के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक डॉ. कुमार विशाल से !!

इस पॉडकास्ट में जानिए एक छोटे से गाँव से निकलकर आज तक के उनकी प्रेरणादायक यात्रा के विषय में।

कैसे एक औसत छात्र बना एक जाना माना डॉक्टर ?

क्या करना चाहिए उन बच्चों को जो बनना चाहते हैं डॉक्टर ?

जिंदगी में आने वाले जटिलतम समस्याओं से कैसे लड़ना चाहिए ?

देखें वीडियो।

https://youtu.be/fifHaVsKUvU

Ranchi Updates

20 Nov, 15:15


विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में रांची जिला के दो विधानसभा क्षेत्र सिल्ली एवं खिजरी में मतदान अवधि समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा अपराह्न 5:00 बजे दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शाम पाँच बजे तक सिल्ली में 76.7% तथा खिजरी में 69.2% मतदान हुआ, दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 72.01 रहा।

जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा चुनाव कार्य में लगे पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों/कर्मियों, मीडिया कर्मियों के साथ रांची के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

#Ranchi #Jharkhand #election #Election2024 #ElectionDay #RanchiUpdates #News

Ranchi Updates

20 Nov, 15:12


हटिया रेलवे स्टेशन के यांत्रिकी विभाग में बुधवार को फायर एक्सटेंग्यूसर फटने की घटना में चार रेलकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक कर्मी का पैर गंभीर रूप से टूट गया। जानकारी के अनुसार, यार्ड में फायर एक्सटेंग्यूसर की जांच के दौरान नोजल में लीकेज होने से यह हादसा हुआ। प्रेशर के कारण सिलेंडर अनियंत्रित होकर इधर-उधर छिटकने लगा, जिससे एक कर्मचारी का पैर टूट गया और अन्य तीन को हल्की चोटें आईं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

20 Nov, 02:36


ये खामोश से लम्हें, ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते करते, एक और चाय तुम्हारे बिन।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

19 Nov, 15:54


आज (19 नवंबर) International Men's Day था।

महिला दिवस पर तो आप अपने जानने वालों में हर महिला को शुभकामनायें देते हैं, कई जगह पर महिलाओं को सम्मानित किया जाता है, उपहार दिए जाते हैं। भांति-भांति के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यदि आप महिला दिवस पर शुभकामनाएं न दें तो कुछ महिला मित्र आपको टोक भी देती होंगी।

अब दिल पर हाथ रखकर बताइये आज आपको, आपके जानने वालों में से कितनी महिलाओं ने International Men's Day पर शुभकामनाएं दीं ?

और अब सोचियेगा समाज में पीछे कौन है ? बराबरी की लड़ाई किसे लड़नी है ?

#InternationalMensDay

Ranchi Updates

19 Nov, 15:09


रांची नगर निगम के अपर प्रशासक फिलिप बारला की अगुवाई में निगम के राजस्व शाखा के अधिकारियों और कर्मियों की एक टीम ने निगम क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, जल कर आदि की जांच की। इस दौरान मुख्य रूप से गोपाल कॉम्प्लेक्स, श्रद्धानंद रोड, अपर बाजार, कचहरी रोड सहित अन्य इलाकों में स्थित आवासों और प्रतिष्ठानों पर जांच अभियान चलाया गया। जांच में जिन भवनों पर होल्डिंग टैक्स का भुगतान लंबे समय से बकाया था या जिन व्यवसायों ने कॉमर्शियल होल्डिंग नहीं कराई थी, उन्हें जल्द से जल्द कॉमर्शियल होल्डिंग करवाकर कर का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, जिन प्रतिष्ठानों का ट्रेड लाइसेंस समाप्त हो चुका था, उन्हें भी तत्काल रिनुअल कराने का आदेश दिया गया।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

19 Nov, 14:56


झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बुधवार को मतदान है और वर्तमान में साइलेंट पीरियड चल रहा है, लेकिन भाजपा इस दौरान भ्रम फैलाने का काम कर रही है। भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइलेंट पीरियड के बावजूद कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लंघन हैं।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई है और एक शिकायती पत्र भी सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सुप्रियो ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सोशल मीडिया पर ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं, जो कि साइलेंट पीरियड के उल्लंघन के तहत आता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और संबंधित नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

19 Nov, 05:07


मोरहाबादी में सोमवार की रात एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। मोरहाबादी मैदान के पास तेज गति से जा रही एक कार ने सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टक्कर मार दी, जिसके कारण कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, कार राजकीय अतिथिशाला के पास से होटल पार्क प्राइम की दिशा में जा रही थी।

