🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀 @hindi_shayari_hub_love_sad_funny Channel on Telegram

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

@hindi_shayari_hub_love_sad_funny


तुम कब सही थे, उसे कोई याद नहीं रखता,
पर तुम कब गलत थे, उसे कोई नहीं भूलता !!

https://t.me/+GHZz4Zm9J78yODc1

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀 (Hindi)

अगर आप एक शायरी के शौकीन हैं और हिंदी में प्यार, दुख और मज़ाक के कुछ अद्भुत शब्दों का आनंद लेना चाहते हैं, तो '🦋 हिंदी शायरी हब 🥀' आपके लिए सही स्थान है। यह टेलीग्राम चैनल आपको विभिन्न प्रकार की शायरी, प्रेम कविताएं और मजेदार हास्य वार्ताओं से भरपूर करेगा।nn'हिंदी शायरी हब' में आपको हर मूड और स्थिति के लिए उपयुक्त शेर, दोहे और ग़ज़ल मिलेंगे। यहाँ आप अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों का चयन कर सकेंगे।nnइस चैनल को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अब शुरू करें एक नए और मनोरंजन से भरा शायरी का सफर।nnhttps://t.me/+GHZz4Zm9J78yODc1

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 14:55


दोस्ती अग़र हैं तों ईतना ज़रूर याद रहें...

ताल्लुक़ रहें ना रहें मग़र राज़ हमेशां राज़ हीं रहें !

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 14:52


इस इश्क़ की किताब में बस दो ही सबक याद हुए.

कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए.

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 09:49


कहते हैं मोहब्बत बहुत बुरी चीज है, बर्बाद कर देती है... हा हा हा..

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


तो नफरत कौन सा बैंक मैनेजर बना देती है..!!

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 09:29


दोस्तों मुझे एक बात जाननी थी...

अगर किसी का बंदा फूट जाए तो... उसे

_Fevi kwik_

चिपका सकते हैं क्या..??

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 09:24


जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ

पढ़े लिखे लोग भी पढ़ना नही जानते

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 09:10


कोई Dost कभी पुराना नहीं होता....

कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता... Dosti में दुरी आती रहती है पर

दुरी का मतलब भूलाना नहीं होता...❤️💖

#Anshu

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 05:19


"तीतर के आगे तीतर" "तीतर के पीछे तीतर"



+

Happy New Year मेरे कुंवारे Mitar..!!

HAPPY NEW YEAR

# Naughty_girl

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 02:01


*Every cheer, every tear! 🇮🇳*

2024 was unforgettable, but 2025 is all about new dreams, new challenges, and pushing limits! 🤩🔥🙌🏻



सभी ग्रुपवासी और उनके समस्त परिवार को नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें... ❤️❤️

H A P P Y
N E W
Y E A R

🥳🥳🥳🥳🤩🤩🤩🤩🤩🥳

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Jan, 01:47


♥️🌤🫧

*🌿"नया🥰 सवेरा नयी किरण के साथ*
*नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान 😍के साथ,*

*आपको 🥳नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें*
*ढेर सारी 🤩दुआओं के साथ.....🌤😍*

🩵🍂🥰🍂🎄💝🥰🍀🎄🍀🍂🍀🍂🩵

◄⏤͟͟͞🦋⃝⃪♥️𝐇꯭͓𝝰᪱𝗽꯭᪰𝗽᪰𝘆꯭᪱🤍᪳𝆺꯭𝅥͓🍫
𝅥‌꯭꯭𝆬Ɲ𝐄𝐖🍫 𝐘𝐄𝐀𝐑꯭𝅥̅‌꯭꯭𝅥𝆬‌꯭꯭𝅥𝆬‌꯭꯭𝅥𝆬‌꯭꯭𝆬 2025 💝
🩷𝐀𝐋𝐋 𝐎𝐅 𝐘𝐎𝐔 🌹

*🍂🍃राधे ♥️᪵᪳❥ राधे🍂🍃*

❤️🪔🌚

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

31 Dec, 19:32


नुक़्स इतने न निकालें जनाब लोगों में,

कुछ तो अच्छा भी होगा खराब लोगों में !!

🌹💗🌹💗

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

31 Dec, 13:11


कैसे थामा होगा तुमने हाथ उसका

तेरी हथेली को भी तो आदत थी मेरी

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

31 Dec, 12:27


𝄗⃝🕉...... 🪔

*🍂🍀आज 2024 का आखिरी दिन है !*

*नए साल में अगर आप खुद को एक कामयाब इंसान के रूप में देखना चाहते हो तो इन सब बातों पे जरूर ध्यान दे*

*🪔 आपने जो भी गलती की है इस साल में कोशिश करे कि उनको दुबारा अगले साल में न करे*

*🪔 इस साल आपने जो भी अच्छे काम किए है उनको अगले साल भी जारी रखे*

*🪔 उन सभी इंसान से दूर रहे जो आपके कामयाबी के बीच में आ सकते है*

*और अंतिम बात साल आते रहेंगे जाते रहेंगे लेकिन जब तक आप खुद में बदलाव नहीं लाते आप कभी भी कामयाब नहीं हो सकते ❤️*

*By 🌝 Aaru ❤️*


*.......राधे ♥️᪵᪳❥ राधे......*

♥️🔒🦋

#Princess_aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

31 Dec, 12:25


Last Chapter of December

सारे मतलबी रिश्तों का स्वाहा!


#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

31 Dec, 00:59


My dear handsome brother words cannot describe how happy I am for twinning with u all the time.. How crazy I feel when I annoy you. Thanks for baring me. Keep loving... And.... A very Happy Birthday to the luckiest brother to have the best sister in the world... Yours, Lil sissy.

#Princess_Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

30 Dec, 15:27


तू मुझको जिंदगी में कभी छोड़ कर मत जाना...😊 🥀

ऐ दोस्त......!! 🫂

तेरी friendship मेरे लिए दुनियां से अलग हैं...💞 💗

Share with most expensive friend 🫶💛😍

Most Welcome Anshu 🫶🥀🫶🥰

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

30 Dec, 15:18


💔 𝆺꯭𝅥⎯꯭ͯ⟶⋆

लोग कहते हैं। रात गई बात गई ।

यहाँ रात होते ही सारी बातें याद आती है।

❤️‍🩹᪳𝆺꯭𝅥⎯꯭ͯ⟶⋆

🙂💔

*•┈┈••✦✿✦••✦✿✦••┈┈•*

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

30 Dec, 14:46


साल कैसा था ये भी एक सवाल निकला ,

हाल ना पुछो पिछले से भी ज्यादा खराब निकला!

