आगामी 4 भर्तियों की तैयारी की रणनीति
( सफलता प्राप्त करने का रामबाण इलाज )
सबसे पहले की 4 कौनसी परीक्षा और उनके पेपर कब है
वो है ये
1. जेल प्रहरी (परीक्षा - अप्रेल 2025)
2.पटवार ( परीक्षा - मई 2025 )
3. VDO ( परीक्षा - जुलाई 2025 )
4. तृतीय श्रेणी लेवल 1 & 2 (परीक्षा तिथि अभी तक तय नही है )
इन सभी भर्तियों का 80% पाठ्यक्रम कॉमन ही है ।
इन सब भर्तियों का पाठ्यक्रम ये है -
जेल प्रहरी पाठ्यक्रम
1. रीजनिंग (रीजनिंग के साथ गणित शामिल रहती है 7 8 प्रश्न गणित के भी आ जाते हैं )
2. राजस्थान gk (इतिहास,कला संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था )
3. सामान्य ज्ञान ( भारत इतिहास , भुगोल, संविधान, सामान्य विज्ञान व समसामयिक )
पटवार पाठ्यक्रम
1. गणित व रीजनिंग
2. राजस्थान gk (इतिहास,कला संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था)
3. सामान्य ज्ञान ( भारत इतिहास , भुगोल, संविधान, सामान्य विज्ञान व समसामयिक )
4. हिंदी
5. अंग्रेजी
6.कंप्यूटर
VDO पाठ्यक्रम
पटवार पाठ्यक्रम
1. गणित
2. राजस्थान gk (इतिहास,कला संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था)
3. सामान्य ज्ञान ( भारत इतिहास , भुगोल, संविधान, सामान्य विज्ञान व समसामयिक )
4. हिंदी
5. अंग्रेजी
तृतीय श्रेणी लेवल 1 पाठ्यक्रम
1. गणित
2. राजस्थान gk (इतिहास,कला संस्कृति, भूगोल, राजव्यवस्था)
3. सामान्य ज्ञान ( भारत इतिहास , भुगोल, संविधान, सामान्य विज्ञान व समसामयिक )
4. हिंदी
5. अंग्रेजी
6.कंप्यूटर
7. मनोविज्ञान
8.शिक्षण विधियां
9.शैक्षिक परिदृश्य
लेवल 2 गणित विज्ञान, हिंदी और SST के पाठ्यक्रम में भी ज्यादा अंतर नही है।
एक ढंग से तैयारी करने वाला परीक्षार्थी इन सब भर्तियों की एक साथ तैयारी कर सकता है ।
बस शर्त है कि वो इन 9 महीनो में समर्पित होकर रोजाना के कम से कम 12 घण्टे के पढ़ाई के एक टाइम टेबल के साथ पढ़ाई करे। एक दिन भी अपने टाइम टेबल से समझौता नही करे।
और पढ़ाई में भी एक विशेष ध्यान रखे कि आपके पास पढ़ने का मेटेरियल फिक्स ही हो
प्रारम्भ करने से पहले बेहतर का चुनाव कर लो फिर उसमे बदलाव नही करे बस बार बार उसी का रिवीजन करे।
रिवीजन ही डिवीजन है ।
10 किताब पढ़ने से बेहतर है कि एक ही किताब को 10 बार पढा जाए।
अभी प्रारम्भ में 5 महीने तक एग्जाम नही है इसलिए सबसे पहले परीक्षा जेल प्रहरी की है तो उस परीक्षा तक राजस्थान gk , गणित ,रीजनिंग , सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान और उसके साथ हिंदी व अंग्रेजी तैयार कर लेवे उसके बाद जेल प्रहरी एग्जाम होने के बाद 1 महीना मिलेगा पटवार एग्जाम के लिए इस महीने में 15 दिन प्रारम्भ में उस पाठ्यक्रम को अच्छे से कर लेवे जो अब तक नही पढा और फिर अंतिम 15 दिन में सभी का पुनः रिवीजन कर लेवे ।
पटवार एग्जाम होने के बाद VDO एग्जाम के लिए 2 महीने मिलेंगे
इस 2 महीनो में से एक महीने में उन टॉपिक को बढ़िया ढंग से कर लेवे जो अब तक कमजोर है और फिर अंतिम एक महीने में पुनः रिवीजन कर लेवे ।
इसके बाद VDO एग्जाम हो जाने के बाद तृतीय श्रेणी भर्ती के लिए मनोविज्ञान , शिक्षण विधियां और शैक्षिक परिदृश्य को अच्छे ढंग से तैयार कर लेवे और उसके बाद सभी का 2 3 बार ढंग से रिवीजन कर लेवे।
मैने 2016 व 2017 में ऐसी रणनीति से तैयारी करी थी और मेरे एक साथ बहुत सी भर्तियों में चयन भी हुआ
जिसमे
1.पटवार all राजस्थान 108 वी रैंक
2.VDO all राजस्थान 14 वी रैंक
3.RAS 2016 , all राजस्थान 618वी रैंक ( हालांकि चयन तो नही हुआ इस रैंक तक )
4.रेलवे NTPC 321 वी रैंक
5.REET 2016 - 122 अंक
6.LDC 2013 ( 2016 ) - all राजस्थान 42 वी रैंक
7. SSC CHSL
✍✍
आपका अपना
नरपत जाणी ( शिक्षक व शिक्षार्थी )