Sanam re @nishambhu Channel on Telegram

Sanam re

@nishambhu


💘 love is life
❤️😘🌹जितना मुश्किल
किसी को पाना होता है

उस से ज्यादा मुश्किल
किसी को भुलाना होता है।

Sanam re (Hindi)

Sanam re के नाम से जाना जाने वाला यह Telegram चैनल एक जगह है जहाँ प्यार और जीवन के रोमांच से भरी शायरी, कविताएं और मनोरंजन साझा किया जाता है। इस चैनल का उपयोगकर्ता नाम @nishambhu है और उनकी प्रेम और भावनाओं को अभिव्यक्त करने के लिए यहाँ रोमांचक और सुंदर शब्दों का उपयोग किया जाता है। यहाँ आपको प्यार, जीवन और रिश्तों के बारे में गहराई से सोचने पर मजबूर कर देने वाली शायरी मिलेगी। चैनल पर आपको हर दिन नयी शायरी व उद्धरण मिलेगा जो आपके दिल को छू जाएगा और आपकी भावनाओं को स्पर्श करेगा। तो अब तक जाकर Sanam re चैनल से जुड़ें और प्यार और भावनाओं से भरी दुनिया में खो जाएं।

Sanam re

01 Jan, 14:54


ज़रूरत है तो ज़िक्र है,वरना किसको किसकी फ़िक्र है।।

Sanam re

01 Jan, 14:54


अच्छी बातें करना जरूरी नहीं है उन्हें निभाना ज़रुरी है

Sanam re

26 Dec, 08:11


संघर्षों से टकराकर प्राप्त की गई सफलतायें स्वाभिमान पैदा करती है अभिमान नहीं...!!!

Sanam re

26 Dec, 08:10


करना क्या हैं , बस तुझे चाहना हैं

तू मिले तब भी...तू ना मिले तब भी..

Sanam re

26 Dec, 08:10


एक मंजिल है,
जो फिदा है हम पर...

और एक हम है,
जिसे सफर की आदत है....!!

Sanam re

26 Dec, 08:10


तितली की तो आदत होती हैं फूल बदलना

गुनहगार तो गुलाब हैं , जो याद में मुरझा जाता हैं..

Sanam re

19 Dec, 13:58


रिश्ते अचानक नहीं टूटते !
वे दरकते हैं, अनदेखी पर !
वे दरकते हैं, अपमानित किए जाने पर !
वे दरकते हैं, पीड़ा के समय प्रेम के अभाव में!
वास्तव में, रिश्ते अचानक नहीं टूटते !
बल्कि वे धीरे धीरे दरकते रहते हैं,
उन पर पड़ती अनगिनत चोटों से !
और ऐसी ही किसी एक चोट से,
वे दरार खाए रिश्ते,
बिखर जाते हैं काँच के समान !
जिन्हें पुनः जोड़ने पर भी,
कुछ निशान ताउम्र रह जाते हैं...

🖤💐

Sanam re

19 Dec, 13:58


तुम्हें जाना हो तो उस तरह से जाना

जैसे गहरी नींद में देह से प्राण जाते हैं..🤍

Sanam re

19 Dec, 13:58


काश...उस दिन मिलने से डर जाता

काश...में तुम्हे खोने के बाद मर जाता

Sanam re

19 Dec, 13:58


ये ज़िंदगी तभी तक आसान है..

जब तक सारा बोझ पापा उठा रहे है !!❤️🥰❤️😘

Sanam re

13 Dec, 01:23


फिर अंत में प्रेम का समस्त अध्याय विरह का हो जाता है

लोग वंचित होते हैं प्रिय से, प्रेम से और अंत में स्वयं से..!!❣️

Sanam re

08 Dec, 06:14


बहुत हौसले वाला लड़का था वो

पर उसे भी मैंने देखा है किसी की
याद में रोते हुए...

Sanam re

08 Dec, 06:14


शुरुआती दिन से जो रस्ते मुझे पसंद न थे

वहाँ से रोज गुज़ारा है जिंदगी तूने।

Sanam re

08 Dec, 06:14


जब  भी  देखता  हुं
हसते  खिलखिलाते  चेह्ररे  लोगों  के ,

दुआ  करता  हुं
इन्हे  कभी  मोहब्बत  ना  हो.....😥💔

Sanam re

08 Dec, 06:14


यदि क़ोई आपके चेहरे पर लिखी उदासी की
अदृश्य पटकथा पढ़ सकता हैं,

तो यक़ीनन वह आपके प्रेम के योग्य हैं..

💞

Sanam re

08 Dec, 02:27


सुखी होने में ज्यादा खर्चा नहीं होता लेकिन

आप कितने सुखी हैं ये दुनिया को दिखाने में बहुत खर्चा होता है।

Sanam re

05 Dec, 14:10


खामोशी को खामोशी से

ज़िंदगी को ज़िंदगी से

बात करने दो.

Sanam re

05 Dec, 14:10


पलट के आऊंगा , शाखो पे खुशबुएं लेकर !
खिजां की जद में हूं, मौसम जरा बदलने दे !!

🖤

Sanam re

05 Dec, 14:10


मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,

बेहद हूँ, बेहिसाब हूँ, बेइन्तहा हूँ मैं!🦅🦅

Sanam re

15 Nov, 13:12


कुछ अधुरी ख्वाहिशों का
सिलसिला हैं ज़िंदगी...!!

Sanam re

15 Nov, 13:12


दिल से करू या दिमाग से
लफ़्ज़ों से करू या इशारों से

अब तू ही बता इजहार करूं
या समझ जाओगे 💞💞

Sanam re

15 Nov, 13:12


रुख मंदिर का किया था
उसे भुलाने की नीयत से,

दुआ में हाथ क्या उठे,
फिर उसी को मांग बैठे!

Sanam re

12 Nov, 13:37


यूँ भला कब तक मेरा इम्तहान लोगे तुम,

हम जान कहते हैं तुम्हें तो क्या जान लोगे तुम.

Sanam re

10 Nov, 12:36


21/21

"दिल जीने नहीं दे रहा, ज़िम्मेदारियां मरने नहीं दे रहीं।"

Sanam re

10 Nov, 12:36


मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि...!!
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी...!!!
#life

Sanam re

10 Nov, 12:36


ख़ामोश जिंदगी जो बसर कर रहे है हम,
गहरे समुंदरो मे सफ़र कर रहे है हम!!!
#sad

Sanam re

08 Nov, 13:55


और अंत में हंस कर विदा कर देते हैं हम उन्हें

जिन्हें पाने के लिए कभी बिलख कर रोए हों हम

Sanam re

08 Nov, 13:55


ये सर्द रात
ये आवारगी
ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते
तो घर चले जाते

Sanam re

08 Nov, 13:54


तुम बदल गए

हम संभल गए बात ख़त्म....!! 🩶💔

Sanam re

08 Nov, 13:54


अगर ख़यालात में गहराई हो तो
किरदार में सादगी आ जाती है ..

Sanam re

08 Nov, 13:54


मुझे वहां से पढ़िए जहाँ से मैं खामोश हूँ,

ये हसना और हसना तो मेरी हुनर है..

❤️🥀

Sanam re

08 Nov, 13:54


हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता कभी कभी टूटने से ज़िंदगी की शुरुवात भी होती है..💫💔

Sanam re

08 Nov, 13:54


झूठी हमदर्दी, चापलूसी का खंजर, वार अपनों के झेला हूं,
उदारता अधिक होने के कारण ......

Sanam re

11 Oct, 15:45


मुझे पसंद है अकेला रहना, या यूँ कहो कि अकेलापन आप को वो जगह देता है जो शायद इस संसार मे आपको कहीं नहीं मिल सकती,

मैं अकेले रहने पर रो लेता हूँ फूट फूट कर और ख़ुद पर बहुत गुरुर भी कर लेता हूँ,

ख़ुद को असहज भी बना लेता हूँ और ख़ुद को सबसे सहज भी,

हर शख्स जो मुझसे मेरा अकेलापन दूर छीनने आता है हर बार वो मुझे अकेला छोड़ देता है, ऐसा करके वो एक पल को मुझे कमज़ोर भी कर देता है और सबसे ताक़तवर भी

अकेलेपन की सबसे खूबसूरत बात यह है कि आप सबसे कमज़ोर व सबसे ताकतवर होतें हैं |

Sanam re

11 Oct, 15:45


इंसान को सबसे ज्यादा तकलीफ देती है,

उसका उस रिश्ते में ठगा जाना,
जहाँ पर उसने आँख बंद करके भरोसा किया..

🥀🥀

Sanam re

25 Sep, 16:32


दिमाग की सारी नसे फट जाए

काश आज रात मौत हो जाए

Sanam re

25 Sep, 16:31


तमन्ना ही नही रही अगले जन्म की

इस जन्म मे बड़ी तकलीफे देखी है

Sanam re

17 Aug, 08:44


सहारे समझदारी में सहायक तो हो
सकते हैं
परंतु
हमें परिपक्वता का
वास्तविक वरदान अभी तक 'ठोकरें' ही देकर गईं हैं।

Sanam re

17 Aug, 08:44


क़िस्मत से हार जाऊ ये अलग बात हैं वरना
तुम्हें भी पता हैं गुलैल से बाज़ नहीं मरा करते हैं! 💯

Sanam re

15 Aug, 01:00


आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।

आप सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

Sanam re

04 Aug, 09:12


पैसा तो जीने के लिए होता हैं
हंसने के लिए तो हमेशा
एक सच्चे दोस्त की जरूरत है।

Sanam re

26 Jul, 04:26


अकेले बैठ कर खुद से ये सवाल करें
की आपके मरने के बाद कितने
लोगो को फर्क पड़ेगा ,जिन्हे फर्क पड़ेगा
उनका ख्याल करे बाकियों को छोड़ दे...

Sanam re

26 Jul, 04:26


हम चले जायेंगे
कोई और आ जायेगा
कहानियां यही रहेगी,
किरदार बदल जायेंगे...

Sanam re

22 Jul, 09:41


मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी,
बस चार दिन आंखो में नमी होगी !.....🎀🎀

Sanam re

22 Jul, 09:40


वह जो हमारे लिए अहम होते हैं...!!                     

वह लोग बड़े ही बेरहम होते हैं...!!!✍🏻💔

Sanam re

22 Jul, 09:40


में गुनहगार हूं तो बस खुद का
मेने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया........
💜========💜

Sanam re

22 Jul, 09:40


हम बने ही थे तबाह होने के लिये...!!

तेरा मिलना तो बस एक बहाना था...!!!💯🥀❤️

Sanam re

12 Jul, 11:40


तुम मुझे नहीं छोड़ोगी ये मुझे पता था...!!😍

कहीं का नही छोड़ोगी ये नहीं पता था...!!!😒💔

Sanam re

12 Jul, 11:40


मौत बुढ़ापे तक सीमित नही रही....
मौत अब हर उम्र मे मौजूद है...💔

Sanam re

12 Jul, 11:40


अँधेरे में भी एक दुनिया है आबाद

आँखों को अपनी बंद करके तो देखो

1,231

subscribers

3,304

photos

104

videos