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

30 Dec, 13:20


जरुरी nahi हर ladki हँसी

to फॅसी ...

हो sakta है tumhara थोबड़ा dekh कर

हँसी nikal गई ho...😝

😁😂😂

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

30 Dec, 13:17


बड़ी सफ़ाई से क़त्ल कर गए वो मेरे यकीन का

न खंज़र मिला, न लाश, न खून, न सबूत ...!

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

07 Dec, 14:13


मोहब्बत के बाद मोहब्बत  मुमकिन तो है लेकिन किसी को टूट कर चाहना एक ही बार हो सकता हैं

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

07 Dec, 10:28


ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,

हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

07 Dec, 06:06


एक बात हमेशा याद रखना,,,
कोई आपको IGNORE करे तो दोबारा उसे DISTURB मत करना...

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

07 Dec, 05:44


पता नही मुझे प्यार कैसे हॊगा


मुझे तॊ रोमांटिक बातॊ से ही
हँसी आने लगती है.....😜🙈😂

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

07 Dec, 03:59


Sister tz rub

THERE IS NO BETTER FRIEND THAN A SISTER AND THERE IS NO BETTER SISTER THAN YOU !!

Love

I LOVE YOU SISTER YOU ARE SIMPLY AMAZING AND I JUST COULDN'T IMAGINE MY LIFE WITHOUT YOU!

Many Many happy returns of day happy birthday Anshika Didu 🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳


#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

07 Dec, 03:06


ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः 🙏

🙏🌹 जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Dec, 06:12


कहीं आंसु कही लहू तो कही दिखावटी पानी हैं..;
हर शख्स के अंदर एक अंजान सी कहानी हैं..!!


#Princess 🥀

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Dec, 04:10


।।हरि बोल।।

सांवरे..
कण कण में तू बसे, हर कण में तेरी आस
हर कण में मैंने ढूंढ़ा तुमको, और तुम थे मेरे पास

🙏🌹 जय श्री राधेश्याम 🌹🙏
         🙏 शुभ प्रभात 🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Dec, 03:43


श्री राधा जी के नाम में कान्हा का संसार है, सीमाओं और बंधनों से परे ही होता सच्चा प्यार है। कान्हा के प्राणों में है केवल राधा, राधा का जीवन ही घनश्याम हैं। 🦚 🥰

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

05 Dec, 03:44


1:-थोड़ी सर्दी ज़रा सा नज़ला है
शायरी का मिज़ाज पतला है

2:-अब की सर्दी में कहाँ है वो अलाव सीना
अब की सर्दी में मुझे ख़ुद को जलाना होगा

3:-यादों की शाल ओढ़ के आवारा-गर्दियाँ
काटी हैं हम ने यूँ भी दिसम्बर की सर्दियाँ

4:-ये नसीम ठंडी ठंडी ये हवा के सर्द झोंके
तुझे दे रहे हैं लोरी मिरे ग़म-गुसार सो जा

5:-कुछ नाच और रंग की धूमें हों ऐश में हम मतवाले हों
प्याले पर प्याला चलता हो तब देख बहारें जाड़े की

6:-ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे
जो हो परदेश में वो किससे रजाई मांगे

#December

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

05 Dec, 03:22


✍️✍️

गर करना है प्रेम का फूल अर्पित तो,
श्री कृष्ण के चरणों में कीजिए..!!


क्योंकि..,😊


श्री कृष्ण तो जरुरत पड़ने पर सारथी बनते हैं,
और दुनियां वाले तो स्वार्थी हैं........!!

 
    जय श्री कृष्ण,😊
    जय जय श्री राधे...🙏🙏❤️


#Princess ✍️❤️🤗

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

05 Dec, 01:55


शिव की तो पूरी दुनिया है,

मेरी दुनिया तो बस शिव ही हैं....❤️🌺💫

जय शिव शंभू......🥰
हर हर महादेव 🕉️📿
सुप्रभात.........🌺

                       

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

04 Dec, 16:49


Tuta hua phool Khushbu de jaata hai,😊

Bita hua pal Gehri yaadein de jaata hai,🥰

Har shaks ka Apna andaaz hota hai,❣️

Koi zindagi mein pyaar Toh koi pyaar mein zindagi de jaata hai🤩❣️.

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

04 Dec, 16:38


तुमहारी तस्वीर है वरना मैं तुम्हारा चेहरा तक भूल चुकी हूं
क्या तुम्हे मेरी इक झलक भी याद है

मेरे ज़ेहन में अब बस तुम्हारी कुछ बातें है
क्या तुम्हे मेरी कही एक बात तक याद है

तुम जो इतना वक्त लगा रहे हो हिज्र के हा ना करने में
क्या तुम्हे पता है तुम पहले हि जा चुके हो


#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

04 Dec, 14:59


चर्चाएं हो रही थी की शादी में
व्यवस्था ठीक नहीं है...


उधर एक बाप डायरी में लिख रहा
था किसका कितना उधार हैं...

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

04 Dec, 03:23


🦚 ㅤㅤㅤㅤ✮ㅤㅤㅤㅤ🦚

पूर्ण है श्रीकृष्ण,परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है कृष्ण अनंत है श्री‌राधे 💐❤️‍🩹

  🌸"जय श्री कृष्ण....!! — ༢།धे ༢།धे >𝟑❤️"

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

04 Dec, 02:31


राधे राधे जी 🙏

जैसे डूबते को मिलता है तिनके का सहारा,
मुझे दुख में मेरे कान्हा मिल जाते हैं

🙏🌹 जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏
🙏 शुभ प्रभात 🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Dec, 15:42


प्यार और संस्कार

थोड़े पुराने खयालात के ही हो

तो अच्छा है...🫶🍁

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Dec, 15:26


𝐒𝐮𝐤𝐡 𝐦𝐚𝐢𝐧 सौ 𝐦𝐢𝐥𝐞 , 𝐝𝐮𝐤𝐡 𝐦𝐚𝐢𝐧 𝐦𝐢𝐥𝐞 𝐧𝐚 𝐞𝐤....😌

𝐒𝐚𝐭𝐭𝐡 कष्ट 𝐦𝐚𝐢𝐧 𝐣𝐨 𝐫𝐚𝐡𝐞 , मित्र 𝐰𝐚𝐡𝐢 𝐡𝐚𝐢 𝐧𝐞𝐤....💕

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Dec, 14:58


कहने को तो बहुत सी बातें है 🙂
लेकिन अब चुप रहने में सुकून है 🖤😏🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Dec, 11:04


एक ये डर कि कोई ज़ख़्म ना देख ले मेरे...!!

