The Madhav College Barmer @madhavcollegebamer Channel on Telegram

The Madhav College Barmer

@madhavcollegebamer


जिले का निजी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय।
स्नातक के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक ही कैंपस में।

The Madhav College Barmer (Hindi)

मधव कॉलेज बाड़मेर जिले का एक निजी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय है। यहाँ पर स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी की जाती है। मधव कॉलेज बाड़मेर एक संस्कृति और शिक्षा के केन्द्र के रूप में उभरा है और छात्रों को एक साथीपूर्ण माहौल प्रदान करता है। यहाँ के शिक्षक और स्टाफ नैतिक मूल्यों के साथ-साथ उत्कृष्ट शैक्षिक योग्यता के लिए प्रसिद्ध हैं। अगर आपका सपना है एक सफल और समृद्ध भविष्य बनाना, तो मधव कॉलेज बाड़मेर आपके लिए सही जगह है। यहाँ छात्रों को न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए सहायता भी मिलती है।

The Madhav College Barmer

23 Nov, 10:53


B.Sc. B.Ed. I Year , II Year , III Year , IV Year सत्र 2023-24
सत्र के बी.एससी बी.एड के प्रैक्टिकल परीक्षाएं सोमवार दिनांक 25 नवम्बर 2024 से शुरू होगी, सभी विद्यार्थियों को 24/11/2024 10:00 बजे प्रेक्टिकल सम्बन्धी जानकारी विषयाध्यापक देंगे, विद्यार्थी फाइल साथ में लेकर आये,सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।

The Madhav College Barmer

23 Nov, 06:03


sch_170.pdf

The Madhav College Barmer

22 Nov, 09:54


B.Sc. B.Ed. I Year , II Year , III Year , IV Year सत्र 2023-24
विगत सत्र के बीएससी बी.एड के प्रैक्टिकल परीक्षाएं सोमवार दिनांक 25 नवम्बर 2024 को होना प्रस्तावित है, सभी विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयार रहे । विस्तृत सूचना आपको कल शाम तक भेजी जावेगी ।

The Madhav College Barmer

21 Nov, 18:21


B.Sc. First Semester General English

The Madhav College Barmer

21 Nov, 18:13


BA प्रथम वर्ष (I Semester)

सामान्य हिन्दी पाठ्यक्रम

The Madhav College Barmer

20 Nov, 07:27


एक्स स्टूडेंट (वार्षिक पैटर्न ) परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम दिनांक कल 21 नवम्बर 2024 हैं जो विद्यार्थी द्वितीय वर्ष अथवा तृतीय वर्ष में फेल हो गए थे वे विद्यार्थी एक्स स्टूडेंट का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाकर उसकी हार्ड कॉपी 25 नवम्बर 2024 तक जमा करवा देवे | *इसे अंतिम सूचना समझे*

The Madhav College Barmer

20 Nov, 07:24


EX STUDENT (YEARLY SCHEME)

The Madhav College Barmer

19 Nov, 14:41


लोकमाता अहिल्या बाई होलकर "त्रिशताब्दी जयंती समारोह" के उपलक्ष में विचार गोष्ठि कल दिनांक 20 नवम्बर 2024 को प्रात: 11:20 बजे महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित होगा।

#madhav #ahilayabaiholkar #बाड़मेर

The Madhav College Barmer

19 Nov, 12:47


*परीक्षा फॉर्म सूचना*

बीएससी तृतीय वर्ष और बी.ए. तृतीय वर्ष सत्र 2024-25 (वार्षिक पैटर्न) के विद्यार्थी ध्यान देवे :

जय नारायण व्यास विश्विद्यालय,जोधपुर के वार्षिक पैटर्न पर आधारित नियमित परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने प्रारम्भ हो चुके हैं विद्यार्थी नजदीकी ई मित्र पर जाकर अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर देवे|
*परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के पश्चात उसकी प्रिंटेड हार्ड कॉपी कॉलेज ऑफिस में जमा करना अनिवार्य हैं*

अगर किसी विद्यार्थी के प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष में किसी पेपर में DUE है तो विद्यार्थी अंतिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म में DUE पेपर को अवश्य चयन करे|

*फॉर्म भरने की महत्वपूर्ण दिनांक निम्न हैं :*

ऑनलाइन फॉर्म भरना प्रारम्भ : 11 नवम्बर 2024
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक : 10 दिसंबर 2024 (बिना विलम्ब शुल्क)
परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम दिनांक : 15 दिसम्बर 2024

अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए 9521219001 पर सम्पर्क कर सकते हैं|

*महाविद्यालय के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेवे परीक्षा सबंधी समस्त सूचनाएं भविष्य में टेलीग्राम चैनल THE MADHAV COLLEGE BARMER पर भेजी जावेगी|*

