Jaun Elia - Hindi @jauneliahindi Channel on Telegram

Jaun Elia - Hindi

@jauneliahindi


किस से इज़हार-ए-मुद्दआ कीजे 
आप मिलते नहीं हैं क्या कीजे 
एक ही फ़न तो हम ने सीखा है 
जिस से मिलिए उसे ख़फ़ा कीजे
Joun elia

Paid promotion available

Jaun Elia - Hindi (Hindi)

जौन एलिया - हिंदी चैनल एक ऐसा स्थान है जहाँ आप जौन एलिया की उत्कृष्ट कविताएँ, शायरी और उनके विचारों का संग्रह पा सकते हैं। यहाँ आपको जौन एलिया के अनमोल वचन और उनकी कलम से निकली गहराईयों का अनुभव होगा। चैनल में जॉइन करके आप हिंदी भाषा में उत्कृष्ट साहित्य का आनंद ले सकते हैं और जौन एलिया के विचारों से प्रेरणा ले सकते हैं। चैनल में जुड़ने के लिए @jauneliahindi इस यूजरनेम को खोजें और जुड़ जाएं।

Jaun Elia - Hindi

21 Jan, 03:14


तुम्हारे बाद ये दुख भी तो सहना पड़ रहा है
किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ रहा है

~ Ali Zaryoun

Jaun Elia - Hindi

21 Jan, 03:12


कौन सूद-ओ-ज़ियाँ की दुनिया में
दर्द ग़ुर्बत का साथ देता है

जब मुक़ाबिल हों इश्क़ और दौलत
हुस्न दौलत का साथ देता है


~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

20 Jan, 07:34


घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया

घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है

-राहत इंदौरी

Jaun Elia - Hindi

20 Jan, 07:30


Jaun Elia - Hindi pinned «यही तो मोहब्बत है यारों की अब वो हमारी तरफ कम से कम देखते हैं ‼️ ~जॉन एलिया»

Jaun Elia - Hindi

20 Jan, 02:34


मेरे "अल्फाज़" अधूरे लिख दुँ क्या,
मेरे "जज्बात" अधूरे लिख दुँ क्या,
मेरी "अधूरी" मोहब्बत लिख दुँ क्या,
पूछते हैं लोग तेरे बारे में;
तेरे नाम के आगे "बेवफ़ा" लिख दुँ क्या!

Jaun Elia - Hindi

19 Jan, 04:13


"𝗕ᴏʏs 𝗗ᴏ 𝗖ʀʏ"

• Boys do cry when they see their mom in pain.
• Boys do cry when their sister leaves them after marriage.
• Boys do cry when they see their father in trouble.
• Boys do cry when they are hurt.
• Boys do cry when they are heartbroken.

"𝙱𝚘𝚢𝚜 𝚊𝚛𝚎 𝚗𝚘𝚝 𝚛𝚘𝚋𝚘𝚝𝚜!!"


They too have feelings and emotions.
They just don't show
But Boys do cry..!

Jaun Elia - Hindi

19 Jan, 04:12


अपने सामान को बांधे हुए इस सोच में हूं
जो कहीं के नहीं रहते वो कहां जाते हैं
- जव्वाद शैख़

Jaun Elia - Hindi

19 Jan, 04:10


इसी कमरे से कोई हो के विदा
इसी कमरे में छुप गया है कहीं

मिल के हर शख़्स से हुआ महसूस
मुझ से ये शख़्स मिल चुका है कहीं

~जौन एलिया

Jaun Elia - Hindi

17 Jan, 16:11


होने दो तमाशा मेरी भी ज़िंदगी का...

मैंने भी मेले में बहुत तालियाँ बजाई हैं..!!!!

Jaun Elia - Hindi

17 Jan, 04:17


बेच दू क्या सारी !
परेशानियो को....

मौत अच्छा
दाम दे रही है...

Jaun Elia - Hindi

17 Jan, 04:17


कल ही की थी मैंने मोहब्बत से तौबा...

आज फिर तेरी तस्वीर देख नियत बदल गई..

Jaun Elia - Hindi

16 Jan, 14:44


तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे मेरी तन्हाईयों में ख्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं!!

Jaun Elia - Hindi

16 Jan, 14:44


मतलब ये के भूला नहीं हूं
ये भी नहीं की याद आते हो
पहले सबसे पहले तुम थे
अब सब के बाद आते हो

Jaun Elia - Hindi

16 Jan, 14:38


मैनें गले में सारे "ताबीज" डाल के देखें हैं..
.
पर जो तेरी "यादों" को रोक सके वो "धागा" मिला ही नहीं..

Jaun Elia - Hindi

16 Jan, 05:20


बेहद खूबसूरत "गजल" हो तुम,

तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूँ मैं..