एक ये ख़्वाहिश की कोई देखने वाला होता...!!

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Dec, 10:51


Unko to fursat hi ni milti ki palat kar dekhe

Unko to fursat hi ni milti ki palat kar dekhe
Hum hi deewane hain jo unke deewane bne ghumte hain 🫠🫠

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Dec, 03:22


।।हरि बोल।।

सुबह को बोलो,
शाम को बोलो,
बोलो राधे श्याम..!
हर पल तेरे,
काम आयेंगे,
मनमोहन घनश्याम..!!

🙏🌹 जय श्री राधेश्याम 🌹🙏
         🙏 शुभ प्रभात 🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Dec, 04:55


1Dec विश्व एड्स दिवस
इस वर्ष, 2024, विश्व एड्स दिवस की थीम है 👉"सही रास्ते पर चलें"🎯❤️

@Kohinoor_144

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Dec, 04:53


लड़कियों को शिक्षित ही नहीं संस्कारी भी बनाइये क्यों कि

आज तक किसी कुँवारे लड़के के माँ बाप वृद्धाश्रम नहीं गए



#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Dec, 04:44


Lekar Namak Hath mein, Zakhm sukhana chahta tha<<<<👀💀
Pagal Tha wo shaks, Bewafa se Wafa chahta tha ^_^😞🦋

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

01 Dec, 03:40


श्री कृष्ण के स्मरण से शुरू होती है💫💕

मेरे दिन की शुरुआत,,,,🥰
फिर मैं कैसे कह सकती हूं,,😍
कि मेरा कोई दिन खराब है।♥️♥️

🦚!!:जय श्री कृष्ण:!!🦚
     🙏!!:राधे राधे:!!🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

29 Nov, 16:19


यह नवम्बर कितना शांत है..!!
ना हवाओ का शोर..!!
न गूँजे बादल..!!
बेनी बेनी इस धूप को देखो..!!.
बीते हुए दिन..!!
लंबी रातें..!!
गहराई से सोचो..!!
अनकही बातें..!!
खामोशी में छिपी बातें..!!
अजीब तरह से गुजर रहा है ये नवम्बर

#नवंबर ❤️🌻

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

28 Nov, 17:40


एक बात तो सच है Busy रहने से ,

इंसान के आधे दुख ख़त्म हो जाते हैं...❤️🌻

#tukpun

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

28 Nov, 17:38


"सुनो... तुम क़रीब आकर ज़रा कस के थाम लो हथेली को मेरी ।
कि- अच्छा लगेगा मेरी लकीरों को, तुम्हारी लकीरों से मिलना ।।"

#tukpun

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

27 Nov, 18:05


2 रुपए के लोग,

98 रुपए के नखरे..!!

#tukpun

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

27 Nov, 16:40


ऐ वक्त अभी तुझसे कई हिसाब बाकी है।
कुछ जरुरत तो, कुछ ख्वाब बाकी है।।

चुन‌ चुनकर हिसाब लेना सीखा है तुझसे,
तेरा ही दिया हुआ अंदर तूफान बाकी है।।


#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

24 Nov, 02:59


राधे राधे 🙏

नहीं कुछ भी होता जहाँ में,
मुझे मेरा सांवरा वहाँ भी मिलता हैं

🙏🌹 जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏
          🙏 शुभ प्रभात 🙏

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 10:50


थे धूप से परेशान अब तकलीफ है ठंड से..

साहब,शिकायतें बेसुमार हैं इंसान की आदत में!!

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 08:49


माना प्रेम का.,
कोई प्रमाण नहीं होता....!!
पर नजर ना आये प्रेम.,
इतना भी अदृश्य नहीं होता.....!!
~Aaru🖤

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 07:47


इश्क़ का तो ऐसा हिसाब है कि...

बंद हो चुका नंबर भी डिलीट करने को दिल नहीं करता...!!!
🔥🔥🔥

89☆♡☆♡☆♡☆64❤️🤗

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 03:41


❝कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,

कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।❜❜
  
#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 03:18


किरदार अपने अपने हिस्से का....
दोनों निभा रहे थे........
हम उग रहे थे...
हर बार.....
वो हर बार हमे दफना रहे थे...

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 01:25


सफर दोस्ती 🫂का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे, ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह🤗, चाहे हर रिश्ता बदलता रहे.....❤️!!
@Aarusavi(❤️u 🤗)
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

23 Nov, 01:20


""एक तेरे एतबार का एतबार था मुझे,
इसलिए तो तुझसे सरोकार था मुझे,,

एक दौर था ज़ब मिलते थे खुलुश से,
कभी तुझ पर भी इख़्तियार था मुझे...""

🖤🖤

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 23:39


𝐆𝐎𝐎𝐃 𝐌𝐎𝐑𝐍𝐈𝐍𝐆

𝐇𝐀𝐕𝐄 𝐀 𝐍𝐈𝐂𝐄 𝐃𝐀𝐘 𝐀𝐇𝐄𝐀𝐃...
💓🌸

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 17:06


तेरी जैसी ढूंढो मुझे मिलती नहीं है
घड़ी वक्त की तेरे बिना हिलती नहीं है

यह सारी लुटा दी मुझपे खुद को
बस तेरे आगे मेरी चलती नहीं है
I MISS YOU SAVI 😔😔😔

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 16:57


✍️✍️

अच्छे, बुरे की परख नहीं मुझे,
जो हस के बातें कर ले वही अपना सा लगे मुझे...!!

🙂🙂

#Princess 🙂🙂

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 16:40




कभी कभी हमरा मोबाईल भी हमारी ही नहीं सुनता है और अनावश्यक काम करने लगता है..!!