बताया गया कि कार की गति बहुत तेज थी, जिस कारण टक्कर के बाद वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। तेज रफ्तार के कारण कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे पेड़ से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

26 Oct, 16:34


डोरंडा कॉलेज, #Ranchi में हुआ अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट |

Watch Video : https://www.youtube.com/watch?v=7jkQXG-ggnw

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

26 Oct, 15:35


भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भवनाथपुर में कांग्रेस को टिकट न दिए जाने के विरोध में आज रांची में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया।
#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

26 Oct, 15:33


झारखंड के जामताड़ा से मौजूदा कांग्रेस विधायक और आगामी चुनावों में पार्टी उम्मीदवार इरफान अंसारी एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के खिलाफ कथित तौर पर विवादित बयान देने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि एमसीसी (आचार संहिता) प्रावधानों का उल्लंघन करने पर जामताड़ा जिले में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही, इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों को सख्त एडवाइजरी भी जारी की गई है।
इससे पहले, शुक्रवार को भाजपा की झारखंड प्रदेश इकाई ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

26 Oct, 15:07


चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर आईपीएस राहुल मलिक ने आज रांची के पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए, ताकि मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
निरीक्षण के समय रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता भी उपस्थित थे। दोनों अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के आसपास के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से बात की। इस दौरान आईपीएस राहुल मलिक ने सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के हर पहलू का ध्यान रखने पर जोर दिया।
अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

#Ranchi #Jharkhand #News #Elections #RanchiUpdates

Ranchi Updates

26 Oct, 09:11


'दाना' तूफान का असर झारखंड की पहली आठ लेन सड़क पर भी देखने को मिली। लगतार हो रही बारिश के कारण स उद्घाटन के 21वें दिन झारखंड मोड़ से तेतुलमारी जानेवाली धारजोड़ी बस्ती के समीप सर्विस लेन की सड़क धंस गयी। 461 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क का उद्घाटन 4 अक्टूबर 2024 हुआ था। जहां सड़क धंसी है, वह सड़क 8-10 मीटर गोलाकार और आठ मीटर गहरा है। बता दें कि उद्घाटन के बाद यह दूसरी घटना है जब यह सड़क धंस गयी है।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

26 Oct, 09:10


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने डॉ. रविन्द्र कुमार राय, पूर्व सांसद को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

#Ranchi #Jharkhand #News #BJP #BJPJharkhand #RanchiUpdates

Ranchi Updates

26 Oct, 05:46


https://youtu.be/AO2FzJjHsoQ?si=t6NCYb15_4SKXUgR

Ranchi Updates

26 Oct, 03:45


झारखंड विधानसभा चुनाव में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों में शामिल होंगे। वोटर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से धोनी चुनाव में योगदान देंगे। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने दी। दरअसल, चुनाव आयोग ने झारखंड में स्वीप गतिविधियों में भाग लेने के लिए धोनी को आमंत्रित किया था, जिस पर उन्होंने अपनी तस्वीर का उपयोग करने की सहमति दी है।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

25 Oct, 18:11


https://youtu.be/gXzLYomStek?si=jTGGyE_xAgvjcLHw

Ranchi Updates

25 Oct, 18:10


https://youtu.be/IrRDXAuqE28?si=jqinAMBZX0-vibvT

Ranchi Updates

25 Oct, 17:29


रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी नेता मुनचुन राय ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया। मुनचुन राय के चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा में हलचल मची हुई है और पार्टी के अंदरूनी समीकरण प्रभावित हो रहे हैं। नामांकन जुलूस में चुटिया इलाके से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए, जिससे राय को क्षेत्रीय समर्थन का संकेत मिलता है।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

25 Oct, 17:28


सिल्ली विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

25 Oct, 17:27


जेएमएम ने जामा से लुईस मरांडी को बनाया उम्मीदवार।
जेएमएम ने जामा सीट (एसटी) पर लुईस मरांडी को उम्मीदवार घोषित किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पांचवी सूची जारी की है, जिसमें लुईस मरांडी का नाम शामिल है। उनके पार्टी में शामिल होने के बाद से यह संभावना जताई जा रही थी।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

25 Oct, 17:24


आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने आज सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के पूर्व मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से समाहरणालय तक एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया।

पदयात्रा में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंता विश्व सरमा सहित एनडीए के कई नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान, कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला, और उन्होंने महतो के समर्थन में नारे लगाए।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

25 Oct, 06:02


रांची के चडरी तालाब में आज एक छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि छात्र की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस अन्य संभावित सबूतों की तलाश में तालाब के क्षेत्र को खंगाल रही है। घटना की असल वजह और अन्य पहलुओं का खुलासा आगे की जांच के बाद ही हो पाएगा।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 17:16


