सभी को कोई ना कोई बवाल दर्द का है।
ये झांक लेती है दिल से जो दूसरे दिल में
मेरी निगाह में सारा कमाल दर्द का है।
ये दिल ये उजड़ी हुई चश्म-ए-नम ये एक हादसा
हमारे पास तो जो भी है माल दर्द का है।
किसी ने पूछा के फ़रहत बहुत हसीन हो तुम
तो मुस्कुरा के कहा सब जमाल दर्द का है।