उसे ही टेक्निकल भाषा में हैंग मरना कहते हैं...!!

🤣🤣😂😂🙈🙈😝😝😜😜😄😄

#Anup_Bhatt ❤️🤍🖤

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 16:27


ᴋʜᴏɴᴇ ᴡᴀʟᴏɴ ɴᴇ ᴋʜᴏ ᴅɪʏᴀ ᴍᴜᴊʜᴇ
ᴀʙ ᴊᴏ ᴍᴜᴊʜᴇ ᴘᴀʏᴇɢᴀ ᴡᴏ ᴀᴘɴɪ ᴋɪsᴍᴀᴛ ᴘᴇ ɴᴀᴀᴢ ᴋᴀʀᴇɢᴀ❤️🥀



#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 16:05


ᴋɪs ʜᴀᴋ sᴇ ᴍᴀᴀɴɢᴜ ᴀᴘɴᴇ
ʜɪssᴇ ᴋᴀ ᴡᴀǫᴛ ᴀᴀᴘsᴇ 🙁

ᴋʏᴏᴋɪ ɴᴀ ᴀᴀᴘ ᴍᴇʀᴇ ᴀᴜʀ
ɴᴀ ʜɪ ᴡᴀǫᴛ ᴍᴇʀᴀ 🙁


..#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 15:49


लहज़े में बतमीजी और
चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं..🔥

जिनके खुद के खाते खराब हैं
वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं...👀


#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 15:25


Kisi ke mithe bol hain , aur kisi ke niyat me jhol hai.....;


Ye duniya gol hain yahan sabke double roll hain 🙂👀🥀


#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 14:48


[♥️]यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,[♥️]🍃
[♥️]ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,[♥️]🍃

[♥️]जलाकर हसरत की राह पर चिराग,[♥️]🍃
[♥️]हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।[♥️]🍃

┌┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┐
  🍃♥️@II_Hye_Aarusavi_II♥️🍃
└┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┘

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 12:37


𝙅𝙖𝙗 𝙧𝙞𝙨𝙝𝙩𝙖 𝙉𝙖𝙮𝙖 𝙝𝙤𝙩𝙖 𝙝𝙖𝙞, 𝙇𝙤𝙜 𝙗𝙖𝙖𝙩 𝙠𝙖𝙧𝙣𝙚 𝙠𝙖 𝘽𝙖𝙝𝙖𝙣𝙖 𝙙𝙝𝙪𝙣𝙙𝙝𝙩𝙚 𝙝𝙖𝙞. 𝘼𝙪𝙧 𝙬𝙤𝙝𝙞 𝙧𝙞𝙨𝙝𝙩𝙖 𝙟𝙖𝙗 𝙋𝙪𝙧𝙖𝙖𝙣𝙖 𝙝𝙤 𝙟𝙖𝙖𝙩𝙖 𝙝𝙖𝙞, 𝙏𝙤𝙝 𝙡𝙤𝙜 𝙙𝙪𝙧 𝙟𝙖𝙖𝙣𝙚 𝙠𝙖 𝘽𝙖𝙝𝙖𝙣𝙖 𝙙𝙝𝙪𝙣𝙙𝙝𝙩𝙚 𝙝𝙖𝙞.


I MISS YOU SO MUCH YAAR

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 12:19


मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं,

तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ...!


#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

22 Nov, 11:20


गुम है किसी के प्यार मे
💖दिल सुबह शाम 😍😘

पर क्यूं बताऊँ आपको
मै उसका नाम 😂😜 hm

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

20 Nov, 01:10


में अगर बुलाउंगी तो तुम साथ आओगे
मेरा प्यार भुला तो ना जाओगे

में तेरी हर एक बात मानूंगी यार
इससे ज्यादा क्या मुझे संभाल पाओगे

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

20 Nov, 00:50


🫧🕊♥️🌿

♥️🌿 __निकले हैं वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने ♥️🍃

♥️🌿__क़िरदार जिनके ख़ुद मरम्मत मांग रहे हैं..😁♥️🍃

🌿 .......राधे ♥️᪵᪳❥ राधे......🌿

┌┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┐
  🍃♥️ @II_Hye_Aarusavi_II ♥️ 🍃
└┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┘

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

20 Nov, 00:31


नाकामयाबी का दर्द
महसूस करना भी जरूरी है।
जो पसंद है उसमें समय लगाएं।
अपने हुनर का बेहतर उपयोग करें।
हो सकता है अगला अवसर वहां मिले
जहां का आपने सोचा ही ना हो।
Good morning everyone


#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

19 Nov, 18:09


तुम आओ तो कभी-
रात के किसी कोने में चाँद का बल्ब जला कर
कोई अधूरी बात करेंगे

आँखों में एक-दूजे की फिर बसर
अपनी पूरी रात करेंगे।
___

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

19 Nov, 17:08


Zamane ka itna fashion dekha

Pr wo ek simple suit me aai or keher

dhaa gi ❤️

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

19 Nov, 03:04


🫧💨......♥️


*कंधे पर बैग आज भी है ,*
*बस फर्क इतना है कि*


*पहले किताबें लेकर घूमता था*
*और आज जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूँ ।✍️ 🪔*

*.......राधे ♥️᪵᪳❥ राधे.....*.

♥️🔒🦋
─────⊱•••••◈••◈••◈•••••⊰────

#Anup_Bhatt.

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

19 Nov, 00:32


बात करते रहा करो दोस्तों वरना

कल को अगर Celebrity बन गई तो 🤭


किसी को Autograph 😎 नहीं दूंगी......

🤪🤪💃🏻

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

19 Nov, 00:20


तेरे *इश्क में जहर खाकर जान तो मैं भी दे दूँ लेकिन -'- *
.
.
.
.
.
.
.
.
घर *की भी सोचनी पडती* है
.
मेरे सिवा भैंस किसी को दुध नहीं देती 
😝😜😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁🤣🤣

#Anup_Bhatt. #Riya_bhabhi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 23:53


तू जिसकी तरफ उठाकर,सर कर रही है

ज़ालिम के दिल में अपना,घर कर रही है

महफूज़ है क़ातिल के, दिल में अब तक

मेरी दुआ है जो तुम पर,असर कर रही है

तेरी बद्दुआ ने छीन लिया, मेरा सब कुछ

बता बेकदर तू किसकी,कदर कर रही हैं



#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 17:54


मैं वो जिद्दी लड़की हूं जो अपने जिद्द पर आ जाए तो,

अपनी मनपसंद चीज को भी खोने से नहीं डरती!!

