परीक्षा फॉर्म भरने के उपरांत परीक्षा फॉर्म में हुई त्रुटि,के सुधार हेतु लिंक एक्टिव नहीं किया गया है विश्वविद्यालय के पिछ्ले की सुचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन सामान्य विलंब शुल्क के साथ 01.03.2025 से 05.03.2025 तथा परीक्षा प्रपत्र में ऑनलाइन के माध्यम से सुधार करने की तिथि:-04.03.2025 एवं 05.03.2025 रखा गया था,
जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी कुछ महीने पहले डिग्री पार्ट:-1 स्पेशल एग्जाम लिया गया था जिसका रिजल्ट आना अभी बाकी है अब ऐसे में अगर परीक्षा फॉर्म का डेट खत्म होने से पहले उन बच्चों का रिजल्ट नहीं आता है तो फिर वह बच्चे पार्ट थर्ड के परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग राखी गई है कि तत्काल रूप से स्नातक डिग्री पार्ट:- 1 विशेष परीक्षा रिजल्ट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड करें, साथ ही सामान्य विलंब शुल्क के साथ परीक्षा परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे आगे बढाई जाए.....!
छात्र हित चहेता (मयंक कश्यप) सह छात्र प्रतिनिधि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा....!
⭕️♻️WhatsApp📞↪️ 9608578448 ❇️