Jaun Elia - Hindi

15 Jan, 02:41


माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख‼️

~Allama Iqbal

Jaun Elia - Hindi

15 Jan, 02:40


बंसी सब सुर त्यागे है, एक ही सुर में बाजे है
हाल न पूछो मोहन का, सब कुछ राधे राधे है!!

~Zubair Ali Tabish

Jaun Elia - Hindi

15 Jan, 02:35


सोचूँ तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई
देखूँ तो एक शख़्स भी मेरा नहीं हुआ!!

~ जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

15 Jan, 02:33


मैं सो रहा हूँ तेरे ख़्वाब देखने के लिए
ये आरज़ू है कि आँखों में रात रह जाए

Jaun Elia - Hindi

13 Jan, 14:03


माना के मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ

~अहमद फ़राज़

Jaun Elia - Hindi

13 Jan, 14:00


हम-सफ़र चाहिए हुजूम नहीं
इक मुसाफ़िर भी क़ाफ़िला है मुझे

कोहकन हो कि क़ैस हो कि 'फ़राज़'
सब में इक शख़्स ही मिला है मुझे

~अहमद फ़राज़

Jaun Elia - Hindi

13 Jan, 05:29


कुछ न रह सका जहाँ विरानियाँ तो रह गईं
तुम चले गए तो क्या कहानियाँ तो रह गईं!!

~Khalil Ur Rehman Qamar

Jaun Elia - Hindi

12 Jan, 04:01


Toote Hue Dilon Se Na Ulfat Ki Baat Cherd!

Zikre-E- Makaan Acha Nahin Kisi Beghar Ke Samne..

Jaun Elia - Hindi

12 Jan, 04:00


हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं!!

~साहिर लुधियानवी

Jaun Elia - Hindi

12 Jan, 03:59


सुना है मरते नहीं प्यार में अनारकली
तो कैसा लगता है दीवार में अनारकली?

Jaun Elia - Hindi

11 Jan, 16:12


आज तो चाँद ने भी सवाल किया
कहाँ गया वो सख्श जिसकी बराबरी तुम मुझसे करते थे ‼️

💓

Jaun Elia - Hindi

11 Jan, 15:58


ग़म-ए-फ़ुर्क़त का शिकवा करने वाली
मेरी मौजूदगी में सो रही है!!

~ जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

11 Jan, 07:45


उस लड़की से बस अब इतना रिश्ता है
मिल जाए तो बात वगैरा करती है

बारिश मेरे रब की ऐसी नेमत है
रोने में आसानी पैदा करती है

~तहज़ीब हाफी

Jaun Elia - Hindi

10 Jan, 04:35


ख़बर आई है पीएचडी मुकम्मल हो गई लेकिन
नफ़ा' क्या आजतक जो तुम मिरी आँखें न पढ़ पाई

Jaun Elia - Hindi

10 Jan, 04:32


दास्तान-ए-ज़िन्दगी के सिर्फ़ कुछ किरदार सच
झूठ है ज़ाती मकाँ और सब किराया-दार सच

ये ज़बाँ खुलती नहीं वैसे तो सबके सामने
पूछता है तो बता दूँगा तुझे दो-चार सच

झूठ कहना छोड़ दूँगा बस मुझे इतना बता

कौन अब तक कह सका हर एक को हर बार सच

जो ख़ुदा को चाहता है उसको जन्नत सच लगे

और काफ़िर को तो लगता है यही संसार सच

Jaun Elia - Hindi

07 Jan, 07:27


गंधविहीन फूल हैं जैसे, चंद्र चंद्रिका हीन |
यों ही फीका है मनुष्य का, जीवन प्रेम विहीन ||
प्रेम स्वर्ग है, स्वर्ग प्रेम है, प्रेम अशंक अशोक |
ईश्वर का प्रतिबिंब प्रेम है, प्रेम हृदय आलोक ||
- रामनरेश त्रिपाठी

Jaun Elia - Hindi

06 Jan, 17:59


मुहब्बत बुरी है बुरी है मुहब्बत,
कहे जा रहे हो, किए जा रहे हो…!!

🤌🏻🌸

Jaun Elia - Hindi

03 Jan, 03:52


®


पहले घरवाले तेरा नाम पूछते थे

अब कहते हैं ये जॉन एलीआ कौन है..!! 🥀


उस्ताद ☺️😁

Jaun Elia - Hindi

01 Jan, 02:46


आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे!

~अहमद फ़राज़

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 18:41


Baki sab haste raho logo ki madat karte raho or hazrat Jaun Elia ko sunte raho.

Wishing again a very very warm and healthy new year.