#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 17:14


ᴛᴜᴍ ᴊᴏ ᴘᴜᴄʜᴏ ᴀʜᴍɪʏᴀᴛ ᴍᴜᴊʜᴇ sᴇ...🫶

ᴇᴋ ᴛᴜᴍsᴇ ʙᴀᴀᴛ ɴᴀ ᴋʀɴᴇ sᴇ ᴍᴇʀɪ ᴘᴜʀɪ ᴅᴜɴɪʏᴀ ᴜᴅᴀs ʟᴀɢᴛɪ ʜᴀɪ...❣️


#Princess

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 15:00


मेरी ज़िन्दगी का सबसे 
ख़ूबसूरत ख़्याल हो तुम,

इश्क़ और इबादत दोनो में
बेमिसाल हो तुम......!!!!

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 14:06


[♥️]ये उम्र बढ़ने के बजाय घट जाती तो
क्या बात थी...♥️✨️🌿


[♥️]ज़िंदगी मां की गोद में कट जाती तो
क्या बात थी..?♥️✨️🌿


┌┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┐
  🍃♥️@II_Hye_Aarusavi_II♥️🍃
└┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┘

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 12:11


𝐯𝐨 𝐦𝐚𝐡𝐚𝐳 𝐤𝐚𝐚𝐦 𝐤𝐞 𝐯𝐚𝐪𝐭 𝐡𝐞𝐞 𝐦𝐮𝐣𝐡𝐞 𝐲𝐚𝐚𝐝 𝐤𝐚𝐫𝐚𝐭𝐚 𝐡𝐚𝐢 ,
𝐦𝐚𝐚𝐥𝐨𝐨𝐦 𝐡𝐚𝐢 𝐮𝐬𝐞 𝐛𝐡𝐞𝐞 𝐦𝐚𝐢𝐧 𝐛𝐚𝐝𝐞 𝐤𝐚𝐚𝐦 𝐤𝐚 𝐚𝐚𝐝𝐚𝐦𝐞𝐞 𝐡𝐨𝐨𝐧

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 08:05


🫧💨......♥️

*जिसे बुरा लग जाएं वो मित्र नहीं और जिसे*

*बुरा ना लगे उसके जैसा कोई मित्र नहीं.!✍️ 🪔*

*.......राधे ♥️᪵᪳❥ राधे......*

♥️🔒🦋
─────⊱•••••◈••◈••◈•••••⊰────

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 03:28


एक पल में जिंदगी जीनी है

मुझे तुम्हारी झूठी चाय पीनी है...🥰

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 02:50


महबूब चाय सा बनाओ,
जिसकी आदत नहीं तलब लगे।

Morning all❤️

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 02:40


𝚄𝚕𝚏𝚊𝚝 𝙱𝚊𝚍𝚊𝚕 𝙶𝚊𝚢𝚒, 𝙺𝚊𝚋𝚑𝚒 𝙽𝚒𝚢𝚊𝚝 𝙱𝚊𝚍𝚊𝚕 𝙶𝚊𝚢𝚒.🎚

𝙺𝚑𝚞𝚍𝚐𝚊𝚛𝚣 𝙹𝚊𝚋 𝙷𝚞𝚠𝚎, 𝚃𝚘𝚑 𝙵𝚒𝚛 𝚂𝚎𝚎𝚛𝚊𝚝 𝙱𝚊𝚍𝚊𝚕 𝙶𝚊𝚢𝚒.🎚

𝙰𝚙𝚗𝚊 𝙺𝚊𝚜𝚘𝚘𝚛, 𝙳𝚞𝚜𝚛𝚘𝚗 𝙺𝚎 𝚂𝚊𝚛 𝙿𝚎 𝙳𝚊𝚊𝚕 𝙺𝚊𝚛 🎚

𝙺𝚞𝚌𝚑 𝙻𝚘𝚐 𝚂𝚘𝚌𝚑𝚝𝚎 𝙷𝚊𝚒, 𝙷𝚊𝚚𝚒𝚚𝚊𝚝 𝙱𝚊𝚍𝚊𝚕 𝙶𝚊𝚢𝚒.🎚



#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

18 Nov, 02:28


~*𐏓꯭«꯭︥🝛꯭🖤⃪⃪꯭꯭𝚫꯭मै 🖤नहीं ⭐️➡️जनती
🦋☝️इस🍁🍃 दुनिया🌍🙌 में ❤️🙈कब
🌚😘 तक🥀🙂 हूँ ☝️💕लेकिन 🤤🍁
जब 📬💖तक🐱💢 हूँ 💕💫सिर्फ❤️🙈
🥀😘आपका 🫵🌚हूँ 💕❜꯭⎯꯭͓̽♡꯭〬𓆪꯭*~

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

17 Nov, 18:17


𝐑𝐢𝐬𝐡𝐭𝐞 𝐀𝐠𝐚𝐫 𝐃𝐢𝐥 𝐌𝐞 𝐇𝐨 𝐓𝐨𝐡 𝐓𝐨𝐝𝐧𝐞 𝐒𝐞 𝐁𝐡𝐢 𝐍𝐚𝐡𝐢 𝐓𝐨𝐨𝐭'𝐭𝐞.🖤

𝐀𝐮𝐫 🖤

𝐑𝐢𝐬𝐡𝐭𝐞 𝐀𝐠𝐚𝐫 𝐃𝐢𝐦𝐚𝐚𝐠 𝐌𝐞 𝐇𝐨 𝐓𝐨𝐡 𝐉𝐨𝐝𝐧𝐞 𝐒𝐞 𝐁𝐡𝐢 𝐍𝐚𝐡𝐢 𝐉𝐮𝐝𝐭𝐞. 🖤

💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 16:48


जितना वक़्त मैंने #Facebook और #Instagram पर बर्बाद किया है ,,
.
.
उतना वक़्त #जादू_टोना सीखती तो आज #____ज़ालिम मेरे क़ाबू में होता ।🤦🏻‍♀️😂