रांची में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने खुद के अपहरण की फर्जी साजिश रचकर दोस्तों के साथ शराब की पार्टी की। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आदर्श कुमार समेत उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में शशांक, परमेश्वर, कार्तिक, अनिल और गुड्डू कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से 20 जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी ने बुधवार शाम लालपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहेबगंज से एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसका भांजा, आदर्श कुमार, अपहृत हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 15 लाख रुपये मांगे हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आदर्श कुमार को पीएन बोस कम्पाउंड के एक अपार्टमेंट से सकुशल बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि अपहृत युवक दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। जांच में आदर्श के मोबाइल से साइबर फ्रॉड के प्रमाण भी मिले, जिससे पता चला कि यह मामला साइबर अपराध और अवैध हथियार से संबंधित है।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 15:13


उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव के द्वारा सभी टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया गया तथा उसके निर्वहन में सभी स्थापित प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई ।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चन्दन कुमार सिन्हा द्वारा स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वाड में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा चेकिंग की विभिन्न प्रैक्टिकल प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई ।
कार्यशाला में व्यय अनुश्रवण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा व्यय अनुश्रवण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई एवं सभी स्टेक होल्डर्स की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

कार्यशाला में सभी चेक नाका के प्रभारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया कि चेकिंग के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

23 Oct, 15:13


आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज दिनांक- 23 अक्टूबर 2024 को व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा गठित सभी स्टेटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड एवं सभी असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया।
कार्यशाला में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक (नगर ), श्री राजकुमार मेहता पुलिस, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री सुमित अग्रवाल एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे ।
कार्यशाला में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन, द्वारा सभी स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वाड को 10 बिंदु की कार्ययोजना दी गई जिसके आलोक में कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

Ranchi Updates

23 Oct, 15:10


इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी से पांच लाख रुपये का मुआवजा बढ़वाने, विस्थापन आयोग के गठन के लिए निरंतर प्रयास करने, पतरातु में रेलवे ओवर ब्रिज को कैबिनेट से पास कराने, और बिजली की समस्या को हल करने के लिए पावर ग्रिड की आधारशिला रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पावर ग्रिड आठ से नौ महीने में पूरा होगा, जिससे बड़कागांव केरेडारी में 24 घंटे बिजली मिलेगी और लोड शेडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बुढ़वा महादेव को एक पर्यटन स्थल बनाने के काम की भी जानकारी दी।
जनता से अपील करते हुए कहा कि आप दिग्भ्रमित नही हो मुझे जनता ने हमेशा प्यार दिया सम्मान दिया अगर मुझे दोबारा मौका मिला तो मैं अपने जनता के बीच खरा उतरने का प्रयास करूँगी‌ व बड़कागांव को विकास के मामले में अव्वल बनाऊंगी।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

23 Oct, 15:10


बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का हवाला देते हुए क्षेत्र की तस्वीर बदलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सरकार के पांच साल के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कई विद्यालयों के उन्नयन, हरली में डिग्री कॉलेज, केरेडारी में स्टेडियम सहित अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखने का भी उल्लेख किया।

Ranchi Updates

23 Oct, 15:07


एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इचाक की पंचायत सचिव को रंगे हाथ पांच हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है। हजारीबाग एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड की पंचायत सचिव खुशबू लता को पकड़ा। सोनिया देवी ने एसीबी को आवेदन देकर शिकायत की थी। सोनिया ने बताया कि उन्हें अबुआ आवास मिला है और आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में उनके खाते में तीस हजार रुपये आए थे। इसके बाद पंचायत सचिव खुशबू लता उनके घर आई और बोली कि इस तीस हजार रुपये में से उसे पांच हजार रुपये तुरंत देने होंगे। उसने कहा कि आगे आने वाले पैसे में से भी उसे कमीशन देना पड़ेगा। एक आवास के लिए उसका तीस हजार रुपये का कमीशन बनता है। अगर उसे कमीशन नहीं दिया गया, तो वह आए हुए पैसे को वापस करवाने की धमकी भी दी। इसके बाद सोनिया ने एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने मामले की जांच की और पाया कि घूस मांगने की बात सही है। इसके बाद एसीबी ने पंचायत सचिव को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand

Ranchi Updates

23 Oct, 15:05


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और माँ रूपी सोरेन से आज मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर उनके साथ पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन और भाई बसंत सोरेन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार का आशीर्वाद उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे लेकर वह चुनावी तैयारियों में जुटेंगे।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 15:01


झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए JMM ने दूसरी सूची जारी की है। रांची से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 14:57


केंद्रीय कारा, होटवार में सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक (नगर) रांची और अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची के नेतृत्व में औचक छापामारी की गई। इस छापामारी अभियान का उद्देश्य जेल में अनुशासन बनाए रखना और किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की खोज करना था।
सूत्रों के अनुसार, छापामारी के दौरान जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी ली गई। इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (सदर), कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची, थाना प्रभारी सदर, थाना प्रभारी खेलगांव के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थे।
छापामारी के बाद प्रशासन ने पुष्टि की कि तलाशी के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी की जाएगी, जिससे जेल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiPolice Ranchi Updates

Ranchi Updates

23 Oct, 05:21


https://youtu.be/tP3Y_YfWmbM

Ranchi Updates

23 Oct, 04:25


https://youtube.com/shorts/qOoEUH30bB8?feature=share

Ranchi Updates

22 Oct, 16:51


https://youtube.com/shorts/e4stkT-Ny9c?feature=share

Ranchi Updates

22 Oct, 16:43


7. ट्रेन संख्या 12875 पूरी – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया – मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी

Ranchi Updates

22 Oct, 16:43


चक्रवाती तूफान "दाना" की वजह से कई ट्रेनें की गयीं रद्द।

दाना तूफान को लेकर बंगाल और झारखंड में अलर्ट जारी किया गया, दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का असर झारखंड में भी दिखेगा, 23 से 25 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसे देखते हुए चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) “दाना” के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।

1. ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी (वाया – मूरी) 23 अक्टूबर को रद्द रहेगी
2. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी (वाया – मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी
3. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
4. ट्रेन संख्या 18452 पूरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
5. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
6. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद – भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी

Ranchi Updates

22 Oct, 16:42


पूर्व मंत्री लुईस मरांडी आज मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन का हाल-चाल जाना और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लुईस मरांडी ने सोमवार को ही JMM की सदस्यता ग्रहण की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

#Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates

Ranchi Updates

22 Oct, 16:42


संदीप वर्मा ने नामांकन फॉर्म भरा।

संदीप वर्मा ने रांची विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके लिए आज उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा। उन्होंने बताया कि वे 24 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। संदीप वर्मा एक प्रमुख समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों में युवाओं की एक बड़ी संख्या है।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

22 Oct, 16:41


नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आगामी चुनावों में नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रसिद्ध माँ छिन्मस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की और माँ से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और अपनी जीत के लिए माँ छिन्मस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर अमर कुमार बाउरी ने कहा, "माँ छिन्मस्तिका ने हर बार मुझे जीत का आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी माता रानी और इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और मैं जीत की हैट्रिक जरूर लगाऊंगा।"

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

21 Oct, 17:38


GREAT DAY FOR JMM !!

Ranchi Updates

20 Oct, 16:46


उन्होंने ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघन और रघुवर दास की बहु को टिकट मिलने पर भी आपत्ति जताई, साथ ही अर्जुन मुंडा और चंपाई सोरेन के परिवार के सदस्यों को टिकट मिलने को अनुचित बताया।

उन्होंने संगठन से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की और कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वे रांची से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

20 Oct, 16:46


संदीप वर्मा राँची से निर्दलीय लड़ सकते हैं चुनाव।
भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद टिकट न मिलने पर नाराज भाजपा नेता संदीप वर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उम्मीदवारों की सूची देखकर कार्यकर्ता हतप्रभ हैं और सभी निराश हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी उन कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है जिन्होंने संगठन को अपने खून से सींचकर इसे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाया है।

संदीप वर्मा ने पार्टी के टिकट वितरण पर गहरी नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने 2019 की गलतियों को दोहराया है और रायसुमारी और सर्वेक्षण के बावजूद गलत निर्णय लिए हैं।
उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर भाजपा पर सवाल उठाया, जो आमतौर पर अन्य दलों पर लगाती रही है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं का पार्टी में कोई योगदान नहीं है, उन्हें टिकट दिया गया, जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया।

वर्मा ने रौशन लाल चौधरी और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना स्पष्ट कारण बताए टिकट बांटे जा रहे हैं।

Ranchi Updates

20 Oct, 15:46


🎨 इस त्योहार के मौके पर सबसे बेहतरीन दाम पर पाएं रंगों का अनोखा मेला! 🎨

🛒 TRADE CENTRE
🏢 Home of Colour Mela - Exclusive Showroom
🌟 Authorised Dealer for:
➡️ Asian Paint
➡️ Birla Opus
➡️ Birla Putty
➡️ NCL ALTEK Rustic
We offer:
All types of Interior & Exterior Paints
Birla Putty, Rustic, and much more!
📍 Visit Us:
Shop 101, Devrani Complex,
Bank of Baroda Building,
Near Pasa Sales, Lalpur Chowk, Ranchi
📞 Call Now: 7909046849, 9334434235

