हिंदी शायरी ️️ @hindi_shayri2 Channel on Telegram

हिंदी शायरी ️️

@hindi_shayri2


हिंदी शायरी
#मोहब्बत #प्यार #इंतजार #alone

हिंदी शायरी ️️ (Hindi)

आपका हार्दिक स्वागत है हमारे Telegram चैनल हिंदी शायरी में। यह चैनल उन सभी लोगों के लिए है जो शायरी के दीवाने हैं और हिंदी में खूबसूरत शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना पसंद करते हैं। यहां आपको मोहब्बत, प्यार, इंतजार और अकेलापन जैसे विभिन्न विषयों पर लिखी गई शायरी मिलेगी।nnइस चैनल में हम सुनहरे अल्फाजों में सजीव और भावपूर्ण कविताएं साझा करते हैं जो आपके दिल की धड़कनों को छू जाती हैं। हर रोज नयी शायरी के साथ हमारे साथ जुड़ें और ख़ुद को खो जाएँ इस खूबसूरत शब्दों के समुंदर में।nnहमारे साथ जुड़ें और खुद को एक नए साहित्यिक सफर में साथ दें, हिंदी शायरी का आनंद लें।

हिंदी शायरी ️️

12 Jan, 15:11


लबों से कुछ नहीं बोलती
आंखों ही आंखों से
दिल के राज है खोलती
सजना संवरना उसे भाने लगा है
क्योंकि ,
अब सच्चे ❤️दिल से
उसे कोई चाहने लगा है

हिंदी शायरी ️️

12 Jan, 15:10


कैसे कोई भूल सकता है किसी को😘

जब किसी को किसी की आदत पड़ जाये..!!❤️

हिंदी शायरी ️️

12 Jan, 15:10


💫💟मुझे मालूम नहीं दुनिया के
रिवाजो की कसक,

बस तेरी ही यादों में खोए हुए अच्छा लगता है !!❤️🥰

हिंदी शायरी ️️

12 Jan, 15:09


एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..!
दिल ले गए हो तुम बस जान रह गई..!

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:18


झूठ और चालाकियां रिश्तो में ना चलाया करें ,

नहीं तो आप एक दिन अकेले रह जाएंगे!!

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:18


आईना भी धुंधला हो गया

लोगो के चेहरे पर चेहरा देखते देखते....!!🖤🍂

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:17


मुट्ठी भर ही सही...

इश्क़ सभी को है... 💖

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:16


लौटना कभी इस शहर
तो मिल के जाना..
हम आज भी सूरज ढलने
तक दरवाजा खुला रखते हैं..

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:16


जिस दिन मैं.........
तुम्हे अपनी पुरी...
बात बता दूंगा ना,
उस दिन कहोंगे पागल इतना दर्द लेकर भी कितना हंसता हैं..!!

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:16


बातें तुमसे हो या ना हो,

फिकर तो तुम्हारी हर रोज रहती है.❤️

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:15


हर घड़ी,हर पल,हर लम्हा,
तेरा ही चेहरा रहता है,
तुम्हारे मौसम बदलते रहते हैं,
हमारा वक्त ठहरा रहता है,
कैसे मिटा दें तेरा अक्स
हम इन आँखों से,
हमारी तो धड़कनों पर भी
तेरी यादों का पहरा रहता है..!!

हिंदी शायरी ️️

11 Jan, 04:14


खूबसूरत होना ज़रूरी नहीं...
किसी के लिए ज़रूरी होना, खूबसूरत है
❤️❤️

हिंदी शायरी ️️

10 Jan, 11:08


वक्त नहीं कि दूसरों के लिए साबित करूँ खुद को,

मशरूफ हूँ आजकल बेहतर बनाने में खुद को...❤️

हिंदी शायरी ️️

01 Jan, 02:51


ना कोई हसरत हैं ना किसी से नफरत हैं....💞
जो मिला है उसी में खुश रहना हमारी फितरत हैं.! 💞

हिंदी शायरी ️️

31 Dec, 12:32


मैं तुमसे सिर्फ प्यार नहीं चाहता...
तुम्हारा गुस्सा भी चाहता हूँ

मैं नहीं चाहता तुम मेरी हाँ में हाँ करो
मैं तुमसे बहस करना भी चाहता हूँ

तुम मेरे नखरे झेलना
मैं तुम्हारी अकड़ संभालना भी चाहता हूँ

मैं चाहता हूँ तुम मना लो मुझे
मैं हक़ से तुमसे रूठना भी चाहता हूँ।

जो तुमको महसूस हो...
मैं वो अहसास बनना भी चाहता हूँ..

मैं अपना दिल,रूह सब तुमपे मिटा दूँ
मैं तुम्हारे वजूद का हिस्सा होना भी चाहता हूँ

🌹🌹🌹❤️❤️🌹🌹🌹

हिंदी शायरी ️️

15 Dec, 03:21


💫💟कुछ रिश्ते
बडे अजीब होते हैं, 😊

न जोडे जाते हैं
न ही तोडे जाते हैं...!!
😌🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♂️❤️🌹

हिंदी शायरी ️️

10 Dec, 17:22


इंतज़ार तो नसीब में लिखा है मेरे
मुझें मालूम है
तू अगर मिला भी है तो बिछड़ने के लिए....!!

हिंदी शायरी ️️

04 Dec, 13:51


मांग कर ली हुई चीज़े अपनी गरिमा खो देती है

चाहे वो प्रेम हो, विश्वास हो या फ़िर किसी का साथ❤️

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:59


आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई। 🙈😬

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:58


ना कोई हसरत हैं ना किसी से नफरत हैं,,

जो मिला है उसी में खुश रहना हमारी फितरत हैं....!! ❤‍🩹🖤🤞

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:58


मुश्किल कुछ भी नहीं, बस जिद की बात है,
एक नादान सा दिल है, और ढेरों जज़्बात है..!!❤️

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:58


कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए...💕
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए....!!!! 💕❤️

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:57


छूपा दे गुनाह किसी कमजोर के,गुजरोंगे तुम भी कभी इस दौर से,,,, 🌹

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:57


मोहब्बत हुई भी तो उस उम्र में यारो।
फोन करता हूँ तो कहती है बच्चों के कॉलेज के एक्जाम चल रहे हैं, थोड़ा बिजी हुँ

😁😁😁

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:56


मनुष्य का ह्रदय एक मिनट में ,
बहत्तर बार धड़कता है
तुम्हारा मेरे समीप आना ,
इसके विज्ञान को बिगाड़ देता है.....!! 😒😒

🖤🖤

हिंदी शायरी ️️

02 Dec, 05:56


बार बार ढूंढते हैं
Notification तेरे नाम की,
जब तू ही ना देखे तो...
मेरी शायरी किस काम की...!!!

हिंदी शायरी ️️

01 Dec, 03:54


जिन रिश्तो में आपकी मौजूदगी का कोई मतलब ना हो, वहां से मुस्करा कर चले जाना ही बेहतर होता है..

हिंदी शायरी ️️

01 Dec, 03:53


विचार और जल हमेशा, स्वच्छ होना चाहिए.. दूषित जल स्वास्थ्य बिगाड देता है और दूषित विचार जीवन को !

हिंदी शायरी ️️

01 Dec, 03:53


भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज नहीं है.. इसे तो रोज - रोज स्वयं लिखना पडता है...!

हिंदी शायरी ️️

01 Dec, 03:52


समय के साथ कदर उसकी करो जो तुम्हारी कदर करें, ज्यादा गुलामी में इज्जत की नीलामी हो जाती है।

हिंदी शायरी ️️

30 Nov, 07:31


💞 _जिद्द_मेरी है की _मुक़्क़मल
हर ख्वाहिश__तुम्हारी_हो...😍

💞 लेकिन तुम्हारे दिल को जो सुकून दे जाये
वो चाहत_सिर्फ़_हमारी हो..

हिंदी शायरी ️️

28 Nov, 05:50


_"स्वतंत्रता ढूंढिए और अपनी इच्छाओं के कैदी बन जाईये,_
_"अनुशासन ढूंढिए और अपनी स्वतंत्रता पाईये,_
👤🏃🏼‍♀️🪢

हिंदी शायरी ️️

10 Nov, 15:34


सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले,
.
.
.
.
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है..!!

हिंदी शायरी ️️

03 Nov, 10:07


सूकून की तलाश है
तो बस दोस्ती किजिए
मोहब्बत तो बस
बेकरारी का नाम है..!!

हिंदी शायरी ️️

27 Oct, 11:22


जीवन में आयु होना ज़रूरी नहीं है

आयु में जीवन होना ज़रूरी है !!!!

हिंदी शायरी ️️

27 Oct, 11:22


🌺🌿कर्मो का फल सीधा है छल का फल छल
आज नही तो कल 🍂☘️

हिंदी शायरी ️️

27 Oct, 11:22


____ अजीब अदा है लोगों की नजरे भी हम पे है
___ और नाराज भी हमसे है ......

हिंदी शायरी ️️

25 Oct, 08:13


__ एक ही तो
खवाहिश है मेरी कि तुम मेरी सारी बातें सुनो
____ और मैं
तुम्हारी एक भी बात ना सुनू -- सच में 🏡

हिंदी शायरी ️️

25 Oct, 07:06


मेरी सांसों में उतरकर
मेरे सीने से सिमटकर
यह जो तुम
सुकून पा जाते हो
मेरी आंखों का
इंतजार बस यहीं तक है
मेरी धड़कनों का
करार बस यही एक है
मेरे जिंदगी की
कहानी बस तुमसे तुमतक है

हिंदी शायरी ️️

25 Oct, 04:03


औरत कभी भी दो टक्केे की नही होती...,

माँ जन्नत, बहन इज़्ज़त और बीवी हमसफ़र..होती हैं ..

हिंदी शायरी ️️

25 Oct, 04:02


🍃🌹🍃 तकलीफ किसे कहते हैं
जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो
और जुबान खामोश हो
और समझने वाला कोई न हो🌹❤️

हिंदी शायरी ️️

25 Oct, 04:02


"प्रेम को समझने के लिए दिल चाहिए"

"निभाने के लिए धैर्य चाहिए और पाने के लिए भाग्य"

हिंदी शायरी ️️

24 Oct, 06:07


तेरी पायल के घुघरू पे नगमा लिखूं,
या लिखूं नर्म होठों पे कोई गज़ल??

दिल की धड़कन में तुम धड़कनो की जगह,
तूही नगमा मेरा तू ही मेरी गज़ल...!!!!

💕

हिंदी शायरी ️️

06 Oct, 03:01


❣️
चहात देखकर लगता था,
कभी बिछडेंगे नहीं....

नजर ऐसी लगी की,
DP में भी देखना नसीब नहीं होता...
🌹🌹

हिंदी शायरी ️️

03 Oct, 02:49


ठहर जाते तुम
तो,
शायद तुम्हें
मिल जाते हम,
इश्क,
जल्दबाजी का नाम नहीं,
इंतजार का नाम है...

हिंदी शायरी ️️

29 Sep, 16:41


बिना कुंडली मिलाए बिना फेरे लिए,
आजीवन चलने वाला एक अद्भुत संबंध केवल प्रेम है ❤️💖

हिंदी शायरी ️️

26 Sep, 01:53


इजहारे इश्क करू, या पूछ लूं तबीयत उनकी,,
ऐ दिल, कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का.

हिंदी शायरी ️️

26 Sep, 01:52


इतने भी कमजोर मत पड़ जाना इश्क में कि,
गिरो तो उठने को दूसरे इश्क की जरूरत पड़े!