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 13:56


⎯꯭‌❝꯭⎯꯭‌꥓꯭𝆬𓆩〭〬ꭗ꯭‌꯭🦋𓆪꯭𝆺꯭𝅥ꭗ꯭‌⎯꯭‌💙𓂃 ָ

लड़की  - मेरे पास दिमाग तो बहुत है, पर में Use नहीं करती....
😂🤣


लड़का - क्यों

लड़की - हमेशा ख़त्म होने का डर रहता है 😊
संभाल के रखना पड़ता है.😂😂


😜😜😜🙉😝🙊😅🤣🙃😁


                  पूछना ये था कि

        ये जो प्यार में नींद चुराते हैं.. 🧐



                                 


     वो चुराई हुई नींद को करते क्या हैं.. 🤔




°❥‌‌⸙゚°🖤° 🙈☆°•____


⸙ꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋꠋ🥀🦋🖤 🦋⁣࿐

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 13:42


"कभी तुम भी लिखा करो.
दो शब्द हमारे लिए भी..

"हमे सिर्फ़ लिखना नहीं
पढ़ना भी अच्छा लगता है ..!!
__
💔🔥😔

#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 09:49


❤️🖤

खोती हुईं चीज़ अक्सर खूबसूरत लगती है
अपने हो या सपने

💜❤️

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 08:55


👉🏻🙄 एक मै ही
                बेरोजगार हूं जनाब ___😛

😍 मेरे सारे दोस्त
         इनबॉक्स मै किसी ना किसी के बाबू बन गए _🙄

🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙊🙊🙊

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 04:26


🌚 🌝

गुस्सा आने पर चिल्लाने के
लिए ताकत नहीं लगती,

गुस्सा आने पर शांत बैठने
में ताकत ज़रूर लगती है ✍️ 🪔

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

10 Nov, 03:50


जिन्हे खामोशी से सुन लेते है
सब्र का हम इम्तेहान देते है

समझते नही वो मोहब्बत हमारी
के हम भी उन पर जान देते है

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 17:58


*मैने कभी बेहतर की तलाश नहीं की,*

*जो*

*मिला उसी को बेहतरिन बना लिया !*

👻🙃🙊😁😂

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 16:05


सिंगल-विंगल तो बस कहने की बात है



छोटा मोटा सीन तो सबका चाल रहा है🤭


👻👻😝😝😂😂🙃

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 15:01


शादियां तो दूसरों की ही अच्छी लगती हैं..😍

खुद की शादी की बारी आए तो घर छोड़ कर भागने का दिल करता हैं..!!🥹🫣😂

मुझे सजन के घर नहीं जाना हैं..🥹🫣😂🤣

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 12:20


बदल जाती हैं ज़िन्दगी की सचाई उस वक़्त

जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता..!!

#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 12:05


•||•●┼┼──🦋💜 ⃝⃪⃕🥀🦋‌‌🌿─‌⃛‌‌⃝🖤🍃🥹.

⤹ ⃪꯭𝗦𝞄꯭𝐍꯭𝝾ﮩ٨꯭᪵ــ꯭꯭꯭꯭𝐍꯭𝝰𝝰꯭ ⃪🤭᪳᪳‌

══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
       तेरे मिलने की आस न होती
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती

मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।
══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

  
🦋.............📚..............🖊️

══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

⋆°🍃☆┼┼‌🐬🍒🦚‌‌☆⬤᭄ᯓ♜

╰━━━━━•⊰᯽⊱•━━━━━❥


#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 11:47


•||•●┼┼──🦋💜 ⃝⃪⃕🥀🦋‌‌🌿─‌⃛‌‌⃝🖤🍃🥹.

⤹ ⃪꯭𝗦𝞄꯭𝐍꯭𝝾ﮩ٨꯭᪵ــ꯭꯭꯭꯭𝐍꯭𝝰𝝰꯭ ⃪🤭᪳᪳‌


══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
➛  

          पूछना यह था कि सब लोग एक दूसरे को दिल 💓कैसे दे देते हैं
    
ऑपरेशन🤷‍♀🫣🤔 करना पड़ता है या ऐसे ही ।।।
            🤪😀😊😀

══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

           🦋..........📚🖌

⋆°🍃☆┼┼‌🐬🍒🦚‌‌☆⬤᭄ᯓ♜

╰━━━━━•⊰᯽⊱•━━━━━❥


#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

09 Nov, 03:39


मेरे जिगर के छल्लो के लिए 2 लाइन 👉👉

रास्ते बदल जाने से Dosti खत्म नहीं होती मेरे Dost..!!

हम कल भी Dost थे आज भी Dost है और हमेशा Dost रहेंगे...!!

💞💞💞💞💞💞💞

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 18:36


सुनो ...
हमारे घर मे रात को good night नही बोलते ...

आग लगा दे इस फोन को ...ओर सो जा ...
😂🤣😂😜🫣

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 16:34


कुछ लोग जुगनू
की तरह होते है,
बेवजह जलते ही
रहते है !!
😂😂😂😂😂😂

#Aarusavi #Haters

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 13:34


हक वही दिखाना चाहिए

जहां हमारे शब्दों और हमारी भावनाओं की

कद्र हो.


#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 12:10


*पहले मैं बहुत खुश रहा करता था।।😁🥰🥰*

*फिर क्या हुआ पता है 🤔*

*फिर मुझे Love 😘 हो गया ,*
*और लाइफ झंड हो गई 💁‍♂️🙆‍♂️🤦‍♂️🤣🤣🤣🤣🤣🤣*

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 12:06


.

तुम यूं साथ बैठो मुझे सुकून मिलता है।

तुम्हारी ख़ामोशी इतना बातें करती है,
जितना तू कह नहीं सकती 🤭🥰...