#FestiveDeals #BestRates #AsianPaint #BirlaPutty #InteriorPaint #ExteriorPaint #ColourMela #TradeCentreRanchi #Ranchi

Ranchi Updates

20 Oct, 08:17


राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह एक भयानक धमाके ने लोगों को हिला कर रख दिया। सुबह करीब साढ़े सात बजे CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसके तुरंत बाद आसमान में सफेद धुएं का गुबार देखा गया। धमाके की तीव्र आवाज से इलाके के लोग घबरा गए, और कुछ ही देर में आसपास बदबू फैलने लगी, जिससे लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

हालांकि, इस घटना में राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। किसी भी व्यक्ति को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा और जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थिति को स्पष्ट करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर बुला ली गई है। उन्होंने कहा, "वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। विशेषज्ञ टीम गहन जांच कर रही है, और जल्द ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।"

इलाके में पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है, और सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Ranchi Updates

20 Oct, 07:46


https://www.youtube.com/watch?v=uY2jpV82oR4

Ranchi Updates

20 Oct, 04:46


TEACHERS WANTED

JAWAHAR VIDYA MANDIR, SHYAMALI, RANCHI.

One of the premier and reputed CBSE affiliated school of Ranchi, Jharkhand is looking for Teachers

1. Post Graduate Teacher (PGT)
(Physics, Mathematics and Economics)
Gross Salary - Approx R.s 74,100/ -

2. Trained Graduate Teacher (TGT)
(Mathematics and English)
Gross Salary - Approx R.s 74,100/ -


3. Primary Teacher (PRT)
(English, Hindi, Maths, EVS & Sanskrit))
Gross Salary - Approx R.s 55,800/ -

4. Counsellor and Wellness Teacher
Gross Salary - Approx R.s 55,800/ -

Note : 2 year Diploma in Education(Special Education) or B.Ed (Special Education) with Graduation on required subject will be preferred for Primary teachers. Selected Teachers will get CPC as per 7th pay commission & D.A. including other fringe benefits as per JVM rules.

For more details visit "Careers" in school website (Mandatory)

website : www.jvmshyamali.com
Contact : 7979072845/ 0651-2411221

#Ranchi #Jharkhand #JVMShyamali

Ranchi Updates

20 Oct, 03:30


शहर के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ स्कूलों ने इसकी सूचना जारी कर दी है। सूचना के अनुसार नर्सरी से लेकर क्लास 9वीं तक के लिए एडमिशन फॉर्म स्कूल कार्यालयों में उपलब्ध हैं। ऐसे कुछ स्कूलों के फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। प्राप्त जानकारी के अनुंसार

फिरायालाल पब्लिक स्कूल, मेन रोड, राँची - नर्सरी से क्लास 2 तक,
एल. ए. गार्डेन हाई स्कूल , लोअर चुटिया राँची - नर्सरी से क्लास 9 तक,
जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, नामकुम, रांची - नर्सरी से क्लास 9 तक एवं क्लास 11
जी. एंड एच. हाई स्कूल, गेतलातु, विकास, रांची - नर्सरी से क्लास 9 तक,

के लिए फॉर्म अभी उपलब्ध हैं। अभिभावक स्कूल कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

19 Oct, 18:26


ऐतिहासिक मुड़मा मेला 2024

#Murmamela #Ranchi #Jharkhand #Ranchiupdates
#Adiwasi #Adiwasidance #Adiwasiculture

Ranchi Updates

19 Oct, 17:32


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 66 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बाबूलाल मरांडी को धनवार से, सीपी सिंह को रांची से, चंपाई सोरेन को सरायकेला से और अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट

#Ranchi #Jharkhand #News #BJP4IND

Ranchi Updates

19 Oct, 17:30


सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें पार्टी में पुनः शामिल कराया। इस मौके पर हेमंत सोरेन ने अमित महतो के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और उन्हें झामुमो परिवार में वापसी की बधाई दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "सिल्ली के पूर्व विधायक और जुझारू युवा नेता अमित महतो का झामुमो परिवार में पुनः स्वागत है। लड़ जाओ, भिड़ जाओ!" इस संदेश के साथ उन्होंने महतो की राजनीतिक वापसी को जोश से भरा हुआ बताया और उम्मीद जताई कि वह फिर से पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates