डॉ बी. आर. अंबेडकर व महात्मा गांधी
इस समझौते पर दलित वर्ग की ओर से डॉ बी आर अंबेडकर व एम. सी. राजा ने
जबकि स्वर्ण हिंदुओं की तरफ से
मदन मोहन मालवीय ने हस्ताक्षर किए
दर्जन भर से अधिक अन्य लोगों ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर करवाए गए थे
जिसमें महात्मा गांधी के पुत्र देवदास गांधी भी शामिल थे
पूना समझौते पर सर्वप्रथम मदन मोहन मालवीय ने हस्ताक्षर किए उसके बाद डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने
अंबेडकर ने राजगोपालाचारी की कलम का प्रयोग इस उद्देश्य से किया और उसे अपने पास ही रख लिया उसके बदले में अपनी कलम राजगोपालाचारी को हस्ताक्षर करने के लिए तथा अवसर की निशानी के तौर पर अपने पास रखने के लिए दे दी
स्त्रोत संपूर्ण गांधी वाडमय, खंड 51
1 सितंबर से 15 नवंबर 1932 प्रकाशन विभाग 1973 पेज नंबर - 486