तुम यूं मेरी ख़ामोशी को पढ़ो , मैं
तुम्हारी ख़ामोशी को पढ़ू सुकून मिलता है 🥰

बस चुप- चाप तेरे पास ही बैठी रहूं...
ये दिल करता है❤️😌🙂

ये महज़ lines नहीं...!
मेरे जज़्बात हैं...।🙂😛


#Arusavi 🤗🥰😘
#frienfshipgoals

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 10:48


🌚 🌝

आपके पास सीमित समय है
इसलिए दूसरों के जैसा बनने में

अपना कीमती समय व्यर्थ न करें 🪔

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 10:43


<<~° 🤌🫂🖇️°~>>

_~*किसी🥺 की🎚️ याद🫠🙌🏻 आये🤌 और🥹 हम👤 उसे*~_ ~_*🫵🏻 देख👀 भी🙃 ना⛓️ सके😓 ऐसा🌏🫴 NASIB*_~ _~*🔐 है🌹हमारे😊🔑*~_


#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 10:01


सुनो ...
उसने यू ही Block नहीं किया मुझे कभी कभी  उसकी पत्नी को भी..
Miss_Call मार देती थी मैं ....
🤣😂🤣🤣🤣🫣🙈
            

#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 08:07


~*✮᭄सुकून💎🎁🤔🥀___*~

~*#_❥︎👀ये 😍मोहब्बत 🌸🕊️है 💋🦚जनाब😉💯 कितनी🙌🏻🌐 भी 🔥🫥तकलीफ❤️💍 दे 🐻🌈*~~*मगर😘 सुकून 😘💕भी😘🍁 उसी☺️👩‍❤️‍👨 की🕊️😘 बाहों 🫂🙈में🪶💯 मिलता😍 है..! -*~ 🌹🌹🌹🌹❤️
  
        @Stayyy_Awayyy

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 06:43


एक पति
द्वारा अपनी
पत्नी के लिए
लिखी गई
खूबसूरत लाइन

🕺🏼❣️😄






🕺🏼❣️😄

नस_नस में हो तुम
बस ,बस में
नहीं हो तुम..✍🏻





_😛😅😂😂👻😝


#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 06:15


फलानी इजाज़त हो तो तुम्हारे चेहरे को जी भर के देख लूँ..
एक मुद्दत हो गयी है मेने चुड़ैल नहीं देखी😜


#tukpun

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 06:15


एक जगह लिखा था दुल्हन ही दहेज है!
दूसरी जगह लिखा था दहेज दानव है!!
तबसे कन्फ्यूज हूँ
सही कौन है ?🤔🤔😆😆

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 05:23


•||•●┼┼──🦋💜 ⃝⃪⃕🥀🦋‌‌🌿─‌⃛‌‌⃝🖤🍃🥹
.

मेरी #Id को नजर लग गई है किसी की 😣 😟

आप लोग  नींबू भेज दीजिए 🙄

मिर्ची  तो मेरे  पोस्ट से कुछ लोगो को लगती हैं🙄

उनसे ले लूंगी.... का समझे!!!😂😛


           🦋..........📚🖌

⋆°🍃☆┼┼‌🐬🍒🦚‌‌☆⬤᭄ᯓ♜

╰━━━━━•⊰᯽⊱•━━━━━❥

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 04:23


*💫💟दारु की दुकान और*🤓
*एडमीन की मुस्कान*🫠

*पुरुष को हमेंशा अपनी*
*तरफ खींचती है*🤭

*🍃💞💫❤️🙏🏻🥀🌹*


#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

08 Nov, 03:30


•||•●┼┼──🦋💜 ⃝⃪⃕🥀🦋‌‌🌿─‌⃛‌‌⃝🖤🍃🥹
.

⤹ ⃪꯭𝗦𝞄꯭𝐍꯭𝝾ﮩ٨꯭᪵ــ꯭꯭꯭꯭𝐍꯭𝝰𝝰꯭ ⃪🤭᪳᪳‌꯭𝆺꯭𝅥⎯꯭‌

कलियुगी प्रार्थना..🙏

4G ,5G शक्ति हमें देना DATA,😉
Cell का Signal कमजोर हो ना..😑

हम रहे Range में हर कदम पे,😐
भूल कर भी हम Offline हो ना..🤦‍♀️

😬😂😂



𝐆𝐨𝐨𝐝 𝐌𝐨𝐫𝐧𝐢𝐧𝐠☕️☕️ 𝐇𝐚𝐯𝐞 𝐀 𝐆𝐫𝐞𝐚𝐭 𝐃𝐚𝐲 🦋🦋𝐆𝐨𝐝 𝐁𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐘𝐨𝐮💜💜 𝐚𝐥𝐥 𝐃𝐞𝐚𝐫 𝐅𝐫𝐢𝐞𝐧𝐝'𝐬💃💃




           🦋..........📚🖌

⋆°🍃☆┼┼‌🐬🍒🦚‌‌☆⬤᭄ᯓ♜

╰━━━━━•⊰᯽⊱•━━━━━❥

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Nov, 06:32


मुझे घूमने का बहुत शौक था

ज़िंदगी ने ऐसा घुमाया की सारे शौक खत्म हो गये.!

#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Nov, 06:30


तु ग़लती से भी कंधा न देना मेरे जनाज़े को ए दोस्त,

कही फिर से ज़िंदा न हो जाऊँ तेरा सहारा देखकर..!!

🫠🫠🫠🫠🫠🫠🫠🫠

#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Nov, 06:11


मुझ जैसे हैंडसम को नक़ार रही हो तुम
सोचना बेग़म..बाद में बहुत पछताओगी

#Anup_Bhatt ❤️

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

06 Nov, 05:01


वो बोला 🗣️ मेरे दिल ❤️ में तुम्हारे लिए 🤷🏻‍♀️ कोई जगह 😏 नहीं




मैंने बोला 🗣️ दिमाग में 🧠 रख ले वो तो 🥱 खाली हैं तेरा 😏🤷🏻‍♀️🤪🤪💃🏻

#Aaru

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

04 Nov, 15:22


विचार चाहे कितने भी उत्तम ....

क्यों न हो वह सार्थक तभी.....

माना जाता है जब उनकी......

झलक व्यवहार में दिखती है ....!!!!

😊

#tukpun

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 10:57


𝙣𝙚𝙚𝙣𝙙 𝙢𝙚 𝙡𝙤𝙜 𝙙𝙚𝙠𝙝𝙖𝙩𝙚 𝙝𝙤𝙣𝙜𝙚
𝙨𝙖𝙥𝙖𝙣𝙚 𝙢𝙖𝙝𝙖𝙗𝙤𝙤𝙗 𝙠𝙚,❣️❤️

𝙝𝙖𝙢𝙖𝙖𝙧𝙚 𝙩𝙤 𝙠𝙝𝙪𝙡𝙚𝙚 𝙖𝙖𝙣𝙠𝙝𝙤𝙣 𝙢𝙚 𝙗𝙝𝙚𝙚
𝙩𝙪𝙢 𝙝𝙚𝙚 𝙗𝙖𝙨𝙖𝙩𝙚𝙚 𝙝𝙤..

💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙💙

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 10:02


तुम दूर रहो या क़रीब रहो ,

मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी..!!💕

#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 09:31


लड़कियों  से  निवेदन  है  की
.
.
.
.
अपनी  असली  चेहरा  ही

टेलीग्राम  पर  डाले  लड़के

खुद  आपके  पीछे  नहीं  पड़ेंगे...😝😝😝😝😝😝

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 09:13


उसने पूछा भी था,,
पर मैंने कहा कुछ भी नहीं !!

दिल से उतरे हुए लोगों से ,,
‌ शिकायत कैसी !!

#Aaru_Rawat

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 08:33


🍃[♥️]तेरी बलाएं ले लूं मैं अपने सिर
तुझे हर नज़र से बचा लूं!♥️🍃

🍃[♥️]ना आए कभी तेरी राहों में मुश्किल
तेरी हर मुश्किल मैं खुद पर ले लूं!♥️🌿

🍃[♥️]दुआओं से भर दूं मैं झोली तेरी
तेरे हर गम को तुझसे उतार दूं!♥️🍃

🍃[♥️][मेरे सभी भाई को भाई दूज की शुभकामनाएं♥️🍃]

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 08:27


पूछना ये है कि अगर किसी लड़की
का नाम रिया है तो, 😎👇🏌🏻‍♂




कमरे में बंद कर दिया जाये तो उसे
"बंदरिया" कहा जा सकता है क्या
😜😜😜😜😆😆😆😆

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 06:25


भाई-बहन का यह त्योहार
इसमें छुपा हुआ है प्यार।

इक-दूजे पर करते नाज़
भैया दूज आ गयी आज।

माथे पर चन्दन का टीका
बहन बिना सब होता फीका।

भैया तुझको तिलक लगा दूँ
चन्दा-सूरज तुझे दिला दूँ।

यह रिश्तों की है सौग़ात
याद रहे अम्मा की बात।


भाई दूज पर्व की हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं 👏

@fantom_dere
@Shiva_OP

#Aaru_Rawat

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 06:22


💞💘💞💘💞💘💞💘 😍 *हमने भी 🌹प्यार❤️ के पुल बांधे थे😌* 🤔 🤔 🙃
*बस सीमेंट💃 खराब थी तो टूट गये😭*
🙈😛😜😍😘😘👍

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 04:53


नफरत ढोना एक भारी बोझ है,
लेकिन यह अक्सर उस दर्द को छिपा देता है जिसे हम दफना देते हैं।
क्रोध की गहराइयों में प्रेम का वास हो सकता है,
उजागर होने की प्रतीक्षा में, इनकार नहीं।"

#Aaru_Rawat

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 04:44


😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
   जिसको देखो वही दुखी है

             आखिर

     ये खुशी जा किसके पास रही है
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 02:37


👊😛🤏😎


ज्यादा मिठास रिश्तों
को चिपचिपा बना
   🐃🙊


देती है इसलिये लड़ते
भिड़ते रहा करो
😝🤪😜😂😂😂

#Aaru_Rawat

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

03 Nov, 01:09


🌚 🌝

शब्दों को कोई भी
स्पर्श नहीं कर सकता

पर शब्द सभी को
स्पर्श कर जाते है ।।✍️ 🪔

Good morning Everyone 🙏 🌄


#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 15:31


मै हर लड़की की इज्जत करता हूं,
इसलिए नहीं कि वो एक लड़की है..

बल्कि ये साबित करनें के लिए की,
मेरी परवरिश एक अच्छी मां ने की है..
👏👏👏

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 15:29


भगवान 🙈 मेरे वाली जहा
भी है😛




😜®🔥




😍 उसकी टाइम टाइम पर
🙊 सेटिंग बिगाड़ते रहना 😜😂

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 15:00


सारा सारा दिन तुम ग्रुप में रहोगी 😏
तो इनबॉक्स में कब आओगी फलानी 😂 😂
😑😑😂


जल्दी पीसी आओ
😀😀😀😂😂😂😂😂😂

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 13:15


🫧🕊♥️🌿

⎯᪵⎯꯭͓̽🪷̶̌̌͟ ꯭͓̽♥️तेरी साजिशों से टूट जाऊं
, मैं कच्ची थोड़ी हूं...! 💫♥️🍃

 तू सताए और मैं रूठ जाऊं,
मैं बच्ची थोड़ी हूं..♥️⋆ ̶꯭˶͓̽̌͟🍃꯭͓̽⟶͕⋆

┌┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┐
  🍃♥️ #Aarusavi_Lovers ♥️ 🍃
└┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┘

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 13:07


किसी शायर ने क्या ख़ूब कहा है..
कि अकड़ तो सबमें होती है..
मगर झुकता वही है..
जिसमें रिश्तों की क़दर होती है..!!

#Anup_Bhatt

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 11:58


🫧🕊♥️🌿


⎯᪵⎯꯭͓̽🪷̶̌̌͟ ꯭͓̽♥️फूल देना इश्क नहीं

फूलों की तरह रखना इश्क हैं♥️⋆ ̶꯭


#Aarusavi

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 11:17


नहीं बसती अब किसी और की सूरत इन आंखों में ,

❤️.•°``°•.¸.•°``°•.❤️
✰ Love ✰
 🧡•.¸   🧡   ¸.• ❤️
   ,🧡*

काश !

मैने तुम्हे इतने गौर से न देखा होता |

@Divine_dame @fantom_dere

🦋 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 𝐒𝐡𝐚𝐲𝐚𝐫𝐢 𝐇𝐮𝐛 🥀

02 Nov, 11:06


*उसकी आँखों में मोहब्बत का इशारा होगा..*

*एक दिन आएगा जब वो शख़्श हमारा होगा..*

🩷❤️💛🩵

#Aarusavi

1,249

subscribers

218

photos

57

videos