💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟 @loveshyarii Channel on Telegram

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

@loveshyarii


Admin 👉 @a941448

💟 Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨 💟 (Hindi)

आपकी रोमांचक और प्रेरणादायक जिंदगी के लिए एक नया स्रोत - 💟 Love & Motivational Hindi Shyari। यह टेलीग्राम चैनल आपको भावनापूर्ण शायरी, प्रेरणादायक कथाएं और जीवन के संदेशों की अद्वितीय संग्रह प्रदान करता है। यहाँ आपको स्नेह, समर्थन और सच्ची मोहब्बत के बारे में गहराई से सोचने के लिए प्रेरित करने वाली शेरो-शायरी मिलेगी।nnचैनल का प्रशासक, @a941448, आपको एक मंच परिवर्तित करने के लिए उत्साहित करने के लिए अपनी कमाल की कला का प्रदर्शन करते हैं। उनकी देखभाल और संदेशों के माध्यम से, यह चैनल आपको सच्ची भावनाओं का अनुभव कराता है और आपको जीवन में और भी प्रासंगिक बनाता है।nnआज ही जुड़ें और अपने जीवन में प्रेरणा और प्यार का नया रंग दें! 💟

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

04 Jan, 18:13


दिल्लगी करो जमाने से
और फिर तकलीफ न हो ये कैसा इंसाफ है"
ये तो बात वहीं हुई फिर
आग लगे सीने में ओर बुझाओ तुम प्यास को !!

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

03 Jan, 15:02


चांद की फितरत जानना हो तो कुछ वक्त अंधेरे में बीता कर देखो"
रोशनी से इसे परहेज है
इसे समझने के लिए कुछ वक्त की दूरी माप लो
दूर से तो ये खूबसूरत ही है।।

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

31 Dec, 12:19


हां सच में साल बदलने वाला है"
चंद घंटों में ओर हां में कहूंगी कि साल का बदलना निश्चिंत है ।।
लेकिन बुरा ओर अच्छा ये हर साल रहेगा"
इस साल जो भी खोया उसकी उम्मीदें नहीं थी ,,
लेकिन वजह तो कुछ न कुछ जरूर थी।।
अब बस आने वाले साल में यही याद रहेगा कि"
बीते हुए साल में खोया बहुत कुछ है ।।
हां पाने की अपेक्षा थोड़ी बढ़ेगी नए वर्ष में "
लेकिन ये वादा जरूरी है जो हु मैं वैसे ही प्रत्येक वर्ष मिलूंगी ।।
साल के तरह अपना आचरण और प्रकृति नहीं बदलूंगी।।

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

29 Dec, 05:01


और दिलकश भी क्या वो नजारा था "
पास हों कर भी दूरियां बढ़ती गई
और दिल कह रहा था वो शक्श कभी तुम्हारा नहीं था।।

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

28 Dec, 14:06


In the end I only realised that:- हम सब अकेले ही है बस कुछ पल साथ है कोई लेकिन कुछ परिस्थितियों में बस बाकी जिंदगी की कठीन से कठीन लड़ाइयां हम खुद ही लड़ रहे है।।

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

27 Dec, 04:20


Dosti pe kya likhu janab bas yahi janti hu Dil se ho to jeena ka jariya ban jati hai or dimag se ho to mout ka dariya bas jisse bhi ho apne or se nibhana sacchai se kyuki kuch bhi ho jaye baad me ek hi cheez yaad rehti hai dost hai na sambhal lenge!!

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

27 Dec, 04:03


और अब सब कुछ खत्म हो चुका है"
दिल _ए _शाख पे अब कोई नया फूल नहीं खिलने वाला है।।
इसे बिखरी हुए पत्तियों ने बस यही सिखाया है"
कुछ भी हमेशा के लिए नहीं आया है।।

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

25 Dec, 16:46


Dil _e_tamanna itni si hai
Kuch waqt sukkon ke lamhe mile ise bhi mehfil_e_huzum me kho kar reh gya hai ye kahi ise dhudne ke liye kuch der ki khamoshi jaruri hai.......