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 18:39


I hope this new year brings joy ,happiness and a lovely partner in your life.

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 18:39


Happy new year 🎊🎊🎊

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 18:38


Pls react

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 15:20


एक और ईंट गिर गई दीवारें जिंदगी से
और नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक है!!

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 15:13


तेरे सिवा भी कई रंग ख़ुशनज़र थे मगर
जो तुझको देख चुका हो वो और क्या देखे!

~परवीन शाकिर

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 03:33


ख़र्च चलेगा अब मेरा किस के हिसाब में भला
सब के लिए बहुत हूँ मैं अपने लिए ज़रा नहीं💔💔

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

31 Dec, 03:33


मुझसे मिलने को आप आए हो,

बैठिए बुलाकर लाता हूं !!

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

30 Dec, 06:45


ख़ुद को कितना भुला दिया मैंने,
अपने आप को भी अब अजनबी सा लगता हू!

Jaun Elia - Hindi

30 Dec, 03:59


हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे
कहते हैं कि 'ग़ालिब' का है अंदाज़-ए-बयाँ और!!

~मिर्ज़ा ग़ालिब

Jaun Elia - Hindi

29 Dec, 08:14


"खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते !!"

Jaun Elia - Hindi

29 Dec, 08:13


तो मौत ने सबको हितैषी बनाया दिया,
यकीं मानो ये सारे लोग खिलाफ थे मेरे......।।

~ सेजल

Jaun Elia - Hindi

29 Dec, 06:45


वह तो कुछ हो ही गई मोहब्बत तुमसे वरना
हम वो खुदसर हैं के अपनी भी तमन्ना ना करें !!

Jaun Elia - Hindi

27 Dec, 03:57


कल रात जो ईंधन के लिए कट के गिरा है
चिड़ियों को बहुत प्यार था उस
बूढ़े शजर से!!

# plant trees

Jaun Elia - Hindi

27 Dec, 03:54


हजार बार कहा है कि प्यार है तुमसे
जो तुम पर होता नहीं कुछ असर तो क्या कीजिए!!

💞💞

Jaun Elia - Hindi

26 Dec, 17:10


®


सौदा कुछ ऐसा किया है
तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..

या तो दोनों आते हैं 🐾
या कोई नहीं आता......!!🌹


♥️🌸.....) :

Jaun Elia - Hindi

26 Dec, 17:08


देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने अपने नेतृत्व और आर्थिक सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। वाहे गुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Jaun Elia - Hindi

25 Dec, 15:06


यह हार एक विराम है
जीवन महासंग्राम है
तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

स्मृति सुखद प्रहरों के लिए
अपने खंडहरों के लिए
यह जान लो मैं विश्व की संपत्ति चाहूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

क्या हार में क्या जीत में
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

लघुता न अब मेरी छुओ
तुम हो महान बने रहो
अपने हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।
चाहे हृदय को ताप दो
चाहे हृदय को ताप दो
चाहे मुझे अभिशाप दो
कुछ भी करो कर्तव्य पथ से किंतु भागूँगा नहीं।
वरदान माँगूँगा नहीं।।

Jaun Elia - Hindi

25 Dec, 14:45


मुद्दतें गुज़र गयी 'हिसाब' नहीं किया
न जाने अब किसके कितने रह गए हम!!

~कुमार विश्वास

Jaun Elia - Hindi

22 Dec, 14:44


होता होगा तुम्हारे यहां घड़े का पानी मीठा,
हमारे यहां आज भी इश्क़ से मीठा कुछ नहीं!

❤️❤️

Jaun Elia - Hindi

21 Dec, 02:30


अब सोचते हैं लाएँगे तुझ सा कहाँ से हम
उठने को उठ तो आए तिरे आस्ताँ से हम
- Majrooh Sultanpuri

Jaun Elia - Hindi

19 Dec, 12:57


मैं तुम्हारे ही दम से जिंदा हूं
मर ही जाऊं जो तुमसे फुर्सत हो!!

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

18 Dec, 09:48


बेशुमार ज़ख्मो की मिसाल हूं मैं,

फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं...

Jaun Elia - Hindi

15 Dec, 08:15


ಠ⁠﹏⁠ಠ

जॉन वो आईने में कैस बर्दास्त करती होगी खुद को
उसे तो धोखेबाज लोगों से सख्त नफ़रत है !!

Jaun Elia - Hindi

14 Dec, 11:38


®



तुम प्रेम के दरवाज़े से
खाली हाथ लौट आए हो?

यह कैसे संभव है?

शायद तुम अपने खाली हाथ देख रहे
हो जबकि तुम को हृदय में झांकना था.!!🥀



♥️🌸

Jaun Elia - Hindi

12 Dec, 16:13


अब भी उसी को याद करता हूं
जिससे सबसे ज्यादा नफरत है मुझे!!

Jaun Elia - Hindi

12 Dec, 16:11


तेरे चेहरे से करार आता है मुझे
वरना यूं दुनिया में हसीन कई हैं!!

💗💗

Jaun Elia - Hindi

10 Dec, 16:40


®



मैं चिल्लाया,
किसी ने सुना नहीं 🔇

अब चुप हूँ,
तो ज़माना पूछता है...!! 🥀

Jaun Elia - Hindi

10 Dec, 14:46


वह कोई दोस्त था अच्छे दिनों का जो पिछली रात से याद आ रहा है!

Jaun Elia - Hindi

08 Dec, 06:38


हमारे घर की दीवारों पे नासिर उदासी बाल खोले सो रही है!!

Jaun Elia - Hindi

08 Dec, 05:07


जिस भी फरिश्ते ने तेरी आंख बनाई होगी,
हौज़-ए-कौसर में कई बार नहाया होगा।

Jaun Elia - Hindi

07 Dec, 16:14


शुरू दिन से जो रस्ते मुझे पसंद न थे
वहाँ से रोज गुज़ारा है जिंदगी तूने।

Jaun Elia - Hindi

06 Dec, 15:14


दवाएं तमाम ले चुका मैं
अब महज उसका दीदार बाकी है!!

Jaun Elia - Hindi

26 Nov, 15:48


लिख दूं किताबें तेरी मासूमियत पर फिर डर लगता है,

कही हर कोई तुझे पाने का तलबगार ना हो जाए।

Jaun Elia - Hindi

26 Nov, 14:36


कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो
ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो!!

Jaun Elia - Hindi

26 Nov, 04:11


उस की याद की बाद-ए-सबा में और तो क्या होता होगा
यूँही मेरे बाल हैं बिखरे और बिखर जाते होंगे ❤️❤️
~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

26 Nov, 04:11


मोहब्बत उठ गई दोनों घर से
सुना है एक खत पकड़ा गया है!!

Jaun Elia - Hindi

25 Nov, 05:39


बेच दू क्या सारी !
परेशानियो को....

मौत अच्छा
दाम दे रही है...

Jaun Elia - Hindi

25 Nov, 05:39


वो लौट कर आई है मनाने को,,

लगता है आज़माकर आई है जमाने को।।

Jaun Elia - Hindi

23 Nov, 06:26


आधी रात है अब वहां कोई नही होगा
आओ गालिब उसके घर की दीवार चूम आते हैं

Jaun Elia - Hindi

21 Nov, 14:41


हर बार मेरे सामने आती रही हो तुम
हर बार तुमसे मिलके बिछड़ता रहा हूं मैं !!

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

21 Nov, 09:34


क्या ये सबूत काफी नहीं मर्द की मोहब्बत का
कि कभी कोई लैला नहीं मेरी किसी मजनू की खातिर‼️

Jaun Elia - Hindi

20 Nov, 12:50


एक जन्म में तेरी क्या तारीफ करूं
पानी भी जो देखे तुझे तो खुद प्यासा हो जाए!!

Jaun Elia - Hindi

20 Nov, 08:51


गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले

Jaun Elia - Hindi

19 Nov, 08:42


रोना पड़ेगा बैठ के अब देर तक मुझे
मैं कहा रहा था आपसे, हँस कर न देखिए

Jaun Elia - Hindi

17 Nov, 14:59


Tere Paas Sahare hai kai
Mere Paas to Mai bhi Nahi ...

Jaun Elia - Hindi

16 Nov, 16:16


कब्र पर कब्र बन रहीं हैं मेरी
एक लड़की पर बार-बार मर रहा हूं
मैं!!

Jaun Elia - Hindi

16 Nov, 10:49


हुआ ही क्या जो वो हमें मिला नहीं
बदन ही सिर्फ़ एक रास्ता नहीं!!

ये पहला इश्क़ है तुम्हारा सोच लो
मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं!!

Jaun Elia - Hindi

16 Nov, 08:44


बात ये हैं की लोग बदल गए हैं,
ज़ुल्म ये हैं की वो मानते भी नहीं!!

Jaun Elia - Hindi

15 Nov, 15:32


®


मर्द अहंकारी इतना के
झुका नहीं किसी के आगे

और प्रेमी इतना के मनपसंद
की चप्पलें भी हाथों में उठा ले....!!🥀



🫠❤️

Jaun Elia - Hindi

13 Nov, 10:21


वो जो न आने वाला है ना उस से मुझ को मतलब था
आने वालों से क्या मतलब आते हैं आते होंगे !!

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

10 Nov, 09:12


जख्म देकर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर्द फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या!!

Jaun Elia - Hindi

10 Nov, 04:54


"अपना खून बहाना पड़ा मुझे
मेरी रगों में बस चुका था वो "

#️⃣ JAUN SAHAB

Jaun Elia - Hindi

10 Nov, 04:45


तू जो है जान तू जो है जानाँ
तू हमें आज तक मिला ही नहीं

मस्त हूँ मैं महक से उस गुल की
जो किसी बाग़ में खिला ही नहीं

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

09 Nov, 18:41


https://youtu.be/9lUpX9AldYo?si=gk924KWwrzNcohK5

Jaun Elia - Hindi

09 Nov, 18:38


Hello everyone, please subscribe this YouTube channel ❤️🙏

Jaun Elia - Hindi

09 Nov, 18:36


https://youtu.be/i4kSHUhMJVc?si=-ZmuBPrPirF6N0xp

Jaun Elia - Hindi

09 Nov, 10:15


सारे शिकवे जनाब उसके हैं
दिल पर सारे अजाब उसके हैं ।

वो याद आए तो नींद नहीं आती
नींद आए तो सारे ख्वाव उसके हैं ।।

Jaun Elia - Hindi

09 Nov, 07:18


ना खुशी खरीद पाता हूं, ना गम बेच पाता हूं

फिर भी हर रोज़ ना जाने, क्यों कमाने जाता हूं ।।

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 16:32


Thank you for joining us dosto

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 16:31


Live stream finished (31 minutes)

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 16:05


Join kro guys ..

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 16:00


Live stream started

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 16:00


Live stream scheduled for

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 08:28


नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम

ख़मोशी से अदा हो रस्म-ए-दूरी
कोई हंगामा बरपा क्यूँ करें हम

ये काफ़ी है कि हम दुश्मन नहीं हैं
वफ़ा-दारी का दावा क्यूँ करें हम

वफ़ा इख़्लास क़ुर्बानी मोहब्बत
अब इन लफ़्ज़ों का पीछा क्यूँ करें हम

सुना दें इस्मत-ए-मरियम का क़िस्सा
पर अब इस बाब को वा क्यों करें हम

ज़ुलेख़ा-ए-अज़ीज़ाँ बात ये है
भला घाटे का सौदा क्यों करें हम


~ Jaun elia

Jaun Elia - Hindi

08 Nov, 08:24


जॉन एलिया उर्दू के एक महान शायर हैं। इनका जन्म 14 दिसंबर 1931 को अमरोहा में हुआ। यह अब के शायरों में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले शायरों में शुमार हैं। शायद, यानी, गुमान इनके प्रमुख संग्रह हैं इनकी मृत्यु 8 नवंबर 2002 में हुई। जौन सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं हिंदुस्तान व पूरे विश्व में अदब के साथ पढ़े और जाने जाते हैं।

Jaun Elia - Hindi

07 Nov, 05:24


न करो बहस हार जाओगी
हुस्न इतनी बडी दलील नहीं !!❤️‍🩹❤️‍🩹

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

06 Nov, 13:35


खिलाड़ी वो लाज़वाब है... इसमें कोई शक नहीं...

पर उसे भरम है... की वो सबसे बेहतर है...!!

Jaun Elia - Hindi

06 Nov, 13:35


परेशाँ है वो झूंठा इश्क़ कर के

वफ़ा करने की नौबत आ गई है !!

~फहमी बदायूंनी

Jaun Elia - Hindi

06 Nov, 00:37


सारी जिंदगी मेरी
बस इसी में जानी है
मुझको प्यार आता है
तुझको नींद आनी है

- मणिका दुबे

Jaun Elia - Hindi

06 Nov, 00:27


किस तरफ़ को चलती है अब हवा नहीं मालूम
हाथ उठा लिए सबने और दुआ नहीं मालूम

हम 'फ़राज़' शेरों से दिल के ज़ख़्म भरते हैं
क्या करें मसीहा को जब दवा नहीं मालूम!!

अहमद फ़राज़

Jaun Elia - Hindi

26 Oct, 05:54


ख़त के छोटे से तराशे में नहीं आएँगे
ग़म ज़ियादा हैं लिफ़ाफ़े में नहीं आएँगे

हम न मजनूँ हैं न फ़रहाद के कुछ लगते हैं
हम किसी दश्त तमाशे में नहीं आएँगे

मुख़्तसर वक़्त में ये बात नहीं हो सकती
दर्द इतने हैं ख़ुलासे में नहीं आएँगे

उस की कुछ ख़ैर-ख़बर हो तो बताओ यारो
हम किसी और दिलासे में नहीं आएँगे

जिस तरह आप ने बीमार से रुख़्सत ली है
साफ़ लगता है जनाज़े में नहीं आएँगे


खालिद नदीम

Jaun Elia - Hindi

25 Oct, 17:26


उसमें जरा ठहराव ही नहीं था,मैं कपड़े बदलते हुए सोचता था।
वो मर्द बदल दिया करती थी।।

Jaun Elia - Hindi

24 Oct, 14:19


न फ़िक्र कोई न जुस्तुजू है न ख़्वाब कोई न आरज़ू है

ये शख़्स तो कब का मर चुका है तो बे-कफ़न फिर ये लाश क्यूँ है!!

~जावेद अख़्तर

Jaun Elia - Hindi

23 Oct, 01:22


Munawwar Rana

Jaun Elia - Hindi

23 Oct, 01:21


Munawwar Rana

Jaun Elia - Hindi

21 Oct, 17:50


यही तो मोहब्बत है यारों की
अब वो हमारी तरफ कम से कम देखते हैं ‼️

~जॉन एलिया

Jaun Elia - Hindi

21 Oct, 16:02


®


कितनी अजीब बात होंगी.....

एक दिन मुकद्दर को
कोस के तुम्हे खो दूंगा...!!🙂

Jaun Elia - Hindi

21 Oct, 16:00


मैं तो 'मुनीर' आईने में ख़ुद को तक कर हैरान हुआ

ये चेहरा कुछ और तरह था पहले किसी ज़माने में !!

~मुनीर नियाज़ी

Jaun Elia - Hindi

20 Oct, 10:08


कैसे उसने ये सब कुछ मुझसे छुपकर बदला
चेहरा बदला रस्ता बदला बाद में घर बदला


मैं उसके बारे में ये कहता था लोगों से
मेरा नाम बदल देना वो शख़्स अगर बदला

वो भी ख़ुश था उसने दिल देकर दिल माँगा है
मैं भी ख़ुश हूँ मैंने पत्थर से पत्थर बदला

मैंने कहा क्या मेरी ख़ातिर ख़ुद को बदलोगे
और फिर उसने नज़रें बदलीं और नंबर बदला‼️

~तहजीब हाफी

Jaun Elia - Hindi

18 Oct, 16:41


इक मिसरे से कई गज़ल बुनी जाती होंगी,

जौन’ की ख़ामोशी भी बड़ी गौर से सुनी

जाती होंगी”!!

Jaun Elia - Hindi

18 Oct, 16:29


ना इश्क़ बा अदब रहा,ना हुस्न में हया रही
हवस की धूम धाम है, नगर, नगर गली, गली...

Jaun Elia - Hindi

17 Oct, 07:46


Dil -e -nadan tujhe hua kya hai
Aakhir is marj ki dawan kya h
Hme unse hai vafa ki ummid
Jo nhi jante vafa kya hai?!

Jaun Elia - Hindi

15 Oct, 04:28


क्या इजाज़त है एक बात कहूँ

वो मगर ख़ैर कोई बात नहीं

- जौन एलिया

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 19:54


एक हुनर हैं जो कर गया हुँ मैं,
सबके दिल से उतर गया हुँ मैं,
क्या बताऊँ की मर नहीं पाता,
जीते जी जब से मर गया हुँ मैं।

