Broken Shayari @broken_heart_shayari Channel on Telegram

Broken Shayari

@broken_heart_shayari


जब खामोश आँखों से बात होती है,🌺
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,🌹🌹🌹
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

https://telega.io/c/Broken_Heart_Shayari

📞 |➛ @Rishavvk 👥

Broken Shayari (Hindi)

खामोश शायरी के अंदर छिपी दर्द और भावनाएं उभरने लगी हैं! 'broken_heart_shayari' चैनल आपके लिए हर पल एक नया अनुभव लाएगा। जब शब्दों में नहीं बयां कर सकते, तब इस शायरी से लेकर आप अपनी भावनाओं को सांग्लित कर सकते हैं।nn'Broken Shayari' चैनल में आपको मिलेगी कहीं खोया हुआ प्यार, जीने की चाह और बिखरी हुई आशाएं। इस चैनल में आप प्यार में हुए दर्द और गम की सहायता पाएंगे।nnचैनल को सब्सक्राइब करें और अपनी भावनाओं को बयां करने का एक नया तरीका जानें। जुड़ें @Rishavvk के साथ और शेयर करें अपनी भावनाएं। जोड़िए 'broken_heart_shayari' चैनल को और जीवन में भरें खुशियां और संतुष्टि की भावना से।

Broken Shayari

17 Feb, 14:53


मोहब्बत की रात में तुम्हारा साथ है,
दिल की धड़कनों में तुम्हारा नाम है।
तुम्हारी आँखों का समंदर मैं पी जाऊँ,
तुम्हारे प्यार में मैं खुद को भी भूल जाऊँ।

दिल की दुनिया तुम्हारे लिए बनी है,
मोहब्बत की बातें तुम्हारे लिए हैं।
तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का साथ है,
तुम्हारी याद मेरे दिल की दुआ है।


💞💋💝💗🌷💘💓💔💕💖🌺

Broken Shayari

07 Feb, 04:25


नहीं चाहता लौटना अब किसी किरदार में,
मैं चाहता हूं कि अब ये कहानी खत्म हो जाए..!🥹❤️

Broken Shayari

29 Jan, 17:34


प्यार करना सिखा है

नफ़रतो की कोई जगह नही

बस तु ही तु है इस दिल मे दुसरा कोई और नही

गुजर रही है जिन्दगी ये बड़े ही नाजुक दोर से

मिलता ही नही सुकून

तेरे सिवा किसी और से                             

Broken Shayari

28 Jan, 07:11


दिल नही लगता आपको देखे बिना

           दिल नही लगता

आपके बारे मे सोचे बिना,,,!!

आखे भर जाती हे यह सोच कर

किस हाल मे होंगे आप हमारे
               बिना !!

Broken Shayari

21 Jan, 17:54


माना तुमसे है चेहरे की मुस्कान
मगर दिल की उदासी भी तुम्हीं से है

Broken Shayari

15 Jan, 17:51


हुए हैं जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे,
जिन्होंने जान भी ली और जिंदा भी छोड़ दिया..!❤️🥹

Broken Shayari

11 Jan, 17:00


〰️〰️〰️〰️

Broken Shayari

11 Jan, 17:00


खास होने का भ्रम ना पाले, आपको पाकर भी लोग आपसे बेहतर की तलाश में रहते हैं..!

Broken Shayari

10 Jan, 17:40


〰️〰️〰️〰️〰️

Broken Shayari

10 Jan, 17:39


ढूंढते हो "खामियाँ " तो बता दूं
   हजार है मुझमे !!

मगर "जमीर" और  "वफा "
    कमाल है मुझमे !!

Broken Shayari

06 Jan, 17:34


दीवानी से कहो दीवानों सा हाल बनाए

पहले जख्म तो खाएं फिर नमक लगाए

Broken Shayari

31 Dec, 18:03


मुझे खरोच देना नहीं आया

लोग ज़ख्मों पे ज़ख्म दे देते है

Broken Shayari

26 Dec, 06:37


〰️〰️〰️〰️〰️〰️

Broken Shayari

26 Dec, 06:37


सिर्फ चाकू-छुरियों पे ही बंदिश क्यों है जनाब?

कुछ निग़ाहें भी क़ातिल होती हैं...

Broken Shayari

24 Dec, 08:06


〰️〰️〰️〰️〰️〰️

Broken Shayari

24 Dec, 08:06


जागते हुए कांटे तो सोते हुए गुलाब के फूल लगते हो...

हर वक्त दिल में रहते हो फिर भी कोसों दूर लगते हो...!!

