Lucknow Cinephiles

@lkocinephiles


Lucknow Cinephiles

12 Oct, 15:30


***
इस्माइल (28 मिनट)
निर्देशक : नोरा अल-शरीफ़

1949 में एक शरणार्थी शिविर में रहने वाला एक युवा फिलिस्तीनी आसन्न मौत से बचने के लिए संघर्ष करता है, जब वह और उसका छोटा भाई लापरवाही से एक बारूदी सुरंग में प्रवेश कर जाते हैं।
फ़िलिस्तीनी चित्रकार इस्माइल शमौत के जीवन के एक दिन से प्रेरित, यह फ़िल्म एक ऐसे युवक की दिलचस्प कहानी बताती है जो 1948 में इज़रायली सेना द्वारा बेदखल करके शरणार्थी शिविर में भेजे जाने के बाद अपने माता-पिता के गुज़ारे के लिए संघर्ष कर रहा था। दयनीय जीवन और कष्टदायक परिस्थितियों के बावजूद वह रोम जाकर पेंटिंग सीखने के अपने सपने को छोड़ता नहीं है। एक दिन अपने छोटे भाई के साथ रेलवे स्टेशन पर पेस्ट्री बेचकर लौटते समय वे अनजाने में एक ऐसे इलाक़े में दाख़िल हो जाते हैं जहाँ इज़रायली सेना ने बारूदी सुरंगें बिछा रखी हैं। मौत का सामना करते हुए और खुद को और अपने भाई को बचाने के लिए संघर्ष करते हुए हम इस्माइल की जिजीविषा और हौसले से रूबरू होते हैं।

***
Oceans of Injustice (अन्याय के महासागर), (11 मिनट 15 सेकेंड)
फ़राह नबलुसी की यह बेहद काव्यमय लघु फ़िल्म आज़ादी, इंसाफ़ और बराबरी के लिए फ़िलिस्तीनी अवाम के संघर्ष के बारे में लोगों को जागरूक करती है।

.... .... ....
हमारा सुझाव है कि आप फ़िल्म और सबटाइटल्स कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड करके इसे देखें। फ़िल्म और सबटाइटल्स की फ़ाइलें एक फ़ोल्डर में डाउनलोड करने के बाद VLC Media Payer या ऐसे ही किसी अन्य प्रोग्राम के ज़रिए इसे देखा जा सकता है। VLC में आप इसके सबटाइटल्स का फ़ॉण्ट भी सुविधानुसार बड़ा कर सकते हैं और इसका रंग भी बदल सकते हैं या पढ़ने में आसानी के लिए सबटाइटल्स के पीछे बैकग्राउण्ड भी लगा सकते हैं। इसके लिए VLC के Tools मेनू में जाकर Preferences और फिर Subtitles/OSD पर क्लिक करें और सुविधानुसार चयन करें।

Lucknow Cinephiles

12 Oct, 15:30


फ़िलिस्तीन की दो फ़ीचर फ़िल्में और पाँच छोटी फ़िल्में हमने आज लखनऊ सिनेफ़ाइल्स के टेलीग्राम चैनल पर अपलोड की हैं। इनका संक्षिप्त परिचय हम नीचे दे रहे हैं।
इनके अलावा फ़िलिस्तीन पर दो चर्चित डॉक्युमेंट्री फ़िल्में हम पहले ही शेयर कर चुके हैं -

हर्नान ज़िन की फ़िल्म - ‘बॉर्न इन ग़ाज़ा’ और
एबी मार्टिन की फ़िल्म ‘ग़ाज़ा फ़ाइट्स फ़ॉर फ़्रीडम’

आज की फ़िल्में
***
200 मीटर्स (1 घण्टा 35 मिनट)
निर्देशक : अमीन नायफ़ेह
(हिन्दी व अंग्रेज़ी सबटाइटल्स)