~जौन एलिया

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 19:51


मिरे मुख़ालिफ़ ने चाल चल दी है

और अब

मेरी चाल के इंतेज़ार में है

मगर मैं कब से

सæफेद ख़ानों

सियाह ख़ानों में रक्खे

काले-सफ़ेद मोहरों को देखता हूँ

मैं सोचता हूँ

ये मोहरे क्या हैं



अगर मैं समझूँ

कि ये जो मोहरे हैं

सिर्फ़ लकड़ी के हैं खिलौने

तो जीतना क्या है हारना क्या

न ये ज़रूरी

न वो अहम है

अगर ख़ुशी है न जीतने की

न हारने का ही कोई ग़म है

तो खेल क्या है

मैं सोचता हूँ

जो खेलना है

तो अपने दिल में यक़ीन कर लूँ

ये मोहरे सचमुच के बादशाहो -व॰जीर

सचमुच के हैं प्यादे

और इनके आगे है

दुश्मनों की वो फ़ौज

रखती है जो कि मुझको तबाह करने के

सारे मनसूबे

सब इरादे

मगर मैं ऐसा जो मान भी लूँ

तो सोचता हूँ

ये खेल कब है

ये जंग है जिसको जीतना है

ये जंग है जिसमें सब है जायज़

कोई ये कहता है जैसे मुझसे

ये जंग भी है

ये खेल भी है

ये जंग है पर खिलाड़ियों की

ये खेल है जंग की तरह का

मैं सोचता हूँ

जो खेल है

इसमें इस तरह का उसूल क्यों है

कि कोई मोहरा रहे कि जाए

मगर जो है बादशाह

उसपर कभी कोई आँच भी न आए

व॰जीर ही को है बस इजाज़त

कि जिस तरफ़ भी वो चाहे जाए



मैं सोचता हूँ

जो खेल है

इसमें इस तरह का उसूल क्यों है

प्यादा जो अपने घर से निकले

पलट के वापस न जाने पाए

मैं सोचता हूँ

अगर यही है उसूल

तो फिर उसूल क्या है

अगर यही है ये खेल

तो फिर ये खेल क्या है

मैं इन सवालों से जाने कब से उलझ रहा हूँ

मिरे मुख़ालिफ़ ने चाल चल दी है

और अब मेरी चाल के इंतेज़ार में है

~ Javed Akhtar

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 19:46


Jaun Elia - Hindi pinned «जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा…»

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 19:46


जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता
मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना
बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता

मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता

बुलंदी पर उन्हें मिट्टी की ख़ुश्बू तक नहीं आती
ये वो शाख़ें हैं जिन को अब शजर अच्छा नहीं लगता

ये क्यूँ बाक़ी रहे आतिश-ज़नो ये भी जला डालो
कि सब बे-घर हों और मेरा हो घर अच्छा नहीं लगता

