Ranchi Updates

@officialranchiupdates


Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi. Ranchi Updates is inspired by people and their love for Ranchi. We dedicate the page to the wonderful place on planet Earth - Ranchi.
Thank you for joining Ranchi Updates.

Ranchi Updates

23 Oct, 17:16


रांची में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने खुद के अपहरण की फर्जी साजिश रचकर दोस्तों के साथ शराब की पार्टी की। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आदर्श कुमार समेत उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में शशांक, परमेश्वर, कार्तिक, अनिल और गुड्डू कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से 20 जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसएसपी ने बुधवार शाम लालपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहेबगंज से एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसका भांजा, आदर्श कुमार, अपहृत हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 15 लाख रुपये मांगे हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आदर्श कुमार को पीएन बोस कम्पाउंड के एक अपार्टमेंट से सकुशल बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि अपहृत युवक दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। जांच में आदर्श के मोबाइल से साइबर फ्रॉड के प्रमाण भी मिले, जिससे पता चला कि यह मामला साइबर अपराध और अवैध हथियार से संबंधित है।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 15:13


उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव के द्वारा सभी टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया गया तथा उसके निर्वहन में सभी स्थापित प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई ।
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चन्दन कुमार सिन्हा द्वारा स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वाड में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा चेकिंग की विभिन्न प्रैक्टिकल प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई ।
कार्यशाला में व्यय अनुश्रवण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा व्यय अनुश्रवण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई एवं सभी स्टेक होल्डर्स की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

कार्यशाला में सभी चेक नाका के प्रभारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया कि चेकिंग के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

23 Oct, 15:13


आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज दिनांक- 23 अक्टूबर 2024 को व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा गठित सभी स्टेटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड एवं सभी असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया।
कार्यशाला में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक (नगर ), श्री राजकुमार मेहता पुलिस, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री सुमित अग्रवाल एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे ।
कार्यशाला में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री वरुण रंजन, द्वारा सभी स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वाड को 10 बिंदु की कार्ययोजना दी गई जिसके आलोक में कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

Ranchi Updates

23 Oct, 15:10


इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी से पांच लाख रुपये का मुआवजा बढ़वाने, विस्थापन आयोग के गठन के लिए निरंतर प्रयास करने, पतरातु में रेलवे ओवर ब्रिज को कैबिनेट से पास कराने, और बिजली की समस्या को हल करने के लिए पावर ग्रिड की आधारशिला रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पावर ग्रिड आठ से नौ महीने में पूरा होगा, जिससे बड़कागांव केरेडारी में 24 घंटे बिजली मिलेगी और लोड शेडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बुढ़वा महादेव को एक पर्यटन स्थल बनाने के काम की भी जानकारी दी।
जनता से अपील करते हुए कहा कि आप दिग्भ्रमित नही हो मुझे जनता ने हमेशा प्यार दिया सम्मान दिया अगर मुझे दोबारा मौका मिला तो मैं अपने जनता के बीच खरा उतरने का प्रयास करूँगी‌ व बड़कागांव को विकास के मामले में अव्वल बनाऊंगी।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

23 Oct, 15:10


बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का हवाला देते हुए क्षेत्र की तस्वीर बदलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सरकार के पांच साल के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कई विद्यालयों के उन्नयन, हरली में डिग्री कॉलेज, केरेडारी में स्टेडियम सहित अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखने का भी उल्लेख किया।

Ranchi Updates

23 Oct, 15:07


एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इचाक की पंचायत सचिव को रंगे हाथ पांच हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है। हजारीबाग एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड की पंचायत सचिव खुशबू लता को पकड़ा। सोनिया देवी ने एसीबी को आवेदन देकर शिकायत की थी। सोनिया ने बताया कि उन्हें अबुआ आवास मिला है और आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में उनके खाते में तीस हजार रुपये आए थे। इसके बाद पंचायत सचिव खुशबू लता उनके घर आई और बोली कि इस तीस हजार रुपये में से उसे पांच हजार रुपये तुरंत देने होंगे। उसने कहा कि आगे आने वाले पैसे में से भी उसे कमीशन देना पड़ेगा। एक आवास के लिए उसका तीस हजार रुपये का कमीशन बनता है। अगर उसे कमीशन नहीं दिया गया, तो वह आए हुए पैसे को वापस करवाने की धमकी भी दी। इसके बाद सोनिया ने एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने मामले की जांच की और पाया कि घूस मांगने की बात सही है। इसके बाद एसीबी ने पंचायत सचिव को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand

Ranchi Updates

23 Oct, 15:05


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और माँ रूपी सोरेन से आज मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर उनके साथ पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन और भाई बसंत सोरेन भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार का आशीर्वाद उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे लेकर वह चुनावी तैयारियों में जुटेंगे।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 15:01


झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए JMM ने दूसरी सूची जारी की है। रांची से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

23 Oct, 14:57


केंद्रीय कारा, होटवार में सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक (नगर) रांची और अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर रांची के नेतृत्व में औचक छापामारी की गई। इस छापामारी अभियान का उद्देश्य जेल में अनुशासन बनाए रखना और किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री की खोज करना था।
सूत्रों के अनुसार, छापामारी के दौरान जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी ली गई। इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (सदर), कार्यपालक दंडाधिकारी, रांची, थाना प्रभारी सदर, थाना प्रभारी खेलगांव के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थे।
छापामारी के बाद प्रशासन ने पुष्टि की कि तलाशी के दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी की जाएगी, जिससे जेल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiPolice Ranchi Updates

Ranchi Updates

23 Oct, 05:21


https://youtu.be/tP3Y_YfWmbM

Ranchi Updates

23 Oct, 04:25


https://youtube.com/shorts/qOoEUH30bB8?feature=share

Ranchi Updates

22 Oct, 16:51


https://youtube.com/shorts/e4stkT-Ny9c?feature=share

Ranchi Updates

22 Oct, 16:43


7. ट्रेन संख्या 12875 पूरी – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया – मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी

Ranchi Updates

22 Oct, 16:43


चक्रवाती तूफान "दाना" की वजह से कई ट्रेनें की गयीं रद्द।

दाना तूफान को लेकर बंगाल और झारखंड में अलर्ट जारी किया गया, दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का असर झारखंड में भी दिखेगा, 23 से 25 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी। हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इसे देखते हुए चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) “दाना” के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द ट्रेनों की सूची इस प्रकार है।

1. ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी (वाया – मूरी) 23 अक्टूबर को रद्द रहेगी
2. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी (वाया – मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी
3. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
4. ट्रेन संख्या 18452 पूरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
5. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
6. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद – भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी

Ranchi Updates

22 Oct, 16:42


पूर्व मंत्री लुईस मरांडी आज मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन का हाल-चाल जाना और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लुईस मरांडी ने सोमवार को ही JMM की सदस्यता ग्रहण की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

#Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates

Ranchi Updates

22 Oct, 16:42


संदीप वर्मा ने नामांकन फॉर्म भरा।

संदीप वर्मा ने रांची विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके लिए आज उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा। उन्होंने बताया कि वे 24 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। संदीप वर्मा एक प्रमुख समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों में युवाओं की एक बड़ी संख्या है।

#RanchiBlogger #Ranchi #Jharkhand #RanchiUpdates #RanchiNews #JharkhandNews #ranchi_the_heart_of_jharkhand

Ranchi Updates

22 Oct, 16:41


नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आगामी चुनावों में नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रसिद्ध माँ छिन्मस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की और माँ से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया और अपनी जीत के लिए माँ छिन्मस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर अमर कुमार बाउरी ने कहा, "माँ छिन्मस्तिका ने हर बार मुझे जीत का आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी माता रानी और इस क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और मैं जीत की हैट्रिक जरूर लगाऊंगा।"

#Ranchi #Jharkhand #News #RanchiUpdates

Ranchi Updates

21 Oct, 17:38


GREAT DAY FOR JMM !!