Priyanka Choudhary 💫

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

21 Dec, 17:58


दिल भी थक चुका है उदासीयों से"
इसकी तमन्ना बस इतनी है अब
एक विराम चाहिए जमाने से ,,
ताकि तलाश सके उस शक्श को"
जिसे उसने कब महफिल ए शौक में खो दिया पता ही नहीं चला।।

प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

19 Dec, 13:55


मुझे ख्वाब देखने अच्छे लगते है
क्योंकि उसमें कोई तो अपना लगता है
जिसकी आंखे बहुत सी बातें करती है मुझसे।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

19 Dec, 04:40


तुम्हे इस जहां से परे माना था
लेकिन भूल गई थी तुम भी तो इसी जहां के हो।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

18 Dec, 01:37


कुछ ख्वाब टूट ही गए तो क्या
उनपे मेरा हक़ था ही नहीं।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

14 Dec, 14:41


लोग कहते तो है चांद अकेला ही है "
लेकिन भूल जाते है आसमां में तारे भी है।।
फर्क सिर्फ इतना है उनको टूटते हुए देखता कोई नहीं है"
और तन्हाई में देखते सिर्फ चांद को ही है।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

13 Dec, 17:35


हां जानती हु आज टूट कर बिखर चुकी हु"
लेकिन शायद कल फिरसे निखर जाऊ बस इसी उम्मीद से जी रही हु।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

12 Dec, 16:46


बहुत कुछ खोने के बाद
ये सहमा सा दिल कुछ वक्त की नींद चाहता है !!
पूरी दुनिया से परे दूर होना चाहता है
बस कुछ पल इसे खुदको चाहिए
ताकि सब कुछ अपना कर थोड़ा सा राहत मिले इसे।।

प्रियंका चौधरी........

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

08 Dec, 15:42


जब मुझमें इतनी अवगुणता है तो मैं तुम्हे गलत क्यों मानू
बस अपनी स्थिति में बहुत खुश हु मैं
अपनी बुराइयों से वाकिफ हु मैं
इसमें किसी ओर से तारीफ की उम्मीद क्यों रखूं।।
प्रियंका चौधरी 🌼

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

07 Dec, 17:46


मुझसे मेरा हाल जानना हो तो मेरे अकेलेपन से मुलाकात करना
महफिल में तो हम ठीक ही मिलेंगे।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

06 Dec, 16:39


सूरतों के दौर में सीरत कहा देखे जाते है "
मतलबी सा जमाना है यहां तो रिश्ते भी हैसियत से निभाए जाते है।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

05 Dec, 16:48


कमबख्त बड़ा नादान हैं ये दिल"
हर किसी को अपना समझने लगा!!
खुदकी फिक्र छोर कर दुनिया के गम में रोया"
जब खुद पड़ा उलझनों में तब समझ आया लोग तो बस मतलब के थे!!
ये अकेले ही रहा उन रिश्तों में "
सबने जब जलील किया,
तब अक्ल आई !!
सच्चाई दिखी दुनिया को ईमानदार नहीं झूठे लोगों ही अच्छे लगते है।।

प्रियंका चौधरी 🌸....

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

03 Dec, 16:22


Heart says:- what you truly desire for??

Mind says:- कुछ पल तो यू बीता लू रात सुकून से गुजार लू और सुबह मुस्कान से शुरुआत करू दिल में उम्मीदें न पालू और खुदको अपना लू।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

02 Dec, 09:55


सब कुछ अगर तुम्हारे हिसाब से हो
तो फिर मानव होने का मतलब ही नहीं"
परेशानियों से ही तो तुम या तो सुलझोगे या बिगरोगे !!
फर्क बस ये है कि तुम इनमें भी दूसरों से उम्मीदें बनाए रखते हो "
वो आयेंगे और शायद उनसे जाहिर करे तो कुछ कम हो ।।
लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है "
सबके अपने दर्द है और सब खुदकी लड़ाइयां लड़ रहे "
वो तुम्हारे लिए क्यों खड़े होंगे जब तक तुम खुदके लिए न लड़ सको।।
तुम भी स्वयं को वक्त दो
और दूसरे से बेहतर है
खुद पर यकीन करना।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

01 Dec, 13:04


ना जाने क्यों आंखें आशु छुपा रहा है
दिल भर रहा है
और गले में घुटन सी है
और ऊपर से हां सब ठीक है।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

29 Nov, 16:12


मुझसे मिलना हो तो मेरी तन्हाई में मिलो
यू तो महफिलों में हम बेपरवाह ही दिखेंगे।।

प्रियंका चौधरी.......

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

29 Nov, 16:01


Ishq vishq se door hu mai
Fir bhi log mere dukhi hone ki wjh mere alfazon se lgate hai
Kehte hai pyar me dhokhe khaye Dil hi shayri krte hai
Ab unhe kya bataya jaye
Ghav mehboob hi nahi
Kbhi aur bhi rishton ke hote hai.....

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

28 Nov, 15:49


In English:-And even if you never see it baby you are all that I need...

But in my language:- तुम्हें शायद पता न हो लेकिन दिल की पहली ओर आखिरी ख्वाहिश तुम ही हो वरना हसीन ओ जमील और भी है जमाने में
लेकिन इस दिल को भाए तुम ही हो!!

प्रियंका चौधरी .....,

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

27 Nov, 01:35


हां मैं पूर्ण नहीं हु बहुत सी खामियां है मुझमें
मुझसे मित्रता रखना आसान नहीं क्योंकि
मेरे मित्र मै जैसी हु ऐसे अपना पाओगे क्या??

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

26 Nov, 17:32


कुछ वीरान सी है तन्हाई भी मेरी
यू तो दिल अकेलापन ही चाहता है
लेकिन कभी कभी वो भी नहीं है भाता।।


प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

24 Nov, 16:58


औरों से उम्मीद क्या करनी"
हर कहानी में गलती तो तेरी थी!!
किसी को तकलीफ हो बातों से तेरी "
तो दूर हो जा मत कर देरी!!
मजबूरी के रिश्ते से जरूरी है ,
बेफ्रिक वाली आजादी!!

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

23 Nov, 16:49


वो एक पागल सी लड़की जिसने कभी खुदकी परवाह नहीं की
बेवफाओं के दौर में भी उसने सबसे वफाएं की आज भीड़ में जब थी वो मजबूर खड़ी तो किसी से कोई मदद नहीं मिली ।।

प्रियंका चौधरी........🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

22 Nov, 01:39


हर वक्त न जाने क्यों दिल में एक ख्याल सा रहता है"
ये जीवन क्यों बेवजह सा लगता है!!
यू तो खुश हु मैं "
फिर भी अंदर सब बिखरा बिखरा लगता है।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

20 Nov, 18:04


आज न जाने क्यों फिर से बाहर शोर ओर भीतर तन्हाई है !!
जैसे मानो कोई पुरानी बात याद आई है"
जिसे भूलने में बहुत सी साल गंवाई है।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

19 Nov, 13:07


अब जब कुछ वक्त साथ बिताया मैने"
तब समझ आया लोग हमारे जिदंगी में इतने भी जरूरी नहीं ।।बस हम खुद उन्हें खास बनाते है "
ये सिर्फ लगाऊ है जो उन्हें हमारे करीब रखती है।।

प्रियंका चौधरी......

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

18 Nov, 14:07


Ek waqt me na jane kitne pal gujar jate hai
Or raat ke saye tale kitne hi khawahish bune jate hai subha hote hi maar diye jate hai ya bhul chuke hote hai............