हिंदी शायरी ️️

26 Sep, 01:52


भले ही तू सारी शिकायतें.,
मेरे हिस्से में कर दे.....!!

पर "मेरा भी जिक्र ".,
कभी अपने किसी किस्से में कर दे.....!!

हिंदी शायरी ️️

23 Sep, 16:15


तारीफ़ के काबिल तो उसकी आधी काली और आधी ब्राऊन जुल्फ़ें भी है,

लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा उसकी आंखें पसंद हैं....
🌹〽️🌹

हिंदी शायरी ️️

23 Sep, 16:12


तेरा मेरा इश्क़,
इक अधूरा क़िस्सा है,
ना दे पाएँगे किसी और को,
तू वो दिल का हिस्सा है
❤️❤️❤️

हिंदी शायरी ️️

23 Sep, 16:11


हम आपकी कॉल मैसेज
की राह में ना जाने कितने वक्त से
सब कुछ छोड़ छाड़ के
मोबाइल फोन हात में लिए
बैठे हैं

ना जाने कितने वक्त से
आपका कॉल मैसेज नही
आया पर आपकी याद
तो हर पल आ रही है🫵🏻😔

हिंदी शायरी ️️

23 Sep, 16:11


🍃🌹🍃 खुद को भुलाकर तुमको कोई याद रखता है... इस बात का एहसास कभी खुद भी करके देखो ...!!

हिंदी शायरी ️️

23 Sep, 04:00


उनके दामन से आती है खुश्बू सूकुन की..!!
मेरी तमाम तकलीफो का.. वो इकलौता इलाज है.. 💞

हिंदी शायरी ️️

22 Sep, 05:04


🌹"अगर टूट गये ख़्वाब तो फिर उम्मीद क्यों रखें.,
पलकों की नमी का हिसाब क्यों रखें"...

"इसलिए तो मुस्कुराते है हम.,
अपने ग़म से किसी को उदास क्यों रखें"... 🌹

हिंदी शायरी ️️

22 Sep, 05:03


इजहारे इश्क करू, या पूछ लूं तबीयत उनकी,,
ऐ दिल, कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का.

हिंदी शायरी ️️

22 Sep, 05:03


हम तो कब से नशे में डूब जाने को तैयार हैं,
इंतज़ार तो सिर्फ आपकी मुलाकात का है,

हिंदी शायरी ️️

22 Sep, 05:03


कौन बताता है समंदर का रास्ता नदी को ,

जिसे मंजिल का जुनून है वो मशवरा नही लेते ..!!✍🏻

हिंदी शायरी ️️

20 Sep, 04:24


सिर्फ मेरे चाहने से,
मोहब्बत कहां पूरी होगी.....
मेरी खातिर थोड़ा ही सही,
बेचैन तो तुझे भी होना पड़ेगा.....!!

हिंदी शायरी ️️

20 Sep, 04:21


💘सुनो दोस्त
💞यूं ही नही...इतना चाहते हम तुम्हे....!!
💞मेरा एक हिस्सा है जो....!!
💞सिर्फ़ तुझ मे बसता है...!!

हिंदी शायरी ️️

20 Sep, 04:20


कभी महसूस कीजिए तपिश लफ्ज़ों की जनाब..

लिखते नहीं हम दर्द फकत वाह, वाह, के वास्ते.🌹

हिंदी शायरी ️️

20 Sep, 04:20


_ मायूस होना एक गुनाह होता है मिलता वही है
___ जो किस्मत में लिखा होता है हर चीज मिले
__ हमें ये जरूरी तो नहीं कुछ चीजों के इंतजार
______ में भी मजा होता है......!!!

हिंदी शायरी ️️

20 Sep, 04:20


☘️रिटर्न तिकीट फिक्स हैं सबका,
कॅन्सल कोई नहीं करावा सकता, इसलिये
यात्रा का पुरा आनंद लिया किजीये. 💞🌾

1,941

subscribers

3,426

photos

10

videos