*OFFICE@MADHAV*

The Madhav College Barmer

19 Nov, 12:46


B.A./B.Sc. द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष (वार्षिक पैटर्न) के नियमित विद्यार्थी अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर देवे।
अंतिम दिनांक का इंतजार ना करे।

The Madhav College Barmer

18 Nov, 08:00


छात्रवृति के लिए सूचना
*शैक्षणिक सत्र 2024-25 (समाज कल्याण विभाग) के छात्रवृति फॉर्म शुरु*
अंतिम तिथि 31/01/2025

*उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के फार्म भरना शुरू*

*कौन - कौन फॉर्म भर सकता है*
अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग (अन्तोदय /BPL )/अन्य पिछडा वर्ग (अन्तोदय /BPL )/आर्थिक पिछडा वर्ग (अन्तोदय /BPL )/विमुक्त, घुमन्तु एव अर्द्धधुमन्तु समुदाय / मिरासी एवं भिश्ती समुदाय के विद्यार्थी जो राज्य की राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित / अध्ययनरत है
*2.50 लाख रु. तक वार्षिक आय सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।*

*दस्तावेज* :-
1) जन आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए
2) आय का विवरण(प्रमाण पत्र)
3) मूल निवास
4) जाति प्रमाण पत्र
5) गत वर्ष की अंकतालिकाएँ
6) शुल्क रसीद (Fee Receipt)
7) विद्यार्थी का बैंक विवरण
बैंक खाता आधार कार्ड से सीडेड होना अनिवार्य (यह प्रक्रिया खाता आधार लिंक से भिन्न है, कृपया बैंक से संपर्क कर बैंक खाता आधार सीडेड करवायें). KYC पूर्ण हो

*विद्यार्थी की बायोमैट्रिक उपस्थिति*
विद्यार्थी शिक्षण संस्थान में माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृति पोर्टल पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है।
*नोट -*
1) सबसे पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराए
यदि उस में किसी भी प्रकार की गलती है जैसे नाम, पिता का नाम, DOB, फ़ोटो, मोबाइल नंबर,) ।
2 ) आधार कार्ड अपडेट हो जाने जाने के बाद ई-मित्र सेंटर पर जा जन आधार E-KYC कराए ।
3) जन आधार E-KYC हो जाने जाने के बाद
ई-मित्र सेंटर पर जा कर अपने जन आधार कार्ड में बैंक विवरण, आय प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र अपडेट कराए ।

मूल , जाति प्रमाण पत्र में यदि नाम, पिता का नाम में कोई गलती है तो नए मूल , जाति प्रमाण पत्र बनायें |

The Madhav College Barmer

17 Nov, 13:07


*सूचना*

प्रिय विद्यार्थियों
तीन वर्षीय स्नातक(बी.ए/बीएससी.) और चार वर्षीय बीएड कोर्स(बी.ए. बीएड./बीएससी.बीएड) की मूल डिग्री कॉलेज में आ गई हैं नीचे सत्र और कालांश का ब्यौरा दिया जा रहा हैं इन कालांश के विद्यार्थी दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक अपनी डिग्री कॉलेज कार्यालय से प्रात: 10 बजे से 03 बजे तक प्राप्त कर लेवे|
*अंतिम दिनांक के पश्चात डिग्रियां वापस विश्विद्यालय भेज दी जावेगी जिसे विद्यार्थी स्वयं को JNVU जोधपुर जाकर लानी पड़ेगी|*
*डिग्री महाविद्यालय से नि:शुल्क प्राप्त करें|*

निम्न सत्र के अनुसार अपनी कालांश को ध्यान पूर्वक देखे (नीचे केवल अंतिम वर्ष उत्तीर्ण का सत्र लिखा जा रहा है)

B.Sc. SESSION : - 2020-21
B.Sc. SESSION : - 2021-22

B.A. SESSION :- 2020-21
B.A. SESSION :- 2021-22

B.Sc. B.Ed. SESSION : - 2021-22
B.A. B.Ed. SESSION : - 2021-22

*उक्त कालांश के विद्यार्थी अपनी डिग्री स्वयं लेकर जावे, अगर कोई अन्य को भेज रहे हैं डिग्री प्राप्त करने के लिए तो प्राप्त कर्ता का आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य साथ लावे*

*अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय समय में 9521219001 पर सम्पर्क कर सकते हैं*

*महाविद्यालय का टेलीग्राम चैनल THE MADHAV COLLEGE BARMER को भविष्य में महाविद्यालय सबंधी जानकरी के लिए जरुर ज्वाइन करें*

*OFFICE@MADHAV*