Priyanka Choudhary 💫

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

17 Nov, 14:06


दिलो के बाजार में मेरा कठोर होना बेहतर रहा"
क्योंकि यहां तो अब रिश्ते भी बिकते है जो आज तुम्हारे है वो कल किसी और के साथ दिखते है।।

प्रियंका चौधरी 🌸🤌

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

16 Nov, 16:23


और एक वक्त के बाद मैंने खुदको बदल लिया अपने किरदार को सबके सामने अलग रखा और तन्हाई में खुदको साथ रखा अब जो जैसा कहे हम बस उसी में है जीते आप ठीक है हम बुरे है सही बस यही उसूल है रखते।।


प्रियंका चौधरी ..........

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

16 Nov, 14:27


Kaash Tum mere hote!!

Saans tham jati Agar ye Lafj tere hote!!

                         
                      @loveshyarii
😊❤️😊

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

16 Nov, 14:26


कभी तो मैं खुदा को आवाज़ लगाऊं-
और जवाब वो तेरा मिले।

कभी तो मैं जन्नतों का दरवाजा खटखटाऊँ-
और घर वो तेरा निकले।।
😊❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

16 Nov, 14:26


किसी की नादानियों पर दिल हारना स्वाभाविक है... ,
      अगर किसी की जिम्मेदारियों को समझते हुए दिल हारो तो क्या बात हो...!!!
😊❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

14 Nov, 17:36


दिल भी कितना नादान है
सुकून खुदमे है ये है जानता"
फिर भी न जाने क्यों इसे लोगो में है ढूंढता।।

प्रियंका चौधरी 🌸

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

11 Nov, 15:20


कुछ रिश्ते इस तरह से बिखरते है
की कभी सवर नही पाते है
बस यादें रह जाती है
और उस गम से दिल रोज ही गुजरती है
कह देते है की हम ठीक है महफिलों में
क्या सच में कभी ठीक होते है??

प्रियंका चौधरी

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

11 Nov, 02:22


कुछ चीजों को बिखरना जरूरी था
वरना जिम्मेदारियां समझ ही नहीं आती।।

प्रियंका चौधरी.......

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

06 Nov, 17:04


और अंत में सब स्वीकार कर लेना ही बेहतर है
क्योंकि दिमाग को पता कुछ चीजों का होना जरूरी था वरना दिल तो रोज टूटता अगर हादसों से गुजरा न होता।।

प्रियंका चौधरी

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

05 Nov, 15:36


न आए लब पे तो काग़ज़ पे लिख दिया जाए..✍️
किसी ख़याल को मायूस क्यों किया जाए ?

❤️😊❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

05 Nov, 15:35


हम भी इंतजार में हैं अरसे से, कब तक तुम इनकार करोगी
किस रात टूटेगा 'नहीं' का सिलसिला, कब तुम प्यार करोगी।
❤️❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

05 Nov, 15:34


तुम्हारी अदा से ज्यादा तुम्हारी मर्यादा का सम्मान करूंगा,
जो दिल में जगह दी है तुमने, उम्रभर उस एहसान का मान करूंगा।

😊❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

05 Nov, 06:49


राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं…
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई
कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई ..
जय श्री राधे कृष्णा
@renu8787

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

25 Oct, 15:15


बिना मिले भी किसी की आदत हो सकती है
ये मुझे तुमसे बात कर के पता चला..!!🌹🌼
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

25 Oct, 15:14


फ़लक तक साथ चलने की न दुआ कीजिए,

जो जिंदा है जमीं पर पहले उससे वफ़ा कीजिए...❤️🌻

@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

21 Oct, 15:30


वो चांद सी चमकती रही फलक पर
मैं सिगरेट सा सुलगता रहा जीवन भर.. ❤️🥲
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

21 Oct, 15:29


कौन सी नजर से देखू तुमको, तुम पराए लगने लगे हो
इक समय था तुम्हें अपना समझ के बहुत रोए थे हम..❤️🥲
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