यह फ़िल्म उन लाखों फ़िलिस्तीनी लोगों की ज़िन्दगी हमारे सामने लाती है जिन्हें इज़रायल की ‘segregation wall’ की वजह से रोज़ परेशानियों से गुज़रना होता है। बेहतर स्कूलों और नौकरी के अवसरों के लिए अनगिनत लोग अलग-अलग रहने के लिए मजबूर हैं। जिन जगहों पर वे पीढ़ियों से रह रहे हैं, वहीं आने-जाने के लिए उन्हें “परमिट,” “इज़राइली आईडी” और अन्तहीन चेकपॉइंट और रोड बैरियर से गुज़रना पड़ता है और अक्सर “अवैध” तरीक़ों का सहारा लेना पड़ता है। कभी उन्हें परमिट नहीं मिलता तो कभी बायोमीट्रिक काम नहीं करता।
यह इज़रायल के क़ब्ज़े में फ़िलिस्तीन के आम लोगों की ज़िन्दगी में रोज़ आने वाली दुश्वारियों और छोटी-छोटी ख़ुशियों के लिए उनके संघर्ष को दिखाती है। बिना लाउड हुए यह फ़िल्म यह अहसास करा जाती है कि आम फ़िलिस्तीनी हर दिन किस यंत्रणा और अपमान से गुज़रते हैं। फ़िल्म एक परिवार और कुछ आम लोगों की ज़िन्दगी के चन्द दिनों में होने वाले अनुभवों पर है और दमन या हिंसा के दृश्य इसमें कहीं नहीं हैं, लेकिन इसे देखते हुए हम उस पृष्ठभूमि को नहीं भूल पाते जहाँ इज़रायल का नृशंस क़ब्ज़ा है और उसे बनाये रखने के लिए निरन्तर हमले होते रहते हैं।

इसमें अंग्रेज़ी सबटाइटल्स वीडियो में एंबेडेड हैं। इसलिए हिन्दी सबटाइटल्स चलाने पर VLC मीडिया प्लेयर के Tools मेन्यू में जाकर सबटाइटल्स में फ़ॉण्ट साइज़ Large कर लें, कलर येलो कर लें और बैकग्राउण्ड ऑन कर लें।

इसमें सबटाइटल्स थोड़े आगे-पीछे हैं। VLC मीडिया प्लेयर में आप वीडियो चलने के दौरान कीबोर्ड शॉर्टकट G या H से इसे ठीक कर सकते हैं: अगर सबटाइटल्स डायलॉग से पीछे हों तो G बटन को कुछ बार दबाकर इसे एडजस्ट करें और अगर सबटाइटल्स डायलॉग से आगे हों तो H बटन को कुछ बार दबाकर इसे एडजस्ट करें। (इस सुविधा के लिए हमें खेद है, सारे टाइमकोड ठीक करने में बहुत समय लगता इसलिए फ़िलहाल इसे ऐसे ही शेयर कर रहे हैं।)

***
फ़रहा (1 घण्टा 30 मिनट)
निर्देशक : दारिन जे. सलाम
(हिन्दी व अंग्रेज़ी सबटाइटल्स)

अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बनी यह फ़िल्म 1948 के नक़बा (आपदा) का ऐतिहासिक विवरण पेश करती है, जब इज़रायली सैनिकों और ज़ायनिस्टों के हथियारबन्द गिरोहों में सैकड़ों फ़िलिस्तीनी गाँवों पर हमले करके लाखों लोगों को उनके घरों से बेदखल कर दिया था। यह नक़बा के दौरान एक फ़िलिस्तीनी लड़की के वयस्क होने के अनुभव के बारे में है। फ़िल्म की निर्देशक दारिन जे. सलाम ने इसे एक सच्ची कहानी के आधार पर लिखा है, जो उन्होंने बचपन में रादिया नाम की लड़की के बारे में सुनी थी। रादिया की आँखों से हम देखते हैं कि कैसे एक क्रूर और अमानवीय क़ब्ज़ा शुरू हुआ जो आज भी जारी है।
इसका प्रीमियर 14 सितंबर 2021 को टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुआ था। इसके प्रसारण से इज़रायल इतना बौखलाया कि नेटफ़्लिक्स पर दबाव डालकर इसे हटवा दिया गया।

***
होम स्वीट होम (3 मिनट 15 सेकंड)
निर्देशक : उमर रम्माल

बिना कुछ बोले यह फ़िल्म इज़रायली सेटलर्स द्वारा फ़िलिस्तीनी घरों पर क़ब्ज़े की सच्चाई को बेहद मार्मिक ढंग से दिखाती है।
***
द प्रेज़ेंट (24 मिनट)
निर्देशक : सारा नबलुसी

‘अल हादिया’ (शाब्दिक अर्थ 'उपहार') - फ़राह नबलुसी की आधे घण्टे की यह फ़िल्म इज़रायल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी पिता और उसकी बेटी के एक दिन के बारे में है जो अपनी पत्नी के लिए शादी की सालगिरह पर तोहफ़ा ख़रीदने निकलता है। फ़िल्म अपने ही देश में क़दम-क़दम पर चेकपॉइंट से गुज़रने और अपमान का सामना करने के फ़िलिस्तीनियों के रोज़ के अनुभव को बहुत प्रभावशाली ढंग से पेश करती है। गत वर्ष इसे ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था और इसने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ब्रिटिश अकादेमी (BAFTA) पुरस्कार जीता है।

