*एक अच्छी सलाह कैरियर बना सकती है*
जिन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन यानी बीए पूर्ण कर ली है तथा पीजी या उच्च शिक्षा के बारे में सोच रहे हो ऐसे एक वर्ष का कंप्यूटर में डिप्लोमा पाठ्यक्रम पीजीडीसीए कोर्स या दो वर्षीय पाठ्यक्रम एमएससी कंप्यूटर विज्ञान करके आप विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर से संबंधित भर्ती जैसे सूचना सहायक,कंप्यूटर टीचर,कर सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, वेबसाइट डिजाइन आदि भर्तियों में शामिल हो सकते हो। तथा कम समय के अंदर एक अच्छा पाठ्यक्रम है तथा इस पाठ्यक्रम में इतनी ज्यादा भीड़ भी नहीं है आपने देखा होगा कंप्यूटर टीचर भर्ती में 50% से अधिक पद रिक्त रहे थे ।
एक कहावत हमारी चलन में है 'दिया नीचे अंधेरा'
मेरा कहने का मतलब महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा एकमात्र मान्यता प्राप्त पीजीडीसीए व एमएससी नियमित रूप में संचालित करने वाला केकेसी पीजी महाविद्यालय है तथा यहां से कोर्स करके आप आने वाली कंप्यूटर से संबंधित भर्ती में योग्य हो सकते हो तथा प्राइवेट सेक्टर में रोजगार ही रोजगार है।
यह भी सर्वविदित की बहुत से निजी विश्वविद्यालय तथा राजस्थान के बाहर के विश्वविद्यालय अवैध रूप से कम फीस में डिग्री करवा भी रही है लेकिन इस पर हमारा विश्वास तथा राज्य सरकार का विश्वास नहीं होता है ऐसे में सरकारी विश्वविद्यालय से डिग्री पूर्ण करना उचित रहता है।
पीजीडीसीए पाठ्यक्रम बीएड के बाद सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला पाठ्यक्रम है इसलिए पीजीडीसीए तथा एमएससी कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रम ज्वाइन करके अपना सूचना प्रौद्योगिकी में कैरियर बना सकते हो।
आने वाला कल टेक्नोक्रेट तथा आईटी का जमाना है समय के अनुरूप सबसे बेहतरीन कोर्स है ।
केकेसी पीजी महाविद्यालय से कंप्यूटर में डिग्री प्राप्त कर चुके विद्यार्थी आज टॉप से टॉप कंपनी में आईटी फील्ड में कार्यरत है तथा सरकार की हर कंप्यूटर की भर्ती में सबसे ज्यादा बच्चे लग रहे है । इसलिए मैं युवाओं से आह्वान करता हूं आप स्नातक के बाद कंप्यूटर फील्ड में उतर कर अपना कैरियर बनाएं तथा उसमें में पूरी आपकी मदद करूंगा।
कैरियर काउंसलर
डा किशोर सिंह राठौड़
हेल्प लाइन 9413360617