Broken Shayari

22 Dec, 14:49


〰️〰️〰️〰️〰️〰️

Broken Shayari

22 Dec, 14:49


तूझसे नज़रे मिलाने की हिम्मत नही मुझमें

मुझे मलाल है में तेरे किसी काम ना सका

Broken Shayari

18 Dec, 17:04


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Broken Shayari

18 Dec, 17:03


अजीब इतफ़ाक है
प्रेम की कोई सीमा नहीं होती,
पर 
सीमा में रहकर प्रेम भी नहीं होता..😘

Broken Shayari

16 Dec, 16:31


यह कमबख्त तीन लफ्जों का इश्क

जवानी के तीस साल बर्बाद कर देता है

Broken Shayari

14 Dec, 05:19


लडके जो नहीं रोए शमशान में,
वो भी रो पड़े देर से मिली सफलता पर

Broken Shayari

12 Dec, 07:18


हुसैन उससे कहो न आकर सुलाए मुझे
अब नींद का बोझ उठाया नहीं जा रहा

Broken Shayari

05 Dec, 15:03


इश्क करने का एक उसूल ये भी है कि

जब कोई पसंद आ जाए तो
दूसरो से नही पूछा करते की वो कैसा है...

Broken......

Broken Shayari

01 Dec, 16:40


कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से,
मगर सभी को शिकायत हवा से होती है।

Broken Shayari

28 Nov, 14:19


गर मिल गई हो फुर्सत अपनो की खुशियों से

तो आओ ज़ख़्म देने हम दिल को थामे बैठे है

✍🏻

Broken Shayari

26 Nov, 03:19


बड़ी सिद्दत से जिया है हर लम्हा तेरे साथ,

यू ही खूबसूरत खूबसूरत नहीं लगती मुझे

तेरी यादे ,

सुकून मिलता है तुम्हारी बातों मे, हम यू ही

नहीं तरसते तुमसे बात करने को..........!!

Broken Shayari

25 Nov, 16:21


कभी कभी रास्तों को नहीं
खुद को बदल लेना सही होता हैं....!!♥️

Broken Shayari

23 Nov, 16:07


वस्ल के दिलकश लम्हों जैसी वो लड़की,
इश्क  की  मीठी यादों  जैसी  वो लड़की।

गुन  गुन  करती होठों पर  आ जाती  है,
किसी गजल के मिसरों जैसी वो लड़की।

जो भी उसको सुनता  है खो जाता है,
है उल्फत के किस्सों जैसी वो लड़की।

गूंजा करती दिल की  हर एक धड़कन में,
लता –रफी, के नगमों जैसी एक लड़की।

रावण जितनी तीखी, उतनी मीठी है,
महबूबा  के  तानो  जैसी  वो  लड़की।

Broken Shayari

20 Nov, 14:14


फर्क होता है खुदा और फकीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में

अगर कुछ चाहो और ना मिलें तो समझो
अभी कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में

Broken Shayari

18 Nov, 15:06


मुहब्बत मर चुकी मुझमे

जनाज़ा भी पढ़ा मैने,

शामिल थे सभी उसमे.

तेरे वादे तेरी कसमे,

    🥀💔🥺

Broken Shayari

14 Nov, 17:04


उसी को देखता रहता हूँ इस उमीद के साथ

कभी  तो  उसको  मेरा  देखना  दिखाई  दे...!

Broken Shayari

11 Nov, 02:07


अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे........!!!

Broken Shayari

29 Oct, 05:16


इंसान को कोई चीज
इतना नहीं बदल सकती,
जितना उसके दिल पर गुजरी हुई तकलीफें
उसे बदल देती है..!!


🫀

Broken Shayari

21 Oct, 08:13


काश तुम मेरी याद में कुछ इस तरह उलझ जाओ.......

यहाँ मैं तुम्हारे बारे मे सोचूँ और वहां तुम समझ जाओ......... ♡......

Broken Shayari

23 Sep, 12:51


एक वेश्या से मिली स्वामीजी को सीख : जयपुरा के राजा श्रीराम कृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद को बहुत मानते थे। एक बार........

𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲.....

Broken Shayari

03 Sep, 12:22


जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता

Broken Shayari

02 Sep, 03:59


फर्क होता है खुदा और फकीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में

अगर कुछ चाहो और ना मिलें तो समझो
अभी कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में

Broken Shayari

18 Aug, 15:56


मुहब्बत मर चुकी मुझमे

जनाज़ा भी पढ़ा मैने,

शामिल थे सभी उसमे.

तेरे वादे तेरी कसमे,

    🥀💔🥺

Broken Shayari

05 Aug, 09:15


उसी को देखता रहता हूँ इस उमीद के साथ

कभी  तो  उसको  मेरा  देखना  दिखाई  दे...!

Broken Shayari

24 Jun, 14:34


"हल्की बारिश का नज़ारा और तुम्हारा एक इशारा फिर तो लाज़मी है पिघलना हमारा।।❣️

Broken Shayari

21 Jun, 05:01


वो कहते हैं मैं मर जाऊँ
या ख़ुद को ही कुछ कर जाऊँ
पर मेरे हौसलें कहते हैं
न मानू हार और लड़ जाऊँ

Broken Shayari

11 Jun, 09:10


कुछ राज जब पहुंचते
देखे गैरों तक ,

मैंने अपनों से भी मशवरा
करना छोड़ दिया ।।

4,032

subscribers

1

photos

2

videos