***
उबैदा (7 मिनट 20 सेकेंड)
निर्देशक : मैथ्यू कैसल

यह लघु फिल्म इज़रायली सेना द्वारा गिरफ़्तार किये गये एक फ़िलिस्तीनी बच्चे के अनुभवों की पड़ताल करती है। हर साल, लगभग 700 फ़िलिस्तीनी बच्चे इज़रायली सेना द्वारा गिरफ़्तार किये जाते हैं और उन्हें ऐसे हालात में रखा जाता है जहाँ दुर्व्यवहार व्यापक और संस्थागत है। इन युवा क़ैदियों के लिए, काग़ज़ पर भी बहुत कम अधिकारों की गारण्टी है। रिहा होने के बाद भी हिरासत का अनुभव इन बाल-क़ैदियों की ज़िन्दगी को प्रभावित करता रहता है।

Lucknow Cinephiles

12 Oct, 15:28


Oceans of Injustice

Lucknow Cinephiles

12 Oct, 15:28


Obaida

Lucknow Cinephiles

12 Oct, 15:27


Home Sweet Home

Lucknow Cinephiles

12 Oct, 15:27


Ismail

Lucknow Cinephiles

25 Sep, 04:12


यह फ़िल्म अमेरिका में मेहनतकश स्त्रियों की ओर से यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ लम्बी क़ानूनी और सामाजिक लड़ाई के प्रसिद्ध मामले पर आधारित है। फ़िल्म की मुख्य किरदार जोसी एम्स एक वास्तविक स्त्री मज़दूर लोइस जेन्सन पर आधारित है, जिसने 1975 में खदानों में काम करना शुरू किया था और वर्षों तक यौन उत्पीड़न सहने के बाद सभी स्त्री कामगारों की ओर से क़ानूनी लड़ाई शुरू की। दस साल के संघर्ष के बाद उन्हें सफलता मिली और अमेरिका में यौन उत्पीड़न क़ानून में बड़े बदलाव करने पड़े।
निकी कारो द्वारा निर्देशित ‘नॉर्थ कंट्री’ 2005 में आयी थी जिसमें कई ऑस्कर जीत चुकीं शार्लीज़ थेरॉन, फ्रांसिस मैकडॉरमंड और सिस्सी स्पासेक के अलावा शॉन बीन, रिचर्ड जेन्किंस, मिशेल मोनाहन, जेर्मी रेनर और वुडी हैरेलसन जैसे मँजे हुए अभिनेता हैं। फ़िल्म की पटकथा क्लारा बिंघम और लॉरा लीडी गैंसलर की किताब ‘क्लास एक्शन: द स्टोरी ऑफ़ लोइस जेन्सन एंड द लैंडमार्क केस दैट चेंज्ड सेक्शुअल हैरेसमेंट लॉ’ पर आधारित है।
.... .... ....
हमारा सुझाव है कि आप फ़िल्म और सबटाइटल्स कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड करके इसे देखें। फ़िल्म और सबटाइटल्स की फ़ाइलें एक फ़ोल्डर में डाउनलोड करने के बाद VLC Media Payer या ऐसे ही किसी अन्य प्रोग्राम के ज़रिए इसे देखा जा सकता है। VLC में आप इसके सबटाइटल्स का फ़ॉण्ट भी सुविधानुसार बड़ा कर सकते और इसका रंग भी बदल सकते हैं या पढ़ने में आसानी के लिए सबटाइटल्स के पीछे बैकग्राउण्ड भी लगा सकते हैं। इसके लिए VLC के Tools मेनू में जाकर Preferences और फिर Subtitles/OSD पर क्लिक करें और सुविधानुसार चयन करें।

Lucknow Cinephiles

25 Sep, 04:11


North Country - Hindi & English Subtitles

Lucknow Cinephiles

25 Sep, 04:10


North Country

Lucknow Cinephiles

21 Aug, 15:04


प्रसिद्ध फ़िल्मकार उत्पलेन्दु चक्रवर्ती का कल कोलकाता में निधन हो गया। उनकी स्मृति में हम उनकी चर्चित फ़िल्म ‘देवशिशु’ लखनऊ सिनेफ़ाइल्स से जुड़े दोस्तों के लिए शेयर कर रहे हैं। फ़िल्म हिन्दी में है।