21 Oct, 15:29


मैं खुद भी नहीं चाहता कि कोई मुझे चाहे ...
कांच की तरह टूटे हैं अगर चुभ गए ना तो किसी को तकलीफ हो जाएगी..!!
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

21 Oct, 15:27


"जो निभा दे साथ जितना, उस साथ का भी शुक्रिया.,
छोड़ दे जो बीच मे, उस हाथ का भी शुक्रिया"..! 💔😥
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

09 Oct, 02:03


लिख लिया करता हूं वो बातें जो किसी से कह नहीं पाता हूं,
बड़ा हल्का महसूस होता है, ख़ुद से खुद को ही बता कर !
😊❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

04 Oct, 03:05


अजीब मुकाम पर आ ठहरा काफिला जिदंगी का,
सुकुन ढूंढने निकले थे... नींद भी गंवा बैठे..! ❤️🥹
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

18 Sep, 02:10


"उम्र भर निभाएंगे साथ ऐसा मुझे भरम हुआ..
एक रिश्ता उम्मीद से शुरू होकर अफ़सोस पर ख़त्म हुआ"...
💔🌻😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

18 Sep, 02:09


भले ही तू सारी शिकायतें मेरे हिस्से में कर दे,
पर मेरा भी जिक्र अपने किसी किस्से में कर दे।
❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

18 Sep, 02:09


""जो हाथ की लकीरों में है नहीं,,,
उनका नाम हथेली में,,
लिखना भी तो इश्क़ है न..!!"

❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

18 Sep, 02:08


तबाही की दहलीज पर आकर खड़े है, मत पूछो ये मंजर क्या है।
बाहर से जरूर ठीक नजर आते है, सच पूछो मेरे अंदर क्या है।
निकलते नही बूंद भर आंसू भी, मेरी आंखों से ज्यादा बंजर क्या है।
और टूटे हुए सपनो का दर्द इतना गहरा है, मत नापो ये समंदर क्या है l
🩶💔🥀
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

11 Sep, 01:03


प्रेम का चक्रव्युह तोड़ना संभव नहीं है,

इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु होता है...
❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

11 Sep, 01:02


वो ज़हर देती तो पूरी दुनियां की निगाह में आ जाती
तो उसने ये किया कि वक़्त पर दवाईयां ना दी.....!!
😊❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

07 Sep, 00:59


जब से मिला हूँ उस से मैं इश्क़ लिख रहा हूँ
भूले न वो भुलाये मैं इश्क़ लिख रहा हूँ

आँखें सनम की यारो जैसे किताब-ए-उल्फ़त
आँखें सनम की पढ़ के मैं इश्क़ लिख रहा हूँ

इक दास्तान-ए-उल्फ़त मुझ में तुम्हें मिलेगी
अपने किताब-ए-दिल पे मैं इश्क़ लिख रहा हूँ ।
❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

07 Sep, 00:58


तेरे ही किस्से
तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,

न जाने किस-किस अदा से
तू आबाद है मुझ में...
😊❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

07 Sep, 00:56


बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इजाजत हैं कि तुम अनमोल हो जाओ..
❤️😊
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

07 Sep, 00:56


तुझे अल्फाजों में, लिखते--लिखते,
यूँ ही, ज़िंदगी की शाम हो जाये...!!
          
बस रहे तू ही,आबाद मेरे लफ्ज़ो में
चाहे ये, जिंदगी नीलाम हो जाये...
❤️😊❤️
@loveshyarii

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

06 Sep, 09:02


उठाना खुद ही पड़ता है थका टूटा बदन,
जब तक सांस चलती है कोई कंधा नही देता
@renu8787

💟Love & Motivational Hindi Shyari 👨‍❤️‍👨💟

06 Sep, 01:10


Kisi Ne Yun Hi Pooch Liya Humse
Ki Dard Ki Keemat Kya Hai,
Humne Hanste Huye Kaha
Pata Nahin...
Kuch Apne Muft Me De Gaye...!!!

💔😊
@loveshyarii

2,145

subscribers

14

photos

10

videos