~ जावेद अख़्तर

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 19:42


हर तरफ़ अंधेरा है

घाट पर अकेला हूँ

सीढ़ियाँ हैं पत्थर की

सीढ़ियों पे लेटा हूँ

अब मैं उठ नहीं सकता

आसमाँ को तकता हूँ

आसमाँ को थाली में

चाँद एक रोटी है

झुक रही हैं अब पलकें

डूबता है ये मंज़र

है ज़मीन गर्दिश में

मेरे घर में चूल्हा था

रोज़ खाना पकता था

रोटियाँ सुनहरी हैं

गर्म गर्म ये खाना

खुल नहीं रही आँखें

क्या मैं मरने वाला हूँ

माँ अजीब थी मेरी

रोज़ अपने हाथों से

मुझ को वो खिलाती थी

कौन सर्द हाथों से

छू रहा है चेहरे को

इक निवाला हाथी का

इक निवाला घोड़े का

इक निवाला भालू का

मौत है कि बे-होशी

जो भी ग़नीमत है

मौत है कि बे-होशी

जो भी है ग़नीमत है

आज तीसरा दिन था........ आज तीसरा दिन था

~ Javed akhtar

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 15:58


हमें तो आख़िर ये देखना है रहेगी लहजे में धार कब तक

तुम्हारे लफ़्ज़ों की क़ैंचियों से परिंदे होंगे शिकार कब तक

ये वक़्त दुनिया में ज़िन्दगी भर किसी का होकर नहीं रहा है

रहेंगे हम बेवक़ूफ़ कब तक, बनोगे तुम होशियार कब तक

- नदीम फर्रुख

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 09:38


धनक धनक मिरी पोरों के ख़्वाब कर देगा
वो लम्स मेरे बदन को गुलाब कर देगा

क़बा-ए-जिस्म के हर तार से गुज़रता हुआ
किरन का प्यार मुझे आफ़्ताब कर देगा

जुनूँ-पसंद है दिल और तुझ तक आने में
बदन को नाव लहू को चनाब कर देगा

मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा

अना-परस्त है इतना कि बात से पहले
वो उठ के बंद मिरी हर किताब कर देगा

सुकूत-ए-शहर-ए-सुख़न में वो फूल सा लहजा
समाअ'तों की फ़ज़ा ख़्वाब ख़्वाब कर देगा

इसी तरह से अगर चाहता रहा पैहम
सुख़न-वरी में मुझे इंतिख़ाब कर देगा

मिरी तरह से कोई है जो ज़िंदगी अपनी
तुम्हारी याद के नाम इंतिसाब कर देगा

- परवीन शाकिर

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 09:38


कमाल-ए-ज़ब्त को ख़ुद भी तो आज़माऊँगी
मैं अपने हाथ से उस की दुल्हन सजाऊँगी

सुपुर्द कर के उसे चाँदनी के हाथों में
मैं अपने घर के अँधेरों को लौट आऊँगी

बदन के कर्ब को वो भी समझ न पाएगा
मैं दिल में रोऊँगी आँखों में मुस्कुराऊँगी

वो क्या गया कि रिफ़ाक़त के सारे लुत्फ़ गए
मैं किस से रूठ सकूँगी किसे मनाऊँगी

अब उस का फ़न तो किसी और से हुआ मंसूब
मैं किस की नज़्म अकेले में गुनगुनाऊँगी

वो एक रिश्ता-ए-बेनाम भी नहीं लेकिन
मैं अब भी उस के इशारों पे सर झुकाऊँगी

बिछा दिया था गुलाबों के साथ अपना वजूद
वो सो के उट्ठे तो ख़्वाबों की राख उठाऊँगी

समाअ'तों में घने जंगलों की साँसें हैं
मैं अब कभी तिरी आवाज़ सुन न पाऊँगी

जवाज़ ढूँड रहा था नई मोहब्बत का
वो कह रहा था कि मैं उस को भूल जाऊँगी

- परवीन शाकिर

Jaun Elia - Hindi

14 Oct, 09:36


चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया

ऐ मिरी गुल-ज़मीं तुझे चाह थी इक किताब की
अहल-ए-किताब ने मगर क्या तिरा हाल कर दिया

मिलते हुए दिलों के बीच और था फ़ैसला कोई
उस ने मगर बिछड़ते वक़्त और सवाल कर दिया

अब के हवा के साथ है दामन-ए-यार मुंतज़िर
बानू-ए-शब के हाथ में रखना सँभाल कर दिया

मुमकिना फ़ैसलों में एक हिज्र का फ़ैसला भी था
हम ने तो एक बात की उस ने कमाल कर दिया

मेरे लबों पे मोहर थी पर मेरे शीशा-रू ने तो
शहर के शहर को मिरा वाक़िफ़-ए-हाल कर दिया

चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके
वक़्त ने किस शबीह को ख़्वाब ओ ख़याल कर दिया

मुद्दतों बा'द उस ने आज मुझ से कोई गिला किया
मंसब-ए-दिलबरी पे क्या मुझ को बहाल कर दिया


- परवीन शाकिर

Jaun Elia - Hindi

13 Oct, 05:55


मैं सो रहा हूँ तेरे ख़्वाब देखने के लिए
ये आरज़ू है कि आँखों में रात रह जाए

Jaun Elia - Hindi

11 Oct, 13:49


एक तरफा इश्क ही बेहतर है
मैं करता हूं तुम रहने दो!

Jaun Elia - Hindi

10 Oct, 19:11


हर्फ़ लफ़्ज़ों की तरफ़ लफ़्ज़ मआ'नी की तरफ़
लौट आए सभी किरदार कहानी की तरफ़

उस से कहना कि धुआँ देखने लाएक़ होगा
आग पहने हुए जाउँगा मैं पानी की तरफ़

पहले मिसरे में तुझे सोच लिया हो जिस ने
जाना पड़ता है उसे मिस्रा-ए-सानी की तरफ़

दिल वो दरिया है मिरे सीना-ए-ख़ाली में कि अब
ध्यान जाता ही नहीं जिस कि रवानी की तरफ़

- अभिषेक शुक्ला

Jaun Elia - Hindi

10 Oct, 19:09


कुछ इस तरह दिल से इश्क़ उस का निकालना है
बग़ैर गुल्लक को तोड़े सिक्का निकालना है

मैं जानता हूँ मोहब्बतों का मक़ाम-ए-आख़िर
सो उस के कमरे से मुझ को पंखा निकालना है

निकाल फेंकी घड़ी कलाई से उस की दी हुई
अब अपने ख़ातिर इक-आध घंटा निकालना है

ज़मीन खोदें जिन्हें बनानी हैं क़ब्र-गाहें
ज़मीन जोतें जिन्हें ख़ज़ाना निकालना है

निकाल लाया जो मुझ को लहरों की साज़िशों से
मुझे समुंदर से अब वो तिनका निकालना है

- चराग़ शर्मा

Jaun Elia - Hindi

10 Oct, 19:05


पहले पहले बुलाया गया डाकिया
फिर कई बार आया गया डाकिया

कच्चे रस्तों से निकला तो ख़त गिर पड़े
एक पत्थर से टकरा गया डाकिया

लोग दीवार-ओ-दर से लिपटने लगे
एक दिन गाँव में आ गया डाकिया

कच्चे घर की पहुँच से बहुत दूर था
बाद-ओ-बाराँ से घबरा गया डाकिया

दिल पे दस्तक सुनाई न दी फिर कभी
आँख से दूर होता गया डाकिया

हाथ मलती रही ख़्वाहिश-ए-ख़्वांदगी
जो बताया वो लिखता गया डाकिया

आख़िरी ख़त लिए आख़िरी मोड़ पर
आख़िरी बार देखा गया डाकिया

- इकराम आरफ़ी

3,344

subscribers

124

photos

37

videos