लोगों को ग़रीब और शोषित बनाये रखने में मददगार धार्मिक पाखण्ड और अन्धविश्वासों पर चोट करने वाली यह एक शानदार फ़िल्म है जिसे अनेक राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे। बेहद अफ़सोस की बात है कि अनेक बेहतरीन फ़िल्मों की तरह 1985 में आयी यह फ़िल्म आज लुप्तप्राय है। इस फ़िल्म की प्रति उपलब्ध कराने के लिए हम Syed Mohammad Irfan के आभारी हैं।

कथा, पटकथा, निर्देशन, संगीत : उत्पलेन्दु चक्रवर्ती
मुख्य अभिनेता : स्मिता पाटिल, साधु मेहर, ओम पुरी, रोहिणी हट्टंगड़ी, ओम शिवपुरी
अवधि : 1 घंटा 40 मिनट

.... .... ....
उत्पलेंदु चक्रवर्ती का जन्म 1948 में बंगाल के पाबना ज़िले (अब बंगलादेश) में हुआ था। युवावस्था में वे अपने चाचा, कम्युनिस्ट लेखक स्वर्णकमल भट्टाचार्य से प्रभावित थे, जिन्होंने ‘छिन्नमूल’ और ‘तथापि’ जैसे प्रसिद्ध उपन्यास लिखे थे। कलकत्ता विश्वविद्यालय से आधुनिक इतिहास में एमए (1967) करने के दौरान वे नक्सलबाड़ी विद्रोह से प्रेरित छात्र आन्दोलन से जुड़े रहे। स्वर्णमित्र के नाम से उन्होंने कई कहानियाँ लिखीं जो ‘प्रसव’ संकलन से प्रकाशित हुईं। इसी दौरान उन्होंने 1971 तक बंगाल, बिहार और उड़ीसा के आदिवासियों के बीच अनौपचारिक शिक्षक के रूप में काम किया, जब तक कि ख़राब स्वास्थ्य के कारण उन्हें कलकत्ता वापस नहीं आना पड़ा। वहाँ उन्होंने एक हाई स्कूल में पढ़ाया।

उत्पलेन्दु की पहली फ़िल्म ‘मुक्ति चाई’ (मुक्ति चाहिए) नामक डॉक्युमेंट्री थी। आपातकाल के दौरान बनायी गयी इस फ़िल्म में राजनीतिक बन्दियों की रिहाई के लिए चले अभियान में काफ़ी लोकप्रिय हुई थी। 1983 में आयी ‘चोख’ (आँख) और 1985 में आयी ‘देवशिशु’ ने उन्हें ख्याति दिलायी लेकिन सरकारी और निजी फंडिंग एजेंसियों के साथ सहज न हो पाने के कारण वे कम सक्रिय रहे। हालाँकि उन्होंने दो और फ़ीचर फ़िल्में ‘पोस्टमॉर्टम’ और ‘चन्दानीर’ बनायीं और सत्यजित राय के संगीत पर एक चर्चित डॉक्युमेंट्री भी बनायी।

.... .... ....
हमारा सुझाव है कि आप फ़िल्म और सबटाइटल्स कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड करके इसे देखें। फ़िल्म और सबटाइटल्स की फ़ाइलें एक फ़ोल्डर में डाउनलोड करने के बाद VLC Media Payer या ऐसे ही किसी अन्य प्रोग्राम के ज़रिए इसे देखा जा सकता है। VLC में आप इसके सबटाइटल्स का फ़ॉण्ट भी सुविधानुसार बड़ा कर सकते हैं और इसका रंग भी बदल सकते हैं या पढ़ने में आसानी के लिए सबटाइटल्स के पीछे बैकग्राउण्ड भी लगा सकते हैं। इसके लिए VLC के Tools मेनू में जाकर Preferences और फिर Subtitles/OSD पर क्लिक करें और सुविधानुसार चयन करें।

अगर आप अब तक हमारे चैनल से नहीं जुड़े हैं, तो नीचे दिए लिंक के ज़रिए आप इस टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। अगर कोई मुश्किल आये तो अपना नाम और नम्बर हमें इनबॉक्स या कमेंट में भेजें, हम आपको जोड़ देंगे।
टेलीग्राम चैनल का लिंक : https://t.me/LkoCinephiles