विद्यार्थी साथियों विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ छात्रसंगठन *एसएफआई* के प्रतिनिधियों की बैठक में लंबी वार्ता चली जिसमें निम्न मांगों पर सहमति बनी..👇
1. PG(M.A/M.sc/M.com) के विद्यार्थियों की परीक्षा फीस में 460 रुपए पर सेमेस्टर कम पर सहमति बनी।
2. विषय परिवर्तन व परीक्षा फॉर्म में करेक्शन शुल्क ₹200 की जगह है ₹100 लेने पर सहमति बनी।
3. परीक्षा फॉर्म में प्रैक्टिकल के नाम पर ₹100 अतिरिक्त शुल्क हटाने पर सहमति बनी।
4. UG(B.A/B.sc/B.com) के सेमेस्टर परीक्षा फीस पर विश्वविद्यालय प्रशासन केवल ₹300 काम करने की बात करने पर सहमति नहीं बनी।
UG सेमेस्टर फीस पर SFI ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी और कहा फीस विद्यार्थी हित में काम करनी पड़ेगी अन्यथा धरना शुरू करेंगे..
विश्वविद्यालय प्रशासन दबाव में आया और कहा कि UG की परीक्षा फीस पर सोमवार को प्रतिनिधिमंडल की बैठक बुलाएंगे।
*Note:-सभी विद्यार्थी साथियों से निवेदन है कि धैर्य बनाए रखें फीस कम होने तक परीक्षा फार्म न भरें*
छात्रसंगठन एसएफआई की ओर से विश्वास दिलाते हैं की विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकाएंगे और फीस कम करवाएंगे...♥️✊
*लड़ेंगे...जीतेंगे....*♥️✊
*SFI जिंदाबाद...*✊